November 21, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (31502)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5785)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

सफेद, रंगीन और पीला मैसूर जैसे कोसे बीज बने आकर्षण का केंद्र
रेशम कीड़े को देखने बच्चे दिखा रहे विशेष रूचि
ग्रामोद्योग विकास विभाग के राज्योत्सव स्टॉल बड़ी संख्या में ठहर रहे लोग
   रायपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव-2024 में ग्रामोद्योग विकास विभाग द्वारा शिल्पग्राम में लगाए गए स्टॉल में रेशम उत्पादन की प्रक्रिया समझने और रेशम की खेती के लिए किसानों और आमनागरिक बड़ी संख्या में ठहर रहे| विभागीय स्टॉल में प्राकृतिक स्वरुप में रेशम के कीड़ों को देखने के लिए हर वर्ग के लोगों में विशेषकर बच्चे विशेष रूचि दिखा रहे| इस अवसर पर स्टॉल में तरह-तरह के रेशम बीजों का भी प्रदर्शन किया गया है, जिनमें विशेष रूप से मलबरी सफेद कोया, मलबरी रंगीन कोया, मलबरी पीला मैसूर, मलबरी सफेद रिल्ड, टसर स्पन धागा, टसर बाना धागा, डाबा पालित कोसा एवं रैली साबू बीजों को प्रदर्शित किया गया है| जिनसे कोसा सिल्क, मलबरी सिल्क, बनारसी, कांजीवरम की साड़ियां बनाई जाती हैं|
   विभागीय स्टाल में आए किसानों और आमजनों ने ग्रामोद्योग विकास विभाग की योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारियां ली| गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोसा उत्पादन एवं कोसा वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वन आधारित ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ टसर उत्पादन के क्षेत्र में परम्परागत रूप से विशिष्ट स्थान रखता है। रेशम प्रभाग के योजनाओं के जरिए ग्रामीण अंचल में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को रोजगार, स्व-रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं।
     टसर रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम, पालित डाबा टसर ककून उत्पादन योजना, नैसर्गिक बीज प्रगुणन एवं कोसा उत्पादन योजना, टसर धागाकरण जैसी योजनाओं का संचालन कर मलबरी रेशम विकास एवं विस्तार कार्यक्रम लघु निर्माण अंतर्गत रेशम एवं टसर केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का  विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्टॉल में आए लोगों ने निजी क्षेत्र में एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित नवीन शहतूत रेशम बाड़ी योजना के बारे में भी जाना। प्रदेश में शहतूत रेशम को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र में रेशम पालन के जरिए स्थायी रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए एक एकड़ शहतूत पौधरोपण एवं कीटपालन के लिए नवीन योजना शहतूत रेशम बाड़ी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत शहतूत का पौधरोपण एवं संधारण, कीटपालन भवन एवं उपकरण और सिंचाई सुविधा के अंतर्गत उपकरण के लिए सहायता राशि प्रदान किया जाएगा, जिससे कृषक शहतूती रेशम उद्योग की स्थापना कर एवं अपने जीविकोपार्जन के लिए स्थायी रोजगार कर सके।
   इस योजना से जुड़े कृषकों को उनके निजी भूमि में पौधरोपण के उपरांत उन्हें पौधरोपण एवं रेशम कीटपालन से संबंधित सभी तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना में प्रवधानित राशि लगभग 5 लाख रुपए है, जिन्हें मदवार प्रदान किया जाता है। इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं सुदूर वनांचल से शहरी क्षेत्रों तक आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और उन्हें आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मजबूत बना रहे हैं|

   महासमुन्द /शौर्यपथ / जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, बागबाहरा स्मिता चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीइओ एस आलोक, मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शित योजनाओं और तकनीकी नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई योजनाओं और नई कृषि तकनीकों पर रुचि दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास करें। मंत्री श्री बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए महिला दीदीयों से चर्चा की तथा समूह की दीदीयों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रशंसा की।
समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मंत्री श्री बघेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 6 को ट्राइसाइकिल, 3 को सी.पी. चेयर, 11 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग श्री सुखदेव केंवट को मोमेंटो प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने जनसाधारण के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के स्टॉल पर उन्होंने शिक्षा की नई पहल और डिजिटल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। मत्स्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल एवं फिश माउंट का वितरण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
राज्योत्सव में कुल 21 विभागों- कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस एवं यातायात विभाग के स्टॉल पर शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने सभी विभागों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसाधारण को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने अधिकारों और सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सुबह पटरी पार क्षेत्र में धमधा नाका एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए हैं।शहर सफाई व्यवस्था देखने निकले उन्होंने चौक चौराहों में बने प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री कुछ समय के लिए यहां प्रतिदिन ठहरते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं।इस दौरान यात्री कुछ खाद्य सामग्री का भी उपयोग करते हैं, जिसे देखते हुए व्यापक सफाई तथा डस्टबिन रखना भी नियमित रूप से अनिवार्य है, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है।आयुक्त ने पटरी पार वार्ड क्षेत्र के चौक चौराहों व गलियों में साफ, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस दौरान पब्लिक फीड बैक भी लिया तथा शिवनाथ नदी पहुँचकर
शिवनाथ नदी तट की विशेष सफाई अभियान कार्य भी देखा।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद,पीआईयू कुणाल, राहुल आदि मौजूद रहे।आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा गोकुल नगर पुलगांव स्थित गोठन पहुँचकर गौठान की स्थिति का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

जगदलपुर, शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्योत्सव 2024 का आयोजन जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में किया गया। इस भव्य आयोजन में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागाँव विधायक सुश्री लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस राज्योत्सव में चार चांद लगाए, जिसमें स्कूली बच्चों और लोक नर्तक दलों की शानदार प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहीं।

    कार्यक्रम में सुश्री उसेंडी ने कहा कि राज्योत्सव के अवसर 24 साल में छत्तीसगढ़ के निर्माण करने वाले विभूति पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी को नमन करते हुए राज्य और जिलों के निर्माण और विकास में योगदान के लिए आभार व्यक्त की। प्रदेश विकास की ऊँचाइयों को छुए यही हमने कामना की है, राज्य ने कई आयाम को पाया है। हमारे सरकार के समय कई विकास के कार्य हुए जिसका लाभ बस्तर को भी मिला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री के द्वारा आत्मनिर्भरता पाठ के साथ उस पर कार्य करने की पहल की गई है और भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाया जा रहा है। साथ ही हमे विकसित भारत के संकल्पना में सारे इंडिकेटर को पूरा कर देश और प्रदेश को विकसित बनाने का प्रयास करना है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के स्टाॅल का अवलोकन कर हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित किया।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर सफिरा साहू ने भी सभी नगर और प्रदेशवासियों को 24 वर्ष राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ राज्य की अलग पहचान है, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर से परिपूर्ण राज्य के रूप में पहचाना जाता है। ऐसे ही हमारे बस्तर क्षेत्र को भी जाना जाता है, राज्योत्सव के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमारे बस्तर की छवि को प्रदर्शित करने वाले प्रमुख लोक नृत्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है, इसके लिए सभी को बधाई।

      कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि जिले में हमने विभागीय योजनाओं और नवाचारों के द्वारा कई विकास कार्यों को गति दी है जिसका संक्षिप्त प्रदर्शन विभागीय स्टालों के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक सशक्त और आत्मनिर्भर बने, अपने हुनर और सामर्थ्य को पहचाने। साथ ही बस्तर क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधन, लोक कला, नृत्य शैली व सांस्कृतिक परंपरा को संरक्षण कर सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश में प्रदर्शित कर नाम कमाया है। इस राज्योत्सव के माध्यम से प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, लोक कला-संस्कृति का संदेश देना चाहते हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को इस धरोहर का लाभ दे सकें। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधि, एमआईसी के सदस्य-पार्षदगण, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ उत्तम गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और बहुसंख्यक नागरिकगण उपस्थित थे।

     कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई, जिससे आम जनता को इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित धरमपाल सैनी को धुरवा तुवाल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले लोक नर्तक दल, स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र सहित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

उदित छत्तीसगढ़, सुशासन के नवीन आयाम, जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का किया गया वितरण

रायपुर / शौर्यपथ / कोरबा शहर के घन्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के विकास तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी प्रदर्शित की गई। जिले के हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत लगे नल, पहाड़ी कोरवाओं के युवा बेरोजगारों को मिली नौकरी के बाद जीवन में सकारात्मक परिवर्तन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से जीवन में आए बदलाव को बताया गया।

स्टॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुशासन के नवीन आयाम विकास पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़, उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृत्व से प्रगति का स्वर्णिम युग, आभार बुजुर्गों के आशीष से जगमगा रहा सुशासन का सूरज, मासिक पत्रिका जनमन, रोजगार और नियोजन सहित अन्य ब्रोशर, पाम्पलेट व पत्रिकाओं का वितरण भी आम नागरिको को किया गया। यहाँ से शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर युवाओं द्वारा बताया गया कि जनमन जैसी पत्रिका उनके लिए बहुत उपयोगी है। पत्रिका में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी होती है, जो कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में काम आती है। रोजगार और नियोजन पत्रिका से युवा शासकीय विभागों में होने वाले रोजगार एवं नियुक्तियों से अवगत हुए। साथ ही आमजनों को स्टॉल में लगी फोटो प्रदर्शनी के माध्यम अनेक विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिससे वे उन योजनाओं से जुड़कर निश्चित ही लाभांवित होंगे।

कोरोना काल , ठगडा बाँध में नोटिस , इंदिरा मार्केट डोम शेड निर्माण अनियमितता मनपसंद ठेकेदार को कार्य देने जैसे कई मामलो में विवादित रहे ईई गोस्वामी दुर्ग / शौर्यपथ…

  रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड एवं महामाया मंदिर वार्ड में जनसंपर्क किया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक ओंकार साहू पूर्व विधायक चंद्रदेव राय रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर भी जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किये। इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने निष्क्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी को मैदान में उतारा है सुनील सोनी जहां भी जनसंपर्क में जा रहे हैं जनता उनसे महापौर और सांसद कार्यकाल का हिसाब पूछ रहे हैं। भाटा गांव में जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी का जमकर विरोध हुआ है  वहां पर सुनील सोनी और उनके कार्यकर्ता, मतदाताओं के उपर भड़क रहे थे यही भाजपा नेताओं का चरित्र हैं।
 आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी यदि सक्रिय  रहते तो भाजपा उनकी सांसद की  टिकट नहीं काटती। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दबे जुबान से सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। दक्षिण की जनता परिवर्तन के मूड में है। दक्षिण में बदलाव होगा कांग्रेस के पक्ष में लोगों का रुझान है। जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है।

-राजस्व वसूली: सप्ताह के अंतिम दिन डिमांड एवं वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी:आयुक्त
-आयुक्त ने दिए बड़े बकायेदारों से कड़ाई से वसूली करने के निर्देश:
दुर्ग/शौर्यपथ /।नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने मंगलवार को राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली की समीक्षा की। साथ ही टीम गठित को बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की वसूली के निर्देश दिए।बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल ने वार्डवार वसूली एवं डिमांड की जानकारी लेकर डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि प्रत्येक सहायक राजस्व निरीक्षकों की डिमांड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्ति करदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान करें। साथ ही वसूली में तेजी लाने टीम गठित जोर लगाए।उन्होंने वित्तीय वर्ष पर शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने समीक्षा में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों से उनके प्रभारित वार्डो की वार्डवार वसूली की जानकारी ली।राजस्व वसूली शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर वसूली करे, अवकाश के दिनों में आधा दिन भी घर घर वसूली करने के साथ साथ निगम के राजस्व कार्यालय में भी वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई करदाता टैक्स वाली देने में आना कानी करते है तो खूद टैक्स वसूली में साथ चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंतिम दिन डिमांड एवं वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी। समीक्षा बैठक मे नामांतरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे और भवन पूर्णता के आधार पर संपत्तिकर अधिरोपित करें। जिससे करों में वृद्धि हो सके।उन्होंने कहा कि जल विभाग से समांजस्य कर नये घरों से जलकर की वसूली करे।
आयुक्त ने कहा इसी प्रकार भवन शाखा से नये मकानों की जानकारी लेकर सम्पत्तिकर, जलकर व समेकितकर की वसूली करे। जिससे शतप्रतिशत वसूली हो सके।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी जो करदाता जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं कर रहे है ऐसी स्थिति में संबंधित का नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। जिन बडे बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है और उन्होंने करों का भुगतान नहीं किया है उनकी कुर्की की कार्यवाही करे।उन्होंने कहा कि लंबे समय से बकाया दुकानदारों की दुकाने को नोटिस जारी कर कार्यवाही करे।आयुक्त ने दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर से कहा कि बड़े बकायादारों से कडाई से वसूलना सुनिश्चित करे तथा प्रतिदिन की वसूली की जानकारी लेवे, कम वसूली पर संबंधित वार्ड प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही करे एवं की गयी कार्यवाही से अवगत कराये।बैठक में थानसिंह  यादव, संजय मिश्रा,योगेश सूरे,उमेश यादव,कमल स्वर्णकार,राम खिलावन शर्मा,राजू चन्द्राकर,,विनीत वर्मा,नील सिंह परिहार,पवन नायक,लव कुश आदि मौजूद रहें।

प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करें संबंधित अधिकारी - कलेक्टर
पटवारी को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
  मुंगेली /शौर्यपथ / जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजनों से प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारी नियमानुसार शीघ्र निराकरण करें और लोगों को राहत पहुंचाएं। जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बुधवारा निवासी रामलोचन नवरंग ने 26 अक्टूबर को उनके मकान में आग लगने पर आर्थिक सहायता राशि की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और पटवारी को तत्काल मौका पंचनामा और रिपोर्ट राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत करने निर्देशित किया। साथ ही कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री जी. एल. यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जनदर्शन में कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए
     जनदर्शन में कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भठलीखुर्द के फूलचंद साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम तालम के नारायण ने अपनी भूमि का नक्शा-बटांकन कराने, ग्राम मोहतरा तेली के इतवारी राम ने विद्युत केबल बदलवाने, ग्राम करही के श्रवण साहू ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत शुद्ध पेयजल दिलाने, ग्राम कुआंगांव की बैसखिया बाई ने धान खरीदी के लिए आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम नुनियाकछार के रामेश्वर बंजारा ने नकल बंदोबश्त दिलाने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लौदा के बजरंग साहू ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, हडगांव के मत्स्य पालक बलदाउ कश्यप ने मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मनकी की भारती जोशी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे।

    रायपुर/शौर्यपथ / बस्तर ओलम्पिक 2024 के तहत संभाग के सातों जिलों में खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड में 06 से 12 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान बकावण्ड, बास्तानार विकासखण्ड में 06 से 09 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिनी स्टेडियम किलेपाल, दरभा विकासखण्ड में 07 से 12 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझीगुड़ा छिंदपाल, तोकापाल विकासखण्ड में 07 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान तोकापाल में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 07 से 11 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान उसरीबेड़ा, बस्तर विकासखण्ड में 08 से 12 नवम्बर तक लालबहादुर शास्त्री मैदान बस्तर और जगदलपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 09 से 14  नवम्बर तक मिनी स्टेडियम बिलोरी में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बस्तर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर धरमपुरा, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम जगदलपुर और खेलो इंड़िया हॉकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी में आयोजित की जाएगी।
   इसी तरह जिला कोंडागांव के अंतर्गत विकासखण्ड कोण्डागांव में 07 से 14 नवम्बर तक विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहॉल, विकासखण्ड फरसगांव में 08 से 14 नवम्बर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान, विकासखण्ड केशकाल में 08 से 14 नवम्बर तक प्रियदर्शनी स्टेडियम सूरडोंगर केशकाल, विकासखण्ड माकड़ी में 08 से 14 नवम्बर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान और विकासखण्ड बडे़राजपुर में 08 से 14 नवम्बर तक विश्रामपुरी खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20-21 नवम्बर को विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहॉल कोंड़ागांव मुख्यालय में किया जाएगा।
      जिला दंतेवाड़ा के अंतर्गत विकासखण्ड दंतेवाड़ा में 08 से 13 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड, विकासखण्ड गीदम में 08 से 13 नवम्बर तक जावंगा खेल मैदान, विकासखण्ड कुआकोण्डा में 08 से 13 नवम्बर तक हितावारा खेल मैदान कुआकोण्डा और विकासखण्ड कटेकल्याण में 08 से 13 नवम्बर तक गाटम एवं परचेली खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 20-21 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड में किया जाएगा।
     नारायणपुर जिले के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान तथा विकासखण्ड ओरझा में 14 से 16 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान परेड ग्राउंड में तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 और 24 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर मैदान, परेड  ग्राउंड, ऑफिसर्स क्लब, विश्वदिप्ती स्कूल एवं फुटबॉल ग्राउंड बंगलापारा नारायणपुर मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला सुकमा के अंतर्गत विकासखण्ड सुकमा में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में, विकासखण्ड कोंटा में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम कोंटा और विकासखण्ड छिंदगंढ़ में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी-इंडोर स्टेडियम छिंदगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में किया जाएगा।
    जिला कांकेर के अंतर्गत विकासखण्ड कांकेर में 11 से 14 नवम्बर तक विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान गोविंदपुर, विकासखण्ड चारामा 11 से 14 नवम्बर तक शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम चारामा, विकासखण्ड नरहरपुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान नरहरपुर, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर 13 से 16 नवम्बर तक वन विद्यालय भानुप्रतापुर, विकासखण्ड दुर्गकोंदल मेें 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गकोंदल, विकासखण्ड अंतागढ़ में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान अंतागढ़ और विकासखण्ड पखांजुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान पखांजुर में आयोजित की जाएगी। कांकेर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 से 23 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव विद्यालय कांकेर, इंडोर स्टेडियम, सेंट माईकल खेल मैदान और कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में आयोजित किया जाएगा।
   जिला बीजापुर के अंतर्गत विकासखण्ड बीजापुर में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-एजुकेशन सिटी बीजापुर, विकासखण्ड भोपालपटटनम में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान बैडमिंटन क्लब भोपालपट्टनम, विकासखण्ड उसूर में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम आवापल्ली में किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड भैरमगढ़ में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम-बैडमिंटन क्लब भैरमगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25-26 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-एजुकेशन सिटी बीजापुर मुख्यालय में किया जाएगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)