November 21, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (518)

बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ / जनपद मुख्यालय से महज 02 किमी दूर ग्राम पंचायत मुरता के नए सचिव कुमार धृतलहरे को बनाया गया। नवागढ़ जनपद सीईओ एमएल मंडावी ने इसकी पुष्टि कर दी है। जिसको लेकर मुरता में चर्चा शुरू हो गई है। कुमार पहले भी मुरता सचिव के रूप में कार्य कर चुके है।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव कुमार धृतलहरे के पूर्व कार्यकाल में कार्यों में लापरवाही बरतने की लिखित शिकायत हुई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर जनपद के जांच अधिकारियों ने गांव के बाजार चौक स्थित सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर जांच पूरा किया था। जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष सचिव से संबंधित शिकायतों का पुलिंदा सौंपा था। ग्रामीणों की दर्जनों शिकायतें सुनकर जांच अधिकारियों के होश उड़ गए थे। जांच के दौरान उपस्थित लोगों ने तत्कालीन सचिव कुमार धृतलहरे को हटाने की बात कहीं थी। जिसके बाद उनको हटाकर नाथूराम साहू को ग्राम पंचायत मुरता के सचिव बनाया गया था। अब उसी सचिव को दुबारा ग्राम मुरता में भेजना समझ से परे है। इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह भी है कि क्या कुमार धृतलहरे की कार्यशैली को ग्रामीण स्वीकार पाते है या फिर ग्रामीणों और सचिव कुमार के बीच वाद-विवाद की स्थिति बनती है यह देखने वाली बात होगी।

शिकायत मिली तो होगी कार्यवाही
वहीं इस मामले में नवागढ़ जनपद सीईओ मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत मुरता के सरपंच हेमंत साहू ने सचिव के रूप में कुमार धृतलहरे की मांग की थी। उनकी मांग को पूरा करते हुए ही उन्हें वहां भेजा जा रहा है। यदि कुमार द्वारा कार्यों में पुनः लापरवाही बरती जाएगी या ग्रामीणों से शिकायत मिलती है तो उन्हें मुरता से हटा दिया जाएगा।

सरपंच की मांग पर हुई नियुक्ति
"सरपंच के मांग पर कुमार धृतलहरे को मुरता सचिव बनाया गया है। कार्यों में लापरवाही या ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर सचिव को हटा दिया जाएगा।"
एम एल मंडावी, सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़

    नवागढ़ / शौर्यपथ / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवागढ़ एसडीएम उमाशंकर बंदे ने विधानसभा अंतर्गत राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के बैठक ली। इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के विषय में विस्तार पूर्वक पार्टी नेताओं को बताया। उन्होंने सभी पार्टियों को जल्द से जल्द विधानसभा अंतर्गत 298 बूथों में अपने-अपने पार्टी बीएलए नियुक्त कर सूची जमा करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा तय समय सारणी के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, काटने व संशोधन के बारे में भी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेस से शक्तिधर दीवान, भाजपा से दयावंत धर बांधे, बसपा से यशवंत डोण्डेय, डीके रामटेके आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहलाइन में 33 लाख 84 हजार के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत लोहडगिया में 6 लाख 29 हजार के कार्यो का भूमिपूजन संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के हाथों सम्पन्न हुआ। नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि इसी पंचायत भवन से ही पंचायत के विकास की शुरुआत होती है। पहले की अपेक्षा आज पंचायत भवन में वो सभी सुविधा ग्राम पंचायतवासियो के लिए है जो पहले नही हुआ करता था।  ग्राम पंचायत के मूल भूत सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता रही है । पंचायत में चाहे पंचायत भवन हो स्कूल भवन हो पानी टंकी हो ये मेरी पहली प्राथमिकता रही है।
  श्री बंजारे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 15 साल राज करने वाले पूर्व मंत्री ने मूल भूत सुविधा पर ध्यान दिया होता तो आज गांवो में ये समस्या नही होती। मेरा पूरा प्रयास है जो बड़ी बड़ी मांग या समस्या है उसे पहली प्राथमिकता के साथ पूरा करु। क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को देखते हुए बहुत सारी धान खरीदी केंद्र खोला गया। भुपेश सरकार का उद्देश्य है आम आदमी और किसान को समृद्ध करना है। गरीब परिवार को जिनके पास भूमि नही है उन्हें भूमिहीन योजना के तहत लाभान्वित करना है। पूरे देश मे धान की क़ीमत सबसे अधिक सिर्फ छत्तीसगढ़ में है। आज सरकार बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए हजारो की संख्या में विकेंसी जारी कर युवाओ को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। साथ ही बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता भी देने का काम सरकार कर रही है।
  उन्होंने कहा कि भुपेश सरकार ही छ ग का विकास कर सकती है। भाजपा के लोग दुषप्रचार करते है कि सरकार कर्जे में लद गई है वो भाजपा वाले लोगो को बताए जब भुपेश सरकार बनी तो उन्होंने कितने का कर्जा सरकार पर डाल के छोड़ा है।
कार्यक्रम को मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरि, मनहरण साहू ने भी संबोधित किया। सरपंचों के माँग पत्रो को सहर्ष पूरा करने का आश्वासन संसदीय सचिव ने दिया।
महिलाओ से किया बात-कार्यक्रम के समाप्ति के बाद कार्यक्रम में आई महिलाओ से संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने बात किया। उनका हाल चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सरपंचों को समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहलाइन के सरपंच रामेश्वरी मारकंडे व लोहडगिया के सरपंच हेमकुमार दिवाकर, रोहित रत्नाकर, अमित जैन, अशोक मार्कण्डेय, परमेश्वर वर्मा, सुभाष बघेल, माधव सिंह, रामनाथ मिरि, राजेन्द्र टंडन, ईश्वर ध्रुव, भागीरथी यादव, खूबीराम साहू, गंगा राम साहू, रामनाथ मिरि, शिव प्रसाद दिवाकर, लाला राम निषाद,  शारदा वर्मा सहित पंच गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

   नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम सेमरिया में आयोजित मां शीतला जस झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभु राम के ननिहाल कौशील्या माता के मायके चंदखूरी एवं प्रभु के जहां - जहा पैर पढ़े है वहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में करोड़ो रुपए की लागत से रामगमन पथ बनाए जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रभु राम के ननिहाल इस पावन धरती को राष्ट्रीय स्तर पहिचान दिलाने के लिए तीन दिवसीय रायगढ़ में रामायण महोत्सव का आयोजन सहित ग्रामीण स्तर पर रामायण महोत्सव कराकर प्रोसाहित करने का काम किया जा रहा है।  
  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पौने चार साल होने के पश्चात अभी किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। महिला समूहों के बहनियो गौठान के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण देकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि सिखाकर स्वावलंबी बनाने सहित प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के वादानुसार 2,500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,  सरकारी विभागों में रिक्त स्थानों में भर्ती प्रक्रिया कर नौकरियां देने का काम हमारी कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सांवत साहू,मोहित साहू,बलराम साहू,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.।

    बेमेतरा / शौर्यपथ / तहसील नवागढ़ अंतर्गत राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले समस्त पटवारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 20 दिनों से नवागढ़ तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इन 20 दिनों में राजस्व से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। राजस्व संघ के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों के साथ किसानों की भी मुसीबत बन गई है।
  अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं,वही किसानों को भी तहसील स्तर के जाति निवास आय, फॉर्म सी प्रमाण पत्र, सीमांकन, बटवारा, फौती नामांतरण, जमीन की रजिस्ट्री, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा का प्रकरण, भूमि से संबंधित ऑनलाइन समस्त कार्य के लिए भी उन्हें भटकना पड़ रहा है। विगत 20 से दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय नवागढ़ सुनसान पड़ा है, जिससे शासन को करोड़ो का नुकसान हो रहा है।
   ज्ञात हो कि राजस्व पटवारी संघ के 08 प्रमुख मांग मेंवेतन में बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि मांगे शामिल हैं। तहसील पटवारी संघ अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि अभी तक शासन के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा पटवारियों से मुलाकात नही किया गया किया गया है। उनका कहना है की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा। आगे और भी अन्य तरीकों से प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान घनश्याम सेनज़ अभिषेक सोनी, तारन दास पाटले, भरत ठाकुर, राजकुमार, प्रमोद सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र ठाकुर, लोकेश ध्रुव, साकेत साहू, सेन कुमार घोष, मुकेश साहू, शैलेश वैष्णव सहित पटवारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं : मधु
  पटवारियों के 08 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल व आम जनता की समस्याओ पर नवागढ़ विधानसभा की भाजपा नेत्री मधु राय ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है, पटवारी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनसे बातचीत नहीं कर रही है। सरकार का ये मजबूत अमला, जिनका सरोकार आम जनता से होता है वो हड़ताल पर बैठे हैं, उनसे किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है, सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने किया नवागढ़ थाने का निरीक्षण

बेमेतरा / शौर्यपथ / सोमवार को बेमेतरा जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना नवागढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कैंपस का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किए । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना के समस्त स्टाफ का परिचय लेकर मीटिंग लिया गया।  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और यथाशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किए ।
 पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने थाना प्रभारी अजय सिंहा को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाम को बस स्टेंड एवं नवागढ़ नगर में पेट्रोलिंग कराएं। जनता से पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। थाना में फरियादी रिपोर्ट लिखाने आते हैं तो उनकी समस्या को गंभीरतापूर्वक सुन कर आवश्यक कार्यवाही करें।
  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की, थाना प्रभारी नवागढ़ अजय सिन्हा सहित नवागढ़ थाना के स्टाफ उपस्थित थे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को नवागढ़ में संपन्न हुई । जिला कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि  भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मालिकराम सोनवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे एवं जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया ।
   जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहली बार शोषित पीड़ित एवं अनुसूचित समाज के लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है यही एक ऐसी पार्टी है जहां बिना भेदभाव के कार्य के आधार पर राष्ट्रपति पद तक पहुंचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि अनुसूचित मोर्चा के सभी कार्यकर्ता आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में नवागढ़ सहित जिले के तीनों विधानसभा में भाजपा की जीत के लिए कमर कस के लग जाएं ।
  प्रदेश उपाध्यक्ष सोनवानी ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन की गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है, किंतु प्रदेश सरकार दुर्भावनावश योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वित नहीं कर रही है।
  भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा का नवागढ़ क्षेत्र की राजनीति में अहम भूमिका है। मोर्चा के दर्जनों नेता पूरे नवागढ़ क्षेत्र में विगत साढ़े 04 वर्षो से जनसेवा कर रहे है, निश्चित ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी। मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावंत बांधे ने कहा कि प्रदेश की सरकार बनने में अनुसूचित जाति वर्ग का विशेष योगदान है, किंतु प्रदेश सरकार इस वर्ग के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है।
 मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने पिछले संगठन द्वारा किए गए कार्यक्रमों व प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति विरोधी नीतियों के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।

नवागढ/ मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान अंतर्गत एस एल आर एम सेंटर नवागढ़ में आरआरआर ( रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकल )  सेन्टर का शुभारंभ किया गया.
         ज्ञात हो कि भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय व नगरी प्रशासन व विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 15 मई से 5 जून  विश्व पर्यावरण दिवस तक मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर नाम से अभियान प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत पुरानी प्लास्टिक वस्तुएं,पुराने कपड़े, पुराने बर्तन,पुरानी पुस्तकें, पुराने फर्नीचर,पुरानी साइकिले सहित अन्य पुरानी चीजें आर आर आर सेंटर में नागरिक दान कर सकते हैं.
        नरवा,गरवा,घुरवा, बाड़ी सूत्र  वाक्य के साथ पर्यावरण  संरक्षण छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक माना जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु रिड्यूस, रियूज़ एवं रिसायकल के वैश्विक सिद्धांत के संबंध में  यह कार्य प्रारंभ किया गया है.
       सेंटर के शुभारंभ अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,  पार्षद लक्ष्मण साहू, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव, सीएमओ टीआर चौहान,सहायक अभियंता विवेक रंजन तिरकी, स्वच्छ भारत मिशन से विकास  जान्गडे,तुषार देवांगन ,मिलन यादव सहित समस्त कर्मचारी स्वच्छता दीदी उपस्थित रही।

  नवागढ़। शौर्यपथ / सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ में नवागढ़ ब्लॉक गायत्री परिवार के तत्वाधान में चार दिवसीय आवासीय कन्या कौशल एवं नारी जागरण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 27 से 30 मई तक चलेगा।  ब्लॉक समन्वयक बीके वर्मा ने बताया किबकन्याओं को शारीरिक मानसिक बौद्धिक व आध्यात्मिक रूप से समर्थ बनाने व उन्हें संस्कारवान बनाकर परिवार व समाज के सफल व सुगढ़ संचालन हेतु योग्य बनाने व उन्हें व्यक्तित्ववान बनने की कला में प्रवीण करने के उद्देश्य से नवागढ़ में आवासीय कन्या कौशल शिविर एवं साथ ही नारी जागरण शिविर का सम्मिलित आयोजन किया जा रहा है।
   उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों से निवेदन है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपने संपर्क क्षेत्र से 15 वर्ष से 30 वर्ष तक की कन्याओं को एवं 50 वर्ष तक की गृहिणी बहिनों को अवश्य ही इस शिविर में भागीदारी करवाकर अक्षय पुण्य के भागीदार बने। 

  नवागढ़ / शौर्यपथ / विकासखंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन नवागढ़ के  शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय में रखा गया। इस कार्यक्रम में मंडावी सीइओ जनपद पंचायत नवागढ़, लोकनाथ बांधे विकास खंड शिक्षा अधिकारी , सहायक प्रभारी अधिकारी नीतीश दिव्य सहायक विकासखंड विस्तार अधिकारी, अंजलि मारकंडे अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ ,तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ शामिल हुए।  कार्यक्रम में नवागढ़ विकासखंड के 22 रामायण मंडलियों ने भाग लिया प्रत्येक मानस मण्डली ने निर्धारित समय में मानस गान किया। जिसमें माँ शारदा मानस मण्डली शंकर नगर नवागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सीताराम मानस मण्डली बाहरबोड व तीसरे स्थान पर सत्संग मानस मण्डली दर्रीपारा नवागढ़ की मंडली रही। विजेता मानस मण्डली के सदस् गायक दिलीप जायसवाल, महेश कुमार साहू, नरेंद्र जायसवाल गायक, विष्णुप्रसाद जायसवाल, नंदराम सिन्हा, परमेश्वर साहू, रामकुमार साहू  को अतिथियों द्वारा 10 हजार रुपये दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला व प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)