
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़/ शौर्यपथ / रविवार को भाजपा कार्यालय नवागढ़ में पदधारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को रेडियो के माध्यम से सुना। यहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन जन-जनतक पहुंचाने का संकल्प लिया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। मोदी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर मन की बात में अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि देश भर में बहुत ही लोकप्रिय है। इससे समाज को नया आयाम तथा विभिन्न सकारात्मक कार्यो के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहा है। दीवान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों देशवासियों की आवाज बनकर विदेशों में भारत की स्थिति को मजबूत बना रहे हैं।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि मन की बात में देशवासियों से वोकल फॉर लोकल अभियान को सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित न रखने की अपील की और आग्रह किया कि उन्हें शादी के समय में भी स्थानीय उत्पादों को महत्व देना चाहिए। मधु ने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान से देश को काफी लाभ हुआ है।
इस दैरान भाजयुमो अध्यक्ष सुरेश निषाद, महामंत्री टीकम गोस्वामी, गिरेन्द्र महिलांग, गोलु सिंहा, राजेन्द्र मिश्रा, सुरेश सिंह राजपूत, सैबी खुराना, तनु दीवान, रवि यादव,अवतार यादव, मिथलेश सोनकर, मुरली देवांगन, काल्विन जोशी, शिव सोनकर,धनी देवांगन, मनीष श्रीवास, भागवत सोनकर, राजा, जित्ते सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार ने विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी होने के लिए सभी मेरे अपने नवागढ़ के मतदाताओं का सहृदय आभार ज्ञापित किरता हूँ। उन्होंने कहा कि नवागढ़ की जनता ने लोकतंत्र पर अपार भरोसा जताते हुए बहुत ही उत्साहपूर्वक मतदान किया।
उन्होंने कहा कि मेरे सभी नवागढ़ के कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ कांग्रेसजनों और सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के मेहनती कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन व निष्ठा से काम किया है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने वाले सभी पत्रकार गण, मतदान कर्मियों, जिला और स्थानीय सिविल और पुलिस प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह चुनाव संपन्न हुआ और हम जन-जन तक कांग्रेस पार्टी, नेतृत्व, और हमारी सरकार की नीतियों, किसान, मज़दूर, महिला, युवा सभी का विकास के लक्ष्य व जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी शुभचिंतकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गुरु रूद्र ने कहा कि आनेवाले दिनों में नवागढ़ क्षेत्र को विकास के राहों पर आप और हम मिलकर ले जाएंगे और जो सपने देखे हैं उसे मिलकर साकार करेंगे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा चुनाव को लेकर नवागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार के समर्थन में उनकी बहन गुरु प्रियंका भी जनसंपर्क में जुटे हुई हैं। गुरु प्रियंका ने बुधवार को नवागढ़ नगर के दर्री पारा, मिश्रा पारा, तिलका पारा, सुकुल पारा, बावली पारा, शंकर नगर सहित समस्त वार्डों में जनसंपर्क कर महिलाओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुरु प्रियंका के प्रचार को जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया। इस दौरान लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रियंका का स्वागत किया। इस दौरान वार्ड के बूढ़े, बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष सभी का हुजूम उमड़ पड़ा।
गुरु प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना ला रही है, जिसके तहत 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को मिलेगा। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगी कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है।
इस दौरान पार्षद लता जायसवाल, मंजुलता रात्रे, शक्तिधर दीवान, रतन दिवाकर, इस्माईल खान, आशाराम ध्रुव, हेमंत सोनकर, नैना कुर्रे, रूपप्रकाश यादव, गुरभेज गुम्बर, आशीष जैन, रितेश तिवारी, यूनुस खान, खेमन टण्डन आदि उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही बैनर और पोस्टर को हटाने का काम शुरू हो गया है। नवागढ़ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टरों को हटाने के लिए नगर पंचायत पालिका के लोग काम करने में लगातार लगे है। सोमवार को 12 बजे आचार संहिता जैसे ही लगाई गई, वैसे तुरंत प्रभाव से सरकारी मशीनरी जैसे नगर पंचायत हरकत में आ गई। सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार वाले तमाम बैनर पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे दिन कर्मचारी बैनर-पोस्टर को हटाने में लगे रहे। शहर से बैनर पोस्टर हटते ही अब स्वरूप पूरा बदल गया है।
आचार संहिता के पहले दिन ही प्रशासन ने जिस तरह होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया है, उससे यही लग रहा है कि इस बार जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई चूक विधानसभा चुनाव में नहीं करना चाहती हैं। वह समय के पहले ही अपने सभी काम पूर्ण कर सुचारु और सही ढंग से विधानसभा चुनाव करवाना चाहती है। अब देखना यही है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहती है या पहले दिन ही अपनी जागरूकता दिखाकर यहीं खत्म हो जाती है।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण मतदान में नवागढ़ विधानसभा में चुनाव 17 नवंबर को होने हैं। अब भाजपा ने फिर से दयालदास बघेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं जल्द से जल्द कांग्रेस सहित अन्य सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की चयन सूची आते ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना-अपना माहौल तैयार करने में लग जाएंगे।
नवागढ़। शौर्यपथ । मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नवागढ़ को पुराने 102 वाहन को बदलकर नया 102 वाहन प्रशासन द्वारा प्रदाय किया गया है। नए 102 वाहन की पूजा अर्चना गर्भवती महिला द्वारा स्टाफ की उपस्थिति में किया गया औऱ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएम रजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को जनहित में रवाना किया गया।
102 वाहन के माध्यम से गर्भवती महिला एवम 01 साल तक के बच्चो को घर से अस्पताल, अस्पताल से अस्पताल, एवम अस्पताल से घर तक छोड़ने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर बीपीएम सीके देवांगन, बीईटीओ शेख, एनएमएस यूआर धुवे, नर्सिंग इंचार्ज नीता साहू, 102 चालक नरेश एवं स्वास्थ्य विभाग से अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को ओर पारदर्शी बनाया मंत्री श्री अकबर
ड्राइविंग टेस्ट लेकर ही लाइसेंस जारी करें
बेमेतरा/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां ज़िला मुख्यालय स्थित ज़िला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की साफ़-सफ़ाई पर ज़ोर दिया। मंत्री श्री अकबर ने परिसर में छायादार फलदार पौधों का रोपण करने के अधिकारियों कहा। विधायक श्री आशीष छाबड़ा, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इस मौके पर परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर, उप परिवहन आयुक्त श्री अंशुमन सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में कहा कि वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया है। ताकि लोगों को ओर सरल बेहतर सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो। उन्होंने ज़रूरत मुताबिक़ ड्राइविंग टेस्ट और प्राइवेट फिटनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने नये कार्यालय भवन के लिए ज़िले की जानता और अधिकारियों.कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने बताया कि कुल एरिया 3.8 एकड़ का है। 1.76 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए यह भवन सर्व सुविधा सम्पन्न है। नये कार्यालय भवन दो मंजिले भवन में गार्ड बैरकए विभिन्न शाखा स्थापना,अवाक-जावक,स्टोर रूम तथा रिकॉर्ड रूम समेत परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मियों के कार्यालय के लिए लिए अलग.अलग कमरे बनाए गए हैं। साथ ही परिसर में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग की जगह हैं। परिसर में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग की जगह है।।नए भवन में ज्यादा जगह के साथ साथ जब्त वाहनों को रखे जाने के लिए भी पर्याप्त स्थान मौजूद है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए भी बैरक बनाए जायेंगे।
ज़िला परिवहन के इस दो मंज़िला नये भवन में नीचे कॉन्फ़ेन्स हाल और दूसरी मंज़िल पर मीटिंग कक्ष निर्मित है। अधिकारी.कर्मचारी कक्ष के अलावा रिकॉर्ड रूमए स्टोर रूम, सर्वर रूम, स्थापना,पंजीयन शाखा भी अलग-अलग व्यवस्था है। लर्निंग लायसेंस,स्थायी लायसेंस, बस आदि परमिट व अन्य कार्य के संबंधित व्यक्ति सीधे कार्यालय न आकर परिसर में खुलने वाली विंडो से काग़ज़ात जमा करने की व्यवस्था है।इससे कार्यालय के भीतर आने की ज़रूरत नहीं होगी। डिजिटल लाइसेंसी फ़ोटो भी बाहर से खींचे जाएँगे।
नवागढ़/शौर्यपथ /स्वछता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत इन्डियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया। नवागढ़ नगर पंचायत प्रागण में निकाय के अधिकारी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, सफाई मित्र एवं उपस्तिथि में स्वास्थ्य परिक्षण, आवास योजना, उज्वाल्ला योजना, स्मार्ट कार्ड जैसी अन्य आवश्यक सुविधावों के लिए जानकारी दी गई। जो सफाई मित्र योजना से वंचित है उन्हें तत्काल सम्बन्धित फॉर्म भरवाया गया।
नवागढ़ सीएमओ टीआर चौहान ने नागरिको से अपील किया कि कचरा खुले में न फेके। कचरा डोर टू डोर सफाई मित्रो को सुखा एवं गिला कचरा अलग अलग कर देने हेतु सुझाव दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस दौरान संजय मोटवानी उपभियंता, मुकेश तिवारी लेखापाल, मिलन सोनकर भिखम, कुशाल, विश्वजीत, हेमंत संतराम, रामकुमार एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागढ़/शौर्यपथ / जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ के उपसरपंच एवं पंचों ने ग्राम पंचायत के सचिव पर फर्जी बिल लगाकर पंचायत मद से 12 लाख की राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम नवागढ़ एवं नवागढ़ जनपद सीईओ के समक्ष शिकायत किया है। शिकायतकर्ताओं ने सचिन को तत्काल स्थानांतरित करने तथा ग्राम पंचायत खाते से राशि आरंभ पर रोक लगाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता उप सरपंच महेंद्र वर्मा के अनुसार तेंदुआ के सचिव दानेश्वर राजपूत ने जनवरी से अगस्त 2023 के बीच पंचों को बिना बताए 14 वे एवं 15 वे वित्त मद की राशि 17,13,665 रुपये विभिन्न व्यक्तियों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार जनवरी से अगस्त के बीच ग्राम पंचायत के वार्ड पंच में सीसी रोड निर्माण कार्य, मुरमीकरण, नाली निर्माण, मोटर पंप मरम्मत शाहिद कल 4,80,000 रुपये का कार्य हुआ है।
पंचों ने आरोप लगाया कि सचिन ने फर्जी बिल लगाकर शेष राशि 12,33,000 रुपये का गबन किया है। राशि किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ऑनलाइन अंतरण किया गया है और फर्जी बिल किसी अन्य व्यक्ति या फर्म का लगाया गया है।
पंचों ने मांग किया है कि सचिन राजपूत को तत्काल स्थानांतरित कर लेखा एवं तकनीकी विशेषज्ञों से जांच मूल्यांकन या सत्यापन कराकर अंतर की राशि सचिव से वसूल किया जाए एवं सचिव की शासकीय सेवा समाप्त किया जाए।
ग्राम पंचायत तेंदुआ के उपसरपंच महेंद्र वर्मा,पंचगण भागीरती वैष्णव, राजेंद्र साहु, हेमंत वर्मा, शत्रुहन वर्मा, परमेश्वर राजपूत, अनुप वर्मा , मंदाकिनी बाई वर्मा, रजनी बाई वर्मा, रूखमणी बाई साहू ने शिकायत किया हैं।
नवागढ़। /शौर्यपथ /संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के कार्यकाल में क्षेत्र को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। विधायक के प्रयासों से नांदघाट और दाढ़ी के कॉलेज भवन के लिए 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार के लागत से भवन निर्माण के लिए शासन ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।वित्तीय वर्ष 2023-24 नाबार्ड पोषित योजना अंतर्गत प्रावधानित 17 महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट और बेमेतरा ब्लॉक के दाढ़ी में भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयासों से मिली स्वीकृति के लिए नांदघाट और दाढ़ी क्षेत्र के लोगो में बहुत ही खुशी और हर्ष व्याप्त है।
इसके अलावा विधायक गुरुदयाल बंजारे के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम पंचायत संबलपुर और नांदघाट को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी। शासन द्वारा उसके लिए भी अधिसूचना जारी कर दिया गया है। नगर पंचायत संबलपुर में संबलपुर के अलावा पटनाकांपा और रमपुरा की 3,742 की जनसंख्या को शामिल किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत नांदघाट में नांदघाट,सेमरिया,अडार,खपरी ए और तरपोंगी के पंचायत के 7,513 की जनसंख्या को जोड़ कर नगर पंचायत की सरहद बनाया गया है।
नवागढ़/शौर्यपथ / रविवार को नवागढ़ बस स्टैंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा नवागढ़, मारो एवं खण्डसरा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में नवागढ़ विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मलेन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से अर्पिता अपराजिता
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गुरु खुशवंत साहेब धर्मगुरु व युवा भाजपा नेता, ओमप्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष भाजपा, लखनलाल साहू जिला प्रभारी भाजपा, विक्रांत सिंह ठाकुर जिला सह-प्रभारी भाजपा, तोखन साहू विधानसभा प्रभारी नवागढ़, विकास धर दीवान जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं पीयूष ठाकुर प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व नेतागण शामिल होंगे।
इस वृहद आयोजन की तैयारी को लेकर जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और युवा मोर्चा के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत एवं गजेन्द्र साहू ने बताया कि रेस्ट हाउस नवागढ़ से बस स्टैंड तक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। वही बस स्टैंड में दोपहर 03 बजे आमसभा व सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने विधानसभा में निवासरत समस्त प्रदेश,जिला,मण्डल, शक्तिकेन्द्र, बुथ, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील की है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, तनु दीवान, दुर्जन साहू, बालशंकर वर्मा, मनहरण केशरवानी, राजा खान, कृष्णा ध्रुव, जित्ते, राजा, गोपी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व जनपद सदस्य सोनवानी ने कहा कांग्रेस सरकार ने किसानों की हालात बद से बदतर कर दी
नवागढ़/शौर्यपथ / विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी ने कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार किसानों पर किये जा रहे अत्याचार को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से किसानों पर नए-नए प्रकार के अत्याचार के प्रहार करते आयी है। आज प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र बिजली अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। किसानों ने अभी तक लगभग 55 हजार से अधिक सिंचाई पम्पों के कनेक्शन का पैसा जमा कर चुके है पर वे सिंचाई में उपयोग नही कर पा रहे है, 1000 से अधिक ट्रांसफार्मर जले गए है जिसको ये सरकार मरम्मत कराने के स्थिति में भी नहीं है, बचे ट्रांसफार्मरों में ओवर लोड होने के किसानों को सही तरह से बिजली नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे है, इसके साथ ही. लगभग 1 लाख 5 हजार किसानों पम्प कनेक्शन लंबित है इसे भी जन जन विरोधी सरकार नहीं दे पा रही है, जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोश है, जिसके चलते वाद विवाद की स्थिती बन रही है किन्तु इन सब से "भ्रष्टाचार में लिप्त इस कांग्रेस सरकार" को कोई सरोकार नहीं उन्हें केवल किसान हितैषी होने का ढोंग रचने आता है। किसानों को केवल अंधेरे में रखने का काम इस सरकार ने किया है।
श्री सोनवानी ने कहा कि पिछले पांच सालों में भूपेश सरकार ने प्रदेश के विद्युतीकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है बल्कि उमकी नीतियों कि वजह से विद्युत कटौती कि समस्या को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कभी सरपल्स स्टेट कहलाता था जहाँ किसी भी प्रकार की कटौती नही होती थी, भूपेश सरकार के कुनीतियों के कारण पम्पों के कनेक्शन मे शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक कटौती हो गयी है और ये बिजली के अव्यवस्था का शिकार पूरे प्रदेश के किसान भाइयों एवं आमजनों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के हित में सही निर्णय नहीं ले पाने एवं उनकी कुनीतियों से प्रदेश आज कर्ज के बोझ में पूर्ण रूप से डूब चुका है और हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्थिक स्थिति को गर्त में पहुंचाने का कार्य ये कांग्रेस सरकार द्वारा अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल ही इस पर कार्यवाही करनी चाहिए और ट्रांसफार्मरों का जल्द से जल्द मरम्मत कराना चाहिए। किन्तु अब किसानों न भी अपना मन बना लिया है कि इस विधानसभा चुनाव 2023 में उखाड़ फेकने का।
नवागढ़/शौर्यपथ /न्यू गुरुकुल स्कूल नवागढ़ में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुख्यरूप से प्राइमरी के बच्चो के बीच राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे कक्षा नर्सरी से कक्षा 6 वीं तक के बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में आये, प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रचार्या एवं डायरेक्टर के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
इसके पश्चात शाला के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को अलग-अलग तरह के खेल खेलवाये गए और साथ ही शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के बारे में,अपने जीवन मे विद्यालय एवं शिक्षकों के महत्व को समझाया। डायरेक्टर गजपाल सिंह खुराना ने कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया।
इस दौरान प्रिंसिपल मनिंदर कौर खुराना, जितेंद्र पाल, कामेश्वर रजक, पोषण जायसवाल, राहुल साहू, भोजराज सोनी, रुस्तम मुर्मू, नीलकंठ पटेल, सीताराम निर्मलकर रेणुका चंदेल, नीलम चौबे, दीपंजालि मुर्मू, रंजना साहू, रुबाब खान, निशा श्रीवास्तव, सावित्री लेहरे, सुमित्रा बघेल, चंचला मिरे, अश्मिनि कोशले, पूनम तिवारी,मालविका सिंह, दीक्षा गुप्ता, साधना कुशवाह, किरण देवांगन, भारती साहू, त्रिवेणी पाल, पंकिशा मराठा, हुलसी साहू, धनेश्वरी, मनिशा घृतलेहरे, दीप्ति शर्मा, अंजलि कुर्रे, तिलेश्वरी, पूजा जांगड़े, तृप्ति जैस्वाल, हेमलता लेहरे, लल्ली दिवाकर,जानकी साहू, ज्योतिष सांडे,जया बंजारे, रोजिला खान, ऋतुकांत जोशी, सानिया परवीन आदि उपस्थित रहे।
युवा मोर्चा नवागढ़ मंडल ने चलाया नव मतदाता जनसंपर्क अभियान
नवागढ़ / शौर्यपथ / भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व में आह्नान पर राज्य में नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर नवागढ़ के एकदिवसीय प्रवास पर रहे, जहाँ उनके उपस्थिति में भाजयुमो नवागढ़ मण्डल के कार्यकर्ताओं नव अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नए मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी और नव मतदाता युवाओं को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की बात कहीं।
प्रदेश महामंत्री चंद्राकर ने कहा कि नव मतदाताओं का आगामी चुनाव में अहम रोल होगा। इस नाते पार्टी उनसे जुड़ने के लिए यह अभियान चला रही है। सभी का फार्म भराकर उनसे संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथों के अलावा कालेजों, शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग आदि में भी कैंप लगाकर युवाओं को वोटर बनाएंगे। बहुत से ऐसे युवा जो दूसरे शहरों में अध्ययन करते हैं, वे चुनाव में अपने घर नहीं पहुंच पाते, इस नाते उन्हें वहीं पर वोटर बनाया जाएगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। युवाओं की ऊर्जा से पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार एवं पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री बनवाने के लिए तैयार है।
मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति की ओर अग्रसर है। संचालन महामंत्री टीकम गोस्वामी व आभार महामंत्री दुर्जन साहू ने किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा महामंत्री मधु रॉय, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, पूर्व जनपद सदस्य नेमिराज सोनवानी, मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, श्रीकांत सिंह, रामसागर साहू, मनीराम साहू, बालशंकर वर्मा, धनीराम निर्मलकर, फुलचंद साहू, गोलू सिन्हा, महेश टण्डन, बिनो सोनकर, खेमिन बाई, कुलेश्वर सिन्हा, तनु दीवान,मनीष सेन, राजा खान, तोपसिंग साहू, बाबूलाल रजक, मिथलेश सोनकर, भागवत सोनकर, नरेन्द्र बंजारे, श्यामू साहू, धनुष साहू, त्रिलोक साहू, धनी देवांगन,कृष्णा ध्रुव, राजा, जित्ते, गोपी, संजू साहू, धन्नू साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ /शौर्यपथ / भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके उपासक कई तरह के उपाय करते हैं, जिनमें से एक कांवड़ यात्रा भी शामिल है। बुधवार को मिश्रा पारा वासियों द्वारा नगर में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें धूमधाम से निकाली गई यात्रा में कांवड़ लेकर सैकड़ो महिलाएं भी साथ साथ चल रही थीं। मिश्रा पारा से कावड यात्रा शुरू होते ही कावड़ियों संख्या लगातार बढ़ते चले गयी और बूढ़ेश्वर महादेव पहुँचते तक यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कलश लिए हुए नजर आई। यह यात्रा सबसे पहले महामाया मन्दिर पहुचीं जँहा से भक्तों ने मानाबंद तालाब से कांवर में जल लिया फिर गणेश मंदिर, बस स्टैंड, राम मंदिर होते हुए बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुचीं। जहां वेद मंत्रों का उच्चारण के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया और सभी कांवड़ियों द्वारा भगवान शंकर की मूर्ति पर जल चढ़ाया गया। इस दौरान बजे गाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते व बम बम भोले, जय शंभू के साथ उत्साहित नज़र आए।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले ने संदेश देते हुए श्रद्धालुओं से आह्वान किया था कि अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कावड यात्रा भक्ति का सैलाब है। अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है। यह काफी दिव्य योग है। कहा जाता है कि कांधे पर कांवड़ रखकर बोल बम का नारा लगाते हुए चलना भी काफी पुण्यदायक होता है। इसके हर कदम के साथ एक अश्वमेघ यज्ञ करने जितना फल प्राप्त होता है।
नवागढ़ है धर्म नगरी : दीवान
मानाबन्द तालाब से जल लेने पश्चात नगर प्रधान विकास धर दीवान ने कांवर यात्रा को प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि मिश्रा पारा वासियों सहित समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं जिनके अद्भुत प्रयास से नगर में एक धर्मिक पंरपरा की शुरुआत हुई है। ऐसे ही एक से बढ़कर एक धार्मिक आयोजनों के चलते नवागढ़ धर्म नगरी के रुप में जाना जाता है। निश्चित रूप से भविष्य में यहां के हरएक आयोजन और भी भव्यता के साथ किये जाएंगे।
अगले साल वहृद रूप में निकालेंगे यात्रा
आयोजन समिति के प्रमुख राजेन्द्र मिश्रा ने यात्रा में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से कार्यों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भविष्य में इस यात्रा को और भी बड़ा स्वरूप प्रदान करेंगे। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने भी पूरे यात्रा में कलश धारण कर शिव जी में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर महेश मिश्रा, दारा मिश्रा, विनोद मिश्रा, तुलसीराम चौहान, कृष्णकुमार मिश्रा, आनंद तम्बोली, बबला मिश्रा, दिनेश मिश्रा, पंचू यादव, खेलन यादव, गुनी रजक, कन्हैया भोई, सन्तु साहू, सालिकराम श्रीवास्तव, राकेश पाल, संजय सिंहा, दुर्गेश यादव, युवराज यादव, डोमरा निषाद, लखपति यादव, चतुर पाल, रमेश गुप्ता सहित भक्तजन शामिल हुए।
