November 21, 2024
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1009)

शहर जिला महिला कांग्रेस पश्चिम ब्लाक की वार्ड में चलो अभियान

  दुर्ग / शौर्यपथ / शहर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती भूमिका देशमुख,शहर उपाध्यक्ष श्रीमती किरण देशमुख के द्वारा वार्डो में मतदाताओं में जोश भरने के लिए लगातर वार्डवार बैठक लिया जा रहा है।पश्चिम ब्लाक के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मरार पारा में बैठक रखी गई।इस बैठक में श्रीमती मंजू अरुण वोरा,श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू,महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर,पार्षद विजयंत पटेल,मीना साहू,रत्ना नारमदेव,थामिन साहू विशेष रूप में भारी संख्या में वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।
  बैठक में कहा गया कि एकमत होकर कांग्रेस प्रत्यशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा देश की तरक्की और खुशहाली के लिए केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाना अतिआवश्यक है।शहर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने वार्डो के नागरिको के बीच जाकर दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जीतने के लिए महिला मोर्चा ने कमर कस ली है।मतदाताओं के बीच जाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र का लाभ बैठक वार्डवार के नागरिकों को बता रही है और बैठक में राजेंद्र साहू के लिए नागरिको से आशीर्वाद मांग रही है।जिसमें महिलाओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र दिए गए योजनाओं के बारे प्रदेश प्रवक्ता हेमा साहू, रत्ना नारमदेव एवं वीणा साहू ने वार्ड के नागरिको के बीच रखा।
  राजेन्द्र साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की बैठक के अवसर पर उपाध्यक्ष खुशबू साहू,पिंकी साहू ,बीनू राजपूत एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही। बैठक कार्यक्रम के संचालन डॉ अश्वनी जांगडे मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।वार्ड के बैठक में कांग्रेस की घोषण पत्र की जानकारी देते हुए कहा सबसे गरीब परिवार की एक महिलाओं को हर वर्ग एक लाख रुपए की गारंटी दी जाएगी. महिलाओं का आधा हिस्सा सभी बहाली में आशा आंगनबाड़ी और मिड - डे मील योजना से जुड़ी महिलाओं का वेतन में वृद्धि किया जाएगा पंचायत में अधिकतर मैत्री की नियुक्ति से रोजगार भी बढ़ेगा जो महिलाओं को कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेगा और कहा सावित्रीबाई फूलों छात्रावास योजना के तहत हर जिले में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक हॉस्टल खोलने कभी वादा किया है।

पश्चिम विधान सभा के कार्यकर्ताओ ने रायपुर लोकसभा को  जीतने  का  संकल्प लिया
कार्यकर्ता ही मेरी ताकत है इन्होंने ही मुझे नेता बनाया-विकास उपाध्याय

 रायपुर/ शौर्यपथ / रायपुर लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित वरिष्ठ नेतागण, पार्षद,कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं ने रायपुर लोकसभा सीट को ऐतिहासिक मतों के अंतर के साथ जीतने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने  कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुझे पूरा विश्वास है रायपुर लोकसभा सीट इस  बार कांग्रेस जीतेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने  युवा नेता पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के प्रति समर्पण और विश्वास हमारी ताकत है इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद के लोकसभा परिणाम को बदलेगी कांग्रेस बीजेपी से अधिक सीट जीतेगी. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी कांग्रेस ने महिलाओं, किसानों, युवाआ,ें श्रमिकों, आदिवासियों जो गारंटी दी है वह पूरा होगा. हमें गर्व है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में जनता से की हर वादे को पूरा किया है हर वर्ग की चिंता की है हर वर्ग के बेहतरी के लिए काम किया। आज भी कांग्रेस के कामों को जनता याद कर रही है और साय सरकार को कांग्रेस सरकार के आगे विफल बता रही है।
    लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यही कार्यकर्ताओं की बदौलत में पश्चिम विधानसभा में तीन बार चुनाव लड़ा हूं और यही कार्यकर्ता मुझे लोकसभा में जीत दिलाकर रायपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व संसद में करने भेजेंगे. राजधानी में कांग्रेस की जीत  की गूंज दिल्ली की राजधानी तक सुनाई देगी. केंद्र में  बैठे भाजपा की सरकार की विदाई सुनिश्चित हो चुकी है मोदी की गारंटी फेल हो गई है पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है परिवर्तन होगा और जनता के सच्चे दिन आएंगे. आजादी के बाद अमृत काल में जिस प्रकार से भाजपा की सरकार ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है हर तरफ महंगाई, बेरोजगारी है किसान हताश और परेशान है और भाजपा मोटी चंदा वसूल कर कमाई कर रही है। भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बांड के माध्यम से अवैध उगाही की है. भाजपा का काम कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करना हैं।

सार समाचार

भाजपा ने मान लिया कि वो राजनांदगांव सीट हार रही है इसीलिए
राजनीति से प्रेरित एफ़आईआर दर्ज की गई - भूपेश बघेल
एफ़आईआर के विवरण में ही मेरा ज़िक्र नहीं, जबरन नाम डाला गया
अपराधियों के जिन बयानों को ईडी ने आधार बनाया है उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है
जो भाजपा छापे डलवा कर चंदा लेती है वह भ्रष्टाचार की बात किस मुंह से कर रही है?
     रायपुर / शौर्यपथ / भारत में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है लोकसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता १६ मार्च २०२४ को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद तत्काल प्रभाव से लागु हो गई . आदर्श आचार संहिता लगते ही लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई और राजनितिक पार्टियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है . इसी आरोप प्रत्यारोप के कड़ी में भाजपा द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर हुए एफआईआर की कॉपी ( एफआईआर 04 मार्च ) विरल होने लगी जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोपों और महादेव एप्प के सम्बन्ध में हुए एफआईआर पर जमकर विरोधियो पर निशाना साधा .प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने स्वीकार कर लिया कि वो राजनांदगांव संसदीय सीट हार रही है इसीलिए ईओडब्लू ने मेरे ख़लिफ़ महादेव ऐप मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। भाजपा मान रही है कि मेरी वजह से छत्तीसगढ़ की बाक़ी सीटों पर भी चुनाव परिणामों पर असर पड़ेगा इसीलिए मुझे बेवजह बदनाम करने का षडयंत्र रच रही है. इसके लिए भाजपा अपने चरित्र के अनुरूप केंद्रीय एजेंसी ईडी और राज्य की एजेंसी ईओडब्लू का हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एफ़आईआर में मेरा नाम जिस तरह से शामिल किया गया है वह क़ानूनी रूप से ग़लत है और यह दर्शाता है कि मेरा नाम सिर्फ़ राजनीतिक कारणों से शामिल किया गया है. मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में ही महादेव ऐप की जांच शुरु हुई थी और गिरफ़्तारियों का सिलसिला शुरु हुआ था. महादेव ऐप की तरह की सट्टेबाज़ी को रोकने के लिए 2022 में हमने जुआ और सट्टा अधिनियम में परिवर्तन भी किया था. हमने ही महादेव ऐप के संचालकों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ एलओसी यानी लुक आउट सर्कुलर जारी किया थाएवं गूगल को पत्र लिख इसे प्ले स्टोर से हटाया था.
भाजपा पर प्रहार करते पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सरकार ने कार्यवाही शुरू की उस पर आरोप लगाना न केवल हास्यास्पद है बल्कि यह भाजपा के चरित्र को भी दिखाता है.यह आरोप वह भाजपा लगा रही है जिसने ‘चंदा दो धंधा लो’ और ‘हफ़्ता वसूली अभियान’ के तहत हज़ारों करोड़ का चुनावी बॉण्ड अपने खाते में जमा करवाए. यह वही भाजपा है कि जिसमें देश के सबसे बड़े लॉटरी का धंधा करने वाली कंपनी फ़्यूचर गेमिंग से 1368 करोड़ रुपए चुनावी चंदे के रूप में लिए हैं.
  एक बड़ा सवाल यह है कि पहले को मेरी सरकार पर महादेव ऐप को संरक्षण देने का आरोप था. पर महादेव ऐप तो अभी भी चल रहा है तो सवाल यह है कि हमारी सरकार हटने के बाद इसे कौन संरक्षण देता रहा, नरेंद्र मोदी की सरकार या विष्णुदेव साय की सरकार?

एफ़आईआर में जबरन नाम डाला गया

 एफ़आईआर की जो कॉपी मुझे मिली है उसके अनुसार यह एफ़आईआर चार मार्च को रायपुर में दर्ज की गई है. लेकिन इसे जारी किया गया दिल्ली में आज यानी 17 मार्च को. जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक उद्देश्य से ही यह एफ़आईआर की गई है. जिस समय एफ़आईआर दर्ज की गई वह वही समय था जब मेरा नाम राजनांदगांव से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के रूप में अख़बारों और टेलीविज़न चैनलों में आ रहा था.ज़ाहिर है कि इसी से डरकर भाजपा ने आनन फ़ानन में एफ़आईआर में मेरा नाम डालने की साज़िश रची. मैं कह रहा हूं कि मेरा नाम एफ़आईआर में जबरन डाला गया क्योंकि एफ़आईआर के साथ जो विवरण दिए गए हैं, उसमें मेरा नाम कहीं नहीं है. ऐसा कोई विवरण एफ़आईआर में नहीं है जिससे यह साबित हो कि महादेव ऐप के संचालकों को संरक्षण देने में मेरी कोई भूमिका थी.
 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस एफ़आईआर में कहा गया है कि ‘वैधानिक कार्रवाई को रोकने के लिए विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त किया गया’. अब सवाल यह है कि जब इन विभिन्न लोगों में किसी का नाम नहीं है तो छत्तीसगढ़ पुलिस को मेरा ही नाम दर्ज करने की क्यों सूझी? अगर ईओडब्लू के पास इन विभिन्न लोगों के नाम थे तो उनके नाम एफ़आईआर में क्यों नहीं हैं? और अगर मेरा नाम है तो विभिन्न लोगों के नाम क्यों नहीं हैं?

बयानों से खुली ईडी की पोल
  विधानसभा चुनाव के दौरान दो बयानों के आधार पर ईडी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की थी और मेरा नाम उसमें घसीट लिया था. इसमें एक नाम असीम दास नाम के व्यक्ति का था और दूसरा नाम शुभम सोनी नाम के किसी व्यक्ति का है.असीम दास के पास से कथित रुप से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे और ईडी के अनुसार उसने यह बयान दिया था कि वह पैसा किसी राजनीतिक व्यक्ति के पास जाना था. बाद में इसी असीम दास ने अदालत में ईडी को दिया अपना बयान वापस ले लिया और विवरण दिया कि उसे इस जाल में किस तरह से फंसाया गया. यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि पैसों के साथ जो कार पकड़ी गई वह भाजपा नेता अमर अग्रवाल के भाई की थी और उसकी फ़ोटो रमन सिंह और प्रेम प्रकाश पांडे के साथ मिली हैं. दूसरा बयान शुभम सोनी नाम के व्यक्ति का है, जो अपने आपको महादेव ऐप का असली संचालक बताता है. इस शुभम सोनी का एक वीडियो बयान अज्ञात सूत्रों के हवाले से जारी किया गया था. यह बयान किसने दिया यह अब तक स्पष्ट नहीं है पर इसे भाजपा के कार्यालय में चलाकर मीडिया को दिखाया गया था. शुभम सोनी ने कथित तौर पर दुबई के काउंसलेट जनरल के सामने अपना बयान दिया था. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सामने प्रस्तुत एक दस्तावेज़ में काउंसलेट जनरल ने लिख दिया है कि वह इस बयान की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता. सवाल यह है कि जब दोनों ही बयान प्रामाणिक नहीं हैं तो किस आधार पर ईडी मेरा नाम इस मामले से जोड़ने की कोशिश कर रही है?

सूप बोले तो बोले छन्नी क्या बोले जिसमें छप्पन छेद
 सुप्रीम कोर्ट की फ़टकार के बाद एसबीआई को चुनावी बॉण्ड के विवरण जारी करने पड़े.इस विवरण से पता चलता है कि देश की कम से कम 14 कंपनियां ऐसी हैं जिन पर ईडी, आईटी या सीबीआई के छापे पड़े और इसके बाद कार्रवाई को रोकने के लिए भाजपा ने सैकड़ों करोड़ की राशि चुनावी बॉण्ड के माध्यम से ली. ईडी, आईटी और सीबीआई का डर दिखाकर कितने ही लोगों को भाजपा में शामिल कर लिया गया और भ्रष्टाचार के मामलों को भाजपा ने रफ़ा दफ़ा कर दिया.यह वही भाजपा है जिसने ऑन लाइन सट्टे को क़ानूनी रुप दे दिया है और उस पर बाक़ायदा 28 प्रतिशत जीएसटी और चार प्रतिशत सरचार्ज वसूल रही है. केंद्र में भाजपा की सरकार है और महादेव ऐप के संचालकों को दुबई से गिरफ़्तार करके लाने का काम केंद्र की सरकार ही कर सकती है. तो क्यों वह संचालकों को गिरफ़्तार नहीं कर रही है?यदि शुभम सोनी दुबई के काउंसलेट जनरल के सामने बयान देने हाज़िर हुआ था तो उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया.कहीं भाजपा महादेव ऐप के संचालकों से चुनावी चंदा वसूल करके संचालकों को क्लीन चिट देने के फ़िराक में तो नहीं है?

  भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है
 अगर भाजपा को लगता है कि मेरा नाम एफ़आईआर में डालकर वह मुझे डरा लेगी या मेरी राजनीति को प्रभावित कर लेगी तो उसे भ्रम में नहीं रहना चाहिए.पहले भी भाजपा ऐसा करके देख चुकी है. अगर उसका हश्र भाजपा को याद नहीं है तो कांग्रेस के हमारे सिपाही फिर से याद दिलाने को तैयार हैं.न मैं डरने वाला हूं और न मैदान से हटने वाला हूं.सके लिए जो भी राजनीतिक और क़ानूनी क़दम उठाने हैं वो मैं उठाउंगा.

राजनीती / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल में 2रु की छूट को चोर के दाढ़ी में तिनका निरूपित करते हुए कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल डीजल में 10 वर्षों में गरीब जनता के जब से 38 लाख करोड रुपए की लूट की है और अब जब लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार दिख रही है तो मात्र 2 रु की कमी करके खुद को जनता के हितेषी बताने का स्वाग रच रहे हैं. जनता को भाजपा के इस ढोंगी चरित्र को देखना और समझना चाहिए. जब जब चुनाव हुए हैं तब तक भाजपा की सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में आंशिक कमी की है और चुनाव खत्म होते ही दोगुना वृद्धि किया है.
   प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि आम जनता को गरीबी महंगाई बेरोजगारी आर्थिक असमानता और गिरती अर्थव्यवस्था और देश पर चढ़ते कर्ज भार से मुक्ति चाहिए तो इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र से विदा करना होगा तभी हर वर्गों की भलाई होगी हर वर्गों को राहत मिलेगा. भाजपा चुनाव के वक्त आवश्यक वस्तुओं के दामों में 1 और 2 रु की कमी करके जनता का ध्यान भटकती है और उसे वोट ले लेती है फिर वहीं महंगाई की मार जनता के ऊपर पड़ता है जनता इस बार सजग रहे आरएसएस और भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठनों के बहकावे में ना आए और महंगाई से मुक्ति के लिए भाजपा के खिलाफ मतदान करें।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रु. का था, आज वह 1000 रु. के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 100 रु. प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 90 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आयल का दाम लगातार कम हो रहे है। 2014 की तुलना में वर्तमान में कुरड आयल आधे रेट में मिल रहा है लेकिन उसका लाभ आम जनता को नही मिल रहा है। 2014 में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय डीजल पर सेंट्रल एक्साइज मात्र 3 रूपया 54 पैसा प्रति लीटर था जिसे मोदी सरकार ने 31 रू. प्रति लीटर तक बढ़ाकर वर्तमान में 19 रू. 90 पैसा प्रति लीटर की दर से वसूल रही है, अर्थात डीजल पर 6 गुना अतिरिक्त मुनाफाखोरी करके केंद्र की मोदी सरकार आम जनता की जेब पर डकैती डाल रही है। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रु. और 60 रु. प्रति किलो थी, वह 200 रू. प्रति किलो को पार कर गई है। इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया। होटल के 1,000 रु. के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी! जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है। मोदी सरकार ने तो कफन के कपड़े पर जीएसटी लगा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही है मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। बीते 10 सालों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कर लगाकर 38 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से निकाले गए हैं।

युवाओं के बाद कांग्रेस की महिलाओं और किसानों के लिये पांच-पांच गारंटी
कांग्रेस की सरकार बनने पर युवा, महिला, किसान आत्म निर्भर होंगे - कांग्रेस

रायपुर/ शौर्यपथ / कांग्रेस ने युवाओं के बाद महिलाओं, किसानों की समृद्धि के लिये पांच-पांच गारंटिया दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं से वादा करती है कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करेगी।
1. जिसमें हर महिला को साल में एक लाख रू. अर्थात महिने में 8333 रू. मिलेंगे। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में माताओं, बहनों को महिने में मात्र 1000 रू. साल में 12000 रू. देगी। कांग्रेस की सरकार इसका 8 गुना ज्यादा महिलाओं को देगी।
2. कांग्रेस की सरकार केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी।
3. आशावर्कर, आंगनबाड़ी तथा मिड्डे मील कार्यकर्ताओ को केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा।
4. महिलाओं के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी।
5. देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हास्टल बनाया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस महिलाओ के साथ किसानों के सुख समृद्धि के लिये 5 गारंटी देती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर :-
1. एमएसपी को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा। इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा।  डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी।
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और आवश्यक ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी।
3. किसानों के फ़सलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को फ़िर से डिज़ाइन किया जाएगा।
4. कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी। यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा।
5. किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छूट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने हर गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी मान कर उनके खाते में साल के 1 लाख रू डालने का संकल्प लिया है। महिलाएं ‘घर का बैंक’ होती हैं जिनके पास गया एक-एक रुपया परिवार को मज़बूत बनाने में ही लगता है और मज़बूत परिवार ही मज़बूत समाज का आधार हैं। महिला को अब किसी के आगे हाथ फैलाने या नज़र झुकाने की ज़रूरत नहीं होगी। पढ़ाई, कमाई और दवाई का बोझ घर की महिला खुद अपने कंधों पर उठाने में सक्षम होगी। महिलाओं के हाथ में एक लाख का मतलब परिवार के सामने अचानक आई किसी विपदा से निपटने का इंश्योरेंस भी है। यह योजना बड़ी संख्या में छोटे निवेश वाले बिजनेस शुरू करने में सहायक बन कर गांव-गांव महिलाओं को उद्यमी भी बनाएगी। कांग्रेस देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए महिलाओं की आकांक्षाओं में निवेश पर विश्वास रखती है। महालक्ष्मी सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आधी आबादी के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी है।

 रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारो को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। इस बात को कांग्रेस पार्टी महसूस करती है कि देश का विकास तभी तेज गति से संभव है जब देश की युवा शक्ति का भरपूर उपयोग हो हर हाथ में काम हो कोई युवा बेरोजगार न हो, इसी उद्देश्य को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने यह वायदा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस की सरकार देश में रोजगार सृजन और नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इस हेतु राहुल गांधी जी ने 5 चरणों में युवा न्याय की घोषणा किया है। कांग्रेस घोषणा करती है कि :-

भर्ती भरोसा

कांग्रेस गारंटी देती है कि वह प्रकाशित रोजगार कैलेंडर के अनुसार, केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां उत्पन्न (पैदा) करेगी।

1.    केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 10 लाख स्वीकृत पद खाली हैं।
2.    स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और सेना में अन्य रिक्त पद हैं।
3.    हम नई नौकरियाँ भी पैदा करेंगे, जिस्की विवरण की रूपरेखा हमारी पार्टी के घोषणापत्र में होगी।

पहली नौकरी पक्की

25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक को निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए, कांग्रेस एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख प्रति वर्ष (8,500/माह) मिलेंगे।

1.    हम प्रशिक्षुता को मांग-संचालित अधिकार बनाने वाले पहले हैं। प्रत्येक योग्य व्यक्ति जो नौकरी चाहता है उसे नौकरी दी जाएगी।
2.    इसे कंपनियों पर थोप नहीं रहे हैं। 1961 के प्रशिक्षु अधिनियम में यह पहले से ही आवश्यक है। हम उस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं, और 50 लाख प्रशिक्षुता का लक्ष्य रख रहे हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 8 लाख प्रशिक्षु हैं।
3.    यह महत्वाकांक्षी अधिनियम हमारे युवाओं के लिए कौशल, रोजगार योग्यता और सर्वोपरि सम्मान प्रदान करेगा।
 
पेपर लीक से मुक्ति

कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में ईमानदारी और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है जो पेपर लीक को करोड़ों युवाओं के भविष्य को नष्ट करने से रोकेंगे।

1.    इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने, पिछले पांच वर्षों में 15 राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में 41 पेपर लीक दस्तवेजित किये । इससे 1.4 करोड़ आवेदकों के अरमानों पर पानी फिर गया।
2.    इसका सबसे ताजा उदाहरण इस साल 60,244 पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा है, जिसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया और प्रत्येक (सामान्य श्रेणी) ने 400 रुपया का भुगतान किया। इसे रद्द कर दिया गया और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया।


युवा रोशनी

कांग्रेस रु. 5,000 करोड़ का कोष बनाएगी, जिसका आवंटन, देश के सभी जिलों में पांच साल की अवधि के लिए होगा। 40 वर्ष से कम आयु के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने व्यावसायिक उद्यमों के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
1.    सरकार की मौजूदा योजनाएं, जैसे 10,000 करोड़ रुपये की फंड-ऑफ-फंड्स स्कीम केवल विशिष्ट निवेशकों और शीर्ष संस्थानों को लाभ पहुंचाती हैं। भारत के अधिकांश युवा इन अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते। हम अवसरों का भौगोलिक विविधीकरण सुनिश्चित करेंगे।

गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा

हर साल गिग इकॉनमी में रोजगार ढूँढ़ने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर कामकाजी स्थिति और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कानून लाने की गारंटी देती है।

1.    एन.सी.ए.ई.आर. डेटा के अनुसार अन्य श्रमिकों की तुलना में गिग श्रमिक कम कमाते हैं, और 2019 - 2022 के बीच उनकी आय में गिरावट भी आई है।
2.    कांग्रेस ने 2023 में राजस्थान प्लेटफ़ॉर्म-आधारित गिग कर्मकार अधिनियम पारित किया।
3.    कर्नाटक में हम 2 लाख का जीवन बीमा और 2 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान करते हैं।
4.    तेलंगाना में हमने राजीव आरोग्यश्री योजना के माध्यम से 5 लाख का दुर्घटना बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है।

पत्रकारवार्ता में राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, विकास तिवारी, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, शशि भगत, अनुभव शुक्ला उपस्थित थे।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

रिक्त नौकरियों की तालिका
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तहत रिक्त नौकरियाँ

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

पत्रकारवार्ता 09.03.2024

केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियों का सृजन होगा

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारो को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। इस बात को कांग्रेस पार्टी महसूस करती है कि देश का विकास तभी तेज गति से संभव है जब देश की युवा शक्ति का भरपूर उपयोग हो हर हाथ में काम हो कोई युवा बेरोजगार न हो, इसी उद्देश्य को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने यह वायदा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस की सरकार देश में रोजगार सृजन और नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इस हेतु राहुल गांधी जी ने 5 चरणों में युवा न्याय की घोषणा किया है। कांग्रेस घोषणा करती है कि :-

भर्ती भरोसा

कांग्रेस गारंटी देती है कि वह प्रकाशित रोजगार कैलेंडर के अनुसार, केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां उत्पन्न (पैदा) करेगी।

1. केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 10 लाख स्वीकृत पद खाली हैं।
2. स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और सेना में अन्य रिक्त पद हैं।
3. हम नई नौकरियाँ भी पैदा करेंगे, जिस्की विवरण की रूपरेखा हमारी पार्टी के घोषणापत्र में होगी।

पहली नौकरी पक्की

25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक को निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए, कांग्रेस एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख प्रति वर्ष (8,500/माह) मिलेंगे।

1. हम प्रशिक्षुता को मांग-संचालित अधिकार बनाने वाले पहले हैं। प्रत्येक योग्य व्यक्ति जो नौकरी चाहता है उसे नौकरी दी जाएगी।
2. इसे कंपनियों पर थोप नहीं रहे हैं। 1961 के प्रशिक्षु अधिनियम में यह पहले से ही आवश्यक है। हम उस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं, और 50 लाख प्रशिक्षुता का लक्ष्य रख रहे हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 8 लाख प्रशिक्षु हैं।
3. यह महत्वाकांक्षी अधिनियम हमारे युवाओं के लिए कौशल, रोजगार योग्यता और सर्वोपरि सम्मान प्रदान करेगा।
 
पेपर लीक से मुक्ति

कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में ईमानदारी और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है जो पेपर लीक को करोड़ों युवाओं के भविष्य को नष्ट करने से रोकेंगे।

1. इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने, पिछले पांच वर्षों में 15 राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में 41 पेपर लीक दस्तवेजित किये । इससे 1.4 करोड़ आवेदकों के अरमानों पर पानी फिर गया।
2. इसका सबसे ताजा उदाहरण इस साल 60,244 पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा है, जिसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया और प्रत्येक (सामान्य श्रेणी) ने 400 रुपया का भुगतान किया। इसे रद्द कर दिया गया और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया।


युवा रोशनी

कांग्रेस रु. 5,000 करोड़ का कोष बनाएगी, जिसका आवंटन, देश के सभी जिलों में पांच साल की अवधि के लिए होगा। 40 वर्ष से कम आयु के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने व्यावसायिक उद्यमों के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
1. सरकार की मौजूदा योजनाएं, जैसे 10,000 करोड़ रुपये की फंड-ऑफ-फंड्स स्कीम केवल विशिष्ट निवेशकों और शीर्ष संस्थानों को लाभ पहुंचाती हैं। भारत के अधिकांश युवा इन अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते। हम अवसरों का भौगोलिक विविधीकरण सुनिश्चित करेंगे।

गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा

हर साल गिग इकॉनमी में रोजगार ढूँढ़ने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर कामकाजी स्थिति और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कानून लाने की गारंटी देती है।

1. एन.सी.ए.ई.आर. डेटा के अनुसार अन्य श्रमिकों की तुलना में गिग श्रमिक कम कमाते हैं, और 2019 - 2022 के बीच उनकी आय में गिरावट भी आई है।
2. कांग्रेस ने 2023 में राजस्थान प्लेटफ़ॉर्म-आधारित गिग कर्मकार अधिनियम पारित किया।
3. कर्नाटक में हम 2 लाख का जीवन बीमा और 2 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान करते हैं।
4. तेलंगाना में हमने राजीव आरोग्यश्री योजना के माध्यम से 5 लाख का दुर्घटना बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है।

पत्रकारवार्ता में राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, विकास तिवारी, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, शशि भगत, अनुभव शुक्ला उपस्थित थे।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

रिक्त नौकरियों की तालिका

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तहत रिक्त नौकरियाँ


केंद्र सरकार विभाग एवं संस्थान केंद्रीय मंत्रालय और विभाग 9,10,153 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक - अनुमानित 2,00,000 स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य कर्मी 1.68,480 आंगनवाड़ी 1,76,057 प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालय 16,329 प्राथमिक विद्यालय - राज्य 8,37,592 उच्च शिक्षण संस्थान केंद्रीय विद्यालय 18,647 आईआईटी / आईआईआईटी / आईआईएम / एनआईटी 16,687 अन्य केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान 1,662 सेना और पुलिस भारतीय सेना 1,07505 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 91,929 राज्य पुलिस 5,31,737 न्यायालय में रिक्तियां सर्वोच्च न्यायालय 4 उच्च न्यायालय 419 जिला और निचली अदालत 4,929   राज्यों में रिक्तियां - अनुमानित 30,00,000 कुल रिक्तियां 60,82,130

शौर्यपथ राजनिति। आखिरकार कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया पिछले कई दिनों से राजेंद्र साहू दावेदारी में आगे चल रहे थे वही ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस पार्टी ने महासमुंद लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर जातिगत समीकरण का खेल खेला। 

   जिला मुख्यालय में निवास करने के कारण दुर्ग शहर में चर्चा जोरों पर है कि राजेंद्र साहू विजय बघेल पर भारी पड़ेंगे परंतु अगर पिछले चुनाव का आकलन करें तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर दिया था वही हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की मूल पहचान और किसानों के हित में सर्वाधिक कार्य करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चुनावी मुकाबले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जीत से रोकने का कार्य विजय बघेल ने किया एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री की पूरी टीम चुनावी मैदान में उतरी थी वही दूसरी तरफ पाटन की जनता विजय बघेल के साथ थी चुनाव पूर्व यह उम्मीद की जा रही थी कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग 50000 से भी ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे परंतु जीत का अंतर 20000 के नीचे ही रहा वहीं दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में 48000 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री लगभग 18000 मतों से पराजित हुए वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50000 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की जीत हुई परंतु जीत का अंतर मात्र 1200 के लगभग रहा अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई अगर पूरे लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार को हार का सामना करना पड़ा वहीं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप साहू ने भी आशीश छाबड़ा को पराजित कर सभी को अचंभित कर दिया ईश्वर साहू की जीत ने भी प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण को जन्म दे दिया ऐसे में जातिगत समीकरण के हिसाब से राजेंद्र साहू की जीत पर संशय बना हुआ है हालांकि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में साहू समाज की जनसंख्या अत्यधिक है परंतु आचार संहिता के बाद भी प्रदेश में सरकार भाजपा की ही रहने वाली है ऐसे में साहू समाज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना मत दे यह अतिशयोक्ति ही प्रतीत होती है ।

   भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जो कि भारत का मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है सभी वर्ग और समाज के लोगों का निवास स्थान है यह दोनों विधानसभा क्षेत्र भी लोक सभा चुनाव में भाजपा की ओर झुकते नजर आ रही है दुर्ग विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी होने के बावजूद भी शहर की बदहाल व्यवस्था में कोई सुधार लाने में राजेंद्र साहू का अहम योगदान हो कहीं नजर नहीं आता हालांकि पोस्टर वार की राजनीति एवं गुटीय राजनीति पिछले 5 सालों में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रबल रही । पिछले 5 सालों में राजेंद्र साहू द्वारा ऐसी कोई बड़ी टीम तैयार नहीं हुई जो बड़ी लड़ाई लड़ने का करिश्मा कर सके हाल ही में हुए कई विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति को उंगली में गिना जा सकता है ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति ही होगी की दुर्ग कांग्रेस संगठन में काफी एकता है । 

  हालांकि कुछ चाटुकार तथाकथित पत्रकार राजेंद्र साहू के 10 वर्ष पूर्व के महापौर चुनाव में मिली हार का आकलन कर रहे हैं ये ऐसे पत्रकार है जो अरूण वोरा के ऊपर भी इल्जाम लगा चुके हैं कि उनकी हार का मुख्य कारण सिर्फ मुस्लिमो से वोट मांगना है । ऐसे चाटुकार समर्थको और तथाकथित पत्रकारों की बात से परे जमीनी हकीकत पर पैनी नजर रखनी होगी कांग्रेस प्रत्याशी को। 

    वही कई लोगों द्वारा 2014 के चुनाव में सांसद के रूप में ताम्रध्वज साहू की जीत को भी आधार बनाया जा रहा है परंतु तब स्थिति पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के विपरीत थी और दुर्ग की राजनीति में हस्तक्षेप होने के कारण आम जनता भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू की तरफ मतदान करते हुए कांग्रेस को विजय का ताज बनाया परंतु वर्तमान स्थिति में ऐसी कोई बात नहीं कि साहू समाज एक तरफा कांग्रेस की तरफ ही झुके । राजनीति में समीकरण प्रतिदिन बदलते रहते हैं वर्तमान समीकरण और स्थिति के अनुसार अगर आकलन किया जाए तो वर्तमान स्थिति में राजेन्द्र साहू भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के सामने एक कमजोर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है परंतु अभी भी काफी समय है अगर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू अपनी नीतियों और अपने ऐसे समर्थकों जो उन्हें वस्तु स्थिति से वास्तविक रूप से अवगत कराए तथा मजबूत रणनीति अपनाए तो कोई बड़ी बात नहीं की भविष्य में यह मुकाबला काफी कड़ा हो जाएगा । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दोनो ही प्रत्याशी बेदाग छवि के है । दोनो ही प्रत्याशी आयु वर्ग में समकक्ष है राजनीति अनुभव से परिपूर्ण है । कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध सिर्फ एक ही बात जाती है कि कांग्रेस संगठन काफी कमजोर है अब आने वाले समय में ही स्थिति साफ होगी कि इस कमजोरी को राजेंद्र साहू कैसे मजबूती प्रदान करते हैं।

दुर्ग। शौर्यपथ । भारत की सबसे पुरानी पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी जिसका एक समय पूरे देश में वर्चस्व रहा आज एक-एक सीट के लिए जद्दोजहत कर रही है ऐसे में रायपुर से विकास उपाध्याय और दुर्ग से राजेंद्र साहू के मैदान में उतरने से कई कांग्रेसी अचंभित है वहीं भारतीय जनता पार्टी के खेमे में इन दोनों लोकसभा सीटों में जीत की संभावनाएं पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ गई है । 

 दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को एक बार फिर से मौका दिया । हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्हें हर का सामना करना पड़ा परंतु विजय बघेल की वह हार भी भाजपा के बड़ी जीत का हिस्सा बन गई । 

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने विधानसभा चुनाव में इस तरह चुनावी जंग लड़ी की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूर्व मुख्यमंत्री की पूरी टीम पाटन विधानसभा क्षेत्र के हर मतदाता पर मेहनत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को एक बड़ी चीज से रोक लिया और कांग्रेस संगठन के कई पदाधिकारी को एक ही विधानसभा में बांधकर रख दिया । 

पिछले लोकसभा चुनाव में स्वरूप लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विजय बघेल ने एक बहुत बड़ी जीत अर्जित की थी तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नौ विधानसभा सीट में से सिर्फ एक विधानसभा वैशाली नगर ही भाजपा के कब्जे में थी परंतु वर्तमान में स्थिति बिल्कुल विपरीत है दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस का के विधायक है वहीं सात विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक निर्वाचित हैं साथ ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ।

  भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता चुनावी मैदान में संगठन के दिशा निर्देशों के परिपालन में ही कार्य करते हैं आपसी मतभेद चुनावी मैदान में काम ही देखने को मिलते हैं परंतु इसके विपरीत अगर दुरुपयोग सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र साहू चुनावी मैदान में उतरे हैं परंतु राजेंद्र साहू संगठन के एक कुशल नेट तो माने जा सकते हैं परंतु जनप्रतिनिधि के रूप में आम जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरे ऐसा मानना मुश्किल ही है । सिर्फ़ दुर्ग कांग्रेस की ही बात करे तो राजेंद्र साहू और अरूण वोरा गुट का नजारा सभी ने देखा ही है । पोस्टर वार का मामला भी सभी के सामने ए ही गया था जिसमें राजन साहू के फोटो के ऊपर अरुण बाद समर्थकों का फोटो लगने के कारण जिस तरह से सिर्फ एक फोटो बैनर के कारण नगर पालिका निगम के बाजार विभाग ने एक ही दिन में उसे विज्ञापन एजेंसी की निविदा को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया जिसने 9% से भी ज्यादा फ्लेक्स बोर्ड नगर निगम को दिए थे जबकि किसी भी प्रकार के कोई शासकीय विज्ञापन की बात नहीं थी परंतु सिर्फ मुख्यमंत्री के करीबी होने के कारण शहरी सरकार के विरुद्ध भी एक ऐसे विज्ञापन एजेंसी पर कार्यवाही हो गई और उसे पर प्रशासनिक शक्तियों का इस्तेमाल कर कई प्रकार के आरोप लगाते हुए निरस्ती करण की कार्रवाई हो गई जबकि यही बाज़ार विभाग अवैध रूप से रैन बसेरा संचालिका जो कांग्रेसी है खुले आम अवैधानिक तरीके से होटल संचालित कर रही पर कार्यवाही नही हुई । वहीं अब कई कांग्रेसी यह भी कह रहे हैं कि राजेन्द्र साहू के लिए लोकसभा चुनाव आसान नहीं होगा उनका पिछला किया एक बार फिर चुनावी मौसम में सामने आएगा । 

    बता दें कि कांग्रेस की तरफ से महापौर का टिकट न मिलने के कारण राजेंद्र साहू स्वाभिमान मंच की तरफ से महापौर के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे और जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई कुछ ऐसा ही हाल विधानसभा चुनाव का भी वही हाल रहा जब विधानसभा चुनाव में राजेंद्र साहू ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकी । 

 कमजोर संगठन और आपसी मतभेद अक्सर चुनावी मैदान में सामने आते हैं ऐसे कई संदर्भ पिछले 5 साल में देखने को मिले जब राजेंद्र साहू के कुछ फैसला पक्षपात पूर्ण रहे और संगठन में दो फाड़ की स्थिति निर्मित हुई वहीं आम जनता से पिछले 5 सालों में बनी दूरी राजेंद्र साहू के लिए जीत के रास्ते को और कठिन बना रही है । 10 साल पहले हालांकि युवाओं की एक लंबी फौज राजेंद्र साहू के साथ ही परंतु वर्तमान स्थिति में अगर बात की जाए तो इसलिए 10 सालों में राजनीति के साथ जमीन व्यवसाय में अपना वर्चस्व फैलाने के कारण आम जनता के जेहन में यह भी बात आ गई है कि अपने जमीन व्यवसाय को बढ़ाने हेतु राजेंद्र साहू राजनीति से जुड़े हैं ऐसे में कई तरह की छोटी बड़ी बातें इस लोकसभा में समय-समय पर उठाते रहेंगे और समय-समय पर इसका निराकरण करने के लिए एक मजबूत टीम की जरूरत पड़ेगी परंतु अगर चाटुकारों की फौज की बातों में चलते हुए कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी तो निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थकों के 6 लाख पार के नारे को सच साबित करने में कांग्रेस के चाटुकार समर्थक ही काफी मदद कर देंगे । 

 भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विजय बघेल जो वर्तमान में सांसद हैं एक बार फिर चुनावी मैदान में है वहीं कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र साहू के नाम की घोषणा होने के बाद अब दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी मौसम आरंभ हो गया है और इस चुनावी मौसम में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी को जितने हेतु भरकश प्रयास करेंगे और आम जनता को यह विश्वास दिलाएंगे कि उनकी नीतियां आम जनता के लिए कितनी कारगर साबित होगी मतदान के दिन तक अब कार्यकर्ताओं के जमीनी स्तर पर मेहनत का समय है ऐसे में देखना है कि मतदान के दिन तक किस पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर तक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी और पार्टी की नीतियों को सही तरीके से प्रस्तुत कर अपने प्रत्याशी की जीत की राह को आसान करते हैं चाहे जीत राजेंद्र साहू की हो या फिर विजय बघेल की असल जीत लोकतंत्र की होगी और असल जीत मतदाता की होगी जिन्होंने अपने प्रत्याशी को बहुमत से जीत का ताज पहन कर अपने जनप्रतिनिधि के रूप में भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर में भेजेंगे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने सेक्टर 5 में स्थित सांसद आवास में जाकर  उन्हें बधाई देते हुए अग्रिम एवं ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी है और भरोसा दिलाते हुए कहा कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से ऐतिहासिक बढत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होंगे
   इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में विकास की अविरल गंगा बहाई है देश का हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा ,कृषि, अंतरिक्ष अनुसंधान  हम स्वयं आत्मनिर्भर बने हैं महिलाएं के सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सक्षम बनाया गया है यहां तक की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भव्य मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्षों की इंतजार के बाद हमें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह सब संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ इच्छा से संभव हो पाया है
   श्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा देश में आज मोदी की गारंटी चल रही है विगत दिनों संपन्न हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई थी देश एवं प्रदेश के आम जन-मानस सहित सभी ने मोदी जी पर अपना भरोसा देता है विगत लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल जी ने एक ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी इस बार और अधिक भारी मतों से हमें जीत प्राप्त होगी मैं संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें भरोसा  दिलाता हूं हम और अधिक मतों से दूर्ग ग्रामीण क्षेत्र में बढ़त बनाएंगे .मैं शीर्ष नेतृत्व  हृदय से धन्यवाद देता हूं एवं सांसद विजय बघेल जी को पुनः हार्दिक बधाई एवं ऐतिहासिक जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)