November 21, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (518)

नवागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश से आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर नवागढ़ मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों ने विधानसभा के जोन,सेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनसे चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का आहवान किया।
"भरोसा बरकरार - फिर से कांग्रेस सरकार" और "मैं हु तैयार" जैसे जोश भरे नारो और रिमझिम बरसते हुए पानी के बीच में भी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ और वे लोग दूर दूर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल सतनाम भवन पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश से नियुक्त विषय विशेषज्ञ के तौर पर योगेश चंद्राकर बूथ मैनेजमेंट के बारे में, शादाब खान कांग्रेस के इतिहास के बारे में,समीर सिंह चौहान बीजेपी और आरएसएस के बारे में,अरुण कुमार साहू सोशल मीडिया के बारे में, होरीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कन्हैया अग्रवाल,संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे,बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल,प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्र तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू,रामबिहारी राजपूत,सुशील साहू,लुकेश वर्मा जोन,सेक्टर प्रभारियों के साथ निर्वाचित,मनोनित सदस्य,पंच,सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य गण के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    नवागढ़ / शौर्यपथ / थोड़ा समय समाज के लिए भी निकाले समाज को संगठित करे समाज हित मे कार्य करे। समाज शिक्षित और संगठित होगा तो सभी का विकास होगा। हमारा समाज आज भी शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ है। उक्त बातें झेरिया यादव समाज के बेमेतरा जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने मरका मेला प्रांगण में आयोजित बरबसपुर राज के वार्षिक बैठक में कही।
    उन्होंने कहा कि यादवों का अपना एक इतिहास है अपनी एक अलग पहचान है पर आज शिक्षा के क्षेत्र में पीछे और संगठित नही होने के कारण बड़े लोग हमारा उपयोग बहुत आसानी से कर लेते है। समय के हिसाब से चलिए और अपने बच्चों को शिक्षित करिए। सामाजिक परम्परा एवम अपनी संस्कृति का प्रदर्शन अपने कार्यक्रम में करिए ना कि किसी दुसरो के लिए। छग सरकार ने हमारे समाज को ध्यान में रखते हुए गोबर खरीदी, डेयरी, पशुपालन जैसी विभिन्न योजनाएं बनाई है उस योजना का लाभ ले। मुफ्त शिक्षा का लाभ ले।
25 लाख के भवन की स्वीकृति
    श्री यादव ने इस अवसर पर समाज को बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और हमारे विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे ने झेरिया यादव समाज के मांगो को पूरा किया है। उन्होंने समाज को बताया कि बेमेतरा जिला मुख्यालय में 25 लाख के सामुदायिक भवन की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी है। साथ ही संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने समाज के माँग पर नवागढ़, संबलपुर, नांदघाट, सेमरिया, पेंड्रीतराई में सामुदायिक भवन के लिए राशि उपलब्ध करा दी है और आने वाले समय मे जहाँ जरूरत होगी वहाँ भवन की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
समाजिक नियमावली पर हुई चर्चा
     बैठक में बरबसपुर राज, मुलमुला राज की वार्षिक लेखा जोखा आगमी सामाजिक कार्यक्रमों की रुप रेखा सामाजिक नियमावली पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को मुलमुला राज सचिव संतोष यादव ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन धनीराम यादव ने किया। बैठक में बरबसपुर राज के गौटिया फिरंता यादव, मुलमुला राज गौटिया सेउक राम यादव, रोशन यादव, प्रजा राम यादव, धनेश यादव, खेलुराम यादव, हरिचंद यादव, दिलीप यादव, फागुराम यादव सहित बरबसपुर और मुलमुला राज के यादव उपस्थित थे।
आम सभा मे आने की अपील -
   बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने बताया कि छ ग झेरिया यादव समाज का वार्षिक आमसभा व शपथ समारोह पाटन में 2 जूलाई को प्रस्तावित है। जिसके मुख्यअतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। उन्होंने सभी को आमसभा में आने की अपील की।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम कन्हेरा में चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज के तत्वाधान में आयोजित 52वा केंद्रीय महाधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर हेलीपेड में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम ने गमछा पहनाकर कर स्वागत किया।

नवागढ़ / शौर्यपथ / समाज कल्याण विभाग द्वारा 28 जून  को नगर पंचायत नवागढ़ के शंकर नगर स्थित टॉउन हॉल में दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओ को कम करने, उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन, तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के दिव्यांगजन स्वयं उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।

       नवागढ़/ शौर्यपथ /शहर के मध्य नवागढ़ - बेमेतरा मेन रोड में रेस्ट हाउस के सामने स्थित हीरो बाइक कंपनी के शोरूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्टॉक से 03 बाइक को चोरी कर ले गए। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में रात को एक चोर की गतिविधि कैद हो गई है। फिलहाल नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
शोरूम के मालिक नवनीत सिंह खुराना पिता स्वर्ण सिंह खुराना उम्र 39 साल निवासी नवागढ़ के द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक शोरूम के अंदर नए हीरो मोटरसाइकिल का स्टॉक है, जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर छत के ऊपर भी छत के चारों तरफ दीवाल उठाकर टिन सेड लगाया गया है। स्टॉक रूम में लोहे का बड़ा दरवाजा लगा हुआ है जिसमें सभी हीरो के नए मोटरसाइकिल स्टाक किए जाते हैं।
शुक्रवार की शाम करीब 07 बजे नवनीत खुराना अपने शोरूम के ऊपर स्टॉक रूम के लोहे के दरवाजे को डबल ताला लगाकर मेन गेट के शटर गेट को ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन सुबह 10 बजे शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने शोरूम को खोला तो देखा कि ऊपर के हाल के लोहे का दरवाजा के दोनों ताला टूटे हुए थे। और अंदर रखे गाड़ियों में 03 नग नए मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स गायब थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना शोरूम के मालिक को दी।
सीसीटीवी में दिखा चोर
  जब शोरूम के मालिक ने आकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि शुक्रवार व शनिवार के बीच की रात करीब 1:30 से 2:30 के बीच एक व्यक्ति शोरूम के अंदर दिखाई दिया है। वही स्टॉक चेक करने पर 03 नग मोटरसाइकिल कम मिले, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहे
" सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल टावर लोकेशन को खंगाला जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द अपराधी पकड़ में आएंगे।"
पुष्पेन्द्र भट्ट
थाना प्रभारी नवागढ़।

नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदात
    नवागढ़ नगर के व्यापारिक परिसर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई दुकानों के शटर तोड़े गए हैं। जिनके चोरों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। इस तरह से लगातार शहर के मुख्य मार्ग में हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारीगण चिंतित है। कहीं ना कहीं पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस जल्द अपराधी को पकड़ती है या पिछले मामलों की तरह जांच तक ही सीमित रह जाएगी।

    बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को दुर्ग में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में शामिल होने के लिए नवागढ़ विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ चारपहिया गाड़ियों का काफ़िला भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान के नेतृत्व में नवागढ़ से रवाना हुआ। साथ में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ नरेन्द्र शर्मा, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, पूर्व जनपद सदस्य सुशील बनर्जी, गुरमुख भार्गव सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस दौरान गुरुवार की सुबह नवागढ़ क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय नवागढ़ में एकत्रित हुए जिसके पश्चात रैली निकाल कर बस स्टैंड पहुँचे, जँहा  कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ततपश्चात वहाँ से काफिले के रूप में दुर्ग के लिए रवाना हुए।
 
जनसभा के बाद सभी पहुँचे जल परिसर
 
     गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा में शामिल होने के बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सरोज पांडेय के जन्मदिन के अवसर में जिला उपाध्यक्ष विकान दीवान की अगुवाई में सुश्री पांडेय के निवास जल परिसर पहुँचे। जँहा एकसाथ साथ नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर सांसद पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए जमकर आतिशबाजी व नारेबाजी किया। 
 
नवागढ़ क्षेत्र में किये अनेक विकास कार्य
 
   जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने बताया कि सुश्री पांडेय ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया है। बेमेतरा जिले में भी संगठनात्मक दृष्टिकोण से उनका विशेष लगाव रहा है, अपने लोकसभा कार्यकाल में भी इन्होंने जिला सहित नवागढ़ क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य किये है। अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो की सँख्या में शुभकामनाएं देने पहुँचे थे।
    इस दौरान सुदीप शर्मा, सुभाष सोनी, दुर्गा सोनी, प्रदीप शुक्ला,सुरेश निषाद, टीकम पूरी गोस्वामी, तनु दीवान, बिनो सोनकर, कांति सोनकर, उत्तरा सोनकर, गंगोत्री मिश्रा, खेमिन बाई, सुरेन्द्र राजपूत, शिव सोनकर, धनीराम निर्मलकर, गजेन्द्र साहू, फूलचंद साहू, महेंद्र जायसवाल, कुलेश्वर सिन्हा, कृष्णा ध्रुव, मोनू गोस्वामी, राजपूत, मिथलेश सोनकर, भागवत सोनकर, जितेन्द्र मात्रे, काल्विन जोशी, त्रिलोक साहू, बालशंकर वर्मा, दुर्जन साहू, मोहन चेलक, मनीराम साहू, रामसागर साहू, रोहित साहू, ऋतुराज साहू, धन्नू साहू, संजू साहू, नरेश वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, गया वर्मा, बाबुलाल रजक, दारा मिश्रा, मनहरण केशरवानी, कपिल बंजारे, राजेश चतुर्वेदी, तोपसिंग साहू,शोभित साहू, राजा, जित्ते, गोपी सहित नेतागण उपस्थित रहे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नांदघाट और दाढ़ी में दो नए महाविद्यालय के बाद अब नवागढ़ में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की भी स्वीकृति दे दी है। आदिम जाति एवं अजा विकास विभाग ने विधिवत स्वीकृति प्रदान करते हुए नवीन छात्रावास में पांच पदों की स्वीकृति भी दी है।
स्वीकृति पर संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उसे राज्य सरकार ने साकार कर के दिखा दिया। भूपेश सरकार ने इन चार सालों में जो इस क्षेत्र को दिया है हमारे मांगों को पूरा किया है ऐसा पिछले पंद्रह सालों में भाजपा ने नही किया। यह ऐतिहासिक है ।हमारी बेटियां छात्रावास नही होने से हाई स्कूल व उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती थी अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की विभिन्न योजना से आर्थिक समृद्धि और खुशहाली का द्वार खोलने वाले मुख्यमंत्री के आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नही है। अनुसूचित जाति व पिछड़े क्षेत्र में गिनती आने वाले नवागढ़ अब शिक्षा में बड़े बड़े शहरों का मुकाबला करेगा। हमारे बेटे बेटियां में काफी प्रतिभा है बस उन्हें सुविधा देने की देरी थी अब उन्हें सुविधा दी जा रही है और आने वाले समय में व्यवसायिक से जुड़े शिक्षा का भी मांग सरकार से करेंगे।
नवीन पोस्ट मैट्रिक अ जा कन्या छात्रावास के स्वीकृति से नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी, देवेंद्र साहू,मोंटू तिवारी, अमित जैन, रूप प्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल, आशाराम ध्रुव, द्वारिका सोनवानी, नैना कुर्रे, रतन दिवाकर, अरविंद कुर्रे, लुपेश मारकंडे ने मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

     बेमेतरा / शौर्यपथ / शुक्रवार को भाजपा कार्यालय नवागढ़ में जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को भाजपा जनों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान एवं मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू सहित नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। जिसके पश्चात वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन के निधन पर मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि आज राजनैतिक लोलूपता और स्वार्थ की परिकाष्ठा यह हो गई है। सत्ता सुख के लिए लोग कपड़ों की तरह दल और संगठन बदल रहे है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के एकता, अखंडता और समग्रता के लिए केन्द्रीय मंत्री का पद त्याग दिया। मात्र 52 वर्ष की उम्र में अदम्य साहसी निर्णय लेकर बलिदान का रास्ता चुन लिया।
    उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विधायक विद्यारतन भसीन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।      महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर मे परमिट प्रणाली को चुनौती देते हुए वहां प्रवेश करके भारत के सम्मान, स्वाभिमान तथा राष्ट्रवादी विचारधारा को जो मजबूती प्रदान किया। आज उसी का परिणाम है कि हमारी राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता सुरक्षित है।
    इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, महामंत्री मिन्टू बिसेन, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, द्वारिका बोयरे, शिव सोनकर, गोलु सिन्हा, मनीष सेन, राजा खान, धनी देवांगन, नरेन्द्र बंजारे, राजा, दिनेश एवं जित्ते सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर में विगत कई वर्षों से संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण युवराज सिन्हा प्रांताध्यक्ष छग कलार समाज के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। विशिष्ट अतिथि संतुराम जायसवाल व पूना जायसवाल ने लोकार्पण पट हटाकर उद्घाटन किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर विरेन्द्र जायसवाल जिलाध्यक्ष छ.ग. कलार समाज ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विशेष अतिथि व उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्व. धनुष राम जायसवाल(पूर्व जिला पं.अध्यक्ष, दुर्ग) व स्व. सरोजनी जायसवाल ( प्रथम महिला सरपंच एवं प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष) का आशीर्वाद न सिर्फ विद्यालय परिवार बल्कि नवागढ़ नगर पर भी रहा है। आज उनके मेहनत के परिणामस्वरूप ही नवागढ़ को एक नई पहचान बनी है। इसलिए विद्यालय परिवार ने नवीन भवन को उनके नाम पर समर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सीमा जायसवाल, सुरेश सिन्हा( पूर्व मंडलेश्वर कलार समाज नवागढ़), नरसिंग जायसवाल, रमेश निषाद, मिलाप राम साहू, आशाराम सिन्हा व विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार साहू, गीतेश्वर यादव, बुलेन्द्र निषाद, शुभम साहू, टीकाराम साहू, स्नेहा, सेवती साहू एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत समेसर में पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रांटी योजना के अंतर्गत चल रहे मोहरंगिया नाला गहरीकरण व ग्राम खैरी में बरसात से निजात के लिए डाले जाने वाले कतरी कार्य की निरीक्षण एवं नांदल के ग्रामवासियों से जनसंपर्क करने विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मजदूरों से मिलकर उन सभी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान बच्चो ने अपने बीच नेता को पाकर क्रिकेट खेलने को कहा इस पर बघेल ने उनके साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बच्चो के मांग के अनुरूप क्रिकेट सामग्री देने,पढ़ाई लिखाई शिक्षित बन कर अपने नाम, माता, पिता सहित ग्राम का नाम रोशन करने के लिए कहा।

 वही ग्रामवासियों ,श्रमिको से कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा चलाए जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।  किसान, मजदूर, युवा वर्ग, अधिकारी कर्मचारी,हितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र,एवं राज्य में बनाने के लिए निवेदन किया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)