February 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32303)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

  दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। अपने उद्बोधन में डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, "सावित्रीबाई फुले न केवल भारत में महिला शिक्षा की जननी थीं, बल्कि उन्होंने समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास का साधन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का शक्तिशाली माध्यम है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य करना चाहिए।" विभागाध्यक्ष डॉ. शकील हुसैन ने सावित्रीबाई फुले के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी सहयोगी फातिमा शेख को भी याद किया। उन्होंने कहा, "सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख ने मिलकर सामाजिक परिवर्तन का जो अद्वितीय कार्य किया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। फातिमा शेख ने सावित्रीबाई के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई और वंचित वर्गों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाया।
   यह साझेदारी हमें सहयोग और समानता के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करती है।" कार्यक्रम में प्राध्यापकों तरुण कुमार साहू, डॉ. राजेश्वरी जोशी, डॉ. रश्मि गौर, श्रीमती राखी भारती, शाहबाज अली और अमित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने सावित्रीबाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके विचारों को वर्तमान समय में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विदित है कि सावित्री बाई फूले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था, उनके योगदान को याद करते हुए प्रतिवर्ष 3 जनवरी को उनकी जयंती मनाई जाती है।इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख के विचारों और उनके योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें डॉ राजेश्वरी जोशी ने प्राचार्य, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

   भिलाई / शौर्यपथ / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी)और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव पर विश्वास जताया है और प्रदेश में होने वाली आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि विधायक यादव, 17 अगस्त से केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद है और एआईसीसी ने विधायक देवेन्द्र पर विश्वास जताते हुए छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए गठित कमेटी में स्थान दिया है। संगठन के इस निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन प्रायलट का आभार भी जताया है।
 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कमेटी और विधायक यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश के नगरीय निकायों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने घर-घर जाएंगे और कांग्रेस का परचम लहराएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन प्रायलट ने नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव के लिए 18 सदस्यीय नगरीय निकाय चुनाव समिति गठित किया है। जिसमें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डाॅ चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, एस संपत कुमार, श्रीमती जरिता लैतलफांग,विजय जांगिड़, विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू,रविन्द्र चैबे, डाॅ शिव कुमार डहरिया, मोहन मरकाम,जय सिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू और प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को सदस्य बनाया गया है। वहीं कमेटी में चार आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। जिनमें प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष शामिल किया गया है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदकों से 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उप संचालक रोजगार आर.के.कुर्रे ने बताया कि वायुसेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता साईंस विषय (गणित समूह) के लिए इन्टरमिडिएट 10$2/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंगेजी में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हो अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों से तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाईल इन्स्ट्रूमेंटेशन टेक्नालॉजी) अथवा अव्यावसायिक कोर्स के साथ 2 वर्ष का व्यावसायिक कोर्स (भौतिकी या गणित विषयों में 50 अंकों से एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य संकाय के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा 50 अंकों से एवं अंग्रेजी में 50 अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 01 जनवरी 2005 से जुलाई 2008 तक के जन्म लेने वाले अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं ।

दुर्ग। शौर्यपथ । प्रदेश में निगम चुनाव का आगाज हो चुका है राजनीतिक हल्का में चर्चा है कि कभी भी आचार संहिता लग सकती है ऐसे में प्रदेश में और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी संगठन निगम चुनाव में अपनी तैयारी बड़े जोर-जोर से कर रहा है बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर और संभाग स्तर की बैठक भाजपा कार्यालय में आए दिन हो रही है संगठन चुनाव के साथ-साथ दूर भाजपा में निगम चुनाव की तैयारी के लिए भी समितियां घटित हो चुकी है और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य संगठन के पदाधिकारी निभा रहा है दावेदारों की सूची मंडल अध्यक्षों को स्थानीय विधायक और जिला अध्यक्ष को सौप जा रहा है,मिली जानकारी के अनुसार लगभग 400 से अधिक आवेदन वार्ड प्रत्याशियों के आ चुके हैं 18 जनवरी तक आवेदन भरने का समय सीमा भाजपा संगठन द्वारा तय किया जा चुका है पैनल में किसके किसके नाम जाने हैं इसकी चर्चा भी अंतिम पडाव तक पहुँच चुकी है जमीन स्तर से लेकर संगठन स्तर पर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियां पूर्ण कर चुकी है.
   वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन की बात करें तो कांग्रेस संगठन में गुटबाजी अभी भी अपनी चरम सीमा पर नजर आ रही है जिस प्रकार से रणनीति कांग्रेस की नजर आ रही है उससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की प्रदेश में इसी कोताही के चलते सत्ता से हाथ धो बैठी कांग्रेस अब शहरी सरकार से भी पूरी भी तरह विदाई के कगार पर नजर आ रही है सालों से निष्क्रिय संगठन में संगठन के पदों पर बैठे पदाधिकारी सिर्फ कांग्रेस पार्टी में पद का लाभ उठाते हुए राशन दुकान,चखना सेंटर,टेंडर,शौचालय  आदि कार्यों की लालसा के साथ ही नजर आते हैं .भूपेश सरकार के समय सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालय तो निर्मित हो चुके हैं किंतु चुनावी समर में भी सुना नजर आता है सिर्फ दिखाने के लिए ही कार्यालय की बिल्डिंग दुर्ग जिले में स्थापित हो गई है आज भी दावेदार संगठन से ज्यादा अपने राजनीतिक आकाओ के  चक्कर लगा रहे हैं .
  दावेदारी जमीनी स्तर पर ना कर चाटुकारिता के भरोसे टिकट लाने की जुगत में नजर आ रहे हैं . प्रदेश में सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी  कहीं भी कम नजर नहीं आ रही है इधर पार्षद दावेदार भी पूरे दमदारी से अपने राजनीति आकाओ के भरोसे टिकट लाने की बात कर रहे हैं और कोई बड़ी बात नहीं की जिस प्रकार से कांग्रेस संगठन की कार्यप्रणाली चल रही है उसमे संगठन का कोई महत्व नजर आ रहा है सिर्फ राजनीतिक आकाओ का आशीर्वाद और टिकट की सूची में नाम पक्का होने की गारंटी जमीनी स्तर पर भले ही विरोध हो परंतु इन सब बातों से ऐसे नेताओं को भी कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा जो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अपने करीबियों को टिकट दिलाने के लिए अनुशंसा करते नजर आएंगे .
  जिस तरह से कांग्रेस की तैयारी शून्य नजर आ रही है और सत्ता में काबिज होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी संगठन स्तर पर जिस तरह से तैयारी कर रहा है कोई बड़ी बात नहीं की आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस शहरी सरकार से भी हाथ धो बैठेगी और प्रदेश में वार्ड स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक भाजपा का वर्चस्व नजर आएगा लोकतंत्र में जो चुनावी प्रक्रिया की खूबसूरत भूमिका है वह एक तरफा नजर आएगी और हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी को ईवीएम से फर्जी वाडे की बात करती नजर आएगी.किंतु वह आईना देखने को तैयार नजर नहीं आएगी जिसमें एक तरफ सत्ता होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है जबकि कांग्रेस दावेदारों की तैयारी अपने राजनीति आकाओ को मनाने और टिकट लाने की जुगाड़ तक ही सीमित है संगठन में बड़े-बड़े बदलाव की बात तो कही जाती है परंतु सिर्फ बातों से ही संगठन अगर चलता तो आज 100 साल से भी ज्यादा पुरानी कांग्रेस पार्टी का यह हाल ना होता जो वर्तमान समय में है.

   रायपुर/शौर्यपथ / हार के डर से घबराई भाजपा ईवीएम की शरण में पहुंच गयी है। नगरीय निकाय ईवीएम से कराने की अधिसूचना पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार चुनाव में हार से घबरा रही है। इसलिये ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। भाजपा को पता है कि बिना ईवीएम के वह कोई चुनाव नहीं जीत सकती है। पहले स्थानीय निकायों के चुनाव बैलेट पेपर से कराने की घोषणा उसके बाद यू-टर्न लेकर नगरीय निकायों के चुनाव ईवीएम से कराने का निर्णय बताता है कि भाजपा चुनाव से घबरा रही है। ईवीएम से चुनाव कराने का फैसला भाजपा के चुनावी डर के कारण आया है। भाजपा को प्रदेश की जमीनी हकीकत पता है।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ वातावरण है। लोग प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं के कारण सरकार से निराश है, भाजपा की साय सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश किया है। विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने जनता से जो वादा किया था, एक साल में उसको पूरा नहीं किया है। न 500 रू. सिलेंडर देने का वादा पूरा किया और न ही 18 लाख आवास देने का वादा पूरा किया। भाजपा राज में बिजली के दाम बढ़ गये है। कांग्रेस शासनकाल में 400 यूनिट तक बिजली के दामों में 50 प्रतिशत छूट को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता भाजपा के खिलाफ निकाय चुनावों में मतदान करेगी।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिन राज्यों में ईवीएम से चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी उन्हीं राज्यों में कुछ महिनों के अंदर बैलेट पेपर से हुये स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा की बुरी तरह पराजय हुई थी। भाजपा यह जान रही है छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा नहीं जीतने वाली है। इसीलिए घोषणा के बाद भी ईवीएम से चुनाव कराने की अधिसूचना जारी किया गया।

जगदलपुर, शौर्यपथ। कमिश्नर डोमन सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन कर हेलमेट का उपयोग करने वाले दुपहिया वाहन चालकों का सम्मान किया। कमिश्नर कार्यालय के सामने मेन रोड से गुजर रहे ऐसे राहगीर, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था, को सिलसिलेवार सम्मानपूर्वक रोका गया। असमंजस में पड़े राहगीरों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, फिर उन्हें गुलाब का फूल, शॉल और श्रीफल भेंट किया गया। उनकी जिज्ञासा शांत करते हुए जानकारी दी गई कि उन्हें यह सम्मान बस्तर संभाग के सम्भागायुक्त द्वारा इसलिए किया गया, क्योंकि वे अपने जीवन के प्रति जागरूक और सजग नागरिक हैं। मानव जीवन की कीमत उन्हें पता है और अपने साथ-साथ अपने परिवार के प्रति चिंतित हैं।

बाइक से नानगुर के समीप कायकागढ़ निवासी बेलर राम घरत को कमिश्नर श्री सिंह ने रूकवाने का आग्रह किया और मौके पर ही शॉल, श्रीफल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने बेलर राम से पूछा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कब से कर रहे हो। इस पर बेलर राम ने बताया कि वह लगभग दस साल से जब से बाइक चला रहे हैं तब से हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना हेलमेट के कभी बाइक नहीं चलाते। कमिश्नर ने उनकी सराहना करते हुए औरों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। इसी बीच परिवार के साथ वाहन पर जा रहे जगदलपुर धरमपुरा निवासी सत्यम जोशी ने भी हेलमेट का उपयोग करने के लिए कमिश्नर ने शाल-श्रीफल भेंट किए और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट किए। 

इसके अलावा स्कूटी सवार महिला शहनवाज, भूमिका साहा और कुम्हारपारा निवासी मेहरुन्निशा को डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम ने शाल-श्रीफल और गुलाब फूल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही अधिकारियों ने समझाइश दी कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोस, गांव, समाज और सभी लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। भूमिका साहा ने अचानक इस प्रकार से सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त कर अन्य जनों को हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, आरटीओ अधिकारी डी सी बंजारे, तहसीलदार रूपेश मरकाम, कमिश्नर कार्यालय के स्टॉफ भी उपस्थित थे।

पर्यटन स्थल ओनाकोना के खुबसूरत वादियों में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का किया आयोजन
महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
   बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से बालोद जिले को उत्कृष्ट एवं बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की शुरूआत आज ओनाकोना से हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जिन पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा। जिससे बालोद जिले की पहचान देश व प्रदेश में पर्यटन हेतु बेहतर और उत्कृष्ट क्षेत्र के रूप में हो सके।   चन्द्रवाल आज मकर संक्रांति के अवसर पर बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित पर्यटन के केन्द्र ओनाकोना में आयोजित पतंग महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि ओनाकोना को प्रदेश व देश में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर पहचान दिलाने की पहल के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
आज मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। महोत्सव की शुरूआत नौका रेस की शुरूआत से हुई। जिसमें कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नौका चालकों को हरी झण्डी दिखाकर नौका रेस की शुरूआत की। जिले में पहली बार हो रहे ऐसे अद्भूत नौका रेस को देखने, बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर   चन्द्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने नौका रेस के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके साथ नौका विहार का आनंद भी लिया। इस दौरान कलेक्टर ने नौका चालक से नौका विहार हेतु आने वाले पर्यटकों की संख्या और उनसे प्रतिदिन होने वाले आय एवं ओनाकोना में पर्यटकों हेतु की गई सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
    पतंग महोत्सव मंे कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पतंग उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में आकर्षक ढंग से तैयार किए गए पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव को जीवंत एवं आकर्षक बनाया। महोत्सव में रस्सा खींच, वाॅलीबाल, क्रिकेट, कुर्सी दौड़, स्कूली बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक अपना बेहतर प्रदर्शन किया। महोत्सव में स्व सहायता समूह एवं दूध गंगा बालोद द्वारा फूड स्टाॅल भी लगाया गया। जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों को आंगतुकांे को परोसा गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।      कलेक्टर  चन्द्रवाल ने पतंग महोत्सव में जिलेवासियों को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने महोत्सव में हुए विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की यह पहल सार्थक साबित हो रही है। आज का यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल हुआ है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर पतंग महोत्सव को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान की है। इस अवसर पर एसडीएम गुरूर श्रीमती प्राची ठाकुर, उप संचालक पंचायत  आकाश सोनी, तहसीलदार   हनुमंत श्याम, जनपद सीईओ   उमेश रात्रे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  जशपुर और मनोरा विकासखण्ड के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में कब्बड्डी, रिले रेस, गोला फेंक, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों का हुआ आयोजन
जशपुरनगर/शौर्यपथ /राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को नेहरु युवा केंद्र जशपुर द्वारा रणजीता स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर और मनोरा के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए कब्बड्डी, 400मीटर रिले रेस, गोला फेंक तथा बालिका वर्ग के लिए रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, तवा फेंक खेलों को आयोजन किया गया था।
      कार्यक्रम की शुरुआत नेहरु युवा केंद्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी में जशपुर की वनवासी कल्याण आश्रम की टीम प्रथम रही और टीम वॉरियर्स की टीम द्वितीय रही। इसी क्रम में रस्साकसी में प्रथम अन्ना खाखा जशपुर की टीम और द्वितीय अनुषा की टीम रही। 400 मीटर दौड़ में कर्मा संन्यासी की टीम प्रथम रही, आलोक भगत की टीम द्वितीय, अभिषेक भगत की टीम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या खेस, द्वितीय अनुग्रहित टोप्पो, तृतीय दिलेश्वरी तिर्की रहे। तवा फेंक में प्रथम ऐश्वर्य खेस,  रूबी चौहान, तृतीय सपना पैंकरा। गोला फेंक में विश्वनाथ तिग्गा, द्वितीय सोनू राम, तृतीय नितेश बरवा रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
       कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एकलव्य खेल अकादमी के तीरंदाजी प्रशिक्षक  राजेन्द्र कुमार देवांगन, तैराकी प्रशिक्षण गजेन्द्र साहू का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता मं  मैच निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे और अपनी सेवा दिया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए है, वो सभी आगामी जिला स्तर प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और स्पोर्ट्स किट प्राप्त करेंगे।
      राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अलग- अलग दिवस में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, श्रमदान, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया। जिसे सभी युवाओं ने लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और सुना। कार्यक्रम को पूर्ण करने में स्वयंसेवक संजीव भगत, सूर्यकांत चंद्रा, शालिनी गुप्ता, सौरभ भगत  आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

   राजनांदगांव/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव सर्किल में नये अधीक्षण अभियंता का पदभार श्री शंकेश्वर कंवर ने आज संभाला। पॉवर मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता महासमुूंद वृत श्री कंवर का पदस्थापना राजनांदगांव वृत्त में हुआ। तत्पश्चात प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री के0सी0 खोटे अधीक्षण अभियंता कार्या0 कार्यपालक निदेशक (राज0क्षेत्र) ने उन्हे पदभार सौंपा। नये अधीक्षण अभियंता बनाये जाने पर उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
      इस अवसर पर राजनांदगाव सर्किल के नये अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में स्थानांतरण एक स्वभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत मिले नये दायित्वों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए कंपनी के हित को सर्वोपरि रखना है। उन्होने कहा कि नये स्थानों पर नये जिम्मेदारियों के लिए सदैव तैयार रहकर कंपनी एवं उपभोक्ता के हित में काम करते हुए अपने पदांे के साथ न्याय करने पर ही संतुष्टि मिलेगी। राजनांदगांव वृत के अन्तर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिलें में सतत् विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगें।
     पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी नये अधीक्षण अभियंता श्री कंवर के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुश्री गीता ठाकुर, श्री आर0के0 गोस्वामी, श्री पी.सी. साहू, श्री ए.के.द्विवेदी, श्री ए.के. रामटेके, पीआरओ डी.एस. मंडावी सहायक अभियंता श्री हेमराज साहू, श्री आर.के. राय, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती शेष कुमारी साहू, अनुभाग अधिकारी श्री पी.आर. साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

पात्र हितग्राहियों को मिलें पक्के मकान,हितग्राही जता रहे है सरकार का आभार:
   दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज जिला कलेक्टर व निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर 28 पात्र हितग्राहियों को योजना के नोडल एवं कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम द्वारा लॉटरी निकलकर आवास आबंटन किया।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से कई परिवारों की जिंदगी बदल रही है। केंद्र और राज्य सरकार की मंशानुरूप समाज के हर नागरिक तक महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग का समुचित विकास हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब हर व्यक्ति का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है। इससे शहर क्षेत्र के पात्र हितग्राही बहुत खुश हैं और सरकार का आभार जता रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र 28 हितग्राहियो की लॉटरी निकाल कर मकान आवंटन किया,प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर आस घटक अंतर्गत आज 28 आवासो का नगर निगम दुर्ग के डाटा सेंटर कार्यालय परिसर में खुली लाटरी पद्धति से आवासो को आबंटित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस हेतु दिनांक 26.7.2024 से 14 -1-2025 तक आवेदन किए गए प्राप्त जमा राशि अनुसार हितग्राही जिसमें गणपति विहार, सरस्वती नगर,गोकुल नगर पुलगांव तथा मां कर्मा बोरसी हेतु कुल 28 हितग्राहीयों के लिए आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को लॉटरी के माध्यम से भूतल,प्रथम तल तथा द्वितीय तल के आवासो का आवंटन किया गया।जिसमें गोकुल नगर पुलगांव हेतु 10 हितग्राही  सरस्वती नगर हेतु 2 गणपति विहार हेतु 12 तथा माँ कर्मा हेतु तीन हितग्राहियों को लॉटरी निकाल कर मकान आवंटित  किया गया।लॉटरी की इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार नेताम,सीआईटीसी एक्सपर्ट सचिन,दीपक संचेती,प्रितेश वर्मा,रुक्मणी राजपूत,भीम सिंह तथा रामदास उपस्थित थे।प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी दिनेश नेताम के द्वारा लॉटरी कर मकान आबँटित किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)