CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाई / शौर्यपथ / प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य और राज्य के जनता, गरीब, मजदूर किसान के प्रति समर्पण भाव और उनकी रीति- नीति और भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव की जनता के प्रति प्रेम, इनामदारी, निष्ठा और कर्मठता व कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने क्रांग्रेस प्रवेश किया।
खुर्सीपार क्षेत्र में आज भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। करीब 3करोड़ की लागत से यहां विभिन्न विकास कार्य होने वाले हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल क्षेत्र के नागरिक जो पहले बीजेपी व जनता कांग्रेस जोगी आदि पार्टी से जुड़े थे। वे अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ कर भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़े और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के इन सभी नए सदस्यों को कांग्रेस का गमछ पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने सभी का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर पुष्प माला पहनाकर स्वगात किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करेंगे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के हित और विकास के लिए हर कदम साथ देंगे। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष डीकाम राजू, एल्डमेन की उपस्थित में मोतीलाल बर्नवाल, सुरेश बर्नवाल, अरूण कुमार, हरिबंधू, रंजू देवी झा, चंद्रकात झा, उमेश प्रसाद, अंजनी मिश्रा, रेनू शर्मा, मीना सहानी आदि ने कांग्रेस ज्वाइन किया।
इन सभी नए कार्यकर्ताओं ने स्वागत के बाद महापौर देवेंद्र यादव का आभार जताते हुए कहां कि वे सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते थे। वार्ड की नियमित सफाई नहीं होती थी। वर्षों से खुर्सीपार विकास कार्य से अछूता था। पहले के नेताओं ने उन्हें सपने दिखाई और उनका वोट लेकर हर बार धोखा दिया। लेकिन विधायक देेवेंद्र यादव पहले विधायक व महापौर है, जो हमारे घर आते मोहल्ले में आकर पूछते है कोई समस्या तो नहीं। पूरे खुर्सीपार में जितना विकास महापौर देवेंद्र यादव करा रहे हैं। इससे खुर्सीपार की जनता का सपना साकार हो गया है।
चेन्नई / एजेंसी / तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने तमिलनाडु में नई कमेटी घोषित की है. कमेटी के गठन पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम और राज्य के एक नव नियुक्त पदाधिकारी ट्विटर पर भिड़ गए. पदाधिकारी ने कार्ति पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो अपने पिता के प्रभाव से सांसद बना हो, वो यह नहीं समझ सकता है कि कैसे "कठिन परिश्रम" करके कोई राज्य स्तर का पदाधिकारी बनता है.
कांग्रेस नेता की यह प्रतिक्रिया कार्ति चिदंबरम के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु में भारी भरकम नई कमेटी के गठन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस कमेटी से कोई लाभ नहीं होगा. कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद हैं. कार्ति पर यह टिप्पणी के महेंद्रन ने की है, जिन्हें शनिवार को तमिलनाडु कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है.
तमिलनाडु कांग्रेस के महासचिव के महेंद्रन ने कार्ति चिंदबरम के ट्वीट पर कहा, "यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और अनुसूचित जाति विभाग के कई पदाधिकारियों को उनकी मेहनत की वजह से तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी में शामिल किया गया है न कि उनके पिता की वजह से है. एनएसयूआई में मेरी मेहनत के लिए मुझे स्टेट टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद है कि कुछ लोग जो अपने पिता की वजह से सांसद बने हैं, ये नहीं समझ सकते."
कार्ति चिदंबरम ने इससे पहले अपने ट्वीट में लिखा, "इन बड़ी-बड़ी कमेटियों से कोई उद्देश्य हल नहीं होगा... किसी के पास कोई अधिकार नहीं होगा, जिसका मतलब है कि कोई जवाबदेही नहीं होगी."
भाजपा सांसदों को नही है छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवाओ की चिंता केंद्र बारबार कर रहा है भेदभाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को धान की कीमत 2500 रु क्विं दे रहे मोदी भाजपा किसानों से किये वादा को निभाने में असफल
रायपुर/ शौर्यपथ / मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ से चावल उठाने एफसीआई को अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस ने भाजपा सांसदों को घेरा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह,सांसद सुनील सोनी, विजय बघेल संतोष पांडेय सहित भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ की बात केंद्र के सामने रखने में असफल है भाजपा सांसदों के निष्क्रियता का दुष्परिणाम छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है। भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ में रहते है तो राजनीतिक बयानबाजी कर टिवीटर सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ के किसान मजदूरों की हितचिंतक होने का ढोंग करते है और दिल्ली में मोदी शाह के सामने छत्तीसगढ़ के किसानों मजदूरों की बात रखने में डरते हैं। कई दफा भाजपा सांसद संगठित होकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलते तो है और छत्तीसगढ़ को मिलने वाली केंद्रीय योजना की राशि को रोकने की मांग करते है।
भाजपा सांसदों को छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को बताना चाहिए कि आखिर मोदी सरकार एफसीआई को छत्तीसगढ़ से चावल लेने अनुमति क्यो नही दे रही है? छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को एक महीना पूरा हो गया है अब तक एफसीआई को चावल उठाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई है ?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदने मांगी गई तीन लाख पचास हजार गठान बोरा की आपूर्ति क्यो नही कर रही है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार धान की कीमत एक मुश्त 2500 रु क्विं किसानों के खाता में सीधा जमा करा रहे थे तो मोदी सरकार ने रोक क्यो लागई?किसानों को धान की कीमत 2500 रु क्विं मिल रहा है तो भाजपा को आपत्ति क्यो है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ में किसानों से धान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने के लिए किसानों को परेशान करने के लिए कस्टम मिलिंग के चावल को एफसीआई में जमा कराने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। यह पहला अवसर नहीं है इसके पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के धान को 2500 रुपया प्रति क्विंटल के दर से खरीदी और एक मुश्त2500 रु की राशि किसानों के खाते में जमा कराएं तब दूसरी बार किसानों के धान खरीदी में नियम शर्ते लगाने का काम मोदी भाजपा की सरकार ने किया था और किसानों को धान के समर्थन मूल्य 1868 रु से अतिरिक्त राशि देने पर सेंट्रल पुल में चावल नहीं लेने की चेतावनी दी गई थी।
अब तीसरे बार किसानों के धान खरीदी को सुचारू रूप से चलने से रोकने के लिए पहले तो बारदाना की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न किया गया राज्य सरकार के द्वारा मांगे गए तीन लाख पचास हजार गठान बोरा में कटौती कर 1लाख 5 हजार गठान बोरा दिया गया अब जब छत्तीसगढ़ के 11लाख 50हजार किसानों से लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है और लगभग 20 लाख मीट्रिक टन धान चावल बनाने दे दिया गया है ऐसे में एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं देकर मोदी भाजपा की सरकार ने एक बार और किसानों के धान खरीदी को प्रभावित करने षड्यंत्र कर काम रही है ।
दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मोतीलाल वोरा जी के निधन पश्चात वोरा परिवार से मिलने व संवेदना प्रकट करने दुर्ग शहर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर राजनीतिक आरोप लगाने पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने ट्विट कर दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें नसीहत दी है कि वे दुख के घड़ी में शोक संतप्त परिवार के यहां अपनी संवेदना व्यक्त करने आए है अपनी राजनीति चमकाने भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने उक्त जवाब दिग्विजय सिंह के उस बयान पर दिया है जिसमे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है सुश्री सरोज पाण्डेय ने टविंटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि यह दुखद है वह भी ऐसे समय में जब आप किसी के शोक में डूबे हुए परिवार से मिलने पहुंचे हैं और दुख वयक्त करने के बजाय प्रतिद्वंदी पार्टी पर राजनीतिक आरोप लगाकर अपनी संवेदनहीनता प्रदर्शित करना आपका स्तर को दर्शाता है। इस घटनाक्रम के जवाब में भाजपा की राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को याद दिलाते हुए कहा है कि आप जिस भाजपा पर जानवरो कि तरह खरीद फरोख्त के आरोप लगाकर राजनीति कर रहे है पर मुझे याद आता है कि जब आप एम पी मे मुख्यमंत्री थे तब 1995 में खजुराहो के होटल में भाजपा की गुजरात सरकार को गिराने के लिए आप क्या खरीद रहे थे और चारगाह के रूप में आप काला धन कहा से लगा रहे थे ""
यह किस छोटी सोच का परिचायक है क्या यह निहायत गलत नहीं है राजनीति में आपने अपना पूरा जीवन बिताए है पर क्या ऐसे समय में जब शोक का वक्त हो और किसी के घर संवेदना वयक्त करने पहुंचे हो तो क्या तब भी राजनीति करना जरूरी होता है आपके द्वारा भाजपा के प्रति इस तरह स्तरहीन व औचित्यहीन बयान से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के पतन से आप की मानसिकता कुंठा से ग्रसित हो चुकी है और आपका स्तर आपके कांग्रेस पार्टी में क्या है यह साबित होता है।
युकां में गुटबाजी से किया इंकार, सभी कांग्रेसियों के मार्गदशन में हो रहा युकां संगठन मजबूत
दुर्ग / शौर्यपथ / युवक कांग्रेसियों में जोश भरने और राज्य सरकारी की योजनाअेां को किस प्रकार से आम जनता तक पहुंचाना है, इसके लिए वैशाली नगर युवक कांग्रेस और अहिवारा युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यकर्ता सम्मेलन भिलाई में वैशाली नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग के नवनियुक्त ट्रेनिंग इंचार्ज अमित जैन द्वारा युकांईयों के लिए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज नगर के काफी हाउस में तथा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अहिवारा विधानसभा अमन सिंह द्वारा मंगल भवन में अहिवारा में किया गया। इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ सहप्रभारी एकता ठाकुर शामिल हुई और कार्यकर्ताओं में जोश भरी। अपने छत्तीसगढ प्रवास के दौरान यहां आई एकता ठाकुर ने इस दौरान उन्होंने काफी हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह सालों से सत्ता में काबिज भाजपा को उखाड़ फेंकने में युकांईयों की मेहनत रंग लाई। आज युकांईयों के बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहरा रहा है। उसे और मजबूत करने की आवश्यकता हेै, इसके लिए युकाईयों को शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना होगा। आज देश और प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार के कारण अपने आपको संकट में पा रहा है, इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह पूर्ण रूप से केन्द्र की भाजपानीत सरकार है। हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि वे देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराये। राज्य सरकार ने मात्र दो साल में ही अपने द्वारा चुनाव में किये गये छत्तीस में से 24 वादे पूरे कर लिये है, बाकी बचे वादोंं को भी पूरा करने के लिए अमली जामा पहनाने में भूपेश सरकार लगी हुई है। एक प्रश्र के उत्तर में अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद और महापौर तथा विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा कई बार भिलाई स्टील प्लांट में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग की जाती रही है, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार बने आज दो साल पूरे हो गये लेकिन बीएसपी में युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य अब तक आखिर क्यों नही हो पाया। इसका जवाव देते हुए एकता ठाकुर ने बताया कि यहां 15सालों से भाजपा की सरकार थी, उन्होंने केवल युवाओं ने छला है, हमारी सरकार को आये अभी दो साल ही हुए हैं, अभी तीन साल बाकी है, स्थानीय बेेरोजगारों के लिए सरकार बेहतर कार्य कर रही है। वहीं प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी को हटाये जाने संबंधी एक प्रश्र का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढी अपने पद पर बने रहेंगे, किसी भी तरह की गुटबाजी जैसे बात को एक सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि युवाओं में भारी जोश है, यही कारण है कि लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथी युवक कांग्रेस के संगठन को आगे बढाने के लिए लगातार कोको पाढी, देवेन्द्र यादव, मो. शाहिद सहित अन्य कांग्रेसियें के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पूरे प्रदेश मे ंएक हवा है कि जहां एक ओर मो. शाहिद और उनके समर्थक कोको पाढ़ी के कट्टर फालोवर है, वहीं दूसरी ओर देवेन्द्र यादव के तमाम समर्थक युकां अध्यक्ष की बागडोर रायपुर निवासी आकाश शर्मा को बनाना चाहते है, देखना ये है कि राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर की बात में कितना दम हैं, कोको पाढी ही युकां अध्यक्ष बने रहेंगे या आकाश शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दे दी जायेगी। छग युवक कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष का फैसला देश की राजधानी दिल्ली से होगा या प्रदेश की राजधानी रायपुर से होगा। इसको लेकर यह चर्चा सरगर्म हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन में युकां के जिलाध्यक्ष अंकुश पिल्ले, रेणु मिश्रा, वैशाली नगर युकां अध्यक्ष अमित जैन, जुल्फेकार सिद्दिकी, अशरफ हुसैन, सुनिल आहुजा, नजरूल खान, अहिवारा के अमनदीप सिंह, अभिषेक गिरी, भुवन साहू, विरेन्द्र पाल सहित बड़ी संख्या में युकांई मौजूद थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी पूर्व विधायक प्रदीप चौबे जी के घर केलाबाड़ी दुर्ग में नाश्ते में पहुंचे। अपने पुराने साथियो के बीच पहुचकर कई यादगार पलो को याद किया। अपने मुख्यमंत्री काल मे छत्तीसगढ़ से मिले भारी समर्थन को याद करते हुए कहा कि यहाँ मिले आपनेपन व सहयोग को वे कभी नही भुल सकते। इस दौरान नान के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, राज्य अन्तव्यवसायी के अध्यक्ष धनेश पाटिला, लक्ष्मण चंद्राकर, विधायक देवेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, प्रदेश महामन्त्री राजेन्द्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीवन वर्मा, प्रोफेसनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, महामन्त्री नीलेश चौबे, विशाल देशमुख, एकांत चंद्राकर, विजय साहू, सुरेश देवांगन, सज्जन प्रसाद दीक्षित, उदय नारायण सिंह, अजय गुप्ता, चंद्रकांता चौबे, राजेन्द्र चौबे, शिवम चौबे, आरुष चौबे, राकेश सिन्हा, जानकी साहू, नीलू लीमेश, मृत्युंजय भगत, संजय लाखे आदि उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्यपथ / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना के 136वें वर्ष के अवसर पर आज 28 दिसंबर 2020 को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, शंकर नगर, रायपुर में सुबह 10 बजे, वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ध्वजारोहण करेंगे। 28 दिसंबर 2020 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। कांग्रेस पार्टी एक राजनैतिक पार्टी के साथ-साथ एक विचारधारा है।
देश की आजादी एवं विकास के कार्य में भाग लेने वाली विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस स्थापना दिवस को प्रदेश के सभी जिला, शहर, नगर, ब्लाक मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला, ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस का इतिहास, विचारधारा, अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियां, भविष्य की दृष्टि आदि विषयों पर गोष्ठियां एवं परिसंवाद कार्यक्रम कर रैली व सेमीनार का भी आयोजन किया जायेगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / स्व.आदरणीय “श्री मोतीलाल वोरा जी “बाबु जी को श्रद्धांजलि देने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री “दिग्विजय सिंह जी “छत्तीसगढ़ दुर्ग प्रवास पर रेल यात्रा कर आए जिनको लेने के लिए भारी संख्या मे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और NSUI के कार्यकर्ता दुर्ग स्टेशन पहुँचें जहाँ सुबह 7.30 बजे उनका स्वागत के लिए दुर्ग आगमन पर दुर्ग NSUI के साथियों द्वारा भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अतिथि के स्वागत के लिए पहुंचे थे उसके बाद रेस्ट हाऊस होते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी के पदाधिकारी प्रदीप चौबे जी के निवास स्थान पर स्वल्पाहार के लिए पहुंचे जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी सहित भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव जी,राजेंद्र साहू,प्रतिमा चंद्राकर,क्षितिज चन्द्राकर,राजेश यादव,तुलसी साहू,विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर सहित दुर्ग NSUI के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा श्री दिग्विजय सिंह जी को नगर आगमन पर गडबो नवा छ:ग का प्रतीक चिन्ह भेंट किए जिसमे प्रमुख रूप से विनीश साहू,रवि साहू,अभय दुबे,अमोल जैन ,रजत,ऋषिभ,गुलशन साहू ,विकास,हरीश,राहुल यादव,गोल्डी कोसरे,सहित सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता उपस्थिति थे..||
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते डॉ रमन सिंह ने रायगढ़ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपाइयों को एक साल के लिए कमीशनखोरी बंद कर 30 साल तक काली कमाई करने का फार्मूला बताये थे। अब कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने मनगढ़ंत आरोप लगाने की कला सिखा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता रमन सिंह और भाजपा के कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करने के तरीकों को पहचान गई। यही वजह है कि 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा 15 सीट में सिमट गई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 24 महीने के कार्यकाल के बाद भाजपा छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन हो चुकी है झूठ फरेब की राजनीति कर रही है और निरंतर छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्यों में लगी हुई है भाजपा को छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा महिलाएं व्यापारी यहां के कला संस्कृति परंपरा से कोई लेना देना नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है किसानों के धान खरीदी में बाधा उत्पन्न कर रही है नियम शर्ते लगा रही है छत्तीसगढ़ के हिस्से की जीएसटी की राशि एवं जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि को देने में आनाकानी कर रही है।केंद्र की प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना हो, चाहे किसान सम्मान निधि योजना हो केंद्र सरकार की अन्य योजना हो उसमें छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को दूर रखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे भेदभाव का भाजपा के नेता मौन रहकर समर्थन कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 7 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसका लाभ देश की जनता को मिला हो। जब भाजपा के कार्यकर्ता ही मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं तो निश्चित तौर पर जनता को भी मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में ना तो जानकारी है ना ही लाभ मिला है।मोदी सरकार की योजना कागजो और विज्ञापनों तथा मोदी जी के भाषणों से बाहर नही निकल पाई है। मोदी सरकार अडानी-अंबानी जैसे चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने लिए योजना बनाती है जिसका आर्थिक भार देश के आम जनता ऊपर पड़ता है। मोदी की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है। सब्सिडी खत्म कर दी गई है। रोजगार देने में असफल हुई है। व्यापार-व्यवसाय तबाही की ओर है। देश की अर्थव्यवस्था ऑक्सीजन में है। ऐसे समय में रमन सिंह भाजपा के कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के झूठे यशोगान करने का ट्रेनिंग दे रहे हैं।