November 10, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
Uncategorised

Uncategorised (34369)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5884)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा, पीसेगांव और चिंगरी में मातर महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यक्रम में भाग लिया और मां लक्ष्मी एवं भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


? लोक परंपरा का उत्सव

विधायक चंद्राकर ने कहा कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को छत्तीसगढ़ में मातर तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

  • सुबह यादव समाज के लोग उमंग और जोश के साथ दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचते हैं।

  • गौधन को सोहई बांधकर खोड़हर के चारों ओर घुमाया जाता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में दांड़ खेलाना कहते हैं।

  • इस दौरान अखाड़ा कला और शौर्य प्रदर्शन का आयोजन भी होता है।

  • शाम को अपने घरों में कुल देवी देवता की पूजा कर काछन निकलना होता है, जिसमें परंपरागत दोहे पारते हुए लोग उत्सव मनाते हैं।

? उद्धरण दोहा:
“एक काछ काछंव रे भेड़ा, अऊ दूसर दिए ले माई।
तीसर काछ काछंव रे भेड़ा, मोर देवी देवता के पड़े दुहाई।”


? सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शन

  • अंजोरा: कंचन जोशी ने मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी

  • पीसेगांव: लोक अनुहार ने मनोरम प्रदर्शन किया

  • चिंगरी: लोकतिहार की अनुपम प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई

कार्यक्रम का समापन खीर, दूध और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।


? मुख्य अतिथि का संदेश

ललित चंद्राकर ने कहा:

“दीप उत्सव के दौरान मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। आज शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया जा रहा है। चारों तरफ खुशहाली का माहौल है। यह पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए, यही कामना मां लक्ष्मी की है।”


? उपस्थित प्रमुखजन

इस अवसर पर उपस्थित थे:
सरपंच संतोष सारथी, जस सम्राट, पुरण साहू, पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख, यादव समाज प्रमुख जयप्रकाश यादव, कार्यक्रम संयोजक धनेश देशमुख, पप्पू निषाद, संतोष निषाद, आशु निषाद, योगेश देशमुख, मिथलेश निषाद, लोकेश साहू, गुमान साहू।
मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, सरपंच द्रोपती देशमुख, उपसरपंच कमल देशमुख, पंचगण युवराज देशमुख, जीतेन्द्र देशमुख, उमा देशमुख, धनीराम बांधे, सुष्मा बांधे, युवा मंडल अध्यक्ष खिलेश बेलचंदन, सदस्य हिमांशु वासु, दुष्यंत मोहन, रेहान, सतीश, जनपद सदस्य बेला यादव, बंशी लाल यदु, मनोहर देशमुख, भूषण देशमुख, सचिन देशमुख, आशीष दिल्लीवार, भोमेश साहू, प्रीतम देशमुख, टिकेश्वर देशमुख


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी में मातर महोत्सव धूमधाम से आयोजित

  • दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मां लक्ष्मी और श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की

  • यादव समाज ने परंपरागत दोहा पारना, दांड़ खेलाना और शौर्य कला का प्रदर्शन किया

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंचन जोशी, लोक अनुहार और लोकतिहार ने अनुपम प्रस्तुति दी

  • कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण और खुशियों के साथ हुआ


? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी, दुर्ग, छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार लोगों की जीवन की रक्षा नहीं कर पा रही

रायपुर/ शौर्यपथ / नारायणपुर में फूड प्वाइजनिंग से पांच लोगों की मौत और 30 लोगों की गंभीर रूप से बीमार होने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते नारायणपुर अबूझमाड़ के डूंगा के गोट गांव में फूड प्वाइजनिंग से पांच मासूम लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये। गांव के एक पारिवारिक समारोह में भोजन करने के बाद उनको उल्टी, दस्त, चक्कर आने लगी, लेकिन समय पर इन्हें एंबुलेंस नही मिला। समय पर इलाज होता तो उन पांच लोगों को भी बचाया जा सकता था। इस घटना के पहले एक गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस नहीं मिला जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया।
   प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है। नारायणपुर की घटना बड़ी चिंताजनक है और स्पष्ट हो गया है कोई बड़ी मेडिकल इमरजेंसी होती है तो स्वास्थ्य विभाग उसके लिए सक्षम नहीं है, संसाधनों की कमी है, चिकित्सकों की कमी है, भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के जान की रक्षा नहीं कर पा रही है।
  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य व्यवस्था देने में असफल साबित हो गए हैं। नारायणपुर में फूड प्वाइजनिंग से पांच लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। स्वास्थ मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।

रायपुर/ / शौर्यपथ /18 लाख आवास देने का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा चुनाव जीतने के बाद लोगों को आवास देने के मामले में भी लापरवाह बनी हुई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इसका प्रमाण इसी से मिल जाता है कि प्रधानमत्री शहरी आवास में केंद्र ने छत्तीसगढ़ के कोटे में 50 हजार आवास स्वीकृत किये थे तथा राज्य सरकार को पात्र हितग्राहियों के नाम भेजने को कहा लेकिन साय सरकार ने तय सीमा तक केवल 11 हजार ही हितग्राहियों का नाम केंद्र को भेजा जो कुल टार्गेट का मात्र 23 प्रतिशत है। यह बताता है कि भाजपा सरकार गरीबों को आवास नहीं देना चाहती है।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का दावा करने वाली भाजपा की साय सरकार ने अभी तक एक भी हितग्राही के लिए नया मकान नहीं बनाया है। भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री आवास केवल सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग में ही दिखते रहे है, हकीकत में भाजपा सरकार के आने के बाद कोई नया आवास स्वीकृत नहीं हुआ है।
   प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मोदी की गारंटी के नाम पर किए गए दावे भी जुमले साबित हुए हैं। पीएम आवास योजना 2015 में लागू हुई तब केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी। 2011 के जनगणना को आधार मानकर छत्तीसगढ़ के लिए कुल 18 लाख आवास का लक्ष्य तय किया गया था। 2015 से 18 तक रमन सरकार के दौरान मात्र 2,37,000 ग्रामीण पीएम आवास तथा 19,000 शहरी पीएम आवास बने। 2018 से 23 तक भूपेश सरकार ने 10 लाख से अधिक पीएम आवास बनाएं। शेष लगभग 7 लाख आवास बनाने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने बजट में 3234 करोड़ का प्रावधान किया तथा 7 लाख आवासहीनो के लिये मकान बनाने के लिये पहली किश्त अक्टूबर 2023 में ही भूपेश सरकार ने डाल दिया था। साय सरकार ने एक भी नया मकान स्वीकृत ही नहीं किया है। पुराने स्वीकृत मकानों की अगली किश्तें देने का काम साय सरकार ने किया है। उसी के लिए वित्तीय स्वीकृति भी किया गया।

   रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सरकार की अकर्मण्यता से पूरा प्रदेश अपराधगढ़ बन चुका है, बलौदाबाजार के ग्राम चरौटी की घटना इस सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलती है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक गरीब बेटी को हाथ पैर बांधकर जिंदा जला दिया गया,  उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान हैं, अमानवीय यातनाएं देकर बेरहमी से हत्या की गई है। इस सरकार का फोकस अपराध रोकने में नहीं बल्कि नशाखोरी को बढ़ावा देने में है, जिसकी वजह से ही अपराध बढ़ रहा हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि विगत 22 महीनों की भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री साय के गृह जिला जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र में भाईदूज के दिन ही विगत 23 अक्टूबर को पहाड़ी कोरवा युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म घटित हुआ, दिवाली के दिन ही प्रदेश में 6-6 हत्या हो गई, 45 चाकूबाजी की घटना दिवाली के दिन ही दर्ज हुई, रायगढ़ में आदिवासी दंपति को पीट-पीट कर मार डाला गया, सरगुजा में आदिवासी दंपति के घर में घुस कर हत्या कर दिया गया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का भाई, लोगों के साथ खुलेआम मारपीट कर रहा है, भाजपा के नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। राजनांदगांव में महापौर का पीए सरेआम लोगों को पीटता है। भिलाई में सरेआम मातर के जुलूस में हत्या हो जाती है। यह सरकार आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार आम जनता को भयमुक्त वातावरण देने में पूरी तरह असफल हो चुकी है, अपराधी बेलगाम हो गये है, प्रशासन का कोई नियंत्रण दिखता नहीं है। सत्ता में बैठे लोग काली कमाई में हिस्सेदारी और अवैध वसूली में मस्त हैं, कानून व्यवस्था चौपट है, पिछले 22 महीनों की भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। आम जनता में भय का माहौल है। गली गली में नशे का अवैध कारोबार पनप रहा है लेकिन इस सरकार का चरित्र शुतुरमुर्ग की तरह है।

  रायपुर/ शौर्यपथ /  सरकार के वित्त विभाग ने सिर्फ 5 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में लगभग 58000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली है। पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में घोषणा किया था कि 35000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष के बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा किया था कि बजट में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का वित्तीय प्रावधान है। मात्र 5 हजार भर्ती प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है जो शिक्षक बनने का सपना संजोकर रखे है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब कुल खाली पद 58000 है। पहले प्रक्रिया 35000 की भर्ती की शुरू हुई थी, बजट में 20000 भर्ती के प्रावधान थे, तब सिर्फ 5 हजार शिक्षकों के ही भर्ती की वित्तीय स्वीकृति क्यों की गई है? शेष खाली 53000 हजार पद कब भरे जाएंगे?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में तो 1 लाख नौकरी का वादा किए थे इस हिसाब से भी अभी तक 40 हजार भर्ती हो जानी थी। लेकिन भाजपा की सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में 2 हजार नौकरियां भी युवाओं को नहीं दे पाई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि रोजगार विरोधी भाजपा सरकार ने नए सेटअप के नाम पर सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के न्यूनतम पदों की संख्या में कटौती करके रिक्तियां विलोपित कर दी है जिसके चलते डीएड, बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं, यही वजह है कि इस वर्ष बीएड की सीटें खाली रह गई। यह सरकार युवाओं के सरकारी नौकरी में रोजगार के अवसर को लगातार खत्म कर रही है।

रायपुर/ शौर्यपथ /  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेहद दुर्भाग्यजनक है कि नारायणपुर अबूझमाड़ के डूंगा के गोट गांव में फूड प्वायजनिंग से पांच मासूम लोगों  की मौत हो गयी, 30 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है। लोग एक छट्ठी समारोह में भोजन किए गए थे उसके बाद उनमें उल्टी, दस्त, चक्कर आने की शिकायत आने लगी। इन लोगों की मौत इसलिए हो गयी क्योंकि उनको समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचाया जा सका। इन लोगों  की मौतों के लिए सिस्टम की लापरवाही भी जिम्मेदार है, यदि सब को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा दिया गया होता, इतने लोगों की असमय मौत नहीं होती।

बस्तर में हो रही नक्सल हत्याओं पर सरकार जवाब दे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम नब्वी गये थे। गृहमंत्री के दौरे के दूसरे दिन ही वहां से 10 किमी दूर नक्सलियों ने दो आदिवासी युवकों की हत्या कर दिया।
एक तरफ सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़े-बड़े दावा करती है, सरकार बताती है कि नक्सली स्वफूर्त आत्मसमर्पण कर रहे है। दूसरी ओर नक्सली रोज बस्तर में ग्रामीणों की हत्या कर रहे है। पिछले हफ्ते एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो गयी। सुकमा में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला। अब बीजापुर में दो हत्यायें। सरकार इन हत्याओं का जवाब दे। सरकार के अति आत्मविश्वास का खामियाजा बस्तर के आदिवासियों को भोगना पड़ रहा।

सिर्फ 5 हजार शिक्षकों की भर्ती की स्वीकृति युवाओं के साथ धोखा है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के वित्त विभाग ने 5 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दिया है। प्रदेश में लगभग 58000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली है। पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में घोषणा किया था कि 35000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष के बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा किया था कि बजट में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का वित्तीय प्रावधान है। जब कुल खाली पद 58000 है। पहले प्रक्रिया 35000 की भर्ती की शुरू हुई थी, बजट में 20000 भर्ती के प्रावधान थे तब सिर्फ 5 हजार शिक्षकों के ही भर्ती की वित्तीय स्वीकृति क्यों की गई है? शेष खाली 53000 हजार पद कब भरे जाएंगे ? विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में तो 1 लाख नौकरी का वादा किए थे इस हिसाब से भी अभी तक 40 हजार भर्ती हो जानी थी।


प्रदेश में कानून का नहीं, जंगल राज चल रहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाएं बताती है कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है। जशपुर में बगीचा थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा की एक मासूम बच्ची के साथ दूराचार हो गया और पत्थर से कुचलकर हत्या की कोशिश की गयी, रायगढ़ में आदिवासी दंपति को पीट-पीट कर मार डाला गया, सरगुजा में आदिवासी दंपति के घर में घुस कर हत्या कर दिया गया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का भाई, लोगों के साथ खुलेआम मारपीट कर रहा है। राजधानी में तीन दिन में 45 से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है। राजनांदगांव में महापौर का पीए वसूली करने के लिए सरेआम लोगों को पीटता है। भिलाई में सरेआम मातर के जुलूस में हत्या हो जाती है। सरकार आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

धान की फसल तैयार, सरकार 1 नवंबर से खरीदी शुरू करे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धान की फसल की कटाई शुरू हो गयी है। दीपावली त्योहार, मातर के बाद फसल की कटाई जोरो पर चलेगी, ऐसे में सरकार के द्वारा धान की खरीदी तुरंत शुरू की जानी चाहिए, देरी करने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 1 नवंबर तक किसानों का धान खेतों से खलिहान में आकर बेचने के लिये तैयार हो जायेगा, 15 नवंबर से खरीदी होने पर किसानों को इंतजार करना पड़ेगा। जब से राज्य बना है, राज्योत्सव के दिन 1 नवंबर से ही धान खरीदी की परंपरा रही है, इस वर्ष भी 1 नवंबर से खरीदी हो। साय सरकार पिछले दो साल से 15 दिन देरी से 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करती है। ताकि कम किसानो का धान खरीदना पड़े।

जिनका एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा उनका सोसायटी के माध्यम से पंजीयन कराया जाए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एग्रीस्टेक पंजीयन की तारीख बढ़ाने के बाद भी किसानों का पंजीयन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, अभी भी लाखों किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों से परेशानी पैदा हो रही है। पिछले साल लगभग 28 लाख किसानों ने धान बेचा था। इस वर्ष 10 प्रतिशत की भी ग्रोथ होती है तो तीस लाख से अधिक किसानों का पंजीयन होना चाहिए। अनुमानतः अभी तक 7 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। जिनका एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा उनका सोसायटी के माध्यम से पंजीयन कराया जाना शुरू किया जाए। इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 25 लाख किसानों से धान खरीदने का है, मतलब इस साल सरकार की नीयत पूरे किसानों से धान खरीदी करने की नहीं है, क्योंकि धान बेचने के पात्र किसान तो 30 लाख अस्सी हजार से अधिक होंगे। शायद इसीलिए सरकार पंजीयन में दिक्कत पैदा कर रही।

पिथौरा (महासमुंद) | शौर्यपथ संवाददाता संतराम कुर्रे
पिथौरा-ग्राम भीथीडीह में रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर आदिवासी महासंघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और रानी दुर्गावती प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल थे, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


?️ प्रतिमा अनावरण एवं पूजा-अर्चना

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिखम ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा, गोड़ समाज जिला अध्यक्ष मनराखन ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित धुरुव, जनपद सदस्य सृष्टि धुरुव, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, पार्षद सीताराम सिंहा, सरपंच प्रेमशीला चक्रधर ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


? मुख्य अतिथि का सम्बोधन

मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल ने कहा:

“देशभर में गोडवाना साम्राज्य की शासिका रानी दुर्गावती राष्ट्रभक्ति और नारी शक्ति की प्रतीक हैं। आज उनके वीरता दिवस पर हम उन्हें याद करते हैं। रानी दुर्गावती केवल योद्धा नहीं बल्कि एक लोक कल्याणकारी शासक भी थीं।”

सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी ने रानी दुर्गावती की वीरता, साहस और देशभक्ति पर प्रकाश डाला।
विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिखम ठाकुर ने कहा कि

“भारत की महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है। उनकी जीवनी और गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”


? उपस्थित अन्य प्रमुखजन और समाजजन

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य हरि नेताम, रामकुमार ठाकुर, प्रेम ठाकुर, राम खड़िया, पूर्व सरपंच सुनीता डड़सेना, लाला राम डड़सेना, अशोक डड़सेना, रामाधीन सिंहा, शिवलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • पिथौरा-भीथीडीह में आदिवासी महासंघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  • बसना विधायक संपत अग्रवाल ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया

  • सांसद प्रतिनिधि और जिला पंचायत सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित

  • कार्यक्रम में रानी दुर्गावती की वीरता, नारी शक्ति और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला गया

  • बड़ी संख्या में समाजजन और स्थानीय पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल


? रिपोर्ट: संतराम कुर्रे, शौर्यपथ महासमुंद ब्यूरो
? स्थान: पिथौरा, महासमुंद, छत्तीसगढ़

रायपुर | शौर्यपथ संवाददाता
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने 24 अक्टूबर को अपने बीजापुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का विस्तारपूर्वक जायजा लिया।


? पुनर्वास केंद्र में सुविधाओं की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्वास केंद्र में रह रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों की बुनियादी आवश्यकताओं पर संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि उनके लिए निम्नलिखित सुविधाओं का सुनिश्चित प्रावधान होना चाहिए:

  • नाश्ता और भोजन की नियमित व्यवस्था

  • वस्त्र और खेलकूद की सामग्री

  • योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपलब्धता

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन-प्रशासन से नियमित संवाद


? कौशल विकास और मुख्यधारा में पुनर्संयोजन

श्री शर्मा ने कहा कि कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

“पुनर्वासित व्यक्तियों की रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पुनर्वासित व्यक्तियों को कम से कम एक बार रायपुर भ्रमण (एक्सपोज़र विज़िट) कराया जाए।


? स्वास्थ्य और परिवार से संपर्क

उप मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए निम्नलिखित कदम सुझाए:

  • परिजनों से मिलने की तिथि सुनिश्चित करना

  • यदि परिवारजन किसी जेल में हैं, तो उनसे मिलने की सुविधा प्रदान करना

  • प्रत्येक पुनर्वासित सदस्य को निःशुल्क मोबाइल फोन उपलब्ध कराना, ताकि परिवार से नियमित संपर्क बना रहे


? बैठक में उपस्थित प्रमुखजन

बैठक में उपस्थित थे:
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णन वाय, एवं अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी।


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • उप मुख्यमंत्री ने बीजापुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली

  • पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों की सुविधाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण

  • कौशल विकास और मुख्यधारा में पुनर्संयोजन पर विशेष निर्देश

  • स्वास्थ्य, परिवार से संपर्क और मोबाइल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश

  • जिला अधिकारियों को संवेदनशील और सतत निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी


? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: बीजापुर, छत्तीसगढ़

रायपुर | शौर्यपथ संवाददाता
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने और नक्सल प्रभावित अंचलों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का शुभारंभ आज नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया।


? खेलों के माध्यम से विश्वास और विकास का संदेश

श्री शर्मा ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि “समरसता, बंधुत्व, विश्वास और एकता का प्रतीक” है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से ग्रामीण और जनजातीय युवाओं को अपनी नैसर्गिक खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच मिलेगा।

?️ “हमें पूरा भरोसा है कि बस्तर ओलंपिक से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रदेश को मिलेंगे, जो पूरे विश्व में बस्तर का नाम रोशन करेंगे।”
— विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़


?‍♀️ महिलाओं की शानदार भागीदारी

कार्यक्रम की शुरुआत में ईरकभट्टी और कच्चापाल की महिलाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता हुई, जिसमें ईरकभट्टी की टीम ने बाजी मारी।
उप मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “महिलाओं की भागीदारी ही समाज की सशक्त छवि है।”
उन्होंने प्रतिभागियों को ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ की टी-शर्ट्स भी वितरित कीं और सभी का उत्साहवर्धन किया।


? प्रतिभागियों की बड़ी संख्या

बस्तर संभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 3 लाख 80 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं,
जिनमें से 47 हजार से अधिक प्रतिभागी केवल नारायणपुर जिले से हैं।

यह प्रतियोगिता तीन चरणों — विकासखंड, जिला और संभाग स्तर — पर आयोजित की जाएगी।


कई खेल विधाएं शामिल

‘बस्तर ओलंपिक 2025’ में निम्नलिखित खेल शामिल किए गए हैं —
एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग।

इनमें जूनियर वर्ग (14–17 वर्ष), सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक), दिव्यांग खिलाड़ी, और यहां तक कि आत्मसमर्पित नक्सली भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

? ओलंपिक आयोजन की अवधि: 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2025 तक


? बस्तर से उभरती नई उम्मीद

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन का उद्देश्य केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि विकास और विश्वास का माहौल बनाना है।
उन्होंने कहा —

“हम चाहते हैं कि बस्तर के युवाओं में आत्मविश्वास जगे और वे खेलों के साथ-साथ जीवन में भी विजेता बनें।”


? कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिंसन गुड़िया, एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, जनपद उपाध्यक्ष मंगडूराम नूरेटी, सरपंच श्रीमती रजमा नूरेटी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • नारायणपुर के कच्चापाल से ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का शुभारंभ

  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया उद्घाटन

  • महिलाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन

  • बस्तर संभाग के 3.8 लाख से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

  • 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तीन चरणों में होगा आयोजन


? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: नारायणपुर, छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ कैम्प में जवानों से मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन, कहा – “अब नक्सल पीड़ित इलाकों में लौट रहा है विकास और विश्वास”


रायपुर | शौर्यपथ संवाददाता
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को अपने बस्तर संभाग प्रवास के दौरान नारायणपुर जिले के सुदूर और संवेदनशील वनांचल ग्राम कच्चापाल का दौरा किया।
यह क्षेत्र पहले नक्सल गतिविधियों से प्रभावित था, परंतु अब यहां विकास और स्थिरता की नई कहानी लिखी जा रही है।


? जवानों से मुलाकात और उत्साहवर्धन

श्री शर्मा ने कच्चापाल स्थित सीआरपीएफ कैम्प का निरीक्षण किया और जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि –

“कठिन परिस्थितियों में भी आप सबने जिस साहस और समर्पण से क्षेत्र में शांति कायम की है, वह प्रेरणादायक है।”

उन्होंने जवानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि शासन आपके योगदान को सम्मान की दृष्टि से देखता है और क्षेत्र में विकास की गति तेज़ करने के लिए प्रशासन निरंतर कार्यरत है।


? ग्रामीणों से संवाद और विकास की समीक्षा

इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।
ग्राम पंचायत कच्चापाल की सरपंच श्रीमती रजमा नूरेटी ने जानकारी दी कि पंचायत में कुल नौ गांव सम्मिलित हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 1235 है।
उन्होंने बताया कि “नियद नेल्ला नार योजना” के अंतर्गत कच्चापाल तक पक्की सड़क पहुँच चुकी है, जिससे जिला मुख्यालय तक आवागमन सुगम हुआ है।

श्री शर्मा ने कहा कि गांव में सुरक्षा कैम्प खुलने के बाद बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार आया है।

“जो क्षेत्र कभी भय और हिंसा से ग्रस्त था, वहां अब शांति, समृद्धि और आत्मविश्वास लौट आया है। आदिवासी समाज अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।”
— विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री


? मुख्यधारा में लौटने की अपील

श्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहता है, तो शासन उसकी हरसंभव सहायता करेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने संवेदनशील पुनर्वास नीति बनाई है ताकि भटके हुए युवाओं को सुरक्षित भविष्य मिल सके।


? प्रधानमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम कच्चापाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने हितग्राहियों चंद्रिका वडडे और सोनाय बाई से चर्चा कर योजनांतर्गत प्राप्त राशि और निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।
दोनों लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें पीएम आवास के साथ स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण की सहायता भी प्राप्त हुई है।


? ग्रामीण होटल में जनसंपर्क

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने स्थानीय उद्यमी श्रीमती यशोदा के होटल का दौरा किया, वहां ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन कर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया।
उन्होंने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।


? कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुखजन

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिंसन गुड़िया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।


? मुख्य बिंदु संक्षेप में

  • उप मुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ कैम्प का निरीक्षण कर जवानों का मनोबल बढ़ाया

  • कच्चापाल में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया

  • पीएम आवास और शौचालय निर्माण कार्यों का निरीक्षण

  • हिंसा छोड़ने वाले युवाओं के लिए पुनर्वास नीति का उल्लेख

  • विकास योजनाओं की समीक्षा और आयुष्मान कार्ड का वितरण


? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Page 8 of 2455

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)