
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास अपनी देखभाल करने का समय नहीं है. खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से बालों का सफेद होना आज हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बन चुकी है. आजकल ये समस्या सबसे ज्यादा युवाओं में देखी जा रही है, जो कम उम्र में ही सफेद बालों की परेशानी से जूझ रहे हैं. खासकर बड़े शहरों में प्रदूषण की वजह से भी बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं. सफेद बालों की समस्या से निपटने के लिए लोग अक्सर हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है, जिसके इस्तेमाल से आपके सफेद बालों (Kaise Kare Safed Balon Ko Kala) की समस्या कुछ ही समय में दूर हो जाएगी और इससे कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे. सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए ब्लैक टी बेहद लाभकारी है. ब्लैक टी आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों का भी ख्याल रख सकती है.
यह भी पढ़ें
सफेद बालों को कैसे करें काला |
अक्सर लोग चाय बनाने के बाद पत्ती को फेंक देते हैं. हमें लगता है कि चाय बनाने के बाद उसकी पत्ती बेकार हो जाती है, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. चाय की पत्ती का इस्तेमाल करके आप अपने सफेद हो रहे बालों को काला कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काली चाय की पत्ती में टैनिक एसिड पाया जाता है, जो कुछ ही समय में सफेद बालों को काला बना सकता है. आप चाहें तो घर पर ही कुछ और भी चीजें चाय की पत्ती में मिलाकर लगा सकते हैं, जिसके चलते आपके सफेद बालों की प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो सकती है. चलिए जानते हैं कि चाय की पत्ती से बालों को कैसे काला कर सकते हैं.
अपनाएं ब्लैक टी का ये तरीका |
ब्लैक टी का इस्तेमाल
टैनिक एसिड से भरपूर ब्लैक टी (Black Tea), आपके बालों को नेचुरल रूप से काला कर सकती है. इसके लिए आप लगभग 2 कप पानी लें. इसमें 5-6 चम्मच चाय की पत्ती डालें. अब इस पानी को अच्छी तरह उबाल लें. पूरी तरह से उबालने के बाद इस घोल को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए. घोल के ठंडा हो जाने पर इसे अपने बालों पर सामान्य तरीके से लगा लीजिए या फिर इस पानी में अपने बालों को करीब 30 मिनट तक के लिए भिगोकर रखें. फिर इसे साफ और ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लीजिए. इस स्थिति में आपको शैम्पू या फिर कंडिशनर का उपयोग नहीं करना है. इसे हफ्ते में 3 से 4 बार करें.
ब्लैक टी और कॉफी
इसके अलावा आप चाय की पत्ती के साथ कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए आप एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें. इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पावडर मिक्स करें. इस मिश्रण को 5 मिनट के लिये उबालना है. इसके बाद गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिये छोड दें. मिश्रण को छान लें और फिर इसे बालों में लगाएं. 30 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें.
ब्लैक टी और तुलसी
वहीं आप चाय की पत्ती के साथ तुलसी की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप 5 टेबल स्पून चाय पत्ती ले और उसका पानी बना लें. फिर इसमें 5 तुलसी के पत्ते मिला लें. अब उसे साथ में गर्म करें. साथ ही उसमें नींबू का जूस मिलाएं. नींबू का रस आपके बालों का डेंड्रफ हमेशा के लिए खत्म कर देगा साथ ही आपके बाल चमकने लगेंगे.
ब्लैक टी और हर्ब्स
इसके लिए आपको दो मेंहदी के पत्ते और दो अजवाइन की पत्ती और ब्लैक टी बैग्स को एक साथ उबालें. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगभग 1-2 घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद साफ पानी से सिर धो लें
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा घटाना है तो रात में 10 से 11 बजे के बीच सो जाइए। वैज्ञानिक इस समय को 'गोल्डन आवर' कहते हैं, उनका मानना है इंसान के सोने का समय और दिल की बीमारियों के बीच एक कनेक्शन पाया गया है। खासकर महिलाओं में जो देर से सोती हैं।
यह दावा इंग्लैंड की एक्सेटर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में किया है। शोधकर्ताओं का कहना है, अगर आप आधी रात में या काफी देर से सोने के लिए जाते हैं तो हार्ट डैमेज हो सकता है।
इंसान की नींद और दिल की बीमारी के बीच है ये कनेक्शन
शोधकर्ताओं का कहना है, इंसान की नींद और दिल की बीमारी के बीच एक कनेक्शन है। जो लोग देरी से सोते हैं वो सुबह देरी से उठते हैं, उनकी बॉडी क्लॉक डिस्टर्ब हो जाती है। हार्ट पर बुरा असर पड़ता है। इस तरह रात में जल्दी सोकर दिल की बीमारियों का खतरा कम कर सकते हैं।
88 हजार लोगों पर हुई रिसर्च
शोधकर्ताओं का कहना है, हमनें 43 से 74 साल के बीच के 88 हजार ब्रिटिश वयस्कों पर रिसर्च की। रिसर्च में शामिल लोगों के हाथ में ट्रैकर पहनाया गया।
ट्रैकर के जरिए उनके सोने और उठने की एक्टिविटी को मॉनिटर किया गया। इसके अलावा उनसे लाइफस्टाइल से जुड़े सवाल-जवाब भी किए गए।
ऐसे लोगों में 5 साल तक हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेल्योर का मेडिकल रिकॉर्ड रखा गया और इसकी तुलना की गई।
क्या कहते हैं रिसर्च के परिणाम
रिसर्च के रिजल्ट बताते हैं कि जिन मरीजों में हर रात 10 से 11 बजे के बीच नींद लेना शुरू किया उनमें हृदय रोग के मामले सबसे कम थे। वहीं, जो लोग आधी रात के बाद सोते हैं, उनमें यह खतरा 25 फीसदी तक अधिक होता है।
बॉडीक्लॉक को बिगड़ने से रोकती है नींद
यूरोपियन हार्ट जर्नल में पब्लिश रिसर्च कहती है, हम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि जल्दी सोकर दिल की बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है। शोधकर्ता डॉ. डेविड प्लान्स कहते हैं, 24 घंटे चलने वाली शरीर की अंदरूनी घड़ी ही हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है। इसे सरकेडियन रिदम कहते हैं। देर से सोने पर सरकेडियन रिदम बिगड़ती है। इसलिए इसे बेहतर करने की जरूरत है
अन्य खबरे /शौर्यपथ/
व्यवहार की बात है
अगर आप लोगों की नकारात्मक बातें सुनकर भी चुप हैं, तो इससे आपकी कमज़ोरी बयां होती है। जब आप सही को सही, ग़लत को ग़लत कहते हैं और सीधे तौर पर अपनी बात रखते हैं, तो ये आपकी छवि को मज़बूत करता है। और इसी फ़र्क़ से आप लोगों को सिखाते हैं कि वे आपसे कैसे व्यवहार कर सकते हैं और कैसे नहीं। अपने साथ लोगों के व्यवहार की सीमा तय करना आपका अधिकार है। अगर विषय आप हैं, तो वो क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, ये तय करने का हक़ भी आपको है।
सीधी बात ये है कि...
अगर अपने प्रति किसी का व्यवहार पसंद ना आए, तो चुप रहने के बजाय आवाज़ उठाएं और मज़बूती से खड़े रहें।
ख़ुद का साथ दें
सबकी ज़िंदगी में एक वक़्त ऐसा आता है जब किसी की मदद या साथ की ज़रूरत होती है। पर कई बार इसका उल्टा भी हो जाता है। वास्तविकता ये है कि कोई आपकी समस्या को उस प्रकार नहीं सुलझा सकता जिस प्रकार आप सुलझा सकते हैं। आपकी उलझनों को उस प्रकार नहीं रख सकता जैसे कि आप रख सकते हैं। कोई आपके सपनों और मूल्यों का बचाव नहीं कर सकता, जिस तरह आप कर सकते हैं। जितना बेहतर आप ख़ुद को जानते और समझते हैं, उतना बेहतर आपको कोई और नहीं समझ सकता। ख़ुद के लिए लड़ने और पक्ष रखने की ताकत भी किसी और में नहीं है, लेकिन आप में है।
सीधी बात है कि...
अगर आप सही हैं, तो आप अपना पक्ष बेहतर तरीक़े से रख सकते हैं। और इसके लिए आपको ही आगे आना होना।
... क्योंकि मानवाधिकार है...
अगर आप हमेशा अपना पक्ष रखते हैं, तो आप स्वार्थी या अपरिपक्व नहीं हैं। ये आपका अधिकार है। बड़प्पन दिखाने के मक़सद में अपने हाथों सब गंवाना भी सही नहीं है। अगर आप पहले ख़ुद के लिए सोचते हैं और ज़रूरत पड़ने पर अपने लिए बोलते हैं, तो ये गुनाह नहीं मानवाधिकार है। लोगों को पता होना चाहिए कि अगर आप उनका ध्यान रख रहे हों, तो वे आपका ध्यान रखें या ना रखें, लेकिन आपकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते। उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वो आपका निरादर करें। उन्हें ऐसा करने से रोकने और आत्मसम्मान के लिए खड़े होने का अधिकार आपको है।
सीधी बात है कि...
अपनी बात रखना मानवाधिकार है। इसे स्वार्थ ना समझें क्योंकि ये मुद्दा आत्मसम्मान का भी है।
ख़ुशी के लिए बात रखें...
हमेशा से सुनते आए हैं कि दूसरों की ख़ुशी में ख़ुश रहना सीखना चाहिए। पर दूसरों की ख़ुशी के साथ-साथ अपनी ख़ुशी को महत्व देना भी ज़रूरी है। और इसके लिए आपको मज़बूती से पक्ष रखना सीखना होगा, फिर वो चाहे दोस्त हों, परिवार हो या जीवनसाथी। अगर दूसरों के लिए अपनी इच्छाएं और मन मारेंगे, तो सुख कहां से प्राप्त होगा। अगर कोई आपको कमज़ोर और अधीन महसूस कराए, तो कमज़ोर ना पड़ें। सुखी रहने के लिए सबका ख़्याल रखना ज़रूरी है, वैसे ही अपनों से प्रेम और सराहना मिलना भी ख़ुशी का एक ज़रिया है।
Yoga Poses For Winter: इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं. योग फिटनेस और अभ्यास का एक रूप है जिसके मन, शरीर और आत्मा के लिए कई लाभ हैं. योग न केवल वजन कम करने का एक प्रभावी तरीका है. यह एक ऐसा उपचार है जो सर्दियों के दौरान आपके लिए जरूरी गर्मी की एक अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत एड कर सकता है. यह विशेष रूप से उन सभी के लिए है जिन्हें सर्दी की ठिठुरन असहनीय लगती है. यहां कुछ योग आसनों के बारे में बताया गया है जो न सिर्फ सर्दियों में आपको गर्म रखते हैं बल्कि फिट और शांत रहने में भी मदद कर सकते हैं.
गर्म और फिट रखने के लिए योग आसन |
. शीर्षासन
इससे पहले कि कोई व्यक्ति वास्तव में शीर्षासन का प्रयास करे, इसके लिए बहुत अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन जो शीर्षासन कर सकते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि इसके लिए कितना फोकस और कोर एंगेजमेंट की जरूरत है. शीर्षासन एक आदर्श मुद्रा है जो आपको सर्दियों के महीनों के दौरान गर्म और मजबूत रख सकती है. आसन आपके पूरे शरीर को मजबूत करता है और आपके दिमाग को शांत करता है. आप किसी योग शिक्षक की देखरेख में दीवार के खिलाफ इसका अभ्यास करने की कोशिश कर सकते हैं.
. प्लैंक पोज
प्लैंक पोज या कुंभकासन एक मजबूत और संतुलित मुद्रा है. यह कोर मजबूत करने वाला व्यायाम है जो आपको इस सर्दी में गर्म रखने में मदद कर सकता है. व्यायाम मुद्रा में सुधार और पेट, कंधे, छाती, गर्दन और पीठ को मजबूत करने में मदद कर सकता है. आपकी पीठ और रीढ़ की हड्डी के साथ आपकी कोहनी और पैर की उंगलियों पर आपके शरीर को संतुलित करता है. प्लैंक आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं और मध्य भाग को कसने में मदद कर सकते हैं.
. ब्रिज पोज
ब्रिज पोज गर्मी को सक्रिय करने में मदद कर सकता हैं. यह आसन कंधों और छाती को खोलता है और चिंता को कम करने में भी सहायक होता है. ब्रिज पोज करने के लिए आपको अपनी पीठ के बल लेटने और अपने घुटनों को मोड़ने की जरूरत है. अपनी हथेलियों को फर्श पर सपाट रखते हुए अपनी बाहों को फर्श पर फैलाएं. अपने श्रोणि क्षेत्र को उठाएं और उसके बाद अपने धड़ को उठाएं. आपके कंधे और सिर फर्श पर रहने चाहिए. सुनिश्चित करें कि आपकी जांघें और पैर एक दूसरे के समानांतर रहें. एक मिनट के लिए इस स्थिति में रहने की कोशिश करें. मुद्रा को बनाए रखते हुए गहरी सांस लें.
. ट्विस्टेड चेयर पोज
यह पोज शरीर की समग्र शक्ति के निर्माण और आपको सिर से पैर तक गर्म करने के लिए बहुत अच्छा है. इस आसन को करने से पूरे शरीर को साफ और डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिल सकती है. जब आप इस पोजीशन को होल्ड करते हैं तो यह आपके शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है. बेहतर परिणामों के लिए और गहरा घुमाने का प्रयास करें और गहरी सांस लेना न भूलें.
ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, खासकर सर्दियों में. यह शरीर को अंदर से गर्म रखकर शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स पानी में भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
ड्राई फ्रूट्स खाना किसे पंसद नहीं होता, पर इसकी एक सही मात्रा और खाने का एक सही तरीका होता है, जिससे आप इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स जितने देखने में अच्छे लगते है, उतने ही खाने में भी बढ़िया लगते हैं. सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) खाने की सलाह ही जाती है. माना जाता है कि ठंड के मौसम में ड्राई फ्रूट्स खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आप पानी में भीगे हुए नट्स खाएंगे तो इसका दोगुना फायदा होगा. इनके रोजाना सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस मौसम में सर्दी-खांसी, वायरल फीवर जैसी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसे में इसका सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इन सभी परेशानियों से लड़ने में मदद करता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखकर शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है. चलिए जानते हैं सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स भिगोकर खाने के फायदे.
भीगे नट्स खाने के स्वास्थ्य लाभ |
बादाम
माना जाता है कि सुबह उठकर भीगे हुए बादाम खाने से दिमाग तेज होता है. कई लोग सुबह ड्राई फ्रूट्स खाना भी पसंद करते हैं, ये सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. दिमाग को तेज व सेहत को अच्छा रखने के अलावा यह वजन घटाने में भी बहुत मदद करता है. एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant)व मैग्रीशियम जैसे तत्वों से भरपूर बादाम भिगोकर खाने से बढ़ते वजन पर कंट्रोल किया जा सकता है. बता दें कि पानी में भिगोकर खाने से बादाम के अंदर के मोनोअनसैचुरेटेड फैट का स्तर बढ़ता है और यह हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है. यह विटामिन ई (Vitamin-E) का बहुत अच्छा सोर्स होता है. यह बालों और स्किन को भी ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
किशमिश
किशमिश अंगूरों को सुखाकर कर तैयार की जाती हैं, इसीलिए इसकी तासीर ठंडी पड़ जाती है. इसका उपयोग आप किसी भी रुप में सकते हैं. आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर किशमिश आपकी सेहत के लिए एक वरदान है. जब आप रात में भिगोई हुई किशमिश सुबह उठकर खाते हैं तो यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना देती है. इसके स्वास्थ्य लाभों का फायदा लेने के लिए रोजाना सुबह उठकर किशमिश का पानी पिएं. बहुत सी महिलाओं में आयरन की कमी देखी जाती है. ऐसे में भीगी हुई किशमिश शरीर में आयरन की कमी पूरी करने का एक बेहतरीन विकल्प है.
अंजीर
औषधीए गुणों से भरपूर अंजीर को भिगोकर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती. वहीं ये पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याओं के लिए भी रामबाण इलाज है. अंजीर में जिंक (Zinc), मैंगनीज (Manganese), मैग्नीशियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में हो रहे हार्मोनल असंतुलन और पोस्ट मेनोपॉज (Post Menopause) को खत्म करने में मदद करता है. इसके साथ ही ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके साथ ही यह पोटेशियम का बहुत अच्छा सोर्स होता है.
ब्रह्म मिश्रा ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाया था. अब उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का 32 साल की उम्र निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रह्म मिश्रा को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया. उनके निधन की खबर से फैन्स काफी दुखी हैं और पोस्ट शेयर कर अपने चहेते कलाकार को याद कर रहे हैं. एक्टर के निधन के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोस्त संग गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रह्म मिश्रा यह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ब्रह्म मिश्रा ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ललित के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब उनका अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना फैन्स को काफी भावुक कर रहा है. इस वीडियो से पहले ब्रह्म मिश्रा का आखिरी फेसबुक पोस्ट भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है: "मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते है."
ब्रह्म मिश्रा 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुके थे. इनमें अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुलहनिया और आयुष्मान खुराना की हवाईजादा शामिल हैं.
इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
इस सर्दी में फिट और गर्म रहने का योग से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है! 5 योगासन के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें जो आपको सर्दियों के दौरान गर्म रखने के साथ तन और मन दोनों को फायदा पहुंचाते हैं. योग फिटनेस और अभ्यास का एक रूप है जिसके मन, शरीर और आत्मा के लिए कई लाभ हैं. योग न केवल वजन कम करने का एक प्रभावी तरीका है. यह एक ऐसा उपचार है जो सर्दियों के दौरान आपके लिए जरूरी गर्मी की एक अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत एड कर सकता है. यह विशेष रूप से उन सभी के लिए है जिन्हें सर्दी की ठिठुरन असहनीय लगती है. यहां कुछ योग आसनों के बारे में बताया गया है जो न सिर्फ सर्दियों में आपको गर्म रखते हैं बल्कि फिट और शांत रहने में भी मदद कर सकते हैं.
गर्म और फिट रखने के लिए योग आसन |
. शीर्षासन
इससे पहले कि कोई व्यक्ति वास्तव में शीर्षासन का प्रयास करे, इसके लिए बहुत अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन जो शीर्षासन कर सकते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि इसके लिए कितना फोकस और कोर एंगेजमेंट की जरूरत है. शीर्षासन एक आदर्श मुद्रा है जो आपको सर्दियों के महीनों के दौरान गर्म और मजबूत रख सकती है. आसन आपके पूरे शरीर को मजबूत करता है और आपके दिमाग को शांत करता है. आप किसी योग शिक्षक की देखरेख में दीवार के खिलाफ इसका अभ्यास करने की कोशिश कर सकते हैं.
. प्लैंक पोज
प्लैंक पोज या कुंभकासन एक मजबूत और संतुलित मुद्रा है. यह कोर मजबूत करने वाला व्यायाम है जो आपको इस सर्दी में गर्म रखने में मदद कर सकता है. व्यायाम मुद्रा में सुधार और पेट, कंधे, छाती, गर्दन और पीठ को मजबूत करने में मदद कर सकता है. आपकी पीठ और रीढ़ की हड्डी के साथ आपकी कोहनी और पैर की उंगलियों पर आपके शरीर को संतुलित करता है. प्लैंक आपके पेट की मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं और मध्य भाग को कसने में मदद कर सकते हैं.
. ब्रिज पोज
ब्रिज पोज गर्मी को सक्रिय करने में मदद कर सकता हैं. यह आसन कंधों और छाती को खोलता है और चिंता को कम करने में भी सहायक होता है. ब्रिज पोज करने के लिए आपको अपनी पीठ के बल लेटने और अपने घुटनों को मोड़ने की जरूरत है. अपनी हथेलियों को फर्श पर सपाट रखते हुए अपनी बाहों को फर्श पर फैलाएं. अपने श्रोणि क्षेत्र को उठाएं और उसके बाद अपने धड़ को उठाएं. आपके कंधे और सिर फर्श पर रहने चाहिए. सुनिश्चित करें कि आपकी जांघें और पैर एक दूसरे के समानांतर रहें. एक मिनट के लिए इस स्थिति में रहने की कोशिश करें. मुद्रा को बनाए रखते हुए गहरी सांस लें.
. ट्विस्टेड चेयर पोज
यह पोज शरीर की समग्र शक्ति के निर्माण और आपको सिर से पैर तक गर्म करने के लिए बहुत अच्छा है. इस आसन को करने से पूरे शरीर को साफ और डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिल सकती है. जब आप इस पोजीशन को होल्ड करते हैं तो यह आपके शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है. बेहतर परिणामों के लिए और गहरा घुमाने का प्रयास करें और गहरी सांस लेना न भूलें.
सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी की इस फोटो को शेयर किया है.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है. अब 'तड़प' के रिलीज होने के मौके पर सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी की एक बचपन की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में पहचानना मुश्किल हो रहा है कि ये 'तड़प' वाले ही अहान शेट्टी हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा है: "अहान! आपका पहला शुक्रवार. आपकी पहली फिल्म रिलीज. तड़प यहां है और यह भी हर दूसरे दिन की तरह चलेगा. जैसे-जैसे फिल्में चमकती हैं, यह एक मील का पत्थर बन जाता है. लेकन एक बात याद रखो. लोग सच्चे हैं अगर आप हैं. अगर वे आपकी आलोचना करते हैं तो इसे दिल से न लें, यह एक सीख है." सुनील शेट्टी ने अपने फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव को बेटे अहान शेट्टी संग शेयर किया है.
बता दें कि सुनील शेट्टी ने एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई है. सुनील शेट्टी ने फिल्म बलवान से अपनी करियर की शुरुआत की थी. आज वो एक्टर के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सुनील शेट्टी को बलवान, वक्त हमारा है, पहचान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, हम हैं बेमिसाल, सुरक्षा, रघुवीर, गद्दार, टक्कर, एक था राजा, विश्वासघात और कृष्णा जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.
वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का निधन हो गया है. उनके निधन पर अली फजल और दिव्येंदु ने ट्वीट किए हैं.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का निधन हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रह्म मिश्रा को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया. अभी तक उनके निधन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और उनकी मौत की वजह भी सामने आई है. ब्रह्म मिश्रा को उनके सह-कलाकार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर दुख जता रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और मिर्जापुर के उनके सह-कलाकार अली फजल और दिव्येंदु ने भी ट्वीट किए हैं.
मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु ने ब्रह्म मिश्र को लेकर ट्वीट किया है, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ब्रह्म मिश्र. हमारा ललित नहीं रहा. हम सब उसके लिए प्रार्थना करते हैं.' ललित का कैरेक्टर मिर्जापुर में मुन्ना भैया का दाहिना हाथ था.
मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने लिखा है, 'आज दिल टूट गया. एर बार फिर ब्रह्म. अपना ध्यान रखना साथी.' मिर्जापुर के अलावा ब्रह्म मिश्र कई फिल्मों में नजर आ चुके थे जिसमें अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुलहनिया और आयुष्मान खुराना की हवाईजादा शामिल हैं.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
अभिनय के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खास चर्चाओं में रहने वाले एक्टर, जो अपने अंदाज के जरिए से फैंस का दिल जीत लेते हैं. खास बात तो यह है कि वह हर बार अपने बारे में एक ऐसी बात बताते हैं. जो उनके फैंस को उनका दीवाना बना देते है, हम बात कर रहे हैं अनुपम खेर की जिन्होंने हाल ही में कू पर एक बेहद ही यादगार और खूबसूरत तस्वीर साझा की है. जिसे शेयर करते ही फैंस के जमकर कमेंट पर कमेंट देखे जा सकते हैं.
अनुपम खेर (Anupam kher) ने हाल ही में कू पर दो तस्वीरें साझा की हैं दरअसल यह कोई तस्वीर नहीं है बल्कि यह एक पहचान पत्र है. इन दोनों तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम लिखते हैं- "मुझे NCC Day की शुभकामनाओं के लिए एक दिन की देरी हो चुकी है, लेकिन इस तथ्य को साझा करना चाहता था कि मेरा पहला पहचान पत्र एनसीसी दिनांक 16-12-1971 से था. यह मेरे ऑफिस डेस्क पर @actorprepares पर एकमात्र फ़्रेमयुक्त तस्वीर है. जमीनी और अनुशासित रहने के लिए एक महान अनुस्मारक की तरह, धन्यवाद और जय हो एनसीसी"
आपको बता दें कि इस तस्वीर पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग तो एक्टर को पहचान ही नहीं पा रहे हैं. वहीं उनके चाहने वाले उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. अनुपम खेर के फिल्मी करियर की बात करें तो वे 500 से ज्यादा फिल्में बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खास एक्टिविटी देखी जा सकती है. वे सरकारी नीतियों के साथ ही बॉलीवुड, हॉलीवुड और करंट व्यूज़ पर अपनी राय रखते हैं.
अगर आप दिनभर काम करते-करते थकान महसूस करते हैं या पैर के पंजों में दर्द बना रहता है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान-सी एक्सरसाइज, जिन्हें अपनाकर आप दिनभर की थकान से छुटकारा पा सकते हैं.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
लोगों को अक्सर पीठ दर्द, थकान और तनाव महसूस होता है. आप योग करने में ज्यादा समय नहीं खर्च करना चाहते तो स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के जरिए खुद को फिट रख सकते हैं. इसके लिए आपको महज कुछ मिनट खर्च करने हैं और जिम जाने की भी कोई जरूरत नहीं है. आज हम बता रहे हैं कुछ बेहतरीन एक्सरसाइज के बारे में जिनसे आप खुद को चुस्त रख पाएंगे. दिनभर अगर काम करते-करते आप थकान महसूस करते हैं या पैर के पंजों में दर्द बना रहता है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान-सी एक्सरसाइज, जिन्हें अपनाकर आप दिनभर की थकान से छुटकारा पा सकते हैं.
जमीन पर बैठ जाएं और अपने पैरों को फैला लें. दोनों पैरों को हाथों की मदद से अपनी ओर खीचें और दोनों घुटनों को मोड़ लें. ध्यान रहे कि आपके तलवे एक-दूसरे से जुड़े होने चाहिए. अब दोनों हाथों को पैर के पंजों के ऊपर रखकर अपनी कमर को आगे की ओर करें. अब अपने घुटनों को जमीन पर रखने कोशिश करें. इस अवस्था में करीब दो मिनट तक रह सकते हैं. इससे पैर के दर्द की समस्या दूर हो सकती है.
टांगें सीधी करके बैठें और बाजू शरीर को सहारा देते हुए पीठ के पीछे रहेंगे. अंगुलियां पीछे की ओर खुली होंगी. सामान्य श्वास लेते हुए पंजों को ऊपर की ओर करें और बारी-बारी से पंजों को अंदर की ओर मोड़ें व बाहर की ओर फैलाएं. इस प्रक्रिया को चार से 5 बार दोहराएं.
सामान्य श्वास लेते हुए पंजों को शरीर की तरफ लचीला व ढीला करें और फिर उनको बाहर की ओर फैलाएं, यह क्रिया आहिस्ता और सचेत रहते करें. जहां तक संभव हो, पैरों को दोनों दिशाओं में घुमाएं. सामान्य श्वास लेते हुए दोनों पैरों के साथ 5 बार दाईं ओर से बाईं ओर तथा 5 बार बाईं ओर से दाईं ओर घुमाने की क्रिया करें. इससे भी आपको आराम महसूस होगा.
बायां पैर मोड़ें और बाएं पैर को दाईं जांघ के ऊपर रखें. बाएं हाथ से बाईं टांग को टखने के ऊपर से पकड़ लें और बाएं पैर की अंगुलियों को दाएं हाथ से पकड़ लें. सामान्य श्वास लेते हुए टखने को दोनों दिशाओं में 5 बार घुमाएं. टांग बदल लें और इसी व्यायाम को दोहराएं. इस व्यायाम से भी आपको राहत महसूस होगी.
जीरा एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सिडेंट है, जिसका आयुर्वेद में खूब बखान किया गया है. यह आयरन, कॉपर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक व मैगनीशियम जैसे मिनरल्स का अच्छा सोर्स है. इसके सेवन से शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचता है.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
भारतीय खाने में जीरे का प्रयोग खूब किया जाता है. जीरे का इस्तेमाल तो हर महिला अपने रसोई घर में कई तरह के पकवान बनाने में जरूर करती है. इसका स्वाद और सुगंध बेहतरीन जायका देता है. आयुर्वेद में जीरे के महत्व का खूब बखान किया गया है. जीरा एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सिडेंट है, जिसका आयुर्वेद में खूब बखान किया गया है. यह आयरन, कॉपर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक व मैगनीशियम जैसे मिनरल्स का अच्छा सोर्स है. इसके सेवन से शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचता है. यह सूजन को करने और मांसपेशियों को आराम पहुचांने में कारगर है. इसमें विटामिन ई, ए, सी और बी-कॉम्प्लैक्स जैसे विटामिन भी खासी मात्रा में पाए जाते हैं. जीरे की खुशबू भी बहुत अच्छी होती है, लेकिन आज हम आपको इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे, जिसे जान आप भी हैरान हो जायेंगे.
जीरा के फायदे और उपयोग
जीरे का सेवन वजन कम करने में भी मददगार है. यह बॉडी से फैट और कॉलेस्ट्रोल कम करता है. दही के साथ मिलाकर इसका सेवन करें.
जीरे में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और बी12 भी ऑस्टियोपोरोसिस से लड़ने में मदद करते हैं.
जीरा का उपयोग कर सर्दी-जुकाम से राहत दिलाता है.
जिन लोगों को नींद नहीं आती उनके लिए भी जीरा फायदेमंद है. एक पके केले को मसल लें और उसमें भुना जीरा डालकर खाएं. इससे नींद अच्छी आएगी.
पेट और पाचन क्रिया के लिए जीरा बहुत अच्छा होता है. पेट दर्द, अपच, मॉर्निंग सिकनेस में इसका सेवन जरूर करना चाहिए. एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच भुने जीरे का पाउडर मिलाकर पिएं. छाछ में भुना जीरा और काली मिर्च डालकर पीने से पेट संबंधी कई समस्याएं नहीं होतीं.
जीरे का सेवन शरीर को तनाव से भी लड़ने में भी मदद करता है. जीरा स्ट्रेस को कम कर सकता है.
जीरा, एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) के रूप में काम करके स्ट्रेस के प्रभावों से लड़ने में मदद करता है। रिसर्चर्स ने जिन पर टेस्ट किया उनमें पाया कि विटामिन सी की तुलना में जीरा एक अधिक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट था
मुंह के रोग में जीरा का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
जीरे को यादाश्त बढ़ाने में भी फायदेमंद माना जाता है. एंटी-ऑक्सिडेंट होने की वजह से ऐसा होता है. इसलिए रोजाना आधी छोटी चम्मच जीरे की जरूर चबाएं.
खट्टी डकार आने पर जीरा का उपयोग किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
सर्दीयों का मौसम (Winter Season) शुरू होते ही लोगों के घरों में अनेक प्रकार की डिश बनना शुरू हो जाती है. विंटर सीजन में गाजर का हलवा तो सभी घरों में बनता है, लेकिन क्या आपको पता है कि गाजर खाने (Gajar Khane Ke Fayde) से हमारे स्वास्थ्य को कितना लाभ मिलता है. गाजर एक ऐसी सब्जी है, जिसमें पौष्टिक तत्वों की कमी नहीं है. इसका उपयोग सब्जी के साथ, सलाद, जूस, अचार, केक, हलवा आदि बनाने में किया जाता है. गाजर हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. गाजर में विटामिन ए, सी, के, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से बचाव में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा नियमित रूप से गाजर का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलती है.
गाजर का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं ये लाभ
कोलेस्ट्राल को कम करने में भी मददगार.
पेट की चर्बी कम करने के लिए गाजर का जूस काफी फायदेमंद होता है.
गाजर का जूस पीने से शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है.
Banana Flower Benefits: केला ही नहीं इसका फूल भी है बेहद फायदेमंद, इसमें छिपे हैं सेहत के राज
गाजर में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो शरीर की पाचनशक्ति को बढ़ाता है.
गाजर और चुकंदर के सेवन से शरीर की सूजन में आराम मिलता है.
मुहांसे और ब्लैक स्पॉट्स भी चेहरे से हट जाते हैं.
इसे खाने से मसूड़ों से ब्लड आना बंद हो जाता है और दांतों की चमक बढ़ती है.
गाजर के रस में मिश्री व काली मिर्च मिलाकर पीने से खांसी ठीक हो जाती है. कफ कि समस्या में भी आराम मिलता है
डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी अगर आपका मोटापा कम नहीं हुआ है, तो अब अपनाएं यह आसान तरीका. जानिये इस खास जूस को बनाने की विधि व साम्रगी.
नई दिल्ली/शौर्यपथ/
अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम देखते हैं कि वजन घटाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कई लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, तो कई अपनी डाइट में तरह-तरह के बदलाव करते हैं. वहीं कुछ लोग जल्द से जल्द मोटापे से छुटकारा पाने के लिए खाना-पीना ही बंद कर देते हैं, इससे शरीर में कमजोरी आ सकती है. डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी अगर आपका मोटापा कम नहीं हुआ है, तो अब अपनाएं यह आसान तरीका. जानिये इस खास जूस को बनाने की विधि व साम्रगी.
जूस को बनाने में उपयोग होने वाली साम्रगी
नींबू.
1 ग्लास पानी.
1 कुकंबर.
1 चम्म्च पिसा हुआ अदरक.
1 चम्मच एलोवेरा जूस.
1 गड्डी हरा धनिया.
इन सभी सामग्रियों को पानी के साथ मिलाकर मिक्सर में पीस लें. तैयार इस जूस को आप रात में सोने से पहले पी सकते हैं. यह आपके वजन को कम कर मोटापा कम करने में सहायक है. बता दें कि ये सभी चीजों का मिश्रण आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को गति प्रदान कर सकता है. इससे जिस समय आप नींद में होंगे आपका मेटाबॉलिज्म सक्रिय होकर मोटापा कम करने में सहायक होगा. रोजाना इसके सेवन से आप अपने बढ़ते वजन पर काबू पा सकते हैं. इसके साथ ही मोटापे से भी छुटकारा पा सकते हैं. ये जूस पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.