November 21, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (518)

कवर्धा / शौर्यपथ /

विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका में पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन तथा जागरूकता पर हुए अनोखा आयोजन को गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है। नई दिल्ली के गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि ने इस पूरे आयोजन की समीक्षा की। समीक्षा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किया। गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने कवर्धा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर इस उपलब्धि की जानकारी दी। श्रीमती सोनल राजेश शर्मा ने गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा को प्रदान किया। अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा नगर पालिका को मिले इस सम्मान को कवर्धा के समस्त जनता, समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, मीडिया के साथीगण, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों को समर्पित किया है।

कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने आयोजन के बेहतर रूपरेखा और उन्हे सकारात्मक ढंग से सफलतम क्रियान्वयन करने और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कवर्धा नगर पालिका परिषद को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए नागरिकों की सहभागिता और सहयोग जरूरी। उनके सहयोग से ही आज यह अनोखा आयोजन हो पाया है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, वनमंडलाअधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने पालिका परिषद को बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए जो संकल्प लिए है, उन्हे अमल में लाते हुए जागरूकता का संदेश आगे भी निरंतर जारी रखना है, ताकि युवा पीढि भी पर्यावरण के महत्व को समझ सके। पत्रकार वर्ता में पालिका परिषद के कर्मचारीगण, व इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पर्यावरण की संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लेकर हाथों में पौधे लिए चार किलोमीटर तक किए पैदल रैली
विश्व पर्यावरण 5 जून को कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में अनोखा आयोजन हुआ। प्रात: 6:30 बजे कवर्धा के ऐतिहासिक पटेल मैदान में लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकगण, जनप्रतिनिधि एवं पर्यावरण के प्रति विशेष प्रेम रखने वाले संगठन एकत्र हुए। सुबह से ही कवर्धा शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठन, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में लम्बे समय से काम कर रहे हरितिमा संगठन, फोर्स एकेडमी, महिला स्वसहायता समूह, फोर्स एकेडमी चाईल्ड विंग सहित धार्मिंक, सांस्कृतिक संगठनों व गणमान्यजनो तथा जनप्रतिनिधियों को आने का सिलसिला चलता रहा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन पर शपथ दिलाई। लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपने हाथों में पौधे लेकर शहर भ्रमण पर निकल पड़े। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ तथा निर्मल बनाने के संदेश के साथ पटेल मैदान से यह पैदल जागरूकता रैली निकाली गई और शहर के प्रमुख भारत माता चौक, जय स्तंभचौक, गुरूनानक चौक, आजाद चौक, महावीर स्वामी चौक, सराफा बाजार मार्ग होते हुए करपात्री चौक पहुंची। वहां नगर के विभिन्न संगठानों ने चाय-नास्ता तथा पानी की व्यवस्था की थी। वहां कुछ देर रूक कर युनियन चौक होते हुए राजमहल चौक से सीधे कवर्धा के जीवनदायिनी सकरी नदी पहुंचे। सकरी नदी के तटपर पर समनापुर मार्ग से लेकर सकरहाघाट तक लगभग तीन हजार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, वनमंडला अधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद श्रीमती अरूंधती चन्द्रवंशी, मोहित महेश्वरी, प्रमोद लुनिया, सुनिल साहू, संजय लांझी, नरेन्द्र कुमार देवांगन, सुशीला धुर्वे, श्री अशोक सिह, उत्तम गोप, भिखम कोसले, भारती सतनामी,नरेन्द्र धुर्वु, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, कौशल कौशिक, कृष्ण कुमार सोनी,उमंग पांडेय, पवन जयसवाल, राजेश शुक्ला, मुकंद माधव कश्यप, संतोष यादव, सहित हजारो लोग यहां उपस्थित थे।
सकरी नदी को मिला नया जीवन

कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से कवर्धा शहर के जीवनदायिनी सकरी नदी को नया रूप और स्वरूप मिला है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नदी-नालों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में नदी नालो बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में कवर्धा के जीवनदायिनी सकरी नदी को बचाने का काम को मुर्त रूप दिया गया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कवर्धा नगर पालिका एवं जल संसाधन विभाग की टीम ने सकरी नदी के बचान को पहला चरण को मुर्त रूप दिया। पहले चरण में सकरी नदी के लगभग तीन किलोमीटर तक नदी में बरसो से जमे गाद और मिट्टी की खुदाई की गई। लगभग पांच फिट तथा आठ फिट तक नदी को गहरा किया गया है। आज इस नदी को मूल रूप मिल पाया है। सकरी नदी में समनापुर पुलिया से राममंदिर एनिकट और सकराघाट तक लगभग पांच से छ:फिट पानी का भराव किया गया है। पिछले बीस से तीस वर्षों की रिकार्ड में यह पहला अवसर है जब गर्मियों के दिनों में सकरी नदी पर इतनी पानी का भराव किया गया है। इस नदी के तट पर विश्व पर्यावरण दिवस तीन हजार पौधों का रोपण किया गया

बेमेतरा/नवागढ़ /शौर्यपथ/

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण को अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के आह्वान पर बेमेतरा जिले में भी जिला महामंत्री विकास धर दीवान के द्वारा निशुल्क पौधे बांटे जा रहे है। महामंत्री दीवान ने बताया कि उनके कार्यालय व निवास से नीम,कदम, गुलमोहर, पीपल, आंवला, कटहल आदि के पौधे ले जा रहे है। इसके अलावा भी यदि आमजनों को किसी भी प्रकार का पौधा चाहिए तो वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसको आवश्यकता हो तो विकास दीवान के निवास में संपर्क किया जा सकता है।

विकास दीवान ने बताया कि मानवजाति के अस्तित्व के लिए पर्यावरण कितना महत्वपूर्ण है, इसे स्वच्छ रखना और प्रदूषण से बचाये रखना कितना आवश्यक है। हमारी नेता सरोज पांडेय के द्वारा इस पर्यावरण दिवस पर चलाई जा रही मुहिम का अनुकरण कर बेमेतरा जिले में भी लोगो नि:शुल्क पौधा दिया जा रहा है ताकि जिले में हरियाली को बढ़ावा मिले। उन्होंने जिले की सभी समाज सेवी संस्था एवं समुहों को भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि पर्यावरण में आक्सीजन की जरूरत होती है जो कि केवल पौधों से मिलती है। पौधे आज ही नहीं बल्कि हमारे आने वाली पीढिय़ों के लिए भी लाभकारी साबित होते हैं। एक पेड़ के नीचे समय बिताना तनाव भी कम करता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाए। अपने और अपने परिवार को स्वस्थ्य जीवन दें।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, भाजयुमो अध्यक्ष सुरेश निषाद, महामंत्री टीकम गोस्वामी, उमा मिश्रा, मनीराम साहू, तारकेश्वरी सोनकर, सरिता कुम्भकार, उत्तरा सोनकर, गंगोत्री मिश्रा, ईश्वर कुम्भकार, मिथलेश सोनकर, अवतार यादव, कुलेश्वर सिन्हा, भागवत सोनकर, सुरेश साहू, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, राजा खान, हेमा यादव, सुभाष महिलांग, नरेंद्र बंजारे आदि उपस्थित रहे।

विधानसभा के मारो व खण्डसरा मण्डल में भी हुआ वितरण

नवागढ़ विधानसभा अंर्तगत तीनो मण्डल के लगभग सभी शक्तिकेद्रों मे भाजपाइयों द्वारा भी नि:शुल्क पौधा वितरण किया। नवागढ़ मण्डल में मनहरण सिंह ठाकुर, नंदू साहू, मिलाप साहू, केदार साहू आदि कार्यकर्ताओ ने पौधे बांटे।

इसी तरह मारो मण्डल में नरेंद्र शर्मा, बबलु राजपूत, हरिकिशन कुर्रे, सुभाष सोनी, दुर्गा सोनी, प्रेमु वर्मा, अभिषेक राजपूत, युपेश साहू, गुड्डा खान, नागेश ध्रुव, महेंद्र जायसवाल आदि ने बांटा।

बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ /

भाजपा बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहु ने कहा कि इस देश में ओबीसी समाज का उपेक्षा का कारण कांग्रेस ही रहा है जो इस समाज को केवल वोट बैंक का ही आधार मानता रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है और जब राज्यसभा में किसी छत्तीसगढिय़ा को भेजने की बात होती है तो अपने दिल्ली के सामने नतमस्तक होकर मौन हो जाते है और इस बात को प्रदेश की जनता भलिभांति समझ रह है कि वे छत्तीसगढ़ी परंपराओं व लोक जीवन को पॉलिटिकल पीआर से जोड़कर केवल अपनी सियासत चमकाने में लगे है।

नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि इस देश को एक ऐसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला है जो सर्वसमाज, सर्व विकास और समग्र विकास की अवधारणा को पूरा करने में जुटे है। निश्चित ही उनकी नेतृत्व में ओबीसी समाज को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य इन आठ वर्षों में हुए हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले में जिस तरह से राजनीति कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। जिस व्यक्ति ने आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है उसे ही प्रदेश की सरकार उपकृत कर एक संस्थान का प्रमुख बना दिया है । इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ओबीसी विरोधी है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत लोधी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कथित छत्तीगढिय़ा वाद के चेहरे को सबके सामने पेश कर छत्तीसगढ़ की जनता को छल रहे हैं जिसे उजाकर करने की जरूरत है। जब राज्यसभा का चुनाव होने की बात आती है तब बाहरी प्रत्याशियों को कांग्रेस अपना उम्मीददार बनाती है लेकिन एक समय राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने लेखराम साहू को प्रत्याशी बना था तब कांग्रेस की जीत की संभावनाएं शून्य थी और अब जब पिछड़े समाज से किसी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने की बात आई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौन रहते है।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होरीलाल सिन्हा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा 70 प्रतिशत पिछड़ा समाज के सदस्यों को प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों की हितैषी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की 8 साल सफलताओं को व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तीन साल की असफलताओं को मोर्चा के बीच ले जाने की आवश्यकता है।

कवर्धा / शौर्यपथ /

"सर्वे भवन्तु सुखिन: , सर्वे सन्तु निरामया:" इस वाक्य को कबीरधाम स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार चरितार्थ किया जा रहा है। यहां राज्य शासन के स्वप्न को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सरलता से स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने के लिए अनवरत प्रयास जारी है। सकारात्मक प्रयासों के जरिये अब तक अनेक उपलब्धियां कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग ने हासिल कर ली है। इसी कड़ी में पंडरिया के सुदूर वनांचल की 19 वर्षीय सुखबति बैगा की कहानी भी जुड़ गई है।
दरअसल पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर वनाचंल कांदावानी ग्राम के गरीब बैगा परिवार की 19 वर्षीय सुखबति बैगा को उसके परिजनों ने जिंदा बचा पाने की उम्मीद खो दी थी, उन्हें लगने लगा था कि अब उनकी बच्ची इसी पीड़ा के साथ ही दुनिया से रुखसत हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी के संज्ञान में उक्त प्रकरण आते ही उन्होंने पंडरिया के स्वास्थ्य टीम को सुखबति और उसके परिजनों की काउंसलिंग करके जिला अस्पताल लाने का निर्देश दिया।टीम द्वारा मरीज को जिला अस्पताल लाया गया, यहां सुखबति का उपचार आरम्भ किया गया। सिटीस्कैन में पता चला कि सुखबति के पेट में लगभग 25 सेंटीमीटर तकरीबन 6.8 किलोग्राम का कैंसर के रूप का बिनाइन अंडाशय ट्यूमर है। ऐसी स्थिति में सीएमएचओ डॉ मुखर्जी एवं सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर ने तत्काल कवर्धा के निजी अस्पताल के चिकित्सकों से सम्पर्क करके केस के सम्बंध में डिस्कशन किया इसके पश्चात ऑपरेशन की तैयारियां शुरू की गई।

डॉ व्यास नारायण चन्द्रवंशी की तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने 4 घण्टे की मसक्कत के बाद किया सफल ऑपरेशन

कवर्धा के निजी अस्पताल के संचालक सर्जन डॉ व्यास नारायण चन्द्रवंशी ने अपनी टीम के चिकित्सकों से चर्चा करके उक्त प्रकरण का इलाज करने में समर्थता जाहिर की। इसके पश्चात सुखबति को उक्त निजी अस्पताल में रखकर सीएमएचओ और सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में ऑपरेशन के लिए आवश्यक जांच व उपचार की व्यवस्था की गई। डॉ व्यास ने बताया कि 19 वर्षीय सुखबति को जब लाया गया उस वक्त उसका ब्लड प्रेशर काफी लो था। भर्ती करके मरीज को ऑपरेशन के लिए स्टेबलिश किया गया। इसके पश्चात गत 25 अप्रैल को उक्त युवती का ऑपरेशन किया गया। डॉ चन्द्रवंशी के साथ टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ योगिता चन्द्रवंशी व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ भरत भूषण भी शामिल रहे। तीनों चिकित्सकों की संयुक्त टीम की मेहनत रंग लाई और ऑपरेशन सफल रहा। डॉ व्यास चन्द्रवंशी बताते हैं कि ट्यूमर अंतडिय़ों, बच्चे दानी और पेशाब की थैली से पूरी तरह से चिपक गया था, जिसकी वजह से युवती को सांस लेने में काफी दिक्कत थी, उसका पेशाब बन्द हो चुका था और खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था। ऑपरेशन के बाद युवती का लगातार फॉलो अप लिया जा रहा है , जिसमें युवती की स्थिति अब नॉर्मल है। चिकित्सकों का कहना है कि युवती का माहवारी सम्बन्धी समस्या भी ठीक हो चुकी है अब उसका शरीर बच्चा कंसीव करने में भी सक्षम है। इसके अलावा किडनी और बच्चा दानी सही अवस्था में है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बैगा परिवार रायपुर या अन्य बड़े शहर में जाकर उपचार कराने के लिए बिल्कुल तैयार नही थे, कवर्धा आकर इलाज इलाज के लिए भी स्वास्थ्य टीम की लगातार काउंसलिंग कारगर रही। वही उक्त बीमारी के उपचार में लगभग 2 लाख से भी अधिक का खर्च आता है, जिसे पूर्ण रूप से नि:शुल्क मुहैया करवाया गया।
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने टीम की सराहना करते हुए इसी तरह टीम वर्क करके सेवाएं जारी रखने की सलाह दी है। उन्होंने ऐसे गम्भीर प्रकरणों का चिन्हांकन करके सेवाएं मुहैया कराने के लिए भी कहा है। सी एम एच ओ डॉ मुखर्जी व सिविल सर्जन डॉ प्रभाकर समेत सर्जन डॉ व्यास नारायण चन्द्रवंशी व टीम को इस तरह के प्रयासों को बढाने के लिए शुभकामनाएं भी उनके द्वारा दी गई।

बेमेतरा /शौर्यपथ/

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फेक एसएमएस भेजे जा रहे हैं, जिसमें बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने का संदेश लिखा होता है तथा 10 अंकों का फर्जी मोबाइल नंबर से संपर्क करने कहा जाता है। इस नंबर पर फोन करने पर साइबर ठग बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देते हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए हो रही साइबर ठगी से सावधान रहने को कहा है। कंपनी कभी भी अपने उपभोक्ताओं को 10 अकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजती है और न ही 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर किसी तरह के भुगतान स्वीकार किया जाता है। कभी किसी लिंक को क्लिक करने के लिए कहती है और न ही ‘मोर बिजली ऐप’ के अलावा किसी ऐप को डाउनलोड करने या उपयोग करने को कहती है।

साइबर ठग उपभोक्ता नंबर के बजाय उपभोक्ता का मोबाइल नंबर मांगते हैं और भुगतान संबंधी जानकारी देने की बात कहते हैं। साथ ही ये प्ले स्टोर में जाकर किसी एप को डाउनलोड करने कहते हैं, जिससे उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि बिजली संबंधी सभी भुगतान विद्युत वितरण कंपनी के काउंटरों, एटीपी सेंटरों, मोर बिजली ऐप, कंपनी की वेबसाइट सीएसपीसीडॉडसीओडॉडइन अथवा सीएससी या वेतन बिंदु के अधिकृत आउटलेट्स पर ही करें। इनके अलावा किसी दूसरे माध्यम से किसी भी तरह की राशि का भुगतान न करें। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सूचनार्थ भेजे जाने वाले अधिकृत एसएमएस हमेशा सीएसपीडीसीएल सेन्डर आई डी के साथ भेजे जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी अनाधिकृत एस. एम. एस. को नज़र अंदाज़ करने की सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी की टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर अपने संदेह का समाधान कर सकते हैं।

कवर्धा / शौर्यपथ /

विकास खण्ड कवर्धा के ग्राम बोधइकुण्डा में लोक माता अहिल्या देवी की जयंती समारोह बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण के साथज़ धूमधाम से मनाया गया, जयंती दिवस के अवसर पर ग्राम बोधइकुण्डा में गड़रिया पाली समाज के द्वारा लोक माता अहिल्या देवी की नव निर्मित मंदिर में माता जी की मूर्ति स्थापना किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय शर्मा क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय पाली कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गड़रिया पाली समाज छत्तीसगढ़, श्री दयाल पाली संरक्षक छत्तीसगढ़ गड़रिया पाली समाज, श्री देवराज पाली प्रदेश उपाध्यक्ष पाली समाज, श्री भाई राम पाली जिला अध्यक्ष पाली समाज, दुर्गा पाली सचिव पाली समाज, श्री रतन पाली जिला उपाध्यक्ष पाली समाज, भरत लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोधइकुण्डा, श्री फूल कुमार वरिष्ठ समाज सेवक,श्रीमती रितु पाली प्रेदश महासचिव महिला पाली समाज, श्रीमती सुनीता पाली जिला अध्यक्ष महिला पाली समाज, श्री अरुण महराज जी, ऋषि चंद्रवंशी उपस्थित हुए । माता अहिल्या देवी की जयंती समारोह में गड़रिया पाली समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और अतिथियों का भारी उत्साह के साथआत्मीय स्वागत किये। माता अहिल्या देवी की 297 वें जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने कहा कि माता अहिल्या देवी वास्तव में देवी भक्त थी और उन्होंने अपने शासन काल मे देश के हजारों तीर्थ स्थलों के मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया तथा उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर महिला सैनिक संगठन बना करके अद्म्य नारी शक्ति का परिचय दिया, वास्तव में माता अहिल्या देवी महिलाओं के लिए अत्यंत ही प्रेरणास्रोत रहीं। भट्ट जी ने आगे कहा कि ग्राम बोधइकुण्डा आदर्श विचारधाराओ पर चलने वाले ग्रामों में से एक ऐसा गांव है जहाँ वर्षों से मेरा आत्मीय लगाव रहा है उन्होंने ग्रामीणों के मांग पर ग्राम बोधइकुण्डा में आने वाले समय में जिला पंचायत निधि से राशि 1.00 लाख रुपये के विकास कार्य कराए जाने हेतु आश्वस्त कराया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विजय शर्मा जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने कहा कि माता अहिल्या केवल पाली समाज का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज की माता है ऐसे धर्म प्रिय माता को मैं सादर नमन करता हूँ जिन्होंने धर्म की रक्षा करते हुए मंदिरों व धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया साथ ही उन्होंने मानवता के लिए जीवन समर्पित कर दिया । श्री शर्मा जी ने भी ग्राम बोधइकुण्डा में जिला पंचायत निधि से राशि 1.00 लाख रुपये के विकास कार्य कराये जाने हेतु आस्वस्त कराया। उक्त जयंती समारोह के अवसर पर अतिथियों के द्वारा पाली समाज के होनहार मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया । आयोजित सभा को श्री विजय पाली कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पाली समाज, भाई राम पाली जिला अध्यक्ष पाली समाज, राधेश्याम पाली ने भी सम्बोधित कर माता अहिल्या देवी जी की जीवनी पर प्रकाश डाले। उक्त अवसर पर सर्व श्री मेलन वर्मा, ऋषि कुमार, मया राम साहू पूर्व सरपंच, कंवल पाली, कन्हैया पाली, जलेश पाली, दिनेश पाली,कृष्णा पाली, भुवन पाली, महेश पाली, गोदावरी पाली, राजेन्द्र पाली सहित भारी संख्या में गड़रिया पाली समाज के वरिष्ठ नागरिक गण व क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित थे ।


कवर्धा/शौर्यपथ /

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हाकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गत 24 मई को जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि जिले में चिरायु की 9 टीम काम करती है। इनके द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष चिह्नकित 135 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें से 92 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इको कार्डियो ग्राफी के माध्यम से विशेष जांच किया गया, इनमें से 42 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया एवं 5 बच्चों को उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर किया गया व 15 बच्चों को नारायणा पुन: इको कार्डियोग्राफी के बुलाया गया। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा रायपुर के नारायणा की टीम
डॉ विनोद अग्रवाल (सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपन दास ( हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ अंकिता पटेल (शिशु रोग विशेषज्ञ), श्री रीतेश नायक, जिला चिकित्सालय कबीरधाम से डॉ आदित्य चंदेल व अन्य विशेषज्ञों की टीम ने सेवाएं दीं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर एवं जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश माखीजानि व अंकित शर्मा द्वारा शिविर में बच्चों और उनके परिजनों के लिए जूस व फल आदि का वितरण किया गया। को मिला शिविर का लाभ, विशेषज्ञों की टीम ने की जांच।
कवर्धा। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हाकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गत 24 मई को जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने इस सम्बंध में बताया कि जिले में चिरायु की 9 टीम काम करती है। इनके द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष चिह्नकित 135 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें से 92 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इको कार्डियो ग्राफी के माध्यम से विशेष जांच किया गया, इनमें से 42 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया एवं 5 बच्चों को उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर किया गया व 15 बच्चों को नारायणा पुन: इको कार्डियोग्राफी के बुलाया गया। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा रायपुर के नारायणा की टीम
डॉ विनोद अग्रवाल (सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपन दास ( हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ अंकिता पटेल (शिशु रोग विशेषज्ञ), रीतेश नायक, जिला चिकित्सालय कबीरधाम से डॉ आदित्य चंदेल व अन्य विशेषज्ञों की टीम ने सेवाएं दीं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पी सी प्रभाकर एवं जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश माखीजानि व अंकित शर्मा द्वारा शिविर में बच्चों और उनके परिजनों के लिए जूस व फल आदि का वितरण किया गया।


कबीरधाम /शौर्यपथ /

चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा बिरकोना उपक्षेत्र द्वारा शपथ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन सभी प्रतिभावों का सम्मान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ममता चंद्रकार,अध्यक्षता समाज के सरंक्षक लालजी चन्द्रवंशी, राज अध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रवंशी,पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी, सर्व कुर्मी समाज के अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्रवंशी,जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य मीना नीलू चन्द्रवंशी,जनपद पंचायत अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष तुलश कश्यप,शिव वर्मा,नरेशु चंद्राकर,अयोध्या चंद्राकर सभी उपक्षेत्र के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित भी किया और समाज उत्थान के दिशा में प्रकाश डाला। इसके अलावा कुर्मी क्षत्रिय समाज बिरकोना उपक्षेत्र के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के संरक्षक लालजी चन्द्रवंशी ने शपथ ग्रहण दिलाया और समाज के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सर्व कुर्मी समाज के प्रतिभावान शासकीय कर्मचारियों और निजी क्षेत्र में समाज का गौरव बढाने वाले प्रतिभावान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी को समाज प्रतिभा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

 कबीरधाम/शौर्यपथ /

सर्दी-बुखार, दर्द, मौसमी बीमारी, बीपी-शुगर की दवाई की बात हो या खून जांच कराने की हाट-बाजार क्लीनिक में सब सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों को दवाई, जांच या इलाज के लिए अब न तो दूर-दूर भटकना पड़ रहा है और न ही उनमें इलाज के खर्च का कोई तनाव है। लाभार्थियों का कहना है, हाट-बाजार क्लीनिक किसी वरदान से कम नहीं है।
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए छतीसगढ़ सरकार द्वारा अक्टूबर-2019 से मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना शुरू की गई है। बीच में कोविड काल में इसकी रफ्तार में रुकावट आई थी, लेकिन अब पुन: यह लोगों की सेवा में अनवरत जारी है। इसी क्रम में कबीरधाम जिले में अब जल्द ही कुल 84 हाट-बाजार क्लीनिक संचालित करने की तैयारी की जा रही है, मार्च-2022 के पहले तक इनकी संख्या 25 थी, जिसे बढाकर अब 60 की गई है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया: जिले में शत-प्रतिशत हाट-बाजार क्लीनिक संचालित करने पर विचार किया जा रहा है। जिले में अक्टूबर-2019 से अब तक लगभग 85,989 लोगों ने हाट-बाजार में जांच, उपचार व परामर्श की सेवा का लाभ लिया है। प्रति हाट-बाजार क्लीनिक की जिले में औसत ओपीडी लगभग 89 है और मार्च-2022 से अब तक महज ढाई माह में ही 32,637 लोगों को सेवाएं दी जा चुकी है। प्रेरक बात यह भी है कि कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने खुद भी हाट-बाजार क्लीनिक पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई है।

डॉ. मुखर्जी ने आगे बताया: वर्तमान में जिले में संयुक्त स्वास्थ्य टीम कार्य कर रही है। टीम में मेडिकल ऑफिसर, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, स्टाफ नर्स, एमएलटी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, एएनएम के साथ-साथ आयुर्वेद चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस क्लीनिक में आवश्यक रक्त परीक्षण, जांच के साथ तमाम बीमारियों का प्राथमिक उपचार व परामर्श की सेवाएं ग्रामीणों को दी जा रही है। उच्च चिकित्सा वाले प्रकरणों की पर्याप्त काउंसलिंग करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों अथवा जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जिससे मरीज को सम्पूर्ण उपचार मिल सके।

जिला प्रशासन की टीम का लगातार औचक निरीक्षण

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल व पंडरिया एसडीएम दिलेराम डाहिरे की संयुक्त टीम द्वारा गत दिनों खैरझिटी के हाट-बाजार का दौरा कर स्टाफ की सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी की संख्या आदि की जानकारी ली गई। इसी तरह पनेका हाट-बाजार पहुंचकर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व कवर्धा एसडीएम विनय कुमार सोनी ने जानकारियां ली। इस दौरान स्टॉफ को अपने तय ड्रेस में रहने, हाट-बाजार वाहन में बैनर, फ्लैक्स अनिवार्य लगाने, प्रत्येक हाट-बाजार में टीम का स्थान तय रखने व सही तरह से व्यवहार रखते हुए मरीजों को सेवाएं देने का सख्त निर्देश भी कलेक्टर ने दिया है।

अब भटके ल नई पडय़: तुलसी

लाभार्थी कुंडपानी निवासी 52 वर्षीय तुलसी कुंजाम ने कहा, सरकार ह स्वास्थ्य सुविधा ल हमर घर दुआरी म पहुंचा दे हे, अब सर्दी-बुखार, दर्द, मौसमी बीमारी, कोनो परकार के खून जांच अउ बीपी-सुगर के दवई बर हमन ला भटके ल नई पडय़। हाट-बाजार क्लीनिक ह स्वास्थ्य सुरक्षा बर सुग्घर अउ सस्ता रद्दा बनगे हवय। ए योजना ह हमर मन बर कोनो वरदान ले कम नई हे।

    कवर्धा / शौर्यपथ /

लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेश एवं देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। गृह मंत्री साहू के साथ परिवार के सदस्यों ने भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, बोड़ला एसडीएम पी.सी. कोरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)