CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाया था पूर्ववर्ती रमन सरकार ने ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी राजनांदगांव की नाबालिग लड़की का दौहिक शोषण करते थे और अपराध दर्ज नही होता था , भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा उस वक्त क्यो खामोश थे जब एक अबला की आबरू उनकी सरकार के मुखिया के अधिकारी लूट रहे थे , भूपेश राज में बलात्कारी,अपहरणकर्ता,हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे है रमन राज में मजे से खुलेआम धूमते थे
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा के उस बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा जिस पर भाजपा विधायक ने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य पहले शांत प्रदेश था अब अपराध गढ़ बन गया है जबकि रमन राज के 15 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य को अपराध गढ़ बनाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ था और उनके ही ओएसडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृह जिले की एक नाबालिग लड़की की अस्मत लूटी जाती थी और न्याय मांगने पर उसे खामोश कर दिया जाता था तब भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा चुप्पी साधे रहते थे और वह इन जिन्होंने कृत्यों पर चुप्पी साधे रहते थे। रमन राज में 27 हजार बेटियां लापता हो गई मानव तस्करी जोरों पर था रोजाना हत्या बलात्कार और लूट की घटनाएं घटित होती थी तब अपराधियों को संरक्षण देने का काम पूर्ववर्ती रमन सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता किया करते थे रमन राज में चिटफंड कंपनियों द्वारा 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्रदेश से बाहर ले जाई गई तब भी भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा चुप रहा करते थे। बस्तर के इलाकों में खुलेआम नक्सली नरसंहार किया करते थे, सेना के पुलिस के और अर्धसैनिक बलों के जवानों की निर्मम हत्या रमन राज में होती थी और नक्सलियों को संरक्षण देने का काम भी भाजपा सरकार किया करती थी।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में कानून व्यवस्था सजग है अपराधी जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं अपरहण करता बलात्कारी और हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है इस कारण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ यह बात भाजपा नेताओं को नागवार गुजर रही है और बौखलाहट तिलमिलाहट में सवाल कर रहे है। छत्तीसगढ़ महतारी को अपराधगढ़ कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।
दुर्ग / शौर्यपथ / देवेश मिश्रा प्रवक्ता जिला कांग्रेस दुर्ग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर और यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला साथ ही यहां के वनोपज और कृषि उत्पादों को प्रोसेसिंग करने गामीण शिल्पउद्योग एवं फ़ूड पार्क तेलधानी ,चर्मशिल्पकार,लौहशिल्पकार, रजक कार शिल्प,बोर्डों का गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है । देवेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 119 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु घोषणा स्वागतैय है, वहीं दूसरी ओर हमारे बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़ की राशि की घोषणा की है साथ ही स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाकर ₹6000 कर दिया है,वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा भी की है । पत्रकारों को आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है।
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर के साथ यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला साथ ही यहां के वनोपज और कृषि उत्पादों को प्रोसेसिंग करने ग्रामीण, शिल्पउद्योग एवं फ़ूड पार्क तेलधानी,चर्मशिल्पकार,लौहशिल्पकार, रजक कार शिल्प,बोर्डों का गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है. मो शरीफ खान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु स्थानीय वर्गों के लिये स्वागत योग्य है वहीं दूसरी ओर हमारे बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़ की राशि की घोषणा की है साथ ही स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाकर ₹6000 कर दिया है,वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा भी की है ।
पत्रकारों को आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है। जो कि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है जो निश्चित तौर पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिये बेहतर प्रयास है। शरीफ खान ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लिए हितकारी बजट के लिए धन्यवाद किया.
रायपुर / शौर्यपथ / भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास को मोदी की मेहरबानी कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का विकास मोदी की मेहरबानी से नहीं छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान नौजवानों की मेहनत से हो रहा है छत्तीसगढ़ को मिलने वाली वित्तीय राशि मोदी की मेहरबानी नहीं छत्तीसगढ़ के लोगों का अधिकार है भारत हम सबका देश है सभी देशवासियों का देश के संसाधनों पर बराबर का अधिकार है केंद्र सरकार को और राज्य सरकार को जो अधिकार मिले हुए हैं वह मोदी की मेहरबानी नहीं है मोदी सरकार तो छत्तीसगढ़ के अधिकार छीनने में लगी हुई है कभी कहती है कि छत्तीसगढ़ में बने एफसीआई के गोदामों में छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल नहीं रखा जाएगा कभी जीएसटी की बकाया राशि देने से इंकार करती है और कभी पेट्रोल-डीजल पर फेस लगाकर राज्य को उसके हक के 1000 करोड़ रुपयों से वंचित करती
नगरनार मामले में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष का बयान सीधे-सीधे उनकी विफलता की स्वीकरोक्ति है। अगर केन्द्र में उनकी पार्टी की सरकार है और अगर उनकी ही बात उनकी ही पार्टी की सरकार नहीं मान रही है तो यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि छत्तीसगढ़ का भाजपा नेतृत्व केन्द्रीय नेतृत्व के आगे अपनी विश्वसनियता पूरी तरीके से खो चुका है। नेता प्रतिपक्ष का यह बयान भाजपा के राज्य के नेतृत्व की असफलता की स्वीकरोक्ति भी है। राज्य के हितों की रक्षा कर पाने में भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता विफल रहे हैं। धरमलाल कौशिक जी का यह बयान इस बात का जीता-जागता सबूत है कि भाजपा का राज्य का नेतृत्व राज्य के हितां की बात केंद्र की भाजपा सरकार के सामने रख पाने में भी विफल रहा है। अपनी पार्टी की केंद्र सरकार के आगे अगर भाजपा का प्रदेश नेतृत्व अपनी बातों को नहीं रख पा रहा है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र की भाजपा सरकार राज्य की भाजपा नेताओं का बात नहीं मान रही है तो इससे बड़ा इनकी विफलता का इनकी नाकामी का और क्या सबूत हो सकता है। जहां तक राज्य सरकार नहीं कर पायेगी कहने की बात है भाजपा ने कहा था राज्य सरकार धान खरीदी नहीं कर पायेगी लेकिन राज्य सरकार ने धान खरीदी करके दिखा दी। भाजपा ने कर्जमाफी नहीं होगा कहा था राज्य सरकार ने कर्ज माफी करके भी दिखा दिया। भूपेश बघेल जी की संघर्ष क्षमता और संकल्प को समझ पाना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बस में नहीं है। अगर हम कह रहे हैं तो हम करेंगे भी, हमने किया भी है। धान खरीदी में किसानों के प्रति राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों का दायित्व किया है।
नगरनार को लेकर भी हमारा जो कमीटमेंट है हम उसको पूरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि धान खरीदी में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के द्वारा धान खरीदी में लगातार बाधाएं डाली गयी। आप एक रूपया भी उपर देंगे तो हम आपका चावल नहीं लेंगे। जब समर्थन मूल्य में खरीदी हुयी तो फिर 60 लाख टन बोलकर 24 लाख टन धान खरीदना। बारदानों की कृतिम किल्लत पैदा करना इनमें प्रमुख है। भारतीय जनता पार्टी अपनी केंद्र सरकार के इन कुकृत्यों के लिए, छत्तीसगढ़ विरोधी हरकतों के लिए, किसान विरोधी चरित्र के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी मांगे, नगरनार के विनिवेश किये जाने भी भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई को छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर की जनता से क्षमा-याचना करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने संकट के समय बहुत अच्छा वित्तीय प्रबंधन किया है
भाजपा को मतदाताओं ने 15 साल के शासन के बाद 15 सीटें भी ना देकर विपक्ष में रहने का जनादेश दिया है : भाजपा बजट की चिंता ना करें
चुनौतियों के बीच बजट में बड़ी राहत की उम्मीद करना सरकार के साथ नाइंसाफी होगी
चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अच्छे से अच्छा बजट देगी
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा को मतदाताओं ने 15 साल के शासन के बाद 15 सीटें भी ना देकर विपक्ष में रहने का जनादेश दिया है , भाजपा बजट की चिंता ना करें. इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और देयताओं से बचने की लगातार कोशिश कर रही है। 60 लाख टन बोलकर 24 लाख टन चांवल लेना ताजातरीन मामला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों की 9 हजार करोड़ की कर्ज माफी धान की समर्थन मूल्य पर खरीद राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना देश में 73 प्रतिशत वनोपज की सरकारी खरीद जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य कांग्रेस सरकार ने किये हैं। इस बार कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन के दुष्प्रभावों से निपटने की चुनौती है। महामारी अभी गयी नहीं है। लाकडाउन में कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना काल में अपने किसी कर्मचारी का वेतन नहीं काटा। राशन की समुचित व्यवस्था की, कोरोना टेस्टिंग की, मजदूरों के काम की, बाहर से लौट रहे मजदूरों के व्यवस्थापन की समुचित इंतजाम किया।
इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में राज्य के बजट में किसी बड़ी राहत की बहुत उम्मीद करना राज्य सरकार के साथ नाइंसाफी होगी। पिछला वित्तीय वर्ष पूरी तरह से कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव में गुजरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने संकट के समय बहुत अच्छा वित्तीय प्रबंधन किया है। लाकडाउन में खाने की समस्या मजदूरों ने झेली, गरीब प्रवासी मजदूर बड़े पैमाने पर हानि का शिकार हुए। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बजट में किसी बड़ी राहत जैसी बहुत ज्यादा उम्मीद करना सरकार के साथ नाइंसाफी होगी। कोरोना काल में केन्द्र सरकार का हाल तो हमसब देख ही रहे हैं। एक के बाद एक सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की और किया कुछ भी नहीं।
मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया। इन चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार निश्चित रूप से इन चुनौतियों के बीच में अच्छे से अच्छा बजट देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित मंत्री का भी प्रभार संभाल रहे हैं और बहुत ही अच्छे ढंग से उन्होंने अभी तक कठिन परिस्थितियों में वित्तीय प्रबंधन किया है।
रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रतिवर्ष होने वाली धान खरीदी को हमेशा के लिए बंद करने का षड्यंत्र रच रही है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य भाजपा के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को मुद्दों के आधार पर घेर नही पा रहे है तो राज्य में चल रही हितैषी योजनाओं को बंद करवाने में लग गए है।देश भर में किसान समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे है ।छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य में किसानों से समर्थ मूल्य पर धान खरीदी कर रही है ।छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ दस हजार रु की सहायता राशि भी मिल रही है।यह बात भरतीय जनता पार्टी को नागवार गुजर रही है ।इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य से लिए जाने वाले सेंट्रल पुल के चावल के कोटे में कटौती कर दिया है। पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सहमति का पत्र देने के बाद केंद्र ने इस कोटे को कम कर 24 लाख मीट्रिक टन क्यो किया ?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गए 92 लाखमीट्रिक टन धान की खरीदी के आंकड़े को बर्दाश्त नही कर पा रहे ।जिस दिन भूपेशसरकार ने 90 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य सामने रखा उसी दिन से भाजपा के छत्तीसगढ़ से ले कर केंद्र तक का नेतृत्व इस लक्ष्य को पूरा करने में तमाम बाधा उतपन्न करने में लग गया ।पहले धान खरीदी को बाधित करने राज्य के द्वारा मांगे गए बारदाना को देने में हीलाहवाला किया गया ।जब राज्य सरकार ने जूट के बोरो की जगह पॉली बेग में धान खरीदी की व्यवस्था बनाने पर विचार शुरू किया तो मोदी मंत्री मंडल ने खाद्य सामग्री और अनाजो के पोली बेग में भंडारण पर बेन लगा दिया।राज्य सरकार ने वैकल्पिक माध्यमो से बोरा की व्यवस्था कर धान खरीदी शुरू किया तो धान खरीदी व्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य से एफसीआई के द्वारा चावल जमा करने की अनुमति देने में एक महीने का बिलम्ब इसलिए किया गया ताकि खरीदी केंद्रों पर धान का उठाव न हो और धान खरीदी बाधित हो ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री और खाद्य मंत्री से बार बार आग्रह के बाद एफसीआई ने चावल जमा करने की अनुमति दे तो दिया लेकिन पूर्व में दी गयी सहमति को बदल कर सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने की अनुमति दी गयी ।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार यह सारे निर्णय राज्य भाजपा के नेताओ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कहने पर ले रहा है ताकि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए जो योजनाएं चला कर लोकप्रिय हो रही है वह बन्द हो जाए। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल मुख्यमंत्री के स्पष्टीकरण के बावजूद क्यो नही मान रहे कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना धान का बोनस नही बल्कि राज्य के गन्ना मक्का धान उत्पादक किसानों को दी जा रही अतिरिक्त सहायता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सेंट्रल पुल के चावल के कोटे में 60 लाख से 24 मीट्रिक टन कटौती के लिए नेता प्रतिपक्ष पिछले साल के तथाकथित 2 लाख टन चावल जमा नही करने की दुहाई दे रहे जबकि केंद्र ने कटौती के लिए इस कारण कभी आधार नही बताया फिर धर्म लाल कौशिक कैसे दावा कर रहे कि पिछला चावल नही जमा हुआ इसलिए कोटा कम कर दिया गया ? धान के मामले में भाजपा के नेता और उनका दोहरा चरित्र बेनकाब हो चुका है।अपनी राजनैतिक बदले की भावना को पूरा करने भाजपाई राज्य के किसान और धान को निशाना बनाने का घृणित काम कर रहे।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर दक्षिण के छाया विधायक प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की रिकाॅर्ड तोड़ बढ़ती कीमतों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री को कमरतोड़ महंगाई का रिकाॅर्ड बनाने के लिए मिठाई खिलाई ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा कार्यालय प्रभारी नागेन्द्र वोरा ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों के कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बावजूद भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों (रिलायंस पेट्रो) के फायदे के लिए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमत का दुष्परिणाम हर वस्तु की महंगाई के रूप में सामने आया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में जनता की कमरतोड़ बढ़ोत्तरी कर विश्वव्यापी रिकाॅर्ड कायम किया है ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने आज कोतवाली चौक में मोदी जी को महंगाई का रिकाॅर्ड बनाने पर ‘मोदीचूर’ लड्डू खिलाकर बधाई दी । कांग्रेसजनों ने कहा कि देश की जनता को जनादेश देने पर महंगाई का अनमोल तोहफा मोदी जी ने दिया है । इसलिए मोदी जी का मुंह मीठा कराया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कंदोई, प्रशांत ठेंगड़ी, पुरूषोत्तम शर्मा, उमेष गुप्ता, प्रवीण चन्द्राकर, राजेश केडिया, मो. ताहिर, विक्रांत शिर्के, श्रीनिवास राव, राजू नायक, मुकुंद कागदेलवार, राजेश त्रिवेदी, सुरेश अग्रवाल, सुनील शेरके, सुनील ध्रुव, राजेश यदु, मनोज पाल, महावीर देवांगन, बलभद्र महोबिया, प्रशांत तिवारी, योगेश साहू भूपेन्द्र साहू, लाला धनगर, दीपक चैबे, अजय हंसा, कमलेश नथवानी, अतुल रघुवंशी, दिलशाद हुसैन, महेश सोनी, इखलाक कुरैशी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
बेलगाम बढ़ती महंगाई को रोकने असक्षम मोदी सरकार को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए
भाजपा में महिलाओं के आवाज़ को दबाया जाता है इसलिये महंगाई के मुद्दे पर सरोज पांडे के भी जुबान बंद
रायपुर / शौर्यपथ / केन्द्र सरकार की गलती की सजा महिलाएं भुगत रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि महंगाई नियंत्रण में करने में असफल मोदी सरकार को महिलाओं से माफी मांगे एवं तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिये। केन्द्र की भाजपा सरकार में महंगाई कम करने की क्षमता नहीं। पहले से ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में दाम में आग लगी है, ऊपर से केंद्र सरकार रोज-रोज कीमतें बढ़ा-बढ़ाकर इस आग में पेट्रोल, डीजल छिड़क रही है। महंगाई से महिलाएं त्रस्त है और अब प्याज 60-70 रूपये प्रति किलो, खाद्य तेल 200 रुपये लीटर से पार हो गया है। दाल, बेसन जैसे अनगिनत आवश्यक वस्तुओं के बढ़ती दामों ने महिलाओं के घर का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। घर के रसोई गैस से लेकर दाल, बेसन, फल्ली तेल इत्यादि गायब।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मोदीजी ने सात साल में देश के अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया। मोदी जी, महिलाएं समझ गई है कि महंगाई को काबू में करना आपके बस की बात नही है। बढ़ती महंगाई को नियंत्रण करने के लिये कोई भी कारागार कदम नहीं उठाये तो महंगाई को तो आप सात जन्म में भी कम नहीं कर पाओगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे जी एवं अन्य भाजपा नेत्रियों को वास्तविकता में महिलाओं की फिक्र है तो बेलगाम महंगाई पर जुबान बंद क्यों? 15 साल तक दमनकारी सरकार में अनगिनत महिलाओं पर हुए अत्याचार, बलात्कार, अनाचार पर भाजपा महिलाओं पर दबाव था इसलिये बोल नहीं पाई।भूपेश बघेल सरकार ने दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में बहुमुखी विकास व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण मिसाल बना रही है इसलिये भाजपा नेत्रियां निर्भय होकर अपनी बात रख रही है।
भाजपा नेत्रियां चाह रही है कि आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की तरह केन्द्र में भी यूपीए की सरकार काबिज हो ताकि महिलाओं के मुद्दों पर बोल सके। भाजपा में महिलाओं की आवाज़ को दबाया जाता है। बेलगाम महंगाई को नियंत्रण व कम करने में असफल मोदी सरकार में थोड़ी बहुत भी लज्जा बाकी है तो तुरंत इस्तीफ़ा दे।
तेल में लगी हुई है आग, भाग मोदी भाग , मोदी जी अपने नाकामियों को छुपाने के लिये दूसरे पर दोषारोपण बंद करे , जनता जान गई है कि केन्द्र सरकार का अर्थशास्त्र पूरी तरह फेल है
रायपुर/ शौर्यपथ / पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कब तक रोना रोते रहोगे ये पूर्व सरकार ने ऐसा किया, वैसा किया, ये पब्लिक है सब जानती है। आपने क्या किया ये बताइये और आपके गलत रणनीति के कारण आज देश बर्बाद हो रहा है मोदी जी अपनी कमियों को छुपाने के लिये दूसरे पर दोषारोपण बंद करें। कांग्रेस के राज में जब तेल के दाम बढ़ते थे तो भाजपा ने खूब हल्ला मचाया लेकिन अब जब मोदी राज में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं तो भाजपा के पास कोई जवाब नहीं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा की सरकार को जन विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसे हालात में भी हर रोज डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर बोझ डाला जा रहा है। मुनाफाखोरी जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर 10 बार पेट्रोल और डीजल के दाम पूरे देशभर में बढ़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक जरूरतों के चीजों पर इसका असर देखा जा सकता है। गुरुवार को पेट्रोल में 22 पैसे तो वहीं डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ पेट्रोल 88.28 रुपए और डीजल 86.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
2008 में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बावजूद सस्ता पेट्रोल-डीजल मुहैया करा रही थी। उस वक्त की सरकार घाटा झेल रही थी ताकि लोगों को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिले। लेकिन मौजूदा सरकार पेट्रोल-डीजल पर घाटा उठाने को तैयार नहीं है। जिस वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट हाई हैं।
केन्द्र में तानाशाही का सरकार है। लोगों का गुजर-बसर मुश्किल हो रहा हो, तब किसी भी सरकार को लोगों पर भारी कर लगाने का कोई अधिकार नहीं है। सस्ता पेट्रोल और डीजल के वायदे कर सत्ता पर काबिज हुई। मोदी सरकार यदि पिछले सात वर्षों के दौरान अपने बढ़ाए उत्पाद शुल्क को ही वापस ले ले तो पेट्रोल और डीजल दोनों तुरंत 50 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ जाएंगे। विपदा के वक्त पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर लूटना ‘आर्थिक देशद्रोह’ है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता संभाली थी तब से प्रतिदिन महंगाई आसमान छू रही है। फ़रवरी 2015 में दिल्ली चुनावों से पहले पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था, “अगर नसीब के कारण पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम होते हैं तो बदनसीब को लाने की ज़रूरत क्या है?“ मोदी जी आपके तो दोनों हाथों में मलाई है, बदनसीब तो देश की जनता है जिधर देखो उधर महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है।
स्मृति इरानी ने भी 2011 में एक ट्वीट किया था
इस ट्वीट में स्मृति ने लिखा था, “पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि। यूपीए सरकार लोगों की तकलीफों को नज़रअंदाज़ करती है। सत्ता की हेकड़ी है।“ स्मृति ईरानी जी आपके सरकार में तो महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये अब आपकी बोलती बंद क्यों हो गई? ईरानी जी को शायद शब्द नहीं मिल रहा होगा तो ट्विटर में लिखना “तेल मे लगी हुई है आग, भाग मोदी भाग।
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई पर चिल्लाने वाले भाजपा नेत्रियो को खुली चुनौती है कि वो बाहर मंच पर आकर बात करें। महिलाओं के सवाल का जवाब दें जनता जानना चाहती है कि अच्छे दिन कैसे होते है?