February 06, 2025
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1076)

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री खाद्यान्न अन्न योजना के तहत आज दुर्ग भाजपा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष व भाटापारा श्री शिव रतन शर्मा  जी ने विषय विस्तार में रखा अपने प्रस्तुति में उन्होंने कहा की जो राशन अबंटित किया गया था उतना राशन वित्रित नहीं किया गया ।लगभग १५०० करोड़ के चावल का घोटाला है , ये लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे, विधानसभा में सम्बंधित मंत्री ने ये माना कि ५ किलो के हिसाब से आया है ।
  शर्मा ने आगे बताया की ग़रीबों का हक़ के लिए भाजपा ७/८ तारिक को राशन दुकानो में धरना देगी व लोगों को उनके हक़ के प्रति जागरुक करेगी , प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री श्रीमति उषा टावरी , पूर्व राज्यमंत्री रमशीला साहू , पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर , मंत्री मनोज मिश्रा , मीडिया प्रभारी के एस चौहान उपस्थित थे।

राजनीति । शौर्यपथ ।  

  नई दिल्ली । कुछ महीने पहले तक पीएम मोदी का गुणगान करने वाले बाबुल सुप्रियो अब बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते दिख रहे हैं। बीजेपी छोड़ टीएमसी में आए सुप्रियो ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें बंगालियों की कद्र नहीं है।

यह पहला मौका है जब सुप्रियो ने सीधे पीएम पर निशाना साधा है। इससे पहले वो पीएम के बजाय बीजेपी का नाम लेकर हमला करते रहे हैं। बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को बंगालियों में विश्वास नहीं है और वह बंगाल के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध खोजने में कामयाब नहीं हुए हैं।

हावड़ा पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने कहा- “दिल्ली में अपने सात-आठ साल के कार्यकाल के दौरान, मुझे पता चला है कि प्रधानमंत्री को या तो बंगालियों में विश्वास नहीं है या वे कहीं सद्भाव स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।”

टीएमसी नेता ने कहा कि सिर्फ मैं ही क्यों? मेरे से भी सीनियर लोग हैं। अहलूवालियाजी कांग्रेस से आए थे, वे एक वरिष्ठ नेता हैं। जो लोग बंगाल से जीत रहे हैं और वहां जा रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा रहा है। कहीं सामंजस्य की कमी है। आगे उन्होंने कहा कि इसलिए, मैं यहां दीदी के नेतृत्व में काम करने के लिए बंगाल के लोगों की सेवा करने आया हूं।

यह पहली बार है जब बाबुल सुप्रियो ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। टीएमसी में शामिल होने के बाद, जब उनसे पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की नेतृत्व पर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने पीएम पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उसके कुछ दिनों बाद ही अब सुप्रियो ने पीएम मोदी पर बंगालियों को लेकर निशाना साधा है। बाबुल सुप्रियो, दिल्ली के सरकारी बंगले को खाली करके हावड़ा पहुंचे थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के विधायक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की अनुशंसा पर एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल के अनुमोदन पर सहमति से अहमद हसन एवं सुश्री शबाना निशा रानी को विधायक वोरा के निवास पर विधिवत कांग्रेस प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर उन्हें बधाई दी गई विधायक ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि अहमद हसन और शबाना रानी के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस मजबूत होगी हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं को और कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने में सफल होंगे .
कांग्रेश प्रवेश पर बधाई देने वालों में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद,उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष महिप सिंह भुवाल, पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार साहू,नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एमआईसी मेंबर भोला महोबिया,एल्डरमैन देव सिन्हा,संजू धनकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमंत तिवारी,अनूप पाटिल, महेश शर्मा ,जितेंद्र तिवारी,रफीक खान,चन्ने भाटिया,शैलेश चाहन्दे, इमरान खान प्रमुख थे।

रायपुर/ शौर्यपथ /भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते डॉ. रमन सिंह की सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे रहे, विकास कार्यो की झूठी गुणगान करते रहे। तब उन्हें सरकार नजर आती था। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकर किसानों, युवाओं, मजदूरों, महिलाओं के लिए काम कर रही है, पशुधन, गोपालक के लिए योजना लेकर आ रही है, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा, तीज त्यौहार को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। ऐसे में रमन सिंह को सरकार कैसे नजर आएगी? क्योंकि यह वर्ग रमन सिंह सरकार के दौरान सबसे ज्यादा पीड़ित रहे है। रमन सिंह को बताना चाहिए जिस दौरान कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में नक्सली हमला हुआ, झीरम घाटी कांड हुआ जिसमें कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों की शहादत हुई,उस दौरान छत्तीसगढ़ में सरकार थी? की नहीं थी? झलियामारी बालिका गृह में रेप की घटना हुई, गर्भाशय कांड, आंखफोड़वा कांड, मीना खलखो कांड, सरखेगुड़ा कांड, एड्समेटा कांड, पेद्दागेलूर ,सोनकु-बिजलु हत्याकांड जैसी घटनाएं, फर्जी आत्मसमर्पण और फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों की हत्याएं जैसे कांड होते रहे, दक्षिण बस्तर के 4 विकासखंड तक सीमित नक्सलवाद 14 जिलों तक पहुंच गया उस दौरान सरकार थी?की नही थी?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संगठन मंत्री शिव प्रकाश के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके 14 विधायकों की विधायकी के आखिरी कार्यकाल स्पष्ट नजर आ रहा है। टिकट कटने और राजनीति खत्म होने के डर से भाजपा के नेता अभी से ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पहले भाजपा के गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में मोदी और छत्तीसगढ़ भाजपा की लड़ाई चल रही है यह जनता देख रही है। प्रधानमंत्री जन कल्याण संगठन से जुड़े लोगों को भाजपा के संगठन मंत्री पद छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। भाजपा के नेता सोशल मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ कैंची और पेट्रोल बॉटल उपयोग करने की बात कर रहे हैं। सेवा समर्पण कार्यक्रम फिसड्डी साबित हो चुकी है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मीडिया में बने रहने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं।

रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा सांसद सुनील सोनी के आरोपों को निराधार एवं तथ्यहीन निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सांसद सुनील सोनी कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाकर रमन सरकार के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते 15 साल में प्रदेश भर में हुये घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण के जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। रमन सरकार के दौरान पूल-पुलिया, सड़क, स्कूल, कॉलेज की बिल्डिंगे, डेम, बांध के जितने भी निर्माण हुये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। भाजपा एक ओर कांग्रेस सरकार पर एक ईंट भी नहीं रखने का आरोप लगाती है। वहीं दूसरी ओर रमन भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुये घटिया निर्माण कार्यों का दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रही है। बेमेतरा नवागढ़ के रनबोड़ में प्राथमिक शाला का निर्माण भाजपा शासन में हुआ। रमन सिंह के कार्यकाल में हुये घटिया और गुणवत्ताविहीन निर्माण का दोषी भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा कांग्रेस सरकार को ठहराना उचित नहीं है। भाजपा की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुये व्यापक भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण ही पूरे प्रदेश में घटिया निर्माण कार्य हुये है। भाजपा के भ्रष्टाचार में हुये घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत एवं औचित्यहीन है। भाजपा शासन काल में रायुपर में एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता की शिकायतें लगातार सार्वजनिक होती रही हैं। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के पहले ही गुणवत्ताहीन एवं घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई। सड़कें धसकने लगे, ब्रिज क्रेक होने लगे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रमन सरकार के घटिया निर्माण को दुरूस्त करवा रही है। एक्सप्रेस-वे का सुधार कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।

कवर्धा बोड़ला / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यों से प्रभावित होकर कवर्धा विधानसभा, विकासखंड बोड़ला, महाराजपुर क्षेत्र के 18 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। बुधवार को मंत्री अकबर के शंकर नगर, रायपुर स्थित कार्यालय/निवास में ग्राम महराजपुर कवर्धा से आए लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर मंत्री अकबर ने कांग्रेस का तिरंगा कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।एवम सभी नव प्रवेशित लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए काम करते रहें।
जिला कांग्रेस महामंत्री मजीद खान (गब्बर), उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला सनत जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने वालों के नाम इस प्रकार है:- भारत पटेल, नेतराम पटेल, पलटन पटेल, जितराम पटेल, नरेश पटेल, टेकराम पटेल, डुमर पटेल, जयसिंग पटेल, थनेश्वर पटेल, भुवन पटेल, झम्मन पटेल, मानसिंग पटेल, ईश्वरी पटेल, शिवकुमार, बेनुराम पटेल, बिहारी जायसवाल, संतोषी पटेल एवं देवनाथ पटेल शामिल थे।
कांग्रेस प्रवेश करवाने में सक्रिय भागीदारी करने वालों में शरद बांगली जनपद उपाध्यक्ष सहसपुर लोहारा, उत्तम गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, अनिल रजत, तथा शंकर मेढ़े शामिल रहे।

मोदी सरकार क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान कर सकें

रायपुर । शौर्य पथ । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि धरमलाल कौशिक बतायें कि धान खरीदी में बाधा डालने की भाजपा की और क्या-क्या तैयारी है? मोदी सरकार और क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान की जा सकें। ऐसे बयान देकर और किसानों के हित में काम कर रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाकर धरमलाल कौशिक किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने हर छत्तीसगढ़ विरोधी, किसान विरोधी, धान विरोधी कदम उठाकर देख तो लिया। 2018-19 में किसानों को 2500 रुपए धान का दाम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने दिया, इस पर भाजपा की केंद्र सरकार ने रोक लगाई।  

2019-20 वर्ष में पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने का आदेश देकर बाद में राजनैतिक कारणों से छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल खरीदी से इंकार किया। जब राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिला तो जो चावल खरीदी का 60 लाख टन कोटा का भाजपा की केन्द्र सरकार ने घटा दिया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को परेशान करने के लिए आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए चावल लेने पर यह रोक भाजपा की केंद्र सरकार ने लगायी। भाजपा की केंद्र सरकार ने जब छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल नहीं खरीदा और जब छत्तीसगढ़ सरकार ने चावल से एथेनाल बनाकर किसानों के उत्पाद के उपयोग का एक बेहतर रास्ता निकाला जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और आम लोगों को सस्ता ईंधन मिलेगा तो केंद्र सरकार ने इथेनाल प्लांट की अनुमति देने से इंकार कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2020-21 में बारदाना सप्लाई में बाधा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा डाली गई। धरमलाल कौशिक के बयान से स्पष्ट है कि इस साल फिर से बारदाना देने पर रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है। 2020-21 में धान उगाने वाले किसानों को खाद मिलने में अड़चन केवल भाजपा की केंद्र सरकार के कारण हुई है। 11.50 लाख खाद की मांग छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किया था जुलाई-अगस्त में खाद की ज्यादा जरूरत होती है। उसमें से सिर्फ 6.5 लाख ही खाद केंद्र की भाजपा सरकार ने दिया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक को बताना चाहिये कि मोदी सरकार क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान कर सकें। किसान विरोधी तीन काले कानूनों और स्वामिनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने की अगली कड़ी में क्या है?

राजीव भवन रायपुर में संपन्न हुआ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग का प्रादेशिक सम्मेलन
नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदान की गई नियुक्तियां
जो पिछड़ों की बात करेगा वहीं राज्य में राज करेगा- अमरजीत भगत
गर्व से कहो हम पिछडावर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ता है-गिरीश देवांगन
एकजुटता की ताकत से छत्तीसगढ़ में होगा विकास पिछड़ा वर्ग का- कृष्ण कुमार यादव

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रादेशिक सम्मेलन का वृहद आयोजन राजीव भवन रायपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शुभारंभ मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व समापन अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्याभ्यागत द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दिप प्रज्वलित माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने अध्यक्षीय संबोधन से प्रारंभ हुई। छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की संख्या लगभग 54 प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी में राजीव भवन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के इस महत्वपूर्ण आयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे। विशेष अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सह प्रभारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी यह नारा सिर्फ कागजों में या चिल्लाने के लिए नहीं है बल्कि इसे हम सब पिछड़ा वर्ग के साथियों को आत्मसात करना होगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है कि जो पिछडो की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा। कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति संकल्पित रूप से जुड़ा हुआ है। प्रश्नचिन्ह तो पिछड़ा वर्ग पर लगता है यही पिछड़ा वर्ग प्रदेश में अपनी आबादी के हिसाब से सरकार बनाने की फैसला करती है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है उसके पास अब कोई कहने के लिए बात नहीं है वह कांग्रेस को थूककर बहा देने की बात करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की जड़े बगैर जयचंद के नही हिलाई जा सकती। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद में आते ही 27 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास कराया किंतु भाजपा की साजिश से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरक्षण की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में ओबीसी में तूफान आ जाना था किंतु हम चुप हैं यह चिंता का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि हमें यह गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। यह हम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि मैं पदाधिकारियों की चार पहिया वाहन में लगे हुए पद प्लेट देखता हूं जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़ा व पिछड़ा वर्ग कोष्टक में छोटा लिखा होता है इससे हमें कोष्टक से बाहर लाकर बड़ा लिखना होगा, इसमे शर्म नही गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंतिम व्यक्तियों के हृदय को छुआ है अपनी विकास की नई गाथाएं स्थापित की है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जनसैलाब राजीव भवन में दिखाई दे रहा है इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार सभी वर्ग के विकास के लिए सभी साथियों को एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के विकास की बात करती है।
इससे पूर्व सभा में उपस्थित मुख्यअतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमें जीवन में यह सीख लेनी चाहिए छोटे से बड़ा बना जा सकता है इतिहास उठाकर देखें तो पता चलता है कि छोटे-छोटे काम से व्यक्ति बड़ा बनते हैं। उन्होंने कहा कि कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। खड़ा पेड़ तूफान में गिर जाता है लेकिन छोटे पौधे फिर से खड़े हो जाते हैं। उन्होने कहा कि उन्होंने नवयुवक मंडल से अपनी सामूहिक नेतृत्व की यात्रा प्रारंभ की थी और आज इस मुकाम पर हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सम्मान पाने वाले से बड़ा सम्मान करने वाला होता है। जब हम किसी को फूल की माला पहनाते हैं तो वह हमारे सामने झुक जाता है। झुक कर ही संसार को जीता जा सकता है। पद लेकर इससे लेटर पेड तक सीमित नहीं रखना है बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है। स्पष्ट वादिता जीवन को अनुशासित करती है। अच्छा काम करने वाला छोटे पद को बड़ा बना लेता है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग अधिक से अधिक कांग्रेसी जोड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति के लिए सजग होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करेगा उसे स्वयं इस्तीफा देना होगा या हम उसे बदल देंगे। दिनेश कुमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग पूरे देश में महत्वपूर्ण विभाग हैं इसे हमें और भी मजबूती प्रदान करने के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा। आयोजित कार्यक्रम मे सभी जिलों से भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का थूक कर बहा देने वाला बयान आरएसएस भाजपा के घृणा और नफरत फैलाने वाली सोच की उपज

रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ के जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को थूक कर बहा देने वाले बयान की सफाई को खारिज करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अपेक्षा थी कि डी. पुरंदेश्वरी अपने इस निम्नस्तरीय बयान पर कम से कम खेद तो व्यक्त करेगी लेकिन डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रभारी ने थूकने वाले बयान के लिये माफी मांगने के बजाय झूठी सफाई देते हुये इसे कांग्रेस की सोच बतलाया है। यह डी पुरंदेश्वरी की हठधर्मिता और जिद को दर्शाता है। असल में पुरंदेश्वरी ने आरएसएस भाजपा की घृणा और नफरत फैलाने वाली सोच को ही बस्तर में आयोजित भाजपा के चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के सामने रखने काम किया है।
सर्वहारा वर्ग का विश्वास प्राप्त और तीन चौथाई बहुमत से चुनी हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को थूक कर बहा देने का दावा कर डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ के अस्मिता स्वाभिमान का अपमान किया है। कांग्रेस की सरकार जनहितैषी, किसान हितैषी, युवा हितैषी, छत्तीसगढ़ के कला, संस्कृति, परंपरा, तीज तिहार सामूहिक रूप से मनाने और सहेजने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हित अधिकार के लिए काम कर रही है। ऐसी जनहित में काम करने वाली सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं से थूक कर बहा देने का आव्हान कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान की निंदा प्रदेश का हर वर्ग समुदाय के लोग कर चुके हैं। डी पुरंदेश्वरी के इस बयान की पूरे प्रदेश में भाजपा की थू-थू हो रही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का थूकने वाला बयान भाजपा का निम्नस्तरीय सोच है। भाजपा प्रभारी थूकने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता ने सफाई दी थी कि पुरंदेश्वरी ने थूकने नहीं फूकने की बात कही है। भाजपा की यही फितरत है पहले आम जनता को जलील करो और जब विरोध शुरू हो जाए तब सफाई दो।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शपथ ग्रहण से लेकर अब तक रमन भाजपा के 15 साल के काले ग्रहण दोष को दूर करने में लगी है। किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, धान की कीमत 2500 रु क्विंटल दे रही है। बस्तर में पूर्व सरकार के द्वारा छीनी गई 4000 एकड़ जमीन को 1700 आदिवासी परिवार को लौटाने का काम की है। जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकाली है। तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रु प्रति बोरा से बढ़ाकर 4000 रु प्रति बोरा दे रही है। 52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है। छत्तीसगढ़ तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव मितान क्लब जैसे अनेक योजना से जनहित के कार्य कर रही है। आर्थिक मजबूती और स्वरोजगार को बढ़ा रही है। 14580 शिक्षकों की भर्ती, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में भी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आंगनबाड़ी और मितानिनो की मानदेय में बढ़ोतरी की है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे रही है। जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति में आ रही दिक्कतों को दूर कर शासकीय कर्मचारियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दे रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है और जन समर्थन खो चुकी है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)