November 22, 2024
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1522)

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनांदगांव संभाग को राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में उकृश्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार अर्जित करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम ने प्रदेष स्तर पर प्रथम पुरस्कार अर्जित करने वाले राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता व्ही.आर.के. मुर्ति एवं उनकी टीम का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनीज के मुख्यालय रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कम्पनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद द्वारा राजनांदगांव संभाग को राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मेश्राम ने कहा कि रीजन में राजनांदगांव संभाग को प्रदेष स्तर पर सम्मान मिलना हम सबके लिए गौरव का विशय है। इस उपलब्धि से अन्य संभागो को भी सकारात्मक सोच के साथ राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन करने की प्रेरणा मिली है। उन्होने आगे कहा कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नये कनेक्षनों को तत्परतापूर्वक जारी करना, सभी कनेक्षनों में उचित क्षमता के मीटर लगाना, मीटर खराब होने पर तत्काल बदला जाना, सही मीटर रीड़िग करना एवं समय पर देयक जारी करना, उपभोक्ता सेवा को बेहतर करना, उपभोक्ताओं की षिकायतों का तत्काल उचित निराकरण करना, समय-समय पर कनेक्षनों की जांच, राजस्व मांग एवं राजस्व संग्रहण में समुचित वृद्धि सुनिष्चित करना, वितरण हानि में अपेक्षित कमी लाना, अवैध कनेक्षनों की रोकथाम, निर्बाध विद्युत प्रदाय, विद्युत उपकरणों एवं लाइनों का समय-समय पर रखरखाव आदि सुनिष्चित कर समर्पित भाव से कार्य कर हम निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता व्ही.आर.के. मुर्ति ने प्रदेश स्तर एवं कंपनी परिवार से मिले सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सफलता के लिए टीम वर्क, प्रतिबद्धता एवं अनुषासन को इसका मूलमंत्र निरूपित किया। इस सम्मान समारोह में सहायक एवं कनिश्ठ अभियंताओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सुश्री गीता ठाकुर, बीरबल ऊइके, एस.आर. साण्डे सहित सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता उपस्थित हुए।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / आनंद चंद बंजारे पिता स्व. रामदयाल बंजारे उम्र 65 साल साकिन पवनतरा ओपी जालबांधा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा अनावेदकगण द्वारा जालसाजी कर किसी अन्य की भूमि को मुझे विक्रय कर धोखाधड़ी किये है, जिसके कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री छग शासन को आवेदन दिया था, जो पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जांच पर प्राप्त हुआ था, जिसकी जांच पर पाये गये कि आरोपीगण की जमीन ग्राम बघमर्रा में कुल 4.99 एकड़ का जमीन को 2904000 रूपये का बाजार मुल्य के हिसाब से रजिस्ट्री स्टाम्प ड्युटी पटाकर कुल 1500000 रूपये में ब्रोकर नवीन जैन के माध्यम से खरीदे थे, जिनके द्वारा जमीन को मौके मे जाकर दिखाया था, किसी दूसरे की जमीन को अपना बताकर विक्रय किये है, जिसके ऑनलाईन रजिस्ट्री कराये थे। सीमांकन पर मौके पर जमीन नहीं होना पाया गया। आरोपी नवीन जैन एवं हल्का पटवारी दिलेश्वरी ठाकुर, दीपक मारूतकर एवं ज्ञानेश्वर मारूतकर, कृष्ण कुमार मारूतकर, रेखा मारूतकर, अरूण कुमार मारूतकर, बसंतराव मारूतकर, सविता पुरूषोत्तम मारूतकर द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर किसी अन्य के जमीन को अपना बताकर विक्रय किये है, जो अपराध सदर की धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादंवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टण्डन, जीसी पति पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर देशमुख एवं थाना स्टाप के अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त कर आरोपी नवीन जैन पिता अशोक जैन उम्र 32 साल साकिन टिकरीपारा वार्ड नंबर 15 छुईखदान, ज्ञानेश्वर मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 48 साल,, कृष्ण कुमार मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 47 साल, बसंत राव मारूतकर पिता स्व. पुरूषोत्तम राव मारूतकर उम्र 65 साल, दीपक मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 45 साल चारों निवासी लक्ष्मणपुर थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव 27 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमांड लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक विमल लावनिया, सउनि नरेन्द्र गहिने, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह राजपूत, आरक्षक किशोर मार्बल, आरक्षक शंकर मरकाम, आरक्षक नेमराम कंवर, आरक्षक उदयशंकर बरेठ, आरक्षक गनपत नायक, महिला आरक्षक संयोगिता कोमरे की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विगत दिनों राजनांदगांव जिले में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में निर्मित अवैध शराब की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन एवं जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को शराब माफियाओं से सख्ती से निपटने निर्देशित किया गया, जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूची वर्मा मानपुर के द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाया जाकर मुखबीर की सूचना के आधार पर 25 जनवरी 2021 के दरम्यिानी रात चौकी सुरगी के सामने चेकिंग पॉईट लगाया गया था।
चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 12.30 बजे एक बिना नंबरी पिकपअ वाहन चौकी के सामने से गुजरते राजनांदगांव की ओर जा रही थी, जिसे रोककर चेक करने पर 25 पेटी गोवा स्पेशल विस्की सहित उक्त वाहन में आरोपी दिलबाग सिंह निवासी दुर्ग, मोहम्मद इम्तियाज लक्ष्मी नगर सुपेला एवं मोईन बंजारे चारभाठा घुमका मिले आरोपियों से मौके पर जप्ती कार्यवाही की गयी। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर शराब को जितेन्द्र उर्फ काली द्वारा जग्गू साहू के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से पूर्व में अवैध शराब लाकर ग्राम चिचा के जग्गू उर्फ जगेश्वर साहू के बाड़ी में 220 पेटी शराब अवैध रूप से रखना, जिसमें से 25 पेटी को राजनांदगांव की ओर बेचने हेतु पिकपअ वाहन में लोड कर ले जाना एवं 195 पेटी शराब को ग्राम चिचा के बाड़ी में रखना बताया।
    उक्त आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस पार्टी ग्राम चिचा भेजकर 195 पेटी गोवा स्पेशल शराब को भी जप्ती किया गया है। इस तरह कुल 220 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी है, जिसकी कीमत लगभग 11,55,000 रूपये है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हये गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर लोमेश सोनवानी एवं सउनि एसएस मंडावी, प्रधान आरक्षक कमलेश बनाफर, अनिल गहने, हेम सिंह साहू, सुरेश यादव, आरक्षक देश कुमार धु्रव, भोजराम की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह 26 जनवरी 2021 को मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना औंधी के अतंर्गत ग्राम मेढ़ाखुर्द में जयराम दुग्गा के घर बुलेरा वाहन क्रमांक सीजी 13, यू 7183 में महाराष्ट्र निर्मित शराब परिवहन कर जयराम दुग्गा के घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखने की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी औधी उनि मकरध्वज प्रधान, उनि शंशाक पौराणिक, सउनि केके राय, अश्वनी यदू, डीआरजी एवं सहायक आरक्षकों के टीम द्वारा ग्राम मेढ़ाखुर्द में जयराम दुग्गा के घर के पास जाकर चेक करने पर उक्त बुलेरा वाहन क्रमांक सीजी 13-यू 7183 जयराम के घर के पास खड़ी थी, जहां आरोपी संजीत साना, मंतोष मंडल, प्रताप मंडल एवं जयराम दुग्गा मिले बुलेरो से शराब उतारकर जयराम के घर में रखा जा रहा था। उक्त बुलेरो वाहन में 20 पेटी शराब महाराष्ट्र निर्मित एवं जयराम दुग्गा के घर में 58 पेटी शराब मिला कुल 78 पेटी महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब जिसकी कीमती 5,07,000 रूपये है। आरोपी संजीत साना, मंतोष मंडल, प्रताप मंडल एवं जयराम दुग्गा से जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना औंधी में अपराध क्रमांक 01/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त जप्त वाहनो एंव शराब को राजसात किया गया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कारोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन ने कोरोना जांच केंद्रों, पीडि़त मरीजों, माताओं, जच्चा-बच्चा व पोषण अभियान में सामाजिक सेवा के साथ जरूरतमन्दों को ब्लड की व्यवस्था में सहयोग दिया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रतिवर्ष मि. जे.बी सिंह के जन्मदिवस पर रॉयल किड्स कान्वेंट में आयोजित फाउंडर्स डे मे दक्ष चौबे को बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू , कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा द्वारा कक्षा पहेली के छात्र दक्ष चौबे को प्री प्रायमरी सेक्शन में बेस्ट स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार के लिए दक्ष को का चयन विगत कक्षा व वर्तमान कक्षा में सभी क्षेत्रों जैसे खेलकूद,कला व पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए किया गया । दक्ष के इस सफलता का श्रेय उनके शाला व उनके दादा शिवा चौबे , बड़े पिताजी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे और उनके अध्यापिकाओं को जाता है । दक्ष के इस उपलब्धि के लिए समस्त आर.के.सी परिवार ने बधाई दी ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधानसभा के बघेरा में 2 दिवसीय रामायण के अवसर पर विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल पहंुचे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव, क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति मोहनीश धनकर, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, समिति अध्यक्ष राजेन्द्र यदु, सचिव गिरीश साहू, सरपंच हरीश देशमुख, उपसरपंच घनश्याम यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत पूजा-अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण अध्यक्ष राजेंद्र यदु द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थान पर मंच की मांग किया गया। सरपंच हरीश देशमुख ने गॉव की मांग को अवगत कराया एवं श्रीराम की जीवनी पर प्रकाश डाला। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने आयोजक समिति को बधाई दिये। विधायक बघेल ने अपने उद्बोधन प्रभु श्रीराम के जयकारे के साथ किया व आयोजक समिति व ग्रामवासी को 11 वर्षो से चले आ रहे आयोजन की सराहना किये। समिति व सरपंच व ग्रामवासी की मांग पर 3 लाख की घोषणा किये व बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

० 1 जनवरी से आयोजित शिविर में अब तक 23 लाख रूपये की वसूली
० जनवरी माह में ही कुल वसूली 1 करोड 42 लाख रूपये, 9 नल कनेक्शन विछेदन भी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बकाया राजस्व वसूली के लिये वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने राजस्व वसूली के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी केारोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (भवन/भूमि) कि वार्षिक भाड़ा मूल्य अवधारण निगम 1997 की कंडिका 12 के अंतर्गत नगर पालिक निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को संबंधित भूमि भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर सम्पत्ति/समेकितकर के निर्धारण तथा वसूली हेतु प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक 11 से 30 जनवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाये जाने वाले इस अभियान के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौपा गया है। शिविर में सम्पत्तिकर के साथ-साथ जलकर, समेकितकर, दुकान किराया/लायसेन्स/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जावेंगी। शिविर में राशन कार्ड में त्रुटी सुधार हेतु आवेदन भी लिये जायेगे।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि 25 से 30 जनवरी तक वार्ड नं. 27 व 28 के लिये आम्बेडकर भवन भरकापारा में, वार्ड नं. 25 व 26 के लिये पुत्रीशाला में, वार्ड नं. 37, 38 व 39 के लिये गंजपारा स्कूल में, वार्ड नं. 1 व 2 के लिये कर्मा भवन नवागांव में, वार्ड नं. 51 के लिये हल्दी स्कूल में, वार्ड नं. 9 व 10 के लिये शंकरपुर स्कूल में, वार्ड नं. 22 के लिये सामुदायिक मंच रेवाडीह में एवं वार्ड नं. 42, 43 व 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डो में भी वसूली के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी नारायण साहू द्वारा प्रतिदिन शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है। उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित शिविर में लगभग 23 लाख रूपये की वसूली प्राप्त हुई तथा 1 जनवरी से 22 जनवरी तक शिविर सहित वार्डो में वसूली व निगम में आकर कर पटाने वाले मिलाकर कुल 1 करोड 42 लाख रूपये की वसूली प्राप्त हुई है। साथ ही शिविर अवधि में 9 नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गयी। आयुक्त श्री कौशिक ने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने खैरागढ़ संभाग में राजस्व संग्रहण, बंद/खराब मीटर को बदलने, वितरण हानि तथा एटीएण्डसी हानि को कम करने एवं कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच, शुन्य खपत वाले कनेक्शनों की जांच, एसेसमेंट प्रकरण, बकाया राशि वसूली, नये कनेक्शनों की समय पर बिलिंग करने, मीटर रीडिंग की क्रास चेकिंग, आईपीडीएस शहरों के सर्वेक्षण एवं कनेक्शन टेगिंग सहित अन्य विभागीय कार्यो की प्रगति पर फील्ड अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खैरागढ़ शहर सहित संभाग में लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा इन कार्यो को षीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि तथा वितरण हानि को निर्धारित स्तर तक कम करने हेतु हर संभव प्रयास किए जाये। बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के अधिकाधिक उपयोग के प्रचार-प्रसार के संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खैरागढ़ संभाग में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनायें रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विद्युत लाईनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यो की प्रगति, नये कनेक्शनों की बिलिंग समय पर करने आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर द्वारा 21 जनवरी को वीर शहीद हेमू कलानी के शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया और मोमबत्ती जलाकर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने बताया कि भगत सिंह एवं सुभाष चंद्र बोस के हौसले से प्रभावित होकर वीर शहीद हेमू कलानी ने सिंध प्रांत में आजाद सेना का गठन किया और बचपन से ही वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए क्रांतिकारी अभियान में वह जुट गएए एक समय भारत पर अंग्रेजों ने हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरी ट्रेन को भेजा, जिसका पता चलते ही हेमू कलानी ने स्टेशन पहुंचकर फिश प्लेट खोलने का कार्य किया परंतु अंग्रेजों द्वारा वे पकड़े गए और उन्हें फांसी की सजा दी गई जिसे वंदे मातरम और भारत माता की जय कहते हुए हंसते हंसते हेमू कलानी शहीद हो गए।
बढ़ते कदम के अध्यक्ष डॉक्टर केएस कांजवानी ने हेमू कलानी की जीवनी को विस्तार से बताते हुए उसे आजादी की लड़ाई का सच्चा हीरो बताया। अविभाजित भारत में सिंध प्रांत में हेमू को सिंध का भगत सिंह कहा जाता था, बचपन से ही उन्होंने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था और कई बार उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ प्रदर्शन आंदोलन किए थे।
कार्यक्रम में महासचिव अमर ललवानी में भी विस्तार से समाज की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, गुरमुखदास वादवा, समाज के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी, बकशाराम अंदानी, राजकुमार डूलानी, गोविंद सिंह वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक तेजवानी, अर्जुन दास गंगवानी, कमल चिचेरिया, मनोहर पंजवानी, नंदलाल पंजवानी, अर्जुन वाधवानी, अशोक चंदवानी, प्रकाश वाधवानी, गोवर्धन ललवानी, चंद्रभान मोटलानी, दौलत रामचंदानी, अनिल गंगवानी, विनोद लुल्ला, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

shouryapath - rajnandgaon /  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुविभाग, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए ''सभी मतदाता बनें - सशक्त, सतर्क एवं जागरूकÓÓ थीम दिया गया है। आयोग द्वारा थीम का उद्देश्य आम जन तक प्रचार-प्रसार के लिए दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाता, भावी मतदाता एवं महिलाओं की भागीदारी पर केन्द्रीत सभी स्वीप गतिविधियों का आयोजन अयोग द्वारा जारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देश मानकों के अनुसार किया जाएगा। मतदान केन्द्र स्थल पर सभी बीएलओ द्वारा वास्तविक या वर्चुअल रूप में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन का आयोग द्वारा अनुमोदित विडियो से प्रचार-प्रसार तथा मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
स्वीप आयोजन सभी की भागीदारी से-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएगें। जिनमें Voter Helpline, pwD, c-vigil, Voter Turnout, Candidate जैसे मोबाईल एप जिनमें मतदाता पंजीयन विषयक सूचना मतदाताओं को प्राप्त होती है। उनका प्रचार -प्रचार किया जाएगा। नए निर्वाचक, नए मतदाताओं को उनके साधारण इपिक के साथ-साथ ई-इपिक प्राप्त करने की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार, युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के लिए डिजिटल इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाईन खेल एवं प्रतियोगिता का आयोजन, ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए प्रचार प्रसार, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए pwD मोबाईल एप, दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं मतदान हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही महिला मतदाताओं के भगीदारी महिलोन्मुखी गतिविधियां तथा कोविड-19 के बारे में जागरूक करने उपाय भी किए जाएंगे। जागरूकता से संबंधित कार्यकलाप निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएएफ) के साथ मिलकर सभी स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-इपिक किया जाएगा लांच-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रोनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-इपिक) लांच किया जाएगा। यह एक वहनी दस्तावेज है, जिसे प्रमाणित एवं सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। मतदाता इसे अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकते है। डीजी लॉकर पर अपलोड एवं प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकते है। यह नये पंजीकृत मतदाताओं के लिए जारी किए जा रहे पीव्हीसी ईपिक के अतिरक्ति है। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक वे नये मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नंबर दिया हो। 1 फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिनके यूनिक मोबाईल नंबर पूर्व से ही निर्वाचक नामावली में है। शेष मतदाताओं जिनके मोबाईल नंबर मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, उनको ई-केव्हाईसी करना होगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)