February 06, 2025
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1071)

मोदी सरकार इस धोखे में हैं कि किसानों को बरगलाया, बहकाया और धमकाया जा सकता है छत्तीसगढ़ के किसानों ने भाजपा और रमन सिंह सरकार का मुगालता 2018 में दूर कर दिया मोदी सरकार का यह मुगालता भी देश के किसान दूर कर देंगे रायपुर/ शौर्यपथ / किसानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह जैसे नेताओं की लगातार राजनैतिक कलाबाजी पर प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार इस धोखे में हैं कि किसानों को बरगलाया बहकाया और धमकाया जा सकता है। रमन सिंह भी किसानों को लेकर इसी मुगालते का शिकार थे। छत्तीसगढ़ के किसानों ने भाजपा और रमन सिंह सरकार का मुगालता 2018 के विधानसभा चुनावों में दूर कर दिया। मोदी सरकार का भी यह मुगालता भी देश के किसान दूर कर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिना मांगें किसान आंदोलनकारियों को केरल में आंदोलन की सलाह देने को हताशा और निराशा का जीता जागता सबूत निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पीएम अब किसानों के साथ जुमलेबाजी पर उतर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2014 के चुनाव में देश के किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा कर किसानों को बहकाने का काम मोदी भाजपा ने किया था। 2019 लोकसभा चुनाव में किसान सम्मान निधि 6000 सलाना जमा करने का वादा देकर किसानों को बहकाया गया। भाजपा नेताओं ने किसानों की ही नहीं बल्कि वोट लेने के देश के आम जनता को झूठे सपने दिखाकर बहकाया है। भाजपा सरकार किसानों की मांगों पर जवाब देने के बजाय भाजपा फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है। किसानों के खिलाफ असत्यहीन झूठे आरोप लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार कृषि कानूनों में संशोधनों की बात कर रही है। एक दो साल लागू करके देखने की बात जिम्मेदार मंत्री कर रहे है। इससे स्पष्ट है कि इन किसान विरोधी कानूनों को लागू करने का एजेन्डा तय हो चुका है और किसान हितों को तिलांजलि करने का भाजपा की मोदी सरकार मन बना चुकी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों की कर्ज माफी, 2500 रू. धान का दाम जैसे क्रांतिकारी फैसले लिये गये है जो छत्तीसगढ़ के भाजपा नेतृत्व से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मोदी सरकार की तरह छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह धरमलाल कौशिक किसानों के बरगलाने बहकाने और धमकाने में लगे है। पहले छत्तीसगढ़ के किसानों को समर्थन मूल्य से ऊपर राशि देने पर छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चांवल सेन्ट्रल पूल में नहीं लेने की धमकी छत्तीसगढ़ के पूरे किसानों को दी गयी। इस साल बारदाना आपूर्ति को भाजपा की केन्द्र सरकार ने बाधित किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक ओर अपने आपको नेता कहने और समझने वाले भाजपा नेताओं ने किसानों की धान खरीदी में बाधा डालने का हर संभव प्रयास किया है, वहीं दूसरी ओर धान खरीदी को लेकर किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर कोई आरोप लगाने और अव्यवस्था फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। भाजपा नेताओं के इस दोहरे चरित्र को छत्तीसगढ़ की जनता और खासकर किसान मजदूर भाई बखूबी समझ चुके हैं, जान गये हैं।

दुर्ग । शौर्यपथ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों की आय दुगुना करने का खोखला वादा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार देश भर के करोड़ों किसानों को मात्र 18 हजार करोड़ रुपए देकर खुद की पीठ थपथपा रही है। सच ये है कि देश के प्रत्येक किसान को केंद्र सरकार सिर्फ दो हजार रुपए दे रही है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। राजेंद्र ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि किसान विरोधी बिल लाने वाली भाजपा सरकार के मंत्री और नेता अब तक किसानों को यह बता पाने में असफल रहे हैं कि नए बिल से किसानों को आखिर क्या लाभ मिलेगा? किसी भी भाजपा नेता ने अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसान बिल में शामिल करने की मांग तक नहीं की गई है। इससे पता चलता है कि भाजपा नेता किसानों का हित नहीं चाहते। राजेंद्र ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने पर केंद्रीय पूल पर चावल न लेने की धमकी देने वाले मोदी सरकार किसानों की हितैषी होने का ढोंग कर रही है। सच ये है कि तीन नए कृषि कानूनों को लागू करने के बाद पूरे देश में भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। किसानों के आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानों पर प्रहार करते हुए राजेंद्र ने कहा कि अंबानी और अडानी सहित अन्य उद्योगपतियों के मोहजाल में फंसकर भाजपा नेता किसानों को प्रताड़ित और बदनाम कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष की आवाज उठाना विपक्षी दलों का काम होता है। विपक्षी दलों के आवाज उठाने पर भाजपा नेता राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से लगभग 20 लाख किसानों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस काले कानून का विरोध किया है। देश के किसी भी प्रदेश के किसानों ने बिल का समर्थन नहीं किया है। किसी भी किसान को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस बिल का लाभ उन्हें कैसे और कब मिलेगा। राजेंद्र ने कहा कि अगर भाजपा की केंद्र सरकार वास्तव में किसान हित चाहते हैं तो तीनों नए किसान बिल को तत्काल वापस लेने का काम अविलंब करें। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कृषि बिल में शामिल करते हुए उसमें बढ़ोतरी भी करें ताकि इससे किसानों की आय बढ़ सके। राजेंद्र ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी के साथ ही 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदकर किसानों को सम्पन्न और खुशहाल बना रही है। केंद्र सरकार भी भूपेश सरकार से सबक लेकर किसान हितैषी योजनाएं लागू करें।

रायपुर/शौर्यपथ / भाजपा के सत्याग्रह पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान आंदोलन में शामिल किसानों को खालिस्तानी समर्थक टुकड़े-टुकड़े गैंग पाकिस्तान से फंडिंग लेने वाला और देशद्रोही बताने वाले भाजपा के नेता अब किसानों के नाम से सत्याग्रह की राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं। पूर्व के रमन भाजपा की शासनकाल में छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोखा, छल, कपट, वादाखिलाफी हुआ। किसानों के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने के लिए अनैतिक तरीके अपनाए गए थे। रमन सरकार ने किसानों से किए गए वादे को पूरा नहीं किया। किसानों को धान की कीमत 2100 रू. प्रति क्विंटल 300 रू. बोनस, 5 हॉर्स पावर तक का पम्प बिजली कनेक्शन मुफ्त में देने का वादा कर सरकार बनाने के बाद किसानों से वादाखिलाफी किया था। रमन भाजपा के कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और किसान विरोधी नीतियों के चलते उस दौरान प्रतिदिन 4 किसान की आत्महत्या करने की दुखद घटना होती थी। किसानों को उनकी उपज का सही कीमत नहीं मिलता था। खेती के लिए पानी मांगने वाले किसानों के ऊपर रमन सिंह की सरकार लाठियां बरसाती रही है। कांग्रेस शासनकाल में किसानों के लिए बनाए गए जलाशय के पानी को उद्योगपतियों को बेचने काम रमन भाजपा के सरकार में हुआ था। बीते 7 साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया। किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य और 50 प्रतिशत प्रॉफिट देने का वादा किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है और बल्कि रसायनिक खादों और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ाया गया है। 3 नए कृषि कानून लाकर किसानों, मजदूरों और आम जनता को चंद पूंजीपतियों के गुलाम बनाने की साजिश रखी गई है जिसके खिलाफ देशभर के किसान आंदोलनरत है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता किस मुंह से किसानों की बात करते है, जब मोदी रमन दोनों की सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी किया है। असल मायने में भाजपा के नेता किसानों के लिए सत्याग्रह नहीं कर रहे हैं बल्कि अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपतियों के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे हैं। देश में बैठी सरकार अडानी, अंबानी जैसे चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जिसके खिलाफ देशभर में आवाज उठ रही है। ऐसे में किसान आंदोलन से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा सत्याग्रह की राजनीतिक नौटंकी कर रही है। भाजपा के सत्याग्रह में किसान नजर नहीं आए बल्कि 15 साल में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार की काली कमाई से खरीदी गई चमचमाती कारो में सूट-बूट पहनकर भाजपा नेता ही पहुंचे। लेकिन किसान नजर नहीं आए। इससे स्पष्ट हो गया है इसके पहले भी भाजपा के द्वारा चलाए गए खेत सत्याग्रह और भात पर बात कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के किसानों ने ठेंगा दिखा दिया।पूरी तरीके से भाजपा का सत्याग्रह आज भी विफल रहा है।

बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णयानुसार भाजपा जिला बेमेतरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। जिसके तहत जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित कर 12 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीका उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव सुना जाएगा। सभी ब्लॉक मुख्यालयों में प्रभारी वक्ता भी उपस्थित रहेंगे। जिसमें बेमेतरा में राजेन्द्र शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष बेमेतरा व ओमप्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष बेमेतरा, नवागढ़ में अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व विधायक बेमेतरा बेरला में लाभचंद बाफना पूर्व संसदीय सचिव एवं साजा में दयालदास बघेल पूर्व मंत्री वक्ता रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने जिला मुख्यालय में सभी जिला पदाधिकारी एवं सम्बंधित ब्लॉक मुख्यालय में प्रदेश/जिला/मण्डल एवं सभी मोर्चाओं के पदाधिकारीगण,वरिष्ठ नेताओं एवं जिला पंचायत/जनपद पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए अपील किया।

दुर्ग । शौर्यपथ । भारतीय राष्ट्रीकय छात्र संगठन दुर्ग शहर अध्यैक्ष हितेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञपित जारी कर बताया ि‍क एनएसयूआई प्रदेश अध्यदक्ष आकाश शर्मा एवं सोशल मीडिया प्रदेश अध्य‍क्ष अर्पित परगनिहा व दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यएक्ष सोनू साहू एवं शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में दुर्ग शहर एनएसयूआई दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष गोल्डी कोसरे को दुर्ग जिला संयोजक के रूप में एक नई‍ जिम्मे दारी सौंपी गई हैं। शहर अध्यडक्ष ने शहर कार्यकर्ता को इतनी बडी जिम्मेलदारी देकर शीर्ष नेतृत्वू ने भरोसा जताया उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्वी का आभार और धन्यशवाद ज्ञापित करता हॅू। शहर संगठन हमेशा मजबूती के साथ संघर्ष करते आ रही हैं, आगे भी एक नई उर्जा के साथ शहर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे। शहर संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के तरुफ से गोल्डी कोसरे को जिला संयोजक नियुकत होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऍ साथ ही सभी नवनियुक्ति साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं। एनएसयूआई दक्षिण ब्लाहक अध्यक्ष गोल्डी कोसरे एनएसयूआई संगठन के लिए बहुत ही सक्रिय रहे हें, संगठन के विचारों को छात्रों की समस्याए को सोशल मीडिया के माध्य म से लोगों तक पहॅूचाये शहर अध्यरक्ष ने विश्वागस जताया की संगठन के इस जिम्मेादारी को कर्त्तुव्‍य निष्ठार के साथ जिम्मेआदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे और एक नई उर्जा प्रदान करेंगे। पुन: सभी नवनियुक्तीसाथियों को बधाईएवं शुभकामनाऍ। गोल्डी कोसरे -- मुझे एनएसयूआई दुर्ग जिला संयोजक का जिम्मेआदारी देने के लिए, मैं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, सोशल मीडिया चेयरमेन अर्पित परगनिहा जिला कार्यकारिणी अध्यसक्ष सोनू साहू एवं शीर्ष नेतृत्व् का आभार एवं धन्य वाद ज्ञापित करता हॅू। मैं पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी के साथ संगठन के विचारों को सोशल मीडिया के माध्याम से लोगों तक पहॅुचाउगा, मजबूती के साथ काम करूंगा तथा आपकी उम्मीेदों पर उतरूंगा। गोल्डीस कोसरे

दुर्ग / शौर्यपथ / भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा के निर्देशानुसार दुर्ग शहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चारों मंडल चंडी शीतला मंडल ,गंजपारा सदर मंडल, कसारिडीह बोरसी मंडल ,पटरी पार मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पार्टी के द्वारा तय किए गए नियमानुसार संपन्न हुए इस दौरान प्रमुख रुप से अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय जी के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिला भाजपा के द्वारा नियुक्त किए गए वक्ता के रूप में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ,पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे ,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर ,अजय तिवारी ,संतोष सोनी, नटवर ताम्रकार ,राजेश ताम्रकार ,सरिता मिश्रा ,दिनेश देवांगन ,अजय वर्मा, विनायक नातू ,ईश्वर शर्मा ,चंचल बाफना ,डॉक्टर देव नारायण तांडी के द्वारा मंडल स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन पार्टी के द्वारा तैयार किए गए विषय के आधार पर दिया गया पार्टी द्वारा तय किए गए विषय भाजपा का इतिहास एवं विकास ,2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव ,भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व हमारी कार्यपद्धती, संगठन संरचना में हमारी भूमिका ,आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारा विचारधारा ,सोशल मीडिया का उपयोग ,पिछले 6 वर्षो में हुए अंत्योदय प्रवर्तन व्यक्तित्व का विकास ,राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका, सुरक्षा समर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ,हमारा विचार परिवार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग मंडल भाजपा अध्यक्ष गण सतीश समर्थ, लुकेश बघेल ,चंद्रशेखर चंद्राकर ,दीपक चोपड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई समस्त प्रशिक्षण वर्ग का दिशा निर्देशन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख नीरज पाण्डेय के द्वारा जारी किया गया
पटरी पार मंडल में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह अभ्यास वर्ग से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और आने वाले दिनों में भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ, आक्रामकता लड़ाई लड़ेंगे उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते प्रत्येक कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत होना होगा हर मोर्चे पर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश भर में सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है प्रदेश महामंत्री श्री साय ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ आक्रमक लड़ाई लड़ने वरिष्ठ नेताओं के बताई बातों पर अमल करने की अपील की
वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर एक नई उत्साह का संचार होगा जिसे हम वर्तमान की प्रदेश कांग्रेस की सरकार का जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध होंगे इस सरकार से ना सिर्फ लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है और किसानों के साथ छल भी किया है प्रदेश की सरकार ने किसानों को पिछले वर्ष की धान समर्थन मूल्य की एक किस्त को ना देकर उल्टा नए वर्ष की धान की खरीदी कर लिए पता नहीं इस बार की राशि वो कब वितरित करेंगे मैं प्रशिक्षण वर्ग में शामिल कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस प्रशिक्षण वर्ग से मिले हुए ऊर्जा को इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए आने वाले समय में प्रदेश के फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें
आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का संचालन चंडी शीतला मंडल में राजा महोबिया, पटरी पार मंडल में तेखन सिन्हा ,कसारीडीह बोरसी से मंडल में गायत्री वर्मा ,सदर मंडल में राकेश दुग्गड ने किया
आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में शहर के चारों मंडल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेवरा सिरसा मंडल में 2 दिवसीय अभ्यास वर्ग ग्राम करंजा भिलाई में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 10 सत्रो में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।और आगामी कार्यक्रमो और पार्टी के मजबूती के लिए बाते कही अभ्यास वर्ग में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन डॉ देव नारायण तांडी पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू ईश्वर शर्मा जिला मंत्री चंचल बाफना,संतोष सोनी किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर सहित अनेक वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर मार्गदरन किया।
इस अवसर पर समापन वर्ग को संबोधित करते हुए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विषय पर मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि आज राजनीति ही नहीं समाज के सभी क्षेत्र में सोशल मीडिया का प्रभावी भूमिका है ऐसे में राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वालो को इनका उपयोग बड़ी ही सावधानी से व तथ्यात्मक रूप से करना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें एक तरफ प्रचार मे महत्वपूर्ण भूमिका होता है तो वहीं विरोधी दुष्प्रचार करने में इसे एक हथियार के रूप में भी उपयोग करता है अतः सोशल मीडिया का इस्तमाल रचनात्मक व सकारत्मक रूप से करना चाहिए जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के फेस बुक, वाट्स अप ट्विटर जैसे तकनीकों का उपयोग कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर केंद्र में प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में किए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे उपलब्धि पूर्ण कार्यों व राज्य की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने में कर लोगो को इस तकनीक से जोड़े तो भाजपा को मजबूत लाभ होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया आने वाले समय में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में उपयोगी भूमिका निभाने के लिए गांव गांव में कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करे ।कार्यक्रम में भाजपा जेवरा मंडल विभिन्न गावो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया व आभार पूर्व सरपंच श्रीमती केशर गौर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भिषम मढ़रिया,प्रतिभा देवांगन,वेद साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    कोलकाता / शौर्यपथ / महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की और केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष शासित राज्यों को अस्थिर करने के प्रयासों पर चर्चा की.' शरद पवार की पार्टी एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल चुनाव से पहले केंद्र सरकार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. खास तौर पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिल्ली रिपोर्ट करने के संदर्भ में.
नवाब मलिक ने संवाददाताओं से कहा, "शरद पवार और ममता बनर्जी ने चर्चा की कि कैसे भाजपा बंगाल को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, केंद्र सरकार सरकारी अधिकारियों को अपनी मर्जी से वापस ले रही है और राज्य के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. भाजपा जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है वह सही नहीं है."
उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी और शरद पवार अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो पवार बंगाल जाएंगे." बंगाल में चुनाव से 4 महीने पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किसी भी सत्ता में आने की कोशिश करने और उनकी सरकार व पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया.
“भाजपा एक धोखाबाज़'पार्टी है, राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. भाजपा की राजनीति यह है कि राजनीति के लिए वे कुछ भी कह सकते हैं, झूठ का सारा कचरा उनके पास है." मुख्यमंत्री ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, दो दिन पहले उनकी पार्टी के कुछ 35 विद्रोही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गए थे.
ममता बनर्जी ने अब तक 10 दिसंबर को तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा प्रमुख के काफिले पर हमले को लेकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने का आदेश देने वाले तीन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को भेजने से इनकार कर दिया है. भाजपा ने आरोप लगाया था कि उसके नेता घायल हो गए और घटना में कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हमले के बाद बंगाल के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को तलब किया गया था.

भिलाई / शौर्यपथ / पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 5 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अय़ोध्या में भूमिपूजन किया गया था। इस दौरान समिति द्वारा भिलाई विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज समिति की बैठक में इस आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 10, गणेश पूजा मंच में किया जाएगा, जहां पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं समेत लगभग 35 प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि आज बैठक में कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से रमेश माने, बुद्धन सिंह ठाकुर, प्रवीण पाण्डेय, श्रीमती मंजू दुबे, विनोद सिंह, नितेश सिंह, शिवप्रकाश शिबू, पियूष मिश्रा, मनीष अग्रवाल, गार्गी शंकर मिश्रा, सुरेखा खटी, सुमन कन्नौजिया, मोहित अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता, राजू श्रीवास्तव, दिलीप केशरवानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)