
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकापारा में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर एक शिक्षक घर से भारी मात्रा में एसिड जब्त किया है। एसिड के रिकार्ड संबंधी दस्तावेज न होने पर पुलिस ने एसिड जब्त करते हुए शिक्षक की पत्नी केशरी के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की है। कार्रवाई के दौरान महिला के घर से 90 लीटर एसिड जब्त की गई है। महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 102 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।
पलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केशरी जांगडे पति कामता प्रसाद जांगडे उम्र 30 वर्ष निवासी तिलकापारा नवागढ़ जिसका लघु उद्योग रजिस्ट्रेशन है, जिसके तहत उसे साबुन, डिटर्जेंट, सफाई की सामग्री बनाने की अनुमति है. वह घर से ही लघु उद्योग चलाती है. जब पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी के घर में 90 लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड 50-50 लीटर की क्षमता वाले 02 प्लास्टिक के पात्र में भरे हुए थे, जिनके पास उक्त एसिड के खरीददारी एवं उपयोग के सम्बंध में कोई रिकार्ड नही थे. महिला द्वारा बिना कोई रिकार्ड इतने अधिक मात्रा में एसिड जमा करना शंका पैदा करने वाली स्थिति में मिली, जिसके चलते पुलिस से महिला से एसिड को जप्त कर कार्यवाही की सुचना नवागढ़ एसडीएम को भेजी गई है.
रिकार्ड बनाने की नही थी जानकारी
नवागढ़ थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि मुखबिर से उपरोक्त घर में सैनेटाइज़र निर्माण कि प्राप्त सूचना के अनुसार फैक्ट्री की जांच की गई. जांच के दौरान बिना रिकार्ड के 90 लीटर एसिड जब्त किया गया। महिला पिछले 06 माह से घर से कारोबार यह संचालित कर रही है. महिला ने रिकार्ड न रखने के सम्बंध में जानकारी का आभाव होना बताया है.
एसिड रखने के यह है नियम
वर्ष 2006 में एसिड अटैक की घटना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा गाइडलाइन्स जारी की गई कि यदि कसी भी प्रकार का एसिड की खरीददारी की जाति है तो उसका एक रजिस्टर में खरीदने एवं उपयोग के सम्बंध में रिकार्ड रखना अनिवार्य है, साथ ही इसकी सुचना प्रत्येक 15 दिन में क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को देना अनिवार्य है. लेकिन केशरी जांगडे के पास एसिड सम्बंध में कोई दस्तावेज नही थे.
“ सूचना तन्त्र के आधार पर जाँच किया गया, जिसमे बिना रिकार्ड के 90 लीटर एसिड जप्त कर लघु उद्योग संचालक महिला के खिलाफ कार्यवाही की गई है. साथ ही नवागढ़ में बिना मास्क घूम रहे 08 लोगो से 4,000 रूपये जुर्माना वसूली भी किया गया है.”
राजीव शर्मा , (एसडीओपी बेमेतरा)
नवागढ़ / शौर्यपथ / आईटीआई छात्रावास में बन रहे कोविड सेंटर का सोमवार को सीएमओ नवागढ़ डीएल बर्मन, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव व युवा कांग्रेसी खेमन टन्डन ने निरीक्षण किया. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के निर्देश पर कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे इस कोविड सेंटर में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. पानी की कमी ना हो इसलिए बोर खनन कराए जाने की साथ ही 1000 लीटर की पांच पानी टंकिया भी लगाई गई है .बिजली पंखा भी दुरुस्त किए गए हैं. श्री यादव ने बताया कि 29 कमरों वाले इस कोविड-19 में लेट बाथ भी पर्याप्त है . फिलहाल एक एक कमरे में दो दो बेड लगाए गए हैं. आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा .
ऑक्सीजन भी होगा उपलब्ध
एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने बीएमओ आशीष वर्मा से चर्चा करने के बाद बताया ,कि कोविड सेंटर में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑक्सीजन की उपलब्धता एक-दो दिन में सुनिश्चित कर ली जाएगी.
सोमवार को मिले 09 मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ो के अनुसार सोमवार को नवागढ़ ब्लाक में कुल 40 नये कोरना मामले सामने आये है, जिसमे 09 कोरोना संक्रमित नवागढ़ शहर से है. नवागढ़ शहर में कोरोना संक्रमितो में लगातार वृद्धि चिंता का सबब बन रही है.
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर से ..
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि राजधानी रायपुर सहित सम्पूर्ण राज्य में पत्रकारों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना से मृत पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए।
श्री आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री से कहा कि कोरोना आपदा से जूझते कई पत्रकार साथियों का असमय निधन हो गया। अतः इनके बेसहारा परिवार का सहारा आप ही हैं। अतः इनके परिवारों को विशेष संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता अपेक्षित है।
राजधानी रायपुर सहित सम्पूर्ण राज्य में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कोरोना आपदा काल में कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमित हो चुके हैं और लगातार संक्रमित हो रहे हैं।इनके त्वरित एवं समुचित उपचार भी अपेक्षित है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि पत्रकार अस्पताल में जगह न मिलने तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस त्रासद स्थिति से बचाने स्पष्ट निर्देश देने का कष्ट करें। समुचे राज्य में सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार हेतु निर्देशित करने के साथ ही सभी साधन सम्पन्न निजी अस्पताल में पत्रकारों के लिए कम से कम 05 बेड एवं समुचित उपचार शासकीय व्यय पर कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जगदलपुर / शौर्यपथ / आज लाकडाउन के चौथे दिन नया बस स्टेण्ड, गरुगोविंद सिंह चौंक, संजय मार्केट चौंक, कादम्बरी चौंक, अनुपमा चौंक, पे दे रहे सेवा कर्मियों को दिए चाय नाश्ता एवं तरुण नाइ समूह ने दिया धन्यवाद कहा आप लोग है तो हम है सुरक्षित है .
बस्तर जगदलपुर बढ़ती कोरोना के चलते बस्तर जिला है पूर्णतः लाकडाउन आज लाकडाउन का चौथा दिन बावजूद ( तरुण नाइ जरुरत मंदो का सहायक ) प्रोजेक्ट बना जगदलपुर परपा महाराणा प्रतापदेव वार्ड निवासी तरुण सेन जो पेसे से नाइ है, जब से लाकडाउन लगा है तभी से श्री तरुण अपने साथियो संग मिलकर जरुरत मंदो को साहयता एवं जनता कि सुरक्षा में सेवा दे रहे पुलिसकर्मी एवं स्वाथय कर्मियों को चाय नाश्ता दे कर दे रहे है सेवा, जिसके तहत आज दिनांक 19/04/2021 को संजय मार्केट चौंक, कादम्बरी चौंक, अनुपमा चौंक,, नया बस स्टेण्ड, एवं गुरुगोविंद सिंह चौंक पे सेवा दे रहे साथियो को सेवा देकर पुरे समूह ने मिलकर उनका धन्यवाद दिए और कहे कि आप है तो हम है आपका बहुत बहुत धन्यवाद दिए . तरुण नाइ के साथ देवानंद सेन एवं तरुण सेन, उपस्थित रहते है
जगदलपुर / शौर्यपथ / संसदीय सचिव रेखचंद जैन सोमवार को शहर के एक दर्जन कोविड वैक्सीनेशन सेंटरो में पहुँचकर वहाँ ड्यूटी कर रहे नर्स एवं स्टाफ का हौसला अफजाई किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री , स्वास्थय मंत्री एवं जिला प्रशासन की ऒर से सभी कर्मियो को साधुवाद ज्ञापित किया । उन्होने कहा की आज जिस विषम परिस्थिति वाले हालात बनी हुये है लोग भयाक्रांत है ऐसे में में आप अपने कर्तव्य को इतनी निष्ठा से निभा रहे है जिसके लिये हम सलाम करते है।
जैन ने आज कोरोना टीकाकरण केन्द्र एमएलबी स्कुल, कन्या क्रमांक-2 बाल विहार निर्मल विद्यालय,आयुर्वेद अस्पताल, धरमपुरा आयुष केन्द्र रेल्वे स्कुल,नर्सिंग कॉलेज,बस्तर हाई स्कुल,विद्या ज्योति स्कुल,सूर्या कॉलेज,दीप्ति कॉन्वेन्ट का दौरा किया।एवं ड्यूटीरत समस्त लोगो को रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा एवं साबुन का वितरण भी किया
इस्के अलावा विभिन्न बेरियर में ड्यूटी कर रहे जवानों को एवं जगह जगह कोरोना जाँच करवां रहे नागरिको को भी विधायक द्वारा रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा एवं शीतल पेय का वितरण किया गय़ा . उन्होने आम नागरिको से अपील की है की जिनकी उम्र 45 वर्ष या अधिक है और अभी तक़ वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपनी पहली डोज लगवा है। जिससे कोरोना से जंग जीतने में हम निर्णायक मोड तक़ पहुँच सके।
- डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 की समीक्षा
- लॉकडाउन के कड़ाई से पालन के दिए निर्देश
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कल दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराएं। भीड़ इकट्ठा नहीं होना चाहिए। दुकान खुली होने पर सील करें। सघन क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग भी होना चाहिए। फल एवं सब्जी ठेले के माध्यम से तथा किराना सामान होम डिलिवरी के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक मद से कोविड 19 की रोकथाम के लिए अनुशंसा की गई राशि से तेजी से आवश्यक वस्तुएं खरीदे। इसके लिए क्रय समिति का गठन कर दें। विधायकों ने गाड़ी की व्यवस्था कर दी है, इसके लिए ड्राईवर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, खपत एव सप्लाई की जानकारी ली। शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया कि लगभग प्रतिदिन 700 ऑक्सीजन सिलेण्डर की खपत हो रही है। कलेक्टर ने एसडीएम को ऑक्सीजन सिलेण्डर की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर जिन्हें वैक्सीन लगा है, वे संक्रमित तो हो रहे हैं, लेकिन किसी तरह की गंभीर स्थिति या मृत्यु नहीं हुई है। वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित हो रहे हंै। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की आयु से अधिक नागरिकों को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम से कहा कि जिन स्कूलों में टीकाकरण होने वाला है, वे स्कूल अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। 10 दिन तक लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीएसपी लोकेश देवांगन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. इस बीच केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों को दूसरी लहर पर काबू पाकर ऑक्सीजन की 'डिमांड को नियंत्रण में रखने' की सलाह दी है. देश के कई राज्यों में भयंकर तरीके से कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों को न बेड मिल रहा है, न ऑक्सीजन ऐसे में एक मेडिकल क्राइसिस उठ खड़ी हो गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पीयूष गोयल ने कहा कि 'राज्य सरकारों को मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को नियंत्रण में रखना चाहिए. मांग और सप्लाई का मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. कोविड-19 के प्रसार को रोकना राज्य सरकारों का काम है, उन्हें यह जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'अगर कोविड के मामले ऐसे ही अनियंत्रित बढ़ते रहे तो इससे देश के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा असर पड़ेगा. हम राज्य सरकारों को साथ खड़े हैं, लेकिन उन्हें मांग को नियंत्रण में लाना होगा और कोविड को रोकने के लिए बहुत ठोस कदम उठाने होंगे.'
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की डिमांड-सप्लाई के बीच के फर्क को दूर करने का आग्रह किया था. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑक्सीजन की कमी पर एक चिट्ठी भी लिखी थी. शनिवार को गोयल ने उनपर 'तुच्छ राजनीति' करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 'उद्धव ठाकरे जी की ऑक्सीजन पर राजनीति देखकर दुखी हूं. भारत सरकार सभी साझेदारों के साथ मिलकर भारत में ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित कर रही है. हम वर्तमान में 110% क्षमता के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं और मेडिकल जरूरत को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री यूज के लिए सप्लाई पर रोक लगा रहे हैं.'
बता दें कि केंद्र के एक नए फैसले में 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला लिया गया है. साथ ही पीएम केयर्स फंड के तहत बन रहे 100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी मुहर लगाई गई थी. वहीं रेलवे बिना कहीं भी रुके राज्यों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाएगा.
बता दें कि देश में पिछले पांच दिनों से कोरोना के मामले 2 लाख से ऊपर आ रहे हैं. इसके पहले लगातार कई दिनों तक एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. मौतें भी रिकॉर्ड संख्या में हो रही हैं. इससे हेल्थ सेक्टर पर जबरदस्त दबाव पड़ा है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी अत्यधिक जरूरतों की चीजें भी उपलब्ध नहीं पा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे पोस्ट की भरमार आ गई है, जिसमें लोग जीवनरक्षक दवाइयों, बेड, ऑक्सीजन, और प्लाज्मा वगैरह के लिए मदद मांग रहे हैं.
खेल / शौर्यपथ / इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार (18 अप्रैल) को दो मैच खेले गए। दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने महज 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उन्हें लगा था कि 195 का स्कोर रहेगा।
मयंक अग्रवाल (36 गेंद, 69 रन, सात चौके, चार छक्के) और राहुल (51 गेंद, 61 रन, सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 122 रन की साझेदारी से पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 195 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (92) के तूफानी अर्धशतक से 18.2 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। मार्कस स्टोयनिस (13 गेंद में नॉटआउट 27, तीन चौके, एक छक्का) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (32) ने भी उम्दा पारियां खेली। धवन ने 49 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के मारे। राहुल ने मैच के बाद कहा, 'बल्लेबाजी करते हुए लग रहा था कि 196 अच्छा लक्ष्य है। अंत में अगर आप इसे देखो तो लग रहा है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए। मयंक और मैं पहले हाफ में सोच रहे थे कि अगर हम 180-190 रन बना लेंगे तो यह अच्छा स्कोर रहेगा। लेकिन बेशक वानखेड़े स्टेडियम में ओस होती है और धवन को श्रेय जाता है।'
उन्होंने कहा, 'ओस से चीजें मुश्किल हुईं, वानखेड़े में बाद में गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती होती है। हम हमेशा इस तरह के हालात के लिए तैयार रहने की कोशिश करते हैं लेकिन हालात के अनुसार चीजें मुश्किल हो जाती हैं।' राहुल की टीम को उनके जन्मदिन के दिन हार का सामना करना पड़ा और पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि अगर उनकी टीम जीतती तो अच्छा रहता।
आस्था / शौर्यपथ / आज नवरात्रि का सातवां दिन यानि महा सप्तमी है. नवरात्रि के सातवें दिन महा सप्?तमी को मां दुर्गा के सातवें स्?वरूप कालरात्रि की पूजा का विधान है. शक्ति का यह रूप शत्रु और दुष्?टों का संहार करने वाला है. मान्?यता है कि मां कालरात्रि ही वह देवी हैं जिन्होंने मधु कैटभ जैसे असुर का वध किया था. कहते हैं कि महा सप्?तमी के दिन पूरे विधि-विधान से कालरात्रि की पूजा करने पर मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने वाले भक्तों को किसी भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय नहीं सताता. इस बार महा सप्?तमी 23 अक्?टूबर को है.
मां कालरात्रि का स्वरूप
शास्त्रों के अनुसार देवी कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत भयंकर है. देवी कालरात्रि का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए है. मां कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली होती हैं. इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है. देवी कालरात्रि का रंग काजल के समान काले रंग का है जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है. इनका वर्ण अंधकार की भांति कालिमा लिए हुए है. देवी कालरात्रि का रंग काला होने पर भी कांतिमय और अद्भुत दिखाई देता है.
भक्?तों के लिए अत्?यंत शुभ है मां का ये रूप
शास्त्रों में देवी कालरात्रि को त्रिनेत्री कहा गया है. इनके तीन नेत्र ब्रह्मांड की तरह विशाल हैं, जिनमें से बिजली की तरह किरणें प्रज्वलित हो रही हैं. इनके बाल खुले और बिखरे हुए हैं जो की हवा में लहरा रहे हैं. गले में विद्युत की चमक वाली माला है. इनकी नाक से आग की भयंकर ज्वालाएं निकलती रहती हैं. इनकी चार भुजाएं हैं. दाईं ओर की ऊपरी भुजा से महामाया भक्तों को वरदान दे रही हैं और नीचे की भुजा से अभय का आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं. बाईं भुजा में मां ने तलवार और खड्ग धारण की है. शास्त्रों के अनुसार देवी कालरात्रि गधे पर विराजमान हैं.
मां कालरात्रि का पसंदीदा रंग और भोग
नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को सपमर्पित है. कालरात्रि को गुड़ बहुत पसंद है इसलिए महासप्?तमी के दिन उन्?हें इसका भोग लगाना शुभ माना जाता है. मान्?यता है कि मां को गुड़ का भोग चढ़ाने और ब्राह्मणों को दान करने से वह प्रसन्?न होती हैं और सभी विपदाओं का नाश करती हैं. मां कालरात्रि को लाल रंग प्रिय है.
महा सप्?तमी पूजा की विधि
दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि का काफी महत्व है. इस दिन से पूजा पंडालों में भक्तजनों के लिए देवी मां के द्वार खुल जाते हैं. महा सप्?तमी के दिन कालरात्रि की पूजा इस प्रकार करें:
- पूजा शुरू करने के लिए मां कालरात्रि के परिवार के सदस्यों, नवग्रहों, दशदिक्पाल को प्रार्थना कर आमंत्रित कर लें.
- सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी-देवता की पूजा करें.
- अब हाथों में फूल लेकर कालरात्रि को प्रणाम कर उनके मंत्र का ध्यान किया जाता है. मंत्र है- "देव्या यया ततमिदं जगदात्मशक्तया, निश्शेषदेवगणशक्तिसमूहमूत्र्या तामम्बिकामखिलदेवमहर्षिपूज्यां, भक्त नता: स्म विपादाधातु शुभानि सा न:".
- पूजा के बाद कालरात्रि मां को गुड़ का भोग लगाना चाहिए.
- भोग लगाने के बाद दान करें और एक थाली ब्राह्मण के लिए भी निकाल कर रखनी चाहिए.
तंत्र साधना के लिए महत्?वपूर्ण है सप्?तमी
सप्तमी की पूजा अन्य दिनों की तरह ही होती है लेकिन रात में पूजा का विशेष विधान है. सप्तमी की रात्रि सिद्धियों की रात भी कही जाती है. दुर्गा पूजा का सातवां दिन तांत्रिक क्रिया की साधना करने वाले लोगों के लिए बेहद महत्?वपूर्ण है. इस दिन तंत्र साधना करने वाले साधक आधी रात में देवी की तांत्रिक विधि से पूजा करते हैं. इस दिन मां की आंखें खुलती हैं. कुंडलिनी जागरण के लिए जो साधक साधना में लगे होते हैं महा सप्?तमी के दिन सहस्त्रसार चक्र का भेदन करते हैं. देवी की पूजा के बाद शिव और ब्रह्मा जी की पूजा भी जरूर करनी चाहिए.
देवी कालरात्रि का ध्यान
करालवंदना धोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्।
कालरात्रिं करालिंका दिव्यां विद्युतमाला विभूषिताम॥
दिव्यं लौहवज्र खड्ग वामोघो?ध्र्व कराम्बुजाम्।
अभयं वरदां चैव दक्षिणोध्वाघ: पार्णिकाम् मम॥
महामेघ प्रभां श्यामां तक्षा चैव गर्दभारूढ़ा।
घोरदंश कारालास्यां पीनोन्नत पयोधराम्॥
सुख पप्रसन्न वदना स्मेरान्न सरोरूहाम्।
एवं सचियन्तयेत् कालरात्रिं सर्वकाम् समृद्धिदाम्॥
देवी कालरात्रि के मंत्र
या देवी सर्वभू?तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।
देवी कालरात्रि के स्तोत्र पाठ
हीं कालरात्रि श्री कराली च क्लीं कल्याणी कलावती।
कालमाता कलिदर्पध्नी कमदीश कुपान्विता॥
कामबीजजपान्दा कमबीजस्वरूपिणी।
कुमतिघ्नी कुलीनर्तिनाशिनी कुल कामिनी॥
क्लीं हीं श्रीं मन्त्र्वर्णेन कालकण्टकघातिनी।
कृपामयी कृपाधारा कृपापारा कृपागमा॥
देवी कालरात्रि के कवच
ऊँ क्लीं मे हृदयं पातु पादौ श्रीकालरात्रि।
ललाटे सततं पातु तुष्टग्रह निवारिणी॥
रसनां पातु कौमारी, भैरवी चक्षुषोर्भम।
कटौ पृष्ठे महेशानी, कर्णोशंकरभामिनी॥
वर्जितानी तु स्थानाभि यानि च कवचेन हि।
तानि सर्वाणि मे देवीसततंपातु स्तम्भिनी॥
कालरात्रि की आरती
कालरात्रि जय-जय-महाकाली।
काल के मुह से बचाने वाली॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतार॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥
खडग खप्पर रखने वाली।
दुष्टों का लहू चखने वाली॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा॥
सभी देवता सब नर-नारी।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा।
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी।
ना कोई गम ना संकट भारी॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें।
महाकाली माँ जिसे बचाबे॥
तू भी भक्त प्रेम से कह।
कालरात्रि माँ तेरी जय॥
दुर्ग / शौर्यपथ / गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लेने के बाद दुर्ग के लिए रवाना हुए। उन्होंने पटेल चौक में तैनात पुलिस जवानों से लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जवानों को भी मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने की हिदायत दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।