October 24, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (522)

नवागढ़/ शौर्यपथ / रविवार को भाजपा कार्यालय नवागढ़ में पदधारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को रेडियो के माध्यम से सुना। यहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन जन-जनतक पहुंचाने का संकल्प लिया।
   भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। मोदी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर मन की बात में अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि देश भर में बहुत ही लोकप्रिय है। इससे समाज को नया आयाम तथा विभिन्न सकारात्मक कार्यो के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहा है। दीवान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों देशवासियों की आवाज बनकर विदेशों में भारत की स्थिति को मजबूत बना रहे हैं।
  महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि मन की बात में देशवासियों से वोकल फॉर लोकल अभियान को सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित न रखने की अपील की और आग्रह किया कि उन्हें शादी के समय में भी स्थानीय उत्पादों को महत्व देना चाहिए। मधु ने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान से देश को काफी लाभ हुआ है।
  इस दैरान भाजयुमो अध्यक्ष सुरेश निषाद, महामंत्री टीकम गोस्वामी, गिरेन्द्र महिलांग, गोलु सिंहा, राजेन्द्र मिश्रा, सुरेश सिंह राजपूत, सैबी खुराना, तनु दीवान, रवि यादव,अवतार यादव, मिथलेश सोनकर, मुरली देवांगन, काल्विन जोशी, शिव सोनकर,धनी देवांगन, मनीष श्रीवास, भागवत सोनकर, राजा, जित्ते सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार ने विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी होने के लिए सभी मेरे अपने नवागढ़ के मतदाताओं का सहृदय आभार ज्ञापित किरता हूँ। उन्होंने कहा कि नवागढ़ की जनता ने लोकतंत्र पर अपार भरोसा जताते हुए बहुत ही उत्साहपूर्वक मतदान किया।  
  उन्होंने कहा कि मेरे सभी नवागढ़ के कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ कांग्रेसजनों और सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के मेहनती कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन व निष्ठा से काम किया है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने वाले सभी पत्रकार गण, मतदान कर्मियों, जिला और स्थानीय सिविल और पुलिस प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
  उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह चुनाव संपन्न हुआ और हम जन-जन तक कांग्रेस पार्टी, नेतृत्व, और हमारी सरकार की नीतियों, किसान, मज़दूर, महिला, युवा सभी का विकास के लक्ष्य व जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी शुभचिंतकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
  गुरु रूद्र ने कहा कि आनेवाले दिनों में नवागढ़ क्षेत्र को विकास के राहों पर आप और हम मिलकर ले जाएंगे और जो सपने देखे हैं उसे मिलकर साकार करेंगे।

 नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा चुनाव को लेकर नवागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार के समर्थन में उनकी बहन गुरु प्रियंका भी जनसंपर्क में जुटे हुई हैं। गुरु प्रियंका ने बुधवार को नवागढ़ नगर के दर्री पारा, मिश्रा पारा, तिलका पारा, सुकुल पारा, बावली पारा, शंकर नगर सहित समस्त वार्डों में जनसंपर्क कर महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुरु प्रियंका के प्रचार को जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया। इस दौरान लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रियंका का स्वागत किया। इस दौरान वार्ड के बूढ़े, बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष सभी का हुजूम उमड़ पड़ा।
  गुरु प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना ला रही है, जिसके तहत 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को मिलेगा। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगी कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है।
  इस दौरान पार्षद लता जायसवाल,  मंजुलता रात्रे, शक्तिधर दीवान, रतन दिवाकर, इस्माईल खान, आशाराम ध्रुव, हेमंत सोनकर, नैना कुर्रे, रूपप्रकाश यादव, गुरभेज गुम्बर, आशीष जैन, रितेश तिवारी, यूनुस खान, खेमन टण्डन आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही बैनर और पोस्टर को हटाने का काम शुरू हो गया है। नवागढ़ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टरों को हटाने के लिए नगर पंचायत पालिका के लोग काम करने में लगातार लगे है। सोमवार को 12 बजे आचार संहिता जैसे ही लगाई गई, वैसे तुरंत प्रभाव से सरकारी मशीनरी जैसे नगर पंचायत हरकत में आ गई। सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार वाले तमाम बैनर पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे दिन कर्मचारी बैनर-पोस्टर को हटाने में लगे रहे। शहर से बैनर पोस्टर हटते ही अब स्वरूप पूरा बदल गया है।
  आचार संहिता के पहले दिन ही प्रशासन ने जिस तरह होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया है, उससे यही लग रहा है कि इस बार जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई चूक विधानसभा चुनाव में नहीं करना चाहती हैं। वह समय के पहले ही अपने सभी काम पूर्ण कर सुचारु और सही ढंग से विधानसभा चुनाव करवाना चाहती है। अब देखना यही है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहती है या पहले दिन ही अपनी जागरूकता दिखाकर यहीं खत्म हो जाती है।
  बहरहाल, छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण मतदान में नवागढ़ विधानसभा में चुनाव 17 नवंबर को होने हैं। अब भाजपा ने फिर से दयालदास बघेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं जल्द से जल्द कांग्रेस सहित अन्य सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की चयन सूची आते ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना-अपना माहौल तैयार करने में लग जाएंगे।

नवागढ़। शौर्यपथ । मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नवागढ़ को पुराने 102 वाहन को बदलकर नया 102 वाहन प्रशासन द्वारा प्रदाय किया गया है। नए 102 वाहन की पूजा अर्चना गर्भवती महिला द्वारा स्टाफ की उपस्थिति में किया गया औऱ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएम रजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को जनहित में रवाना किया गया।
  102 वाहन के माध्यम से गर्भवती महिला एवम 01 साल तक के बच्चो को घर से अस्पताल, अस्पताल से अस्पताल, एवम अस्पताल से घर तक छोड़ने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर बीपीएम सीके देवांगन, बीईटीओ शेख, एनएमएस यूआर धुवे, नर्सिंग इंचार्ज नीता साहू, 102 चालक नरेश एवं स्वास्थ्य विभाग से अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को ओर पारदर्शी बनाया  मंत्री श्री अकबर
ड्राइविंग टेस्ट लेकर ही लाइसेंस जारी करें
बेमेतरा/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां ज़िला मुख्यालय स्थित ज़िला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की साफ़-सफ़ाई पर ज़ोर दिया।  मंत्री श्री अकबर ने परिसर में छायादार फलदार पौधों का रोपण करने के अधिकारियों कहा। विधायक श्री आशीष छाबड़ा, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इस मौके पर परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर, उप परिवहन आयुक्त श्री अंशुमन सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
   मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में   कहा कि वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया है। ताकि लोगों को ओर सरल बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो। उन्होंने ज़रूरत मुताबिक़ ड्राइविंग टेस्ट और प्राइवेट फिटनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने नये कार्यालय भवन के लिए ज़िले की जानता और अधिकारियों.कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
  ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने बताया कि  कुल एरिया 3.8 एकड़ का है। 1.76 करोड़  रुपये की लागत से बनाए गए यह भवन सर्व सुविधा सम्पन्न है। नये कार्यालय भवन दो मंजिले भवन में गार्ड बैरकए विभिन्न शाखा स्थापना,अवाक-जावक,स्टोर रूम तथा रिकॉर्ड रूम समेत परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मियों के कार्यालय के लिए लिए अलग.अलग कमरे बनाए गए हैं। साथ ही परिसर में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग की जगह हैं। परिसर में पर्याप्त  गाड़ियों की पार्किंग की जगह  है।।नए भवन में ज्यादा जगह के साथ साथ जब्त वाहनों को रखे जाने के लिए भी पर्याप्त स्थान मौजूद है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए भी बैरक बनाए जायेंगे।
     ज़िला परिवहन के इस दो मंज़िला नये भवन में नीचे कॉन्फ़ेन्स हाल और दूसरी मंज़िल पर मीटिंग कक्ष निर्मित है। अधिकारी.कर्मचारी कक्ष के अलावा रिकॉर्ड रूमए स्टोर रूम, सर्वर रूम, स्थापना,पंजीयन शाखा भी अलग-अलग व्यवस्था है। लर्निंग लायसेंस,स्थायी लायसेंस, बस आदि परमिट व अन्य कार्य के संबंधित व्यक्ति सीधे कार्यालय न आकर परिसर में खुलने वाली विंडो से काग़ज़ात जमा करने की व्यवस्था है।इससे कार्यालय के भीतर आने की ज़रूरत नहीं होगी। डिजिटल लाइसेंसी फ़ोटो भी बाहर से खींचे जाएँगे।

     नवागढ़/शौर्यपथ /स्वछता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत इन्डियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया। नवागढ़ नगर पंचायत प्रागण में निकाय के अधिकारी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, सफाई मित्र एवं उपस्तिथि में  स्वास्थ्य परिक्षण, आवास योजना, उज्वाल्ला योजना, स्मार्ट कार्ड जैसी अन्य आवश्यक सुविधावों के लिए जानकारी दी गई। जो सफाई मित्र योजना से वंचित है उन्हें तत्काल सम्बन्धित फॉर्म भरवाया गया।
      नवागढ़ सीएमओ टीआर चौहान ने नागरिको से अपील किया कि कचरा खुले में न फेके। कचरा डोर टू डोर सफाई मित्रो को सुखा एवं गिला कचरा अलग अलग कर देने हेतु सुझाव दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
   इस दौरान संजय मोटवानी उपभियंता,  मुकेश तिवारी लेखापाल, मिलन सोनकर भिखम, कुशाल, विश्वजीत, हेमंत संतराम, रामकुमार एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

   नवागढ़/शौर्यपथ / जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ के उपसरपंच एवं पंचों ने ग्राम पंचायत के सचिव पर फर्जी बिल लगाकर पंचायत मद से 12 लाख की राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम नवागढ़ एवं नवागढ़ जनपद सीईओ के समक्ष शिकायत किया है। शिकायतकर्ताओं ने सचिन को तत्काल स्थानांतरित करने तथा ग्राम पंचायत खाते से राशि आरंभ पर रोक लगाने की मांग की है।
    शिकायतकर्ता उप सरपंच महेंद्र वर्मा के अनुसार तेंदुआ के सचिव दानेश्वर  राजपूत ने जनवरी से अगस्त 2023 के बीच पंचों को बिना बताए 14 वे एवं 15 वे वित्त मद की राशि 17,13,665 रुपये विभिन्न व्यक्तियों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार जनवरी से अगस्त के बीच ग्राम पंचायत के वार्ड पंच में सीसी रोड निर्माण कार्य, मुरमीकरण, नाली निर्माण, मोटर पंप मरम्मत शाहिद कल 4,80,000 रुपये का कार्य हुआ है।
   पंचों ने आरोप लगाया कि सचिन ने फर्जी बिल लगाकर शेष राशि 12,33,000 रुपये का गबन किया है। राशि किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ऑनलाइन अंतरण किया गया है और फर्जी बिल किसी अन्य व्यक्ति या फर्म का लगाया गया है।
  पंचों ने मांग किया है कि सचिन राजपूत को तत्काल स्थानांतरित कर लेखा एवं तकनीकी विशेषज्ञों से जांच मूल्यांकन या सत्यापन कराकर अंतर की राशि सचिव से वसूल किया जाए एवं सचिव की शासकीय सेवा समाप्त किया जाए।
ग्राम पंचायत तेंदुआ के उपसरपंच महेंद्र वर्मा,‌पंचगण भागीरती वैष्णव, राजेंद्र साहु, हेमंत वर्मा, शत्रुहन वर्मा, परमेश्वर राजपूत, अनुप वर्मा , मंदाकिनी बाई वर्मा,  रजनी बाई वर्मा, रूखमणी बाई साहू ने शिकायत किया हैं।

   नवागढ़। /शौर्यपथ /संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के कार्यकाल में क्षेत्र को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। विधायक के प्रयासों से नांदघाट और दाढ़ी के कॉलेज भवन के लिए 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार के लागत से भवन निर्माण के लिए शासन ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।वित्तीय वर्ष 2023-24 नाबार्ड पोषित योजना अंतर्गत प्रावधानित 17 महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट और बेमेतरा ब्लॉक के दाढ़ी में भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयासों से मिली स्वीकृति के लिए नांदघाट और दाढ़ी क्षेत्र के लोगो में बहुत ही खुशी और हर्ष व्याप्त है।
      इसके अलावा विधायक गुरुदयाल बंजारे के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम पंचायत संबलपुर और नांदघाट को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी। शासन द्वारा उसके लिए भी अधिसूचना जारी कर दिया गया है। नगर पंचायत संबलपुर में संबलपुर के अलावा पटनाकांपा और रमपुरा की  3,742 की जनसंख्या को शामिल किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत नांदघाट में नांदघाट,सेमरिया,अडार,खपरी ए और तरपोंगी के पंचायत के 7,513 की जनसंख्या को जोड़ कर नगर पंचायत की सरहद बनाया गया है।

    नवागढ़/शौर्यपथ / रविवार को नवागढ़ बस स्टैंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा नवागढ़, मारो एवं खण्डसरा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में नवागढ़ विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से अर्पिता अपराजिता  
      राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गुरु खुशवंत साहेब धर्मगुरु व युवा भाजपा नेता, ओमप्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष भाजपा, लखनलाल साहू जिला प्रभारी भाजपा, विक्रांत सिंह ठाकुर जिला सह-प्रभारी भाजपा, तोखन साहू विधानसभा प्रभारी नवागढ़, विकास धर दीवान जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं पीयूष ठाकुर प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व नेतागण शामिल होंगे।
     इस वृहद आयोजन की तैयारी को लेकर जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के      उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और युवा मोर्चा के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत एवं गजेन्द्र साहू ने बताया कि रेस्ट हाउस नवागढ़ से बस स्टैंड तक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। वही बस स्टैंड में दोपहर 03 बजे आमसभा व सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने विधानसभा में निवासरत समस्त प्रदेश,जिला,मण्डल, शक्तिकेन्द्र, बुथ, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील की है।
      इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय,  एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, तनु दीवान, दुर्जन साहू, बालशंकर वर्मा, मनहरण केशरवानी, राजा खान, कृष्णा ध्रुव, जित्ते, राजा, गोपी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)