April 26, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (5800)

धमतरी ब्यूरो शौर्य पथ

राजा बड़ा नगरी में एसबीआई बैंक के सामने से गुजर रहे गंदे पानी की नाली को मिट्टी डालकर भर दिया गया है जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा की वजह से नालियां भर चुकी है और मिट्टी भरा होने की वजह से नाली का गंदा पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से बदबू, मच्छर और कीड़े बिल बिलाने की शिकायत आ रही है।
C m o nagrpanchayat Nagri- का कहना है की जल्द से जल्द नाली की सफाई का कार्य किया जाएगा।

धमतरी ब्यूरो /शौर्य पथ

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.सिंह रावत एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ,वीरेन्द्र दुबे संभाग प्रभारी देवनाथ साहू जी एवम जिला संयोजक डॉ भूषणलाल चंद्राकर के निर्देशन में नगरी विकाखण्ड टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल के नेतृत्व में 21 जून 2020 को अपने घरों के आगे पोस्टर लगाकर तस्वीर के माध्यम से "*हमारा मिशन पुरानी पेंशन"* की मांग को माननीय प्रधानमंत्री भारत माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को टैग करते हुए फेसबुक,व्हाट्सएप, ग्रुप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम,सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लाक के सभी लिपिक, शिक्षक, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों,बैंक कर्मी पैरा मिलिट्री के जवानों ने प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री तक पुरानी पेंसन की मांगों को पहुँचाया। वर्तमान NPS योजना शेयर मार्केट पर आधारित है जो कर्मचारियों के लिए भारी जोखिम भरा है ,रिटायरमेंट पर शेयर मार्केट सूचकांक पर 60 प्रतिशत राशि का भुगतान एवम 40 प्रतिशत पर पेन्शन लेने का व्यवस्था है इसके स्थान पर पुराने पेंशन को लागू करने की मांग प्रदेश के कर्मचारियों ने पोस्टर लगाकर किया मांग करने वालो में ब्लाक संयोजक शैलेन्द्र कौशल, उपाध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला महिला प्रभारी बी यदु मेडम,संगठन मंत्री शान्तनु साहू ,राजकुमार शील,भोजराज साहू, रोशन शांडिल्य, सुरेश ध्रुव, जिला प्रचार मंत्री महेश कोषरे ,योगिता साहू, देवप्रकाश ताम्रकार,ने किया।

 

नगरी के ग्राम हरदीभाठा के निवासी ओजस्वी ध्रुव २१ वर्षीय (पिता सुदेश ध्रुव) ने अपने जन्मदिन पर पीपल के पौधे रोपे और उस नन्हे पौधे की देखभाल करने की शपथ ली ।
ओजस्वी कहती हैं कि अगर हम अपने जन्मदिन पर दिखावे पर ना जाकर ऐसा ही प्रकृति के सहयोग करें और वृक्षारोपण करें साथ ही उसके देखभाल के लिए संकल्पित रहें तो निश्चित ही एक दिन हम फिर से प्रकृति को मुस्कुराते हुए देख सकते हैं ।

माता-पिता व ग्रामवासी ने उनके इस पहल के लिए प्रशंसा कि हैं और बधाई दे रहे हैं ।

लद्दाख के गलवान सीमा में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप भानु प्रताप कुंजाम ने पेंसिल की नोक पर कलाकृति बनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की है।
कलाकृति का आकार 0.2 मिमी* 1.5सेमी।
शिक्षक श्री. भूषण लाल नाग शिक्षिका श्रीमती नीलकमल ठाकुर एवं अन्य शिक्षकगण भी शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं...

धमतरी ब्यूरो /शौर्य पथ

 

शासकीय प्राथमिक शाला कोटल भट्टी की छात्रा मनीषा झांकर पिता जगन झांकर बोराई की निवासी का कक्षा छठवीं का चयन 2020 नवोदय विद्यालय कांकेर हेतु हुआ है। इस सफलता पर बोरई छेत्र से रैन नेताम, आर आर नेताम, मनोज साक्षी, सुरेश समरथ,प्रशांत ठाकुर, मोनू झांकर,सुमित खंडेलवाल, संतोष जैन,कैलाश जैन आदि ने बधाई दी है।

 ग्राम पंचायत बेलरगाव के सरपंच उमेंद्र दीवान को नगरी ब्लॉक सरपंच संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

शौर्यपथ ब्यूरो/ धमतरी

लाकडाऊन में मारदापोटी के बच्चे सीख रहे हैं किताबी ज्ञान के साथ चित्रकला व पेपर आर्ट
एक तरफ जहां पूरे देश के पालक व बच्चे सकूल कालेज खुलने को लेकर चिंतित है वही जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत कुकरेल संकुल अधीनस्थ प्राथमिक शाला मारदापोटी के बच्चे इन दिनों यूनिसेफ व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संचालित “सीख” कार्यक्रम के अंतर्गत व्हाट्सप ग्रुप व वालेंटियर्स के मदद से मनोरंजक गतिविधियों के साथ किताबी ज्ञान सीख रहे हैं वहीं बच्चे चित्रकला, पेपर आर्ट, कबाड़ से जुगाड़, मिसकाल दो कहानी सुनो आदि गतिविधि के द्वारा अपनी बुद्धिलब्धि को बढ़ा रहे हैं l शाला के शिक्षक श्री श्रवण कुमार देवांगन बताते हैं कि गाँव के सभी पालकों व गाँव के पढ़े लिखे युवक-युवतियों का व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है l जिसमें शिक्षक बच्चों को गतिविधि व प्रतिदिन के अलग अलग टास्क बच्चों के लिए देते हैं l जिसे बच्चे पूरे करके वापस उसी ग्रुप में पालकों व वालेंटियर्स की मदद से भेज देते हैं l साथ ही इस ग्रुप में प्रथम फाऊंडेशन के तरफ से बलाक समन्वयक श्री खिलावन चंद्राकर जी के द्वारा ग्रुप में बच्चों को आनलाईन सवाल, गणित व सामान्य ज्ञान के गतिविधि, “पढाई के साथ साथ कोरोना थोड़ी मस्ती, थोड़ी पढाई” स्लोगन के साथ चित्रकला व रंगोली, पेपर आर्ट, कबाड़ से माडल निर्माण आदि गतिविधि प्रतिदिन किये जा रहे हैं l शाला के छात्र वेदान्त ध्रुव व याचना ध्रुव ने कोरोना से बचाव सन्देश हेतु माडल, भुनेश और भावेश ने स्वच्छता तथा कोरोना से बचाव पर कबाड़ से जुगाड़ कर माडल बनाया है l मुकेश, उमेश, मंजू ताम्रकार, केशव, डिगेश्वर, विरेन्द्र, खिलेश्वर और देवचरण ने मिलकर सूर्या ग्रहण पर विशेष माडल का निर्माण किया है जो स्तरानुसार सराहनीय है l
बच्चों के आनलाइन पढ़ाई में वालेंटियर के रूप में श्री मती जानकी नेताम, श्री मती सोहद्रा नेताम, श्री यश कुमार ताम्रकार, कु. जानकी मंडावी, शाला के स्वीपर कृष्ण कुमार यादव सहित पालकों में श्री बिसनाथ ध्रुव, तेजराम ध्रुव, रोहित यादव, फज़ल खान आदि पालकों व् ग्रामीणों का सहयोग मिला रहा है l

धमतरी ब्यूरो/ शौर्य पथ

 

कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व और बढ़ गया है। योग से कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है क्योंकि शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग एक आसान और अच्छा साधन है। साथ ही तनाव को भी ध्यान (मेडिटेशन) लगाकर दूर किया जा सकता है ।
अंतर राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। सामाजिक दूरी के नियम को मानते हुए इस वर्ष इस दिन की थीम : `` घर पर योग और परिवार के साथ योग’’ राखी गयी है और लोगों से घर पर ही योग करने की सलाह दी गयी है।
वर्तमान में क्वारंटाइन सेंटरों में भी योग करने की सलाह दी जा रही है । प्रवासी लोग नियमित रूप से योग करके दिन की शुरुआत कर रहे हैं जिससे वह शारीरिक रूप से स्वास्थ्य और मानसिक रूप से तनाव मुक्त रह सकें।
मन को स्वस्थ रखने के लिए योग क्रियाएं रामबाण की तरह होती है । मनोचिकित्सकों का मानना है योग शरीर को जितना सुंदर बनाता है उतना ही मन को भी स्वस्थ करता है । भारतीय संस्कृति में योग का एक महत्वपूर्ण स्थान है ।
जिला अस्पताल पंडरी में स्थित स्पर्श क्लीनिक के मनोचिकित्सक डॉ. अविनाश शुक्ला ने बताया शरीर को स्वास्थर रखने और बीमारियों को दूर भगाने के लिए योग सबसे अच्छा और सरल तरीका है। योग शारीरिक ही नहीं ब्लकि योग करने से मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से भी बचा जा सकता हैं।
डॉ.शुक्ला ने कहा योग से मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं जैसे एंजाइटी, चिंता, तनाव, डिप्रैशन और पोस्ट-ट्रमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर आदि को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही योग से विचार करने की क्षमता, समझने की शक्ति और स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।
उन्होंने कहा योग के माध्यम से नशे को रोका और छोड़ा जा सकता है। योग से शरीर और आत्मा पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को बढाया जा सकता है। योग भी नशा मुक्ति का एक उपयुक्त तरीका है जिससे नशा मुक्ति समाज का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही नशा मुक्ति के समय उत्पन्न होने वाले लक्षणों को भी योग से नियंत्रित किया जा सकता है ।नशा मुक्ति में योग अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
स्पर्श क्लीनिक के योग गुरु राधेश्याम साहू ने बताया योग से दिमाग शांत रहता है। शवासन मेडिटेशन करने के लिए योग की सबसे अच्छी मुद्रा है ।एकाग्र भाव से ध्यान लगाने सेमनुष्य को आत्मिक शांति प्रदान होती है । ध्यान एक प्रकार की क्रिया है, जिसमें मनुष्य अपने मन को चेतन की एक विशेष अवस्था में लाने की कोशिश करता है।बालासन नर्वस सिस्टम को शांत करने में और प्रभावित ढंग से माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करता है।वज्रासन में घुटने,कमर, और मस्तिष्क को लाभ होता है । उत्तानासन तनाव, डिप्रैशन को दूर करने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा करता है। विपरीत करनी आसन शरीर में रक्त प्रवाह को ठीक करने के साथ मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाता है।

धमतरी ब्यूरो/ शौर्य पथ

रेत माफियाओं का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि विरोध करने पर बंधक बनाने व जानलेवा हमला करने तक से नहीं घबराते
नगरी सहीत, जिले में रेत तस्करी का कारोबार बेखौफ चल रहा है। कारवाई नहीं होने की वजह से रेत माफिया का हौसला सातवें आसमान में पहुंच गया है।
रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य और साथियों को बंधक बनाकर पीटने वाले 7 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को खूब लाल ध्रुव सदस्य जिला पंचायत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुरुवार की रात अवैध रूप से चल रहे रेत खदान के संचालन को रोकने गया था, जिस पर नागू चंद्राकर एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा जातिसूचक गाली गलौज कर डंडा राड आदि से मारपीट कर मोबाइल, चैन व अंगूठी छीन लिया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)