
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 12 वी की छात्रा है अज्ञातआरोपी द्वारा दिनांक 24/05/20 से पीड़िता से रॉंग नंबर के जरिये मोबाइल से बात चीत कर जान पहचान बनाकर दोस्ती कर लिया गया था अपने प्रेमजाल में फंसाकर अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता को जबरदस्ती उकसाकर पीड़िता का अश्लील नग्न वीडियो व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था फिर धोखे से आरोपी पीड़िता के स्कूल के व्हाट्सएप्प ग्रुप जिसमे अन्य छात्र भी जुड़े थे में जुड़कर पीड़िता के स्कूली साथियों, शिक्षकों का व्हाट्सएप्प नंबर लेकर पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल किया जा रहा था साथ ही पीड़िता, शिक्षकों, पीड़िता के पालक को भी फोन के माध्यम से लगातार गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर
इस बात की सूचना पीड़िता द्वारा लिखित में थाना नगरी में दिया गया जिस पर थाना नगरी में अज्ञात आरोपी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध अप0 क्र0 11/21 धारा 292,506,509 धारा 66,67 आई टी एक्ट दिनांक 11/01/21 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नम्बरों के आधार पर जानकारी व लेने पर संदेही का लोकेशन दमोह मध्य प्रदेश होना पता चला जिस पर तत्काल थाना प्रभारी विनय पम्मार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व अनुमति बाद थाना से टीम गठित कर दिनांक 11/02/21 को आरोपी पता तलाश में दमोह रवाना हुए थे जो फील्ड में सूझबूझ व प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी मेहनत बाद संदेही तक दमोह मध्य प्रदेश दिनांक 14/02/21 को पहुचे जिसने पूछताछ पर अपना नाम भगवानदास रैकवार उर्फ अरमान पिता प्रेमशंकर उम्र 26 साल निवासी सिविल वार्ड न0 1 दमोह मध्य प्रदेश बताया व अपराध करना स्वीकार किया साथ ही घटना मे प्रयुक्त मोबाइल व सीम नम्बर आरोपी से मौके पर ही जप्ती की गई व आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक 14/02/21 को दमोह में कर आज दिनांक 15/02/21 को थाना नगरी लाकर रिमांड पर जे एम एफ सी न्यायालय पेश किया जा रहा है
अज्ञात आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी करने में थाना नगरी प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार आर0 आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी और चालक राजेन्द्र साहू का विशेष सराहनीय भूमिका रही
थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 12 वी की छात्रा है अज्ञातआरोपी द्वारा दिनांक 24/05/20 से पीड़िता से रॉंग नंबर के जरिये मोबाइल से बात चीत कर जान पहचान बनाकर दोस्ती कर लिया गया था अपने प्रेमजाल में फंसाकर अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता को जबरदस्ती उकसाकर पीड़िता का अश्लील नग्न वीडियो व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया था फिर धोखे से आरोपी पीड़िता के स्कूल के व्हाट्सएप्प ग्रुप जिसमे अन्य छात्र भी जुड़े थे में जुड़कर पीड़िता के स्कूली साथियों, शिक्षकों का व्हाट्सएप्प नंबर लेकर पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल किया जा रहा था साथ ही पीड़िता, शिक्षकों, पीड़िता के पालक को भी फोन के माध्यम से लगातार गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर
इस बात की सूचना पीड़िता द्वारा लिखित में थाना नगरी में दिया गया जिस पर थाना नगरी में अज्ञात आरोपी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध अप0 क्र0 11/21 धारा 292,506,509 धारा 66,67 आई टी एक्ट दिनांक 11/01/21 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नम्बरों के आधार पर जानकारी व लेने पर संदेही का लोकेशन दमोह मध्य प्रदेश होना पता चला जिस पर तत्काल थाना प्रभारी विनय पम्मार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व अनुमति बाद थाना से टीम गठित कर दिनांक 11/02/21 को आरोपी पता तलाश में दमोह रवाना हुए थे जो फील्ड में सूझबूझ व प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी मेहनत बाद संदेही तक दमोह मध्य प्रदेश दिनांक 14/02/21 को पहुचे जिसने पूछताछ पर अपना नाम भगवानदास रैकवार उर्फ अरमान पिता प्रेमशंकर उम्र 26 साल निवासी सिविल वार्ड न0 1 दमोह मध्य प्रदेश बताया व अपराध करना स्वीकार किया साथ ही घटना मे प्रयुक्त मोबाइल व सीम नम्बर आरोपी से मौके पर ही जप्ती की गई व आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक 14/02/21 को दमोह में कर आज दिनांक 15/02/21 को थाना नगरी लाकर रिमांड पर जे एम एफ सी न्यायालय पेश किया जा रहा है
अज्ञात आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी करने में थाना नगरी प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार आर0 आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी और चालक राजेन्द्र साहू का विशेष सराहनीय भूमिका रही
रायपुर / शौर्यपथ / सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति के लिए तेरापंथ के परमआचार्य महाश्रमण जी का अहिंसा यात्रा निश्चित ही समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने के दिशा में सार्थक होगी। इससे लोग सामाजिक कुरीतियों से दूर होकर प्रदेश के विकास के लिए सहभागी होंगे। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने उक्त बातें आज आज जैन स्वावलंबियों द्वारा जैनम मानस भवन, नवा रायपुर में आयोजित मर्यादा महोत्सव में कही।
सुश्री उइके ने कहा कि भारत ही साधु-संतों और महात्माओं का देश रहा है। यहां की भूमि में आचार्य महाश्रमण जी के पदार्पण से छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं साधु-संतो और महापुरूषों की बताए हुए रास्तों पर चलकर दिन-दुखियों और प्रदेशवासियों के सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प ली। उल्लेखनीय है कि 157वां मर्यादा महोत्सव के अवसर पर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रथम नगर आगमन पर मंगल प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया था।
सुश्री उइके ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जैन धर्म के श्वेताम्बर तेरापंथ शाखा के संत हैं। श्री महाश्रमण जी इस यात्रा के माध्यम से पूरे मानव समाज को सद्भावना, नैतिकता और नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। मैं कामना करती हूं कि वे जिस पवित्र उद्देश्य को लेकर यात्रा कर रहे हैं, उसमें वे अवश्य सफल होंगे। हमारा छत्तीसगढ़ भी साधु-संतों, महात्माओं का प्रदेश रहा है। इस परम्परा का निर्वाह सदियों से होता रहा है। जब-जब समाज में किसी प्रकार का संकट आया, संतों ने सहीं रास्ता दिखाया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति के लिए आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा तीन देशों नेपाल, भूटान सहित भारत के 23 राज्यों में किए गए लगभग 50 हजार किलोमीटर की अहिंसा यात्रा की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों व जटिल रास्तों कोंटा, दंतेवाड़ा, गीदम, जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल और धमतरी होते हुए राजधानी रायपुर में आयोजित मर्यादा महोत्सव में पदार्पण पर अभिनंदन किया। सुश्री उइके ने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण जी का जीवन त्याग की प्रतिमूर्ति है। वे सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वासों पर प्रहार करते हुए सहनशीलता की सीख देते हैं। बुराई छोड़ो, नशा छोड़ो, भ्रूण हत्या मत करो, भेदभाव मत करो, लोक-जीवन में शुद्धता आए, राष्ट्रीय चरित्र बने- इन्हीं उपक्रमों एवं कार्यक्रमों को लेकर वे सुबह से शाम तक गांव हो या शहर आम जनों से मिलते हैं, उन्हें संदेश देते हैं, एक-एक व्यक्ति को समझाते हैं। इस प्रकार आचार्य जी समाज का निर्माण और उत्थान करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं, उनका यह जीवन समाज के लिए एक रोशनी है। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस मौके पर जैन समाज द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी अवलोकन कर आयोजन समिति की प्रशंसा की।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को नईदिल्ली प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 15 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद विमान तल रायपुर से विमान द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे नईदिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे नईदिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे।
कबीर दर्शन यात्रा में मैं भी साथ-साथ - डॉ महंत
संचालन मानिकपूरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमीत दास महंत ने किया
रायपुर / शौर्यपथ / मानिकपुरी पनिका समाज बसना के तत्वावधान में कबीर दर्शन यात्रा बसना से प्रारंभ होकर पिथौरा तेन्दूकोना बागबाहरा महासमुन्द होते हुए प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट पहुंचा, जहॉ विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित ओमप्रकाश मानिकपुरी, मोती दास, सुमित दास, श्रवण मानिकपुरी, मनोज मानिकपुरी, उमेंश दास महंत, प्रकाश मानिकपुरी आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बालापीर धाम में कबीर साहब के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए चौकन्ना घोड़ा की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की। दर्शन यात्रा में चल रहे तीन सौ लोगों का स्वागत सत्कार भोजन प्रसाद आदि की व्यवस्था ओमप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा की गई थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट पहुँच कर बसना क्षेत्र से पधारे सामाजिक जनो को संबोधित करते हुए कहा कि कबीर साहेब सभी के घट घट में विराजमान हैं उन्हें खोजने की आवश्यकता नहीं है। अंतर्मन से सद्गुरु को याद करें यही सार्थकता है। आपके यात्रा में, मै नहीं चलते हुए भी आप सभी के साथ चल रहा हूँ। आप सभी को शुभकामनायें देता हूँ।
बालापीर धाम के मुखिया, पनिका समाज महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि मानिकपुरी पनिका समाज बसना से निकाली गई यात्रा बहुत ही सुन्दर व सराहनीय है। इस यात्रा से समाज में जागरूकता आयेगी और साथ ही साथ कबीर दर्शन के प्रति समर्पण की भावना जागृत होगी। समाज की सेवा के लिए मै हमेशा तत्पर हूँ। सद्गुरु की कृपा से समाज की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। बालापीर धाम मानिकपुरी पनिका समाज का है,समाज के लिए हमेशा दरबार खुला है।
इस अवसर पर सरल सरिता भजन मण्डली रायपुर के द्वारा कबीर भजन की प्रस्तुति दी गई। सुमधुर भजन का समाज के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रातः कबीर दर्शन यात्रा का काफिला दामाखेड़ा के लिये रवाना हुआ। कबीर दर्शन यात्रा को ओमप्रकाश मानिकपुरी ने श्वेत झण्डा दिखाकर रवाना किया। उक्त अवसर पर प्रकाश मनिकपुरी , मनोज मानिकपुरी, श्रवण दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बसना के ब्लाक अध्यक्ष मलिन दास, शरण दास राजन, आनंद दास, शोभी दास, संतकुमार दास,सेवक दास दीवान सभी ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मानिकपूरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमीत दास महंत ने किया।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश महासचिव विनय तिवारी ने 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले में हुए देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी हैं। तिवारी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी शहादत को सलाम करता है।
बता दें साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इस दिन हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आतंकियों ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी। पुलवामा आतंकी हमले ने 70 अन्य जवानों को जख्मी कर दिया था है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 28वें दिवस में लायंस क्लब के पदाधिकारियों के सहयोग से आम जनता को सड़क दुर्घटनाओं से बचने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मकई चौक में यातायात द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी स्टॉल में भ्रमण हेतु आए लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने अपील की गई।
लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद लुनावत, सचिव श्री मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष श्री लोकेश चोपड़ा, हरजिंदर छाबड़ा एवं सदस्य गण द्वारा बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीड, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करने, प्रेशर हॉर्न नहीं बजाने, वाहनों को रोड में अव्यवस्थित खड़ी नहीं करने, रात्रि में वाहन खड़े करने पर पार्किंग लाइट का उपयोग करने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने सहित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया।
यातायात शाखा धमतरी द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात के प्रति जागरूक करते हुए जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है । कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों सहित यातायात के उप निरीक्षक शत्रुहन पांडेय, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला उपस्थित रहे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जनसामान्य को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भूमि के बाजार मूल्य (गाइड लाइन दर) में 30 प्रतिशत की कमी और पंजीयन शुल्क में रियायत और छोटे भूखण्डों के क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाने के चलते राज्य भूखण्डों एवं मकानों के पंजीयन में तेजी आयी है। रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना को इसके चलते अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। बीते 12 फरवरी को निविदा के जरिए 118 भूखण्डों की बिक्री से रायपुर विकास प्राधिकरण को 52 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है, जो अपने आप में भूखण्डों की बिक्री का रिकार्ड है। कमल विहार योजना के कुल 118 भूखण्ड बिके जिसमें 108 भूखण्ड व्यावसायिक, 9 आवासीय, एक भूखण्ड सार्वजनिक/अर्द्धसार्वजनिक उपयोग के भूखण्ड शामिल है। कमल विहार योजना में एक साथ इतने भूखण्डों की बिक्री और इससे प्राप्त होने वाली 52 करोड़ रूपए की राशि अपने आप में एक रिकार्ड है।
गौरतलब है कि व्यावसायिक प्रयोजन, मिश्रित, सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक प्रयोजन के भूखण्डों की वर्ष 2018-19 में बिक्री से एक करोड़ 84 लाख तथा वर्ष 2019-20 में 5 करोड़ 70 लाख रूपए की आय हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में कमल विहार योजना के भूखण्डों की बिक्री के लिए दी गई रियायत एवं निविदा आमंत्रण को अच्छा प्रतिसाद मिला है। यही वजह है कि निविदा के माध्यम से एक दिन में ही विभिन्न प्रयोजनों के लिए कुल 118 भूखण्ड बिके, जिससे प्राधिकरण को 52 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है।
एक दिन में 52 करोड़ रूपए की इस अभूतपूर्व बिक्री के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ जी के द्वारा व्यावसायिक भूखण्डों के समस्त क्रेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन पर जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जा रही है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जल जीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों को जिले स्तर पर क्रियान्वित किए जाने और स्थानीय ठेकेदारों को कार्यों के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रमुख अभियंता एम.एल. अग्रवाल ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाना है। जिसके अंतर्गत अब तक विभिन्न माध्यमों से 5 लाख 66 हजार नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है और जल जीवन मिशन के माध्यम से नल कनेक्शन का कार्य प्रारंभ किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि राज्य जल एवं स्वच्छता समिति की कार्यकारिणी बैठक में प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति के द्वारा तैयार किए गए निविदा प्रस्तुत की गई। जिसमें राज्य के स्थानीय ठेकेदारों को अधिक से अधिक कार्य मिल सके इस बात को मद्देनजर रखते हुए पात्रता की शर्तों को शिथिल किया गया है।
प्रमुख अभियंता अग्रवाल ने बताया कि बैठक में तकनीकी समिति द्वारा लिए गए निर्णय में एक करोड़ रूपए तक के कार्य के लिए वित्तीय क्षमता के आंकलन की आवश्यकता नहीं होगी। निविदाकारों के लिए 5 वर्ष के टर्न ओव्हर के स्थान पर अब 10 वर्षों का टर्न ओव्हर कर दिया गया है। साथ ही साथ निविदाकारों को 5 वर्ष के अनुभव की पात्रता को बढ़ाते हुए विगत 10 वर्षों का अनुभव किया गया है। इसी तरह पाइप लाइन के कार्य संबंधी अनुभव के लिए 7 हजार 500 मीटर तक के लिए शिथिल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण संबंधी कार्य के अनुभव के लिए 75 हजार लीटर तक के लिए शिथिल कर दिया गया है। बिजली कनेक्शन के विलंब को देखते हुए अब ग्राम में नल जल योजना के कार्यों के लिए ठेकेदारों को स्वयं बिजली के कनेक्शन विद्युत मण्डल से लेना होगा। जिसका भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि ठेकेदारों के द्वारा विद्युत कनेक्शन के साथ अब आवश्यक मोटर पंप और इससे संबंधी समस्त कार्य भी योजना के अंतर्गत कराए जाएंगे। ठेकेदारों को योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले टंकी के अनुमोदित ड्राइंग और डिजाइन भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके एवज में मात्र 500 रूपए की कटौती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए पहले ठेकेदारों को इस कार्य के लिए 10 हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे। इन पात्रता की शर्तों में शिथिलता लाए जाने से इस कार्य के लिए लगने वाले दो माह के समय की बचत होगी और सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी।