August 02, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने डीआरएम रायपुर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रेलवे के आइसोलेशन कोच कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संचालित कराने कहा है ताकि रेलवे कर्मचारियों के लिए एवं उनके परिजनो तथा अन्य कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। सीएमएचओ ने अपने पत्र में लिखा है कि आइसोलेशन कोच में ऑक्सीजन बेड के साथ ही मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी उपलब्ध कराएं ताकि कोरोना मरीजों को उचित इलाज मिल सके। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में रेलवे का बड़ा स्टॉफ़ निवास करता है साथ ही इनके परिजन भी काफी संख्या में है आइसोलेशन कोच आरंभ हो जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के लिए आज के कोरोना आंकड़े संक्रमण के रोकथाम को लेकर सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। आज रिकॉर्ड 5736 मरीजों के सैंपल लिए गए इनमें 1680 मरीजों का पॉजिटिव आया है। इनमें इस तरह संक्रमण की दर 29 फीसदी दर्ज की गई है उल्लेखनीय है कि संक्रमण की दर 10 अप्रैल को 56 फीसदी तक पहुंच गई थी।इस लिहाज से आज के आंकड़े काफी महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन लगने के बाद हर दिन लगभग 4000 सैंपल लिए जा रहे हैं आज साढ़े पांच हजार से अधिक सैंपल लिए गए और इसमें 1680 मरीज पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट इस बात का संकेत है कि जिले में लॉकडाउन का असर संक्रमण पर हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से कोरोना की गतिशीलता थमी है और धीरे-धीरे संक्रमण घट रहा है उल्लेखनीय है कि एंटीजन रिपोर्ट में भी इस बात के संकेत मिले हैं पहले एंटीजन रिपोर्ट में 48% तक पॉजिटिविटी दर्ज की गई थी जो कि काफी नीचे आ चुकी है। 

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के द्वारा दुर्ग जिला को 26 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस अवधि के दौरान बैंकों को केवल एटीएम कैश रिफिलिंग एवं कार्यालयीन प्रयोजन हेतु खोलने की अनुमति होगी किंतु दवा एवं चिकित्सा प्रयोजन को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के लेनदेन हेतु बैंक/ शाखा संचालन की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि के दौरान कोमॉर्बिड/ गर्भवती अधिकारियों/ कर्मचारियों को एक्टिव ड्यूटी से छूट देते हुए बैंकों को न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य करने अनुमति प्रदान की जाती है, किंतु सभी बैंक शाखाएं प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही संचालित हो सकेंगी। इस अवधि के दौरान केवल एटीएम कैश रिफिलिंग, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिसिन, पेट्रोल/डीजल पंप, एलपीजी, पीडीएस/केरोसिन वितरण, शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों संबंधी लेनदेन, उद्योग व्यापारिक लेन-देन, श्रमिकों के भुगतान मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति/लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादक, शासकीय लेन देन, निविदा अस्पताल एवं मेडिकल प्रयोजन को छोड़कर आम जनता हेतु किसी प्रकार के सामान्य लेन-देन की अनुमति नहीं होगी .

दुर्ग / शौर्यपथ / होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों के उचित उपचार हेतु सलाह देने एवं उनकी काउंसलिंग करने के लिए चिकित्सक की आवश्यकता है! इस कठिन परिस्थिति में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित सलाह एवं काउंसलिंग के माध्यम से उनकी जल्दी रिकवरी के लिए कोई भी इच्छुक चिकित्सक जो ऐसे मरीजों की देखभाल काउंसलिंग के माध्यम से कर अपना बहुमूल्य योगदान देकर निस्वार्थ सेवा देना चाहते हैं! उनसे अपील है की ईमेल आईडी This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. में अपना नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि का विवरण भेज सकते हैं!
इस मुश्किल वक्त में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को काउंसलिंग की बेहद आवश्यकता होती है! होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सकों की और जरूरत है! मददगार चिकित्सक इस विषम परिस्थितियों में अपने आप को इस कार्य में सहयोग देकर मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में सहायक साबित हो सकते हैं!

दुर्ग / शौर्यपथ / लाॅकडाउन में शासन के नियमों की अवहेलना कर सामान बेचने वाले इंस्टाकार्ट के दुकान को निगम की टीम ने सीलबंद करने की कार्यवाही की। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने निगम की मोबाइल टीम सघन माॅनिटरिंग कर रही है और अवहेलना पाए जाने पर जुर्माना सहित अन्य कार्यवाही की जा रही है। आज निगम प्रशासन को इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घर-घर जाकर सामान विक्रय करने की सूचना मिली, इससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ जाता है, जिसकी शिकायत मिलने पर सीलबंदी की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एक दिन पूर्व भी घर से मांस विक्रय करने की सूचना पर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची मांस विक्रय करने वाले से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई थी। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हुए हैं! जोन 01 आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि नेहरू नगर में ईस्टाकार्ट सर्विसेज द्वारा कई तरह के सामान का ऑनलाइन आर्डर लेकर घर-घर तक सामान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल मोबाइल टीम को मौके पर भेजा गया और उनके दुकान सह कार्यालय को सीलबंदी करने की कार्यवाही की गई।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, इसका अनुपालन कराने के लिए भिलाई के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है। ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों की निगरानी की जा रही है इनके मॉस्क की जांच की जा रही है, भीड़ न बढ़ाने की हिदायत दी जा रही है! मोबाइल टीम निगम क्षेत्र का दौरा कर अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों की पूछताछ कर रहे है। नेहरू नगर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि मोबाइल टीम द्वारा निगम क्षेत्र के निरिक्षण के दौरान नेहरू नगर के प्रथम काम्प्लेक्स शाॅप नं. 61 से 64 में संचालित ईस्टाकार्ट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किए ऑनलाइन ऑर्डर से प्राप्त सामग्री को घर-घर पहुंचाने का कार्य करते हुए पाया गया, जो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। लाॅकडाउन के नियमों के विरूद्ध कार्य किये जाने वाले संस्था के अनिश चौबे एवं ब्रीजेश चौबे की उपस्थिति में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शाॅप में संचालित व्यवसायिक संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही की! इस दौरान सहा. राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, मोबाइल टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी एवं स्टेटस अब घर बैठे मिल पाएगी! इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है! और यह सब संभव हो पाया है प्रशासनिक नेतृत्व से! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने परिजनों की समस्याओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए थे! जिस पर विगत कई दिनों से कार्य हो रहा था! अंततः इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है! भिलाई निगम के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0788-2296212 पर कॉल करके सामान्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है! इसके लिए कचांदूर कोविड केयर सेंटर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी!
कंट्रोल रूम में बकायदा कर्मचारियों की नियुक्ति इसके लिए की गई है ताकि वह परिजनों को उनके मरीजों की जानकारी उपलब्ध करा सके! कंट्रोल रूम के इस हेल्पलाइन नंबर पर मरीज की भर्ती तिथि, किस वार्ड में किस बेड में मौजूद है इसकी जानकारी सहित अन्य सामान्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती है! मरीज की जानकारी मिलने पर परिजन भी घर पर सुकून से रह पाएंगे! कई बार ऐसी नौबत आती है कि घर पर सभी व्यक्ति संक्रमित हैं जो घर से बाहर निकल नहीं पाते हैं, कई लोग भिलाई के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी आते हैं, उन्हें भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इन सब के लिए हेल्पलाइन नंबर काफी मददगार साबित होगी! मरीजों की सही-सही जानकारी मिल पाएगी! कंट्रोल रूम को वाय राजेंद्र राव द्वारा संचालित किया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि परिजन अपने भर्ती मरीजों की जानकारी के लिए भटकते रहते थे, जिसके कारण विगत कई दिनों से भर्ती मरीजों की जानकारी सूचीबद्ध करते हुए उनका स्टेटस कोविड केयर सेंटर परिसर में डिस्प्ले किया जाकर परिजनों को जानकारी दिया जाता रहा है! जिससे मरीजों की जानकारी परिजन को आसानी से प्राप्त हो रही थी परंतु इसके लिए किसी न किसी को कचांदूर जाना ही पड़ता था! ताकि वह सूची अनुसार से मरीज की जानकारी प्राप्त कर सके!
परंतु बेहतर व्यवस्था करते हुए परिजनों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है जिससे परिजन घर बैठे ही मरीज की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे! उन्हें कचांदूर कोविड केयर सेंटर आने की आवश्यकता भी नहीं होगी! संभवतः फोन पर जानकारी उपलब्ध कराने कि जिले में यह पहली व्यवस्था होगी!
बेहतर कार्य प्रणाली से व्यवस्थाओं में दिख रहा है बदलाव कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने कचांदूर में कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है! ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त व्यवस्था यहां पर उपलब्ध है! सभी मरीजों की भर्ती यहां पर ली जा रही है किसी को भी वापस नहीं किया जा रहा है! मरीजों को उचित समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन, दवाई एवं चिकित्सा सुविधा मिलने से मरीज जल्दी रिकवर होकर यहां से अपने घरों की ओर लौट रहे हैं! यहां के चिकित्सक मरीजों का लगातार मनोबल बढ़ाकर उपचार कर रहे हैं! प्रशासनिक व्यवस्था के तहत निगम आयुक्त श्री रघुवंशी स्वयं कचांदुर में उपस्थित रहते हुए बेहतर कार्यप्रणाली का संचालन कर रहे हैं! दिन-ब-दिन बेहतर कार्यशैली से यहां की व्यवस्थाओं में परिवर्तन देखने को मिल रहा है! कचांदूर केयर सेंटर को पुनः प्रारंभ करने के बाद इतने कम समय में अधिक लोगों की व्यवस्था करना आसान नहीं था! परंतु कुशल नेतृत्व से प्रतिदिन अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है! कंट्रोल रूम से मरीजों की निगरानी रखी जा रही है! सफाई कर्मचारी इस कठिन परिस्थिति में अपने कार्य कुशलता का परिचय देते हुए अस्पताल परिसर में संपूर्ण सफाई व्यवस्था संभाले हुए हैं! मरीज के जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटने से चिकित्सकों के चेहरों पर भी सुकून साफ दिखाई दे रहा है!

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया हेतु विधानसभा क्षेत्र विकास निधि अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों की स्वीकृति हेतु 12 लाख 30 हजार रूपए की अनुशंसा की है। विधायक श्रीमती साहू ने एक नग एम्बुलेंस के लिए 5 लाख 50 हजार रूपए, एक नग शव वाहन के लिए 5 लाख रूपए, तीन नग आक्सीजन कॉन्संटे्रटर के लिए 1 लाख 80 हजार रूपए की अनुशंसा की है।

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में बस्तर संभाग के 7 जिलों कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उससे नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के बस्तर संभाग में पिछली बार कोरोना संक्रमण को रोकने में शासन-प्रशासन सहित सबके सहयोग से अच्छी सफलता मिली थी। इस बार भी हम सभी बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की दर को पिछली बार की तरह शून्य प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के अधिकारी-कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से ही लक्ष्य को प्राप्त करने में जरूर सफलता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में संक्रमण न फैले इसके लिए यह जरूरी है कि बाहर से आने वाला हर व्यक्ति बिना टेस्टिंग के न तो गांव में और न ही शहर में जाए। आवश्यकता अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन केेन्द्र में रखने की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वालों की एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, अंतर्राज्यीय सीमाओं के एन्ट्री पाइंट पर ही टेस्टिंग सुनिश्चित कर ली जाए। हमारा फोकस टेस्टिंग के साथ-साथ मरीजों के इलाज, वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा सघन जांच पर होना चाहिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संक्रमण को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छुट्टी से लौटने वाले सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की टेस्टिंग एन्ट्री पाइंट पर की जाए। उन्हें क्वारेंटाइन और आइसोलेशन में रखने के बाद ही कैम्पों में जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार इसी वजह से बस्तर में संक्रमण बढ़ा था। बस्तर आईजी आने वाले जवानों की जानकारी रखे और ऐसे जवानों को लाने के लिए पृथक वाहन की व्यवस्था करें। जवान सार्वजनिक परिवहन के साधनों से वापस न लौटे। उन्होंने कहा कि खदान क्षेत्रों में ट्रकों में आने वाले ड्राइवरों और क्लीनरों की जांच की जाए और उन्हें मजदूरों से अलग रखने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा और लघु वनोपजों के संग्रहण कार्य प्रारंभ किए जाएं। इससे लोगों को सुगमता से रोजगार उपलब्ध होगा और अतिरिक्त आमदनी भी मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही सभी कलेक्टरों को अपने-अपने जिले में पंचायतवार बाहर गए मजदूरों और लोगों की जानकारी भी एकत्रकर पोर्टल में प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की स्थापना के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर वाले बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई चैन, ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता और रोटेशन, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता तथा सीएसआर मद, औद्योगिक क्षेत्र और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री तिलक देवांगन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए ऐसी दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री तिलक देवांगन रायपुर से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पत्रकार थे।

वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कर पीड़ितों के की बेहतर इलाज का प्रबंध
कलेक्टर के माध्यम से जिलों को उपलब्ध कराए जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन
मुख्यमंत्री ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने प्रदेशवासियों से की अपील

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि, मरीजों के त्वरित इलाज और वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ ही कंटेन्मेंट जोन और लॉकडाउन के माध्यम से भी कोरोना के प्रसार को रोकने की पहल की जा रही है। इन सब प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। कोरोना पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर में स्थित कोविड केयर सेंटरों में वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त कलेक्टरों के माध्यम से मरीजों को प्राथमिकता के तौर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा पीड़ितों के त्वरित इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन केेन्द्र में रखने की व्यवस्था भी की गई है। जांजगीर-चांपा जिले में गत दिवस डॉक्टरों के बेहतर इलाज और जिला प्रशासन की बेहतर प्रबंधन के कारण होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करा करे 425 मरीजों ने कोरोना का हराया है। यह जिले और प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है जो कोरोना को हराने में उम्मीद की जगाता है।
जिले में कलेक्टर की देख-रेख में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में समुचित प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर जांजगीर-चांपा में एसईटीसी में 9 बेड आईसीयू के और 71 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। इसके अलावा 12 कोविड केयर सेंटर्स में 1220 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोविड केयर सेंटर्स के 114 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। समुचित इलाज के फल स्वरुप अस्पताल में भर्ती मरीज तथा चिकित्सकों की निगरानी में उपचार करवा रहे होम आइसोलेशन के 425 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए। इसी प्रकार जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ अनुविभाग के एसडीएम श्री करूण डहरिया ने जनसहयोग के माध्यम से कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रसंशनीय पहल की है, इसके लिए उन्होंने अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। उन्होंने 50 बेड सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर तैयार करने के लिए समाज सेवी व आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की है।
कबीरधाम (कवर्धा) जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा पीड़ितों की इलाज के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा दलों और जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंधन भी किया जा रहा है। जरूरतमंदों को प्राथमिकता के तौर पर ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने के लिए 82 बेड से बढ़ाकर 98 बेड किया गया है। वहीं साधारण बेड 140 से बढ़ाकर 300 बेड किया गया है। इस दिशा में पहल करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा 85 ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कोविड सेंटरों में 172 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी भेजा गया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)