November 22, 2024
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1522)

- सुदूर अंचलों में आश्रम के सेवा भावी कार्यों का भ्रमण दल ने किया अवलोकन
- प्रेरक एवं अविस्मरणीय रही यात्रा
राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम राजनांदगांव के जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर का भ्रमण किया। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी सहित नगर पालिक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 70 लोग इस भ्रमण के दौरान शामिल रहे। लगभग 12 बजे यह दल रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर पहुंचा। यहां आश्रम के स्वामी हिमाद्री द्वारा परिसर का भ्रमण कराया गया एवं सांस्कृतिक भवन में भोजन कराया गया। इस दौरान आश्रम स्थित गौशाला, भोजन कक्ष, फलोद्यान, जैविक खेती के द्वारा फल एवं सब्जी का फार्म हाऊस दिखाया गया। आश्रम में 1100 अबुझमाडिय़ां जनजाति के बच्चों को पहली से बारहवीं तक की शिक्षा दी जा रही है। आश्रम आर्थिक रूप से सक्षम एवं सस्टनेबल है।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव के भ्रमण दल द्वारा रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के सेवा भावी कार्यों का अवलोकन किया गया। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा दूरस्थ अंचलों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान दे रहें है। उन्होंनें कहा कि यह यात्रा प्रेरक एवं अविस्मरणीय रही। दल द्वारा भ्रमण के दौरान आवासीय स्कूल, स्वामी विवेकानंद एजुकेशन कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया गया। जहां गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं कोचिंग दी जा रही है।
सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 30 बिस्तर का हॉस्पिटल भी बनाया गया है। जिसका भ्रमण दल ने अवलोकन किया। विवेकानंद चल चिकित्सालय, ब्लड बैंक, फिजियोथैरेपी एवं पैथोलॉजी युनिट का इसके अंतर्गत निर्माण किया गया है। आदिवासी युवा प्रशिक्षार्थी छात्रावास का भी अवलोकन किया गया। नारायणपुर के दूरस्थ वनांचल के ग्र्राम बावरी में स्थानीय जनजातियों से स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा के संबंध में अनुवादक के माध्यम से चर्चा की गई। छोटे डोंगर स्थित आमदयी घाटी का भी भ्रमण दल ने अवलोकन किया। शाम को सभी आश्रम स्थित मंदिर में प्रार्थना में शामिल हुए। भ्रमण दल द्वारा नगर पालिक निगम नारायणपुर स्थित इंडोर स्टेडियम का अवलोकन किया और सभी ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म देखी। इस अवसर पर स्वामी व्याप्तानंद द्वारा आश्रम संचालन की जानकारी दी गई। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सभी के जिज्ञासा का सामाधान किया। इस अवसर पर भ्रमण दल द्वारा रामकृष्ण मिशन को सामग्री एवं राशि उपहार स्वरूप दिया गया।

० महापौर हेमा देशमुख करेंगी सैनिटरी वैडिंग मशीन की शुरुआत
० आरंभ एक प्रयास फाउंडेशन द्वारा पांच स्थानों पर सैनेटरी वैडिंग मशीन लगाने की तैयारी शुरू
० कोई भी व्यक्ति पांच रुपये सिक्का डालकर निकाल सकता है सैनिटरी नैपकिन

राजनांदगांव / शौर्यपथ / स्वच्छता को लेकर हिन्दुस्तान में महिलाओं को लेकर काफी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी तारात्मय में शहर की जागरूक संस्था आरंभ एक प्रयास के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की स्वच्छता और सुविधाओं को ध्यान में रखकर वाजिब दाम और उच्च मलिटी की सैनेटरी पैड मशीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आरंभ एक प्रयास की फाउंडेशन मेंबर श्रीमती रुपम खुशी सोनक्षत्रा ने बताया कि 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को शहर के रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कमला देवी महिला महाविद्यालय और नगर निगम में सैनिटरी वैंडिंग मशीन लगाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। आरंभ एक प्रयास की फाउंडेशन मेंबर श्रीमती रूपम खुशी सोनक्षत्रा ने बताया कि सैनिटरी मशीन लगाने का उद्देश्य यह कि इमरजेंसी में महिलाओं को पीरियड आने के दौरान अनेक परेशानी उठानी पड़ती है। खास कर जब तय समय-सीमा पर महावारी न आये, असमय महावारी आ जाये तो अनेक परिस्थितियों से महिलाओं को गुजरना पड़ता है। संकोचवश औरतें कुछ कहा नहीं पाती है, इन्हीं सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हमारी संस्था आरंभ एक प्रयास के द्वारा शहर के पांच स्थान जैसे कमला देवी महिला महाविद्यालय, बस स्टैंड, जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन और नगर निगम परिसर में महिलाओं के हितार्थ सैनिटरी वैडिंग मशीन लगाने के लिए पुरजोर कोशिश कि जा रही है। आरंभ एक प्रयास की श्रीमती रुपम खुशी सोनक्षत्रा ने बताया कि मंगलवार 12 जनवरी 2021 को उपरोक्त सैनिटरी वैडिंग मशीन का शुभारंभ शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमासुदेश देशमुख के आतिथ्य में एवं उनके करकमलों से सैनिटरी वैडिंग मशीन की शुरुआत की जायेगी। श्रीमती रुपम खुशी सोनक्षत्रा ने बताया कि एक सैनिटरी वैडिंग मशीन की कीमत आठ हजार रुपए के आसपास है तथा उक्त सैनेटरी वैडिंग मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालने से महिलाओं को एक मलिटी युक्त पैड प्राप्त होगा।
गौरतलब हो कि आरंभ एक प्रयास फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल में अति जरूरतमंद लोगों में सुखा राशन खाद्यान्न, मॉक्स और सैनेटाजर का वितरण स्वयं के खर्चे पर किया गया था तो वहीं अपने प्रथम स्थापना दिवस पर बुजुर्ग माता-पिता एवं समता मंच के उम्रदराज लोगों का एक ही मंच पर लाकर मातृ-पितृ पूजन दिवस आयोजन कर सम्मानित करने का विनम्र प्रयास किया गया था, तो वहीं कोरोना काल में ही पर्यावरण संरक्षण की दीशा में कार्य करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्य की शुरुआत भी हुई थी। वहीं निःशुल्क केंसर जांच कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा चुका है जिसमें लगभग 13 लोगों ने उक्त निःशुल्क केंसर जांच में पहुंचकर लाभान्वित हुए है। अब महिलाओं की स्वच्छता-सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखकर शहर के पांच स्थानों पर सैनेटरी वैडिंग लगाने की पहल की जा रही है। यह बताना लाजिमी है कि आरंभ एक प्रयास की सभी सदस्य महिला हैं तथा हर माह आपस में चंदा इकट्ठा कर उन पैसों को जनहितैषी एवं जनहितकारी कार्यों में लगाकर सामाजिक कार्य कर रही है।उक्त जानकारी आरंभ एक प्रयास की फाउंडेशन मेंबर श्रीमती रुपम खुशी सोनक्षत्रा ने दी।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शहर के शांति नगर निवासी प्रीतम यादव 22 को कोतवाली पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक ने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट की थी। जिसकी शिकायत संबंधित इंटरनेट मीडिया कंपनी के अफसरों ने एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) से की थी। जिसके बाद एनसीआरबी से मामला पीएचक्यू पहुंचा। जहां से कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक प्रीतम यादव ने एक अश्लील वीडियो अपने एकाउंट से बीते 20 जुलाई को पोस्ट किया था, जिस पर साइबर क्राइम के लिए बने 67 बी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर जनपद मुख्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हुए है। उन्हे हड़ताल पर गए एक पखवाड़े का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है। सरकार के रवैए को देखते हुए सचिवों ने शासन के ध्यानाकर्षण हेतु कई एजेंडा तय किए हुए है। जिसमें शासन को भीख मांगकर इक्कट्ठे किए हुए रुपयों को सीएम को भेजना, यज्ञ करना और भैंस के आगे बीन बजाना आदि शामिल है। इसी कड़ी में 10 जनवरी रविवार को जनपद पंचायत के सचिवों ने अपने स्तर पर धरनास्थल में ही सत्यनारायण की पूजा आयोजित कर सरकार की सद्बुद्धि हेतु यज्ञ किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी सचिव शत प्रतिशत उपस्थित रहे। पूजा और यज्ञ के बाद महिला सचिवों के साथ सचिवों के पत्नियों ने रामायण पाठ किया।
रामायण पाठ के माध्यम से सचिवों ने सरकार तक भगवान राम के आदर्श और सुशासक चरित्र का संदेश पहुंचाने की कोशिश की। जिसे भूपेश सरकार को भगवान के आदर्श को अपनाते हुए चरितार्थ करना चाहिए। वहीं इस यज्ञ और पूजा में रोजगार सहायक संघ भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि रोजगार सहायक संघ भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सचिवों के साथ करीब दस दिन से संयुक्त हड़ताल पर है।
इस तरह पंचायतों के कार्यपालक और जमीनी स्तर पर कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाले कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में पूरी तरह से कार्य थप हो चुका है और सभी पंचायतों में ताला जड़ा हुआ है। इससे ग्रामीण काफी परेशान है उन्हें जन्म मृत्यु, विवाह आदि जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है।
दूसरी ओर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ अपनी मांगों को लेकर तटस्थ है। उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वे डटे रहेंगे। जिला अध्यक्ष रामदुलार साहू का कहना है कि हम 3 दशक से अल्पवेतन में कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन इससे हमारे परिवार का भविष्य गर्त में जाता दिख रहा है। हम न इधर के रहे न उधर के। कुछ साल बाद हम रिटायर हो जाएंगे फिर हमारे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? हमें तो न पेंशन मिलता है न ही कोई अन्य सुविधा-भत्ता। ये अब हमारी आखिरी लड़ाई है।
इस दौरान धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष रामदुलार साहू के साथ ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत जंघेल, सचिव महेंद्र कुमार साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण और सचिव उपस्थित रहें।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / तुमड़ीबोड के तिलइरवार में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ही गुरुवार से लापता था। घर में किसी को कुछ बताया भी नहीं था। शनिवार की शाम दोनों की लाश गांव से लगे एक खेत के पेड़ पर लटकी मिली। जिसे देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। गांव में जब इसकी खबर फैली तो घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तुमड़ीबोड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
घटना बीते शाम की है। जब गांव के कुछ ग्रामीणों ने आते-जाते समय पेड़ पर लटके प्रेमी युगल की लाश देखी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। गांव वालों के साथ सरपंच भी वहां पहुंचे। तुमड़ीबोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मृतकों की जानकारी ली। जिसमें दोनों की पहचान गांव के 21 वर्षीय कमलेश पटेल और मारगांव की 20 वर्षीय शोहद्रा महिलांगे के नाम से पहचान की गई। मारगांव और तिलइरवार दोनों ही गांव आसपास ही है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन जात-पात को लेकर दोनेां के स्वजन इसके खिलाफ थे। ग्रामीणों ने भी बताया कि दोनों ही गांवों में इसकी खबर थी। गांव वालों ने कहा कि शायद अंतर जाति के कारण शादी नहीं होने की वजह से दोनेां ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली हो। हालांकि कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी रितेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव उनके स्वजनों को सौंप दिए हैं। मामले में दोनों के स्वजनों का बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही परिस्थिति क्लीयर होगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / बर्ड फ्लू की दहशत के बीच छुरिया के रेस्ट हाउस के सामने एक मृत कौवा मिलने से लोग सकते में आ गए। अभी लोग कोरोना की महामारी से उबर नहीं पाए हैं। इसी बीच पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की आहट ने जिलेवासियों की धड़कनें भी बढ़ा दी है। हालांकि अभी तक जिले में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। जिले में पशु चिकित्सा विभाग ने पक्षियों में होने वाली बर्ड फ्लू की बीमारी को रोकने के लिए रेपीड रिस्पांस टीम गठित कर ली है। हर ब्लॉक में तीन-तीन अधिकारियों को सुरक्षा व निगरानी के लिए टीम में जिम्मेदारी सौंपी गई है। छुरिया के रेस्ट हाउस के सामने जब लोगों ने कौवा को मृत अवस्था में जमीन पर गिरा देखा तो लोग डर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए। आनन-फानन में छुरिया के पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मृत कौए का सेंपल तक लिया गया।
नोडल अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि छुरिया में मृत मिले कौवा में बर्ड फ्लू का कोई भी लक्षण नहीं मिला है। अधिक उड़ान और भूख-प्यास से भी पक्षियों की मौत हो जाती है। कौए की मौत भी भूख से होने की जानकारी सामने आयी है। फिर भी जिले की पूरी टीम को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
पशु चिकित्सा सेवाए के उपसंचालक डा. राजीव देवरास ने बताया कि छुरिया में मृत मिले कौए के शव को दफना दिया गया है। उसके ऊपर चूना भी डलवाए हैं, ताकि किसी तरह का संक्रमण ना फैले। उन्होंने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पूरा अमला तैनात है। जिले में अभी तक एक भी ऐसा मामला नहीं आया हैए जिससे लोग सकते में आए। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमाएं जिले से लगी है। इस कारण हमारी टीम सतर्कता के साथ काम कर रही है।
जिले के नोडल अधिकारी डा. एसके त्रिपाठी ने बताया कि सभी ब्लॉकों में रेपीड रिस्पांस टीम बनाई गई है। हर रोज इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपडेट जानकारी ली जा रही है। इसमें छुरिया का केस सामने आया था, लेकिन वहां मृत मिले कौवा में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं मिला। फिर भी सेंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन अपडेट जानकारी राज्य सरकार को भी भेजी जा रही है। इसलिए विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा गया है। पूरी टीम कोरोना महामारी के बीच पक्षियों में होने वाली इस गंभीर बीमारी बर्ड फ्लू को लेकर भी तैनात है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्रों में धान की अवैध बिक्री करने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ श्री अविनाश भोई के नेतृत्व में धान खरीदी केन्द्र अछोली के बाहर राजनांदगांव रोड पर धान से लोड वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 2931 को रोका गया। वाहन में कलकसा डोंगरगढ़ के धान कोचिया हीरालाल का 75 कट्टा धान (सरना एवं पतला) लोड था। जिसे धान टोकन/ऋण पुस्तिका न होने के बावजूद सेवा सहकारी समिति अछोली में खपाने का प्रयास किया जा रहा था।
मौके पर से ग्राम राका निवासी वाहन चालक विजय पटेल एवं हम्माल गोपी मंडावी वाहन छोड़कर भाग गये। धान का अज्ञात व्यक्ति से जप्ति प्रकरण बनाते समय धान कोचिया हीरालाल उपस्थित हुए। वाहन जय स्तंभ चौक डोंगरगढ़ निवासी अनिश नरेडी का है। जिस पर धान व्यापारी के कहने पर धान लोड के लिए भेजा गया था। वाहन सहित धान को कोचिए से जप्त कर न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के आदेश होने तक थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है। मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक ईश्वरी चन्द्राकर, मंडी लेखापाल बिहारीलाल सिन्हा उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रथम बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं जिला पंचायत अन्तर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी जनपद पंचायत अधिकारियों एवं मैदानी अमला की उपस्थिति में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जिला पंचायत के सभी अधिकारियों से प्रथम परिचय के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत मनरेगा में पंजीकृत परिवारों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार की उपलब्धता समयबद्ध मजदूरी भुगतान, पूर्व के अपूर्ण कार्यों को आगामी 15 से 20 दिवस में पूर्ण किए जाने एवं नरवा विकास के कार्यो में विशेष रूचि लेते हुए नरवा के जीर्णोद्धार के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को समय पर गोबर विक्रय का भुगतान, असफल रहे भुगतानों हेतु पुन: प्रयास किये जाने एवं निरंतर निर्मित हो रही खाद के पूर्ण विक्रय पर चर्चा करते हुये कार्यो को समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करने के लिये कड़ाई से निर्देशित किया गया। मिशन अन्त्योदय ईओएल और व्हीपीआरपी सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वित्तीय समावेशन अन्तर्गत एसएसजी बैंक लिंकेज एवं दोहरा प्रणाली के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति माह फरवरी 2021 के पूर्व सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी विकासखण्डों को निर्देशित किया गया। वन-धन परियोजना में आरईएस को भवन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा पर विकासखंड स्तर पर पदस्थ कॉर्डिनेटर से कार्यो में हो रही विलंब और समस्याओं की जानकारी लेते हुए तत्काल जिला स्तर के अधिकारियों को निराकरण करने निर्देशित किया। उन्होंने हितग्राहियों की लंबित तृतीय किश्त को जल्द से जल्द जारी कर निर्माण कार्यो को 90 दिवस में अनिवार्यत: पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत शौचालयों की प्रगति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो की समीक्षा, लक्ष्य के विरूद्ध पूर्णता के प्रतिशत की समीक्षा की। जिसमें कार्यो की गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। गौठान में शौचालय निर्माण, बायोगैस संयत्र स्थापित करना, स्वच्छता ग्राही समूह के कार्यो एवं प्रतिमाह मानदेय, व्यक्तिगत शौचालय के पात्र हितग्राही की सूची की समीक्षा की गयी। जिसमें विकासखंड स्तर के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यो में आ रही समस्याओं को त्वरित निराकरण करने कहा गया।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा में पंचायतों में चल रही मुख्यमंत्री समग्र योजना, मूलभूत योजना, लोक शिक्षण मद, पर्यावरण अधोसंरचना मद, जिला पंचायत विकास निधि के साथ-साथ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक स्वीकृत, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करते हुये कार्यो की गुणवत्ता के साथ लगातार मैदानी स्तर पर निरीक्षण करते हुये कार्यो को समय-सीमा अन्तर्गत पूर्ण करने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया। बैठक में लोक शिक्षण मद अन्तर्गत लंबित प्रांक्कलन तथा गौण खनिज मद से जनपद एवं ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि से लिए जाने वाले कार्यो का परीक्षण कर विधिवत प्रस्ताव यथाशीघ्र जिला पंचायत को भेजने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्य ही हमारे लक्ष्य होंगे। सप्ताह में एक दिन अवश्य अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली जाए। जनशिकायतों को सुने-समझे एवं त्वरित निराकृत करें। सभी अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्यत: सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वसंत ने जिला पंचायत की प्रथम परिचय सह समीक्षा बैठक का आयोजन कर भविष्य की कार्ययोजनाओं को निर्धारित किया। बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप संचालक पंचायत, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जिला एवं जनपद समन्वयक, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में गठित दल द्वारा राजीव नगर में सड़क चौडीकरण के दौरान आ रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
इस संबंध में आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नगर निगम की गठित दल प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। विगत दिनों दुर्गा चौक व रेवाडीह में हो रहे अतिक्रमण/अवैध निर्माण एवं बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे तोड़ा गया और राजीव नगर में रोड चौड़ीकरण के दौरान आ रहे अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर में जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै। उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / आयोध्या में बन रहे श्री राम जन्म-भूमि निर्माण अभियान हेतु विगत दिनों राजनांदगांव में बैठक आहूत की गई। बैठक में नगर व जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री राम के मंदिर निर्माण अभियान राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष नीरज बाजपेयी व जिला महामंत्री नंदू राम साहू के सानिध्य में नगर ईकाई समिति का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, उपाध्यक्ष पवन डागा, सुभाष अग्रवाल, उषा श्रीवास्तव, मंत्री अनूप श्रीवास, सह-मंत्री शिवशक्ति शर्मा, अनीश बोरकर, कोषाध्यक्ष जयंत खुटारे, कार्यालय प्रमुख राकेश साहू, हिसाब किताब हरिश यादव, दुर्गा यादव, सचिव सोनी, रोहित तिवारी, लव मिश्रा, भगवान झा, प्रचार-प्रसार त्रिगुण सदानी, आभा श्रीवास्तव, कमल सोनी बनाया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)