August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग (भिलाई 3)/ शौर्यपथ / स्व. राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश में ब्लाक स्तर पर कोरोना आपदा के समय कही सुखा राशन तो कही , सुरक्षा उपकरण भेंट कर समाज में फैले वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपनी एकता दिखाई . उसी कड़ी में भिलाई तीन के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हुसैन रिजवी ने ऐसे लोगो को ज़रूरी उपकरण भेट किये जो आज फ्रंट वारियर्स के रूप में समाज में जाने जाते है .
जी हाँ जिनके रहने से समाज में कानून के पालन के साथ शांति का माहौल भी बना रहता है . पुलिस विभाग ही देश का ऐसा विभाग है जो हर आपदा के समय फ्रंट में खड़ा होता है और हर मुसीबत से जंग लड़ता है ऐसे वीर जवानो को हुसैन रिजवी ने भाप मशीन भेंट कर स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि को यादगार बना दिया . इस कोरोना आपदा में अति उपयोगी भाप मशीन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए काफी मदद गार होती है .
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हुसैन रिजवी ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छतीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को को पाढ़ी जी के निर्देशानुसार आज भिलाई 3 थाना एवं फिल्ड पर काम ट्रैफीक पुलिस को भाप मशीन भेंट कर सम्मानित किया गया .

- लगभग 2 करोड़ रूपए का धान एवं चावल जप्त
-जिले के 35 राईस मिलर्स को धान उठाव नहीं करने पर
कारण बताओ नोटिस जारी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा शासकीय धान का कस्टम मिलिंग कार्य के लिए समितियों से धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलों की जांच की जा रही है। खाद्य अधिकारी किशोर कुमार सोमावार के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक एवं श्री आशीष रामटेके तथा खाद्य निरीक्षक द्रोण कामड़े द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। जांच के दौरान अतुल राईश मिल के प्रोपाईटर को शासकीय धान का उठाव के लिए निर्देशित किया गया। मिल में छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मिल परिसर में लगभग 1 करोड़ 33 लाख रूपए की उपलब्ध 4200 क्विंटल धान एवं 2200 क्विंटल चावल जप्त कर प्रोपाईटर के सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार जगन्नाथ राईस मिल एवं जय भगवान राईस मिल गठुला का निरीक्षण करने पर शासकीय धान का कस्टम मिलिंग तथा शासन के निर्देंशों की अवहेलना करने पर जय भगवान राईस मिल के प्रोपाईटर से 2400 क्विंटल धान एवंं 560 क्विंटल चावल जिसकी किमत 59 लाख 33 हजार रूपए को जप्त किया गया। इसी प्रकार जगन्नाथ राईस मिल गठुला से 160 क्विंटल धान एवं 580 क्विंटल चावल जिसकी किमत लगभग 17 लाख 48 हजार रूपए को जप्त किया गया। इस प्रकार तीन राईस मिलों से कुल 6760 क्विंटल धान एवं 3360 क्विंटल चावल जप्त किया गया। जिसकी किमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख 27 हजार 680 रूपए है। इसके अतिरिक्त जिले के 35 राईस मिलर्स को धान उठाव नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में जिन राईस मिलर्स द्वारा शासकीय धान के कस्टम मिलिंग कार्य नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

भिलाईनगर / शौर्यपथ / शिवनाथ इंटकवेल में लगे हुये मोटरपंप एवं पैनल्स का संधारण तथा सर्विसिंग कार्य आज किया गया, इसके लिए आज प्रातः 11:00 बजे से शट डाउन लिया गया था! शिवनाथ इंटकवेल में सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव की निगरानी में मोटर पंप तथा पैनल के संधारण और सर्विसिंग का कार्य गोंडवाना इंजीनियरिंग के द्वारा किया गया! शटडाउन लेने के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी! ताकि जैसे ही शटडाउन लिया जाए वैसे ही संधारण का कार्य प्रारंभ किया जा सके! इसके लिए आयल, ग्रीस, मशीन, मेन पावर की व्यवस्था की जा चुकी थी! जैसे ही शटडाउन लिया गया पैनल से इनके सहायक उपकरणों को निकालकर इसका संधारण करना प्रारंभ कर दिया गया, तथा मोटर पंप में ऑयल एवं ग्रीसिंग का कार्य, एलाइनमेंट, पैनल स्टार्टर की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया!
यह कार्य निर्धारित समय तक समाप्त कर लिया गया! इसके लिए चार सदस्यीय इलेक्ट्रिशियन की मदद ली गई! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी एवं मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह स्वयं इस कार्य का फीडबैक समय-समय पर ले रहे थे! कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा शिवनाथ इंटकवेल, 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी का जायजा लेते रहे! उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मोटर पंप तथा पैनल का संधारण एवं सर्विसिंग कार्य किया जाना अनिवार्य है ताकि मोटर पंप एवं पैनल में किसी प्रकार की खराबी ना हो और सुचारू रूप से जल प्रदाय किया जाता रहे! मोटर पंप एवं पैनल के संधारण कार्य के दौरान शट डाउन होने से समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये 77 एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के सभी मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू के निगरानी में की गई। फाकूलेटर, वाशवाटर, क्लोरीन रूम, एरियेशन चेम्बर, चैनल एवं फील्टर बेड की सफाई की गई।
छावनी में स्थित 2.72 एमएलडी के मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग तथा परिसर के पाईप लाइन का संधारण भी इस दौरान किया गया। शिवनाथ इंटकवेल के मोटर पंप एवं पैनल के संधारण एवं सर्विसिंग के पश्चात जल प्रदाय उच्च स्तरीय जलागार को देना प्रारंभ कर दिया गया है!

भिलाईनगर / शौर्यपथ / आज आकाशगंगा सब्जी मंडी में फिर एक बार लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। आकाशगंगा सब्जी मंडी तथा अन्य प्रमुख मार्केट पर निगम की मोबाइल टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है, शनिवार को पावर हाउस मार्केट क्षेत्र में घूम-घूम कर कार्रवाई की गई थी। जहां भी नियमों की अवहेलना करने की शिकायत प्राप्त हो रही उन क्षेत्रों में मोबाइल टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आज आकाशगंगा सब्जी मंडी में मोबाइल टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में मंडी क्षेत्र का संपूर्ण निरीक्षण किया गया, जहां सभी दुकाने बंद पाई गई परंतु सुबह करीब 11 बजे प्याज और पत्तागोभी से भरे ट्रक जो कि दुकान में अनलोडिंग कर रहे थे, उन्हें वाहन समेत सुपेला थाना के सुपुर्द कराया गया और दोनों ही व्यापारियों से दण्डस्वरूप 5-5 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा नियम विरूद्ध भोजन देते हुए पाए जाने पर 5000 हजार रू जुर्माना वसूला गया। लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने बार-बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने वालों के दुकानों को सीलबंदी की कार्यवाही भी कई स्थानों पर की जा चुकी है।
लाॅकडाउन में आंशिक छूट के साथ व्यापार के अनुमति का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे है, नियमों का उल्लंघन करने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने निगम की मोबाइल टीम दो पालियों में निरीक्षण कर लगातार कार्यवाही कर रही है। आज मोबाइल टीम आकाशगंगा स्थित सब्जी मंडी का भ्रमण किए इस दौरान पत्ता गोभी से भरी हुई ट्रक कं. सीजी 04 एचएक्स 2755 और प्याज से भरी हुई ट्रक क्र. एमपी 48 एच 1585 लोडिंग/अनलोडिंग करने की निर्धारित समय को छोड़कर अनलोडिंग कर रहे थे, जिनके वाहन को सब्जी समेत सुपेला थाना को सौंपा गया तथा व्यवसायियों से अर्थदंड वसूल किया गया। इसी प्रकार शाम के समय निकली मोबाइल टीम स्मृतिनगर पहुंची जहां भूख्खड़ रेस्टोरेंट्स के संचालक द्वारा जिला प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए भोजन टेक अवे के माध्यम विक्रय किए जाते हुए पाए जाने पर 5000 रूपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई।
इसके अलावा घूम-घूम कर निगम क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान जुनवानी के साहू किराना स्टोर्स से 500 रूपए एवं नन्दकिशोर से 500 रूपए अर्थदण्ड वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई निगम में लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी समझाईश के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलने और आकाशगंगा सब्जी मंडी में नियमों के उल्लंघन कर व्यवसाय करने पर कई स्थानों पर सील बंद करने की कार्यवाही की जा चुकी है। आज की कार्यवाही में निगम के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, संजय वर्मा एवं सुपेला थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई  चरौदा और रिसाली के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले दिव्यांगजन जिन्होंने अब तक कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे समाज कल्याण विभाग दुर्ग के कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी मोबाइल नं. 9425510480, जन्तराम ठाकुर प्रमुख कलाकार मोबाइल नं. 8224012042 और  विजय कुमार भास्कर डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं. 9340043780 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं आधार कार्ड दिए व्हाट्सएप नंबरों में भेज सकते हैं। इसके पश्चात स्थान एवं वैक्सीन लगने की तिथि पृथक से सूचित किया जाएगा।

-धान के बदले दूसरी फसल के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित, सरकार की प्रोत्साहन राशि की दें जानकारी
-कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक में दिये निर्देश, उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में अधिकाधिक किसानों को दें जानकारी
-खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें, कंपोस्ट खाद का विक्रय कराएं सुनिश्चित
-निर्माण कार्यों में तेजी लाने दिये निर्देश
दुर्ग / शौर्यपथ / इस बार मानसून के समय से पूर्व आने की उम्मीद है। ऐसे में मानसून पूर्व की तैयारियों में हर साल की तुलना में एक सप्ताह कम मिलेगा। इसमें सबसे जरूरी टास्क है किसानों को धान के बदले दूसरी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने का, ताकि वे वैविध्य की ओर बढ़कर बेहतर आर्थिक लाभ कमा सकें। जिले में अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने और कृषि के क्षेत्र में वैविध्य बढ़ाकर किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने पिछले वर्ष धान की फसल लेने वाले और इस बार धान की जगह दूसरी फसल लेने के इच्छुक किसानों को दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ देने की घोषणा की है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज इस योजना को लेकर जमीनी अमले द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वे किसानों को इस योजना के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जो किसान खेती में वैविध्य अपनाते हैं उनके आर्थिक लाभ के लिए अवसर बढ़ जाते हैं। किसान इसके साथ ही अपने खेतों में सागौन और बांस आदि का प्लांटेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें तीन वर्षों तक दस हजार रुपए प्रति एकड़ रूपए की राशि दी जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा भी की तथा कंपोस्ट खाद का विक्रय तेजी से करने निर्देश दिया। कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। अधिकारियों ने बताया कि समितियों से खाद-बीज का उठाव जारी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त भिलाई ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बारिश पूर्व तैयारियाँ देख लें- कलेक्टर ने बाढ़ राहत के लिए किये जाने वाले उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जहाँ लगातार बाढ़ की स्थिति बनती रहती है। वहाँ पर पूरा फोकस करते हुए वहाँ शेल्टर, खाद्य सामग्री, दवाइयों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि पिछली बार धमधा में 7 गाँव बाढ़ के चपेट में आये थे। इस बार भी पूर्ववत ही ऐसे स्थलों पर आवश्यक आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ रखें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय नालों की सफाई कर रहे हैं। यह समय पर पूरा हो जाए, यह सुनिश्चित कर लें। इसके बावजूद भी यदि शहर में किसी तरह की जलभराव की बस्ती निचले इलाकों में बनती है तो राहत के लिए तैयार रहें। बिजली विभाग के अधिकारियों को मेंटेनेंस के निर्देश दिये ताकि बारिश के समय किसी तरह की दिक्कत न आये।
पार्क की साफ-सफाई कराएं, मार्निंग विजिट की फोटोग्राफ साझा करें- कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी हर दिन तीन बार विजिट कर साफसफाई की स्थिति की समीक्षा करें। वे अपने मार्निंग विजिट की फोटो जरूर साझा करें। कलेक्टर ने डेंगू नियंत्रण की जानकारी भी ली। भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि इसके लिए टीम सक्रियता से कार्य कर रही है।
पिछले साल की तरह इस बार भी होगा प्लांटेशन- पिछले साल छह जुलाई को व्यापक प्लांटेशन किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि इस साल भी पौधरोपण होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए तैयारियाँ कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आफिस कैंपस में भी पौधे रोपे जाएंगे।
लाकडाउन में ढिलाई, अहिवारा निकाय के अधिकारियों पर जताई नाराजगी- कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। इसके उल्लंघन के मामले में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि अहिवारा से कुछ दुकानें खुलने की जानकारी मिली थीं। लाकडाउन का सख्ती से पालन हो, यह सुनिश्चित करें।
टास्क फोर्स की बैठक भी- समीक्षा बैठक के पश्चात टीकाकरण के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक भी हुई। कलेक्टर ने बैठक में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की अब तक की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने विस्तार से वैक्सीनेशन की जानकारी दी।

मुंगेली / शौर्यपथ / थाना फास्टरपुर के सीमा ग्राम लगरा में जो जीवाड़ियों के महफिल सजने की जानकारियां मिलने पर थाना फास्टरपुर पुलिस द्वारा आए दिन सतत जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजीव ठाकुर ने अपने सहकर्मी अधिकारी एवं पुलिस मित्रों की टीम बनाकर उन्हें सिविल कपड़ों में भेजकर मुखबिर के निशानदेहि में रेड की कार्रवाई कराकर सफलता पाई जिसमें लोकल  स्तर के 4 आरोपीगण पकड़े गए जिनके नाम 1/ देवी प्रसाद चंद्राकर पिता कुंवर 2/ विशाल राम कुर्मी पिता अग्नि राम कुर्मी 3/नानू यादव पिता पंचराम 4/ राजकुमार पटेल पिता टीकाराम पटेल 5/वीरेंद्र गोस्वामी पिता जय राम गोस्वामी सभी निवासी ग्राम लगरा को ताश की 52 पत्तों में जुआ खेलते पाए जाने पर गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई एवं आरोपियों से 1580 /-रु0 नगदी एवं ताश के 52 पत्ते भी जप्त की गई   रेट कार्रवाई में प्रधान आरक्षक उल्हास राम कश्यप अनुज डहरिया आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह केशव मानिकपुरी एवं पुलिस मित्रों की अहम भूमिका रही

जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के बस्तर में आतंक के खिलाफ जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सीमा से लगे परलगट्टा-बेंनपल्ली के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। यह कार्रवाई DRG जवानों द्वारा की गई है। मौके से दंतेवाड़ा DRG ने मारे गए नक्सली का शव भी बरामद किया है।
इसके अलावा मौके से 2 हथियार, 5 किलो का IED, हैंड ग्रेनेड और माओवादियों के कैम्प सामग्री बरामद किए हैं। सुरक्षाबल मौके पर बड़े कैडर के नक्सली लिंगा और शंकर के होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैंं। फिलहाल मरने वाले माओवादी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
मामले को लेकर एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि परलगट्टा-बेंनपल्ली गांव में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सिलगेर पर बने जवानों के कैंप का विरोध करने का दबाव बना रहे हैं। इस बात की सूचना मिली थी,जिस पर DRG की एक टुकड़ी मौके पर गई थी। एसपी ने यहां भी बताया है कि मौके पर 30 से 40 की संख्या में नक्सली मौजूद थे।
जंगल की आड़ लेकर भाग निकले नक्सली
एसपी ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे जैसे ही जवानों की टोली मौके पर पहुंची, जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सली गोलियां चलाने लगे। जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई और सर्च करने पर मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। जबकि जंगलों की आड़ लेकर अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिकज गरगुण्डा एरिया कमेटी सदस्य लिंगा और बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर घटनास्थल पर मौजदू हैं। जिसके चलते आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है। नक्सली लिंगा और शंकर कई नक्सली हमलों में शामिल रहे हैं।
बस्तर में इन दिनों क्या हो रहा है
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सिलगेर में जवानों का कैंप बनाया गया है। ग्रामीण इसी कैंप का विरोध कर रहे हैं। गांववालों का आरोप है कि फोर्स ने हमारे जल, जंगल, जमीन पर कब्जा किया है। इसे लेकर गांव में नाराजगी है और वे इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं ।
जिसके चलते 5 दिन पहले यहां पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में 3 लोग मारे गए हैं। जबकि कई घायल हुए हैं। मारे गए लोगों की पहचान स्थानीय ग्रामीणों के रूप में हुई है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि फायरिंग में और भी ग्रामीण मार गए हैं। परलगट्टा-बेंनपल्ली में हुई मुठभेड़ को लेकर एसपी ने कहा है कि नक्सली यहां सिलगेर में बन रहे कैंप का विरोध करने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बनाने पहुंचे थे।

मुंगेली/ शौर्यपथ / पत्नी पर जानलेवा हत्या का प्रयास करने वाले आदतन शराबी आरोपी पति एस कुमार शराब के नशे में अपनी पत्नी प्रार्थी निहोरा कश्यप निवासी भठली कला को आये दिन मारा करता था प्रार्थी ने थाने में बताया की मेरे पति चरित्र पर शंका करते हुए दिनांक 24 मई को सुबह ह्त्या करने की नियत से कुदारी से मारकर सिर में गम्भीर चोट पहुचाया है .
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर को हालात से अवगत कराया गया . आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिससे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवम उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जरहागांव राजकुमार साहू के द्वारा अपनी टीम के साथ ततपरता से कार्यवाही करते हुए आहता को जिला अस्पताल मुंगेली में ईलाज कराया गया . बाद आहता पूनम कश्यप की स्थिति नाजुक होने से सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया जहाँ पूनम कश्यप इलाजरत है एवम आरोपी एस कुमार को धरपकड़ कर कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जरहागाव के साथ आरक्षक सुरेन्द्र कुर्रे,नागेश साहू,भुनेस्वर जायसवाल,नीलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है!

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के मोवा स्थित सैंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक में फर्जी आई. डी. बना कर लोगों को फेसबुक मैसेंजर में विभिन्न लोगों से आर्थिक मदद की माँग कर फोन पे पर रकम माँगने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने डॉ. दुबे की फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल किया है तथा उनके स्टाफ एवं कुछ परिचितों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फेसबुक मैसेंजर में संदेश भी भेजा है कि क्या आप फोन पे पर मेरी मदद कर सकते हैं क्योंकि मेरे परिचित का कोई हॉस्पिटल में एडमिट है उन्हें पैसों की जरूरत है मैं शाम तक आपको रकम वापस कर दूँगा। व्यक्ति ने इस नंबर 9165671683 पर फोन पे करने के लिए भी कहा।
इस प्रकार के विभिन्न बहाने बना कर इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. दुबे के कई परिचितों,रिश्तेदारों एवं उनके स्टाफ के लोगों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विगत कुछ दिनों से उनके नाम से फर्जी ईमेल आई. डी. भी बनाई गई है और अब ये फेसबुक में भी फर्जी आई. डी. बना कर कोई रकम की माँग उनके परिचितों से कर रहा है,जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल तथा निकटस्थ थाने में दर्ज कराई है।
आज पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत आने वाले सुंदर नगर क्षेत्र जहाँ प्राचार्य दुबे जी का निवास है वहाँ भी पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी राजेश सिंह को भी इसकी सूचना दी जा रही है तथा शिकायत दर्ज करवाई जा रही है।
प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट लिख कर सभी मित्रों से निवेदन किया है कि उनके नाम से कोई फेसबुक पर फर्जी आई. डी. बना कर लोगों को आर्थिक मदद हेतु मैसेंजर में संदेश भेज रहा है अतः सभी से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी प्रकार के संदेश पर कोई लेन देन ना करें। इसकी शिकायत साइबर क्राइम और पुलिस में की जा रही है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)