November 21, 2024
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1009)

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने भाजपा द्वारा हिंदु मुस्लिम जनसंख्या के अनुपातिक प्रतिशत को लेकर जिस तरह देश में हिंदुओं के मन में डर व नफरत का माहोल पैदा किया जा रहा है वह निंदनीय है। केंद्र सरकार को लोगों के मध्य घूम रहे हिंदु मुस्लिम जनसंख्या के फर्जी आंकड़ों पर वस्तुस्थिति स्पष्ट कर समाज में फैलाये जा रहे नफरती माहौल को रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिये
  बिस्सा ने कहा कि आज आजादी के 77 साल बाद देश की जनसंख्या लगभग 150 करोड है जिसमें से अनुमानित 125 करोड हिंदू व अन्य  व 25 करोड मुसलमान है । इस तरह हिंदू 100 करोड ज्यादा है । एक सामान्य सा आंकलन करें तो हिंदुओं व अन्य की जनसंख्या जो आजादी के समय मुस्लिमों से सिर्फ 20 करोड से ज्यादा थी वो आज बढ़कर अब 100 करोड ज्यादा हो गई है । जबकि प्रचारित किया जा रहा है कि हिंदुओं की संख्या कम हो रही है।
  देश का प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार सहित 8 राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसी तरह 9 प्रदेशों में सहयोगियों के साथ भाजपा की सरकार है। उसके बाद भी हिंदुओं में डर का माहौल पैदा करना दुःखद है। काम के आधार पर जन मानस को अपने तरफ आकर्षित करने में असफल भाजपा का यह एजेण्डा शर्मनाक है । आम जन मानस यह समझने लगी है कि नफरत से भरे अपने को हिंदूवादी कहने वाले नेताओं के चक्कर में तो जीवन  डरते - डरते ही निकल जायेगा।
  बिस्सा ने कहा की एक वर्ग विशेष के प्रति नफरत का वातावरण बनाने के लिये “हिंदू तुम ऐसे -  तुम वैसे" वाट्सअप पर एजेण्डा चलाने के बजाय जनता के जीवन से जुडी बातों का उल्लेख करना चाहिए कि बेरोजगारी कैसे कम होगी, महंगाई पर रोक कब लगेगी,  आर्थिक समस्याओं का निराकरण आदि कैसे होगा।
   बिस्सा ने कहा की पिछले दस साल से तो सिर्फ हिंदू - मुस्लिम और डरते रहो का संदेश देते आ रहे भाजपा नेताओं की नियत को अब जनता समझ चुकी है। अब नफरत का एजेण्डा काम आने वाला नहीं है। आम नागरिकों भी अब इनके नफरती एजेण्डे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया रखनी चाहिये वरना ये देश की शांति व्यवस्था ही नष्ट कर देंगे।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने किया एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर राजेंद्र साहू ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान पंजा छाप पर करवाएं कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में शामिल सभी योजनाओं को डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जन जन तक पहुंचाए। राजेन्द्र साहू ने कहा कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है क्योंकि मौजूदा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की निष्क्रियता मतदाताओं की जुबान पर है वार्ड 53 के मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिक हरखू राम पाल ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है दुर्ग में भी परिवर्तन की बयार है क्योंकि मौजूदा सांसद जीतने के बाद कभी अपना चेहरा दिखाने नही आए हमें इस तरह का लापता जनप्रतिनिधि नही चाहिए हम कॉंग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जिताएंगे दस साल पहले नरेन्द्र मोदी को भारत देश की बागडोर सौंपी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ सिर्फ जातिवाद और धर्म के नाम पर देश की जनता को उलझाया गया है मंहगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ते जा रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी ही लगाम कस सकती है।
ग्राम पंचायत हनोदा के नवयुवक हेमचंद शांडिल्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनना तय है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद विजय बघेल ने कभी आम जनता की सुध नहीं ली इस तरह के सांसद की हमें जरूरत नहीं है मेरा वोट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू को विजय बघेल पांच साल से नदारद है हमें राजेन्द्र साहू जैसे युवा सांसद की जरूरत है जो हमारे हालात को संसद में मजबूती से उठाएंगे । कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में यह लिखा हुआ कि सरकार बनी तो समूचे भारत देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को दो सौ तिरालिश रुपये की जगह चार सौ रुपये मजदूरी दी जाएगी और शहर रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत शहरी मजदूरों को भी काम दिया जाएगा और महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत एक परिवार के एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा। आज केंद्र में तीस लाख नोकरी के पद रिक्त है उन्हें छह महीने के अंदर भरा जाएगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
अपने दौरे में राजेंद्र साहू ने मतदाता के पास कहां की मतदाता मेरे लिए भगवान है और मुझे विश्वास है कि भगवान का आर्शीवाद मुझे भरपूर मिलेगा।।

भाजपा को अब संतों व धार्मिक व्यक्तियों के नाम से समस्या होने लगी
निर्णय लेने से पहले डॉ. रमन सिंह जी से पूछ लीजिए, वे उनके सानिध्य में रहे हैं

      रायपुर/ शौर्यपथ / स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना का नाम बदलने की भाजपा सरकार की योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह दुर्भाग्यजनक होगा और ऐसा करके भाजपा समाज में ग़लत संदेश देगी और बाद में पछताएगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों के नाम से चल रही योजनाओं का नाम बदलना भाजपा की फितरत रही है पर छत्तीसगढ़ के एक विश्वविख्यात संत और आध्यात्मिक व्यक्ति के नाम पर चल रही योजना का नाम बदलने से पता चलता है कि अब भाजपा को संतों और धार्मिक व्यक्तियों से भी दिक्कत होने लगी है।

उन्होंने कहा है कि स्वामी विवेकानंद का रायपुर से नाता रहा है और इसीलिए स्वामी आत्मानंद ने छत्तीसगढ़ में रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद भावधारा का प्रचार प्रसार करने का फ़ैसला किया था. समाजसेवा को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी. श्री बघेल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भीषण सूखा पड़ा था तब उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित दान राशि को सूखा राहत कार्यों में लगाने का फ़ैसला किया था. वे जीवनपर्यंत स्वामी विवेकानंद के ‘दरिद्र नारायण’ की अवधारणा का पालन करते रहे और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के माध्यम से ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की सहायता करते रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि स्वामी आत्मानंद आरंभ से ही मेधावी छात्र रहे और नागपुर विश्वविद्यालय में गणित में एमएससी प्रवीणता के साथ पास की थी. उनकी जीवनी में लिखा है कि वे आईएएस (तत्कालीन आईसीएस) के लिए चयनित हो गए थे पर जनसेवा के लिए उन्होंने संन्यास का रास्ता चुना. उनके ज्ञान की वजह से दुनिया भर में उन्हें प्रवचन देने के लिए बुलाया जाता था. छत्तीसगढ़ में हमेशा उन्हें गौरव के रूप से देखा जाता रहा है।
इसीलिए जब वंचित वर्ग के बच्चों के लिए कांग्रेस की सरकार ने अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल खोलने का निर्णय लिया तो योजना को स्वामी आत्मानंद जी के नाम पर रखने का फ़ैसला किया गया. अगर भाजपा की सरकार सिर्फ़ इसलिए स्वामी आत्मानंद योजना का नाम बदलना चाहती है क्योंकि यह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई योजना है तो यह एक आध्यात्मिक विद्वान व्यक्तित्व के बारे में भाजपा के नेताओं की सोच को दर्शाता है।

भाजपा के नेताओं को भूपेश बघेल ने सलाह दी है कि वे चाहें को नाम बदलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से भी चर्चा कर लेनी चाहिए क्योंकि डा सिंह विवेकानंद आश्रम के हॉस्टल में रह चुके हैं और स्वामी आत्मानंद के सानिध्य में रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि भले ही नाम बदलने की राजनीति भाजपा की विरासत में है पर स्वामी आत्मानंद जी के नाम पर बनी योजना का नाम बदलने से पहले उन्हें विचार कर लेना चाहिए कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ की जनता की भावना किस तरह आहत होगी और भाजपा को बाद में पछताना होगा।

रायपुर / शौर्यपथ / समाजवादी के प्रवक्ता डॉ. पुरूषोत्तम सोनवानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री नवीन गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी धर्मों, सभी वर्गों को समान अधिकार दिया गया है। क्या छत्तीसगढ़ की साय सरकार खुद मुख्यमंत्री बन गए हैं तो क्या सभी आदिवासियों का विकास हो गया क्या?। मुख्यमंत्री आदिवासियों से बात करके जनता को गुमराह कर रही है सिर्फ पीठ थपथपाकर सम्मान देने से आदिवासी परिवार एवं प्रदेश की जनता का कुछ भला होने वाला नहीं है। कई आदिवासी परिवार नक्सलियों एवं फोर्स के बीच हुए मुठभेड़ में मर गए उनके लिए सरकार ने का क्या? आदिवासी महिलाओं के योनि में पत्थर एवं गोंटी डालकर बहुत प्रताड़ित किए। ये केवल भाजपा सरकार का एक झल है उनकी कीमती वोट लेने का। उनको सच्चा सम्मान देना नहीं है काम करना है तो उनकी मुलभूत स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल की व्यवस्था, बिजली, स्वच्छ जल, सड़क, रोजगार, राशन, कोयला एवं लोहा खदान में युवाओं को रोजगार दे, ये सभी आवश्यकता भाजपा सरकार नजर अंदाज कर देती है। लगातार 15 साल सत्ते में रही भाजपा सरकार जनता के हित में मुलभूत सुविधाओं में कोई काम नहीं किया। अब फिर सत्ते पर आकर जनता को गुमराह कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफाया करने वाली है। 

किसानो एवम गरीबो के पेट की रोटी छीनकर बड़े उधोगपतियों का पेट भर रही है भाजपा- भूपेश बघेल

   दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी है प्रदेश में दुसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान पूर्ण होते ही पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बचे हुए ०७ लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे . दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पिछले कई सालो से क्षेत्र में सक्रीय रहे और कांग्रेस संगठन में kary करते हुए कांग्रेस को मजबूत करते रहे . पाटन विधान सभा क्षेत्र में विधान सभा चुनाव के दौरान महत्तवपूर्ण भूमिका निभा चुके है वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होने से और क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने का लाभ उन्हें मिल रहा है . क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता से आत्मीय सम्बन्ध होने के करण इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है . भाजपा की तरफ से भले ही जीत के दावे किये जा रहे हैकिन्तु जमीनी स्तर पर अब कांग्रेस की जीत के दावे करने वालो की भी कमी नहीं है ऐसे में लोकसभा का यह मुकाबला रोचक स्थिति में नजर आ रहा है .
  दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाले ग्राम पंचायतों एवं अमलेश्वर नगर पालिका का दौरा कर राजेंद्र साहू की स्तिथि को और मजबूत कर दिया है। चुनावी रणक्षेत्र में उनके उतरने के बाद दुर्ग लोकसभा का माहौल कांग्रेस मय हो गया है।
  बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दो मई को नवागढ़, साजा, विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत थान खम्हरिया, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बारगांव और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मूरमून्दा में आमसभा लेकर पांच महीने पहले छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता संभालने वाले विष्णुदेव साय की नाकामियों को जनता जनार्दन के समक्ष रखा। मतदाता अब यह पूरी तरह समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है भारतीय जनता पार्टी लोकलुभावने  वादें करके कैसे मुकर जाती है जिसे जनता पूरी तरह समझ चुकी है।  
  भूपेश बघेल ने आमसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में हमने जिन मुद्दों को शामिल किया था सभी को पूरा किया कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही दो घण्टे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया था। बिजली बिल को आधा किया, धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपये किया, बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया। गोबर को दो रूपये में खरीदकर छत्तीसगढ़ राज्य को देश का इकलौता राज्य बनाया जहां गोबर की खरीदी होती थी । भूपेश बघेल ने शुक्रवार को  जामगांव आर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने सरकार बनते ही दो घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का एक रुपये भी माफ नहीं किया बिजली का पूरा बिल लिया जा रहा है बेरोजगारी भत्ता हमने देना चालू किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश हित में चल रही सभी योजनाओं को बंद कर दिया है इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र अब जनता को समझ आ रहा है मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि सात तारीख को आने वाले लोकतंत्र के महापर्व के दिन एक आम कार्यकर्ता राजेन्द्र साहू को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताएं क्योंकि आपकी पीड़ा  को राजेन्द्र  साहू ही संसद में उठाएगा क्योंकि मौजूदा सांसद कितना निष्क्रिय यह बताने की जरूरत नहीं है वह लापता सांसद हैं।
   जामगांव आर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जुमलेबाज पार्टी है जो वादा करती है उसे कभी पूरा नहीं करती बदले की भावना की मानसिकता के तहत काम करती है। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में पांच योजनाओं को शामिल किया है अगर केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो तीस लाख पद रिक्त है सरकार बनने के ठीक छह माह बाद रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगी जिसमें कांग्रेस सरकार तीस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैय्या करायेगी महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत एक परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देगी जिससे महिलाओं के अंदर आत्मनिर्भरता आएगी यह योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है इसके निजीकरण का मसौदा तैयार है अगर भाजपा की सरकार आती है तो इसे अडानी के हाथों में सौप दिया जाएगा अगर मुझे सांसद चुनकर संसद में भेजते हो तो मैं भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दूंगा चाहे मुझे जान की बाजी भी लगानी पड़े तो पीछे नही हटूंगा मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों को 243 रुपए की जगह चार सौं रुपये दिया जाएगा और शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की जाएगी। आज भारतीय जनता पार्टी अबकी बार चार सौ पार का नारा दे रही है अगर चार सौ पार कर गई तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदल दिया जाएगा जिससे आरक्षण एवं लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा हम अगर चार सौ पार करते है  तो जिस तरह छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ किया था उसी तरह पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगा दिया जाएगा।
  मोदी सरकार जब उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकती है तो हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी किसानों एवं आम मजदूरों की पार्टी है। भूपेश बघेल ने भिलाई तीन  बेल्हारी गातापर दरबार मोखली घुघवा  रानीतराई सहित 45 ग्राम पंचायतों का दौरा किया सभी ग्राम पंचायतों में आतिशबाजी से उनका और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू का स्वागत किया गया।
   इस दौरान दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल कोसरे कौशल चन्द्राकर चैतन्य बघेल आशीष वर्मा मनीष बंछोर जवाहर वर्मा मुकेश साहू अजय तिवारी पुरषोत्तम तिवारी अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर सीताराम वर्मा माहेंद वर्मा  तरुण बिजोर ललीत सिन्हा सालिक साहू भेस आटे सोहन जोसी रूपेंद्र शुक्ला रमन टिकरिहा देव कुमार निषाद पुरुषोत्तम तिवारी अजय तिवारी जयश्री  वर्मा जगत्री साहू संतोषी तिवारी किरण चंद्रकार जवाहर वर्मा खिलावन चंद्राकार बल्ला चंद्राकार कमलेश नेताम अशोक साहू देवेंद्र चंद्रवांसीनीरज सोनी गोपाल देवांगन प्रशांत शुक्ल दिनेश शर्मा मनोज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

रायपुर/ शौर्यपथ / एआईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष बहुत ही सफल अधिवेशन हुआ। रायपुर से जो यात्रा शुरू होने वाली है वो अपने मुकाम में पहुंचने वाली है। मोदी डर रहे है कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे थे कि डरो मत। मोदी सरकार हिली हुयी है और जाने के कगार पर है अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है। मोदी और भाजपा के लोग नहीं बोल पा रहे है। मोदी जी जवाब दे कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को किसने निपटा दिया। कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग रही है? कश्मीर के अंदर तीन सीट है। भाजपा कश्मीर के अंदर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाये। कश्मीर को वह सबसे बड़ी उपल्बधि मानते थे। कश्मीर से राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुयी थी। कश्मीर में राहुल गांधी ने देश के लोगो को कहा डरो मत। कश्मीर में राहुल गांधी हजारो कार्यकर्ता के साथ पहुंचकर वह लाल चौक पर झंडा फैराया। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र को लेकर झूठ फैला रहे है। मोदी झूठ इसलिये बोल रहे है क्योंकि वह कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र के सच से डरे हुये है। देश में सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई जिसका मुकाबला मोदी नहीं कर पा रहे। पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी। रिर्जव बैंक इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी है वह 75 प्रतिशत बढ़ी है यह वो जनता है जो महंगाई से त्रस्त है। लोगो को महंगाई चुभ रही है पढ़ाई के लिये, दवाई के लिये लोग अपने बचत का ईस्तमाल कर रहे है। मोदी जी मंगलसूत्र की बात बार-बार करते है और वह भी डेटा रिर्जव बैंक आफ इंडिया का है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है। केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाईंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रू. सालाना देंगे और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गयी है। मोदी सरकार जो नीति की बात करते है वह नीति कभी नहीं बनी, जैसे न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बनी, न गंगा साफ कर पाये, न किसानो की आय दुगुनी की। देश के अंदर जो भी काम हो रहे थे वह मोदी के गलत पॉलिसी से रूक गया। भारत के अंदर मैनुफ्कचरिंग का हिस्सा जो जीडीपी के अंदर था 17 प्रतिशत था। मोदी सरकार ने दावा किया था मेक इन इंडिया मैन्युफैक्चरिंग का जो योगदान 50 प्रतिशत बढ़ जायेंगे। आज 10 साल के बाद 20 से 25 प्रतिशत गिर गया। यह मोदी सरकार डेटा है। मैन्युफैक्चरिंग मोदी सरकार के दौरान एक चौथाई के करीब गिर चुकी है। इसलिये रोजगार नहीं है। मोदी जी जीएसटी लाये हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है। रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद हो गयी है। दुनिया के पहली सरकार होगी रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था भी वहां ठेका कर दिया। कांग्रेस सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि जब हमारी सरकार आयेगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से पहले निपटना है। अभी आईआईटी पढ़कर निकले स्टूडेंट को भी नौकरिया नही मिल रही है। जब देश गरीब था तब नेहरू जी के समय सरकारी अस्पताल बने और आम आदमी का फ्री में इलाज होता था। कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रू सालाना मिलेगा। हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरणों मे जीएसटी मुक्त होंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्ती होगी। मोदी जी रोजगार नही दे पा रहे है और महंगाई बढ़ती जा रही है। कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे। कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की मौजूदगी में साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का जनसभा के माध्यम से सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनका काफिला जिस जिस ग्राम पंचायतों में पहुंचा तो उनका भव्य आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सहसपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई। सहसपुर ग्राम पंचायत में आहूत जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि क्षेत्र रविन्द्र चौबे ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है सात मई को को मतदान करना है मतदान सोच समझकर करे क्योंकि यह चुनाव चुनावी घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को पूरी तरह पूरी करने वाली कांग्रेस पार्टी और वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा झूट का पुलिंदा जनता जनार्दन को पकड़ाया है। जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार थी तब सरकार बनने के दो घण्टे के बाद ही किसानों का कर्जा माफ किया है आज वर्तमान सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि देश के उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ करने का दुस्साहस किया है । भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मिलने वाले राशन में भारी कटौती की है जब कांग्रेस की सरकार थी तब तीन सदस्यीय परिवार को 35किलो चावल दे रही थी भाजपा की सरकार ने भारी कटौती करते हुए तीन सदस्यीय परिवार को पन्द्रह किलो को चावल देगी यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है जिसका बदला जनता लोकसभा चुनाव में लेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसलिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर में पंजा छाप पर बटन दबाकर दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाए।जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है भाजपा जो वादा करती है उससे मुकर जाती है। भारतीय जनता पार्टी की ना कोई नीति है ना ही कोई दूरगामी सोच है। अगर कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तो पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करेगी जब केंद्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार थी तब सोने का भाव 28 हजार रुपये तोला था आज 75 हजार रुपये तोला सोना है।छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब पच्चीस सौ रुपये और छब्बीस सौ रुपये में धान खरीदी की गई बिजली बिल हाफ किया गया और बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का कदम उठाया लेकिन जब भारतीय जनता की सरकार बनी तो युवाओ को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया । मैं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात नहीं करता अगर कांग्रेस की सरकार बनी तीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार देगी। इसलिए मेरा आप सभी लोग से निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाए।
जनसभा में कामता प्रसाद साहू बिहारी साहू, उपेंद्र हंसा,संतोष वर्मा, सीताराम जंघेल, प्रह्लाद यदु, कृष्णा साहू, बबला साहू,गुड्डू जायसवाल,मोहन साहू, सेवाराम साहू, नरेश सिन्हा, गिरधारी साहू, केवल साहू, भीषम पटेल, रामाधीन साहू, रामाधर साहू,चैन पटेल, नरेश साहू, पीलू साहू, परमेश्वर साहू, सविता साहू, विजय साहू,जीवेश जंघेल, योगेश वर्ना,रोशन यदु, बाराती जंघेल, दिनेश सेन, गोविंद जंघेल सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए

दुर्ग / शौर्यपथ / भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल चुनावी जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल ,साजा मंडल के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सभा किए। सर्वप्रथम दही मही गांव के शिव प्रार्वती मंदिर में चौथी पीढ़ी के पंडित विश्नुपुरी गोस्वामी ने पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम खैरझिटीकला , डंगनिया,धिवरी ,कंदई कातलबोर्ड,से मारिया ,तेदूआ नवापारा,बीजा,भैसामुडा,तदूभाठा , घोटवानी ,साजा नगर ,देऊरगांव मंदिर दर्शन किए विजय बघेल जी ने शीतला चौक खैरझिटीकला में जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विजय बघेल जी ने वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु वर्मा को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं विपक्षियों से मजाक में पुछ पड़ा क्या हाल है वो खुशी से कहने लगे महाराज ये देश का चुनाव हैं। देश हित के लिए हम मोदी जी के साथ में हैं। ये चुनाव देश और धर्म को बचाने का चुनाव हैं। कांग्रेसी कहने लगे कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हमारी सम्पत्ति पर डाका डालने की घोषणा अपने घोषणापत्र में लिखे है। यानी हमारी सम्पत्ति पर हमारे बाद कांग्रेस की सम्पत्ति हों जायेगी और हमारे परिवार को दस प्रतिशत ही उस सम्पत्ति का कुछ ही हिस्सा हमारे परिवार को मिलेगा। विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खैरझिटीकला के ग्राम वासियों की जयकारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये ही स्नेहा प्रेम आशीर्वाद है, जो मुझे आप सभी ने दे कर देश को मजबूत मोदी जी ने देश को विश्व सिखर पर ले गए।
सन् 1980 में जब पार्टी बनी पहली सदस्यता लेने वाले हमारे मिल के पत्थर का मैं स्वागत कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। देश को हजारो साल की गुलामी में हमारे संस्कारों तक को लुट लिया था मोदी जी ईश्वर के दुत के रुप में है एक तपस्वी के रूप में देश की कोई हुए सम्पत्ती स्वाभिमान को सम्मान को लायेगा। वो भविष्य वाणी कहीं गई थी आज सत्य हों रही है। हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था, वो अब फिर से कहलाएगा। यह होते हुए हम देखेंगे। उस के लिए हम सभी को 7 मई को एक आहुति देते हुए पुन्य के भागिदारी बनें। आपने ईश्वर साहु जी को विधायक बनाएं प्रदेश देश विकास शील बनें दोगले कांग्रेसी की झूठ बोलने की जो बोलते हैं, वे करते नहीं जो नहीं कहते वे करते हैं। कांग्रेस की सरकार रही प्रदेश में क्या क्या घोटाले नहीं किया। कोयला रेती से लेकर गोबर तक गोबर चोटटा भाग गया राजनांदगांव में। और ये कहते हैं कि पांच किलो चावल को मोदी जी बंद कर देंगे। सन् 2029 तक देंगे कहते हैं मोदी जी कांग्रेसी घोषणा तो बड़ी बड़ी करते हैं और घोषना कर के घोसर जाते है। डंगनिया गांव में लोधी समाज के मुखिया भरत वर्मा ने भव्य स्वागत किया। विजय बघेल जी का ग्राम डंगनिया में ईश्वर साहु विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये चुनाव पंच सरपंच का चुनने का चुनाव नहीं है आपने देखा है सन् 2014 से पहले देश में बमबारी होती थी। आंतकवाद की घटनाएं होती थी। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से बंद हो गई। किसी भी देश की भारत के उपर आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं करता। मोदी जी ने शौचालय से सड़क, गरीबों सर पर पक्की छत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर दिया। विजय बघेल जी ने घोषणा पत्र बनाए। विष्णु देव साय जी ने साकार किया। हर महतारी बहनों के खातों में सीधे एक हजार रुपए महीने का पहुंच रहा है । और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नरवा गरवा घुरवा बारी के नाम से जमकर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है और इसी कांग्रेस के शासन काल में ही एक समाज वर्ग के लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी। मैं भी साहू समाज से आता हूं और साहू समाज के दिग्गज और कांग्रेस से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी रहे। मेरे समाज के होने के नाते ही सही मेरा दुःख बांटने आते लेकिन नहीं आए। विजय बघेल जी हैं जो सबसे पहले मेरे दुःख में पहुंचे और मेरे दुःख में खड़े रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में जा कर वहा के लोगों को पचास पचास लाख बांट रहे थे।


भाजपा में लोग हो रहे शामिल
लोग मोदी जी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। सभी को भाजपा गमछा ओढ़कर स्वागत किया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी पर मंडल अध्यक्ष तोरण पुन्नी यादव थानखम्हरिया बल्लु साहू मंडल अध्यक्ष साजा जितेंद्र साहु जिला पंचायत जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु पुन्नी यादव मंडल अध्यक्ष पुरण कश्यप गोविंद गुड्डू पटेल सोनु पटेल लवकुश पटेल राजेश राजपूत गुलाक साहु सेवा राम साहू नथमल कोठारी पुष्पा देवी साहू सरिता जैन हिरामनी साहु रेखा शर्मा नमिता सिन्हा ममता देवांगन बसंत साहू चन्द्र शेखर सिंह गजेन्द्र निर्मलकर संजय पटेल सेवा राम साहू आदि शामिल रहे।

 दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर महतारी वंदन योजना को लेकर किए जा रहे भ्रामक प्रचार की शिकायत निर्वाचन आयोग से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने निर्वाचन आयोग को बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा झूठा एवं भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद कर दी जाएगी।बिना किसी ठोस तथ्य के झूठा एवं भ्रामक प्रचार प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।इसलिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निर्वाचन आयोग को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए क्योंकि ऐसे बिना सबूत झूठे तथ्य फैलाने से मतदान प्रभावित होने की आशंका है।भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की महतारी वंदन योजना प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने में महती भूमिका निभा रही हैं और मोदी की गारंटी है की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को बंद करने की कोई मानसिकता नहीं है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा फैलाई जा रही बातें पूर्ण रूप से निराधार है।ऐसे भ्रामक प्रचार से कांग्रेस पार्टी सिर्फ मतदान में चुनावी फायदा लेना चाहती है। 

Page 5 of 113

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)