August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

शौर्यपथ / आज अचानक आसमान की तरफ नजर उठाकर मैने देखा,
आसमान की काली स्याह बादलों के बीच नजर आने लगी एक आशा की रेखा।
कई दिनों से चारो ओर जो मुसीबत के बादल छाए थे
उनको कमजोर पढ़ते देखकर हम मन ही मन मुस्कुराए।
मन कहने लगा कि चलो अब ये मुसीबत के दिन टल जाएंगे।
मुरझाए हुए थे जो जीवन के फूल वो फिर से खिल जाएंगे।
तभी आसमान से एक आवाज ने मुझे टोका
कहने लगा कि आखिर तुम किसको दे रहे हो धोखा।
तुम्हारी मुसीबतों को मिलने वाला यह एक छोटा सा विराम है।
तुम्हारी सावधानियों में ही तुम्हारे जीवन का समाधान है।
मुझे मालूम है तुम कभी बदल नही सकते।
जीवन की सच्चाई में कभी ढल नही सकते।
तुम्हे तो बस दौडऩा है, भागना है और प्रकृति को उजाडऩा है।
इस धरा के नियम को तुमको अपने तौर तरीके से बनाना और बिगाडऩा है।
आज क्रंकीट के सड़को पर तुमको सरपट दौडऩा है।
और धरती माता के गर्भ से एक एक बूंद पानी भी निचोडऩा है।
बस अब भी वक्त है थम जाओ,
अपने जीवन की सात रंगों में ही रंग जाओ।
जो उजाड़ा है उसे बसाने की अपने मन ठान लो।
और अपने जीवन के हरपल को तुम फिर से संवार लो।
नही तो मैं फिर आऊंगा जलजला बनकर,कहर बनकर
और चीखती हुई लाशों का शहर बनकर।
मुझसे जैसा सुलूक करोगे वैसा ही तुमको लौटाऊंगा।
चंद हरियाली के बदले तुम पर हर खुशी लुटाऊंगा।
कुमार नायर

शेष तीनो एल्डरमैन के नाम सीधे प्रदेश संगठन से आये है - गया प्रसाद पटेल

दुर्ग । शौर्य पथ ।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गए ढाई साल बाद प्रदेश सरकार ने आखिरकार दुर्ग नगर पालिक निगम में शेष बचे हुए एल्डरमैन की नियुक्ति कर दी नियुक्ति करते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असंतोष की लहर देखी गई कारण यह रहा कि दुर्ग कांग्रेस में ऐसे सक्रिय कार्यकर्ता जो एल्डरमैन के पद के लिए प्रयासरत थे उन्हें दरकिनार करते हुए नगरी निकाय प्रशासन विभाग से जारी लिस्ट में दो ऐसे नाम थे जिन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कड़ी आपत्ति हुई पहला नाम हरीश साहू का एवं दूसरा नाम राजेश शर्मा का वहीं तीसरे नाम मनीष यादव पर किसी को आपत्ति नहीं हुई . दुर्ग के राजनीतिक में चर्चा का विषय है कि प्रदेश कांग्रेस संगठन ने उस व्यक्ति को एल्डरमैन बनाकर गलत किया जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया था यह पुतला दहन का यजन रोहित वेमुला की मौत पर तात्कालिक राष्ट्रिय महासचिव राहुल गाँधी के ब्यान के विरोध में था . नाम की घोषणा होते ही कई कांग्रेसी ग्रुप में हरीश साहू के द्वारा राहुल गांधी के पुतले को जलाते हुए समाचार पत्र की कतरनों को सोशल मीडिया में वायरल कर अपना असंतोष जताते रहे .
वही दुर्ग कांग्रेस के ही राजेश शर्मा जिनकी माता जी को जिला कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्षद के लिए प्रत्याशी बनाया था और एल्डरमैन की लिस्ट जारी होने के पूर्व शहर के विधायक अरुण वोरा द्वारा कार्यकर्ताओं को यह बात कही थी कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को एल्डरमैन नहीं बनाया जाएगा जिनके परिवार के किसी सदस्य को निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया था । किंतु राजेश शर्मा के मामले में यह बात गलत साबित हुई बता दें कि राजेश शर्मा की माता जी को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया था और वर्तमान में वह दुर्ग निगम में पद्नाभ्पुर वार्ड की पार्षद हैं . राजेश शर्मा दुर्ग विधायक वोरा के काफी करीबी माने जाते है . उनके हर कार्यक्रम में कोई रहे न रहे राजेश शर्मा जरुर रहते है . इन दो नामों की घोषणा से दुर्ग शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी असंतोष है कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात का है कि ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाया गया है जिसने कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया था और पूर्व में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता था .

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश साहू को जब एल्डरमैन बनाया गया तब तक वह कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं लिया था इस बारे में जब शौर्यपथ समाचार ने शहर के कांग्रेस अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल से बात करना चाहिए तो उन्होंने जानकारी दी कि हरीश साहू के नाम की अनुशंसा ना तो दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी से हुई एवं उसके नाम की घोषणा में शहर कांग्रेस का कोई हाथ है यह सूची प्रदेश कांग्रेस से आई है और यह फैसला भी प्रदेश कांग्रेस का है अगर गया प्रसाद पटेल की बात सत्य है तो क्या प्रदेश कांग्रेस संगठन एक ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बना रही है जिसने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया था क्या प्रदेश कांग्रेस के पास दुर्ग में कोई कार्यकर्ता नहीं बचा जिन्हें एल्डरमैन बनाया जा सके क्या प्रदेश कांग्रेस शहर के विधायक और उनकी राय भी जाना उचित नहीं समझा क्या कांग्रेस संगठन ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल से भी राय नहीं ली क्या दुर्ग कांग्रेस का प्रदेश कांग्रेस में कोई महत्तव नहीं है .

जबकि वहीं दूसरी तरफ चर्चा यह है कि उक्त तीनों नामों की घोषणा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया प्रसाद पटेल एवं शहर विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा पर की गई है जबकि यह बात सभी जानते हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार व दुर्ग विधायक अरुण वोरा के परिवार के साथ काफी घनिष्ठ संबंध हैं ऐसे में अगर यह बात सही है तो फिर दुर्ग विधायक द्वारा ऐसे व्यक्ति जिसने पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन करने में अपने संगठन के साथ अहम भूमिका निभाई थी ऐसे व्यक्ति को एल्डरमैन बनाकर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा प्रदेश कांग्रेस संगठन को क्या संदेश देना चाहते हैं इन नामों की घोषणा होने के बाद दुर्ग शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौन है एवं लिस्ट में वे नामों की घोषणा को ऊपर से आने की बात कह रहे हैं दूर के शीर्षस्थ नेताओं की यह बात है शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समझ से बाहर है .

दुर्ग / शौर्यपथ / जम्मू के अंजी नदी में 1000 करोड़ की लागत से देश का पहला रेलवे केबल स्टैड ब्रिज बनाया जा रहा है। इस ब्रिज का मटेरियल बिरेभाट में एटमास्टको कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है आज इसके पहले स्टॉक की पहली खेप रवाना की गई। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर एवं कंपनी के डायरेक्टर कंपनी के एमडी एस स्वामीनाथन उपस्थित थे। इन्होंने हरी झंडी दिखाकर पहला खेप रवाना किया। अंजी नदी में बनने वाला यह केबल स्टैड ब्रिज देश का पहला ब्रिज है और अपनी तरह का अनोखा ब्रिज है यह दो पहाड़ों के बीच में बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 473 मीटर होगी। इस तरह का यह पहला ब्रिज देश का है। इसमें बेहद खास तकनीक का उपयोग हो रहा है और देश के जाने-माने इंजीनियर इसकी डिजाइन में और इसकी मैन्युफैक्चरिंग में लगे हुए हैं।इसका निर्माण 2022 तक हो जाएगा।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आज इसका पहला खेप रवाना किया गया है। समय समय पर आवश्यकता के मुताबिक खेप तैयार कर भेजा जाएगा। यह जिले के लिए और प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे दुर्ग जिले में बना हुआ स्ट्रक्चर देश के पहले रेलवे ब्रिज मे काम आएगा और देश के गौरवशाली इतिहास का यह पन्ना दुर्ग के मटेरियल से लिखा जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने एटमास्टको की टीम को बधाई देते हुए कहा कि बेहद कम समय में आपने यह कमाल किया है। इस तरह से इंजीनियरिंग में जो आप लोगों ने विशेषज्ञता दिखाई है वह प्रशंसनीय है। देश के पहले केबल स्टएड ब्रिज में आपकी जो मेहनत लगी है वह काबिले तारीफ है ।
हम आशा करते हैं कि आप सभी मेहनत से और लगन से समय पर मटेरियल की सप्लाई करते रहेंगे और देश का यह पहला केबल स्टैड ब्रिज तैयार होगा यह ब्रिज हमेशा इंजीनियरिंग की महारत बताता रहेगा। कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्रीनगर को रेलवे कनेक्टिविटी से जोडऩा बड़ी तकनीकी चुनौती है। यह आप लोग अपनी विशेषज्ञता से कर पा रहे हैं। यह बड़ी बात है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने इस मौके पर शुभकामना देते हुए कहा कि जम्मू श्रीनगर के बीच बनने वाले इस खास ब्रिज में हमारी भिलाई की विशेषज्ञता शामिल है। यह गौरव की बात है।
शुगर मिल के अनुभव साझा किए- प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने वाले अधिकारियों श्रमिको को सम्मानित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सबके योगदान से ही बड़ी चीज तैयार होती है। जब शुगर मिल कवर्धा में बना तो सब तैयार था। बैंगलोर से नट बोल्ट आनी थी। उसकी वजह से काम 15 दिन तक रुका। यह बताता है कि हर छोटी चीज की भी कितनी बडी भूमिका होती है।

दुर्ग / शौर्यपथ / टूल किट मामले को लेकर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ड्रॉ रमन सिंह एवम प्रवक्ता संबित पात्रा पर झूठा एफआईआर दर्ज की जाने मुद्दे को लेकर आज भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवम राज्यसभा सांसद सरोज पांडये के नेतृत्व में दुर्ग थाना सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठकर प्रशासन को चुनोती देकर कहा कि हमे भी गिरफ्तार करे ,ताकि पता चले कांग्रेस सरकार मे जनता को पता चले किस प्रकार झूठे प्रकरण में फसाया जाता है किंंतु थाना प्रभारी ने हाथ खड़े किए कोविड नियम का पालन करते हुए ,पूर्व विधायक एवम प्रदेश भाजपा व्यपारिक प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद बाफना , प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी ,जिला अध्यक्ष डॉ शिव तमेर ,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्रकार आदि उपस्थित थे .
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के गम्भीर संकटकाल मे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर कोरोना के नए वैरियंट को मोदी वायरस को इंडिया वायरस का नाम देकर एक साजिश के तहत शोसल मीडिया मे टूल किट बनाकर वायरल कर के न केवल देश मे बल्कि विदेशों मे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छबि खराब करने की अभियान चलाया गया ,ताकि केंद्र की भाजपा मोदी सरकार बदनाम हो ,किंतु इस साजिश का भंडाफोड़ होते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राहुल गांधी के इशारे पर इस मामले को झूठा मोड़ देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर झूठा एफआईआर दर्ज किया गया जिसे यह मामला गरमा गया ,एवम आक्रोशित होकर पूरे प्रेदेश मे भाजपा नेता अपने अपने घर मे धरना प्रदर्शन किया एवम आज जिला स्तर पर पार्टी के शीर्ष नेता ने थाना परिसर में धरने पर बैठकर अपनी ग्रिप्तारी देने प्रशासन को चुनौती दिया । इस अवसर भाजपा ,भाजयुमो के सदस्य भी थाना परिसर पर नारे बाजी किया ,एवम मंडल स्तर पर भी थाने में बैठने की घोषणा की
धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडये ने कहा कि ढाई साल के भूपेश सरकार के कार्यकाल में जनता बेहद परेशान हो गई है ,एवम कोरोना महामारी से हजारों लोगों जनता को अपने प्राण गवाने पड़े ,आज भी हजारों लोगों जीवन बचाने संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार आज भी दवा एवम सुविधा उपलब्ध नही करा पा रहे है ,तथा वैक्सीन भी उपलब्ध नही करवा पा रहे है एवम उनकी कमियों को उजागर करने वालो पर झूठा fir दर्ज कराकर जनता के ध्यान बाटने का प्रयास कर रही है ।
इस अवसर पर प्रदर्शन करने जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, उपाध्यक्ष संतोष सोनी ,कांतिलाल जैन ,मंत्री दिनेश देवांगन ,मनोज मिश्रा ,कांतिलाल बोथरा ,मीडिया प्रभारी ks चौहान ,राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ,लुकेश बघेल , राहुल पंडित, संदीप भाटिया ,मनोज टावरी ,विजय ताम्रकार, तेखन सिन्हा, राहुल दीवान ,प्रशान्त जोशी ,वरुण जोशी,अजित वैद ,राकेस सेन ,हरीश चौहान ,गौरव शर्मा ,जितेंद्र साहू ,गयात्री वर्मा, कुमुद बघेल , मीना निषाद ,एवम उपस्थित थे .

मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रतिभावान समारोह में 159 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 159 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1.50 लाख रूपए की राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का यह पल अत्यंत गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इससे जीवन को सकारात्मक दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब देश और प्रदेश के भविष्य हैं। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों से ज्ञान-विज्ञान, कला, संस्कृति, प्रशासन सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी विद्यार्थियों से एक-एक कर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनके जीवन लक्ष्य के बारे में भी जानकारी ली।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद कर रही है और यह मदद आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और सफलता हासिल कर माता-पिता और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सब से बात करके प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे लोगों से सत्संग करने और श्रेष्ठ आचार-विचार को अपनाने की सीख दी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जतायी की प्रतिभावान विद्यार्थी राज्य के विकास एवं सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति के 28 छात्र-छात्राओं को जिन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक अर्जित किए है उन्हें भी स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सम्मानित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. व्ही. के. गोयल ने बताया कि वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के तहत हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की प्रावीण्य सूची कुल 125 मेधावी छात्र-छात्राओं सहित संकायवार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 15 तथा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग में सवोच्च अंक प्राप्त करने वाले 28 इस प्रकार कुल 159 मेधावी छात्र-छात्राओं को योजना के तहत मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डाॅ. आलोक शुक्ला, संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी जिलों कलेक्टर, शिक्षा मण्डल के सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

रायपुर / शौर्यपथ / टूलकिट मामले में भाजपा का षड्यंत्र उजागर होने के बाद मामले में फंसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के चेहरा में लगी कालिख को धोने के लिए भाजपा गिरफ्तारी का सियासी नौटंकी कर रही है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने षडयंत्रपूर्वक जाली दस्तावेज के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने के कुट रचना की जिस का पर्दाफाश होने के बाद भाजपा सकते में है। भाजपा नेताओ की काली करतूत का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दाफाश हो गया है देश और दुनिया भाजपा की चाल चरित्र को पहचान चुकी है।झूठे एवं जाली दस्तावेज जारी करने वाले भाजपा नेताओं के पोस्ट में ट्वीटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया लिख कर जनता को एलर्ट कर दिया जिसे हटाने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ट्विटर पर दबाव डाल रही है इसके अलवा बीबीसी, आल्ट न्यूज़ एनडीटीवी सहित कई स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विश्वसनीय एजेंसियों ने भी भाजपा नेताओं की झूठ का पर्दाफास किया है।
टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सहित मोदी सरकार के जिम्मेदार कई मंत्री बेनकाब हो गये। छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के खिलाफ टूलकिट मामले में एफआईआर तक दर्ज हो चुका है । ऐसे में भाजपा गिरफ्तारी की सियासी नौटंकी कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चेहरे पर लगे कालिख को धोने में जुटी हुई है। भाजपा नेताओं पेंडमिक एक्ट का भी उल्लंघन किया है।भाजपा पूरी तरीका से टूलकिट के सहारे राजनीति करती है स्पष्ट हो गया है।जिस विश्वास के साथ जनता ने मोदी भाजपा को चुना बीते 7 साल में मोदी सरकार देश की जनता के विश्वास पर खरा उतर नही पाई।
7 साल में कोई भी ऐसी उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाई है और आज भी भाजपा मोदी सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरते मोदी के छवि को बचाने के लिए आदतन अनुसार टूलकिट के माध्यम से फर्जी दस्तावेज कूटरचना कर कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि टूलकिट के सहारे ही मोदी प्रधानमंत्री बने थे और 7 साल के सत्ता के बाद एक बार फिर मोदी सरकार की गिरती साख और जनता का बढ़ता आक्रोश से बचने भाजपा टूलकिट का ही सहारा ले रही है 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने टूलकिट बनाया जनता को गुमराह करने का काम किया अच्छे दिन आएंगे 15 -15लाख खाते में आएगा पेट्रोल डीजल के दाम सस्ते होंगे महंगाई खत्म हो गई हमारे सैनिक के एक सिर के बदले दुश्मन देश के सैनिकों के 10 सिर लेकर आएंगे। 2करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलेगा किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के सफारिश के अनुसार लागत मूल्य के डेढ़ गुना धान का समर्थन मूल्य मिलेगा सस्ते दरों में रसायनिक खाद दिए जाएंगे सहित अनेक लोक लुभावने बातें कही गई जिससे जनता भ्रमित हो गई और मोदी भाजपा के झूठ में फंस गई।
आज जनता मोदी सरकार के भारी भरकम टैक्स मुनाफाखोरी रसायनिक खादों के कीमत में वृद्धि बढ़ती महंगाई बिकते राष्ट्र की संपत्ति बढ़ते बेरोजगारी , महामारी मामले में असफलताओं को लेकर आक्रोशित है और जनता का आक्रोश को दबाने आरएसएस भाजपा फिर एक बार टूलकिट का सहारा ले रही है और इस बार भाजपा पूरी तरीके से बेनकाब हो गई है।

दुर्ग / शौर्यपथ / लम्बे अंतराल के बाद अब शहर के मध्य भाग के निवासियों केे पानी की समस्या का निराकरण होने जा रहा है । पटरीपार में पानी की समस्या का निराकरण करने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल पेयजल संकट को लेकर एक्सन मूड में आ गये हैं । शहर के मध्य भाग में कम पानी आने, फोर्स के साथ कम समय तक पानी मिलने जैसी समस्या के निराकरण में जुट गये हैं । इस संबंध में उन्होंने आज नलघर पानी टंकी में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक लिये एवं उनसे आवश्यक चर्चा कर कार्यो को में गति लाने निर्देश दिये । इस दौरान वित्त प्रभारी दीपक साहू, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, तथा मिशन अमृत एजेंसी के कपिश दीक्षित व अन्य मौजूद थे ।
11 एमएलडी फिल्टर प्लांट को जल्द चालू करें-
महापौर बाकलीवाल द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र के घरों तक नियमित और पूरी क्षमता और फोर्स के साथ पानी पहुॅचाने 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट को जल्द चालू करने अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने कहा मध्य क्षेत्र में पानी की अधिक समस्या हैं । लगातार मुझे कम पानी, आने कम समय तक पानी देने की सूचना प्राप्त होती है। इसका निराकरण करने शिक्षक नगर पानी टंकी और नलघर स्थित पानी टंकी को पूरी क्षमता के साथ भरकर उपयोग किया जावे । इससे निर्धारित समय पर निर्धारित समय तक फोर्स के साथ निवासियों को पानी मिलेगा ।
आटोमेटिक सिस्टम, व पेनल आदि के कार्यो को जल्द पूरा करें-
महापौर बाकलीवाल ने आज नलघर स्थित 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट में चल रहे नया पेनल बोर्ड लगाने का कार्य, नया मोटर फिटिंग कार्य, फिल्टर बदलने का कार्य तथा लाईट आदि की व्यवस्था एवं दीवालों की मरम्मत इत्यादि कार्यो का अवलोकन किये। उन्होनें कहा 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट पूरी क्षमता से प्रारंभ होने से बैगापारा, शिक्षक नगर, ब्राम्हणपारा, तमेर पारा, मीलपारा, कचहरी वार्ड के कुछ क्षेत्रों में निवासियों को पूरे समय तक पानी मिलेगा । उनकी पानी की समस्या दूर होगी ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा जिले में शराब कोचियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर जयप्रकाश बढ़ई के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गणेश यादव एवं थाना कोहका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोहका बाजारपारा मेन रोड में रेड कार्यवाही करते हुये एक हीरो प्लेजर स्कूटी को रोककर पुछताछ कर तलाशी लिया गया। आरोपी लक्ष्मण सिन्हा पिता रामाधर सिन्हा उम्र 30 वर्ष निवासी बाजारपारा ग्राम कोहका थाना कोहका जिला राजनांदगांव के पास से अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी दारू संत्रा 96 पौवा बल्क लीटर मात्रा 17 लीटर 280 एमएमल कीमती 4992 रूपये एवं शराब परिवहन हेतु उपयोग में लाये गये हीरो प्लेजर स्कूटी का सीजी 08-एक्यू 7351 कीमती लगभग 15,000 रूपये कुल जुमला 19992 रूपये को आरोपी के कब्जे से गवाहो के समक्ष मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
उक्त शराब परिवहन ध् रखने के संबंध में आरोपी को धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया। आरोपी द्वारा शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर 21.05.2021 के 18.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई। आरोपी के विरूद्ध थाना कोहका में अपराध क्रमांक 005/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला अजमानतिय होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गणेश यादव, प्रधान आरक्षक अरूण नेताम, प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिन्हा, आरक्षक मनकेर तुलावी का सराहनीय योगदान रहा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाहन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कोतवाली थाने पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी दी। सांसद संतोष पांडे, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, कोमल जंघेल एवं विक्रांत सिंह ने अपनी गिरफ्तारी दी एवं राज्य सरकार के निर्णय को तानाशाही बताते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार बताया और इसे अविलंब बापस लेने की मांग भी की।
विदित हो कि टूल किट मामले में सरकार ने ट्वीट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी, कांग्रेस की लोकतंत्र विरोधी इस मुहिम का पुरजोर विरोध करने के लिए भाजपा के नेताओं ने जहां अपने घरों के बाहर धरना दिया था, वहीं जिला मुख्यालयों में प्रमुख नेताओं द्वारा अपनी गिरफ्तारियां दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि इसी कड़ी में 23 मई को शहर के चारों थानों में एवं जिले के सभी थानों में, भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता 5-5 की संख्या में थाना पहुंचकर सरकार के खिलाफ अपनी बातें रखेंगे और फिर गिरफ्तारी देंगे।
शहर स्थित थानों में गिरफ्तारी देने वाले नेताओं में सिटी कोतवाली अतुल रायजादा, तरूण लहरवानी, रविन्द्र सिंह, मोनु बहादुर सिंह, आकाश चोपडा, बसंतपुर थाना ऋषिदेव चौधरी, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, सज्नन सिंह, हाकिम खान, विजय राय, लालबाग थाना किशुन यदु, सुमित भाटिया, पिंटू वर्मा, हर्ष रामटेके, अरूण साहू, चिखली थाना शिव वर्मा, राजू वर्मा, सुनील साहू, पारस वर्मा, मुकेश शर्मा शामिल है।
जिला महामंत्री सचिन बघेल ने जिले के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए, मॉस्क पहनकर थानों में गिरफ्तारी देवें एवं 5 से अधिक व्यक्ति गिरफ्तारी देने न जाएं।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शासकीय कम ला देवी राठी महिला स्नातक महाविद्यालय, राजनांदगाव में 17 मई से 21 मई तक ऑन लाइन संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा तिवारी ने बताया की संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन वर्तमान समय में कोविड-19 की परिस्तिथि को ध्यान में रखते हुए गूगलमीट प्लेटफार्म पर ऑनलाइन मोड पर किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा ऐषा भाषा संस्कृत भाषा अतीव श्रेष्ठा दिव्याच। संस्कृत का महत्व बताते हुए प्राचार्य ने कार्यक्रम को छात्राओं के हित में आवश्यक बताया और कहा संस्कृत संभाषण से छात्राओं में वाक्य निर्माण, बोलने की शैली और शब्द ज्ञान में वृद्धि होगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संचालित करने में डॉ. अमित मिश्र (केंद्र शासकीय विश्वनाथ तामस्कर यादव स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग) संस्कृत प्रशिक्षक के रूप में रहे। केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय, नयी दिल्ली द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए उक्त केंद्र बनाया गया हैं। इसका उद्देश्य हैं की सभी लोग संस्कृत सीखे और संस्कृत में संभाषण करे। डॉ. अमित मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार कैसे करेंगे? परंतु समय ने सीखा दिया और हमने कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल से भी हमने संस्कृत सीखा, व प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ रखा। इस पंचदिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं को संस्कृत में संभाषण के लिए संस्कृत में अपना परिचय देना, शब्दों का ज्ञान, संख्या का ज्ञान, क्रियाओं का ज्ञान वर्त्तमानकाल, भूतकाल आदि में प्रयुक्त क्रिया निर्माण कराया गया। छात्रायें संभाषण के द्वारा उक्त ज्ञान से परिचित और लम्भान्वित हुई। प्राचार्य ने कहा कि यह शिविर पांच दिवसों के बाद समापन नहीं हो रहा हैं, वरन आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। संस्कृत सम्भाषण हेतु आगे भी शिविर को संचालित करना है।
संचालिका डॉ. सुषमा तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत छात्रायें ने काफी रूचि लेकर संभाषण किया। यद्यपि नेटवर्क समस्या रही, परंतु छात्राओं ने एक लिंक से अनेक छात्राओं को जोड़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्रा सोनम साहू ने सरस्वती वंदना की। छात्रा गायत्री साहू और बरखा साहू ने श्लोक पाठ किया। पूरे कार्यक्रम में प्रतिदिन औसत 50 से ऊपर छात्राओं ने सहभागिता की। इस तरह से यह कार्यक्रम सफल रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)