CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनांदगांव संभाग को राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में उकृश्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार अर्जित करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम ने प्रदेष स्तर पर प्रथम पुरस्कार अर्जित करने वाले राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता व्ही.आर.के. मुर्ति एवं उनकी टीम का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनीज के मुख्यालय रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कम्पनीज के अध्यक्ष अंकित आनंद द्वारा राजनांदगांव संभाग को राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मेश्राम ने कहा कि रीजन में राजनांदगांव संभाग को प्रदेष स्तर पर सम्मान मिलना हम सबके लिए गौरव का विशय है। इस उपलब्धि से अन्य संभागो को भी सकारात्मक सोच के साथ राजस्व प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन करने की प्रेरणा मिली है। उन्होने आगे कहा कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नये कनेक्षनों को तत्परतापूर्वक जारी करना, सभी कनेक्षनों में उचित क्षमता के मीटर लगाना, मीटर खराब होने पर तत्काल बदला जाना, सही मीटर रीड़िग करना एवं समय पर देयक जारी करना, उपभोक्ता सेवा को बेहतर करना, उपभोक्ताओं की षिकायतों का तत्काल उचित निराकरण करना, समय-समय पर कनेक्षनों की जांच, राजस्व मांग एवं राजस्व संग्रहण में समुचित वृद्धि सुनिष्चित करना, वितरण हानि में अपेक्षित कमी लाना, अवैध कनेक्षनों की रोकथाम, निर्बाध विद्युत प्रदाय, विद्युत उपकरणों एवं लाइनों का समय-समय पर रखरखाव आदि सुनिष्चित कर समर्पित भाव से कार्य कर हम निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता व्ही.आर.के. मुर्ति ने प्रदेश स्तर एवं कंपनी परिवार से मिले सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सफलता के लिए टीम वर्क, प्रतिबद्धता एवं अनुषासन को इसका मूलमंत्र निरूपित किया। इस सम्मान समारोह में सहायक एवं कनिश्ठ अभियंताओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सुश्री गीता ठाकुर, बीरबल ऊइके, एस.आर. साण्डे सहित सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता उपस्थित हुए।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / आनंद चंद बंजारे पिता स्व. रामदयाल बंजारे उम्र 65 साल साकिन पवनतरा ओपी जालबांधा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा अनावेदकगण द्वारा जालसाजी कर किसी अन्य की भूमि को मुझे विक्रय कर धोखाधड़ी किये है, जिसके कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री छग शासन को आवेदन दिया था, जो पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जांच पर प्राप्त हुआ था, जिसकी जांच पर पाये गये कि आरोपीगण की जमीन ग्राम बघमर्रा में कुल 4.99 एकड़ का जमीन को 2904000 रूपये का बाजार मुल्य के हिसाब से रजिस्ट्री स्टाम्प ड्युटी पटाकर कुल 1500000 रूपये में ब्रोकर नवीन जैन के माध्यम से खरीदे थे, जिनके द्वारा जमीन को मौके मे जाकर दिखाया था, किसी दूसरे की जमीन को अपना बताकर विक्रय किये है, जिसके ऑनलाईन रजिस्ट्री कराये थे। सीमांकन पर मौके पर जमीन नहीं होना पाया गया। आरोपी नवीन जैन एवं हल्का पटवारी दिलेश्वरी ठाकुर, दीपक मारूतकर एवं ज्ञानेश्वर मारूतकर, कृष्ण कुमार मारूतकर, रेखा मारूतकर, अरूण कुमार मारूतकर, बसंतराव मारूतकर, सविता पुरूषोत्तम मारूतकर द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर किसी अन्य के जमीन को अपना बताकर विक्रय किये है, जो अपराध सदर की धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादंवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टण्डन, जीसी पति पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर देशमुख एवं थाना स्टाप के अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त कर आरोपी नवीन जैन पिता अशोक जैन उम्र 32 साल साकिन टिकरीपारा वार्ड नंबर 15 छुईखदान, ज्ञानेश्वर मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 48 साल,, कृष्ण कुमार मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 47 साल, बसंत राव मारूतकर पिता स्व. पुरूषोत्तम राव मारूतकर उम्र 65 साल, दीपक मारूतकर पिता चंद्र कुमार मारूतकर उम्र 45 साल चारों निवासी लक्ष्मणपुर थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव 27 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमांड लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक विमल लावनिया, सउनि नरेन्द्र गहिने, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह राजपूत, आरक्षक किशोर मार्बल, आरक्षक शंकर मरकाम, आरक्षक नेमराम कंवर, आरक्षक उदयशंकर बरेठ, आरक्षक गनपत नायक, महिला आरक्षक संयोगिता कोमरे की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / विगत दिनों राजनांदगांव जिले में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में निर्मित अवैध शराब की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन एवं जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को शराब माफियाओं से सख्ती से निपटने निर्देशित किया गया, जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूची वर्मा मानपुर के द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाया जाकर मुखबीर की सूचना के आधार पर 25 जनवरी 2021 के दरम्यिानी रात चौकी सुरगी के सामने चेकिंग पॉईट लगाया गया था।
चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 12.30 बजे एक बिना नंबरी पिकपअ वाहन चौकी के सामने से गुजरते राजनांदगांव की ओर जा रही थी, जिसे रोककर चेक करने पर 25 पेटी गोवा स्पेशल विस्की सहित उक्त वाहन में आरोपी दिलबाग सिंह निवासी दुर्ग, मोहम्मद इम्तियाज लक्ष्मी नगर सुपेला एवं मोईन बंजारे चारभाठा घुमका मिले आरोपियों से मौके पर जप्ती कार्यवाही की गयी। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर शराब को जितेन्द्र उर्फ काली द्वारा जग्गू साहू के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से पूर्व में अवैध शराब लाकर ग्राम चिचा के जग्गू उर्फ जगेश्वर साहू के बाड़ी में 220 पेटी शराब अवैध रूप से रखना, जिसमें से 25 पेटी को राजनांदगांव की ओर बेचने हेतु पिकपअ वाहन में लोड कर ले जाना एवं 195 पेटी शराब को ग्राम चिचा के बाड़ी में रखना बताया।
उक्त आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस पार्टी ग्राम चिचा भेजकर 195 पेटी गोवा स्पेशल शराब को भी जप्ती किया गया है। इस तरह कुल 220 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी है, जिसकी कीमत लगभग 11,55,000 रूपये है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हये गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर लोमेश सोनवानी एवं सउनि एसएस मंडावी, प्रधान आरक्षक कमलेश बनाफर, अनिल गहने, हेम सिंह साहू, सुरेश यादव, आरक्षक देश कुमार धु्रव, भोजराम की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह 26 जनवरी 2021 को मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना औंधी के अतंर्गत ग्राम मेढ़ाखुर्द में जयराम दुग्गा के घर बुलेरा वाहन क्रमांक सीजी 13, यू 7183 में महाराष्ट्र निर्मित शराब परिवहन कर जयराम दुग्गा के घर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखने की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी औधी उनि मकरध्वज प्रधान, उनि शंशाक पौराणिक, सउनि केके राय, अश्वनी यदू, डीआरजी एवं सहायक आरक्षकों के टीम द्वारा ग्राम मेढ़ाखुर्द में जयराम दुग्गा के घर के पास जाकर चेक करने पर उक्त बुलेरा वाहन क्रमांक सीजी 13-यू 7183 जयराम के घर के पास खड़ी थी, जहां आरोपी संजीत साना, मंतोष मंडल, प्रताप मंडल एवं जयराम दुग्गा मिले बुलेरो से शराब उतारकर जयराम के घर में रखा जा रहा था। उक्त बुलेरो वाहन में 20 पेटी शराब महाराष्ट्र निर्मित एवं जयराम दुग्गा के घर में 58 पेटी शराब मिला कुल 78 पेटी महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब जिसकी कीमती 5,07,000 रूपये है। आरोपी संजीत साना, मंतोष मंडल, प्रताप मंडल एवं जयराम दुग्गा से जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना औंधी में अपराध क्रमांक 01/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त जप्त वाहनो एंव शराब को राजसात किया गया।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कारोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रदीप शर्मा एवं फनेन्द्र जैन ने कोरोना जांच केंद्रों, पीडि़त मरीजों, माताओं, जच्चा-बच्चा व पोषण अभियान में सामाजिक सेवा के साथ जरूरतमन्दों को ब्लड की व्यवस्था में सहयोग दिया।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रतिवर्ष मि. जे.बी सिंह के जन्मदिवस पर रॉयल किड्स कान्वेंट में आयोजित फाउंडर्स डे मे दक्ष चौबे को बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू , कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा द्वारा कक्षा पहेली के छात्र दक्ष चौबे को प्री प्रायमरी सेक्शन में बेस्ट स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार के लिए दक्ष को का चयन विगत कक्षा व वर्तमान कक्षा में सभी क्षेत्रों जैसे खेलकूद,कला व पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए किया गया । दक्ष के इस सफलता का श्रेय उनके शाला व उनके दादा शिवा चौबे , बड़े पिताजी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे और उनके अध्यापिकाओं को जाता है । दक्ष के इस उपलब्धि के लिए समस्त आर.के.सी परिवार ने बधाई दी ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधानसभा के बघेरा में 2 दिवसीय रामायण के अवसर पर विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल पहंुचे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव, क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति मोहनीश धनकर, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, समिति अध्यक्ष राजेन्द्र यदु, सचिव गिरीश साहू, सरपंच हरीश देशमुख, उपसरपंच घनश्याम यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत पूजा-अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण अध्यक्ष राजेंद्र यदु द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थान पर मंच की मांग किया गया। सरपंच हरीश देशमुख ने गॉव की मांग को अवगत कराया एवं श्रीराम की जीवनी पर प्रकाश डाला। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने आयोजक समिति को बधाई दिये। विधायक बघेल ने अपने उद्बोधन प्रभु श्रीराम के जयकारे के साथ किया व आयोजक समिति व ग्रामवासी को 11 वर्षो से चले आ रहे आयोजन की सराहना किये। समिति व सरपंच व ग्रामवासी की मांग पर 3 लाख की घोषणा किये व बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
० 1 जनवरी से आयोजित शिविर में अब तक 23 लाख रूपये की वसूली
० जनवरी माह में ही कुल वसूली 1 करोड 42 लाख रूपये, 9 नल कनेक्शन विछेदन भी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बकाया राजस्व वसूली के लिये वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने राजस्व वसूली के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी केारोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (भवन/भूमि) कि वार्षिक भाड़ा मूल्य अवधारण निगम 1997 की कंडिका 12 के अंतर्गत नगर पालिक निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को संबंधित भूमि भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर सम्पत्ति/समेकितकर के निर्धारण तथा वसूली हेतु प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक 11 से 30 जनवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाये जाने वाले इस अभियान के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौपा गया है। शिविर में सम्पत्तिकर के साथ-साथ जलकर, समेकितकर, दुकान किराया/लायसेन्स/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जावेंगी। शिविर में राशन कार्ड में त्रुटी सुधार हेतु आवेदन भी लिये जायेगे।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि 25 से 30 जनवरी तक वार्ड नं. 27 व 28 के लिये आम्बेडकर भवन भरकापारा में, वार्ड नं. 25 व 26 के लिये पुत्रीशाला में, वार्ड नं. 37, 38 व 39 के लिये गंजपारा स्कूल में, वार्ड नं. 1 व 2 के लिये कर्मा भवन नवागांव में, वार्ड नं. 51 के लिये हल्दी स्कूल में, वार्ड नं. 9 व 10 के लिये शंकरपुर स्कूल में, वार्ड नं. 22 के लिये सामुदायिक मंच रेवाडीह में एवं वार्ड नं. 42, 43 व 46 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर में प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डो में भी वसूली के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी नारायण साहू द्वारा प्रतिदिन शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है। उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित शिविर में लगभग 23 लाख रूपये की वसूली प्राप्त हुई तथा 1 जनवरी से 22 जनवरी तक शिविर सहित वार्डो में वसूली व निगम में आकर कर पटाने वाले मिलाकर कुल 1 करोड 42 लाख रूपये की वसूली प्राप्त हुई है। साथ ही शिविर अवधि में 9 नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गयी। आयुक्त श्री कौशिक ने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने खैरागढ़ संभाग में राजस्व संग्रहण, बंद/खराब मीटर को बदलने, वितरण हानि तथा एटीएण्डसी हानि को कम करने एवं कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच, शुन्य खपत वाले कनेक्शनों की जांच, एसेसमेंट प्रकरण, बकाया राशि वसूली, नये कनेक्शनों की समय पर बिलिंग करने, मीटर रीडिंग की क्रास चेकिंग, आईपीडीएस शहरों के सर्वेक्षण एवं कनेक्शन टेगिंग सहित अन्य विभागीय कार्यो की प्रगति पर फील्ड अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खैरागढ़ शहर सहित संभाग में लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा इन कार्यो को षीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि राजस्व संग्रहण में अपेक्षित वृद्धि तथा वितरण हानि को निर्धारित स्तर तक कम करने हेतु हर संभव प्रयास किए जाये। बिजली बिल हॉफ योजना तथा मोर बिजली ऐप के अधिकाधिक उपयोग के प्रचार-प्रसार के संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खैरागढ़ संभाग में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनायें रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विद्युत लाईनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यो की प्रगति, नये कनेक्शनों की बिलिंग समय पर करने आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर द्वारा 21 जनवरी को वीर शहीद हेमू कलानी के शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया और मोमबत्ती जलाकर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने बताया कि भगत सिंह एवं सुभाष चंद्र बोस के हौसले से प्रभावित होकर वीर शहीद हेमू कलानी ने सिंध प्रांत में आजाद सेना का गठन किया और बचपन से ही वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए क्रांतिकारी अभियान में वह जुट गएए एक समय भारत पर अंग्रेजों ने हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरी ट्रेन को भेजा, जिसका पता चलते ही हेमू कलानी ने स्टेशन पहुंचकर फिश प्लेट खोलने का कार्य किया परंतु अंग्रेजों द्वारा वे पकड़े गए और उन्हें फांसी की सजा दी गई जिसे वंदे मातरम और भारत माता की जय कहते हुए हंसते हंसते हेमू कलानी शहीद हो गए।
बढ़ते कदम के अध्यक्ष डॉक्टर केएस कांजवानी ने हेमू कलानी की जीवनी को विस्तार से बताते हुए उसे आजादी की लड़ाई का सच्चा हीरो बताया। अविभाजित भारत में सिंध प्रांत में हेमू को सिंध का भगत सिंह कहा जाता था, बचपन से ही उन्होंने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था और कई बार उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ प्रदर्शन आंदोलन किए थे।
कार्यक्रम में महासचिव अमर ललवानी में भी विस्तार से समाज की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, गुरमुखदास वादवा, समाज के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी, बकशाराम अंदानी, राजकुमार डूलानी, गोविंद सिंह वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक तेजवानी, अर्जुन दास गंगवानी, कमल चिचेरिया, मनोहर पंजवानी, नंदलाल पंजवानी, अर्जुन वाधवानी, अशोक चंदवानी, प्रकाश वाधवानी, गोवर्धन ललवानी, चंद्रभान मोटलानी, दौलत रामचंदानी, अनिल गंगवानी, विनोद लुल्ला, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
shouryapath - rajnandgaon / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुविभाग, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए ''सभी मतदाता बनें - सशक्त, सतर्क एवं जागरूकÓÓ थीम दिया गया है। आयोग द्वारा थीम का उद्देश्य आम जन तक प्रचार-प्रसार के लिए दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाता, भावी मतदाता एवं महिलाओं की भागीदारी पर केन्द्रीत सभी स्वीप गतिविधियों का आयोजन अयोग द्वारा जारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देश मानकों के अनुसार किया जाएगा। मतदान केन्द्र स्थल पर सभी बीएलओ द्वारा वास्तविक या वर्चुअल रूप में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन का आयोग द्वारा अनुमोदित विडियो से प्रचार-प्रसार तथा मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
स्वीप आयोजन सभी की भागीदारी से-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाएगें। जिनमें Voter Helpline, pwD, c-vigil, Voter Turnout, Candidate जैसे मोबाईल एप जिनमें मतदाता पंजीयन विषयक सूचना मतदाताओं को प्राप्त होती है। उनका प्रचार -प्रचार किया जाएगा। नए निर्वाचक, नए मतदाताओं को उनके साधारण इपिक के साथ-साथ ई-इपिक प्राप्त करने की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार, युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के लिए डिजिटल इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाईन खेल एवं प्रतियोगिता का आयोजन, ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए प्रचार प्रसार, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए pwD मोबाईल एप, दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं मतदान हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही महिला मतदाताओं के भगीदारी महिलोन्मुखी गतिविधियां तथा कोविड-19 के बारे में जागरूक करने उपाय भी किए जाएंगे। जागरूकता से संबंधित कार्यकलाप निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएएफ) के साथ मिलकर सभी स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-इपिक किया जाएगा लांच-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रोनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ई-इपिक) लांच किया जाएगा। यह एक वहनी दस्तावेज है, जिसे प्रमाणित एवं सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। मतदाता इसे अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकते है। डीजी लॉकर पर अपलोड एवं प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकते है। यह नये पंजीकृत मतदाताओं के लिए जारी किए जा रहे पीव्हीसी ईपिक के अतिरक्ति है। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक वे नये मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नंबर दिया हो। 1 फरवरी 2021 से ऐसे मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकते है, जिनके यूनिक मोबाईल नंबर पूर्व से ही निर्वाचक नामावली में है। शेष मतदाताओं जिनके मोबाईल नंबर मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है, उनको ई-केव्हाईसी करना होगा।
- धान खरीदी और राजस्व प्रकरणों के संबंध में दिए निर्देश
- पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष हुई अधिक धान की खरीदी : कलेक्टर
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी तथा राजस्व प्रकरणों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक धान की खरीदी हुई है। लगभग 92 प्रतिशत किसानों ने धान का विक्रय कर दिया है। वर्तमान में कम संख्या में किसान धान बेचने के लिए शेष हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के शेष दिनों में बचे हुए वास्तविक किसानों के धान की खरीदी होनी चाहिए। राजस्व तथा खाद्य अधिकारी किसानों के पास उपलब्ध धान की मानिटरिंग करें। किसानों का जितना टोकन काटा गया है, उतने ही धान की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित किया जाए। धान खरीदी केन्द्र में कोचिए या अन्य व्यापारियों द्वारा धान न खपाया जाए, इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने के लिए अधिक किसान बचे हैं, वहां दिनों के अनुपात में टोकन जारी करें। जिससे समय पर सभी किसानों के धान की खरीदी पूरा हो सके। खरीदी केन्द्र में तौलने वाले श्रमिक, स्थल और बारदानों की व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी समाप्ति की ओर है और जो किसानों तकनीकी कारणों से धान विक्रय करने से रह गए हैं। उनकी समस्या का समाधान करके पूरे धान की खरीदी की जाए।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर इसे गंभीरता से लेते हुए लंबित प्रकरणों को जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का सुनवाई कर जल्दी ही निपटारा करें। सभी राजस्व अधिकारी कार्यों में गंभीरता लेते हुए कार्य करें। इसमें लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डायवर्सन वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले डायवर्सन राशि का पूरा बकाया जमा किया जाए, उसके बाद ही क्रय-विक्रय की प्रक्रिया की जाए।
बैठक में नजूल भू-भाटक की वसूली की जानकारी, व्यपवर्तन भू-भाटक वसूली की जानकारी, अविवादित, विवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, अविवादित, विवादित बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत एवं दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों को अनुदान सहायता राशि का भुगतान, रबी फसल की गिरदावरी, ओलावृष्टि, असामयिक वर्षा से हुई फसल की क्षति का सहायता अनुदान, मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई राशि का भुगतान, नवीन राजस्व ग्राम निर्माण की प्रगति, मसाहती एवं असर्वेड ग्रामों का अभिलेख निर्माण तथा वन अधिकार पत्र, पूर्व अर्जन राशि का भुगतान, लोक सेवा गारंटी की स्थिति की जानकारी, ई-कोर्ट में लंबित प्रकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकासखंड स्तरीय राजस्व अधिकारी जुड़े रहे।
- जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी
- गौठान के विकास के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें : जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत
- वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की
राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने आज शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करने के लिए खैरागढ़ विकासखंड के गौठान ग्राम एवं अन्य निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान ग्राम पिरचापहाड़, भरतपुर एवं अचानकपुर नवागांव गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और चारागाह में नेपियर चारा के प्रबंधन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह गौठान ग्राम का विजिट करने एवं वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय सुनिश्चित करने हेतु कहा। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर से पशुओं के टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बागवानी विभाग के अधिकारी से गौठान सामुदायिक बाड़ी में कार्य कर रही महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वसंत ने सामुदायिक बाड़ी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लगे उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और एनआरएलएम की टीम को निर्देश दिया कि गौठान ग्राम के समूह अधिक से अधिक गतिविधियों से जुड़ें। उन्होंने ग्राम पंचायत पांडादाह में निर्माणाधीन वन धन विकास केंद्र का अवलोकन किया एवं एसडीओ व तकनीकी सहायक को आवश्यक निर्देश दिया। सभी विभागों के अधिकारी एवं जमीनी स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौठान को विकसित करना है। इसके लिए विकासखंड स्तर के विभाग समन्वय स्थापित करते हुए सभी गौठान के कार्यक्रम में प्रगति लाएं। इस दौरान श्रीमती रोशनी भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, श्री मनीष साहू एसडीओ, आरके मेहरा उद्यानिकी विभाग, आर शर्मा कृषि विभाग, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु धन विकास विभाग, उपेंद्र वर्मा पी ओ मनरेगा, दीनानाथ लिल्हारे बीपीएम एनआरएलएम, बैधनाथ वर्मा ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग से अधिकारी बागवानी विभाग से अधिकारी एडीईओ, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष, रोजगार सहायक समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम आयोजित
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल
राजनांदगांव / शौर्यपथ / वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवं वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने आज हॉटल एबीस ग्रीन्स में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह उद्यम समागम अधिक से अधिक लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। वर्ष 2019-2024 की औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों को समावेशी विकास आत्मनिर्भर एवं परिपक्व अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए विभिन्न तरह की छूट प्रदान की गई है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश में लोकल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। जहां 50 हजार करोड़ रूपए का एमओयू किया गया। शासन की नीति विश्वसनीयता पर आधारित है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 4 हजार करोड़ रूपए की जमीन टाटा से लेकर वापस आदिवासियों को प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि किसी भी भू-स्वामी की जमीन उसकी सहमति से ही लेना चाहिए। बस्तर में आकर्षक पैकेज, पुर्नवास की व्यवस्था के साथ आदिवासियों की सहमति के आधार पर औद्योगिक नीति का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की सोच के अनुरूप उद्योगपतियों को पूंजी निवेश में छूट एवं औद्योगिक निवेश में प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है।
वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि लघुवनोपज खरीदी में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है और 112 करोड़ रूपए का लघुवनोपज समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदा गया है, जो देश का 73 प्रतिशत लघुवनोपज है। उन्होंने कहा कि वैल्यू एडिशन के बाद लघुवनोपज का लाभ महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा। वर्ष 2019 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 602 करोड़ रूपए पारिश्रमिक भुगतान किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक दर वर्ष 2018 में 2500 रूपए बोरा था, जिसे बढ़ाकर 4000 रूपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रचुर लघुवनोपज को देखते हुए वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए वनांचल उद्योग पैकेज लाया गया है। जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक निवेश करने वाले उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना गोबर पर आधारित विश्व की पहली योजना है, जिससे प्रदेश के 1 लाख 48 हजार परिवार को रोजगार मिला है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण किया जा रहा है। शासन की ओर से किसानों के 9 हजार करोड़ कर्ज की माफी की गई है। वहीं सभी के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न दिया जा रहा है। 2500 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को तीन किश्त की राशि दी जा चुकी है और चौथी किश्त मार्च में दी जाएगी।
वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शासन द्वारा 2019-2024 के लिए औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया है। नीतियों का निर्धारण करने के पूर्व अधिकारियों ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात एवं अन्य राज्यों का भ्रमण कर औद्योगिक नीति का अवलोकन किया और प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप सबसे अच्छी औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में दो वर्ष में 41 उद्योग लगे हैं और इस दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा एवं किसान हंै। राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लघु वनोपज से समृद्ध प्रदेश है और यहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के उद्योगपतियों को सुविधाएं देने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली की व्यवस्था की गई है। ताकि एक ही नोडल कार्यालय जो वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधीनस्थ होगा। जहां आवेदन प्राप्त कर निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र राजीव शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव जिले में कुल 6982 औद्योगिक इकाई कार्यालय में पंजीकृत है। जिसमें सूक्ष्म एवं लघु इकाई 6968 तथा मध्यम एवं लार्ज इकाई की संख्या 14 है। पिछले 2 वर्षों में जिले में कुल 41 नवीन इकाई स्थापित हुए है। जिसमें से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के 17 इकाई स्थापित हुए हैं। इन इकाईयों के स्थापित होने से जिले में कुल 55 करोड़ 37 लाख रूपए निवेश एवं 393 मानव रोजगार का सृजन हुआ है। फूडपार्क के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है एवं भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है। युवा उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित योजना (वर्ष 2019-20) में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले को आबंटित लक्ष्य 42 के विरूद्ध 61 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत जिले को आबंटित लक्ष्य 23 के विरूद्ध 23 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया है। उपरोक्त योजनाओं में क्रमश: 450 एवं 48 रोजगार सृजित हुए हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मण्डावी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगाांव दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, विधायक खैरागढ़ देवव्रत सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज़ खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पार्षद कुलबीर छाबड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, आईबी ग्रुप के डायरेक्टर अंजुम अलवी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।
पशु क्रूरता को समाप्त करने के लिए लोगोंं में जनजागरूकता लाने की जरूरत - महामण्डलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक कलेक्टारेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में महामण्डलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास ने कहा कि पशु क्रूरता को समाप्त करने के लिए लोगोंं में जनजागरूकता लाने की जरूरत है। जगजागरूकता से पशुओं पर होने वाले अन्याय एवं अत्याचार को रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों को संस्कारित करें और पशु-पक्षियों के प्रति जागरूक करें। जिले में गौशाला संचालित करने का उद्देश्य गौ की रक्षा करना होना चाहिए। हमारी परंपरा एवं संस्कृति में गाय को माता मानकर पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गाय को संरक्षण प्रदान करने के लिए गांव के साथ नगरों में भी गौठानों का निर्माण किया है। गौठानों के निर्माण होने से पशुओं की दुर्घटनाओं में कमी आयी है। जिले में पशुओं के प्रति कू्ररता के निवारण के लिए सोसायटी (एसपीसीए) का गठन किया गया है। इसके अनुसार पशुओं के प्रति कू्ररता पूर्ण व्यवहार एवं नियम के विरूद्ध पशुओं का परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई किया जा सकता है।
महामण्डलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास ने कहा कि राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती जिला है। जहां गौवंशियों के परिवहन की संभावना अधिक होती है। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करें। सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि पशुओं का अवैध परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं सभी मामले न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। महामण्डलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास ने कहा कि अवैध परिवहन करने वाले वाहनों का राजसात की कार्रवाई किया जाना चाहिए। मांस, मछली, कुक्कुट व्यवसायियों द्वारा अधिकांशत: अव्यवहारिक प्रवृत्ति जैसे पक्षी एवं पशुओं को उलटा लटकाकर परिवहन किया जाता है, जो कि पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत आता है। इसे रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन गौभ्यारण बनाने के विषय में विचार कर रही है। इसके लिए जिले में जगह का चयन किया जाए। वहीं रूग्णालय निर्माण के लिए स्थान का चयन कर प्रस्ताव भेजने कहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण के लिए सोसायटी का गठन नियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई के लिए सचेत किया जाना, पशु परिवहन के लिए क्षमता के अनुरूप एवं शासन के नियमानुसार पशुओं का परिवहन किए जाने, सड़कों पर खुले में विचरण करने वाले पशुओं को पशु पालकों की सहायता से खुले में न छोडऩे संबंधी प्रचार-प्रसार, जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मांस, मछली बाजार पर शासन के नियमानुसार उचित व्यवस्थापन एवं स्वास्थ्य, मांस परीक्षण पशु चिकित्सा सहायता शल्यज्ञ से कराने उपरान्त बिक्री किया जाये एवं मांस, मछली व्यवसायियों का पंजीयन अनिवार्यत: एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष गिरवर जंघेल, सचिव गिरधारी वर्मा, सदस्य रूपेश दुबे, वन मंडलाधिकारी बीपी सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस सहित अन्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सक उपस्थित थे।