
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली / शौर्यपथ / शासन द्वारा प्रत्येक घरों में छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाकर ऊर्जा के लिए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है। यह योजना न केवल आम लोगों को बिजली बिल के बोझ से राहत दिला रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।
इसी कड़ी में दाउपारा मुंगेली निवासी श्री बसंत कुमार ने योजना के तहत अपने घर की छत पर 03 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित कराया है। अब वह हर महीने बिजली बिल के बोझ से मुक्त होकर, अपनी ही सौर ऊर्जा से अपने घर की बिजली जरूरतें पूरी कर रहे हैं। श्री बसंत कुमार ने बताया कि पहले उनके घर में बिजली की आपूर्ति अनियमित रहती थी और बिजली बिल भी अधिक आता था, लेकिन जब उन्हें पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत आवेदन किया। योजना के तहत उन्हें सब्सिडी पर सोलर पैनल मिले और कुछ ही दिनों में उनके घर की छत पर सिस्टम इंस्टॉल कर दिया गया। अब उनके घर में नियमित रूप से बिजली रहती है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केन्द्र और राज्य शासन द्वारा 30 हजार रूपए से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 01 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 45 हजार रूपए, 02 किलोवाट में 90 हजार रूपए और 03 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
मुंगेली, / शौर्यपथ /
जिला पंचायत सभा कक्ष, धरमपुरा (मुंगेली) में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत फॉर्म-6 से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिले के कॉलेज एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों हेतु आयोजित किया गया, ताकि नए मतदाताओं के पंजीयन कार्य को अधिक सुव्यवस्थित, त्रुटिरहित और प्रभावी बनाया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडे, मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, तथा पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने एसआईआर की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता सूची का सतत अद्यतन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए निर्देशित किया कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें फॉर्म-6 भरवाया जाए। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म-6 और घोषणा पत्र का वितरण किया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री संजय सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों को—
फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाता पंजीयन
आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार
जैसे बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया को सरल और सुगम ढंग से समझाया तथा उपस्थित प्राचार्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्यगण ने सक्रियता से हिस्सा लिया। अधिकारियों ने अपेक्षा जताई कि प्रशिक्षण के बाद शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सकेगा, जिससे लोकतांत्रिक भागीदारी और भी सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम में ईआरओ, एईआरओ सहित जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।
पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता दिवस, कचरा प्रबंधन, परिसर एवं तालाब की सफाई, पौधरोपण एवं प्रतिदिन स्वच्छता श्रमदान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कृषक एवं छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता प्रश्नोत्तरी भी रखी गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिकों ने—
तिलहन फसल उत्पादन
मशरूम उत्पादन तकनीक
चना एवं गेहूं की उन्नत खेती
प्राकृतिक खेती
पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए।
कृषकों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता कृषकों को आम, आंवला, अमरूद सहित विभिन्न फलदार पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषकों को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन से जोड़ा गया।
साथ ही विकसित भारत जी-राम-जी योजना और विकसित कृषि संकल्प अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।
किसानों को मनरेगा के तहत 100 की बजाय 125 दिवस कार्य उपलब्ध कराने की नवीन प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा, वैज्ञानिक डॉ. नूतन रामटेके, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री आशीष गौरव शुक्ला, श्री जितेन्द्र मेश्राम एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी डॉ. योगेन्द्र श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारतीय सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेडसमेन (आठवीं व दसवीं) के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम धमतरी में की जाएगी। राजनांदगांव जिले के पात्र आवेदकों के लिए 18 जनवरी 2026 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी एवं 20 जनवरी 2026 को अग्निवीर ट्रेडसमेन (दसवीं) की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों को प्रवेश पत्र उनके ई-मेल पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश पत्र वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते है। परीक्षा शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एवं सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल भी लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव के दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विभिन्न ग्रामों में आधारभूत संरचना और ग्रामीण सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कुल 89 लाख 47 हजार रुपए के विकास कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने यह स्वीकृति प्रदान की।
स्वीकृत राशि के माध्यम से डोंगरगढ़, छुरिया और राजनांदगांव विकासखंडों के अनेक ग्रामों में सड़क, सामुदायिक भवन, शेड, रंगमंच, पुलिया तथा व्यवसायिक परिसर जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। निर्माण एजेंसियों को सभी कार्य समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस विकासखंड के ग्रामों में विविध सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण के लिए 20.12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं—
ग्राम घोठिया – सीसी रोड निर्माण: 2.60 लाख
ग्राम अछोली – शेड निर्माण: 3 लाख
ग्राम डोड़की – रंगमंच निर्माण: 3 लाख
ग्राम पेंडरी – व्यवसायिक परिसर निर्माण: 8.92 लाख
ग्राम कसारी – सीसी रोड निर्माण: 2.60 लाख
छुरिया क्षेत्र में सामुदायिक ढांचे को मजबूत करने हेतु अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं—
चिरचारीकला, पुर्रामटोला, गहिराभेंडी – शेड निर्माण: प्रत्येक 3.75 लाख
पुर्रामटोला – पुलिया निर्माण: 7 लाख
आमगांव (कु.) तथा शिकारीमहका – शेड निर्माण: प्रत्येक 3 लाख
बम्हनी चारभांठा – सामुदायिक भवन: 6.50 लाख
खोभा – शेड निर्माण: 3 लाख
शिकारीटोला – सामुदायिक भवन: 6.50 लाख
आतरगांव – यात्री प्रतीक्षालय: 5 लाख
पाण्डेटोला – सीसी रोड निर्माण: 2.60 लाख
मरकाकसा – सामुदायिक भवन: 6.50 लाख
जिले के मुख्य विकासखंड में सड़क और शेड निर्माण के लिए कुल 15 लाख रुपए स्वीकृत—
ग्राम सुन्दरा – सीसी रोड निर्माण: 7.80 लाख
ग्राम बासुला – सीसी रोड निर्माण: 5.20 लाख
ग्राम बासुला – शेड निर्माण: 2 लाख
इन स्वीकृतियों के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा स्थानीय विकास को गति मिलेगी।
भिलाई / शौर्यपथ / हजरत दाता बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैह की 26 वीं सालाना चादरपोशी पर अंचल के अकीदतमंदों की ओर से भेजी जाने वाली चादर शरीफ की जियारत नए साल पर गुरुवार को भिलाई खानकाह में कराई गई। इस दौरान बड़ी तादाद में अकीदतमंद जुटे और सभी ने मिलकर मुल्क में अमन व तरक्की की दुआएं मांगी।
नंदिनी एयरोड्रम के पास स्थित ग्राम बीरेभाठ की खानकाह में चादर शरीफ की जियारत के साथ शिजरा ख्वानी, फातिहा ख्वानी और सलात-व-सलाम का नजराना पेश किया गया। इसके बाद बाद आम लंगर बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इनमें दुर्ग-भिलाई के अलावा ग्रामीण अंचल से भी लोगों ने भागीदारी दी।
हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि हजरत दाता बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैह की 26 वीं सालाना चादरपोशी 8 जनवरी को मझौली शरीफ (उप्र) में होने जा रही है। यहां मुल्क की तमाम खानकाहो से चादर शरीफ़ भेजी जा रही है। इसी कड़ी मे भिलाई खानकाह से भी बाबा हुजूर व दादी अम्मा की चादर शरीफ़ लेकर जायरीनों का एक जत्था मझौली शरीफ़ जाएगा। अकीदतमंदों को इस चादर शरीफ़ की जियारत भिलाई ख़ानकाह में करवाई गई।
भिलाई / शौर्यपथ / समकालीन हिंदी कविता के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति लब्ध कवि नासिर अहमद सिकंदर के आकस्मिक निधन से हिंदी के रचनाकारों में गहरा शोक व्याप्त है। नासिर अहमद सिकंदर ने अपने प्रकाशित कविता संग्रहों -‘जो कुछ भी घट रहा है दुनिया में’, ‘इस वक्त मेरा कहा’, ‘भूलवश और जानबूझकर’ तथा ’अच्छा आदमी होता है अच्छा’ के माध्यम से पाठकों तथा आलोचकों को प्रभावित किया।
प्रसिद्ध कवियों, लेखकों व आलोचकों से लिए गए साक्षात्कार का एक संग्रह ’कुछ साक्षात्कार’, आलोचनात्मक संग्रहों में ‘बचपन का बाइस्कोप’ तथा ‘प्रगतिशीलता की पैरवी‘ प्रकाशित कर चर्चित रहे। नासिर अहमद सिकंदर को उनकी रचनात्मकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ‘केदारनाथ अग्रवाल सम्मान’ तथा ‘सूत्र सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कवि नासिर अहमद सिकंदर के आकस्मिक निधन से स्तब्ध दुर्ग भिलाई की साहित्यिक बिरादरी एवं जन संस्कृति मंच, जनवादी लेखक संघ तथा प्रगतिशील लेखक संघ ने सम्मिलित रूप से शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल्याण महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से आहुत इस आयोजन में दुर्ग भिलाई के रचनाकारों ने नासिर अहमद सिकंदर से जुड़े अपने संस्मरणों के माध्यम से उन्हें याद किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवंगत कवि नासिर अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कवि शरद कोकस ने नासिर अहमद की रचना प्रक्रिया पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि नासिर सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे हिंदी साहित्य जगत में अपनी सरल सहज तथा रचनात्मक चेतना से युक्त कविता के लिए जाने जाते हैं।
कल्याण महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा ने उनकी कविता ‘सौंफ-लौंग-इलायची’ का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने आसपास बिखरे पड़े दृश्य को कविता का कथ्य बना लेते थे। ऋषि गजपाल ने निजी रिश्तों और मित्रों की पुरानी यादें साझा की। घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि नासिर, सहमति असहमति को निजी रिश्तों से दूर रखते थे। कवि परमेश्वर वैष्णव ने उनकी प्रारंभिक रचनात्मक सक्रियता को रेखांकित किया।
नासिर अहमद सिकंदर की लंबी बीमारी के दौरान सदैव उनके साथ रहे कमलेश्वर साहू ने कहा कि नासिर अहमद सिकंदर मित्रों पर परिवार के सदस्यों की तरह भरोसा करते थे। कैलाश बनवासी ने नासिर अहमद की उर्दू और हिंदी रचना शिल्प की समझ पर चर्चा की। सरिता सिंह ने नासिर अहमद सिकंदर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आत्मीय रिश्तों के निर्वहन में अव्वल थे।
बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि नासिर देश दुनिया की मौजूदा हालात से दुखी थे। नासिर अहमद सिकंदर की बेटी शगुफ्ता ने शोक सभा में शामिल रचनाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पापा बहुत शांत स्वभाव के थे। वे आमजन की दुःख पीड़ा से आहत होते थे लेकिन अपनी तकलीफों को कभी प्रकट होने नहीं देते थे।
साहित्यिक पत्रिका सूत्र के संपादक विजय सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कवि नासिर अहमद सिकंदर ’सूत्र’ पत्रिका के संपादक मंडल के अहम सदस्य थे। वे पत्रिका के वैचारिक बुनियाद और मीनार थे। वरिष्ठ कवि रवि श्रीवास्तव ने नासिर अहमद सिकंदर की रचनात्मक सक्रियता के साथ रचनाकारों को संगठित रखने के संगठन कौशल तथा दिवंगत साहित्यकारों के प्रति सम्मान की तारीफ की।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजनीतिक चिंतक कनक तिवारी ने नासिर अहमद सिकंदर से अपने निजी रिश्तों के साथ उनकी काव्यात्मक समझ का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने समकालीन हिंदी कविता के शिल्प, बिम्ब की सूक्ष्मता को नासिर अहमद सिकंदर के माध्यम से जाना। वे समकालीन हिन्दी कविता के जागरूक आलोचक व गुणी शिक्षक थे।
आलोचक सियाराम शर्मा ने कहा कि मौजूदा हालात ने नासिर अहमद सिकंदर जैसे संवेदनशील कवि को भीतर से तोड़ दिया था। वे अपने चिंतन में थोड़ा-थोड़ा रोज मर रहे थे। उनका निधन, निधन न होकर मानव विरोधी विषम सामाजिक परिस्थितियों द्वारा की गई क्रमिक हत्या है। शोक सभा में नासिर अहमद सिकंदर के साथ-साथ रायपुर के महान शायर और ’श्लोक’ पत्रिका के संपादक रज़ा हैदरी साहब को भी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस श्रद्धांजलि सभा में शायर मुमताज, कथाकार लोकबाबू, कवि विजय वर्तमान, शिवनाथ शुक्ला, यश ओबेरॉय और जयशंकर के साथ दुर्ग-भिलाई के रचनाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश उमरे ने किया।
सरगांव / शौर्यपथ /
मुंगेली जिला के प्राचीन धार्मिक धरती श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप, मदकू मं 26 दिसंबर 2025 ले शुरू भइय्या पारंपरिक छेरछेरा पुन्नी मेला इस बछर घलो श्रद्धा, विश्वास, आस्था अउ उल्लास के माहौल मं जमके परमानंद बटोरत हवय।
चार जनवरी 2026 के मातर पर्व के संग इही ऐतिहासिक मेला अपन परंपरागत गरिमा मं सम्पन्न होही। सदियों ले चलत आथे ये मेला, जेकर आगंतुक आज घलो छत्तीसगढ़ के धार्मिक, सांस्कृतिक अउ सामाजिक विरासत के जीवंत झलक देखथें।
शिव पुराण कथा ले गूंजत हवय भक्तिभाव के स्वर
मेले के प्रमुख आकर्षण मं हर बछर जइसे इस बछर घलो शिव पुराण कथा के आयोजन होवत हवय। कथा व्यास पंडित रवि शर्मा भकतन मन ला भगवान शिव के महिमा, लीला अउ उपासना के रस-भरी कथा सुनावत हें।
शिवनाथ नदी के पवन संग घुलत—
“हर-हर महादेव” “बोल बम” के जयघोष पूरा मदकू द्वीप ला पावन, भव्य अउ आध्यात्मिक माहौल ले भर देथे। तीन धाराओं से घिरे मदकू द्वीप मं संस्कृति, अध्यात्म अउ प्रकृति के अद्भुत संगम ,शिवनाथ नदी के तीन धाराओं के बीच बसे मदकू द्वीप मं पुरातात्विक विरासत, प्राकृतिक हरियाली, जैव विविधता अउ शांति के अनूठा संगम दिखथे।
हजारों बरस के प्राचीन मंदिर अवशेष, शिवलिंग, पत्थर कला के चिह्न अउ शांत वातावरण इहाँ आए हर आगंतुक के मन ला छू लेथे।
दूर-दराज ले आइन भकतन मन दर्शन, पूजन, नदी स्नान अउ ध्यान-धारणा कर आत्मिक शांति के अनुभूति ले भरपूर लाभ लेत हें।
मेला मं परंपरा संग मनोरंजन के बहार
मेले के मैदान मं परंपरागत दुकानदार मन अपन-अपन दुकान सजाय हें—
खान-पान के स्टॉल
चूड़ी, आभूषण, खिलौना
घरेलू उपयोग के सामग्री
झूला, मनोरंजन के साधन
परिवार, महिलायें, बच्चे औ बुजुर्ग—सबो मन भरपूर आनंद लेत हें। ये मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नइ, बल्की ग्रामीण जनजीवन मं अपनापा, मेल-मिलाप, समरसता अउ स्थानीय व्यापार ला बढ़ावा देये वाला एक बड़ा अवसर बन गे हवय।
पिछला बछर के घटना ले सबक: इस बछर सुरक्षा पुख्ता
पिछला बछर मेले के दौरान हुइय्या चाकूबाजी घटना मं एक युवक के मृत्यु ले पूरे क्षेत्र मं चिंता के माहौल बन गे रहिस।ये घटना ले सबक लइत इस बछर पुलिस प्रशासन अउ स्थानीय प्रशासन सुरक्षा मं कोनो कसर नइ छोड़त हें।
पर्याप्त पुलिस बल
लगातार गश्त ,सीसीटीवी निगरानी ,संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर ,असामाजिक तत्वों पर सख्ती ,श्रद्धालु मन ला शांतिपूर्ण, सुरक्षित अउ निश्चिंत वातावरण मिले, येही प्रशासन के मुख्य उद्देश्य आय।
समग्र रूप मं – परंपरा, संस्कृति अउ आस्था के अनमोल उत्सव
छत्तीसगढ़ी संस्कृति के जीवंत पहचान छेरछेरा पुन्नी मेला इस बछर घलो केदार द्वीप मदकू मं आस्था के उजास, परंपरा के गमक अउ लोक जीवन के उल्लास ले गोहरावत हवय।ये मेला ना केवल धार्मिक आस्था के पर्व आय, बल्कि छत्तीसगढ़ी जनजीवन मं सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि अउ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के जरूरी कड़ी बनके उभरत हवय।
कैफे में मरीजों और परिजनों को मिलेगा पौष्टिक मिलेट आहार
कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद / शौर्यपथ /
जिला अस्पताल परिसर बालोद में आज कैफे मिलेटेरिया शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने फीता काटकर इस कैफे का उद्घाटन किया और संचालन करने वाली महिलाओं को कैफे का बेहतर संचालन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस मिलेट कैफे की सबसे बड़ी विशेषता इसकी सुलभता और किफायती दर है। यहाँ आने वाले मरीजों के परिजनों और आम नागरिकों को मात्र 50 रुपये में मिलेट आधारित भोजन की थाली उपलब्ध होगी। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्यवर्धक मिलेट व्यंजन भी मेन्यू में शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत ’’शांति स्व-सहायता समूह’’ की महिलाओं को इस कैफे के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की साथी परियोजना और नगर पालिका परिषद बालोद के सहयोग से स्थापित यह कैफे महिलाओं को स्थायी रोजगार और नियमित आय प्रदान करेगा। जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस पुनीत कार्य के लिए परिसर में निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोदो-कुटकी और रागी जैसे मिलेट आधारित आहार, मधुमेह और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक हैं। शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कैफे के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिलेगा और शांति स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा। यह पहल पोषण और महिला सशक्तिकरण दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण सेतु साबित होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार सुश्री संध्या नामदेव, सीएमएचओ श्री जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली सहित नगर पालिका और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जागरूकता रथ को हरी झंडी, दोपहिया रैली और जनसंदेशों के साथ न्यू ईयर पर लिया ‘सुरक्षित सड़क’ का संकल्प
बालोद / शौर्यपथ /
जिले में सुरक्षित यातायात को जनआंदोलन बनाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से आज बालोद जिले में राज्यव्यापी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन से जागरूकता रैली निकालते हुए नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस जवानों, महिला कमांडो तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
अतिथियों ने सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
कलेक्टर का संदेश: “नए वर्ष की शुरुआत अच्छे संकल्पों के साथ करें”
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सुरक्षित यात्रा, हेलमेट उपयोग, नशे से दूरी और नियमों का पालन जैसे अच्छे संकल्पों के साथ शुरू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन का नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज और प्रमुख चौराहों पर लगातार जागरूकता गतिविधियाँ चलाई जाएं।
एसपी पटेल का संदेश: “सुरक्षित ड्राइविंग ही जीवन रक्षा”
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और नियमों का पालन जीवन रक्षा की बुनियादी शर्तें हैं। उन्होंने जिले में लागू किए गए ‘बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं’ व्यवस्था की सराहना की और जनता से इसे सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने ‘गुड समैरिटन’ नीति के तहत दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए शासन द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन की जानकारी भी दी।
नगर पालिका अध्यक्ष की अपील: “सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी”
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह को आज के समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने सभी वर्गों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की।
पद्मश्री शमशाद बेगम का प्रेरक संदेश
पद्मश्री सम्मानित श्रीमती शमशाद बेगम ने जीवन को अनमोल बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने नशापान को दुर्घटनाओं की जड़ बताते हुए पूरी तरह त्यागने की अपील की। उन्होंने सड़क सुरक्षा और गौ-सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की पहल की सराहना की।
विशेष आकर्षण: सेल्फी पॉइंट बना जागरूकता का केंद्र
कार्यक्रम स्थल में बनाए गए सड़क सुरक्षा सेल्फी पॉइंट में कलेक्टर, एसपी, नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों ने सेल्फी लेकर सुरक्षित यातायात का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
