December 07, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6278)

रायपुर / शौर्यपथ / वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि तिलक देवांगन सीधे सरल सहज और बेहद कर्मनिष्ठ पत्रकार थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।
वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रायपुर / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बस से रायपुर आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। इसका पालन मंगलवार की सुबह से ही शुरू कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल के मार्गदर्शन में एंटीजन टेस्ट बस स्टैंड में शुरू किया गया है।
मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया: ‘’ रायपुर में प्रवेश लेने से पूर्व यात्रियों का एंटीजन टेस्ट रायपुर बस स्टैंड में शुरू किया किया गया है जिसके लियें कैंप लगाया गया है । मंगलवार से इसकी शुरुआत कर दी गयी है ।स्वास्थ्य विभाग के 10 कर्मचारियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गयी है जिसके लिए दो सुपरवाइजर को लगाया गया है ताकि बसों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।‘’
उन्होंने कहा रायपुर में यात्रा समाप्त करने वाले प्रत्येक यात्री का एंटीजन टेस्ट करके ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा । यात्री पॉज़िटिव आता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन के लिये पहुंचाया जायेगा साथ ही आरटीपीसीआर के लिये टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
टीम में इस समय 10 लोगों और 2 सुपरवाइजर काम कर रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए यात्री और परिजनों को टेस्ट कराने में सहयोग करने की अपील की जा रही है । ``यह समय कोविड से डरने का नही लड़ने का है । बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है।घर आने वाले लोग कोरोना वायरस का संक्रमण भी अपने साथ ला रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से वायरस के सेकंड राउंड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन एक साथ है और यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कर कोरोना वायरस के सेकंड राउंड पर लगाम लगाने की शुरूआत की गई है।शाम पांच बजे तक कुल 30 लोगों की टेस्टिंग की गई है जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने बताया।”

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में बस्तर संभाग के 7 जिलों कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उससे नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के बस्तर संभाग में पिछली बार कोरोना संक्रमण को रोकने में शासन-प्रशासन सहित सबके सहयोग से अच्छी सफलता मिली थी। इस बार भी हम सभी बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की दर को पिछली बार की तरह शून्य प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के अधिकारी-कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से ही लक्ष्य को प्राप्त करने में जरूर सफलता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में संक्रमण न फैले इसके लिए यह जरूरी है कि बाहर से आने वाला हर व्यक्ति बिना टेस्टिंग के न तो गांव में और न ही शहर में जाए। आवश्यकता अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन केेन्द्र में रखने की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वालों की एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, अंतर्राज्यीय सीमाओं के एन्ट्री पाइंट पर ही टेस्टिंग सुनिश्चित कर ली जाए। हमारा फोकस टेस्टिंग के साथ-साथ मरीजों के इलाज, वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा सघन जांच पर होना चाहिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संक्रमण को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छुट्टी से लौटने वाले सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की टेस्टिंग एन्ट्री पाइंट पर की जाए। उन्हें क्वारेंटाइन और आइसोलेशन में रखने के बाद ही कैम्पों में जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार इसी वजह से बस्तर में संक्रमण बढ़ा था। बस्तर आईजी आने वाले जवानों की जानकारी रखे और ऐसे जवानों को लाने के लिए पृथक वाहन की व्यवस्था करें। जवान सार्वजनिक परिवहन के साधनों से वापस न लौटे। उन्होंने कहा कि खदान क्षेत्रों में ट्रकों में आने वाले ड्राइवरों और क्लीनरों की जांच की जाए और उन्हें मजदूरों से अलग रखने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा और लघु वनोपजों के संग्रहण कार्य प्रारंभ किए जाएं। इससे लोगों को सुगमता से रोजगार उपलब्ध होगा और अतिरिक्त आमदनी भी मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही सभी कलेक्टरों को अपने-अपने जिले में पंचायतवार बाहर गए मजदूरों और लोगों की जानकारी भी एकत्रकर पोर्टल में प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की स्थापना के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर वाले बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई चैन, ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता और रोटेशन, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता तथा सीएसआर मद, औद्योगिक क्षेत्र और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री तिलक देवांगन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए ऐसी दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री तिलक देवांगन रायपुर से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पत्रकार थे।

20 अप्रेल,मंगलवार, शाम 6 तक, नगरी में 57 नये कोरोना
पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।

इन में नगर पंचायत नगरी के 15 और नगरी ग्रामीण क्षेत्र के 42 पॉजिटिव है l

शाम तक कोविड केयर सेंटर नगरी में 32 मरीज admit थे l

नगरी थाना अंतर्गत का मामला


थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र 01 डीही पारा निवासी, नवविवाहिता महिला कला बाई कोसरे ,पति दीपक कोसरे उम्र 23 वर्ष द्वारा दिनांक 19/04/21 के करीब 7ः30 बजे अपने घर के कमरे के म्यार से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है
मृतिका की शादी 10 माह पूर्व समाजिक रीति रिवाज से पति दीपक कोसरे, पिता झाड़ूराम के साथ हुई थी दोनो वर्तमान मे एक साथ रह रहे थे।
मृतिका के ससुर झाड़ूराम कोसरे की सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है।

आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर से ..
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि राजधानी रायपुर सहित सम्पूर्ण राज्य में पत्रकारों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना से मृत पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए।
श्री आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री से कहा कि कोरोना आपदा से जूझते कई पत्रकार साथियों का असमय निधन हो गया। अतः इनके बेसहारा परिवार का सहारा आप ही हैं। अतः इनके परिवारों को विशेष संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता अपेक्षित है।
राजधानी रायपुर सहित सम्पूर्ण राज्य में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कोरोना आपदा काल में कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमित हो चुके हैं और लगातार संक्रमित हो रहे हैं।इनके त्वरित एवं समुचित उपचार भी अपेक्षित है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि पत्रकार अस्पताल में जगह न मिलने तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस त्रासद स्थिति से बचाने स्पष्ट निर्देश देने का कष्ट करें। समुचे राज्य में सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार हेतु निर्देशित करने के साथ ही सभी साधन सम्पन्न निजी अस्पताल में पत्रकारों के लिए कम से कम 05 बेड एवं समुचित उपचार शासकीय व्यय पर कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आज 19 अप्रेल, सोमवार, शाम 06 बजे तक नगरी में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।

जिनमें नगर पंचायत के 15 और नगरी ग्रामीण क्षेत्र के 53 मरीज है l

आज 00 मृत्यु रिपोर्ट किये गए है l

शाम तक कोविड केयर सेंटर नगरी में 32 मरीज admit थे l

1146 लोगो ने कोविड टीका लगाया ।

धमतरी विकासखण्ड के ग्राम हंकारा (डाही) में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा बाल विवाह होने से रोका गया। बाल विवाह किए जाने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा आज ग्राम में दबिश दी गई, जहां पर ईजाधर नगारची एवं निर्मला नगारची द्वारा अपनी पुत्री का विवाह कराया जा रहा है। टीम के अधिकारियों के द्वारा उनकी पुत्री के जन्म प्रमाण-पत्र से मिलान करने पर उनकी आयु 17 वर्ष 08 माह होने की जानकारी मिली, जिसे संज्ञान में लेते हुए कन्या के पालकों व परिजनों को समझाइश दी गई। साथ ही उनसे वचन-पत्र व घोषणा पत्र भराकर तत्संबंध में कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई तथा उनके माता-पिता को विवाह की निर्धारित आयु के पहले विवाह नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा चाइल्ड लाइन स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)