CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ /
भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि संभवत: वे ऐसा मानते हैं कि देश के संविधान और तमाम व्यवस्थाओं से गांधी परिवार और उनके चाटुकार परे हैं! क्या गांधी परिवार कानून से ऊपर है जो उसे न्यायालय के आदेश पर जारी जांच पड़ताल में भ्रष्टाचार के मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर लोकतंत्र खतरे में जान पड़ रहा है। क्या कांग्रेस के लोग वह सब करने की आजादी चाहते हैं, जो दिल्ली के मौजूदा हालात के मद्देनजर नहीं दी जा सकती। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन, जुलूस के लिए पूर्व अनुमति का भूपेश एक्ट लागू किये हुए हैं और दिल्ली में ईडी के दफ्तर के सामने फौज फाटे के साथ हंगामा मचाकर अराजकता फैलाने को कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार समझ रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय क्या वे कहीं भी मीडिया से बात करें। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है लेकिन भूपेश बघेल मजमा क्यों लगाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वाले बघेल दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की गंभीरता को दरकिनार कर रहे हैं तो यह किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।
महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल हर मामले में दोहरा मापदंड अपनाने के आदी हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ में अलग संवैधानिक व्यवस्था है और गांधी परिवार के लिए अलग संवैधानिक व्यवस्था है। ऐसा क्यों? वे यहां कोयला चोरी उजागर करने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने वाले ओपी चौधरी के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर कहते हैं कि जानकार होते हुए अपराध किया है। जबकि छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना देने वाले बघेल के सुर दिल्ली में बदल जाते हैं। वहां चाहते हैं कि 50 लाख देकर 2000 करोड़ की नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने के भ्रष्टाचार के मामले में ईडी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ तक न करे। यह जनता का नहीं संपत्ति की बंदरबांट का मामला है। आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला है। ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कांग्रेस जा चुकी है। जिसे भूपेश बघेल जनता की आवाज दबाना बता रहे हैं वह विशुद्ध भ्रष्टाचार का मामला है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल दिल्ली में पराक्रम दिखा रहे हैं। जनता तो यही चाहती है कि भ्रष्टाचार का अंत हो, भ्रष्टाचार करने वाले दंडित हों। महामंत्री दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल अपनों पर करम और गैरों पे सितम की जो राजनीति कर रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि उसका मुख्यमंत्री किस प्रकार भ्रष्टाचार के समर्थन में छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहा है।
कवर्धा / शौर्यपथ /
कोविड का प्रकरण छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में बढने की खबर के बीच राज्य शासन ने समस्त जिलों के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों में कोविड जांच बढाने के निर्देश दिए हैं। कबीरधाम में कोविड जांच के साथ-साथ कोविड टीकाकरण मुहिम को भी तेज करते हुए कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है। दरअसल यहां यह बताना लाजमी होगा कि कोविड के पिछले तीनों लहर में कोरोना संक्रमितों की आपातकालीन स्थितियों अथवा दुखद निधन में उन लोगों की संख्या सर्वाधिक थी जिन्होंने कोविड का टीका या तो लगवाया ही नही था या अपना सभी डोज पूरा नही करवाया था। अत: सही अंतराल में कोविड टीका का सभी डोज़ अवश्य लगवाएं इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार मुहिम चलाकर जनजागरूकता भी कर रहा है और डोर टू डोर टीम भी भेज रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बन्ध में बताया कि जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में जिले भर में कोविड जांच व टीकाकरण मुहिम को रफ्तार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन की संयुक्त टीम बनाकर वार्ड वार डोर टू डोर सर्वे करके छूटे हुए लोगों का कोविड टीकाकरण व लक्षण वाले लोगों का कोविड जांच करवाया जा रहा है। डॉ मुखर्जी ने बताया कि टीम द्वारा समस्त महिलाओं व शून्य से 5 वर्ष तक के समस्त बालक-बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच व लक्ष्य दम्पत्तियों का माहवारी सर्विलेंस का कार्य भी किया जा रहा है।
कवर्धा के इन वार्डों में डोर टू डोर सर्वे जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि पुन: टीम गठित कर मुहिम को 12 जून से डोर टू डोर सघन सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 12 जून को वार्ड क्रमांक 3 कैलाश नगर में आर एच ओ अश्वनी श्रीवास्तव औ छबिलाल व प्रिया साहू द्वारा सर्वे किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 9 में कीर्ति डिंडोरे, अनिल मरावी और ज्योति सिन्हा, वार्ड 13 में झरोखा कौशिक, गोविंद वर्मा और भारती साहू सेवा देंगे। वार्ड 17 में उषा पात्रे , मुकेश चन्द्रवंशी, सोनम चंदेल, वार्ड 21 में शाहिदा खान,राजेन्द्र वर्मा, संतोषी चन्द्रवंशी, वार्ड 26 में सत्यभामा, रिमन जोशी और प्रियंका चन्द्रवंशी ,अमलीडीह क्षेत्र में गायत्री कुम्भकार और दीना पनागर, रेंगाखार खुर्द क्षेत्र में कुसुमलता और भंगेज द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा। यह सर्वे 12 जून से 30 जून तक वार्डवार जारी रहेगा।
18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के आमजन निजी चिकित्सालयों में लगवा सकते हैं बूस्टर डोज़
शासकीय संस्थानों में 12 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज़ नि:शुल्क लगाया जा रहा है। इसके बाद जिन्हें सेकेंड डोज़ लगवाए 9 माह हो चुके हैं वे लोग चिन्हांकित निजी चिकित्सालयों में बूस्टर ( प्रिकॉशन ) डोज़ लगवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ मुखर्जी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत सभी से अपना समस्त कोविड टीका का डोज़ अवश्य लगवाने की अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सही समय पर टीकाकरण करवाएं और कोविड से होने वाले आपातकाल से बचें।
कवर्धा / शौर्यपथ /
कवर्धा शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा ने बताया कि परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वामि: स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के उत्तराधिकारी परम पुज्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 14 जून को मध्यान्ह 2 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर, जिला - नरसिंगपुर से बोड़ला (कबीरधाम) हेतु सड़क मार्ग से प्रस्थान व्हाया (झोतेश्वर, धुमा, कहानी, घसौर, महराजपुर (मंडला), बिछिया, चिल्फी, बोड़ला) शाम 7 बजे बोड़ला आगमन रात्रि विश्राम श्री लोकेश केशरवानी के निवास बोडला में करेंगे ।
15 जून को प्रात: दर्शन, दीक्षा पश्चात् मध्यान्ह 12 बजे, भोरमदेव हेतु प्रस्थान भोरमदेव मंदिर में पुजन अभिषेक पश्चात् 1:30 बजे भोरमदेव से ग्राम - नेऊरगांव (खुर्द) हेतु प्रस्थान। ग्राम - नेऊरगांव में नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में दर्शन पश्चात् श्री चिंताराम चंद्रवंशी (यजमान) के निवास में पादुका पुजन धर्मसभा को संबोधित कर शाम 4 बजे, ग्राम - नेऊरगांव (खुर्द) से जबलपुर हेतु प्रस्थान। रात्रि विश्राम बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर जबलपुर में। प्रवास में रहेंगे अत: अधिक से अधिक संख्या में सभी सनातनी हिन्दू भाई पूज्य स्वामि: जी के दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु समयानुसार पहुंचे
कवर्धा / शौर्यपथ /
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सोमवार को तरेगांव जंगल में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तरेगांव जंगल से आपपास गांव के लगभग 186 से युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया। मौके पर 64 युवाओं को लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकाल कर दिया गया। परिवहन मंत्री श्री अकबर ने लर्निंग लाइसेंस शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। उन्होंने यहां पर युवाओं से चर्चा भी की। लाइसेंस बनाने आए युवाओं ने इस शिविर के लिए मंत्री श्री अकबर तथा कलेक्टर श्री रमेश शर्मा के प्रति आभार जताया। युवाओं ने कहा कि गांव घर मे ही लर्निंग लाइसेंस बन जाने से सभी युवा बहुत खुश है। युवाओं के समय और धन दोनो की बचत हुई है। युवाओं का कहना है कि समय-समय पर वनांचल क्षेत्र के बड़े गांवों में भी सेक्टर के हिसाब से लर्निग लाइसेंस शिविर लगानी चाहिए। लाइसेंस बनने से मोटर सायकल, ट्रेक्टर, कार और अन्य वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन से जुडे स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलते है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि आज के शिविर में 186 आवेदन ऑनलाईन भरा गया। वनांचल क्षेत्र में इंटरनेट सर्वर धीमा होने के कारण से 64 आवेदक को लर्निग लाइसेंस दिया गया। शेष आवेदक को बुधवार 15 जून को जनपद कार्यालय बोड़ला में बायोमेट्रिक फोटो करके एवं प्रिंट करके दिया जायेगा।
कवर्धा / शौर्यपथ /
शुक्रवार को विधायक ममता विधानसभा पंडरिया के विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम सांवतपुर में जनचौपाल एवं पंवरजली में रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल हुई . पंडरिया के लोकप्रिय एवं प्रथम महिला विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के सदस्य ममता/मनोज चन्द्राकर 10 जून 2022 शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम पंवरजली ( दामापुर ) आगमन हुआ वही आयोजित धार्मिक कार्यक्रम श्री रामायण पाठ में शामिल होकर रामायण पाठ की एवं प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की वही ग्रामीणों से रुबरु होकर भेंट/मुलाकात कर ग्रामीणों की समास्याओं से अवगत हुई व त्वरित समास्याओ का समाधन करने की आश्वासन दी.
तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के तहत ग्राम सांवतपुर ( कपादह ) में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में समम्मिलित हुई एवं क्षेत्रवासियों से भेंट/मुलाकात कर अंतिम व्यक्ति तक बात सुनी .
जनचौपाल कार्यक्रम में भेंट/मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों ने राशनकार्ड,बिजली,सीमांकन,पेशन, जैसे मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया वही विधायक ममता ने जनचौपाल में उपस्थित सबंधित अधिकारीयो को क्षेत्रवासियों की समस्याओ को त्वरित दूर करने की निर्देश दी जनचौपाल में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी वर्गों के लिए जनकल्याकारी योजनाओं एवं अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी दी .
इस दौरान जिला कांग्रेस के सुप्रीमो नीलकंठ चन्दवंशी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस पंडरिया नवीन जयसवाल विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा पूर्व सभापति पालेश्वर चन्द्राकर मनीष शर्मा पंवरजलीं के सरपंच हरेन्द्र राजपूत हरिकपुर राजपूत सरपंच दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे .
कवर्धा / शौर्यपथ /
जिले में स्वास्थ्य और पोषण व्यवस्थाओं की दशा-दिशा की जानकारी लेने एवं विभागीय समन्वय की स्थिति जानने के उद्देश्यों को लेकर गत 10 जून को कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के पदेन अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि और कार्यों की सम्पूर्ण रिपोर्टिंग की स्थितियों को केंद्रित करके श्री शर्मा ने समीक्षा की और कहा कि योजनाबद्ध तरीकों से कार्य करने पर स्थितियों को सुधारा जा सकता है।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा करते हुए पिछले सत्र की अपेक्षा वर्तमान जारी सत्र में संस्थागत प्रसव में संतोषजनक सुधार होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस स्थिति में अधिक सक्रियता से कार्य करके आगे सत-प्रतिशत सुधार लाने की बात कही। उन्होंने शून्य से 5 वर्ष के सभी बालक -बालिकाओं व समस्त किशोरियों व महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर एनीमिया मुक्त के लिए चलाए जा रहे मिशन 11 प्लस अभियान की भी जानकारी ली। उन्होंने सुपोषण के लिए दोनों सम्बन्धित विभागों को जल्द स्थिति सुधारने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि एनआरसी में बेड खाली होने से पहले वेटिंग लिस्ट रेडी रखें और लोगों को इस सेवा का लाभ दिलाएं। उन्होंने एनआरसी का अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया और कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उनके परिजनों की पर्याप्त काउंसलिंग कर एनआरसी का लाभ समझाएं, इस कार्य मे महिला बाल विकास की भूमिका भी उन्होंने स्पष्ट की। पंडरिया और जिला अस्पताल में चालये जा रहे एनआरसी में आवश्यकता पडऩे पर बिस्तर बढाने के लिए भी कलेक्टर ने कहा।
माहवारी सर्विलेंस जारी रखने के निर्देश
गर्भवतियों का जल्द से जल्द पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य दम्पत्तियों का माहवारी सर्विलेंस में तेजी लाने, गर्भवती महिलाओं के निर्धारित अंतराल में 4 जांच कर गर्भवती पंजीयन कार्ड में एंट्री करने के निर्देश भी श्री शर्मा द्वारा दिये गए।
आयुष्मान भारत के सम्बंध में जानकारी लेते हुए जिलाधीश ने हितग्राहियों के दस्तावेज पूर्ण न होने पर क्लेम रिजेक्ट होने पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों में 100 प्रतिशत ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कहा। उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्यों से जिले के सभी पीएचसी में भी सेटअप तैयार होने की जानकारी ली।
स्वास्थ्य केंद्रों की भौतिक स्थितियों के सम्बंध में निर्माण एजेंसियों की संयुक्त बैठक लेकर जल्द से जल्द अधूरे कार्य पूर्ण करने के लिए विभाग को निर्देश दिया गया । कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा मानसून सत्र से पहले बिजली, पानी आदि आवश्यक व्यस्थाओ को सुनिश्चित रखने के लिए जिले की टीम को मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए भी कहा गया। उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों विशेष रूप से सुपोषण अभियान और हाट बाजार क्लिनिक योजना की समीक्षा भी बैठक में की गई। जनकल्याणकारी समस्त योजनाओं को जनता तक अधिक से अधिक पहुँचाकर शासकीय व्यवस्थाओं का लाभ अधिकतम जरूरतमन्दों तक पहुचाने की जिम्मेदारी को भी गम्भीरता से निभाने के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग का मार्गदर्शन श्री शर्मा द्वारा किया गया। संजीवनी 108, महतारी 102 व बाइक एंबुलेंस सेवाओ की भी विस्तृत जानकारी बैठक में ली गई।
उक्त बैठक में जिला पंचायत सी ई ओ संदीप अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी, महिला बाल विकास अधिकारी आनन्द तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर, सभी विकासखण्ड बीएमओ, डीपीएम सृष्टि शर्मा, समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी गण, समस्त बी पी एम, सीडीपीओ समेत सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कवर्धा / शौर्यपथ /
लोगों की मांग, शिकायत और समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 13 जून सोमवार को बोडला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। अकबर शिविर में शामिल सभी आवेदकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाही, निराकरण की स्थिति से अवगत भी कराएंगे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पीसी कोरी और जनपद पंचायत सीईओ को जिला स्तरीय निवारण शिविर की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में आवेदनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर पंजीयन कक्ष भी बनाएं जाएंगे। आवेदन पंजीयन कक्ष के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। शिविर में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों मे ंसंचालित जनकल्याणकारी योजनाओ व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन कैसे ले सकते है या लाभ के लिए कहा-कहा आवेदन करने होंगे यह भी जानकारियां दी जाएगी। कलेक्टर शर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अपने-अपने स्टॉल लगाने और उपस्थित होने के निर्देश भी दिए है। प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। शिविर में बोडला विकासखण्ड के ग्राम दलदली, तरेगांव, बैजलपुर और मड़मड़ा क्षेत्र ग्रामीणजन शामिल होकर आपना आवेदन दे सकते है। उल्लेखनीय है कि सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम सिंघनपुरी जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
कवर्धा / शौर्यपथ /
राज्यपाल अनुसुईया उइके 12 जून 2022 को भोरमदेव मेला स्थल में आयोजित बैगा महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल सुश्री उइके सुबह 11 बजे सड़क मार्ग रायपुर से प्रस्थान कर 1 बजे विश्राम गृह कवर्धा आएंगी। दोपहर 2.10 बजे सड़क मार्ग से भोरमदेव मंदिर पहुंचेगी। दोपहर 2.30 बजे भोरमदेव मेला स्थल में आयोजित बैगा महासम्मेलन में शामिल होंगी। यहां से वे 4.25 बजे प्रस्थान कर कवर्धा विश्राम गृह आएंगी। 5.15 बजे कवर्धा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
कवर्धा/शौर्यपथ /
नई शिक्षा नीति में शिक्षा विभाग के ढांचे में बड़ा बदलाव होगा। सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ करने की तैयारी है। नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है। इस कक्षा को बालवाटिका नाम दिया जाएगा। इस सत्र से कबीरधाम जिले के 220 आंगनबाड़ी को बालवाड़ी के रूप में बदलाव किया जाएगा। इसमें कवर्धा विकासखण्ड के 23 आंगनबाड़ी, पंडरिया विकासखण्ड के 64, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के 66 और बोडला विकासखण्ड के 67 आंगनबाड़ी का चयन किया गया है। बालवाड़ी के रूप में जिले के ऐसे आंगनबाड़ी का चयन किया गया, जो प्राथमिक स्कूल के परिसर से लगे हुए है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इस सत्र से शुरू हो रही बालवाड़ी की आवश्यक तैयारियों के संबंध में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई शिक्षा नीति में 10$2 के स्थान पर 5$3$3$4 का प्रावधान किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने भी नए प्रावधानों के आधार पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। नए प्रावधानों के अनुसार 3 से 7 साल तक के बच्चों के लिए फाउंडेशन स्टेज की बात कही गई है। इसमें दो साल आंगनबाड़ी के होंगे। इसके बाद एक साल बालवाटिका का और फिर पहली और दूसरी कक्षा होगी। यह तीनों कक्षाएं स्कूल में संचालित होगी। बालवाटिका के लिए प्रशिक्षण देकर शिक्षा विभाग की मांग के अनुसार शिक्षक उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान रखा जाएगा। इससे सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं प्रारंभ हो सकेंगी।
राज्य शासन के निर्णय अनुसार प्रदेश में 5 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए आगामी सत्र से 6 हजार 536 शासकीय प्राथमिक शालाओं में बालवाड़ी का संचालन किया जाना है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में कबीरधाम जिले की ऐसी 220 शालाओं का चिन्हांकन किया गया है जहां शाला परिसर के भीतर अथवा उसके निकट में पूर्व से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो।
इस बालवाड़ी में 5-6 आयु समूह के बच्चों को सीखने-सिखाने का अवसर आनंदमयी वातावरण में प्रदान किया जाना है। जिसके लिए प्राथमिक शाला में एक उपयुक्त कक्ष होगा तथा एक शिक्षिका प्रभारी होंगी। इसके पश्चात ही बच्चों को संबंधित प्राथमिक शाला की कक्षा पहली में प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, सहायक संचालक श्री एम के गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आनंद तिवारी, डाईड प्रभारी श्री टीएन मिश्रा, डाईड व्याख्याता श्री डीके चन्द्रंवंशी, जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, बीईओ श्री जीपी बनर्जी, एके सहारे, श्री संतोष प्रभाकर, एवं बीआरसी उपस्थित थे।
बाल वाटिका क्या है
अधिकारियों ने बताया कि बालवाटिका वर्ष 5 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों केक सर्वागीर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए सर्वव्यापक, न्याय समग्र, आनंददायक, समावेशी और संदर्भित सीखने के आवसरों की उपलब्धता बढ़ाना देने पर विचार करती है।
बालवाटिका की आवश्यकता क्यों पड़ी
अधिकारियों का कहना है नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को खेल-खेल में स्कूल के लिए तैयार करना है। बच्चों में अच्छी आदतों का विकास करना। बच्चों में सुनने और बोलने के कौशल को विकसित करना। विभिन्न गतिविधि के माध्यम से बुद्धि व व्यक्तिगत का विकास करना। प्राथमिक स्कूल मे सहज रूप में सहस रूप से परागमन के लिए तैयार करना है।
नवागढ़/शौर्यपथ /
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मारो मंडल की कार्यकर्ताओ ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गा सोनी के नेतृत्व में महिलाओ से घर -घर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के सफल आठ साल के केंद्र सरकार की उपलब्धि को बताया। साथ ही श्रीमती सोनी, मण्डल अध्यक्ष अमिता बघेल, नेहा तिवारी एवं कुन्ती साहू द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला जांगडे, आवास योजना की हितग्राही भागा साहू, उज्जवला योजना की लाभार्थी उदयीया साहू, महिला स्व सहायता समूह की सुमित्रा धुव, मितानीन कुन्ती साहू का सम्मान किया गया।
बेमेतरा/नवागढ़/शौर्यपथ /
भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने हसदेव जंगल कटाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर हमला बोला है। दीवान ने सवाल किया है कि बाबा और बघेल के बीच यह कैसा खेल चल रहा है। मुख्यमंत्री बघेल पेड़ कटाई का विरोध करने वालों को धमकाते हैं कि पहले अपने घर दफ्तर की बिजली बंद करें तो स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि हसदेव का जंगल नहीं कटने दूंगा। इस पर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मंत्री नहीं चाहेंगे तो डगाल तक नहीं कटेगी। यह ड्रामेबाजी नहीं है तो क्या है। कभी खुद भूपेश बघेल विरोध में पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा बन बैठे थे और राहुल गांधी कहते थे कि पेड़ नहीं कटने दूंगा। अब बघेल बहानेबाजी कर रहे हैं और राहुल पता नहीं किस वजह से बगलें झांक रहे हैं।
महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में जनता को भ्रमित कर पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका यह कहना सरासर गलत है कि जो हो रहा है, वह केंद्र का विषय है। यह तो सभी जानते हैं कि खदान का आवंटन केंद्र करता है लेकिन इसमें खनन के लिए राज्य की अनापत्ति जरूरी है तो वे अब जनता को यह बता दें कि भूपेश बघेल सरकार की अनापत्ति के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री के पास गए थे या सोनिया गांधी के दरबार में दरयाफ्त की और भूपेश बघेल से फरियाद करने रायपुर आये थे। भूपेश बघेल बतायें कि एक पल में उनकी वैचारिक दुनिया कैसे बदल गई? कौन सा सौदा हो गया जो वे राजस्थान की बिजली के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को कोयले पर काले प्रवचन दे रहे हैं।
दीवान ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बतायें कि वे राहुल की कांग्रेसी अदालत में भूपेश बघेल की शिकायत लेकर कब जा रहे हैं और यह भी बता दें कि क्या मामले में भी ढाई ढाई साल जैसा हश्र नहीं होगा, इसकी क्या गारंटी है। वैसे बाबा का विरोध में खड़े होना यह तो साबित कर ही रहा है कि हसदेव जंगल कटाई के फैसले में सरकार में अंतर्विरोध है और मुख्यमंत्री के फैसले से मंत्री सहमत नहीं हैं।
कवर्धा / शौर्यपथ /
5 दिवसीय अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन आवासीय जैन संस्कार बालिका शिविर भव्य समापन समारोह के साथ हुआ पूर्णज्ज्300 से भी अधिक बालिकाओं के इस विशाल शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेद्य जिसमे कवर्धा के तोषिका टाटिया ने प्रथम स्थान अर्जित कर शहर का मान बढ़ाया
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ कैवल्यधाम कुम्हारी में पूज्य गुरुदेव महेंद्र सागर जी म.सा.के सुशिष्य ऋषभ सागर जी म.सा. एवं प्रवर्तनी महोदया निपूणा श्री जी म.सा.की सुशिष्या राजेश श्री जी म.सा. एवं शिविर प्रेरिका प्रवचन प्रवीणा स्नेहयशा श्री जी म.सा. के सानिध्य में 15 दिवसीय जैन संस्कार बालिका शिविर का 5 जून को भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में धर्मसभा के साथ समापन हुआ। दादा री टोली परिवार छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य जैन बालिकाओं को आज के आधुनिक युग में ऐसी सार्वभौमिक शिक्षा प्रदान करना थी जिससे वह अपने आप को जीवन के हर क्षेत्र में आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर सकें और जीवन में आने वाले हर समस्याओं का समाधान स्वयं खोज सकें और जीवन को संस्कारवान बना सक,सभा में उपस्थित अभिभावक एवं समाज के हजारों लोगों ने समापन समारोह के सुनियोजित कार्यक्रम एवं 15 दिवसीय आवसीय बालिका संस्कार शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कवर्धा / शौर्यपथ /
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज अपने कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र के पिपरिया नगर पंचायत में जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए जन सुविधा के लिए करोड़ों रूपए की सौगात दी। अकबर ने पिपरिया नगर पंचायत क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन 6.50 लाख रूपए और पैठू तालाब सौंदर्यीकरण कार्य स्वीकृत 39.78 लाख रूपए के कार्या का भूमिपूजन किया। अकबर ने पिपरिया नगर पंचायत की समुचित विकास के लिए राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल पौनी पसारी योजना के तहत 25.03 लाख रूपए से निर्मित बाजार निर्माण कार्या का लोकार्पण भी किया। अकबर ने इस अवसर पर नगर पंचायत के 81 बुजुर्ग माताओं को इंदिरा गांधी राष्ट्रय विधवा पेंशन योजना का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कुंभकार ने की।
मंत्री अकबर ने नगर पंचायत को करोड़ों रूपए की विकास कार्यो की सौगात देते हुए कहा है कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों तथा समस्याओं का ठोस समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में भी शामिल है। जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में प्रशासनिक इकाई का भी गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हमने सरकार बनाने से पहले जनता से जो वायदा किए थे। उन सभी वादों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के अल्पकालीन ऋण माफ किया गया। जिले के 75 हजार 450 किसानों का 455 करोड़ 65 लाख रूपए ऋण माफी स्वीकृत किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर 2500 रूपए में धान खरीदी की जा रही है। जिले के 1 लाख 19 हजार 435 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किस्त 76 करोड़ 94 लाख 22 हजार 851 रूपए इनके खातों में भुगतान किया गया है। प्रदेश के भूमिहीन श्रमिकों के आर्थिक विकास के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत जिले के 17 हजार 839 भूमिहीन श्रमिक मजदूरों के बैंक खातों में 3 करोड़ 56 लाख रूपए राशि का भुगतान किया गया है। गौ पालको, किसानों और नागरिकों के आय को बढ़ाने के लिए गौधन न्याय योजना बनाई गई है। जिले के सैकड़ो गोबर विक्रेता के खाते में 7 लाख 16 हजार रूपए की राशि उन्हें भुगतान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा वनोपज संग्रहण से जुड़े प्रदेश के लाखों परिवारों के विकास के लिए 7 प्रकार के वनोपज बढ़ाकर 65 प्रकार की वनोपज की खरीदी की जा रही है। तेंदूपत्ता प्रतिमानक बोरा 2500 से बढ़ाकर 4000 रूपए किया गया है। राज्य के युवा पीढ़ी को नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है। जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इससे जिले के सैकड़ों बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। उनके अभिभावकों को निजी स्कूल में होने वाली अतिरिक्त खर्चे के बोझ से मुक्ति भी मिल रही है। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को और विस्तार देने की योजना भी बनाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गो के हितों और उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर उसके आर्थिक विकास के दिशा में अनेक योजनाएं बनाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाकर सुपोषण से मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश के युवाओ के लिए गांव-गांव में राजीव युवा मितान क्लब बनाकर युवाओं को शासन और प्रशासन से जोड़ा जा रहा है। श्री धनवंतरी मेडिकल खोलकर सस्ती दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। हॉट बाजारों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री हॉट बाजर क्लीनिक योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा है कि शासन के विभिन्न योजनाओं के अलावा भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की मांगों और समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी कर रहे है।
बेमेतरा / शौर्यपथ /
सर्व हिन्दू समाज के द्वारा पाटेश्वर धाम में जबरन जीव हत्या एवं साधु संतों के विरुद्ध अनर्गल बयान बाजी किये जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम से कलेक्ट बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए विशेश्वर पटेल पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने कहा छत्तीसगढ़ में सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए पाटेश्वर धाम के स्वामी राम बालक दास जी के द्वारा संचालित मंदिर में जबरन प्रवेश कर जीव हत्या किया जाना घोर आपत्तिजनक है। हिंदू समाज बलि प्रथा को खत्म करने का कार्य कर रही है। वही सोहन पोटाई और अमित बघेल के द्वारा बली कर मंदिर में चढ़ाए जाने की घोर निंदा करता हूं छत्तीसगढ़ क्रांति सेना आदिवासी भाइयों को बरगलाने का प्रयास कर रही है जो कभी सफल नहीं होगा हिंदू समाज ऐसा कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
धरने को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन तिवारी ने कहा सनातन धर्म और छत्तीसगढ़ की जनता सभी समाजों का आदर करती है किंतु कुछ विघ्न संतोषी लोगों के द्वारा आपसी भाईचारा को तोडऩे के लिए ऐसा कृत्य किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। जैन मुनि और साधु-संतों का अपमान छत्तीसगढ़ की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आज हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रतीकात्मक विरोध कर रहे हैं अगर शासन-प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करेगा तो हिंदू जनमानस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
सभा को हरिकिशन कुर्रे ,डॉ खोमराम साहू जिला अध्यक्ष गायत्री परिवार ,पुरुषोत्तम अग्रवाल ,अनिल सिंघानिया ,मृत्युंजय शुक्ला ,राजा पांडे ,दुर्गा प्रसाद टिकरिया सिलघट ,लालाराम साहू ,लेख मणि पांडे ने भी संबोधित किया। जिसके पश्चात रैली की शक्ल में जिलाधीश कार्यालय बेमेतरा में राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में सर्व हिंदू समाज के अनुयायी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रुप से आदित्य सिंह, विजय सिन्हा ,राकेश मोहन शर्मा ,विकास तंबोली ,रूपेंद्र तिवारी ,कुश कुमार कश्यप ,ताराचंद माहेश्वरी ,नारद साहू ,मिला राम विश्वकर्मा ,राधे श्याम ठाकुर ,खिलावन सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित थे।