CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह ने
छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस का विस्तार करते हुए विभिन्न पदो पर नियुक्ति की जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, स्टेट कोऑर्डिनेटर, सेक्टर कोऑर्डिनेटर, प्रदेश कार्यकारी सदस्य, जिलाध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी शामिल हैं जो कि इस प्रकार है। कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे, उपाध्यक्ष नवीन सिंह भदौरिया, मेहंदी लाल यादव, संगीता गजभिये, स्टेट कोऑर्डिनेटर - सुरेंद्र वाजपेयी, ज्ञानेंद्र देवांगन, लीलाधर तिवारी, राजेश राठौर, वाय, दुर्गा राव आदि।
सेक्टर कोऑर्डिनेटर - विपिन प्रसाद तिवारी स्ट्रीट वेंडर, नरेंद्र सेन मनरेगा विभाग, वेगिसा मानिकपुरी (देवांगन) घरेलू महिला कामगार,
प्रशांत सिंह ठाकुर मीडिया, डामेश्वर (राजू) साहू ऑफिस इंचार्ज, राम खिलावन शर्मा आंगनबाड़ी डिपो, रमणा मूर्ति लेबर प्रॉब्लम डिपार्टमेंट,
राघवेन्द्र सिंह कानूनी सलाहकार, गुरदीप सिंह सलूजा सोशल मीडिया, डॉ. एम.के. कौशल हॉस्पिटल एंड मेडिकल डिपार्टमेंट आदि।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य - दुलारू राम नटरी, श्रवण तिवारी, राजमहंत महेश दास रात्रे, नितिन तिवारी, दुष्यंत घोरपड़े, चन्द्रजीत देवागंन, जवाहर यादव, प्रदीप राजवाड़े, भूपेश शर्मा, दुर्गा प्रसाद सिंह आदि।
राज्य सोशल एंड प्रिंट मीडिया - सत्यम शुक्ला, अजय काले, विनय पाठक,
जिलाध्यक्ष - रायपुर जितेश शर्मा, भिलाई नौशाद अंसारी, दुर्ग ग्रामीण बजरंगी सिंह, दुर्ग -सिटी अमन सिंह, राजनांदगांव योगेंद्र दास वैष्णव, बस्तर प्रेम सिंह ठाकुर, कोड़ागांव पारस गोस्वामी, बीजापुर सदा शिव राणा, सुकमा प्रकाश यादव, बालोद क्रांति साहू, कोरबा छत्रपाल राठिया, बलरामपुर ग्रामीण अरविंद तिवारी, बलरामपुर सिटी वीरेंद्र गुप्ता, सरगुजा प्रमोद चौधरी, सूरजपुर संदीप शर्मा, रायगढ़ अरविंद साहू, जशपुर बबलू पांडे, जांजगीर-चांपा शैलेंद्र कौशिक, धमतरी सुशांत कांत पिलवारा, कवर्धा धर्मेंद्र कुर्रे, गरियाबंद सुरेश मानिकपुरी, बिलासपुर ओम कश्यप, मुगेंली दुर्गा यादव, महासमुंद शैलेन्द्र डडसेना, मरवाही पेन्ड्रा जगदीश प्रसाद गुलजार, बेमेतरा अश्वनी जोशी, बलौदाबाजार प्रकाश बापकड़िया, कांकेर देवेंद्र सोनी, दंतेवाड़ा पिंटू सिंह ठाकुर, कोरिया इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, नारायपुर शैलेंद्र सिंह आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन भाजपा सरकार नक्सलवाद की पोषक रही। यही वजह है कि 15 साल के शासनकाल में दक्षिण बस्तर के चार विकासखण्ड तक सीमित नक्सलवाद 14 जिलों तक पहुँच गया। नक्सलवाद खात्मे के रमन भाजपा ने सकारात्मक प्रयास नही किया। नक्सलवाद को लेकर भाजपा नेता हमेशा पाजीटिव बयानबाजी करते रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी जी ने नक्सलियों को ‘‘अपने लोग’’ बताये थे। मुख्यमंत्री रहते डॉ रमन सिंह नक्सलियों को माटी के सच्चा सपूत बताये और भटके हुए बताये। रमन सिंह के सांसद पुत्र अभिषेक सिंह नक्सलियों को शहीद बताये। रमन सरकार के दौरान नक्सलवाद खात्मे के लिए आये विशेष सलाहकर केपीएस गिल को वेतन लेने और मौज करने की सलाह दिया गया।
भाजपा अब नक्सलवाद को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। पूर्व के रमन सरकार के शासनकाल में नक्सलवाद को लेकर हुई लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते बीते 15 साल में सैकड़ों जवानों की शहादत हुई, सैकड़ों की संख्या में आम जनता की हत्या हुई, झीरम घाटी जैसे राजनीतिक षड्यंत्र हत्याकांड हुए कांग्रेस ने अपने प्रथम पंक्तियों के नेताओं को खोया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की आड़ में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का काला खेल खेला। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य अवरूद्ध रहे। जनता मूलभूत की समस्याओं से पीड़ित रही है, नक्सलवाद के चलते सैकड़ों गांवों खाली हो गये, नक्सलवाद के भय से लोग पलायन करने लगे, स्कूलें बंद हो गये थे, खेत खलिहान छोड़कर लोग शिविर में रहने मजबूर थे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति के तहत काम कर रही है। नक्सलवाद को खत्म करने गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सुरक्षा, बिजली, सड़क, पानी की सुविधाएं पहुँचा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता बुद्धिजीवी वर्ग डॉक्टर, युवा, व्यापारियों, महिलाओं, से संवाद स्थापित कर नक्सल खत्म करने ठोस रणनीति बनाई जा रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार दो साल में नक्सल खात्मे के लिए कड़े कदम उठाये है इसका ही परिणाम है कि बीते ढाई साल में नक्सली मामलों में काफी कमी आई है जवानों की शहादत में कमी आई। नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है। घर वापसी अभियान चलाए जा रहे है। मोस्ट वांटेड ईनामी नक्सली पकड़े जा रहे है। जारे जा रहे है।
दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिले के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 21 मार्च दिन रविवार सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था जिसमे पाटन विधानसभा के बठेना ग्राम में अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के पांच सदस्यों के संदेहास्पद मृत्यु के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार के उदासीन रवैया को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था* *रविवार को सुबह 11:00 से 1:00 के बीच दुर्ग शहर के महात्मा गांधी के मूर्ति के समीप झाड़ू राम देवांगन स्कूल के बाजू में आयोजित किया गया था, आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला के पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी ,मंडल के सदस्य ,कार्यकर्ता , कार्यकर्ता,पार्षद ,छाया पार्षद मंडल स्तर के एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्त उपस्थित थे।
धरना को प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री उषा टावरी जी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्रकार , पूर्व विधयाक सावला राम डाहरे,जिला अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर जी ,महामंत्री ललित चंद्रकार ,नटवर ताम्रकार , जिला उपाध्यक्ष , जयसिंह राजपूत ,संतोष सोनी ,कांतिलाल जैन,जिला मंत्री ,दिनेश देवांगन, जितेंद्र साहू ,आदि ने संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा,लुकेश बघेल ,शेखर चंद्रकार ,फत्तू वर्मा ,गिरीश साहू ,नवीन जैन ,जितेंद्र यादव, ,महिला मोर्चा अध्यक्ष उपासना चंद्रकार ,विनायक ताम्रकार ,अल्का बाघमार विनायक नातू,संजय सिंह ,शम्भू पटेल ,नीरज पांडेय संजय बोहरा देवेंद्र टंडन ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कंपनी के कुप्रबंधन से बार-बार तकनीकी खराबी से करोड़ों के नुकसान का जिम्मेदार कौन?
जुलाई 15 में कन्वेयर बेल्ट में लगी आग से करोड़ों के नुकसान का जिम्मेदार कौन?
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने अपने बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का मड़वा ताप विद्युत संयंत्र 2012 से बनना शुरू हुआ उस दिन से आज तक विवादों का मूल कारण उस समय मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. रमन सिंह थे जो भ्रष्टाचार के जनक थे। वास्तविकता में मड़वा प्लांट गले की हड्डी बन गया है। मड़वा में 500-500 की दो यूनिट है जिसमें से पहली यूनिट 31.03.2016 को 42 माह विलंब से चालू हुई, दूसरी यूनिट 31.07.2016 को 44 माह विलंब से शुरू हुई दोनों यूनिट की प्रारंभिक लागत 7086 करोड़ रू. थी, परंतु विलंब होने के कारण 9500 करोड़ रू. इसकी लागत हो गयी। इस तरह लगभग 3500 करोड़ रू. का भारी नुकसान हुआ जो जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा था। 14 जुलाई 2015 को मड़वा प्रोजेक्ट को प्रेशर हाउस एवं सीएचपी कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी जिससे लगभग 2500 करोड़ रू. का नुकसान हुआ। इन दोनों यूनिट के निर्माण के लिये ठीमस कंपनी को तथा अन्य कार्य के लिये हैदराबाद के बीजीआर कंपनी को ठेका दिया गया था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने आरोप लगाया है कि 2500 करोड़ रू. के नुकसान की भरपाई के लिये बीजीआर कंपनी हैदराबाद से वसूली क्यों नहीं की गयी एवं विद्युत उत्पादन कंपनी के खर्च पर इसका सुधार क्यों किया गया? प्रश्न यह है कि इस नुकसान की भरपाई बीजीआर कंपनी से होनी चाहिये थी इस अग्निकांड की रिपोर्ट को क्यों छुपाया गया? इस अग्निकांड की जांच रिपोर्ट उस समय की भाजपा सरकार ने सार्वजनिक क्यों नहीं किया?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने बयान में कहा कि भाजपा सरकार के भारी भ्रष्टाचार के कारण मड़वा की बिजली अन्य पावर प्लांट से बहुत महंगी हो गयी। मड़वा प्लांट के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तेलंगाना सरकार प्रदेश से अनुबंध कर 1 अप्रैल 2017 से बिजली सप्लाई करने का करार किया था, बिजली सप्लाई के एवज में तेलंगाना प्रदेश पर लगभग 2000 करोड़ रू. का बकाया अब भी है। मड़वा प्लांट सुचारू रूप से नहीं चल पाने का प्रमुख कारण कंपनी का कुप्रबंधन है। अभी पिछले दिनों मड़वा ताप संयंत्र की लाईन ट्रिप होने की वजह से 500-500 मेगावाट क्षमता के दोनों विद्युत सहित बंद हो गये थे जिसे भारी मशक्कत करके चालू किया गया जिसकी जांच विशेष टीम से कराई जाये एवं भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
दुर्ग / शौर्यपथ / महिला दिवस के अवसर पर एक ओर जहां शहर में विभिन्न आयोजन हुए। महिलाओं का सम्मान किया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और भिलाई नगर विधायक व युवा महापौर देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित हो कर शहर की करीब 50 से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।
सोमवार को सेक्टर 5 में महिला दिवस का आयोजन समापन के बाद शहर के विभिन्न वार्डों से आई सैकड़ों महिलाएं विधायक कार्यालय सेक्टर 5 पहुंची। जहां उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में कांग्रेस प्रवेश किया। स्वेता मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने पहुंची महिलाओं ने विधायक श्री यादव से कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार और भिलाई विधायक व महापौर जनता के हित और विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से हर गरीबो को न्याय मिल रहा है। सब का राशन कार्ड बनाया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर नारियों के सम्मान में जिस तरह से शहर सरकार और प्रदेश सरकार ने काम किया है। इससे वे बहुत प्रभावित हुई है। इस लिए वे कांग्रेस प्रवेश कर रही है। ताकि वे सब भी अपनी अहम योगदान शहर व प्रदेश के विकास के लिए दे सके। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने सभी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर दिल से आभार जताया और सब काे मिठाई खिलाकर सब को मुहं मिठा किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारी सभी माताएं बहने हमारे काम से खुश है। हम लगातार जनहित में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । चाहे विधायक रहे या न रहे। मेयर व विधायक यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा आप सब के साथ हू, आप सब का बेटा बनकर, भाई बन कर। आप की सेवा में हमेशा ततपर रहूंगा और आप मुझे हमेशा हक के साथ कह सकती है। हम सब मिलकर काम करेंगे।
रायपुर / शौर्यपथ / अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी भाई देसाई जी के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रतापनारायण मिश्र जी के अनुसंश से छत्तीसगढ़ के प्रदेश के संगठन को और अधिक मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिये प्रदेश के कुछ पदों को परिवर्तन किया गया है जिसमें से दो अतिरिक्त प्रदेश मुख्य संगठक संतोष पाण्डेय, दल्लीराजहरा एवं प्रेम सागर सिंह, बलरामपुर एवं दो प्रदेश महासचिव मनोज वर्मा, अधिवक्ता, रायपुर एवं पुनीत राय चौहान, महासमुंद और प्रदेश संयोजक यंग ब्रिगेड के लिये विलियम बंसोडे, राजनांदगांव की नियुक्ति किया गया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरूण ताम्रकार जी के द्वारा दिया गया है। बता दे कि अशोक शुक्ला बिलासपुर अति. प्रदेश मुख्य संगठक, सज्जन प्रसाद दिक्षीत भिलाई, प्रदेश महासचिव एवं हेमन्त वर्मा, बिलासपुर प्रदेश संयोजक यंग ब्रिगेड तीनो को वर्तमान पद से भारतमुक्त कर दिया गया है।
-संसद में बढ़ती महंगाई और महिला सुरक्षा पर हो चर्चा
-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा, फिर भी महिलायें असुरक्षित
-महंगाई से रसोई का बजट गड़बड़ाया
रायपुर/ शौर्यपथ / राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने संसद में बढ़ती महंगाई और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि भारत की महिलायें राष्ट्रीय स्तर पर तो काम कर रही हैं लेकिन शासन की नीतियों से भी बहुत दुखी हैं। सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन आज देश में कहीं भी महिलायें सुरक्षित नहीं हैं।
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि महिलायें महंगाई को लेकर बहुत परेशान हैं। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि संसद में बढ़ती महंगाई और महिला सुरक्षा पर चर्चा की जानी चाहिए।
भाजपा ने पूर्व में भी महालेखाकार का आड़ लेकर 1 लाख 76 हजार करोड़ के कोयला घोटाला का आरोप लगाया जो अब तक साबित नहीं हुआ
रायपुर / शौर्यपथ / भाजपा विधायकों के महालेखाकार को ज्ञापन सौंपने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का राजनीतिक चरित्र ही है संवैधानिक संस्थाओं के आड़ में अपनी राजनीतिक पिपासा की पूर्ति करना है। भाजपा ने पूर्व में भी महालेखाकार जैसे संवैधानिक संस्था का आड़ लेकर 1,76,000 करोड़ के कोयला घोटाले का आरोप लगाया जो अब तक साबित नहीं हो पाया है। जबकि पूर्व के रमन सरकार में महालेखाकार ने अनेक आर्थिक गड़बड़ियां पकड़ी है। अनेक घोटालों को उजागर किया है, एक ही कंप्यूटर में फर्जी तरीके से जमा की गई एवं निकाली गई हजारों करोड़ की टेंडर की प्रक्रिया भी पकड़ी गई थी। रमन सरकार में हुई लाखो करोड़ की घोटाला जिसे भाजपा आज तक नकार रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के नजदीक महालेखाकार कार्यालय होने के चलते भाजपा विधायक दल के द्वारा ज्ञापन सौपने की राजनीतिक स्टंट किया गया। भाजपा को बताना चाहिए इसके पहले क्या भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने महालेखाकार को कभी ज्ञापन सौपे थे? महालेखाकार का काम ही सरकारी विभागों और योजनाओं का आडिट कर विधानसभा में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के नेता मीडिया में बने रहने मात्र के लिये महालेखाकार को ज्ञापन सौप रहे है। इससे स्पष्ट हो गया कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं उनके विधायको के द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद तथ्यहीन एवं राजनीतिक प्रोपोगंडा मात्र है। भाजपा विधायक दल के पास गोबर खरीदी में गड़बड़ी का कोई प्रमाण होता तो वो उसे सदन में रखते, ईओडब्ल्यू में शिकायत करते, न्यायालय में जाते।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल के बाद भाजपा सड़क और सदन दोनों जगह मुद्दाविहीन हो चुकी है। मुद्दों के दीवालियापन के दौर से गुजर रही है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और उनके टीम के विधायक पूरी तरह से छत्तीसगढ़ के हित को बाधित करने में लगे हुए हैं वही हाल भाजपा के 9 सांसदों का है जो केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ को मिलने वाले केंद्रीय सहायता पर अवरोध लगाते हैं केंद्रीय योजनाओं को रोकवाते हैं किसानों के धान खरीदी का मामला हो किसानों के धान खरीदने बारदाना आपूर्ति का मसला हो एफसीआई में 60 लाख मिट्रिक टन चावल जमा कराने की अनुमति हो ,किसानों को धान की कीमत ₹2500 प्रति क्विंटल एक मुश्त देने पर रोक के पीछे भी भाजपा सांसदों का ही षड्यंत्र है ।किसान सम्मान निधि में छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों के नाम कटवाने से लेकर प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर रखने के पीछे भी भाजपा की राजनीतिक पिपासा नजर आती है छत्तीसगढ़ के हिस्से के जीएसटी एवं जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि को देने में रोक में भी भाजपा नेताओं का ही षड्यंत्र नजर आता हैं लगातार भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ के विकास को बाधित करने में लगे हुए हैं
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र को छत्तीसगढ़ की जनता सदन में देख रही है, किस प्रकार से सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए और बेबुनियाद आधारहीन आरोप लगाकर सदन के बहुमूल्य समय को नष्ट करने का काम कर रही है। सवाल लगाकर सदन से हंगामा कर सदन छोड़कर भागते भाजपा विधायकों के चेहरे को छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह झूठे आरोप, मनगढ़ंत आरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं और एक प्रकार से छत्तीसगढ़ में चल रहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध इनके द्वारा किया जा रहा है। सदन में झूठे आरोप लगाने वाले भाजपा का पर्दाफाश हो गया। भाजपा के राजनीतिक प्रोपोगंडा झूठ फरेब का भेद खुल गया। अब भेद खुलने से घबराए भाजपा नेता अपने झूठे आरोपों के राजनीति को आगे बढ़ाने लिए महालेखाकार जैसे संवैधानिक संस्थाओं के नाम का दुरुपयोग करना चाह रही हैं।
रिसाली निगम / शौर्यपथ / रिसाली निगम में चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के पास डुंडेरा के दोनों वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियो के कमी हो रही थी अब वह पूरा होते नजर आ रहा है, जिससे मजबूती के साथ कांग्रेस दोनों वार्डो में जीत के दम से उतरते दिख रही है । वार्ड 36 से सतीश यादव व वार्ड 35 से संजय साहू की मजबूत दावेदारी पेश हो रही जिससे कांग्रेस दोनों सीट जितने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
यादव समाज के प्रदेश के पदाधिकारी है सतीश .
डुंडेरा के शांतिनगर निवासी सतीश यादव कांग्रेस के जिला पदाधिकारी है जबकि प्रदेश यादव समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी है जिससे कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशी की तलाश लगभग पूर्ण नजर आ रही है जबकि यादव समाज सहित सतनामी समाज का समर्थन का दावा भी किया जा रहा है
साहू समाज के दबंग युवा है संजय साहू
डुंडेरा के वार्ड 35 में सबसे ज्यादा साहू समाज के वोटर है जिसमे सबसे तेज युवा संजय साहू की दावेदारी आ रही है जिसे संगठन भी महत्व दे रहे है । राजनीतिक परिवार से नही मगर विकास की ललक जोश में है । मनीष सिसोदिया के करीबी होने का दावा किया जा रहा है ।
जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें भी खत्म.
महापौर के आरक्षण आते ही जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें खत्म हो गयी जिससे स्पष्ट हो गया है कि महापौर अब महिला बनेगी। एल्डरमेन तरुण बंजारे सहित साहू समाज, सतनामी समाज रहेगी जीत के लिए निभायेगी मुख्य भूमिका।. डुंडेरा के राजनीतिक स्थिति को देखे तो अभी तक यहां पर काँग्रेस जीत नही पाई है जबकि इस वर्ष कांग्रेस के कार्यकाल में एल्डरमेन तरुण बंजारे द्वारा कराए गए कार्य के कारण कांग्रेस को जीत की उम्मीद जताई जा रही है।
वार्ड 35 में भाजपा तो 36 में कांग्रेस की मजबूती के दावे .
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले डुंडेरा की स्थिति को देखे तो वार्ड 35 में भाजपा अभी भी अपने दम पर चुनाव जीत सकती है जबकि वार्ड 36 में कांग्रेस के सतीश यादव मजबूत नजर आ रहे जबकि अपने तैयारी भी शुरू कर चुके जिससे लोगो के बीच अच्छा छवि के नेता की बात आ रही है । जबकि सतनामी समाज व यादव समाज सहित छोटे संख्या वाले समाज मे सतीश की अच्छी छाप पहले से है । जिसका फायदा मिलता दिख रहा है ।
ताम्रध्वज साहू के पसंद पर निर्भर करेगा टिकट का फार्मूला - डुंडेरा के दोनों वार्ड ओबीसी होने के कारण यहां पिछड़ेे वर्ग के नेता की दावेदारी दिख रही जिसमे सतीश यादव की टिकट पक्की नजर आ रही ।