
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
सोमवार 12 अप्रेल को, नगर पंचायत नगरी में 18 व ग्रामीण नगरी क्षेत्र में 37 कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है l
नगरी क्षेत्र में कुल 55 पॉजिटिव मरीज पाये गये।
आज सोमवार शाम 7 बजे तक नगरी कोविड केयर सेंटर में 12 मरीज admit थे।
878 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाये गया।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।
डॉ महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ देवी पूज्य स्थल है डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी, बिलासपुर रतनपुर माँ महामाया, रायगढ़ चंद्रपुर माँ चन्द्रहासनी, बस्तर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी, कोरबा माँ मड़वारानी, धमतरी माँ अंगारा मोती, रायपुर माँ बंजारी, माँ महामाया की असीम कृपा से प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है। नवरात्रि यानी दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो जाएगा। हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने प्रदेशवासियों से भक्ति के इस पर्व पर शक्ति की प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा कि, COVID 19 कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ा है, शक्ति और हिम्मत से ही इस जंग को जीता जा सकता है। प्रदेश के अनेक जिलों में लॉकडाउन है, आप सतर्क रहें आपका परिवार सुरक्षित रहे यही मातारानी से बारंबार प्रार्थना है।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
राजधानी रायपुर में एक कांग्रेसी नेता भी हनीट्रैप का शिकार हुए पहले तो फेसबुक पर फ्रेंड बने फिर व्हाट्सएप नंबर के आदान प्रदान के बाद इनके साथ आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया और धमकी भरे फोन कॉल्स आने लगे तथा धमकी देकर रकम की मांग की गई और कहा गया कि अगर रकम नही दी तो ये वीडियो यूट्यूब एवं फेसबुक पे अपलोड कर दी जाएगी और अगर ऐसा नही चाहते तो चुप चाप जितनी रकम मांगी जा रही है वो बताए हुए खाते पर ट्रांसफर कर दो वरना सोशल मीडिया में तुम्हे कही भी मुँह दिखाने के लायक नही छोड़ा जाएगा।
ज्ञात हो कि हनीट्रैप का जाल पहले उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में शुरू हुआ था और अब यह छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया है तथा बहुत से युवा हनीट्रैप का शिकार हो रहे हैं। यह हनीट्रैप का जाल मुख्यतः राजस्थान और उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ है जो फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल आई. डी. बनाकर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं एवं उसके बाद दोस्ती बढ़ने के बाद युवाओं को इस जाल में फंसाया जाता है, इस जाल में फंसने के बाद धमकी दी जाती है और रकम की डिमांड की जाती है, रकम नही भेजने पर वीडियो यूट्यूब , फेसबुक तथा अन्य एप्लीकेशन में वायरल करने की बात हनीट्रैप का जाल बुनने वाले शख्स द्वारा की जाती है जिससे कई युवा जाल में फंसकर रकम दे भी देते हैं।
राजधानी रायपुर के युवा कांग्रेसी नेता भी जिसके द्वारा इस जाल में फंसे वह फेसबुक प्रोफाइल आई. डी. भी राजस्थान की ही है। फेसबुक पर नाम राजस्थान के निशा शर्मा का बताया गया है लेकिन रकम की डिमांड कर बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने वाले का नाम आबिद खान मवाटी है जो कि राजस्थान का ही है। जिसका मोबाइल नंबर 7847031610 है तथा उसकी फेसबुक प्रोफाइल आई. डी. का लिंक यह है- https://www.facebook.com/profile.php?id=100065405618178 इस मामले की शिकायत रायपुर के साइबर सेल प्रभारी के पास दर्ज करवा दी गयी है।
*थाना कोतवाली पुलिस धमतरी की त्वरित कार्यवाही*
11 अप्रेल को शाम करीबन सवा 04 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक CG 07 LA 9999 में सीआईडी का मोनो बना है, नीली बत्ती लगी है तथा उक्त कार में क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया क्राइम (सीआईडी) लिखा है।
उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचकर कार चालक से पूछताछ किए। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय दास पिता स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया। किन्तु उसकी गतिविधियां एवं वेशभूषा संदिग्ध लगने पर विस्तृत पूछताछ व तस्दीक करने हेतु थाना लाया गया। उक्त व्यक्ति ने काम्बेट ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा केमोफ्लाइज पेंट धारण किया था। विस्तृत पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा छल कारित करते हुए लोकसेवक के सदृश्य वेशभूषा धारण कर विभागीय प्रतीक को अपने कार में लगाकर प्रतिरूपण करना व घूमते हुए पाया गया कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 170, 419 भादवि का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना क्रम में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक CG 07 LA 9999 विधिवत जप्त कर आरोपी *अजय दास पिता स्वर्गीय लाल बहादुर उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर होगी कार्यवाही, साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु दी जा रही समझाइश*
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु पूर्व से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है। साथ ही जिले में आज रात्रि 12:00 बजे से लॉकडाउन घोषित किया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू द्वारा अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला सीमाओं को सील करने हेतु नाकाबंदी पॉइंटो के साथ-साथ प्रत्येक थाना क्षेत्रों में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग व्यवस्था हेतु शिफ्टवार पुलिस बल
तैनात करने आदेशित किया गया। पृथक से धमतरी शहर में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग लगाई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने पेट्रोलिंग एवं फिक्स प्वाइंटों में लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा उन्हें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान पी एस सिस्टम के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने, सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने समझाइश देने निर्देशित किया गया। सुरक्षा ही संक्रमण से बचाव है, इस हेतु धमतरी पुलिस का सहयोग करें। बिना मास्क लगाए एवं अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम श्रीमती सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, सूबेदार रेवती वर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री, यातायात प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
नगरी। रविवार, 11 अप्रेल,को नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में 06 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
जबकि नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए इस तरह कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
शाम 7:30 बजे तक कोविड केयर सेंटर नगरी में 12 मरीज भर्ती थे।
रविवार को नगरी में 1939 लोगों का लगाया गया।
*थाना नगरी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके फलस्वरुप विगत दिनों ऐसे कई मामलों में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर चोरी गए माल मशरूका उनके कब्जे से बरामद कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस सफल रही है।
थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत डीहीपारा निवासी प्रार्थी कौशल प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय रजवा राम साहू ने दिनांक 3 जनवरी 2021 को रात्रि थाना नगरी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1 जनवरी 2021 की सुबह करीबन 8:00 बजे अपने घर में ताला लगा कर सपरिवार गृह ग्राम चिचोली थाना खरोरा जिला रायपुर गया था। दिनांक 1 जनवरी 2021 से 3 जनवरी 2021 के मध्य कोई अज्ञात चोर उसके सुने मकान का दरवाजा में लगा ताला एवं गोदरेज अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी रकम ₹800 जुमला कीमती ₹1,68,800 चोरी कर ले गए गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के निगरानी बदमाश सुरेश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने घटना के संबंध में कुछ भी जानने से इनकार किया किंतु बार बार पूछताछ करने पर उसने नगरी डीहीपारा के सूने मकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से 1 जोड़ी चांदी की पायल, 2 नग करधन, 4 नग चांदी की चूड़ी बरामद किया गया। शेष सोने के आभूषण अपने साथी राकेश रजक निवासी धोबी चौक धमतरी को बिक्री करने के लिए देना बताया। पुलिस टीम ने तत्काल राकेश रजक के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ में सुरेश तिवारी से 1 नग सोने का हार, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 नग सोने का पेंडल, 1 नग सोने का लॉकेट एवं 4 नग सोने का गेहूं दाना प्राप्त कर बिक्री करने के उद्देश्य से अपने पास छुपाकर रखना स्वीकार किया तथा घर से निकालकर पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया।
आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुरेश तिवारी एवं साथी राकेश रजक को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम-* 01. सुरेश तिवारी पिता स्वर्गीय जय तिवारी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 4 टिकरापारा धमतरी
02. राकेश रजक पिता चंद्रकांत रजक उम्र 25 वर्ष साकिन धोबी चौक धमतरी
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जी एस राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, हरीश साहू एवं दिनेश तुरकाने का सराहनीय योगदान रहा।
रायपुर / शौर्यपथ / चौबे कॉलोनी निवासी 83 वर्षीय श्रीमती गोविंद बिस्सा पत्नी स्वर्गीय श्री राधेश्याम बिस्सा सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त विक्रय कर की धर्मपत्नी का वृद्धावस्था के चलते आज 10 अप्रैल 2021 को दोपहर मेें निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5:30 बजे मारवाड़ी श्मशान गृह में किया गया। वे यतीश, सतीश, गिरीश ओएसडी पर्यटन संस्कृति छत्तीसगढ़ शासन, राजेश पूर्व मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की माता तथा हर्षवर्धन, कीर्तिवर्धन, यशवर्धन, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन व श्रीवर्धन बिस्सा की दादी थी।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
