November 22, 2024
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1522)

राजनांदगांव । शौर्यपथ । राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 10 अप्रैल 2023 को प्रात: 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में पीएमएनए अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेंटिसशिप मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ मेला में शामिल हो सकते हैं।

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर  डोमन सिंह की अध्यक्षता में बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था, पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के कार्य के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अमित कुमार हैं। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र  बीसी वासनिक, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, लीड बैंक मैनेजर  अजय त्रिपाठी, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण  नितिन हिरवानी, प्राचार्य सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज समिति के सदस्य हैं।

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर  डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त हुए 10 शासकीय सेवकों को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन व उपादान (पीपीओ) भुगतान आदेश प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने सेनानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेनानिवृत्त शासकीय सेवक  उभय राम साहू,  साधूराम साहू,  देवनारायण सार्वा,  भुवन लाल पटेल, मुकेशचन्द्र तिवारी, मंशाराम साहू,  टहलराम देवांगन,  घनश्याम तिवारी,  धीरेन्द्र कुमार सोनभद्र एवं  गोवर्धन दास साहू को सेवा निवृत्त होने पर पीपीओ व जीपीओ जारी किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  अभिषेक शर्मा ने बताया कि संभागीय संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन द्वारा जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ, जीपीओ तत्परता से जारी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कोषालय से सहायक कोषालय अधिकारी  कृतलाल साहू,  महेश चौरीवार,  सुशांत बेलेकर,  महेन्द्र पटेल तथा सीताराम साहू उपस्थित थे।

राजनांदगांव । शौर्यपथ । शासन द्वारा शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए हंै। इसी कड़ी में कलेक्टर  डोमन सिंह के निर्देश पर राजनांदगांव तहसील के आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर  सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्थायी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जाति प्रमाण पत्र बनाने में एसडीएम  अरूण वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।

तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया कि ग्राम लिटिया के आंगनबाड़ी केन्द्रों के 163 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें से 50 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र तैयार किया जा चुका है। जिले के स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं के 85 प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव विकासखंड में कक्षा 6वीं से 12वीं तक 27 हजार 273 के विद्यार्थियों को लक्षित किया गया था। जिसमे से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।

- जनसहभागिता से सुपोषण अभियान को गति प्रदान करें

- टीबी के मरीजों को पौष्टिक भोजन देेने में सब की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

- ग्राम पंचायत बम्हनी में शत-प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा होने पर सभी को दी बधाई

- बेरोजगारी भत्ता प्रदाय योजना के लिए मुनादी करवाने तथा लगातार मानिटरिंग करते रहने कहा

- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर  डोमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सभी की सहभागिता से कार्य करते हुए ग्राम पंचायत बम्हनी में शत-प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों प्रगणक, सुपरवाईजर तथा टीम को बधाई दी। योजनाबद्ध तरीके से विशेष अभियान चलाकर कार्य करने से यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शासन का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी गंभीरतापूर्वक कार्य करें तथा किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान समन्वय करते हुए करें। सभी नोडल अधिकारी इसकी लगातार मानिटरिंग करें। उन्होंने सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए हरसंभव कार्य करने की जरूरत है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजसेवी संस्थाओं एवं जनसामान्य की सहभागिता बढ़ी है और गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण आहार प्रदान कर सुपोषण में लाने के लिए सभी लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके लिए जनसामान्य में बच्चों के खान-पान, पोषण के संबंध में जागरूकता जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार किट देते रहने के निर्देश दिए तथा जानकारी ली। कलेक्टर ने टीबी की बीमारी को दूर करने में निक्षय मित्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को दूर करने के लिए टीबी के मरीजों को पौष्टिक भोजन देेने में सबकी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा आवेदनों के सत्यापन के लिए गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता प्रदाय शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए मुनादी करवाएं तथा लगातार मानिटरिंग करते रहे। उक्त बातें कलेक्टर  सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विवाह के तुरंत बाद उन्हें मितान के माध्यम से विवाह प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने के शक्ति पथ पर दो स्थानों पर शक्ति द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए स्थान का निरीक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लाने के कार्य में गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अवैध नियमितीकरण के अंतर्गत 7 लाख 20 हजार रूपए अधिरोपित किया गया है और इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व शिविर का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने चिटफण्ड सहारा इंडिया, नगरीय क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर व्यवस्थित करने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य की प्रगति, गौठानों में विद्युत की उपलब्धता, पीडब्ल्यूडी, आरईएस द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों, सी-मार्ट, गढ़कलेवा, शिक्षा के अधिकार, राजीव युवा मितान क्लब, गोबर पेंट, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम  अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

- 207 मकानों में 265 परिवारों का सर्वे कार्य कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिखी सफलता की एक नई इबारत

- गाँव में सर्वेक्षण महाअभियान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया गया

- योजनाबद्ध तरीके से किए गए प्रयास से हुई उपलब्धि हासिल

राजनांदगांव । शौर्यपथ । जहाँ चाह होती है, वहाँ राह होती है और सामूहिक प्रयास जब दिल से किए जाएं तो इसके सार्थक परिणाम होते हैं। इसकी एक बानगी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत दिखाई दी। जब शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण सर्वेक्षण का कार्य आज राजनांदगांव जनपद की ग्राम पंचायत बम्हनी ने शत-प्रतिशत कर दिखाया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार के चाक-चौबंद प्रबंधन तथा प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरूण वर्मा व जनपद पंचायत राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से ग्राम पंचायत बम्हनी ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर दिया है। 207 मकानों में 265 परिवारों का सर्वे कार्य कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है।

सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ होते ही जब सर्वेक्षण कार्य ने गति पकड़ी और आने वाली तकनीकी समस्याओं का निदान जैसे ही होने लगा तब ग्राम पंचायत बम्हनी ने संपूर्ण सर्वेक्षण का महाअभियान चलाने का बीड़ा उठाया। योजनाबद्ध तरीके से किए गए इस प्रयास में सबसे पहले सर्वेक्षण की प्रारंभिक सूची अन्य छह सूचियों के साथ तैयार की गई परिवारों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेजों के लिए मुनादी कर उन्हें सर्वेक्षण कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी गई। उन्हें आवश्यक दस्तावेज पहले से ही अपने पास जमा रख कर सर्वेक्षण के समय दिए जाने हेतु सूचित किया गया। सर्वेक्षण के दौरान परिवार के मुखिया को घर पर रहने कहा गया। गांव में सर्वेक्षण महाअभियान दिवस को त्यौहार मनाने की अपील की गई। मकान नंबर की कार्रवाई के लिए सबसे पहले गांव की बसाहट का मुआयना कर सिलसिलेवार मकान की नंबरिंग की गई। इस हेतु स्थानीय रोजगार सहायक, पंचायत प्रतिनिधि, राजीव युवा क्लब के सदस्य तथा स्वयं सरपंच ने मकान नंबर का कार्य अपनी देखरेख में कराया।

- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण कराने के दिए निर्देश

- विद्यालय में ही छोटे-छोटे पारंपरिक त्यौहार आयोजित करने कहा

- बैठक में विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण की सहमति बनी, जहां कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी

 

मोहला । शौर्यपथ। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए मोहला के चापाटोला में जमीन चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सावधानीपूर्वक एवं पर्याप्त स्टाफ के साथ शैक्षणिक भ्रमण कराने कहा। जिससे बच्चे बाहर की दुनियां को देखेंगे तभी मानसिक रूप से विकसित होंगे। उन्होंने छोटे-छोटे पारंपरिक त्यौहारों को विद्यालय में ही आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे विद्यालय में ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान सके। विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा। विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण के लिए सहमति दी गई। जहां कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले के सभी एकलव्य विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए। वार्षिक उत्सव में खेल, पारंपरिक नृत्य, क्वीज प्रतियोगिता एवं अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पालक समिति की बैठक प्रति माह लेने के निर्देश दिए। जिससे अभिभावक उसी दिन अपने बच्चों से मिल सके। कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती करने कहा। बैठक में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले आवश्यक सामग्री एवं भोजन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ जीव-जन्तु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन ने जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय के चयन परीक्षा की तैयारी के लिए शिखर पुस्तक निःशुल्क देने की बात कही। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत दुबे ने बैठक में संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, प्राचार्य एवं पालक उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में 02 अप्रैल को जिला जेल में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु दो खण्ड पीठ एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित मामलों के लिए एक खण्ड पीठ का गठन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ में 03 व न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ में 01-01 प्रकरण निराकृत हुए। इस प्रकार राज्यस्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में स्वीकारोक्ति के आधार पर 05 प्रकरण निराकृत हुए।

         इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम कुमार देवागंन ने जेल के बंदियों को जेल लोक अदालत के फायदे बताए व कानूनी जानकारी दी। वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति दुबे ने बंदियों को प्लीबार्गेनिंग की जानकारी दी व उपबंध का लाभ उठाने की बात कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने कहा कि ‘घृणा अपराध से किया जाए ना कि अपराधी से’ साथ ही डिफेन्स काउन्सिल निःशुल्क विधिक सहायता नाल्सा हेल्पलाईन नं. 15100, अरेस्ट प्री अरेस्ट रिमांड योजना की जानकारी दी। वहीं बंदियों को भविष्य में अपराध से दूर रहने और तनाव मुक्त जीवन जीने प्राणायाम व आध्यात्म का सहारा लेने की बात कही। कार्यक्रम में मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिफेंस काउंसिल श्री टीकम चंद्राकर और श्री सुरेश खुसरो उपस्थित थे।

- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दायरा बढ़ाते हुए नगरीय निकायों में भूमिहीन मजदूरों को योजनांतर्गत किया गया शामिल

- सभी पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित

- आवेदनों का करें आवश्यक परीक्षण

- 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

- कलेक्टर ने राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना मजदूरों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दायरा बढ़ाते हुए नगरीय निकायों में भूमिहीन मजदूरों को शामिल किया गया है। योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत इस श्रेणी में शामिल लोगों से आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार लाभान्वित करने कहा।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगरीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 निर्धारित किया गया है। प्राप्त आवेदनों का पोर्टल में डेटा प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2023, प्राप्त आवेदन का तहसीलदार द्वारा निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल आवेदनों का निराकरण करने की अंतिम तिथि 8 मई 2023 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सामान्य सभा द्वारा निर्णय अनुसार पोर्टल में निराकरण करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है। अंतिम सत्यापित सूची के प्रकाशन की तिथि 15 मई 2023 निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने निर्धारित समय-सारणी की जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर लाभान्वित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए वंचित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शितापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- पात्र युवाओंं को सत्यापन के लिए तीन दिवस के भीतर करें सूचित

- पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश जारी करते हुए करें लाभान्वित

- पात्रता अपात्रता स्वीकृति के दौरान आवेदनों का करें आवश्यक परीक्षण

- कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की

राजनांदगांव । शौर्यपथ । । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं से प्राप्त आवेदन का आवश्यक परीक्षण करें। प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों का निर्धारित पोर्टल के माध्यम से परीक्षण करते हुए निर्धारित मापदंड का परीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि पात्र लोगों को सत्यापन के लिए तीन दिवस के भीतर सूचित करें। सत्यापन के दौरान सभी निर्धारित दस्तावेजों का आवश्यक परीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि तथ्यात्मक दस्तावेज के परीक्षण के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। जिसका आवेदन सही पाया जाये, उन्हें स्वीकृति आदेश जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृति आदेश स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराएं। कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन आवेदकों को बुलाकर किया जाएगा। योजना अंतर्गत पात्र लोगों को 2500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि योजना अंतर्गत एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय के चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसे आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। योजना अंतर्गत पात्र शिक्षित युवा को प्रथम 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि 1 वर्ष के भीतर वह नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)