
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नई दिल्ली / शौर्यपथ / भारत में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएमओ की ओर से रात करीब 8 बजे संबोधन के संबंध में जानकारी दी गई. पीएम के संबोधन के लिए 8:45 का समय बताया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ समय पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा अहसास है. जिन लोगों ने बीते दिनों में अपने को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं आपके दुख मैं शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, अपने हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार जैसे ही कोरोना के केस बढ़े, फार्मा सेक्टर ने दवाइयों का उत्पादन और बढ़ा दिया है. इसे अभी और तेज किया जा रहा है. प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर तरीके से दवाई कंपनियों की मदद ली जा रही है. हमारे पास इतना मजबूत फार्मा सेक्टर है. अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का भी काम चल रहा है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. तभी हम विजय हासिल कर सकते हैं. जो फैसले लिए गए हैं, वह स्थिति को तेजी से सुधारेंगे. ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है. इस दिशा में बहुत तेजी से काम किया जा रहा है.'
पीएम ने कहा, 'हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले इसके लिए कई स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट, राज्यों को 1,00,000 सिलेंडर पहुंचाने हो, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, रेल हो...हर स्तर पर प्रयास हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. वैक्सीन को फास्ट ट्रैक अप्रूवल और रेगुलेटरी सेवक के तहत तैयार किया गया. दुनिया में सबसे तेजी से भारत में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया गया है. 1 मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. पहले की तरह सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी.'
पीएम मोदी ने कहा, 'यह एक टीम एफर्ट है, जिसके कारण हमारा भारत, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया. टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं राज्यों से कहूंगा कि वह लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के तौर पर ही देखें. लॉकडाउन से हमें बचने की भरपूर कोशिश करनी है. राज्य माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा ध्यान दें. युवा साथियों से अनुरोध है कि अपने मोहल्ले में कमेटियां बनाकर कोविड-19 शासन करवाने में मदद करें. घर का माहौल कम करना जरूरी लोग अफवाहों में ना आए.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें. उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें. राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं, वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है- त्याज्यं न धैर्यं विधुरेऽपि काले. कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें तभी विजय हासिल कर सकते हैं. इसी मंत्र को लेकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं. मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें. आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है.'
बता दे कि भारत में COVID-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना से मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है. आज (मंगलवार) सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है. इस दौरान 1,761 और लोगों की मौत हो गई. कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई है. देश में इस समय कोरोना से संक्रमित 20,31,977 लोगों का इलाज चल रहा है.
साभार - डी डी न्यूज़
नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट ..
➡️ चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे मैच पर लगा था सट्टा दाॅव
➡️ मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन तरीके से लगाया जाता था दाॅव
➡️ सटोरिये के कब्जे से 20,200/- रूपये नगदी बरामद
➡️ मौके से 02 मोबाईल, 01 नग एलईडी टीवी, 02 रिमोट, सट्टा पट्टी रजिस्टर जप्त
➡️ 19,68,000/- रूपये का सट्टा पट्टी बरामद
जगदलपुर / शौर्यपथ / रेल्वे कालोनी जगदलपुर में आई0पी0एल0 2021 के मैच में सट्टे का दाॅव लगाकर खेलाने वाले सटोरिये पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है । ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि रेल्वे कालोनी जगदलपुर में किसी व्यक्ति के द्वारा चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के आॅन लाईन तरीका से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खेला रहा है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान शिवानंद सागर उर्फ शिवा को रेल्वे कालोनी जगदलपुर के एक मकान में चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान राॅयल के मध्य हो रहे आई0पी0एल0 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से दाॅव लगाकर सट्टा खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया । जिसके पास से मौके पर 20,200/- रूपये नगद, 02 नग मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, 02 रिमोट, एक रजिस्टर जिसमें मैच के लेन देन का हिसाब किताब, सट्टा पट्टी 19,68,000/- रूपये लेख है मौके से बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी शिवानंद सागर के विरूद्व धारा - 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । आरोपी- शिवानंद सागर उर्फ शिवा पिता उर्धव सागर उम्र- 28 वर्ष, निवासी रेल्वे कालोनी जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0 . कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी निरी0 एमन साहू, उप निरीक्षक अरूण नामदेव, सउनि0 नीलाम्बर नाग, प्र0आर0 चोवादास गेंदले, आर0 रवि ठाकुर, दीपक कुमार रहे .
0 कोरोना के नाम पे सिर्फ धन मांगने का काम रहगया भूपेश बघेल जी का
0 कहाँ गए शराब का अतिरिक्त कर 400 करोड़ और dmft का 800 करोड़ का सरकार हिसाब दे
नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट
जगदलपुर / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच छिड़े सत्ता संघर्ष ने अब गैंगवार की शक्ल ले ली है और इसका खामियाजा प्रदेश भुगत रहा है। कोरोना के चलते स्थिति विकराल होने के बावज़ूद सामूहिकता की ऐसी कमी है कि स्वास्थ्य मंत्री को ही भरोसे में नहीं लिया जा रहा है,कोविड को लेकर होने वाली बैठकों से स्वास्थ्य मंत्री को ही दूर रखा जाता है। यहां तक कि राज्यपाल द्वारा बुलायी गयी सवर्दलीय बैठक में भी विभागीय मंत्री को सीएम बघेल ने अवसर नहीं दिया। इससे पहले खुद स्वास्थ्य मंत्री पिछले वर्ष सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी।
सुरेश गुप्ता ने कहा कि सीएम बघेल का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। हद तो तब हो गयी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी मुख्यमंत्रियों की वचुर्अल बैठक में भी शामिल होने के बदले सीएम बघेल ने असम में चुनाव प्रचार करना अधिक ज़रूरी समझा। खुद भी नहीं आये और स्वास्थ्य मंत्री को भी उस बैठक में शामिल नहीं होने दिया। ऐसी गंभीर बैठकों को भी घृणित राजनीति की भेंट चढ़ा दिया जाता है। पिछले दिनों आयोजित सवर्दलीय बैठक में पहले कहा गया कि सभी आमंत्रितों को लिंक भेजा जाएगा, नेतागण जहां हैं ।वहीं से जुड़ सकते हैं लेकिन ऐन बैठक के समय सबको रायपुर जिला पंचायत भवन बुला लिया गया। यह सब इसलिए किया गया ताकि उस समय जशपुर में रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बैठक में शामिल न हो सकें और उसे ही बाद में मुद्दा बनाया जाए जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से ही बैठक में शामिल होने की सुविधा दे दी गयी। भाजपा की तरफ से फिर भी प्रदेश उपाध्यक्ष शामिल हुए ,लेकिन कांग्रेस, भाजपा अध्यक्ष के उपस्थित नहीं होने का कारण नहीं बताकर कांग्रेस झूठ बोलती रही।
अब जब प्रदेश सरकार को प्रदेश के बिगड़ते हालात पर त्वरित निर्णय करना चाहिए,स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए, छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता करनी चाहिए,तब प्रदेश सरकार और सीएम असम से आये बोडो प्रत्याशियों को शराब परोसने, उनके लिए बकरा भात की व्यवस्था में लगी है। चित्रकोट में उनके होने का खुलासा हो जाने के बाद प्रत्याशियों को अज्ञात जगह में छिपाया गया है। भाजपा द्वारा सवाल उठाने पर बड़ी हिकारत से बघेल यह स्वीकार करते हैं कि वे असम के प्रत्याशियों की मेहमाननवाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल का यह जवाब शर्मनाक है कि ये सभी प्रत्याशी पहले भाजपा गठबंधन में थे। ऐसे गैर जिम्मेदार सीएम से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं? सरकार को चाहिए कि असम के उन प्रत्याशियों को जहां भी छिपा कर रखा गया है, उन सभी का कोविड टेस्ट कराया जाए और उसे सार्वजनिक किया जाए। ऐसे ही ज़मातियों के कारण पिछली बार छत्तीसगढ़ बुरी तरह संक्रिमत हुआ था।
शराब के सेस का पैसा मुख्यमंत्री बघेल ने असम चुनाव में खर्च कर दिया है? शराब की हर बोतल पर जो 20 रुपए कोरोना टैक्स लगाकर लोगों से वसूला जा रहा है, सेस 400 करोड़ और डीएमएफ फंड में जमा 800 करोड़ रुपये जो जमा है, उसका अभी तक कितना पैसा खर्च किया गया है, छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। क्या ये सारे पैसे असम चुनाव में खर्च कर दिए गए हैं? उन पैसों का कोई हिसाब नहीं लेकिन मुख्यमंत्री बघेल फिर से झूठी गंभीरता दिखाते हुए ‘सीएम रिलीफ फंड’ के नाम पर राशि जुटा रहे हैं। कैम्पा फंड का बुरी तरह दुरुपयोग किया गया है, उससे नियमों को ताक पर रख लग्जरी वाहन खरीदे गए हैं। सुरेश गुप्ता ने कहा कि इसके अलावे केंद्र से दी गई तमाम सहायता का क्या किया गया, इसका कोई हिसाब नहीं है। इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वेंटीलेटर को खोल कर भी इतने दिनों में नहीं देखा गया। अब जब इतनी किल्लत हुई है तो कह रहे हैं कि वेंटीलेटर खराब है। क्या सालभर में प्रदेश सरकार उनकी मरम्मत भी नहीं करा सकती था। केंद्र हर तरह से सहायता देने को तैयार है लेकिन इनकी नीयत वहां से केवल पैसे मांगने में है ताकि उसकी बंदरबांट ये कर सकें।
नरेन्द्र भवानी जगदलपुर से ....
जगदलपुर / शौर्यपथ / वर्तमान में कोरोना वायरस देश दुनिया में हाहाकार मचाये रखा हुआ है ,छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने तबाही मचा रखी है इन सब परिस्थितियों को देखते हुये अब सामाजिक संगठन भी लोगों से सावधानी बरतने को कह रहे हैं। कलार समाज बस्तर संभाग के ब्लाक इकाई बस्तर के अध्यक्ष मंगल सेठिया एवं सचिव मुकेश दिवान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कलार समाज के सभी लोगों को अपील किया है कि वर्तमान में विशेष जरूरी हो तभी समाज जन कोई सामाजिक कार्यक्रम करें अन्यथा कोविड की रफ़्तार जब तक कम ना हो जाये शादी विवाह या नामकरण कार्यक्रम ना करें।
अध्यक्ष मंगल सेठिया ने कहा कि जिनकी शादी या अन्य कार्यक्रम पहले ही तय हो चुकी है वे शासन के नियमों का पालन करते हुये कम से कम संख्या में कार्यक्रम को सम्पन्न करावें अनावश्यक भीड़ -भाड़ ना बनायें तथा जिन समाज बंधुओं के कार्यक्रम तय नहीं हुआ है वे अभी कोई भी कार्यक्रम तय ना करें।अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी सावधानी बरतें और मास्क का प्रयोग करें।
ब्लाक सचिव मुकेश दिवान ने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों को समझा रहे हैं कि वे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ना जायें।
अध्यक्ष एवं सचिव ने अपील करते हुये कहा कि सभी लोग कोविड 19 के टीके अवश्य रूप से लगाने के साथ ही सोशल डिसटेंस का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और हाथों को लगातार धोएं और किसी भी आपातकाल स्थिति में पदाधिकारियों से सम्पर्क करें।
कलार समाज अध्यक्ष मंगल सेठिया ने अन्य समाज के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया है कि सभी किसी ना किसी समाज से जुड़े है हम सभी को मिलकर अपने अपने समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। हमें मिलकर शासन प्रशासन का साथ देना होगा। शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में लोगों के भीड़ को रोकना होगा तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा और हमारा देश सुरक्षित रहेगा यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
मंगल सेठिया ने कहा कि जिन्हें भी कोरोना हुआ है वे डरे नहीं अपने आत्मशक्ति को मजबूत रखते हुये डॉक्टरों की सलाह को मानें तथा अपने मित्र रिश्तेदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित करें। कोरोना से मृत हुये परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुये कलार समाज बस्तर के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा यह समय बहुत ही विकट है और समाज के सभी के सुख दुःख में वे साथ खड़े हैं।
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर संभाग सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा कि पिछले एक हफ्ते से आम जनताओ का शिकायत प्राप्त हो रहा था जिसके तहत कैंसर पीड़ित मरीजों को महारानी अस्पताल कीमो का इलाज समय से नहीं हो पारा है का, जिसके बाद हालात को पता करने बाद यह बात सही साबित हुवा और आज दिनांक 20 अप्रेल को सोशल मिडिया के माध्यम से जिला अधिकारी बस्तर को पत्र लिख निवेदन करते हुए इस कीमो कि कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाए का निवेदन किया गया है, आगे जल्द से जल्द अगर यह समस्या का निराकरण नहीं होता है तो जिलाधिकारी से मिल चर्चा कर समस्या का निवारण करवाया जाएगा !
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है ,कोरोना संक्रमण से खुज्जी विधानसभा भी अछूता नही रहा है ,विधानसभा में कुछ गांव व वार्डो में कोविड का संक्रमण ज्यादा था जिसको देखते हुए उन गांव व वार्डो को प्रशासन ने रेड जोन घोषित किया था व जिससे वहां के ग्रामीणों को खाद्य सामग्री(हरी सब्जियों) के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने चिंता जाहिर करते हुए विभिन्न कंटेन्टमेंट(रेड) जोन में स्थित गांव व वार्डो के लिए विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू ने हरी सब्जियों की व्यवस्था कर वहां के ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार कर रही है जिससे लोगो को राहत मिले,और उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी अपना ध्यान रखे और कोविड-19 सम्बंधित प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते रहें,और उन्होंने यह भी कहा है क्षेत्रवासियों के लिए जहाँ जहाँ खाद्य सामग्रियों आवश्यकता होंगी उसकी पूर्ति लगातार उनके द्वारा जारी रहेगी,छन्नी साहू ने सभी लोग इस संकट की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की गई है इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन जी,युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,विधायक प्रतिनिधि चन्दू साहू व नगर के अधिकारि व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही प्रवासी श्रामिकों के पलायन का सिलसिला तेज हो गया. किसी के सिर पर बोरी है तो किसी ने कंधों पर बैग के साथ बाकी जरूरी सामानों को बांधा हुआ है. कोई सूटकेस को पकड़े दिखा तो कोई गोद में बच्चे लिए अपने गांव की तरफ जाती बस को तलाश रहा है. लोगों से खचाखच भरे आनंद विहार बस अड्डे पर कोई भी बस आती है तो चंद मिनटों के अंदर भर जाती है. आलम ये है कि लोग बसों की सीढ़ियों पर लटकने से लेकर छतों पर बैठकर, किसी भी तरह दिल्ली से दूर जाना चाहते हैं, लोगों की इस बेचैनी को जानने की कोशिश तो पहले लॉकडाउन का दर्द छलक कर बाहर आ गया. लोगों ने बताया कि किस तरह परेशानियों के साथ सैकड़ों मीलों का सफर पैदल तय करके गए थे.
आनंद विहार बस स्टेशन से घर लौटते मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के ऐलान होते ही मालिकों ने अब तक का हिसाब कर दिया, अब खाने और परिवार को पालने के लिए दिल्ली में गुजर बसर करना मुश्किल होगा. श्रामिकों को इस बात का भी डर है कि लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही बस और ट्रेनें बंद हो जाएंगी फिर पिछले साल की तरह पैदल ही सफर न करना पड़े. लोगों को न ही सरकार पर विश्वास हो रहा है और न ही सिस्टम भरोसा. चावड़ी बाजार में काम करने वाले सुनील पाण्डेय बताते हैं कि बाजार बंद हैं, जिसके कारण मालिक पैसा देना नहीं चाहते हैं. मालिकों ने हिसाब करके वापस भेज दिया है. राय बरेली के लिए जाते सूर्य कुमार सरकार की बात करते ही गुस्सा हो गए. भरे गले के साथ उन्होंने कहा कि न मालिक पैसा देता और न ही सरकार ख्याल रखती है. उन्होंने बताया कि मालिक ने एक दिन का पैसा नहीं दिया, कुछ लोगों के पास तो अपने दर्द को जाहिर करने का समय तक नहीं था.
देश में कोविड महामारी के प्रकोप का एक साल से भी ज्यादा का समय आ गया है, पहली लहर के बाद हालात नियंत्रित दिखे तो लोगों को भरोसा था कि सरकार नई आपदाओं के लिए पहले से ज्यादा तैयार होगी लेकिन दूसरी लहर ने सारी कलई खोलकर रख दी. एक साल बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. न अस्पतालों में दवाई मौजूद हैं और न ही ऑक्सीजन के सिलेण्डर. सबसे बड़ी चोट मजदूरों को लगी है जो एक साल बाद भी वहीं खड़े हैं जहां पहले खड़े थे.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कांग्रेस नेता ने ट्वीट में बताया कि उनमें कोविड के कुछ हल्के-फुल्के लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला है.
राहुल ने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करने और अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राहुुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की है.
राहुल गांधी ने अभी रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तहत आने वाले दिनों में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया था, उसके पहले वो केरल की यात्रा पर थे.
राहुल गांधी के लिए कई लोगों ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना की.
बता दें कि अभी सोमवार को ही कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोविड पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोविड से संक्रमित पाई गई हैं. उनके कोविड संक्रमित होने की जानकारी आने के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है और उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले नहीं थम रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा आपातकालीन परिस्थितियों में काम कर रहा है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं हैं. एक दिन में 240 संक्रमितों की मौत हुई, जो कि अब तक की एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है. महामारी को कुछ हद तक कम करने के लिए ही सोमवार रात से लॉकडाउन लगाया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया था. लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवासियों में घर लौटने को लेकर अफरातफरी मच गई. कुछ देर पहले दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी नागरिकों से दिल्ली न छोड़ने की अपील की है.
अनिल बैजल ने ट्वीट किया, 'मेरी दिल्ली के सभी प्रवासी नागरिकों से अपील है कि आप घबराहट में दिल्ली छोड़ कर ना जायें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि कोरोना आपदा की इस स्थिति के दौरान सरकार आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखेगी. आपके लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं. आप दिल्ली को अपने अथक परिश्रम से चलाते हैं और यह शहर आपका अपना है.'
बताते चलें कि दिल्ली में सोमवार को खत्म 24 घंटों में कोरोना के 23,686 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट करीब 26 प्रतिशत रहा. एक्टिव मामलों की संख्या करीब 77,000 हो गई, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा है.
आज (मंगलवार) सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है. इस दौरान 1,761 और लोगों की मौत हो गई. कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई है. देश में इस समय कोरोना से संक्रमित 20,31,977 लोगों का इलाज चल रहा है.
खेल /शौर्यपथ / आईपीएल 2021 में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोईन अली की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। टीम की इस बड़ी जीत पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें लगा कि उन्होंने कम रन बनाए हैं, लेकिन गेंद स्पिन हो रही थी, जिससे वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराने में सफल रहे। रॉयल्स की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 10वें ओवर में जोस बटलर ने रवींद्र जडेजा पर छक्का जड़ा जिसके बाद गेंद बदलनी पड़ी। गीली गेंद की जगह सूखी गेंद आते ही स्पिनरों ने रॉयल्स को फिरकी के जाल में उलझा दिया और सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी कर दिया।
सुपर किंग्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई रॉयल्स की टीम मोईन अली (सात रन पर तीन विकेट) और जडेजा (28 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के अलावा सैम करन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन चेतन सकारिया (36 रन तीन विकेट) और क्रिस मौरिस (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
सुपर किंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे जबकि अंबाती रायुडू (27) और मोईन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'गीली गेंद भी स्पिन हो रही थी। मुझे जोस के रिवर्स स्वीप खेलने से कोई परेशानी नहीं थी। अगर गीली गेंद टर्न हो रही थी तो संभावना अधिक थी कि सूखी गेंद भी स्पिन करेगी। मोईन का टीम में होना अच्छा है, वह गेंद को अच्छी स्पिन करा रहा था।'