
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़। शौर्यपथ । गुरुकुल विद्यालय नवागढ़ में सत्र के अंतिम दिवस विद्यालय के संचालक राजेश दीवान ने बच्चों से गर्मी की छुट्टी में अपने परिवार को पूरा समय देने पूजा पाठ करने और पढ़ाई करने में पूरा समय बिताने का सुझाव दिया ।उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है ऐसे में वह अपना पूरा समय परिवार को समझने और अपनी क्षमता के अनुसार परिवार के कार्यों में हाथ बढ़ाने के लिए यह उचित अवसर होता है । साथ ही साथ घर के परंपरा के अनुसार पूजा पाठ के लिए भी घर के सदस्यों के साथ सीखने का शामिल होने का शानदार अवसर होता है।
जब हम परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो हमें परिवार और समाज का महत्व पता चलता है परिवार के साथ समय बिताने पर आपसी प्रेम और सद्भाव बनता है जो कि जीवन के लिए महत्वपूर्ण है ।गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई के लिए भी पर्याप्त अवसर मिलता है और अपनी सभी समस्याओं के लिए हमें परिवार का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता है। बच्चों को इस अवसर का भरपूर लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए ।परिवार के साथ बिताया गया समय जीवन को बदलने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
संचालक ने बच्चों से कहा कि ऐसे गर्मी के समय में हमें अपना तथा पशु पक्षियों का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे समय में उन्हें दाना पानी की जरूरत होती है । हमें अपनी क्षमता अनुसार समुचित दाना पानी की व्यवस्था करना चाहिए जोकि बहुत पुण्य का कार्य होता है ।और ऐसे पुण्य कार्य करने से हमारा जीवन सार्थक दिशा में प्रगति करता है। बच्चों ने निश्चय किया कि वे पूरा समय अपने परिवार के बीच पूजा-पाठ और पढ़ाई में अपना समय व्यतीत करेंगे और अपनी क्षमता के अनुसार परिवार के कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।
बच्चों और शिक्षकों ने अपने साल भर के क्रिया कलापों का स्मरण और आंकलन किया। अगले सत्र में कुछ नया करने का संकल्प लिया। सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र लक्ष्मीसोनवानी,नमन,शिवम, केतन, करिश्मा बोयरे,शिक्षकों में रामप्यारी देवांगन को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
नवागढ़। शौर्यपथ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार को पूरा हो गया। इस मौके पर नवागढ़ विधानसभा के भाजपाइयों ने 100 प्रमुख स्थानों पर मन की बात सुनी। इसके लिए भाजपा ने जगह-जगह प्रभारियों को नियुक्ति की थी।
मन की बात के 100वें संस्करण पर नवागढ़ 01 शक्तिकेन्द्र के दौनाडीह बूथ क्रमांक 149 में बतौर प्रभारी के रूप जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान शामिल हुए। इस मौके पर विकास दीवान ने बताया कि प्रधानमंत्री की मन की बात का जुड़ाव जन-जन तक हो गया है। पीएम के इस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दीवान ने बताया कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव है। मन की बात के माध्यम से ऐसे लोगों की संघर्ष को सामने लाया गया, जो वास्तव में समाज के असली हीरो हैं।
इस दौरान बुथ अध्यक्ष भरत साहू, बनवारी देवांगन, नरेन्द्र बंजारे, शक्तिकेन्द्र संयोजक मिथलेश सोनकर, गोलू सिन्हा, प्रणय दीवान, कमलेश साहू, चोवराम साहू, भागवत सोनकर, शंकर सोनकर, मुरली देवांगन, जित्ते सहित बड़ी संख्या में बुथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ मण्डल के प्रमुख गांवों में पहुँचे कार्यकर्ता
इसी तरह नवागढ़ मण्डल अंर्तगत प्रतापपुर में चंद्रपाल साहू, रोहित साहू, संजू राजपूत, ऋतुराज साहू, घोघरा में मधु राय, राजकुमार मिश्रा, काल्विन जोशी, महेश टण्डन, मोहतरा में हरिकिशन कुर्रे, फूलचंद साहू, मोहन साहू, सुरेंद्र साहू, जेवरा एस में टीकम गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, झाल में सुरेश साहू, हीरासिंह चौहान, नेवसा में सुरेश निषाद, दुर्जन साहू, चोवराम साहू, बाघुल में रामकिशुन साहू, केदार साहू, मीना साहू, संजू साहू, गोपालभैना में धनीराम निर्मलकर, कमल साहू, कटई में निमिराज सोनवानी, मुरारी साहू, वेदप्रकाश वर्मा, संजू साहू, गांगपुर में जगजीवन खरे, मालिकराम बांधे, मुरता में दुर्गा सोनी, तोपसिंह साहू, शोभित साहू, खामही में दयावंत बांधे, मनीराम साहू, त्रिलोक साहू, श्यामू साहू, धनुष साहू, नांदल में देवदास चतुर्वेदी, बाबूलाल रजक, नेउर में गया वर्मा, नरेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, कामता में सुरेंद्र राजपूत, भुनेश्वर वर्मा, अंधियारखोर में सुशील बनर्जी, रामसागर साहू, रितेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
मारो व खण्डसरा मण्डल में भी सुना गया
मारो मण्डल में नरेंद्र शर्मा, प्रदीप शुक्ला, बबलू राजपूत, सुभाष सोनी, अमिता बघेल, अभिषेक राजपूत, प्रेमु वर्मा, गुरमुख भार्गव, कृष्ना ठाकुर, संदीप वैष्णव, आलोक तिवारी, बालशंकर वर्मा, विजय डहरिया, जितेन्द्र मात्रे, पुष्पा मात्रे, वीरेन्द्र घृतलहरे, बबलू बांधे ने सुना तो वहीं खण्डसरा मण्डल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, फिरतुराम साहू, दिलीप सिंह ठाकुर, दीपक तिवारी, होरीलाल सिन्हा, छन्नू गुप्ता, भगत कुम्भकार, राजाराम चंद्राकर, अश्वनी साहू, गजेंद्र साहू, कपिल बंजारे, कुंजबिहारी ठाकुर, अनिल मिश्रा, अर्पित गुप्ता, महेंद्र जायसवाल सहित कार्यकर्ताओं ने सुना।
नवागढ़। शौर्यपथ । पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एक माह से भी अधिक समय से डटे पंचायत सचिव ने सोमवार से क्रर्मिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पहले दिन नवागढ़ जनपद पंचायत धरना स्थल पर सचिव राजनारायण कुर्रे,रमेश साहू, बेदुराम साहू, तिरिथ राम पाल एवं रामनारायण निषाद ने भूख हड़ताल किया ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विगत 16 मार्च से जारी उनका आंदोलन जारी है। अब आंदोलन को तेज करते हुए उन्होंने 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजनारायण कुर्रे ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल अंतर्गत रोज पांच-पांच पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के कार्य बंद हो गए है। इसमें गोबर खरीदी कार्य, जन्म मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, राशन कार्ड, निर्माण कार्य एवं अनेक हितग्राही मूलक कार्य बंद हो गए है।
पंचायत सचिवों का कहना है कि दो साल की परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार वादा कर भूल गई है। अन्य कर्मचारियों को जो लाभ मिल रहे हैं पुरानी पेंशन, क्रमोन्नाति, ग्रेच्युटी वह सब उन्हें भी मिलना चाहिए। इसे लेकर कई बार ज्ञापन दिया। वार्ता हुई लेकिन आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ी। प्रदेश में 27 सालों से 10 हजार से भी अधिक पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे इसके लिए जिम्मेदारी पूरी कर हे हैं। इसके बाद भी शासकीयकरण का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
इस दौरान नाथूराम, बसंत यादव, दानेश्वर राजपूत, राजेंद्र पाटील, संतोष राजपूत,अवध राम, ईश्वर पटेल,श्यामू राम वर्मा, अर्जुन डिंडोरे, बृजमोहन वैष्णव, रमेश कुमार राजपूत, गौकरण साहू, परीक्षित साहू, शशिकांत, कुंज राम, गोविंद गोयल सहित सचिवगण उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने सचिवों का काम करने से किया मना
ज्ञात रहे कि प्रशासन ने पंचायत सचिव का काम करने के लिए इंजीनियर और अधिकारियों को कहा था लेकिन उन्होंने एतराज जताया है। वहीं दूसरी ओर सचिवों का आंदोलन तेज होती जा रही है जिससे शासन प्रशासन की चिंताएं बढे लगी है।
बेमेतरा । शौर्यपथ ।
सालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023 माह अप्रैल 2023 अनुसार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री देवेंद्र यादव, श्री टुवेंद्र वर्मा, श्री खेतहा घृतलहरे श्री चेतन साहू सुश्री सोनिया सिंह, सुश्री प्राची तिवारी, श्री संजू यादव द्वारा जिला न्यायालय बेमेतरा प्रांगण में निःशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पृथ्वी को बचाने के लिये अपील की। इसके साथ साथ श्रीमती मधु तिवारी, विशेष न्यायाधीश पाक्सो न्यायालय एवं श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली में छात्र छात्राओं के बीच जाकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण के तहत होने वाले अपराधों के संबंध में अपने बचाव के बारे में उन्हें जागरूक किया। शाला प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं प्रधान पाठक श्री परस राम साहू सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा भी कंतेली वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये लोगों को बताया कि यदि उनके या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला लंबित हो तो संबंधित न्यायालय या संस्था में संपर्क कर ऐसे मामलों को उभयपक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर निराकृत करा सकते है, उन्हें बताया गया कि लोक अदालत में निराकृत मामलों के निर्णय अंतिम होते है, उसकी कोई अपील नहीं होती है, न्याय शुल्क यदि लगा हो तो वापस हो जाते है, ऐसे मामलों में उभयपक्ष के मध्य सद्भाव व प्रेम बना रहता है। साथ ही महिलाओें के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की दस योजनायें, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलओं के लिये संचालित हमर अंगना योजना, लोक अदालतों की प्रक्रिया एवं उसके लाभ निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता एवं सहयोग हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नेशनल हेल्पलाईन सेंटर का टोल फ्री नंबर 14567 के संबंध में जानकारी दी की गई।
नवागढ़। शौर्यपथ । नगर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा पर्व होता है। यह पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। लोग इस पर्व में एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते है। स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही समाज के लोग विशेषकर बच्चे और युवा नए वेशभूषा में नजर आए। सुबह मस्जिद में सभी ने एक साथ फजर की नमाज अदा की। इसके बाद सभी मस्जिद में ईद की नमाज के हुए एकजुट हुए। यहां इमाम साहब द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई गई। इसके बाद ख्वाजा शेख सैफ़ुद्दीन चिश्ती र.अ. के दरगाह एवं कब्रिस्तान में फातिया पढ़ा गया। इसके बाद पूरे दिन रिश्तेदारो और एक दूसरे के घर मिलना और बधाई देने का सिलसिला चलता रहा है।
हाजी उस्मान खान ने बताया कि मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ। कहा जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इस जीत की खुशी में सभी का मुंह मीठा करवाया गया था। इसी दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रुप में मनाया जाता है। ईद का त्योहार लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन हर घर में सेवई बनती है। ईद के चांद के सामने दुआएं पढ़ी जाती हैं। इस खास दिन का हर मुस्लिम को इंतजार रहता है। सभी अपने प्रियजनों से गले लग उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं। साथ ही पुराने गिले-शिकवे भी मिटा देते हैं।
ईद का त्यौहार बढ़ाता है आपसी भाईचारे की भावना
इमाम हाफिज अब्बास खान ने बताया कि ईद का त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद का त्यौहार साल में रमज़ान के महीने के बाद आता है। इस दिन का मुस्लिम धर्म के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि यह त्यौहार रमजान के पूरे महीने रोजे रखने, अल्लाह की इबादत करने के बाद नसीब होता है।
इन्होंने की नमाज अदा
इस दौरान मुतवल्ली सज्जाक हीरू क़ुरैशी, हनीफ खान, नायब इस्माइल खान, जियाउल खान, जलील खान,जिब्राइल खान, महबूब खान, लतीफ खान,नवाब खान,रसीद खान,रउफ खान, वसीम राजा खान, बशीर खान, यूनुस खान, नजीर बेग, अब्दुल रहमान खान, फिरोज खान,कादर खान, डागा खान,जाहिद अली, जुबेर खान, जुनैद खान,मोहसिन खान, शेखावत अली, शरीफ बेग, हनीफ बेग, रफीक कुरैशी सहित मुस्लिम समाज के सभी लोग शामिल हुए।
नवागढ़ । शौर्यपथ । राजीव गांधी चौक से बस स्टैंड तक लगभग 1 किमी गौरव पथ में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का बाजारों व व्यवसायिक परिसरों में ओवर स्पीड में चलना अब आम लोगों के लिए सालों से मुसीबत बना हुआ है। सड़क पर चलने वाले राहगीर के साथ कब कहां दुर्घटना हो जाए, कोई नही जानता। किंतु हर नवागढ़ मुख्यालय में राजीव गांधी चौक,बस स्टैंड सहित कई स्थान हैं जहां बिना रोक-टोक के दोपहिया वाहन ओवर स्पीड में चल रहे हैं। इनमें 80 फीसदी युवा (युवक-युवती) शामिल है। सड़कों पर बिना हेलमेट पहने हुए युवक-युवतियां बाइक व स्कूटी दौड़ा रहे हैं। पुलिस विभाग के अनुसार अन्य सड़क हादसों के मुकाबले बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों के जिंदगी गंवाने की संभावना अधिक होती है। ऐसा भी नहीं है कि दुपहिया चालक सिर पर मंडरा रहे खतरे से अनजान हैं। उन्हें शिक्षण संस्थानों, मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस, घर व चलचित्रों के माध्यम से हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया जाता है।
नगर के बाजार के साथ ही बस स्टैंड,शंकर नगर गौरवपथ और बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर युवा ओवर स्पीड में दोपहिया वाहन चला रहे हैं। उन्हें दुर्घटना की फिकर हो या न हो, लेकिन सड़क पर चलने वाले राहगीरों का चलना मुकिश्ल हो रहा है। सांय होते ही ऐसे नजारे कई बार देखने को मिल रहे हैं। यहां तक कि नाबालिग भी दोपहिया वाहन चला रहे हैं किंतु इन पर अंकुश लगाने में प्रशासन अबतक नाकाम रहा है।
शहर में बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों की भरमार है। क्योंकि पुलिस ने हेलमेट पर सख्ती कुछ एक दो दिनों के लिए करती है। उसके बाद से इस संबंध में चेकिंग करीब-करीब बंद हो जाती है। इसके कारण बिना हेलमेट वालों के हौंसले बुलंद हो गए है। अब तो वे हेलमेट पहनकर बाइक चलाते ही नहीं हैं। हद तो यह है कि बिना हेलमेट के नियम विरुद्ध तीन सवारियां और कभी चार से पांच तक लोग एक बाइक पर सवार हो रहे हैं। इनमें से कोई भी हेलमेट नहीं लगा रहा है।
नगर के प्रमुख चौक व रास्तो पर बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चे गाड़िया चलते है पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग नही होती। जिससे बाइकर्स को तेज रफ्तार तथा तीन से चार सवारी के साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने में कोई परहेज नही होता। पिछले दिनों बाइक भिड़ंत में मौत की खबरे लगातार आ रही हैं, फिर भी प्रशासन मौन है।
नगरवासियों ने बताया कि नगर की सड़कों पर भीड़ भाड़ होने से इन अंधी रफ्तार से दौड़ रहे ये अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, तो कई बार इन वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। जिसके कारण आम लोगो को सड़क पर चलने में भी दुर्घटना का डर बना रहता है।
सबसे ज्यादा खौफ तो बसें पैदा करती हैं। बड़ी-बड़ी बसें अनियंत्रित रफ्तार और कान फोड़ने वाला हार्न। राजीव गांधी चौक से बस स्टैंड तक भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद बसे तेज गति से निकलती है,इन जगहों पर नगर के ज्यादातर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है जहाँ भीड़ एकत्रित होकर खरीदारी करती है,साप्ताहिक बाजार के दिन तो आलम और देखने लायक होता है।प्रशासन सब जानती भी और देखती भी है लेकिन मौन रहती है।
नवागढ़ आसपास के क्षेत्र में एक बड़ा कस्बा है जहाँ ग्रमीण अपने वाहनों के माध्यम से खरीदारी तथा अन्य कामकाज के लिए पहुंचते।ऐसे में पार्किंग की समस्या के चलते नवागढ़ के स्थानीय लोगों सहित ग्रामीणों को वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान पूरा नहीं हो रहा है तो बाहरी क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में आने वाले वाहनों को कहां खड़ा किया जाए यह नवागढ़ में बड़ी समस्या बन चुकी है। आलम यह है कि स्टेट बैंक तथा अन्य प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने अक्सर ही जाम की स्थिति बनी रहती है।
नवागढ़। शौर्यपथ । उप संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहतरा में विद्युत विभाग ने अवैध कनेक्शन और बकायेदारों उपभोक्ताओ से वसूली के चलते डोर टू डोर सर्वे किया। कुछ उपभोक्तओं के घरों में बकाया राशि होने के कारण स्थाई रूप से लाइन कनेक्शन काटा गया था लेकिन इन उपभोक्ताओं के द्वारा फिर से लाइन को जोड़कर चोरी से उपयोग करते पाया गया। जिस भर विभाग ने धारा 138 और 135 के तहत कार्यवाही किया ।
इस दौरान उप संभाग नवागढ़ के सहायक अभियंता मनीष अग्रवाल, कनिष्ठ यंत्री अनिल चंद्राकर, मोहन दास बैरागी लाइन मेन राजेश यादव, रीडर बिसाहू राम साहू, निखिल,अकाश साहू एवं दिनेश यादव उपस्थित थे।
नवागढ़। शौर्यपथ । जिले के ग्राम बिरमपुर में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में सोमवार को नवागढ़ सहित अधिकांश ग्रामीण जगहों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आव्हान पर नवागढ़ नगर बंद को अनुसांगिक संगठन भाजपा, सर्व हिन्दू समाज,साहू समाज एवं व्यापारी संघ ने पूर्ण समर्थन दिया। जिसके चलते दिनभर नवागढ़ के व्यापारिक प्रतिष्ठान शत प्रतिशत बंद रहे।
सुबह से ही विहिप, भाजपा एवं सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। जिसमें प्रमुख रूप से विहिप नगर अध्यक्ष नीलेश जायसवाल, संघचालक संतोष खुराना एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान सहित कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से सम्पर्क कर बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की, जिसका व्यापक असर भी दिनभर नजर आया है।
नवागढ़ बंद के साथ साथ राजीव गांधी चौक नवागढ़ राज्य मार्ग में 1 से डेढ़ घण्टे तक विहिप कार्यकर्ताओं एवं भाजपाइयों चक्काजाम किया। जिसके चलते रहागिरो को दिक्कतें हुए और वे भटकते नजर आए। चक्का जाम का अंत बीरमपुर घटना में मृत भुनेश्वर साहू के लिए मौन धारण व श्रद्धांजलि के साथ हुआ।
जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली गलौज और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था अब एक निर्दोष नौजवान की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है। जनता कांग्रेस को जवाब देगी। भाजपा छत्तीसगढ़ को तालीबान बनने नहीं देगी ।
इस दौरान प्रवीण दत्त दुबे, संघ कार्यवाह प्रवीण साहू, बजरंग दल संयोजक रमेश यादव, तहसील साहू संघ अध्यक्ष प्रेमू साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू, जिला महामंत्री टार्जन साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, मिन्टू बिसेन, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीराम साहू, फुलचंद साहू, विनोद साहू, अभिषेक पाठक, श्रीकांत सिंह, तनु दीवान, पलाश दुबे, रमणीक गुप्ता, रिंकू चौहान, कुलेश्वर सिन्हा, रोहित साहू, मनीष साहू, बाबूराम रजक, हेमा यादव, मिथलेश सोनकर सहित सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़। शौर्यपथ । वार्ड 09 नवागढ़ निवासी नागेश उर्फ लल्लू तंबोली पिता शत्रुहन तम्बोली उम्र 43 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे विगत दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वे विजय तंबोली एवं पूर्व एल्डरमैन मुकेश तंबोली के भाई थे।
नवागढ़। शौर्यपथ । झेरिया यादव समाज नव निर्वाचित पदाधिकारियों का नवागढ़ नगर में जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बाजे गाजे के साथ स्वागत सत्कार करते हुये, सामाजिक बंधुओं के साथ नगर भ्रमण कराते हुए सभा आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव एवं सामाजिक जनों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
नव निर्वाचित प्रांताअध्यक्ष जगनीक यादव ने समाज को नई ऊंचाई देने एवं समाज को विकसित करने की बात कही। उन्होंने समाज के निर्धन परिवार के लडकियो का विवाह कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज से कहा कि जो गरीब परिवार अगर अपने लडकियो का विवाह कराने में सक्षम नहीं है वो हमे अवगत कराए हम अपने समाज के बेटियो का विवाह कराएंगे।
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य आरडी यादव ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध सियान जवान और सामाजिक लोगों के अथक प्रयास से ही आज समाज इस शिखर पर पहुंचा है। संयुक्त सचिव प्रदेश मनोज यादव ने समाज को जगनिक यादव के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रेषित बताया। ओंकार यादव बिलासपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष, कवर्धा जिला अध्यक्ष धनीराम यादव, मुंगेली अध्यक्ष पीताम्बर यादव ने भी संबोधित किया।
संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा यादव समाज को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। संसदीय सचिव ने समाज के मांग पर नवागढ़, संबलपुर, पेंड्रीतराई, सेमरिया जैसे बड़े बड़े गांवों में सामुदायिक भवन दिया है। हेमकांत ने प्रांताआध्यक्ष को अस्वस्थ किया कि हम सब मिलकर झेरिया यादव समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। आभार प्रकट नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष सेवा राम यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रकाश यादव, जुठेल यादव, पंचू यादव, परमेश्वर यादव, रामजी यादव, विजय यादव, रोहित यादव, रमेश यादव, अजय यादव, भगवानी यादव, पुनीत यादव, उमेंदा यादव, बिसाहू यादव, दामोदर यादव, गोलू यादव सहित सामाज वरिष्ठ युवा व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जगनीक यादव नेअमित यादव को युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व बेमेतरा के नंदू यादव को संरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की तथा समाज हित में अच्छे कार्य करने को कहा ।
नवागढ़। शौर्यपथ । नगरी निकाय क्षेत्र में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ किया गया है जिसके तहत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को प्रतिवर्ष 7000 रुपए पात्र परिवार के मुखिया को किस्तों में अनुदान सहायता राशि प्रदान की जावेगी। नवागढ़ सीएमओ टीआर चौहान ने बताया कि इस योजना के लिए नियम अनुसार निर्धारित प्रारूप में दस्तावेज संलग्न कर हितग्राही 15 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय नगर पंचायत नवागढ़ में फॉर्म को जमा कराएं। ताकि आवेदन परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राही को अनुदान सहायता राशि प्रदान किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 15 अप्रैल के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नवागढ़। गुरुवार को नवागढ़ नगर पंचायत में 333.26 लाख की लागत से बस स्टैंड से समी गणेश मंदिर होते हुए महामाया मंदिर तक बनने जा रहे गौरव पथ का भूमिपूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया।बंजारे ने कहा कि महामाया मंदिर से बस स्टैंड तक के इस मुख्य मार्ग में गौरव पथ के बनने से नागरिकों की सुविधा एवं नवागढ़ की शोभा और भी बढ़ेगी।
भूमिपूजन तिलक राम घोष अध्यक्ष नवागढ़ नगर पंचायत की अध्यक्षता व क्षेत्र के विशिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमओ टीआर चौहान, उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, पार्षद नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, टीकम गोस्वामी, रूंपल टूटेजा, रतन दिवाकर, मंजू लता रात्रे, राकेश जयसवाल, छली श्रीवास, गोलू सिन्हा रमेश निषाद लक्ष्मण साहू, अमित जैन, रूपप्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल, उप अभियंता विवेक रंजन तिर्की, नंद गुप्ता, राजेंद्र खुराना, हरभजन टुटेजा, जेजी गोस्वामी, तुलसीराम चौहान सहित नगरवासी व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागढ़। शौर्यपथ । नवागढ़ सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार को भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की तरफ से गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। हनुमान मंदिरों पर पूजा पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नगर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। क्षेत्र के नवागढ़, मुरता, प्रतापपुर, झाल, मोहतरा, बोरतरा, रनबोड, अँधियारखोर, बाघुल, गाड़ामोर, नांदल, कटई, नेउर, जेवरा सहित विभिन्न इलाकों के हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया।
इसी कड़ी में ग्राम प्रतापपुर में रामभक्त नवयुवा समिति द्वारा रामायण, भंडारा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ प्रधान विकास धर दीवान शामिल हुए। उन्होंने भगवान हनुमान की आरती भी उतारी।
दीवान ने कहा कि भगवान राम और मां सीता के परमभक्त हनुमानजी के सुमरिन मात्र से हर कष्ट दूर हो जाते हैं, साथ ही उनपर भगवान श्रीराम और माता सीता की कृपा भी बरसती है। उन्होंने कहा कि आज गांव गांव में शोभायात्रा एवं भंडारे के आयोजन से जन-जन में हिंदुत्व की भावना उमड पड़ी है। जो भारतीय संस्कृति संरक्षण के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और निश्चित रूप से बहुत जल्द हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित होगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, मण्डल उपाध्यक्ष मनीराम साहू, महामंत्री तारकेश्वरी सोनकर, संजू सिंह राजपूत, उत्तरा सोनकर, ऋतुराज साहू, हितेश वैष्णव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।