April 19, 2025
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1599)

- जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता अभियान की शुरूआत
- जूनियर रेडक्रास फंड से राज्य शाखा को 6 लाख एवं जिला शाखा को 3 लाख का मिला अंशदान
- सभी विकासखंड स्तर पर रेडक्रास की दवाई दुकान शीघ्र होगी प्रारंभ

      राजनांदगांव / शौर्यपथ /  कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी श्री डोमन सिंह के निर्देशन में रेडक्रास सोसायटी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से संरक्षक सदस्य, उप संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है। बैठक में जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी से राज्य शाखा को 6 लाख एवं जिला शाखा को तीन लाख का अंशदान प्रदान किया गया।
    कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रेडक्रास मेडिकल स्टोर्स शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य एवं सहायता के क्षेत्र में हमेशा कार्य करती है। इस अवसर पर  जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सह सचिव डॉ. एके बसोड़, ओआईसी श्रीमती एस देवांगन, रेडक्रास सोसायटी जिला संगठक सह प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

- लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 एवं 23 जून को
- जिले के 1000 से अधिक पदों पर बेरोजगार युवाओं की होगी भर्ती
- लाईवलीहुड कॉलेज ग्राम सांकरा में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा आयोजन

      राजनांदगांव / शौर्यपथ /  जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए लक्ष्य योजना अंतर्गत मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 22 एवं 23 जून 2023 को दो दिवसीय लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिससे बेरोजगार युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार उपलब्ध हो सके। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में निजी कंपनियों के माध्यम से 1000 से अधिक रिक्त पदों भर्ती की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ग्राम सांकरा-सोमनी राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कहा है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा प्लेसमेंट कैंप में पंजीयन के लिए गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/4XBzc2DEt2ka7yTp8  या QR code  में जानकारी अपडेट कर सकते हैं। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में एबीस, आरोहण बीपीओ जैसे अनेक निजी कंपनियों के माध्यम से 1000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
इन पदों के लिए ली जाएगी भर्ती -
लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में आईटी, हेल्पर, वेल्डर, सुपरवाइजर, सिक्युरिटी, वर्कर सहित अन्य विभिन्न सेक्टर में 1 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर एबीस, आरोहण बीपीओ सहित अन्य निजी कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदन निर्धारित तिथि, समय व स्थान में उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए गूगल फार्म लिंक के माध्यम से अपना नाम, पिता व पति का नाम, मोबाईल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां या नहीं अन्य जानकारी देना होंगा। इसके संबंध में अधिक जानकारी  के लिए लिंक https://forms.gle/4XBzc2DEt2ka7yTp8  या QR code में रिक्त पद, योग्यता सहित अन्य जानकारी भी उपलब्ध हैं।

- जिले में 15 जून से 10 जुलाई तक आठवें चरण के मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के साथ ही कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान संयुक्त रूप से होगा संचालित
- कलेक्टर ने इस अभियान के लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश
- मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान तथा मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

     राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के साथ ही मलेरिया उन्मूलन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 15 जून से 10 जुलाई तक आठवें चरण के मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के साथ ही कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान संयुक्त रूप से चलाया जाना है। उन्होंने इसके लिए शत-प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं। सभी शासकीय कार्यालयों में कूलर एवं अन्य स्थानों में पानी का जमाव नहीं होना चाहिए। स्कूल, आश्रम, छात्रावास सभी स्थानों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि डेंगू एवं मलेरिया से सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखें कि मच्छर न पनप सके। इसके लिए पानी का ठहराव न हो और घर के आसपास साफ-सफाई रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। उन्होंने नगर निगम से मलेरिया रोधी कीटनाशक दवा का छिड़काव करने कहा। कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए 15 जून से 10 जुलाई मलेरिया मुक्त अभियान का आठवां चरण शुरू किया जा रहा है। जिसमें मलेरिया के मामलों को न्यूनतम स्तर तक ले जाकर पूर्ण मलेरिया मुक्त जिले के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे दल द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए जनसामान्य को जागृत कर मच्छरदानी के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करें। इस दौरान ग्रामों में घरों के आस-पास जमा पानी और नालियों में बीटीआई और जले हुए तेल का छिड़काव करने के लिए कहा। कलेक्टर ने इस अभियान के लिए जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम का गठन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया की जिले के समस्त विकासखंड के 18 उपस्वास्थ्य केंद्र के 64 ग्रामों में 214 टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर सर्वे कर मलेरिया, कुष्ठ एवं नेत्र रोग के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता का कार्य किया जाएगा। साथ ही चिन्हांकित ग्राम के समस्त जनसमुदाय की नि:शुल्क मलेरिया, कुष्ठ संदेहास्पद मरीजों की जांच तथा नेत्र रोग रोगियों की पहचान कर समुचित उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिला सलाहकार श्रीमती संगीता पाण्डेय ने बताया की लक्षणविहीन रोगी से मलेरिया परजीवी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करता है। लक्षण विहीन रोगी से मलेरिया परजीवी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करता है। समुदाय से मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु अभियान चलाकर मास स्क्रीनिंग गतिविधि किया जाएगा। अभियान के दौरान पॉजीटिव पाए गए रोगियों को पूर्ण उपचार देने से मलेरिया परजीवी को नष्ट किया जा सकता है। इसके साथ-साथ उन क्षेत्रों में रहने वाले सभी व्यक्तियों के द्वारा मच्छरदानी के नियमित उपयोग तथा मच्छर लार्वा स्रोत नियंत्रण गतिविधियों के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्र को मलेरिया मुक्त किया जा सकता है। जिसके लिए शाम 7 बजे मितानिन द्वारा सिटी बजाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चिन्हांकित ग्राम में सर्वे दल द्वारा आरडी किट से जाँच की जाएगी। जांच के दौरान मलेरिया पॉजीटिव व्यक्ति पाए जाने पर पर जांच कर सम्पूर्ण उपचार दिया जाएगा तथा सोर्स रिडक्शन की गतिविधि भी साथ-साथ की जाएगी। सभी पीवी एवं मिक्स मलेरिया पाए जाने पर रोगी का पूर्ण उपचार 14 दिवस तक पूर्ण करने के पश्चात 15 दिवस में रक्त पट्टी बना कर जाँच किया जाए। सभी पीएफ मलेरिया पाए जाने पर तीन दिवस तक रोगी का पूर्ण उपचार किया जाए तथा चतुर्थ दिवस में रक्त पट्टी बना कर जाँच किया जाए। जांची गयी रक्त पट्टी का क्रास चेक भी किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डॉ. भूमिका वर्मा ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम व इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला स्तर पर विशेष स्वास्थ्य दल गठित कर संवेदनशील क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। अस्पतालों में भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। मलेरिया के प्रकरण सामने आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। तेज बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, उल्टी, शरीर पर दाने, नाक से खून आना या उल्टी में खून आना जैसी कोई भी शिकायत होने पर तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे शीघ्र बेहतर उपचार किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- उप वन संरक्षक प्रबंधक लक्ष्मण सिंह प्रेक्षक नियुक्त
- राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन, संवीक्षा एवं निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण
- राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया में निर्वाचन हेतु नाम निर्देशनों में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा एवं निर्वाचन की तैयारी का प्रेषण कर रिटर्निंग ऑफिसर्स को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 के प्रेक्षण कार्य के लिए उप वन संरक्षक प्रबंधक (विपणन) श्री लक्ष्मण सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री लक्ष्मण सिंह का मोबाईल नंबर 9926171851 है। श्री लक्ष्मण सिंह को कार्यालयीन अवधि में संपर्क कर निर्वाचन के संबंध में शिकायत व सूचना दे सकते हैं।
प्रेक्षक श्री लक्ष्मण सिंह ने रेस्ट हाऊस में रिटर्निंग ऑफिसर्स (पंचायत) से राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन, संवीक्षा एवं निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत नाम निर्देशन से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री सिंह ने राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया में निर्वाचन हेतु नाम निर्देशनों में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा एवं निर्वाचन की तैयारी का प्रेषण कर रिटर्निंग ऑफिसर्स को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम गठुला, फरहद, पनेका, बाकल के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

सार ....- जल संरक्षण की दिशा में बढ़ाए गए सशक्त कदम
- अमृत सरोवर से हो रहा जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन
- सरोवर हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग
- प्रत्येक अमृत सरोवर में न्यूनतम 10 हजार घनमीटर पानी होगा संग्रहित

       राजनांदगांव / शौर्यपथ / आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। सरोवर हमारी धरोहर हैं। जल संरक्षण के साथ ही यह हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। सरोवर के रूप में हमारे धरोहर को सहेजने के लिए जिले के 87 अमृत सरोवर को बेहतरीन स्वरूप प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में अमृत सरोवर में आजीविका संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है। राजनांदगांव जिले में जिला पंचायत के माध्यम से कुल 87 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें से वर्तमान में शत-प्रतिशत अमृत सरोवरों के निर्माण पूर्ण कर वर्षा ऋतु में वर्षा जल के संरक्षण हेतु तैयार है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक अमृत सरोवर में न्यूनतम 10 हजार घनमीटर पानी संग्रहित होगा। जो कि आने वाले समय में साल भर पानी की उपलब्धता को बनाये रखेगा। इन सभी अमृत सरोवरों को आजीविका गतिविधियों से जोडऩे हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरोवरों को समूहों से जोड़कर आजीविका में वृद्धि की जा रही है। सभी 87 अमृत सरोवरों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये पानी आने के लिए इनलेट व पानी बाहर जानेे के लिए आउटलेट तथा योजना के क्रियान्वयन हेतु पंचायत स्तर के नोडल अधिकारी उपयोगकर्ता समूह आस-पास के नागरिकों को जोड़कर ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
राज्य शासन द्वारा आयुक्त मनरेगा कार्यालय से आए मुख्य अभियंता श्री कटारे ने जिले के 7 से अधिक अमृत सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में सभी अमृत सरोवर में वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर वर्षा ऋतु के प्रारंभ से ही वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। भारत शासन एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमृत सरोवर के सदुपयोग एवं अधिक से अधिक जल संग्रहण के लिए इन्हें विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इन्हें अधिक से अधिक उपयोगी बनाये जाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हंै। जिसमें वर्तमान में राजनांदगांव जिले के द्वारा गतिविधियों के अंतर्गत मछली पालन, कमल के फूल की खेती, सिंघाड़े की खेती, मखाने की खेती एवं कपड़े धोने का व्यवसाय, सिंचाई सुविधा जैसी आजीविका गतिविधियों की योजना तैयार की जा रही है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / आयुष विभाग द्वारा सियान जतन क्लीनिक योजनांतर्गत शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव, शासकीय होम्योपैथी औषधालय डोंगरगढ़, शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेलरगोंदी छुरिया में गुरूवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी शासकीय आयुर्वेद औषधालय में प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को सियान जतन क्लीनिक योजना अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। वृद्धजनों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सियान जतन कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है। इसके अंतर्गत उन्हें चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं सेवाएं दी जा रहीं है। शिविर में चिकित्सीय परामर्श, औषधि, रसायन चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाता है।
छुरिया विकासखंड के ग्राम बेलरगोंदी में आयोजित शिविर का शुभारंभ ग्राम के सियान श्री धन्नु लाल पटेल, श्री रामविलास पाल, श्री पुनाराम, श्री किशन वर्मा, श्रीमती पुनिया बाई ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में वृद्ध रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों को नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया। शिविर में नि:शुल्क बीपी, डायबिटीज की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में प्रभारी डॉ. अनिरूद्ध पटेल, फार्मासिस्ट आयुर्वेद श्री देवदास साहू, श्री शंकर लाल कवर, योग शिक्षक श्री छगन राम वर्मा, आरएचओ श्री महेन्द्र पाल ने अपनी सेवाएं दी।

 राजनंदगांव / पिछले कई दिनों से पटवारियों की हड़ताल चल रही है अपनी मांगो को लेकर पटवारियों की हड़ताल का समर्थन करने भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव में पटवारियों के हड़ताल कर रहे धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने हड़ताल कर रहे पटवारियों का समर्थन करते हुए पटवारी साथियों की मांगों को लेकर उनसे संवाद किया और इस संघर्ष पर उनका हौंसला बढाया। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, राजनांदगांव में महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रांत स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी संघ के साथियों के बीच पहुँचकर उन्हें संबोधित किया।

    राजनांदगांव / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन तथा पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव में अधिष्ठाता डॉ. आरएन सिंह के मार्गदर्शन में प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन रायपुर के अध्यक्ष श्री जेएल चौधरी ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचारों के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी । संयुक्त सचिव भारतीय मौसम सोसायटी इंजीनियर श्री जयंत दास द्वारा पेड़ पौधे लगाने एवं प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने पर विशेष जोर दिया गया। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. आरएन सिंह ने अपने उद्बोधन में भूमि एवं जल के संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. जीके दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विचार संगोष्ठी कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्रा प्रत्युसा दास ने पहला स्थान प्राप्त किया। रोशन खोब्रागडे द्वितीय स्थान पर रहे एवं सौम्या साहू और दिव्यांजलि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. डिकेश्वर निषाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय डॉ. विनम्रता जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में डॉ. एलके रामटेके, डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. दिवेदी प्रसाद, डॉ. पूजा साहू समस्त अतिथि शिक्षक तथा अधिकारियों व कर्मचारियेां की उपस्थिति रहे।

   राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर  डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना। जन चौपाल कार्यक्रम में आज जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम जनों से 52 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन चौपाल कार्यक्रम में आज जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत भटगुना के सरपंच ने अपने ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति देने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार डोंगरगांव के ग्राम देवकट्टा की संगीता साहू ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए राशि वापस दिलाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार डोंगरगांव के ग्राम देवकट्टा निवासी गीता बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, उसरीबोड़ के धर्मेन्द्र कुमार साहू ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार बैगाटोला के किसान रमेश साहू ने अपनी निजी भूमि पर गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा खेत में लगाए गए टावर से हुई फसल क्षति की मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम मोखला निवासी समारूराम साहू ने अपने खेत से बिजली पोल हटाने, देवकट्टा की गीता बाई ने निराश्रित पेंशन राशि स्वीकृत करने, कातुलबोर्ड के उदयराम ने वृद्धा पेंशन स्वीकृत करने,  डूमरडीह के रूपेंद्र कुमार ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने , गौरी नगर राजनांदगांव के आलोकिता जान ने शिक्षा के अधिकार के तहत अपने बच्चे का स्कूल में प्रवेश दिलाने, बडग़ांव के सहदेव हलबा ने घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान करने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई  की जा रही है

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं अध्यक्ष डोमन सिंह के निर्देशन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव में निक्षय मित्र के रूप में 100 मरीजों को गोद लिया गया है। जिसके तहत जिला क्षय डिपार्टमेंट के माध्यम से टीबी के मरीजों को छह माह तक पोषण आहार देकर सहयोग करेंगे। इस संबंध में सीएमएचओ सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि जिले में 514 टीबी के मरीजों को कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, शासकीय कर्मचारी एवं रेडक्रॉस के जिला संगठक द्वारा निक्षय मित्र बन पोषण आहार देकर सहयोग कर रहे हैं।
   रेडक्रॉस के सहयोग से टीबी डिपार्टमेंट द्वारा सी-मार्ट राजनांदगांव से पोषण आहार किट क्रय कर उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में क्षय रोग के उन्मूलन हेतु टीबी मुक्त भारत अभियान का कियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक दानदाता व्यक्ति को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत कर टीबी मरीजों को उपचार पूर्ण होने तक पोषण आहार प्रदाय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाना है। जिससे कि टीबी मरीजों के ईलाज में सहयोग प्राप्त हो सके एवं उनके प्रति भेद-भाव को दूर किया जा सके और राज्य को टीबी मुक्त किये जाने में मदद मिल सकती है। जिला संगठक सह प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोई व्यक्ति, संस्था या कंपनी यदि पोषण आहार या दान राशि देना चाहती है। तो वे संस्था के पास या टीबी डिपार्टमेंट राजनांदगांव में दाल डेढ़ किलो, गेहूं डेढ़ किलो, चावल डेढ़ किलो, सोया ऑयल आधा किलो, मिल्क पाउडर एक किलो, फल्ली दाना एक पाव,चना  एक पाव, गुड़ एक पाव या अन्य पौष्टिक आहार का दान दे सकते है। ताकि जरूरतमंद मरीज को दिया जा सके।  ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बने एवं सहयोग करने की अपील की गई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)