
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ /
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले के छात्र छात्राओं को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह खूब पढ़ाई करने का संदेश दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी।
कलेक्टर ने कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान बनाना बड़े गौरव का विषय है। आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते रहें, सफलता आपके कदम चूमती रहेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ''स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना'' के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक वितरण किया जाता है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2018-2019 और 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से रूबरू हुए।
वर्ष 2019 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से कु. साक्षी मिश्रा श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग और कु. मोनिका यादव सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी । कक्षा 12वीं से कु. मनीषा कुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3, श्री लक्की देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह और कु. नम्रता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी।
वर्ष 2020 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से कु. महक यादव शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई, श्री आदर्श गिरी ज्योति अंग्रेजी माध्यम उत्तर माध्यमिक विद्यालय चरौदा और कु. संजना बंछोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई। कक्षा बारहवीं से श्री सौरभ साहू शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई, कु. नेहा वर्मा शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई और कु. मीनल हिरवानी शासकीय आदर्श कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग ।
नवागढ़ / शौर्यपथ / राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों से खरीदे गए धान के अंतर की राशि की प्रथम किस्त प्रदान किए जाने पर संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 38 समितियों के 41 उपार्जन केन्द्रों में 52507 किसानों ने अपना धान बेचा। जिन्हें समर्थन मूल्य पर 441.72 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रथम किश्त 38.58 करोड़ रुपये नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मिला। जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है।
संसदीय सचिव बंजारे ने बताया कि पूरे प्रदेश में तकरीबन 22 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए धन राशि का भुगतान किया गया है। जो किसानों के लिए कोरोना महामारी के समय मददगार साबित हो रहा है। श्री बंजारे ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीख लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को सीखना चाहिए कि वास्तव में किसानों की मदद कैसे की जाती है।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीईसी इंजीनियरिंग कंपनी प्रबंधन लगातार मजदूरों पर अत्याचार कर रही है । गरीब बेबस श्रमिकों का हक मार रही है और उनका शोषण कर रही है। कंपनी प्रबंधन लगातार अपनी ही कंपनी के श्रमिकों के ऊपर त्यागपत्र देने दबाव बना रही है। सीधे सरल मजदूरों को डराया जा रहा है । त्याग पत्र देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
लगातार बीईसी इंजीनियरिंग कंपनी प्रबंधन की मनमानी और अत्याचार से तस्त्र हो चुके 300 से अधिक मजदूर रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मिले और इंसाफ की गुहार लगाई है। कंपनी के पीड़ित प्रताड़ित श्रमिकों का समूह रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित कार्यालय पहुंचा। विधायक देवेंद्र यादव को लिखित में ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा विधायक देवेंद्र यादव को बताई। मजदूरों ने विधायक यादव को बताया कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों को काम पर आने से मना कर दिया है और कहा गया कि जरूरत पड़ने पर आपको कॉल कर के बुलाया जाएगा। फिर कुछ लोगों को 2-4 दिन ही काम पर बुलाया गया। कंपनी प्रबंधन बीते दो माह मार्च और अप्रैल का वेतन भी किसी मजदूर को नहीं दिया है। लॉक डाउन के समय कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों का वेतन रोक रखा है। जिससे मजदूरों की आर्थिक हालत खराब हो गई है। मजदूर अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे। इस चिंता में है। खाने के लाले पड़ गए है।
श्रमिकों ने आगे बताया कि प्रबंधन द्वारा लगातार मजदूरों पर इस तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। कोरोना काल में सभी मजदूर बहुत परेशान है। पिछले माह जाे काम किया उसका पेमेंट नहीं कर रहे और अब कंपनी प्रबंधन उन्हे काम भी नहीं दे रहा है। जबरन दबाव बनाकर डरा धमका का नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर रहा है। मजूदरों की पीड़ा को गंभीरता से सूनने और समझने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने तत्काल श्रमायुक्त दुर्ग आरके प्रधान से बात कर इस पूरे विषय को संज्ञान में लेने तथा मजदूरों की मदद करने निर्देश दिए और जल्द से जल्द वेतन दिलवाने के लिए भी कहा इस दौरान आदित्य सिंह, डी. कामराजू, शंकर राव सहित 300 से अधिक मजदूर उपस्थित रहे।
ग्रेज्युटी और बोनस राशि भी नहीं दे रहे
मजदूरों ने बताया कि जो मजदूर साल दो साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके साथ भी कंपनी अन्याय कर रही है। उन मजदूर का ग्रेज्युटी और बोनस राशि कंपनी ने रोक रखा है। सेवा निवृत्ति के बाद भी मजदूर अपने हक की राशि के लिए प्रबंधन का चक्कर काटने पर मजबूर है। यही नहीं मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा उन्हें सुरक्षा के लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती। ड्रेस, दस्ताना, जूता आदि कुछ भी नहीं देता। बिना सुरक्षा के जान जोखिम में डाल कर मजदूर काम करते हैं।
रायपुर / शौर्यपथ / एक युवक से अभद्रता करने और सार्वजनिक पिटाई की घटना सामने आने पर सूरजपुर के कलेक्टर को हटाए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय को कांग्रेस ने भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा के बुनियादी फर्क का परिणाम बताया है । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश की जनता भूली नही है किस प्रकार भाजपा शाषित त्रिपुरा में एक कलेक्टर ने शादी समारोह में आये अथितियों और घर वालो से दुर्व्यवहार किया था और उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने में हप्ता लग गया था कार्यवाही तब हुई जब पूरे देश की मीडिया और सोशल मीडिया ने कार्यवाही का दबाव बनाया ।छत्तीसगढ़ में सूरजपुर की घटना सामने आने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को हटाने का आदेश जारी करवा दिया ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राज के ढाई साल और भाजपा के राज के पन्द्रह साल का बुनियादी फर्क साफ दिखने लगा है। सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता और प्रशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है जिसका उल्लेख स्वयं तत्कालीन भाजपा नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व सांसद रमेश बैस अनेको बार कर चुके हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन राज में जनता से व्यवहार का आलम यह था थाने में लोगो की हत्याएं हो जाती थी कार्यवाहियां नही होती थी । सूरजपुर की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संज्ञान लिया, रात की घटना थी और बिना कोई विलंब के कलेक्टर को सुबह ही हटा दिया गया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित बच्चे और उनके परिजनों से खेद व्यक्त किया बच्चे को नया मोबाइल दिलवाने के आदेश दिया।
वहीं दूसरी ओर रमन राज के 15 साल के कुशासन में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था। मूलमुला की घटना छत्तीसगढ़ वासी आज़ तक भूले नहीं है, किस प्रकार से सतीश नोरगे नामक युवक को थाने में पीट-पीटकर मार दिया गया था। मुंगेली के धन्नू बांधे, कवर्धा में थाने पीट-पीटकर मारने के बाद बताया गया था कि ट्रांसफार्मर में चढ़ने से करेंट लगने से मौत और बलौदा बाजार के सुहेला के राम कुमार ध्रुव की पुलिस प्रताड़ना की मौत भी सर्वविदित है। मीना खलखो और मडकम में मामले में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किरकिरी होने के बावजूद रमन सरकार लीपापोती मोड से बाहर ही नहीं निकल पाई। आज भी याद है रमन सिंह का व अहंकारी उद्बोधन जिसमें साइंस सिटी के उद्घाटन के समय रमन सिंह ने खुलेआम कहा था कि यदि पुत्र गलती करे तो पिता को उल्टा लटका कर मारना चाहिए। बरौंडा में काला झंडा दिखाने और सांकेतिक विरोध प्रदर्शन पर रमन सिंह के इशारे पर एक युवा की वालों के द्वारा अधमरा होते तक पिटाई आज भी छत्तीसगढ़ वासी नहीं भूले।
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / दिव्यांग जनों के टीकाकरण के लिए आज विशेष शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर्ग के दिव्यांगजन उपस्थित होकर टीकाकरण में भाग लिए और अपना टीकाकरण कराया! जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर टीकाकरण शिविर समाज कल्याण विभाग, नगर निगम भिलाई एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर टीकाकरण केंद्र में दिव्यांग जनों की सुविधाओं को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई थी! बड़े उत्साह के साथ दिव्यांग साथी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा रहे थे! टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई भी पहुंचे, उन्होंने टीकाकरण के पश्चात दिव्यांग जन को पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला अफजाई किया, वही कई दिव्यांगों को वाहन से उतारकर व्हीलचेयर के माध्यम से स्वयं टीकाकरण केंद्र के भीतर लेकर पहुंचे! जितना ज्यादा टीकाकरण को लेकर दिव्यांग जनों में उत्साह था उतना ही अच्छा टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था थी! ऑब्जरवेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, बिस्तर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवस्था, टीकाकरण केंद्र के भीतर ले जाने 10 व्हीलचेयर की व्यवस्था, टीकाकरण के पश्चात दवाई की व्यवस्था, व्हीलचेयर को आसानी से ले जाने के लिए अस्थाई रैंप की व्यवस्था की गई थी!
ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगों को टीकाकरण हो सके इसके लिए दो एएनएम प्रतिभा शर्मा एवं संगीता कौशिक ने सभी को टीका लगाया! 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक दोनों ही प्रकार के दिव्यांग जनों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी! दिव्यांग जनों का सभी का टीकाकरण हो सके इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ, दिव्यांग ग्रुप, इनके स्कूल एवं संस्था तथा अन्य माध्यमों से इन्हें संपर्क कर टीकाकरण केंद्र तक लाने की व्यवस्था की गई थी! दोपहर तक बहुत से दिव्यांगों का टीकाकरण हो चुका था! दिव्यांगों को उनके घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने वाहन की व्यवस्था की गई थी, इसमें से कुछ बड़े वाहन तथा ऐसे वाहन जो गली, मोहल्लों में जाकर टीकाकरण केंद्र तक ऐसे ही लोगों को ला सके इसके लिए छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई थी!
इस पूरे आयोजन में उप संचालक समाज कल्याण डी.पी. ठाकुर, प्रोबेशन अधिकारी कमलेश पटेल, सीपीएम तुषार वर्मा, भिलाई निगम से अजय शुक्ला ने टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था बनाने और अधिक से अधिक दिव्यांग जनों का टीकाकरण हो इसलिए मौके पर पूर्ण समय तक मौजूद रहे!
टीकाकरण कराने अन्य जिलों से भी पहुंचे भिलाई - टीकाकरण के लिए दिव्यांग मयंक सिंह बिलासपुर जिले से भिलाई के केंद्र तक पहुंच कर उन्होंने टीका लगवाया, टीकाकरण के वक्त उनकी माताजी श्रीमती कृष्णी सिंह साथ में मौजूद रही! जब मयंक सिंह को टीका लगा तब पूरे परिसर में उत्साह का माहौल सा बन गया! सभी की निगाहें मयंक सिंह की ओर टिक गई, सभी ने उन्हें प्रथम टीकाकरण की बधाई दी! श्रीमती कृष्णी सिंह ने बताया कि संभवतः पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की पहली व्यवस्था होगी जिसमें दिव्यांग जनों के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था की गई है! उन्होंने इसके लिए बारंबार शासन एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया!
दोनों हाथ नहीं, साथ में मूक-बधिर की समस्या, फिर भी टीका लगवाने पहुंचे गौकरण, इनसे सीखना होगा हौसला* आज भिलाई के नेहरू भवन प्रेस क्लब के भूतल पर स्थित टीकाकरण केंद्र में दिव्यांग जनों के टीकाकरण केंद्र में एक ऐसा मामला देखने को मिला जो अन्य को टीकाकरण के लिए प्रेरित करता है! गौकरण पाटिल ऐसे शख्सियत है जिनके दोनों हाथ नहीं है ऊपर से मुक बधिर की समस्या भी इन्हें है, न बोल सकते है और ना ही सुन सकते हैं! इनके भाई नरेंद्र कुमार पाटिल ने बताया कि दोनों हाथ नहीं होने के कारण सारे कार्य इनके द्वारा पैर के माध्यम से किए जाते हैं! यहां तक की भोजन भी इसी के माध्यम से होता है, मुक बधिर होने के कारण पैर के सहारे इशारे के माध्यम से दूसरों से संपर्क करते हैं, पैर से चित्रकारी करने के लिए शहर में मशहूर भी है! जब यह टीकाकरण केंद्र पहुंचे तो दोनों हाथ नहीं होने के कारण इनके पैर में टीका लगाया गया! कोविड संक्रमण से अपने आप को एवं परिवार को सुरक्षित रखने इन्होंने टीकाकरण कराने का फैसला लिया था! आज जब इन्हें शिविर के बारे में पता चला तो फौरन बिना देरी किए केंद्र में पहुंचकर इन्होंने टीका लगवाया! आज हमें ऐसे ही लोगों से सीखने की आवश्यकता है! साथ ही गौकरण पाटिल ने भी सभी से टीकाकरण कराने की अपील की!
धनाढ्य से मिलीभगत कर राजस्व के अधिकारियों ने तुड़वा दिया था जनवरी 2020 में बना बनाया प्रधानमंत्री आवास??
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष सतीश पारख ने फिर उठाया मुद्दा
दुर्ग /शौर्यपथ / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का उतई थाना क्षेत्र जो गृह व लोक निर्माण मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है वही मुख्यमंत्री बघेल का निर्वाचन जिला होने के बावजूद, एक नेत्रहीन महिला का बना प्रधान मंत्री आवास गलत तरीके से तुड़वाने वालों पर कार्यवाही हेतु प्रेषित आवेदन पर डेढ़ साल में कार्यवाही नहीं हुई है । नगर पंचायत उतई वार्ड 03 अंतर्गत नेत्रहीन महिला श्रीमती दुर्गी बाई पति श्री रामेश्वर साहू के नाम विगत 40/50 वर्षों से निवासरत वर्तमान प्रचलित आबादी भूमि 970/1 पर प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हो निर्मित किया गया था, जो कि कब्जा नुसार पटवारी द्वारा कब्जा के आधार पर मौका देखकर ही आबादी नक्सा खसरा दिया गया होगा, तदुपरांत ही वहां प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत व निर्मित किया गया ।
चुकी उक्त भूमि से लगा पुराना खसरा नम्बर 356/5 जवरीलाल पारख के नाम की भूमि उनके ही कब्जे में थी जिस पर लंबे न्यायालयीन कार्यवाही के बाद जवरीलाल पारख के वारिसान की ओर से प्राप्त अधिकार के तहत उनके पुत्र प्रफुल्ल पारख के नाम हक में न्यायालय द्वारा 21 बाई 64 की भूमि खाली करवा कर कब्जा देने का आदेश मा. नायब तहसीलदार दुर्ग को हुवा था जिसका परिपालन मौके पर किया जाना था, किंतु उक्त आदेशीत भूमि के बाहर बने एक नेत्रहीन महिला के प्रधानमंत्री आवास को भी शायद न्यायालय आदेशित हक भूमि स्वामी के साथ मिलकर तुड़वा दिया गया ।
एक गरीब नेत्रहीन महिला जो हर दृष्टिकोण से कमजोर है उसे डेढ़ वर्षों में न्याय नही मिला । उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)दुर्ग (ग्रामीण) सतीश पारख ने दी। उन्होंने बताया कि मौका निरीक्षण कर नापी करने से मामला पूर्णतया दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा..चूंकि लाभार्थी एक गरीब नेत्रहीन महिला व केंद्रीय योजना जिसका इतना बड़ा मजाक बनाया गया जिसमें जांच व दोषियों पर कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री गृह मंत्री सहिंत कलेक्टर दुर्ग व अन्य को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया गया था कि जिसके द्वारा भी यह अन्यायपूर्ण कार्यवाही की गई है उनसे निर्मित आवास की राशि की वसूली के साथ साथ दोषी व्यक्ति के खिलाफ न्यायलयीन मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिसकी प्रतिलिपि, माननीय.पीएमओ नई दिल्ली, माननीय मुख्यमंत्री छ ग, माननीय केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक को प्रेषित किया गया था, किंतु उन्होंने कलेक्टर दुर्ग को आवेदन रिफर कर शायद अपनी मूल जिम्मेदारी से मुह मोड़ लिया ।
जबकि केंद्रीय योजना प्रधानमंत्री आवास अन्याय पूर्वक तोड़ा गया, नेत्रहीन महिला हुई घर से बेघर हुई जिसे संज्ञान में लिए बिना जांच की बात कहकर टाल दिया गया । सुरजपुर मामले में माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल कार्यवाही की वो तारीफे काबिल है किंतु क्या मुख्यमंत्री जी इतनी ही ततपरता अपने ही जिले में एक गरीब महिला को न्याय दिलाने में दिखाएंगे । सुरजपुर मामले में माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल कार्यवाही को देखते हुए सतीश पारख ने उम्मीद जताई है कि अब बड़े अधिकारियों के पूरे लाव लश्कर के साथ मौका मुवावना कर अब नेत्रहीन गरीब मा को न्याय मिलेगा ।
दुर्ग / शौर्यपथ / ज्ञात हो कि सूरजपुर में दवाई के लिए निकले एक नवयुवक को वहां के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने मारपीट करते हुए,उसका मोबाइल भी तोड़ दिया साथ ही उस वक्त तैनात पुलिस बल से नवयुवक को पिटवाया भी,जिसे लेकर पूरे प्रदेश के लोगों में कलेक्टर के प्रति नाराजगी और आक्रोश है,जिसे अमानवीय कृत्य मानते हुए मोदी आर्मी संगठन ने आज सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई और अपराध दर्ज करने की मांग की,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया यह पूरी घटना अमानवीय है इसमें अधिकारी को सजा होनी ही चाहिए,सरकार द्वारा मामले को तूल पकड़ता देख तथा लोगों में युवक के प्रति बढ़ती सहानुभूति को देखते हुए सिर्फ मामले में लीपापोती करते हुए महज दिखावे भर के लिए ही उनका तबादला कर दिया गया है जिससे सरकार की छवि छिछा लेदर होने से बच पाए,हकीकत में देखा जाए तो भूपेश सरकार के अधिकांश कलेक्टरों की कार्यशैली सवालों के घेरे में ही है,हाल ही में जांजगीर में पदस्थ कलेक्टर प्रधानमंत्री को अपने जिले के गांव नहीं बता पाए,वहीं मरवाही कलेक्टर शिलापट्टी में हिंदी के आसान शब्दों को भी नहीं पहचान पाए और अब सूरजपुर कलेक्टर द्वारा ऐसा कृत्य कहीं न कहीं भूपेश सरकार का नियंत्रण प्रशासन पर नहीं है,आज थाने में शिकायत के दौरान वरुण जोशी,यश कशेर,दुर्गेश रामटेके,शुभम यादव,टिंकल ताम्रकार,धीरज यादव,घनश्याम,बाबा यादव आदि उपस्थित थे!
राजनांदगांव / शौर्यपथ / अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद इससे जुड़े भ्रामक अफवाहों से बचने और टीकाकरण करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी वैक्सीनेशन करवाकर अपने अनुभव आपके सामने इसलिए रख रहे हैं ताकि कोई और आपको इन कोविड-19 से बचाव के लिए उपयोगी टीकों के संबंध में आपको भ्रमित न कर सके।
मृणाल चौबे ने कहा कि एक्टिव स्पोर्टस पर्सन काफी फीट होते हैं। नियमित अभ्यास और अच्छा आहार खिलाड़ियों में रोगप्रतिरोधक छमता बढ़ाता है , बावजुद इसके कई खिलाड़ी कोरोना के चपेट में आये है। उन्हें नहीं समझना चाहिए कि उनके फीट शरीर के बाद वे इस बीमारी से आसानी से लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित 7 खिलाड़ी अप्रैल माह में संक्रमित हो गए थे। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन में बायोबबल का पूरा ख्याल रखा गया बावजूद क्रिकेट खिलाड़ी संक्रमित हुए और आयोजन को रोकना पड़ा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी वर्ग के लिए वैक्सीनेशन ज्यादा आवश्यक हो जाता है क्यूंकि उन्हें खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिक यात्रा करनी होती है जिससे कि संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे खेल जिनमें सीधा शारिरिक संपर्क होता है ऐसे खेलो में भी संक्रमण का खतरा होता है। ग्रुप इवेंट में खिलाड़ियों को अपने साथी खाड़ियों के साथ रूम शेयर करना होता है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों का सकारात्मक बने रहना जरुरी है।
मुंगेली / शौर्यपथ / आधुनिक भारत के निर्माता संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार दिनांक 23/05/2021 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली ग्रामीण के द्वारा ग्राम बामपारा ग्राम पंचायत करूपान में करोना -19 महामारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण किया गया छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त थानेश्वर साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली ग्रामीण के अध्यक्ष सरपंच लोक राम साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेश के उपाध्यक्ष रूपलाल कोसरे जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू के द्वारा वितरण किया गया मुख्य अतिथि श्री थानेश्वर साहू के द्वारा उपस्थित जनों को मास्क का हमेशा उपयोग करने हाथ धोने तथा घर में ही रहने की सलाह दी गई अति आवश्यक पड़ने पर ही बाहर निकलने को कहा गया इस अवसर पर ग्रामवासी शामिल रहे
नई दिल्ली / शौर्यपथ / बीजिंग, चीन खराब मौसम की वजह से चीन में 21 धावकों की जान चली गई, जबकि एक अभी भी लापता है. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ओलावृष्टि, बर्फबारी और उसके जमने और तेज हवाओं के कारण चीन में 100 किलोमीटर की क्रॉस-कंट्री माउंटेन रेस में भाग ले रहे 21 लोगों की मौत हो गई. राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने स्थानीय बचाव कमान मुख्यालय का हवाला देते हुए बताया कि एक धावक जो लापता था, वह सुबह 9:30 बजे पाया गया, लेकिन उसके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.
बैयिन शहर के अधिकारियों ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत में बैयिन शहर के पास येलो नदी के अत्यधिक ऊंचाई वाले जंगल में आयोजित दौड़ पर अचानक, खराब मौसम" का साया पड़ गया."
बैयिन शहर के मेयर झांग ज़ुचेन ने कहा, "दोपहर के करीब 20 से 31 किलोमीटर के बीच दौड़ का ऊंचाई वाला हिस्सा अचानक विनाशकारी मौसम से प्रभावित हो गया. कुछ ही समय में स्थानीय क्षेत्र में ओलावृष्टि और बर्फ की बारिश होने लगी और तेज हवाएं चलने लगी. इससे तापमान में तेजी से गिरावट आ गई."
उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिभागियों की मदद के संदेश मिलने के तुरंत बाद, मैराथन आयोजकों ने एक बचाव दल भेजा जो 18 प्रतिभागियों को बचाने में कामयाब रहा. झांग ने कहा कि दोपहर करीब 2 बजे मौसम की स्थिति अचानक खराब हो गई. इस कारण दौड़ को तुरंत रद्द कर दिया गया. स्थिति को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत मदद के लिए बचाव दल भेजे.
झांग ने कहा कि आठ अन्य धावकों का मामूली चोटों के लिए अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पहले बताया था कि कुछ धावक मौसम के कारण हाइपोथर्मिया से पीड़ित थे. समाचार एजेंसी ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में रात भर तापमान में और गिरावट आई, जिसने खोज और बचाव कार्य को "अधिक कठिन" बना दिया.
एजेंसी ने बयान में कहा, "रविवार तड़के तीन बजे तक 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से पांच को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है." समाचार एजेंसी ने कहा कि कुल 172 लोग दौड़ में हिस्सा ले रहे थे.