February 07, 2025
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1076)

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों के आयोजन के अनुमति के लिए जारी किए गए नए नियम को भाजपा ने काला कानून बताते हुए उसे मिनी एमरजेंसी की संज्ञा दी है। जिसके विरोध में भाजपा ने सड़क की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। इस कथित मिनी एमरजेंसी को वापस लेने भाजपा द्वारा राज्य सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया, साथ ही चेतावनी भरे लहेजे में कहा गया है कि काला कानून वापस नहीं लिया गया, तो भाजपा पूरे प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में 16 मई को धरना-प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन करेगी। राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र के अधिकारों के हनन के खिलाफ आंदोलन में भाजपा ने कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता से शामिल होने की अपील की है। यह बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने रविवार को दुर्ग भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, जिला भाजपा प्रभारी पूरेन्दर मिश्रा, पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय भारत- लाभचंद बाफना, प्रदेश भाजपा - मंत्री उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य माया बेलचंदन, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी केएस चौहान एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

चर्चा में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य के भूपेश बघेल सरकार ने अपने - कार्यकाल के सवा तीन साल पूरे कर लिए है, लेकिन अब ■ तक राज्य सरकार द्वारा अपने ■ चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया गया है।
 जिनमें शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, नियमितिकरण एवं अन्य । घोषणाएं शामिल है। जिससे लोगों में आक्रोश है। यह ■ आक्रोश राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के रुप में नजर आ रहा है। राज्य सरकार लोगों के साथ न्याय करने के बजाय उल्टा उनके ■ लोकतंत्र के अधिकारों के हनन पर उतर आई है। इसका बड़ा प्रमाण राज्य सरकार द्वारा - सार्वजनिक व निजी कार्यक्रमों ■ के आयोजन के अनुमति के
लिए जारी किए गए नए नियम है। श्री साय ने नए नियमों को काला कानून बताते हुए कहा ■ कि यह मिनी एमेरेंजेसी के
समान है। इन नए नियम के । तहत आयोजनों की अनुमति के लिए 15 बिंदु का आवेदन देना होगा। 19 कंडिका का पालन करना होगा। इन नियमों का पालन करना किसी भी राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लिए संभव नहीं हो पाएगा। जिससे आयोजन की अनुमति नहीं मिल पाएगी लेकिन भाजपा द्वारा राज्य सरकार के इस काले कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा द्वारा राज्य सरकार को काले कानून को वापस लेने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि खैरागढ़ उप चुनाव में भाजपा हारी नहीं है। कांग्रेस ने चुनाव में धन बल व प्रलोभन का सहारा लिया। खैरागढ़-गंडई छुईखदान को जिला बनाने मुख्यमंत्री को तीन साल ज्ञान नहीं आया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होने जिला बनाने के ब्रम्हास्त्र का उपयोग किया। जिला बनाने के इस प्रलोभन के बल पर ही कांग्रेस चुनाव जीतने में सफल रही, लेकिन भाजपा के जनाधार को कांग्रेस कम नहीं कर पाई। मीडिया से चर्चा के दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, गजेन्द्र यादव, दीपक चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि मनोज शर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री गौरव शर्मा, राजा महोबिया के अलावा अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

 

    दुर्ग । शौर्यपथ । इन दिनों प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव की चर्चा राजनीतिक हलकों में बड़ी तेजी से चल रही है ऐसे में दुर्ग में युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपना दमखम लगा रहे हैं वही एक बार फिर वोरा गुट के समर्थक पूर्व अध्यक्ष आयुष शर्मा के लिए लॉबिंग कर रहे हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में यह चर्चा है कि अगर आयुष शर्मा अध्यक्ष बनने के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा वर्तमान विधायक अरुण को उठाना ही होगा दुर्ग कांग्रेस में अगर संगठन की बात करें तो दुर्ग कांग्रेस संगठन बिल्कुल निष्क्रिय स्थिति में संचालित हो रहा है ।

  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गया पटेल की सक्रियता का प्रमाण सभी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गत दिवस दुर्ग दौरे पर देख लिया जहां मुख्यमंत्री की सभा में 70 से 80 प्रतिशत खुर्सिया यह दिखाने के लिए काफी थे कि कांग्रेस संगठन प्रदेश के मुखिया के सभा के लिए भीड़ भी एकत्रित नहीं कर पाया वही युवा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभाल चुके आयुष शर्मा के बारे में भी दुर्ग के कांग्रेसी यह चर्चा करते हुए पाए जाते हैं कि ऐसे युवक कांग्रेस अध्यक्ष का क्या औचित्य है जिस कार्य का कोई अनुभव एवं सिर्फ चाटुकारिता के दम पर बिना अनुभव के इतने बड़े पद पर आसीन हो जाए वैसे भी आयुष शर्मा का पिछला कार्यकाल संगठन के लिए निष्क्रिय रहा सोशल मीडिया एवं अन्य समाचार पत्रों में आयुष शर्मा की संगठन के प्रति रुचि की अपेक्षा ठेकेदारी में व्यस्तता की बात चर्चा का विषय है । 

 बता दें कि आयुष शर्मा दूर विधायक अरुण वोरा के एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के बेहद करीबी हैं एवं दूर संगठन में अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों पर विधायक की अनुशंसा ही चलती है पूर्व में भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर निष्क्रिय अध्यक्ष को बैठाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर विधायक वोरा ने सभी सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नाराज कर ही दिया था ।

   अब जबकि वर्तमान में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं ऐसे में एक बार फिर राजनीति में सक्रिय अरुण वोरा के पुत्र एवं युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर बैठे संदीप वोरा फिर से आयुष शर्मा को अध्यक्ष बनाने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है और इसके लिए दुर्ग के अन्य कद्दावर नेता से मुलाकात का दौर हो भी चुका है वही विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग शहर के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दो टूक में यह कह दिया है कि उनके द्वारा मिस की अध्यक्ष का कार्यभार संभाले आयुष शर्मा को एक बार फिर से युवा संगठन का जिम्मेदारी नहीं दिया जा सकता बावजूद इसके वोरा के द्वारा लगातार आयुष शर्मा के लिए लाबिंग की जा रही है और एक बार फिर चुनाव के बाद विभिन्न पदों में आसीन होने का लोकलुभावन वादा किया जा रहा है पूर्व में भी इस तरह की स्थिति में ऐसे कई लोकलुभावन वादे किए जा चुके हैं जिसे पुरा ना करने के बाद काफी विरोध का सामना विधायक वोरा को करना पड़ा।

संगठन कि अगर बात करें तो दुर्ग जिले में पदाधिकारियों की जंबो सूची जारी हुई है वही युवा कांग्रेस में भी विभिन्न पदों के लिए जंबो सूची जारी तो की गई किंतु देखने में आया है कि तात्कालिक युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दुर्ग शहर में जितने पद वितरित किए गए हैं उतने व्यक्ति भी छोटे-मोटे कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं होते कई बार तो ऐसा देखने में भी आया है कि दुर्ग शहर में अगर प्रदेश का कोई मंत्री आता है तो ऐसे समय में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष नदारद रहते हैं युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ विधायक के इर्द गिर्द ही नजर आए संगठन और सक्रियता के मामले में शून्य ही रहे ।  ऐसे में एक बार फिर से सक्रिय कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेसी के बीच में सुगबुगाहट है कि अगर इस बार भी अध्यक्ष या ने महत्वपूर्ण पदों के लिए आयुष शर्मा जैसे निष्क्रिय व्यक्तियों को जिन्हें संगठन चलाने का जरा भी अनुभव नहीं है जो विधायक और महापौर के करीबी होने का फायदा उठाकर सिर्फ ठेकेदारी में अपना ध्यान केंद्रित करते हैं ऐसे कार्यकर्ता को अगर महत्वपूर्ण पद दिलाने की कोशिश की जाती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक गौरव को कार्यकर्ता तो मिलेंगे किंतु ऐसे ही कार्यकर्ता मिलेंगे और ऐसा ही कार्य होगा जिस प्रकार युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा का कार्यकाल तात्पर्य साफ है कि अगर चुनाव में युवा कांग्रेस के सकरी कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिला तो यह सक्रिय कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में निष्क्रिय हो जाएंगे।

दुर्ग । शौर्यपथ । प्रदेश संगठन प्रदेश संगठन युवा कांग्रेस के चुनाव में सकरी दावेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए इस बार चुनाव कराने का और चुनाव के आधार पर अध्यक्ष की नियुक्ति का फैसला लिया है कांग्रेस संगठन के इस फैसले से सभी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर गया और कई दावेदार एक बार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरने की ठान लिए हैं किंतु वही दुर्ग शहर में युवा कांग्रेसियों को चुनाव ना लड़ने की समझाईश दी जा रही है ताकि व्यक्ति विशेष को ही अध्यक्ष बनाया जाए किंतु सक्रिय कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षा के आगे यह मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है ऐसे ही एक मामले में है दुर्ग शहर के सक्रिय युवा कांग्रेसी मोहित वाल्दे चुनावी मैदान में उतर आने के लिए कमर कस चुके हैं बता दें कि मोहित वाल्दे पिछले 10 *12 सालों से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं एवं छात्र संगठन से युवा संगठन में प्रवेश कर इस बार अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं ।

   चर्चा है कि मोहित वाले को अध्यक्ष पद के चुनाव ना लड़ने की बात कही गई थी किंतु अपने सामने निष्क्रिय व्यक्ति को अध्यक्ष बनते ना देख पाने की स्थिति में मोहित वाल्दे अपनी सक्रियता के दम पर चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी सक्रियता के चलते जीत उनकी होगी बता दें कि मोहित वाल्दे विधायक वोरा के कट्टर समर्थक है किंतु पेनल टीम में नाम ना होने के कारण क्षुब्ध हो गए हैं ऐसे में उन्होंने यह फैसला किया है कि चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा आएंगे और बिना चाटुकारिता के संगठन में अपना स्थान बनाएंगे बता दें कि मोहित वाल्दे द्वारा पिछले साल शहर में पावर लिफ्टिंग का राज्य स्तरीय सफल आयोजन किया गया था वही करोना कॉल में मोहित वाल्दे द्वारा जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जहां एक और कोरोना काल में चाटुकार नेता घरों में दुबके हुए थे मोहित वाले अपनी जान है और स्वास्थ्य की फिक्र ना करते हुए जरूरतमंदों के लिए सदा सक्रिय रहे वहीं कांग्रेस के पक्ष में कई आंदोलनों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि पैनल में नाम होगा किंतु पैनल में नाम ना होने के कारण और अपनी सक्रियता एवं संगठन के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा के दम पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय कर लिया है ।

   आज नामांकन की आखिरी तारीख है उसके बाद 12 मई से 12 जून तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी ऐसे में महाभारत के समय में अपने पक्ष में काफी लोगों का समर्थन प्राप्त होने के विश्वास के साथ लालदेव मोहित वाले चुनावी मैदान में उतर रहे हैं मोहित वाल्दे के चुनावी मैदान में उतरने से निष्क्रिय अध्यक्ष का तमगा लिए हुए आयुष शर्मा के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं वैसे तो आज नामांकन की आखिरी तारीख है और जब तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती अध्यक्ष पद के दावेदारों की स्थिति साफ नहीं होती तब तक बड़े फेरबदल होने की भी उम्मीद की जा रही है अब सभी युवा कांग्रेसी संगठन सहित राजनीति में रुचि लेने वालों को इंतजार है कि अंतिम समय के बाद कौन-कौन दावेदार है मैदान में जमे रहते हैं ।

रायपुर/ शौर्यपथ / खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता के बढ़त भरोसे का प्रतीक है। खैरागढ़ की ऐतिहासिक जीत के लिये कांग्रेस वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करती है। यह जीत जनता के भरोसे की जीत है। हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके मंत्री मंडल के सहयोगियों तथा प्रभारी पी. एल. पूनिया कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओें को पदाधिकारियों को इन सारे नेताओं को बधाई देते है जिनके प्रयासों से पार्टी का 71 वां विधायक चुनाव जीता।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले सवा तीन साल के जनहितकारी कामों पर जनता की मुहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने महत्तपूर्ण योजनाये बनाया और उनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन किया इस कारण जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने खैरागढ़ की जनता से चुनाव में जो वायदा किया खैरागढ़ की जनता ने उस पर भरोसा दिखाया। जनता जानती है कांग्रेस जो कहती है वह करती है।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 2018 में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के जनता का भरोसा और बढ़ता गया चार उपचुनाव, नगरीय निकायों में ऐतिहासिक जीत, पंचायतों में मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में जनता के भरेसे पर खरा उतर रही है।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का किसान विरोधी बयान पर कांग्रेस 7 अप्रैल को प्रदेश भर में पुतला फूंकेगी
किसान और श्रमिक के जेब में पैसा डालने से खुशहाली आती है

रायपुर/ शौर्यपथ / केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा 2500 रू. में धान खरीदने पर आर्थिक दिवालिया होने वाले बयान का विरोध करते हुये कांग्रेस 7 अप्रैल 2022 को पूरे प्रदेश में प्रहलाद पटेल का पुतला फूंकेगी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है कि वे अपने मंत्री के बयान से कितना इत्तफाक रखते है। भाजपा पटेल के बयान के लिये माफी मांगे।

प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के किसानों को धान की कीमत 2500 रु. देने पर छत्तीसगढ़ आर्थिक दिवालिया होने वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने मोदी सरकार और भाजपा के किसान विरोधी नीति और चरित्र को ही खैरागढ़ की जनता के सामने रखा है। भाजपा आदतन किसान और मजदूरों विरोधी है। भाजपा को छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे की खुशहाली आर्थिक समृद्धि बर्दाश्त नहीं हो रही है। भाजपा की जिन राज्यो में सरकार हैं वहां किसान की माली हालत ठीक नही है। उपज की सही कीमत नही मिलने के चलते किसान आर्थिक बदहाली में जी रहे है। मोदी भाजपा की सरकार ने किसानों से किये वादा को पूरा नही किया और तीन काले कृषि कानून लाकर देश भर के किसानों को गुलाम बनाने की साजिश की गई जिसके खिलाफ किसानों ने सालभर आंदोलन किया 700 किसानों की शहादत हुई तब जाकर तीनो काले कानून को वापस लिया गया।



प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला प्रदेश एवं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि अन्नदाता और श्रमिकों के जेब में पैसा डालने से प्रदेश में खुशहाली आई है। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल को बयानबाजी करने से पहले छत्तीसगढ़ मॉडल का अध्ययन कर लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को धान की कीमत 2500 रु. प्रति क्विंटल दिया तब छत्तीसगढ़ के जीडीपी मे बढ़ोत्तरी हुई, अर्थव्यवस्था मजबूत हुई, बेरोजगारी दर घटी और छत्तीसगढ़ के बाजार में रौनक रही है। कोरोना संकट काल के दौरान जहां देशभर में आर्थिक मंदी चल रही है। व्यापार-व्यवसाय तबाह हो गए हैं। ऐसे समय में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत रही है। आर्थिक गतिविधियां सुचारू रुप से चली ज्वेलरी मार्केट ऑटोमोबाइल सेक्टर, कपड़ा मार्केट ,स्टील मार्केट फर्नीचर मार्केट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट सहित सभी बाजारों में रौनक है।

प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के बयान से स्पष्ट समझ में आ गया है कि मोदी भाजपा की सरकार की नीति चंद पूंजीपतियों को पूरे देश की बागडोर देना और एक बड़ी आबादी जो कृषि क्षेत्र में जीवन यापन करती है। उसको आर्थिक तंगहाली की ओर धकेलना है यही वजह है कि भाजपा की जिन राज्यों में सरकारें हैं किसान श्रमिक परेशान हैं। 15 साल के रमन सरकार के दौरान भी किसानों से किए वादे को पूरा नहीं किया गया।

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिल रही व्यापक जनसमर्थन से भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो गयी है। डॉ रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे तब विकास का झूठा दावा कर करते थे अब विपक्ष में है तब भी छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, महिलाएं, व्यापारियों को गुमराह करने झूठ बोल रहे हैं। भाजपा के झूठ फरेब और वादाखिलाफी से छत्तीसगढ़ का जन-जन वाकिफ हो चुका है। भाजपा नेताओं के बयानबाजी को अब छत्तीसगढ़ की जनता ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। डॉ रमन खैरागढ़ पहुंच कर  प्रेसवार्ता में कह रहे है भूपेश  बघेल की सरकार नामकरण करने का काम करती है। रमन सिंह हमेशा कहते थे कि खैरागढ़ की मिट्टी का मुझ पर कर्ज है लेकिन रमन सिंह 15 साल सरकार में रहने के बाद भी खैरागढ़ की मिट्टी का कर्ज नही उतार पाये। जिस स्कूल से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पढ़ाई की शुरुआत की वह स्कूल खण्डर हो गया। रमन सिंह ने अपने करीबियों रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के अलावा कोई काम नहीं किया। जिस बाईपास की बात डॉ रमन सिंह ने की वह बाईपास कुछ पुल-पुलियों के काम मे रूका है। रोड बन गया है। जबकि उनके करीबियों ने अपनो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से रोड का नक्शा तक अपने हिसाब बनवा लिया।



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की सत्ता जाने के बाद भी रमन सिंह अहंकार में डूबे हुये हैं प्रेस वार्ता के वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है वो रमन सिंह पत्रकारों को कह रहे हैं जिनको यहां रहना है रहे वरना जा सकते हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा में बौखलाहट दिख रही है। देश मे पहली बार ऐसा हुआ होगा कि आरोपी खुद आरोप पत्र जारी है किया है। भाजपा सरकार के समय हुये गर्भाशय कांड, ऑंखफोड़वा कांड, किसी से छुपा नही है। गर्भाशय कांड पर हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाया था। आदिवासी बहुल इस राज्य में भाजपा की सरकार समय  सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी वर्ग हुआ है। सलवा जुडूम ने बस्तर में अपने ही घर में आदिवासियों को बेदखल की स्थिति में ला दिया। लाखों पलायन कर गए, कई बेमौत मारे गए। प्रदेश में आरक्षण मांगने निकलने पर आदिवासियों पर डंडे बरसाए जाते हैं।

   durg / shouryapath / प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने भाजपा के वृहद कार्यक्रम तहत आज भाजपा गंजपारा सदर मंडल मे वार्ड 37 उत्कल नगर डिपरा पारा मे बने प्रधानमंत्री आवास के महिला लाभार्थी पदमा यादव के घर बैठकर भाजपा नेताओ व वार्ड की महिलाओ ने पीएम मोदी कि मन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखते हुए उनके द्वारा जल सरंक्षण के लिए दिए संदेश व अन्य प्रेरक बातो को सुनकर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री व कार्यक्रम प्रभारी दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा,महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थीं इसी प्रकार वार्ड 60 प्रोफेसर कालोनी में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भी वरिष्ठ नागरिकों के बीच पीएम मोदी जी की मन बात सुनी चंडी शीतला मंडल ने अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर कसारीडीह बोरसी मंडल में महामंत्री पोषण साहू पटरी पार मंडल के तितुरडीह मे महिला मोर्चा महामंत्री स्वरूप लता पांडे सहित शहर व गांव की विभिन्न वार्डों व बूथों में पीएम मोदी कि को सुना गया। 
   इस संबंध में मन की बात कार्यक्रम जिला प्रभारी दिनेश देवांगन ने कहा कि माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनने अब भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ आमजन भी प्रतीक्षारत रहते हैं और गांव के चौपाल से लेकर घरों तक आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री जी को सुनकर उनके द्वारा बताए जाने वाले प्रेरक व ज्ञानवर्धक बातों से अवगत होते हैं इसी क्रम में आज मन की बात की 88वा संस्करण में पीएम मोदी जी ने पानी बचाने हेतु दिए संदेश व फिटनेस की दृष्टि से 126 वर्ष के बाबा शिवानंद जी के स्वस्थ रहने की राज तथा छोटे व्यवसाई को सुगम ऑनलाइन व्यापार के लिए जी ई एम पोर्टल से जुड़कर व्यापार करने का मंत्र दिया साथ ही अप्रैल माह दो महान विभूतियों के जन्म जयंती का प्रेरणादाई जीवनी व नवरात्र पर्व का उद्देश्य भी बताया जिसकी सार्थकता जन जन तक बताने का संकल्प लिया गया  प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम आज शहर में विभिन्न वार्डों में किया गया।जिसमे संतरा बाड़ी वार्ड 26 मे उमेश गोस्वामी, पचरीपारा वार्ड 29 मंडल उपाध्यक्ष श्यामा साव,वार्ड 39 पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा निवास सहित अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुना गया इस अवसर पर आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप   रजनी यादव, शकीला बानो, पदमा यादव, हेमलता निर्मलकर, रीना यादव ,ललिता वर्मा, नीतू कुरे ,कुलेश्वर निर्मलकर, माया नागदवाने, लता सोनी, अन्नू साहू ,माहेश्वरी साहू ,प्रीति मार्कण्डेय, हेमलता यादव, पूनम यादव ,संगीत साहू उपस्थित थे।

कांग्रेस और अकाली से असंतुष्ट पंजाब ने आप को अवसर दिया है
लोकतांत्रिक विचार मंच में 5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर चर्चा

   दुर्ग / शौर्यपथ / लोकतांत्रिक विचार मंच द्वारा आज दुर्ग के तीर्थराज पैलेस में 5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर चर्चा का आयोजन किया गया, चर्चा की शुरूवात करते हुए बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि 4 भाजपा शासित राज्यों में भाजपा की सरकारों के खिलाफ जबरदस्त असंतोष नजर आ रहा था किंतु चुनाव परिणामों में इसका असर दिखाई नहीं दिया इस तरह चुनाव परिणाम विस्मयकारी है, विनोद सोनी ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जनता में असंतोष के बावजूद चुनाव वाले राज्यों में विपक्ष जनता का भरोसा जीतने में विफल रही है जिसका लाभ भाजपा को मिला है, श्यामलाल साहू ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक साल से अधिक आंदोलन हुआ किंतु यूपी और पंजाब के चुनाव को प्रभावित करने वाला प्रमुख चुनावी मुद्दा नहीं बन सका इससे जन आंदोलन को धक्का लगा है, लवकुश सिंगरौल ने चुनाव सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2त्न वोट पाने वाली कांग्रेस को 2 सीटें और 12त्न वोट पाने वाली बसपा को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है इस लिहाज से चुनाव परिणाम जनता का सही प्रतिनिधित्व नहीं करती है, घनश्याम सोनी ने पंजाब में आप को मिले बम्पर जीत का श्रेय केजरीवाल के बेदाग छबि और दिल्ली सरकार के जनहितैषी कार्यों को देते हुए कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस और अकाली दोनों से नाराज रही है और आप को सरकार चलाने का मौका दिया है, वसंत उईके ने कहा कि यूपी के चुनाव में मायावती और ओवैसी की पार्टियां चुनाव जीतने में भाजपा की खेवनहार साबित हुई है, अरूण सार्वा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा को पराजित करने की क्षमता किसी राष्ट्रीय दल में नहीं है सिर्फ क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में ही भाजपा के विजय अभियान को रोकने की क्षमता है,
चर्चा का संचालन करते हुए एड. राजकुमार गुप्त ने सवाल किया कि केजरीवाल और आप ने सिर्फ पंजाब की जनता को ही प्रभावित क्यों किया अन्य राज्यों में क्यों असर नहीं दिखा ? उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि 5 राज्यों के चुनाव परिणाम देखकर ऐसा लगता है कि मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे अब चुनाव परिणाम में असरकारी नहीं रह गये है, किसान और मजदूर आंदोलन आदि का भी चुनाव पर प्रभाव नहीं होता है, चर्चा में आर पी गजेंद्र, कल्याणसिंह ठाकुर, एस एल चौहान और भूषण लाल साहू ने भी अपने विचार रखे, चर्चा के आरंभ में शहीद भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनकी शहादत के लिये श्रद्धांजली अर्पित किया गया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / सत्य से प्रेरित इस फि़ल्म में 32 वर्ष पूर्व कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के जनसंहार देखकर मन व्यथित व विचलित हो गया , सुश्री सरोज पांडेय जी ने सभी भारतवासियों से निवेदन किया कि इस दिल दहला देने वाले सत्य को जरूर देखें।उन्होंने अपने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस कश्मीर पर हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राण दे दिए और कहा कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है ।
पिक्चर में जो दिखाया गया जो वहाँ के कश्मीरी पंडितों ने झेला उसे हम महसूस कर रहे हैं , ये सब राजनीतिक वश हुआ इतनी बर्बरता पूर्वक वहाँ प्रताडि़त किया गया जिसकी नींदा शब्द भी छोटा है .मुख्यमंत्री जी को थोड़ा सोच समझ के बयान देना चाहिए था । वो अपने नेताओं से प्रभावित रहेंगेतो ऐसे ही बयान देते रहेंगे । इस उपलक्ष में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री श्रीमती ऊषा टावरी , श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर , व दुर्ग भिलाई के पत्रकार बंधु व महिला मोर्चा , युवा मोर्चा की टीम थी ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)