August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

धर्म संसार /शौर्यपथ /पूर्णिमा तिथि 25 मई 2021, दिन मंगलवार की रात 08 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जो 26 मई दिन बुधवार की शाम 04 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। 26 मई बुद्ध पूर्णिमा को ही चंद्रग्रहण भी होगा, लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक नहीं लगेगा।
भारत में ग्रहण के आंशिक चरण की समाप्ति से पहले यह ग्रहण उत्तरपूर्वी हिस्सों (सिक्किम को छोड़कर), पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ तटीय भागों से दिखाई देगा। भारत में ये उपच्छाया चंद्रग्रहण है। इसलिए इसका सूतक नहीं लगेगा और मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं किए जाएंगे। पूर्णिमा की कथा, दान-पुण्य और स्नान पर कोई असर नहीं होगा।
भारत में चंद्रग्रहण का समय
26 मई को ग्रहण दोपहर 2.17 बजे से आरंभ होगा और शाम 7.19 बजे तक रहेगा
पूर्णिमा 26 मई को शाम 04 बजकर 43 मिनट तक रहेगी
वैशाखी पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से अनजान में हुए पापों का भी क्षय हो जाता है। पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी से भरा हुआ पात्र, तिल और शक्कर स्थापित कर पूजन करना चाहिए। तिल के तेल का दीपक जलाएं।

आस्था /शौर्यपथ /मां गंगा सभी का उद्धार करने वाली हैं। उनकी कृपा से दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं। संकट से मुक्ति के लिए मां गंगा की उपासना बहुत मायने रखती है। मान्यता है कि गंगाजल का स्पर्श करने मात्र से कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। गंगाजल से स्नान या इस पवित्र जल का सेवन करने से कई रोगों का खतरा कम हो जाता है। गंगाजल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। वास्तु शास्त्र में गंगाजल के प्रयोग से कई दोषों को दूर करने के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
हर सोमवार भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है। गंगाजल के स्पर्श मात्र से ही मनुष्य और वस्तु शुद्ध हो जाती है। कोई भी पूजा बिना गंगाजल अधूरी मानी गई है। घर में साफ-सफाई के बाद स्नान कर पूजा करें और गंगाजल का छिड़काव करें। गंगाजल प्रत्येक कमरे में छिड़कें। इससे मन शांत रहता है और घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है। गंगाजल के सेवन से निमोनिया, मस्तिष्क ज्वर जैसी बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। मान्यता है कि गंगाजल के प्रयोग से आठ से भी ज्यादा बीमारियों का उपचार संभव है। मान्यता है कि गंगाजल को घर में रखने से हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। कभी भी दूषित हाथों से गंगाजल को स्पर्श नहीं करना चाहिए। पवित्र गंगाजल को हमेशा तांबे या चांदी के बर्तन में रखना चाहिए। घर में जहां गंगाजल रखा जाता है, वहां साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए। माना जाता है कि हर दिन गंगा जल पीने से मनुष्य निरोगी रहता है और लंबी आयु प्राप्त होती है।

दुर्ग निगम एल्डरमैन नियुक्ति पर गरमाई राजनीती - जमीनी कार्यकत्र्ता कर रहे इस्तीफे की बात

दुर्ग । शौर्य पथ ।

दुर्ग नगर पालिक निगम के बचे हुए तीन एल्दार्में की सूचि जारी होते ही शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ का गुस्सा फुट पड़ा . कई जमीनी कार्यकर्ता इस भेदभाव और पक्षपात पूर्ण नियुक्ति पर सीधे सीधे शहर विधायक अरुण वोरा पर आरोप लगा रहे है कि उनके द्वारा मनमर्जी की गयी और सिर्फ अपने करीबियों को मौका दिया गया . बता दे कि पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला जलाने में संयोजक की भूमिका निभाने वाले हरीश साहू को एल्डरमैन बनाया गया है तो वही विधायक वोरा के करीबी राजेश शर्मा को भी एल्डरमैन नियुक्त किया गया है जबकि विधायक वोरा न ेनियुक्ति के पूर्व यह बात कही थी कि जिनके परिवार में कोई भी पार्षद है ऐसे किसी भी व्यक्ति को एल्डरमैन नियुक्त नहीं किया जायेगा किन्तु राजेश शर्मा की नियुक्ति ने ये स्पष्ट कर दिया कि वादे सिर्फ दिखावे के लिए ही होते है . दुर्ग के कांग्रेसी विधायक वोरा पर आरोप लगा रहे है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ विधायक ने वादा खिलाफी की है . वही दूसरी तरफ विधायक वोरा के कट्टर समर्थक सैफ सिद्धिकी ने भी आज अपना इस्तीफा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल को दे दिया है विरोध स्वरुप .
एल्डरमैन चयन के बारे में पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग गया प्रसाद पटेल ने कहा था कि जो भी नियुक्ति हुई है उसमे शहर कांग्रेस की अनुशंषा नहीं है यह सीधे प्रदेश कांग्रेस से आयी है . शौर्यपथ समाचार पत्र ने जब इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से बात की और जानना च्गाहा कि आखिर दुर्ग निगम में किस आधार पर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाया गया है जो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष का पुतला दहन आयोजन का हिस्सा रह चुके है . इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि किसी भी निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति स्थानीय विधायक एवं संगठन के अनुशंषा पर ही की जाती है . हरीश साहू की नियुक्ति में किसने सिफारिश की है इस बारे में जानकारी एकत्र कर जल्द ही दे दी जाएगी .
वही निकाय मंत्री से जब चर्चा करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया निकाय मंत्री के पीए से बात हुई उनके द्वारा यह कहा गया कि मामले को मंत्री जी के संज्ञान में लाया जायेगा और नियुक्ति किस आधार पर हुई इसकी जानकारी दी जाएगी .

राहुल गाँधी जी का पुतला दहन करने वाले हरीष साहू को एल्डमेन पद से हटाया जाये नही तो सैकड़ों कांग्रेसी देंगे कांग्रेस से इस्तीफा
दुर्ग। विजेश बर्वे एवं युवराज ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को डाक पत्र पोस्ट प्रेषित कर तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का पुतला दहन करने वाले हरीश साहू को दुर्ग नगर निगम में नवनियुक्त एल्डरमेन पद पर नियुक्त किया है उसे हटाने अतिशीध्र हटाया जाये।
ज्ञातव्य हो कि हरीश साहू को एल्डरमेन पद से नवाजे जाने से कांग्रेस पार्टी में अंर्तकलह की स्थिति निर्मित हो रही है, और इससे कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों का मनोबल गिर रहा है। हरीश साहू को एल्डरमेन बनाये जाने से पूरे दुर्ग शहर में भारी विरोध हो रहा है। इन्होंने आगे कहा कि दुर्ग शहर मै अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग को एल्डरमेन पद पर से नजर अंदाज किया गया है जिसका खामियाजा आने वाले समय है कांग्रेस पार्टी को दुर्ग शहर मे भुगतना पड़ेगा। विधायक अरूण वोरा के द्वारा मनमर्जी चलाया जा रहा है। एक ही परिवार में मॉ को कांग्रेस पार्टी की पार्षद की टिकट और बेटा को एल्डरमेन बनाया जा रहा है। हम सभी कार्यकर्ता पिछले 20 वर्षो से कांग्रेस की झंडा बुलंद कर रहे हैं और पार्टी के बड़े नेताओं का मान सम्मान कर रहे है कार्यक्रम, धरना आंदोलन रैली में शामिल हो रहे है और पिछले दरवाजे से अरूण वोरा द्वारा राहुल गांधी के पुतला दहन करने वाले को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति करवा कर हम सभी की मनोबल विश्वास व कर्तव्य निष्ठा पर ठेस पहुंचाया है। इस पत्र के माध्यम से मांग करते है कि आप तत्काल हमारे इस पत्र को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर तत्काल पूर्व 'Óए.बी.वी.पी.ÓÓ(भारतीय जनता पार्टी) कार्यकर्ता हरीष साहू को एल्डरमेन पद पर से हटाये व नियुक्ति रद्द करवाये। अगर हमारे इस पत्र को गंभीरता पूर्वक नही लेगे तो हम सभी तत्काल 100 कार्यकर्ता के साथ पार्टी को प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देंगें।

     जिस तरह आज दुर्ग विधायक द्वारा तीनो एल्डरमैन के शपथ ग्रहण में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए उससे शहर के कांग्रेसी यही चर्चा कर रहे है कि राहुल गाँधी का पुतला जलाने वाले हरीश साहू का अब विधायक द्वारा समर्थन किया जा रहा है या फिर प्रदेश संगठन के फैसले के आगे दुर्ग विधायक वोरा अपने आप को बेबस महसूस कर रहे है और हरीश साहू के नाम का विरोध नहीं कर पा रहे या फिर हरीश साहू को मोहरा बना कर राजेश शर्मा के नाम के विवाद को धीमा करना छह रहे है . हर कांग्रेसी अपनी तरफ से कयास लगा रहे है किन्तु किसी को भी कोई जवाब ना शहर अध्यक्ष की तरफ से मिल रहा है और ना विधायक वोरा की तरफ से किन्तु इस्तीफों का दोयुर अब शुरू हो चुका है जो आगे क्या रंग दिखाता है इस पर सबकी नजर है ...

बड़ा सवाल ...
प्रदेश कांग्रेस की माने तो एल्डरमैन की नियुक्ति स्थानीय संगठन और क्षेत्रीय विधायक की अनुशंषा पर की जाती है अगर प्रदेश संगठन की बात सत्य है तो दुर्ग कांग्रेस में स्थानीय संगठन में विधायक वोरा का वर्चस्व है और उनके अनुमति के बिना शहर कांग्रेस कोई फैसला नहीं लेती ऐसे में आखिर विधायक आरुण वोरा द्वारा किस मकसद से ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाया गया जो राहुल गाँधी के पुतला दहन में अहम् भूमिका निभा चुके है क्या अब विधायक वोरा का गाँधी परिवार से मोह भंग हो गया क्या इसी लिए विधायक वोरा अपने किसी प्रचार पोस्टर में राहुल गाँधी या सोनिया गाँधी का फोटो लगाने से परहेज करते है .
अगर विधायक वोरा से प्रदेश कांग्रेस ने बिना सहमती के हरीश साहू को एल्डरमैन बनाया तो इसका क्या मतलब निकाला जा सकता है क्या अब प्रदेश संगठन विधायक वोरा को या दुर्ग संगठन को महत्तव नहीं दे रहा .

रायपुर / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और सहायिकाओं की कोराना से मृत्यु हुई है, उनके स्वत्वों का तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को समय पर पेंशन भुगतान होना चाहिए। इसके लिए अधिकारी पेंशनधारियों के वेलीडिटी और आईडी कार्ड को समयसीमा में अपडेट कराएं। श्रीमती भेंडिय़ा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
श्रीमती भेंडिय़ा आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागीय कार्य एवं योजनाओं के प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने दोनों संभाग के सभी जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार अंतर्गत समस्त योजनाओं की भुगतान, हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार वितरण, रिक्त पदों की भर्ती एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में युक्ति-युक्तकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भुगतान, पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रेकर एप्प के डाउनलोड एवं हितग्राहियों के पंजीयन, पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य के विरूद्ध पंजीकृत हितग्राही सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

रायपुर / शौर्यपथ /

जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफटी) की शासी परिषद की बैठक में बिलासपुर जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित गांवों में 12 करोड़ 21 लाख रूपए के 113 कार्यों की स्वीकृति दी गई। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।
वर्चुअल बैठक में विधान सभा बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर एवं बेलतरा में स्थित 5 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना के तहत उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए 4 करोड़ 74 लाख रूपए की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के तहत जिले के कुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त आहार हेतु 1 करोड़ 9 लाख 64 हजार रूपए स्वीकृति हेतु अनुमोदन किया गया।
गृह मंत्री साहू ने कहा कि विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि यह संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे। इसके मद्देनजर सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के खनन प्रभावित गांवों में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तालमेल के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें। जनप्रतिनिधियों को निर्माण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने डीएमएफ की गाईडलाइन के अनुसार अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों में कुल व्यय राशि का 60 प्रतिशत एवं प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र में 40 प्रतिशत व्यय करने हेतु प्रस्ताव अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया। बैठक में विधायकों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष से प्राप्त कुल 5 करोड़ 62 लाख 5 हजार की कार्ययोजना, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के रूप में 5 विद्यालयों को विकसित करने के लिए 4 करोड़ 74 लाख रूपए, अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना के तहत मंगला, लाला लाजपत राय एवं तारबाहर में उन्नयन कार्य के लिए 75 लाख एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 1 करोड़ 9 लाख 64 हजार इस प्रकार कुल 12 करोड़ 21 लाख राशि की कार्ययोजना का प्रस्ताव शासी समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया। इसमें उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 7 करोड़ 61 लाख 66 हजार एवं अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में 4 करोड़ 59 लाख 40 हजार रूपए की राशि शामिल है।
बैठक में उपिस्थत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित कई अन्य कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। शासी समिति के सदस्य संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने अपने अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव रखें एवं सुझाव भी दिए।

raajnandgaon / शौर्यपथ / वन, विधि-विधायी, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल (संस्कारधानी कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर) 200 बेड का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले में नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वन मंत्री अकबर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने लगातार कार्य किया है। कोविड-19 के नियंत्रित होने से कोरोना से होने वाली कठिनाईयां दूर हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नये हास्पिटल में 200 बेड और 5 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है, जिसका उपयोग भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से निपटने में हो सकेगा। वेंटिलेटर संचालन के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम एवं टेक्निशियन टीम की व्यवस्था रहे। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। कोविड-19 से जंग के लिए बीते महीनों में जो तैयारियां की गई है, वे आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी।


कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी दी कि सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड है, 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा और 100 सामान्य बेड रहेंगे। साथ ही 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि हास्पिटल के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम उपलब्ध है एवं वेंटिलेटर के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। हास्पिटल भवन में सभी सुविधाएं पर्याप्त है। यह हास्पिटल शहर के पास होने के कारण सुविधाजनक होगा, इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा।

रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश के सभी जिलों में पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है। सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश की औसत रिकवरी दर में भी पिछले सप्ताह की तुलना में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से अब रिकवरी दर बढ़कर 92 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
प्रदेश में पिछले सप्ताह 16 मई को रिकवरी दर 87 प्रतिशत थी, जो अब 23 मई की स्थिति में 92 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों नौ लाख 49 हजार में से आठ लाख 70 हजार 640 स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में मुंगेली जिले की रिकवरी दर में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह मुंगेली की रिकवरी दर 77 प्रतिशत थी जो अब 11 प्रतिशत बढ़कर 88 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। बीते सप्ताह के दौरान कबीरधाम और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की रिकवरी दर में आठ प्रतिशत, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और जशपुर की रिकवरी दर में सात प्रतिशत, कोरबा, नारायणपुर बालोद और बलौदाबाजार-भाटापारा की रिकवरी दर में छह प्रतिशत तथा कोरिया, गरियाबंद, बिलासपुर और सरगुजा की रिकवरी दर में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वर्तमान में दुर्ग जिले की रिकवरी दर 96 प्रतिशत, राजनांदगांव और सुकमा की 97-97 प्रतिशत, बालोद की 94 प्रतिशत, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव की 92-92 प्रतिशत, रायपुर की 96 प्रतिशत, धमतरी, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर की 91-91 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बस्तर की 90-90 प्रतिशत, बिलासपुर की 94 प्रतिशत, मुंगेली की 88 प्रतिशत, सरगुजा की 87 प्रतिशत, जशपुर की 86 प्रतिशत, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की 83 प्रतिशत, कोरिया की 81 प्रतिशत, सूरजपुर की 82 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुजगंज की 81 प्रतिशत तथा दंतेवाड़ा की 96 प्रतिशत है।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे।
झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी के शहीदों और विगत वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष Óझीरम श्रद्धांजलि दिवसÓ मनाया जाता है। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी ली जाएगी।

मामला स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठों के रहते कनिष्ठों को बना दिया था प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग हुआ सख्त

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग नेआठ से अधिक लोगों को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है, जिसको लेकर छत्तीसगढ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने सामान्य प्रशासन को पत्र लिखकर जिलों में योग्य और वरिष्ठतम जिला शिक्षा अधिकारी की पदस्थापना करने की मांग किया गया था, जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने गत 25 फरवरी को अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्रकरण पर परीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने और की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदक यानि क्रिष्टोफर पॉल को देने का निर्देश दिया है लेकिन शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन के पत्र को गंभीरता से नहीं लिया। इसके पश्चात पुन: सामान्य प्रशासन ने गत 3 अप्रैल को प्रमुख सचिव छग शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इस संबंध ने स्कूल शिक्षा विभाग ने क्या कार्यवाही की है, इसको लेकर पुन: सामान्य प्रशासन ने अभी इसी 18 मई को पत्र जारी कर की गई कार्यवाही से शिकायत कर्ता छत्तीसगढ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल को अवगत कराने को निर्देशित किया गया है।
क्या कहता है नियम
सामान्य प्रशासन के स्थायी निर्देश 14 अगस्त 2011 के अनुसार वरिष्ठ के रहते कनिष्ठ को चालू कार्यभार नहीं सौंपा जाना है और छग स्कूल सेवा ;शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्गद्ध भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के पद उप संचालक संवर्ग प्राचार्य प्रथम श्रेणी के समकक्ष अधिकारी को ही पदस्थ किये जाने का प्रावधान है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कनिष्ठ अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया गया है, जबकि इन अधिकारियों से वरिष्ठतम अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत है।

वर्सन: क्रिष्टोफर पॉल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ पैरेंट्स एसोसियेशन
यदि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों को हटाकर नियमानुसार पदस्थापना नहीं किया जाता है तो हम अब इस मामले में कोर्ट मे याचिका दायर करेंगे।

दुर्ग / शौर्यपथ / अतुल फाउण्डेशन के चेयरमेन व भाजयुमों नेता अतुल पर्वत ने सूरजपूर कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा इस कोरोना काल व लॉकडाउन के समय चेकिंग के दौरान इलाज कराने जा रहे यूवक पर थप्पड़ मारकर युवक का मोबाईल को तोडे जाने की घटना की कड़ी शब्दों मे ंनिदंा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में सरकार से अधिक नौकरशाह हावी है। प्रदेश में फैली  इस अराजकता और निरंकुश होते लोकसेवकों के आचरण को लेकर कांग्रेस सरकार हमेशा विवादों में रही है। छत्तीसगढ राज्य मे ंसूरजपूर की ये घटना बेलगाम होते प्रशासन और निरंकुश नौकरशाही का जीवंत उदाहरण है। भाजयुमों इस व्यवहार की कड़ी निदंा करती है। सूरजपूर कलेक्टर का ये आचरण सेवा नीति नैतिकता और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सिविल सेवकों को सहानूभूति रखना चाहिए और हर समय समाज को एक उपचारात्मक स्पर्श प्रदान करना चाहिए। जहां एक ओर राज्य की जनता करोना महामारी जैसी विभिषिका का सामना कर रही है। हर इंसान रोजी रोटी के झंझटों के बीच अपनो की जान बचानेकी जुगत मे ंलगा है। ऐसे में कानून और नीति नियमों का पालन करवाने वाले अपना संयम खोकर बेबश जनता पर थप्पड़ और डंडे बरसाते हैँ, तो ये उनका अमानवीय चेहरा उजागर करता है। एक लोकसेवक द्वारा ऐसा आचरण प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग   भाजयुमों कतई स्वीकार नही करेगा। पवर्त ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर को तुरंत हटाये जाने को लेकर उनको साधुवाद भी दिया है। 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)