
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद दिवस के अवसर पर देश के महान सपूतों भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने कहा है कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इन देशभक्तों का त्याग एवं बलिदान अविस्मरणीय है। देश की आजादी के लिए इन देश भक्तों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान युगों-युगों तक भारतीय जनमानस को प्रेरणा देता रहेगा।
23 मार्च, मंगलवार को,नगरी ब्लाक के,बेलरगांव ,आमगांव और कसपुर के सभी सहायक शिक्षक फेडरेशन संध की वेतन विसंगति समस्या को दूर करने, चर्चा विषय पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सहायक शिक्षकों द्वारा एक स्वर में निर्णय लिया गया कि आगामी प्रदेश रणनीति के तहत वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ को पूर्ण रूप से समर्थन देंगे एवं स्थानीय समस्याओं का निदान भी फेडरेशन मंच के माध्यम से किया जावेगा।
बैठक में बेलरगांव जोन में पदाधिकारी प्रकाश चंद साहू ,टिकेश्वर कुमार साहू,हरीश निर्मलकर, अनेष कुमार देवागंन बनाया गया ।
इसी प्रकार बेलरगांव संकुल से अशोक कुमार निषाद, कुमुदनी मेम,आमगांव संकुल से गोविंद निषाद, सुजीत देवागंन, कसपुर संकुल से रोहित साहू खिरभान नेताम,टीकाराम कुंजाम,नरेन्द्र साहू पदाधिकारी चुना गया ।
आमगांव ,कसपुर,बेलरगांव के संकुल चुने गये सभी पदाधिकारीयों को तथा सभी सहायक शिक्षक फेडरेशन के तमाम सदस्यगणों को, नगरी ब्लाक की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
आगामी समय मे एकजुट होकर वेतनविसंगति, पदोन्नति, क्रमोन्नति की ज्वलंत समस्या को दूर करने में एक जुट होकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक नगरी के अध्यक्ष एस.बी.मिर्जा ने बेलर जोन को प्रकाश चंद साहू के कुशल नेतृत्व में मजबूती मिलेगी ऐसी आशा प्रगट की गई।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर से
संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र,ओ, डी आई सी, सी बी पी एल आई प्रोजेक्ट के द्वारा होली में ज्यादा नशे के सेवन को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर के विभिन्न जगहों पर होली नशे से नहीं रंगो से मनाने हेतु एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,इसके अन्तर्गत नागरिकों को होली में नशे करने से होने वाली दुर्घटना , व नशे के कारण होने वाली बीमारियों पारिवारिक परेशानियों को समझाया जा रहा है,होली नशे मै नहीं हर्बल रंग व गुलाल से मनाने की सलाह दी जा रही है ,संकल्प द्वारा यह जागरूकता अभियान को जनता द्वारा सहयोग मिल रहा है, यह जागरूकता अभियान होली तक अनवरत चलता रहेगा ।
धमतरी । 22 मार्च ,कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख राज्य शासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन ने बताया कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रखी जाएंगी। इस संबंध में सभी शासकीय/ अशासकीय/ अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
विगत कुछ समय से विशेष अवसरों एवं त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्व, बदमाश व हुड़दंग करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं तथा मामूली बात पर भी घटना कारित करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लोगों एवं घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू द्वारा होली त्यौहार शांति एवं सौहार्द्रमय वातावरण में मनाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करने, असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर विशेष निगाह रखने सख्त निर्देश दिया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल ने थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों के बीटों में बीट प्रभारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने बीट में बैठक लेकर पूर्व की परिस्थितियों के संबंध में चर्चा करने व असामाजिक तत्वों तथा हुड़दंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने के साथ-साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने समझाइश देने निर्देशित किया गया। बीट प्रभारी व स्टाफ द्वारा प्रतिदिन अपने बीट में जाकर मोहल्ले वासियों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी उपाय व शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने समझाइश दी जा रही है।
थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं अपने स्टाफ के साथ समय-समय पर पेट्रोलिंग के दौरान विभिन्न स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके वाहनों की फिजिकल चेकिंग कर रहे हैं। होली खेलने की सामग्री रंग, गुलाल, पिचकारी आदि बिक्री करने वाले दुकानदारों को मुखोटे व पहचान छुपाने वाली वस्तुओं तथा कलर पेंट प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री नहीं करने समझाइश दे रहे हैं। असामाजिक तत्व बदमाशों व हुड़दंग करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
Brc भवन नगरी में 20 मार्च को आर. एल .देव विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी के सेवानिवृत्त हो जाने पर ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकास खंड शाखा नगरी इकाई द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि थे आर .एल .देव ।अध्यक्षता राजेश तिवारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ तहसील शाखा नगरी ,विशिष्ट अतिथि बी. एम. साहू बी.आर.सी .नगरी व महेंद्र कुमार बोर्झा थे ।
सदा रहे सबके दिलों में प्यार ,आती रहे खुशियों की बहार ,रखकर मंजिलों की ओर कदम ,मेहमानों का करे तालियों के साथ वेलकम ।
राजेश तिवारी, महेंद्र कुमार बोर्झा बी. एम .साहू ,कौशल प्रसाद साहू ,राम कुमार ध्रुव ,महेश्वर जय सिंधु ,शेष कुमार सोंम ,वीरेंद्र कुमार साहू, एम. एस. साहू, आर एल देव के 40 वर्ष के सेवाकाल के उपलब्धि को संबोधन में बताया, प्रथम नियुक्ति 21 दिसंबर 1981 उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर में 1986 तक रहा ।1987 व्याख्याता पद पर कोण्टा बस्तर में 1995 तक रहा ।स्थानांतरण पर 1996 से 1997 तक बही गांव बस्तर आए 1999 में हायर सेकेंडरी नगरी में स्थानांतरण पर 1999 में हायर सेकण्डरी स्कूल आए व पदोन्नति 2000 में प्राचार्य बनकर मुरमुरा छुरा ब्लॉक में गए तत्पश्चात 2001 में BEOनगरी के पद पर आसीन हुए।
स्थानान्तर 2007 से 2008 तक हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा में प्राचार्य पद पर रहे। 2009 से 2013 तक BEO अंतागढ़ मैं सेवा दिए ।
2014 में नरहरपुर बीईओ पर आए 2016 में दुर्ग कोंदल में BEO पद पर चले गए ।2017 से 2019 तक डाइट नगरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवा दिए । 31दिसंबर 2020 को नगरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी पद से सेवानिवृत्ति हुए। देवजी सरल व हसमुख स्वभाव के धनी व अनुशासित अधिकारी थे। उक्त अवसर पर आर. एल. साहू, सुन्दरलाल साहू, गिरीश कुमार जायसवाल,टी.पी.शेर ,एस.आर.छेदैया,कैलाश शंकर यादव, के. पी .साहू,उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेषकुमार सोम ने व आभार प्रदर्शन नरसिह नेताम ने किया।
नगरी। केंद्र प्रवर्तित योजना के अंतर्गत "प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम" के तहत, 15 आयु वर्ग से ऊपर के, असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय धमतरी के निर्देशानुसार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी ध्रुव के मार्गदर्शन में दो दिवसीय पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसी नगरी के प्रशिक्षण हाँल में दिनांक 17 व 18 मार्च को आयोजित किया गया ।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड नोडल एवं विभिन्न संकुल के 13 पंचायतो के उपस्थित स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक राजगीत का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वागत अभिनंदन के बाद प्रथम दिवस सभी प्रतिभागियों का पंजीयन शिक्षक आदित्य पांडे व संतोष बांधव द्वारा, सभी का परिचय प्राप्त किया गया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
बीआरसी बीएम साहू द्वारा प्रशिक्षण के महत्व को बताया गया ।
विकासखंड के नोडल गजानंद सोन के द्वारा शासन की योजना के तहत् प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम "पढ़ना लिखना अभियान" के व्यापक प्रचार प्रसार, रूपरेखा पर स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा असाक्षरों को साक्षरता केंद्र तक कैसे लाएं? एवं वातावरण का निर्माण कैसे करें? इन बातों पर विस्तृत चर्चा किया गया।
प्रथम दिवस कुशल प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रजापति द्वारा नवाचार के लिए बदलाव एवं मनोविज्ञान क्या है व शिक्षक टीकेश साहू द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों?विषयो पर आवश्यक परिचर्चा की गई।
बोधनी यदु द्वारा आंतरिक मूल्यांकन की जानकारी एवं पढ़ना लिखना में पठन-पाठन गतिविधियां, गायत्री बोदले द्वारा डिजिटल माध्यमों का उपयोग एवं कक्षा संचालन पर प्रकाश, प्रशिक्षक छनीता साहू द्वारा कोरोना की जानकारी व बचाव, एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ता की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक डोगरडुला धनंजय साहू व योगेंद्र राजपूत भी उपस्थित थे।
लगभग 2000 असाक्षरों को साक्षर करने हेतु 245 स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों में चित्रलेखा धृतहरे , प्रताप मरकाम, भागीरथी दरोँ , केसरी बाई, तोषन सिन्हा ने इस प्रशिक्षण को अति आवश्यक बताया बताया।
इस प्रशिक्षण में इस हरिश्चंद्र , रवीना ध्रुव,यमुना , गणेश साहू, वंदना सोम , सुलोचना नाग , महेश कुंजाम,शारदा बाई , सत्यवती एवं अन्य संकुल व पंचायतों के स्वयंसेवी शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किए।
साजन साहू द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया।
ग्राम धटुला के ग्रामीणों ने शासन से जूनापानी स्थित अंगिरा ऋषि तप स्थल को ,पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है। घटुला बस स्टैंड से लगभग एक ,डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जंगलों के बीच स्थित जूनापानी को प्रकृति ने खूबसूरती से नवाजा है। दुर्गम वन क्षेत्र होने से इस पर्यटन स्थल का विकास नहीं हो पाया। ग्राम धटुला सरपंच राजू सोम के अनुसार जूनापानी में स्थित आश्रम में अंगिरा ऋषि ने तप किया था। पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने की वजह से इस पर्यटन स्थल का भी विकास किया जाना चाहिए। ग्राम के ही गुड़ेश्वर साहू के अनुसार वनवास काल में श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण का यहां आगमन हुआ था। सीता मैया को प्यास लगने पर श्री राम भगवान ने बाण से यहाँ कुंड बनाया। कुंड का पानी कभी नही सुखता। आज भी कुंड का जल वन्य प्राणीयों व श्रद्धालुओं की प्यास बुझाता है । पुजारी सीताराम साहू ने बताया की अंग्रेज जमाने में यहां राजस्थान से आए हुए एक महात्मा, जिनका नाम मेहर बाबा था। मेहर बाबा ने अपने अंतिम सांस तक ,यहीं रहकर ,कुटिया बनाकर तपस्या की। ग्राम के लखन लाल नाग, गाढ़ा राम ध्रुव, प्रताप ध्रुव, रहेराम साहू, बिरेंद्र मिश्रा, गोडेश्वर साहू, सुरेंद्र नाग, रवि साहू ने जूनापानी को जल्द से जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने शासन से मांग कि है। सड़क ,बिजली, पानी व भवन निर्माण करने व बाबा के जर्जर आश्रम की कुटिया के जीर्णोद्धार की मांग की है।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
