October 24, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (522)

नवागढ़ / शौर्यपथ /  भूपेश बघेल सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व शराबबंदी के किए गए वायदे को याद दिलाते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने तहसील स्तरीय प्रदर्शन करते हुए नवागढ़ शराब दुकान का घेराव करते हुए देशी व अंग्रेजी दुकान को बंद करवाया। इसके पूर्व नवागढ़ चौक से शराब दुकान तक नशा मुक्ति अभियान के तहत जोरदार नारेबाजी के साथ बैनर, पोस्टर व तख्ती लेकर रैली भी निकाली गई।भूपेश सरकार को जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे को याद दिलाते हुए मधु रॉय ने कहा कि आज लगभग 4 वर्ष सरकार को हो चुके हैं।बावजूद आज तक शराबबंदी की ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। इसलिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज किया। 
  एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे ने कहा कि सत्ता में आने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं से हाथों में गंगाजल लेकर पूर्ण शराब बंदी की कसम खाई थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद पूर्ण शराब बंदी तो दूर बल्कि जगह-जगह शराब की अतिरिक्त दुकानें खोलकर बेचने का कार्य किया जा रहा है।एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी व जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि शराब के सेवन से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर सरकार का लगाम नहीं है। इसलिए प्रदेश स्तर पर महिला मोर्चा की ओर से शासन-प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
  इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, सहकारिता संयोजक नरेंद्र शर्मा, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक हरिकिशन कुर्रे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, उमा मिश्रा, बिनो सोनकर, खेमिन बाई साहू, मीना साहू, राधा सिन्हा, सेवती पुरबिया, कांति सोनकर, मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, तनु दीवान, सेवती पुरबिया,सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, दुर्जन साहू, गोलू सिन्हा, रितेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, गजेन्द्र साहू, अश्वनी साहू, शिव सोनकर, केदार साहू, रामकिशुन साहू, धन्नू साहू, राजा खान, हेमा यादव, विनोद साहू, कुलेश्वर सिन्हा,गुरमुख भार्गव, कृष्णा ध्रुव, मिथलेश सोनकर,राजू यादव, गोपी पाल सहित भाजपाई उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के ब्रम्हलीन होने को सनातन धर्म संस्कृति की अपूरणीय क्षति बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महामंत्री दीवान ने कहा कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज सनातन धर्म संस्कृति के वरिष्ठ ध्वज वाहक थे। उनका शुभाशीष हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों को मिलता रहा है। उन्होंने हमेशा सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ ही विकास एवं लोक कल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित किया।दीवान ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के देवलोक गमन से सनातन संस्कृति को गहरा आघात लगा है। स्वरूपानंद सरस्वती जी बाल्यावस्था से ही सनातन संस्कृति की चेतना का संचार करते रहे। वे विलक्षण आध्यात्मिक प्रेरणापुंज थे। उनके अवसान से हम सभी सनातनी शोकाकुल हैं।
 
नवागढ़। रविवार को छग मानस प्रेमी परिवार संगठन की ब्लाक स्तरीय बैठक  ग्राम -बुचीपुर धाम में आयोजित की गई। इस अवसर प्रदेश संयोजक नेहरु पूरी गोस्वामी, मंजूपूरी गोस्वामी शामिल हुए। बैठक में नवागढ़ ब्लॉक ईकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया।
जिसमे संरक्षक गनपत सिंह ठाकुर, अध्यक्ष भागवत निर्मलकर उपाध्यक्ष मुरारी राम साहू कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सचिव डुम्मन साहू महामंत्री सीताराम यदु सलाहकार रामकुमार साहूमिडिया प्रभारी दिलीप जायसवाल कार्यकारणी सदस्य महेश कुमार साहू, दिनेश सिंह चौहान , महेतरु साहू, उधोराम श्रीवास, नीलेश नाविक, रतन सिंह वर्मा, कुबेर सिंह निषाद, नन्दलाल यदु, सिद्धूराम को बनाया गया।
इस दौरान भुवन लाल वर्मा  सरपंच ग्राम पंचायत बुचीपुर , डॉ  रामसनेही वर्मा, डॉ सुरेश वर्मा अध्यक्ष महामाया मंदिर समिति बुचीपुर, जिलाध्यक्ष अभ्भन सेन , सचिव आत्माराम पटेल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू , प्रदेश महामंत्री नारायण निषाद  नवागढ़ , बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंह गोस्वामी,जिला संरक्षक शत्रुघ्न साहू ,प्रदेश संरक्षक महेन्द्र चौहान जिला मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पप्पू सेन ब्लॉक मीडिया प्रभारी  सहित आसपास के मानस मंडली के सदस्य उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छात्र संगठन एनएसयूआई ने थाने में शिकायत की है कि शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में लगातार कई दिनों से महाविद्यालय के मुख्य गेट पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोज रहता है जिसके कारण महाविद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को कई प्रकार की समस्याएं होती रहती है।  छात्राओं की समस्या को देखते हुए एनएसयूआई ने  नवागढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम योगेश बघेल हर्ष बघेल नरोत्तम गायत्री करुणा सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ /

   गुरुकुल विद्यालय द्वारा शनिवार को नवागढ़ में घूम घूम कर तिरंगा संग्रहण का कार्यक्रम किया गया द्य इसके लिए शुक्रवार को विद्यालय के सभी बच्चों से अपने गांव से तिरंगा एकत्र कर लाने की बात कही गई थी। जिसमें बीरमपुर ,जंगलपुर ,झलियापुर, प्रतापपुर ,मुरकुटा ,सिवनी, अंधियारखोर ,नांदल ,झाल ,धनगांव, बाघुल,बघुली, कुरदा   अमलीडिह, भंवरदा,सुरकी, रिसामली, टूरासेमरिया, मानपुर, लालबंद,समेसर आदि गांव से बच्चे तिरंगा संकलन कर विद्यालय को सौंपा। फिर एक रैली के रूप में देशभक्ति गीत के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने नवागढ़ में तिरंगा संग्रहण किया ।जिसमें नवागढ़ के लोगों ने बहुत उत्साह पूर्वक विद्यालय का साथ दिया नागरिकों ने बढ़-चढ़कर बच्चों को बुला बुला कर तिरंगा सौंपा और कहीं भी तिरंगा देखकर बच्चे दौड़ कर उस घर में जाकर तिरंगा मांगते थे जिससे वह खुश होकर सम्मान पूर्वक तिरंगा निकालकर बच्चों को सौंप देते थे।
   गुरुकुल विद्यालय के इस तिरंगा संग्रहण अभियान ने लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान के लिए जागरूक करने का कार्य किया। सभी ने इस तिरंगा संग्रहण अभियान में भागीदारी दी ।बहुत ही देशभक्ति पूर्ण इस अभियान में बच्चे, व्यापारी आदि सभी ने इस संग्रहण अभियान को सफल बनाया ।बच्चे एवं शिक्षक पूरी रैली के दौरान घूम घूम कर तिरंगा मांगते थे और तिरंगा मिलने पर उनके चेहरे पर उनके चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था । लोग अपने छत पर लगे तिरंगा स्वयं निकालकर बच्चों को सौपते थे।ऐसा करते समय उनके चेहरे पर मुस्कान और देशभक्ति की भावना स्पष्ट दिखता था। बहुत ज्यादा संख्या में  विद्यालय ने तिरंगा इक_ा किया। विद्यालय के संचालक राजेश् धर दीवान  ने इस अभियान में साथ देने के लिए विद्यालय परिवार एवं नवागढ़ के सभी नागरिकों का आभार माना है। और हमेशा देश भक्ति और तिरंगे के सम्मान के लिए जागरूक रहने की अपील की है। विद्यालय के शिक्षक रूपेंद्र सिन्हा, छाया निषाद ,चांदनी देवांगन ,मालती यादव, पुरुषोत्तम साहू, शगुन यादव ,संदीप साहू, मंजू साहू, मंजू सिन्हा, प्रेम लाल साहू, रितु साहू, ज्योति राजपूत ,अनीशा साहू ने प्रभारी मेघा दीवान के साथ इस इस अभियान को सफल बनाया।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा परिक्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधको का गुरुदयाल सिंह बंजारेसंसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ ने शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। जिसमें नवागढ़, संबलपुर ,मारो ,नादघाट, बालसमुद ,खण्डसरा व दाढ़ी सहित विधानसभा अंतर्गत समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। संसदीय सचिव बंजारे ने सहकारी समितियों में खाद बीज एवं ऋण वितरण की कमी ना हो इस विषय पर विशेष चर्चा किया। वहीं सभी किसानों को समय-समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात कही।  उन्होंने हाल में हो रहे बोनस राशि के वितरण पर आहरण करने पहुँचे किसानों को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं आए करके निर्देशित किया। उन्होंने नाराजगी जताई कि कुछ दलालों के द्वारा बैंक के बाहर किसानों से पैसे लेकर बोनस की राशि निकाल कर दिया जा रहा है इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बंजारे ने कहा कि बैंकों में महिलाएं एवं छोटे किसानों को पहली प्राथमिकता मिलना चाहिए।

नवागढ़ / शौर्यपथ / तेरह बिंदुओं की मांग वाली पोस्टर लगाकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे सरपंचो को समर्थन देने भाजपाई पहुँचे। भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने सरपंचो से कहा तेरह मांग यदि नही मानी जाती तो आपलोग तेरहवीं के लिए सक्षम है, वर्तमान सरकार ने पंचायत को खोखला कर दिया है, गरीबो को आवास नही मिल रहा है  , गोबर गाथा यूपी में असफल हो गया है , मनरेगा के भुगतान भगवान भरोसे है,  सरकार के गलत नीति का खामियाजा सरपंच भुगत रहे है। सरपंच संघ के अध्यक्ष को जनपद अध्यक्ष के समान प्रोटोकाल में स्थान मिले। सरपंच के अनुमति बिना कोई भूमिपूजन  लोकार्पण नही होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री मिन्टू बिसेन भी उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ /  गुरुकुल विद्यालय स्कूल पारा नवागढ़ की छात्र एवं शिक्षक शनिवार को नवागढ़ में हमर तिरंगा अभियान के तहत घूम घूम कर तिरंगे का संग्रहण करेंगे। सभी बच्चे एवं शिक्षक देशभक्ति गीत के साथ नवागढ़ में प्रत्येक गली में प्रत्येक घर में घूम घूम कर 15 अगस्त को घरों में पर लगाए गए तिरंगे को इकट्ठा करने का संकल्प लिया है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा का अभियान चला था जिसने में नवागढ़ के सैकड़ों देश प्रेमियों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराया था। अभी भी वह तिरंगा उनके घर या प्रतिष्ठान पर लगा हुआ है, सबसे अनुरोध कर उस तिरंगे को ससम्मान निकाला जाएगा और अगर वह निकाल कर अपने पास रखे होंगे और उसे विद्यालय परिवार को सौपना चाहे तो इसके लिए भी उनसे अनुरोध किया जाएगा ।विद्यालय के संचालक राजेश दीवान ने कहा कि नवागढ़ के समस्त देश प्रेमी बंधुओं से अपील है कि कृपया 3 सितंबर को हमारे विद्यालय के छात्र या शिक्षक को वह तिरंगा ससम्मान प्रदान कर दें जिसे विद्यालय द्वारा ससम्मान पूर्वक रखा जाएगा।इस अभियान में शामिल होने या राष्ट्र ध्वज प्रदान करने के लिए मोबाईल नंबर 9424213115 पर संपर्क कर सकते हैं।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्रामीण अंचल का प्रमुख पर्व पोला नवागढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह और उमंग से मनाया गया। इस दौरान गांवों में पशुधन की पूजा-अर्चना कर धन धान्य और सुख समृद्धि की कामना की गई। बच्चों ने नांदिया बैल दौड़ाकर और मिट्टी के खिलौने खेलकर खूब आनंद उठाया। घरों में तैयार छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी सहित अन्य तरह मनभावक पकवानों का लोगों ने लुत्फ उठाया। पोला पर्व के चलते खेतों में काम बंद रहा।

वही गुरुकुल विद्यालय नवागढ़ में भी पोला उत्सव मनाया गया । स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया भूपेंद्र सिन्हा ने पोला के महत्व को  बच्चों को बताया कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पोला में मिष्ठान भरकर उसे तोड़ा जाता है और मान्यता यह है कि अगर पोला नहीं टूटता तो उसे व्यापारी व्यापारी अपने घर में गढा देते हैं जिससे अकाल पड़ता है तथा किसानों को महंगे दामों में सामान खरीदना पड़ता है जिसका फायदा व्यापारियों को होता है  इसीलिए यह प्रयास किया जाता है कि हर हाल में पोला टूटना चाहिए। ऐसी परंपरा की जानकारी पहली बार पहली बार शिक्षक एवं बच्चों को मिला । कार्यक्रम में बच्चे एवं शिक्षकों ने बेहतरीन सुआ नृत्य किया जोकि बहुत ही उत्साहजनक था ।कार्यक्रम प्रभारी रूपेंद्र सिन्हा, मालती यादव, छाया निषाद ने बच्चों के लिए कबड्डी ,खो खो  फुगड़ी आदि प्रतियोगिता आयोजित कीगई कुर्सी दौड़ मे सिमत सिन्हा,क्षमा,फुगढ़ी मे प्रशांत ने बाजी मारी । एविना,आंचल,आरती,प्रियंका के सुआ नृत्य ने सबका मन मोह लिया और उत्साह मे शिक्षिकाओं ने भी उनके साथ नृत्य कर बच्चों का मन जीत लिया।शिक्षिका छाया निषाद ने कर्मा गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया।  ऐसे आयोजनों से बच्चों में उत्सव ,पर्व ,परंपरा आदि की जानकारी का ज्ञान बढ़ता है विद्यालय संचालक राजेश धर दीवान ने इस आयोजन की सफलता के लिए विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर में मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को ताजिया का जुलूस निकाला। नगर में कदीमी रास्तों से होता हुआ ताजिया जुलूस देर रात कर्बला पहुंचे। यह जुलूस नगर के इमामबाड़े से हटरी पारा, बस स्टैंड, दर्री पारा के रास्ते करबला पहुँचा। घरों में गूंजती या हुसैन की सदाओं के बीच महिलाओं ने पूरी रात मातम कर कर्बला के शहीदों का गम मनाया।
  बता दें कि इस्लाम में मुहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए त्यौहार मनाया। पेश इमाम अब्बास खान ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।
अखाड़े के सदस्यों ने जिक्र ए शोहदाये कर्बला किए
   ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। कार्यक्रम का आयोजन  मुश्लिम जमात नवागढ़ की ओर से किया गया।
  जुलूस में हनीफ खान,नवाब खान,रशिद खान,नायब सदर इस्माइल खान,जलील खान,कयूम खान,वसीम खान,रउफ खान,जिब्राइल खान,जमील खान,यूनुस खान, लतीफ खान,रहीश बेग, सदर हीरू खान,मजीद अली,डागा खान, हमीद मिर्जा, बल्लू खान, ज़ियाउल खान,जुबेर खान,रिज़वान खान,मोहसिन खान,वाहिद खान, शेखावत खान,कादर खान, जुगनू खान,जुनैद खान सहित मुस्लिम बन्धु उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)