December 07, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6277)

नगरी। पूर्व विधायक पिंकी शाह को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा छ ग प्रदेश द्वारा महिला मोर्चा बालोद जिला के प्रभारी बनाए जाने पर सिहावा विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर,सांसद मोहन मंडावी,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,धमतरी विधायक रंजना साहू,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,जिला भाजपा अध्यक्ष शशि पवार,महामंत्री प्रकाश बैस,कविन्द्र जैन,भाजपा के जिला मंत्री एवं दुर संचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी मरकाम, हुमित लिमजा,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,उपाध्यछ अजय नाहटा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,अकबर कश्यप,विजय यदु,टेलेश्वर ठाकुर,रविशंकर दुबे,विकल गुप्ता,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला,नंद यादव,भीखम सेन शत्रुघन साहू,रामदयाल साहू,शिवदयाल साहू,सहदेव राम साहू,वामन साहू,अखिलेश प्रजापति,रामगेपाल साहू,हृदय साहू,राकेश चौबे,मनोहर दास मानिकपुरी,यवन साहू,राधेलाल सिन्हा,रामायण सिन्हा, जनपद सदस्य मन्नू लाल यादव,बंशी शोरी, राखी साहू, ईश्वरी नेताम, प्रतिमा देवांगन,श्रीमति सुलोचना साहू, आरती गुप्ता, तेजस्वनी साहू, अंचला यदु, कविता यादव,राधा बाई साहू,अमरसींग पटेल,महेश साहू,दुर्गेश साहू,बलजीत छाबड़ा,राजेश गोसाई,सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

पूर्व विधायक पिंकी शाह को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा छ ग प्रदेश द्वारा महिला मोर्चा बालोद जिला के प्रभारी बनाए जाने पर सिहावा विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर,सांसद मोहन मंडावी,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,धमतरी विधायक रंजना साहू,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,जिला भाजपा अध्यक्ष शशि पवार,महामंत्री प्रकाश बैस,कविन्द्र जैन,भाजपा के जिला मंत्री एवं दुर संचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी मरकाम, हुमित लिमजा,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,उपाध्यछ अजय नाहटा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,अकबर कश्यप,विजय यदु,टेलेश्वर ठाकुर,रविशंकर दुबे,विकल गुप्ता,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला,नंद यादव,भीखम सेन शत्रुघन साहू,रामदयाल साहू,शिवदयाल साहू,सहदेव राम साहू,वामन साहू,अखिलेश प्रजापति,रामगेपाल साहू,हृदय साहू,राकेश चौबे,मनोहर दास मानिकपुरी,यवन साहू,राधेलाल सिन्हा,रामायण सिन्हा, जनपद सदस्य मन्नू लाल यादव,बंशी शोरी, राखी साहू, ईश्वरी नेताम, प्रतिमा देवांगन,श्रीमति सुलोचना साहू, आरती गुप्ता, तेजस्वनी साहू, अंचला यदु, कविता यादव,राधा बाई साहू,अमरसींग पटेल,महेश साहू,दुर्गेश साहू,बलजीत छाबड़ा,राजेश गोसाई,सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एवं बिक्री रकम 2500/-रुपये बरामद*

*आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज*

*थाना कुरुद पुलिस एवं औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही*

      पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए।

       दिनांक 27/03/2021 को मुखबिर से थाना कुरुद को सूचना मिली कि अशोक आइसक्रीम डेलीनीड्स एवं कोल्डड्रिंक सेंटर तहसील कार्यालय के सामने मेन रोड पचरी पारा कुरूद स्थित पान ठेला संचालक टोमन निर्मलकर अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसडीओपी कुरूद श्रीमती सारिका वैद्य के दिशा निर्देश पर सूचना की तस्दीक करने व औषधि विभाग के साथ मिलकर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।

           थाना प्रभारी कुरूद श्री आर.एन. सेंगर व उनके स्टाफ के साथ औषधि निरीक्षक श्री सुमित देवांगन की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तथा गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की गई। पान ठेला की विधिवत तलाशी लेने पर 8 डिब्बा नशीली प्रतिबंधित दवाइयां डाइक्लोमिन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कैप्सूल स्पाॅस ट्रानकेन प्लस जिसके 2 डिब्बा में कुल 128 नग टेबलेट तथा 6 खाली डिब्बा एवं बिक्री रकम 2500/- रुपए मिला। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों व उसके खाली डिब्बा के संबंध में पूछताछ करने पर टोमन निर्मलकर ने लुक छिपकर बिक्री करना स्वीकार किया जिस पर गवाहों के समक्ष प्रतिबंधित दवाइयों को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी टोमन निर्मलकर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ख) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*- टोमन निर्मलकर पिता अशोक निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन पचरी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी

*मौके पर आरोपी से बरामद प्रतिबंधित नशीली दवाइयां* - डाइक्लोमिन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कैप्सूल स्पाॅस ट्रानकेन प्लस का दो डिब्बा जिसमें कुल 128 नग टेबलेट तथा 6 खाली डिब्बा बिक्री रकम 2500/-रुपये नगद

        संयुक्त टीम में औषधि निरीक्षक श्री सुमित देवांगन, थाना प्रभारी कुरुद श्री आर.एन. सेंगर, सहायक उप निरीक्षक पी. एन. ध्रुव, सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, दारा सिंह चंद्राकर, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राम कमलवंशी, गोपी चंद्राकर व सैनिक खोमनलाल गायकवाड़ शामिल रहे।

नगरी -ब्लॉक अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला उमरगांव में पदस्थ शिक्षिका हेमलता ध्रुव का आकस्मिक निधन 25 मार्च को वी केयर हॉस्पिटल रायपुर में उपचार के दौरान हुआ जिसका अंतिम क्रियाकर्म गृहग्राम करैहा में किया गया। इस दौरान शासन द्वारा शासकीय सेवक के निधन होनेके उपरांत अनुग्रह राशि देने के प्रावधान के तहत शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा 27 मार्च को मृतका के परिजन कमला बाई सास,पति बिहारी लाल नेताम को पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान किया गया तथा शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी संवेदना पत्र में शिक्षिका स्व हेमलता ध्रुव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया गया एवम उपस्थित जनों के द्वारा मृतका के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित किये गए।इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी लक्ष्मीकांत साहू,छःग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव,सेनि प्राचार्य के एस ठाकुर,प्रीतम मंडावी,कमलेश सूर्यवंशी,बीरबल कावड़े,सुनीता ध्रुव,रामेश्वरी साक्षी,वीरेंद्र मरकाम,दीनूराम ध्रुव,द्रोण कंचन,डिकेश्वर चिंडा,जितेंद्र ध्रुव,सुधा निषाद,जयश्री कश्यप,युक्ति कश्यप,भुनेश्वरी देव,डामिन साहू,अंजू साहू,लीलेश्वरी देवांगन,राजकुमारी साहू,गोपाल प्रसाद साहू,उत्तम साहू,महेश मरकाम आदि शिक्षक उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / रंगों के पर्व होली के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि होली रंगों का त्योहार है, यह लोगों के जीवन में रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि होली पर्व मनाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विशेष सावधानी बरतें। साथ ही भीड़ वाले जगहों में जाने से बचें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथों को बार-बार धोते रहें।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने होली पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का त्यौहार बड़े-छोटे, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम, आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है। यह पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को मजबूत करने का है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार हमें अपने भीतर अहंकार, बुराईयों को दूर करने की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी लोग उत्साह और उमंग के इस त्यौहार के दौरान सभी जरूरी सावधानी बरतें, मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, हाथों को सेनिटाइज करते रहें। यथा संभव घर में होली मनाएं और बाहर भीड़-भाड़ से बचें क्योंकि सुरक्षा में ही बचाव है।

*थाना अर्जुनी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही*

         जिला धमतरी के थाना अर्जुनी व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर माह जनवरी से माह मार्च के मध्य अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें थाना अर्जुनी के ग्राम ढीमरटिकुर, सिवनीखुर्द, तेलीनसत्ती, आमदी, भानपुरी, देमार व लिमतरा तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के 2 स्थान वंदना विहार कॉलोनी हटकेशर एवं रत्नाबांधा रोड डॉक्टर राठौर के घर के सामने स्थित सूने मकानों, मोबाइल व हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोर रात्रि में घुसकर चोरी की घटना कारित किए।

         पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल माशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अर्जुनी, कोतवाली व प्रभारी साइबर सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद टंडन, कोतवाली श्री नवनीत पाटिल तथा साइबर सेल प्रभारी श्री नरेश बंजारे द्वारा टीम गठित कर उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अज्ञात चोर व माल मशरुका की सघन पतासाजी की गई साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

          विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा 3 सदस्यों को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा थाना अर्जुनी की 07 चोरियों व कोतवाली की 02 चोरियों में संलिप्त होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

*थाना अर्जुनी अंतर्गत घटित घटना जिस प्रकार है-*
01. अपराध क्रमांक 19/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी मनहरण निषाद पिता चिंता राम निषाद निवासी ग्राम ढीमरटिकुर थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15-16/01/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर 4 जोड़ी चांदी की पायल, 4 नग सोने की पत्ती, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया, 2 जोड़ी चांदी की खोचनी, 01 चांदी का सिक्का वह नगदी रकम ₹8000 जुमला कीमती ₹40400 चोरी कर ले गया।

02. अपराध क्रमांक 53/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी जीवधन लाल साहू पिता स्वर्गीय लेखन राम निवासी ग्राम भानपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 8-9/02/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे एक चांदी की करधन, 2नग चांदी की ऐंठी, 2नग चांदी की पैरपट्टी, 2 नग बिछिया, 3 नग चांदी का गुच्छा, 1 नग चांदी का माला एक सोने की अंगूठी तथा नगदी रकम 10000रुपये जुमला कीमती ₹90000 चोरी कर ले गया।

03. अपराध क्रमांक 56/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी मुकेश कुमार सिन्हा पिता रामाधार सिन्हा निवासी ग्राम तेलीनसत्ती थाना अर्जुनी जिला धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर उसके घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे नगद 55 00/- रुपए के साथ, 1 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी, 1 जोड़ी सोने का बाला जुमला कीमती ₹21500/- चोरी कर ले गया।

04. अपराध क्रमांक 57/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थिया धनेश्वरी साहू पति पोषण साहू निवासी ग्राम आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने दिनांक 13/02/2021 को थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12-13/02/2021 की मध्यरात्रि में कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर कमरे अंदर आलमारी में रखे 1 जोड़ी सोने की कान की बाली, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र लॉकेट सहित, गेहूं दाना, 02 नग चांदी की पायल, 2 नग बिछिया, चाबी गुच्छा, चांदी का सिक्का, एक की-पैड मोबाइल तथा ₹20000 नगद चोरी कर ले गया।

05. अपराध क्रमांक 64/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी हेमंत कुमार साहू पिता सुक्लेश्वर साहू निवासी ग्राम देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18-19/02/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर कमरे अंदर अलमारी में रखे नकदी रकम ₹70000/-रुपये, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 02 मंगलसूत्र जिसमें 7 पत्ती लगा हुआ, चांदी की सांटी, 02 नग बच्चे की चांदी की करधन जुमला कीमती ₹96700 चोरी कर ले गया।

06. अपराध क्रमांक 73/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी जीतू कुमार बघेल पिता शिव कुमार निवासी ग्राम सिवनी खुर्द थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-27/02/2021 की दरमियानी रात्रि उसके मोबाइल दुकान अंदर कोई अज्ञात चोर
घुसकर विवो कंपनी के एंड्राइड मोबाइल, एक ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, तीन की-पैड मोबाइल, 1 एम आई कंपनी के एंड्राइड मोबाइल व नगदी रकम ₹10000 जुमला कीमती ₹40600/- को चोरी कर ले गया।

07. अपराध क्रमांक 99/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी प्रमोद कुमार चिमनानी पिता प्रकाश चंद निवासी अमलतास पुरम थाना कोतवाली जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06-07/03/2021 की दरमियानी रात्रि उनके ग्राम लिमतरा स्थित मां ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान में कोई अज्ञात चोर घुसकर सीसीटीवी कैमरे का एक डीवीडी तथा गल्ले में रखा नकदी रकम 1500/- रुपए जुमला कीमती ₹11500/- चोरी कर ले गया तथा एलईडी टीवी को तोड़फोड़ किया।

*थाना कोतवाली अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध-*
01. अपराध क्रमांक 147/21 धारा 457 भादवि
प्रार्थी विजय महेश्वरी पिता स्वर्गीय सूरजमल महेश्वरी निवासी रत्नाबांधा रोड डॉक्टर राठौर के घर के सामने धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर उनके सूने घर के चैनल गेट व दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर अंदर घुसकर कमरे अंदर रखें सामान को बिखेर कर चोरी करने का प्रयास किया।

02. अपराध क्रमांक 154/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी ओम प्रकाश साहू पिता चुमुक लाल साहू निवासी वंदना विहार कॉलोनी हटकेसर धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20-21/03/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर नगदी रकम ₹5000/-रुपये, एक चांदी का सिक्का, 3 जोड़ी बिछिया, एक सोने की फुल्ली जुमला कीमती ₹8000/- चोरी कर ले गया।

*गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मशरुका-*
दो सोने के मंगलसूत्र, 10 नग सोने की पत्ती, 02नग गेहूं दाना, 1 जोड़ी कान की सोने की बाली, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने की फुल्ली, 1 जोड़ी सोने का बाला, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 4 नग चांदी का गुच्छा, 4 जोड़ी बिछिया, 1 चांदी की चैन, 2 चांदी की अंगूठी, 2 चांदी की हाफ करधन, 1 बचकानी करधन, चांदी के सिक्के, चांदी की सांटी, गणेश और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति
जुमला कीमती करीबन 02 लाख रुपए

*3 नग मोटरसाइकिल* - यामाहा R1 5 क्रमांक सीजी 04 केपी 0231
जिक्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 4769
एक सीटी 100 मोटरसाइकिल
जुमला कीमती करीबन 1.25 लाख रुपए
इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, हथौड़ी, पेचकस आदि

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम* -
01. रामदयाल उर्फ राम निर्मलकर पिता रित राम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष साकिन रेवती ठोडगी थाना मुजगहन जिला रायपुर
02. नकुल साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन जुलुक टेकारी नरवा पारा थाना मुजगहन जिला रायपुर
03. श्रवण साहू पिता बोधेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन खरेंगा अटल चौक थाना अर्जुनी जिला धमतरी

           संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम से थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर देवांगन, सुनील कश्यप, संतोष कोमरा, प्रधान आरक्षक विजय पति, मनीष रामटेके, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, सितलेस पटेल, दीपक साहू, झमेल सिंह राजपूत एवं देवचंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

26 मार्च को प्रार्थिया काजल भट्ट पिता किशोर भट्ट निवासी हाल-साईं मंदिर के पास धमतरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25/03/2021 की रात्रि में खाना खाकर सो गई। सुबह उठकर देखी तो उसके किचन की खिड़की का कांच टूटा हुआ था, घर अंदर सामान चेक करने पर उसका एक poco m2 pro कंपनी का एंड्राइड मोबाइल व अलमारी में रखे नकदी रकम नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 25-26 मार्च की दरमियानी रात्रि चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 152/21 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

         पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू द्वारा चोरी गए मोबाइल एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी एवं चोरी के मोबाइल की पतासाजी हेतु स्टाफ रवाना किये। कोतवाली स्टाफ के द्वारा घटनास्थल पर उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही अरुण साहू को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि दिनांक 25-26 मार्च की रात्रि में मोहल्ले के किराए के मकान की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर घुसकर मोबाइल व नकदी रकम चोरी किया। चोरी किये गये पैसे खाने पीने में खर्च हो जाना तथा मोबाइल को अपने परिचित दीपक साहू के पास बिक्री करना बताया। आरोपी अरुण साहू के मेमोरेंडम कथन वाह उपलब्धि साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर तत्काल दीपक साहू के सकुनत में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। जिसके पेश करने पर एक poco m2 pro कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमती 10,000/-रुपये बरामद किया गया। चोरी का मोबाइल खरीदी-बिक्री करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 411 भादवि जोड़ते हुए वैधानिक कार्यवाही किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम-* 01. अरुण साहू पिता स्वर्गीय अशोक साहू उम्र 20 वर्ष साकिन साईं मंदिर के सामने गली, पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी
02. दीपक साहू पिता गिरधारी लाल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन बठेना वार्ड जेल रोड धमतरी

        थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के दिशा निर्देश में  चंद घंटे के भीतर चोरी गये मोबाइल एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी में सहायक उप निरीक्षक सी.एल. मटियारा, आरक्षक राजकुमार शुक्ला, डुगेश्वर साहू, विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

धमतरी जिले में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर, वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना मरीजो के बढते संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने हेतु आम जनता को होली त्योहार मनाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं जिनमें सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा । कोविड-19 से संबंधित भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के मापदंडों एवं गाइड लाइन का अक्षरसा पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक होली मिलन समारोह, नगाड़ा बजाने पर प्रतिबंधित होगा ।होलिका दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा ।अन्यथा समिति प्रबंधन, संचालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । समय-समय पर हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करना फिजिकल डिस्टेंसिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, अर्थात व्यक्तियों के मध्य में कम से कम 2 मीटर, 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। होली त्यौहार में समूह में 5 से अधिक लोग एक साथ घूमना प्रतिबंधित होगा। होली कार्यक्रम में सामूहिक भोज का आयोजन प्रतिबंधित होगा। होली के दिन तेज रफ्तार से गाड़ियों का चलाना। अधिक साउंड वाले साइलेंसर गाड़ियां प्रतिबंधित रहेगी। रेजिडेंशियल कॉलोनी में सामूहिक होली मिलन पर प्रतिबंध होगा। होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाना एवं दोपहिया वाहनों में तीन सवारी गाड़ी चलना प्रतिबंधित रहेगा । डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग के समय एनजीटी एवं शासन के शासन के निर्देशों का पालन करना होगा। यदि उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर, भारतीय दंड संहिता 1830 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

रायपुर / शौर्यपथ /  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाटिल ने मुलाकात कर दंतेवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र में निर्मित हर्बल गुलाल भेंट स्वरूप प्रदान किया। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा कार्य एक अच्छा प्रयास है। इससे होली में रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान से बचाव होगा। कुलपति डॉ. पाटिल ने बताया कि यह हर्बल गुलाल महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाया गया है, जिन्हें दंतेवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है और केन्द्र में ही समूहों द्वारा निर्मित किया गया है। इससे महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार मिलता है और अच्छी-खासी आय होती है। यह पूर्णतः इको फ्रेंडली है और इसका उपयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित है। गुलाल में केमिकल की वजह से आंखों में जलन एवं सिरदर्द होता है लेकिन हर्बल गुलाल से यह समस्या नहीं आती। यह हर्बल गुलाल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में भी विक्रय के लिए उपलब्ध है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)