November 22, 2024
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (518)

संवाददाता शुभम दुबे
बेमेतरा/ शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी के बेमेतरा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छोटे-मोटे अफसरों और कर्मचारियों  पर निलंबन की कार्रवाई करके प्रदेश की जनता को आखिर क्या बताना चाहते हैं? जबकि उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार पर उनकी आंखें रंगीन चश्मे चढ़ा लेती हैं। अभी हाल ही विधायक के भ्रष्टाचार पर उंगली उठाने वाले युवा आयोग के सदस्य को 6 साल के लिए कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। यानी कांग्रेसियों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की आजादी नहीं है। जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलेगा वह अनुशासनहीन माना जाएगा। कांग्रेस विरोधी माना जाएगा और भूपेश बघेल का भी विरोधी माना जाएगा। दूसरी बात यह कि जब उनके ही मंत्रिमंडलीय सहयोगी ने कोरबा कलेक्टर को भ्रष्ट बताया था तो भूपेश बघेल ने अपने ही मंत्री के कथन पर कोई एक्शन नहीं लिया। अब छोटे-मोटे कर्मचारियों को सस्पेंड करके भूपेश बघेल नायक बन रहे हैं।

भाजपा महामंत्री विकास दीवान  ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के स्वांग रचते हैं। वह भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश में पूरी तरह अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है। तरह-तरह के माफिया सरकार के राजनीतिक संरक्षण में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। सरकार का पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के अधीन चल रहा है। बड़े-बड़े घोटालेबाज रिटायरमेंट के बाद भी सरकार की अनुकंपा पर जमे हुए हैं और जिम्मेदार पदों पर काम कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्टाचारियों को नए-नए कारनामे करने के लिए अवसर दिए जा रहे हैं। अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। दूसरी तरफ द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों अधिकारियों को सस्पेंड करके यह बताया जा रहा है कि यह सरकार बड़ी ईमानदार है। जबकि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह सरकार किसी काले दाग से कम नहीं है। कांग्रेस की तो संस्कृति में ही भ्रष्टाचार रचा बसा हुआ है लेकिन देश भर के कांग्रेसियों के बीच भूपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में सबसे आगे निकल चुकी है।

 कवर्धा / शौर्यपथ /

वनोपज से लगे कबीरधाम जिले के 33 हजार संग्राहक परिवारों के घर मई माह में धन लक्ष्मी वर्षा होगी। वनोपज से जुड़े जिले के 33 हजार परिवार तेन्दूपत्ता की तोड़ाई काम में जुट गए है। पूरे मई माह में यह परिवार लगभग 40 हजार 800 मानक बोरा की तोड़ाई करेगा। वनोपज से जुड़े इस सभी परिवारों को एक माह में लगभग 16 करोड़ 32 लाख रूपए का सीधा लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के तेन्दूपत्ता संग्राहकों के आमदानी को बढ़ाने और उन्हे आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए 25 सौ रूपए प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा दर निर्धारित किया है। कबीरधाम जिले में तेन्दूपत्ता तोडऩे वाले 33 हजार संग्राहकां को महज एक माह में लगभग 16 करोड़ 32 लाख रूपए का सीधा लाभ मिलने वाला है। इस साल 40 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 252 फड़ों के जरिए इसकी खरीदी हो रही है।

प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार कवर्धा वनमंडला अधिकारी चुरामणि सिंह विभाग के मानक के अनुरूप तेन्दूपत्ता संग्रहण करने में जुट गया है। डीएफओ श्री सिंह ने प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति राजानवागांव के फड़ छपरी और दियाबार में आज से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का शुभारंभ किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण के संबंध में बताया कि कबीरधाम जिले के वनवासियों द्वारा अक्षय तृतीया के दिन 10-10 तेंदूपत्ता गड्डियों की पूजा की गई थी।

चिकना और सपाट तेन्दूपता की तोड़ाई करें- डीएफओ - चूडामणि सिंह

वनमंडलाधिकारी चुरामणि सिंह कहा कि तेन्दूपत्ता का चिकना और सपाट पत्ता ही उपयोग में लाया जाता है। इसलिए तेन्दूपत्ता संग्राहक चिकना और सपाट तेन्दूपत्ता की ही तोड़ाई करें। उन्होने जिले के तेन्दूपत्ता संग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामवासी चिकना, सपाट व कम से कम 01 बीड़ी बनाने योग्य पत्ता तोड़े। माता दाग, छोटा तथा कंवला पत्ता ना तोड़े। पत्ता तोड़ाई के बाद 50-50 तेंदूपत्ता की गड्डी की बंधाई ठीक ढंग से करें, ताकि आंधी आने पर पत्ते उडऩे न पाये। तेंदूपत्ता शाम 3.00 बजे से अंधेरा होने के पूर्व अपने ग्राम की तेंदूपत्ता फड़ों पर लेकर पहुॅंचे। फड़मुंशी से जांच के बाद 100-100 गड्डी के चट्टे लगाकर गिनती करवाकर अपने संग्राहक कार्ड में लायी तेंदूपत्ता गड्डी की प्रविष्टि जरूर कराएं। ग्रामीण संग्राहक कार्ड में संबंधित फड़मुंशी के हस्ताक्षर करवाकर कार्ड अपने पास सुरक्षित रखें।

लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से संग्राहकों का सर्वेक्षण व ईकेवायसी

इस वर्ष संग्राहकों का सर्वेक्षण कार्य भी लोक सेवा केन्द्र के व्हीएलई के माध्यम से करवाया जा रहा है। सभी संग्राहकों का ईकेवायसी हो जाने पर संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहित तेंदूपत्ता का भुगतान उनके खातों में सीधे पहुॅंच जाएगा। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि समस्त ग्रामवासी लोक सेवा केन्द्र दल को ई केवायसी के लिए जरूरी दस्तावेज राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता बुक, राशन कार्ड, विगत वर्षो का संग्राहक कार्ड,आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, संग्राहक यदि कृषक हो तो रकबा, खसरा क्रमांक व बी-1 की नकल दे। एक बार सर्वेक्षण होने के बाद संग्राहकों को बोनस, छात्रवृत्ति तथा बीमा संबंधी कार्यों को सरलता से संपन्न कराया जा सकेगा। समस्त आवेदन लोक सेवा केन्द्र में लगाते ही आनलाईन कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी और भुगतान सीधे उनके खाते में पहुॅच जाएगा। वनमंडलाधिकारी द्वारा वन अमले को भी प्रत्येक फड़ पर संग्रहण दर तथा गुणवत्ता मानक का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। 23 लाटों के अग्रिम क्रेताओं को भी तेंदूपत्ता संग्रहण के 24 घंटे के अंदर परिदान प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

19 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के लिए 19 पोषक अधिकारी और 19 प्रबंधकों की ड्यूटी लगाई

डीएफओ चुरामणि सिंह ने जिले के सभी फड़ों में फड़ मुंशी और फड़ अभिरक्षकों की ड्यूटी लगाई है। तेंदूपत्ता संग्रहण के इस कार्य को कराने के लिए उप वन मंडल अधिकारी, जोनल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी और इन 19 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के लिए 19 पोषक अधिकारी और 19 प्रबंधकों की ड्यूटी लगाई गई है। कबीरधाम जिले के जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 में संग्रहण लक्ष्य 40800 मानक बोरा, 16.32 करोड़ रुपए और संग्राहक परिवार संख्या लगभग 33000 निर्धारित किया गया है। बीते साल खरीदे गए थे 15.20 करोड़ रुपए का तेंदूपत्ता। कबीरधाम जिले में वर्ष 2021 में 38013.345 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी हुई थी। इसका 30927 संग्राहक परिवारों को 15.20 लाख रुपए भुगतान किया गया था। इसी तरह वर्ष 2020 में 20304.090 मानक बोरा (8.12 करोड़ रुपए) और वर्ष 2019 में 35411.300 मानक बोरा (14.16 करोड़ रुपए) का तेंदूपत्ता खरीदे थे।

कवर्धा / शौर्यपथ /

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष-2019 अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित कोचिंग संस्था इन्नोएड एकडमी रायपुर के साथ अनुबंध निष्पादित किया गया है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त  आर.एस. टंडन ने बताया कि परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को पुराना कचहरी पारा स्थित भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे साथ ही आर.एस.टण्डन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, एकेडमी के संचालक योगेश देवांगन, प्रमोद प्रकाश प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल तथा एकेडमी के फैकल्टिस सतीश जायसवाल एवं पुष्पलता साहू उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि उक्त प्रशिक्षण का सत्र 6 माह निर्धारित है। प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश दिया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के, 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति वर्ग के एवं 20 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट निर्धारित है। उल्लेखित प्रतिभागियों में से 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है। उक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 मई 2022 से 04 नवंबर 2022 तक संचालित होगा।

 

*जिले के कराते खिलाडिय़ों ने गुजरात में आयोजित दूसरी जोन नेशनल कराते प्रतियोगिता में 8 पदक किये हासिल


कबीरधाम/ शौर्यपथ /

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले भर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में आउटडोर खेल खेलने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, साथ ही विभिन्न खेल एथलेटिक्स, दौड़, गोला फेक, भाला फेक, उंची कूद, लंबी कूद, कराते हेतु पुलिस विभाग के अधिकारी जवानों को जिले के आम बालक बालिकाओं को खेल खेलने हेतु उचित सिखलाई देने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में करपात्री स्कूल में आरक्षक आकाश राजपूत के द्वारा जिले के अनेकों बालक बालिकाओं को कराते के विभिन्न पैतरे सिखाकर आत्मरक्षा हेतु उपाय बताया जा रहा है, साथ ही कराते खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने हेतु उचित सिखलाई देकर सम्मिलित भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात के आनंद शहर में आयोजित दूसरी जॉन नेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-29 अप्रेल 3 मई तक आयोजित की गई थी। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से कराते खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिए था। जहां छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से कुल 98 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिसमें कबीरधाम जिले के कुल-12 कराते खिलाडिय़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल कर 11 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक, 24 कांस्य पदक, कुल-46 पदक प्राप्त किये हैं। जिसमें कबीरधाम जिले के कराते खिलाडिय़ों ने 03 रजत पदक, 05 कांस्य पदक प्राप्त कर कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के कराते खिलाडिय़ों को सम्मान पूर्वक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप निरीक्षक (एम) श्रीमती पूजा चौबे तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं कराते (कोच) आरक्षक आकाश राजपूत तथा पदक विजेता खिलाड़ी सार्थक सैयाम रजत पदक (कुमिते), रोशनी बंजारे (काता) रजत पदक, मनीष निषाद (कुमिते) रजत पदक, अविका चौबे (कुमिते) कांस्य पदक, अहम जैन (कुमिते) कांस्य पदक, पुष्पांजलि बंजारे (काता एवं कुमिते) कांस्य पदक, तोरण साहू (कुमिते) कांस्य पदक, इसी प्रकार आर्या केसरी ,फैज रजा बेग, मयंक सैयाम,पूजा सिन्हा और रुस्तम बंजारे ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कराते खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 कवर्धा / शौर्यपथ /

छत्तीसगढ़ की समृद्ध और गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयासों के तहत इस वर्ष पहली अक्ती त्यौहार,अक्षय तृतीया को माठी पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। कवर्धा के कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला प्रशासन एवं संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा के संयुक्त तत्वाधान में 3 मई 2022 को अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने अक्ती त्यौहार पर विविधत माटी पूजा किया और बीज की बुआई भी की। उन्होने बैल नागर का विधिवत पूजा भी किया और आने वाले खरीफ सीजन में अच्छी फसल की कामना करते हुए छत्तीसगढ़़ राज्य की समृद्धि और किसानों की प्रगति के लिए प्रार्थना भी की। उन्होने उपस्थित सभी किसानां और समूह की महिलाओं को माटी के संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई।

पंडरिया विधायक ममता चन्द्रकार ने कहा कि सभी शुभ कार्यों के आरंभ से पहले माटी-धरती की पूजा करना छत्तीसगढ़ की संस्कृति में शामिल है। छत्तीसगढ़ की समृद्ध और गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अक्ती त्यौहार छत्तीसगढ़ में सदियों में मनाई जा रही है, लेकिन इस त्यौहार को विश्ेष रूप से माटी पूजा दिवस के रूप देकर छत्तीसगढ़ महतारी और किसानों का मान बढ़ाया है। इस अवसर विधायक श्रीमती ममता चन्द्रकार ने मुख्यमंत्री बघेल का संदेश का वाचन किया। उन्होने कहा छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है। धरती माता हमारी माता है। इस भुईयां को माता का रूप में हम सब पूजते है। इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें अपने खेतों,बगीजां, और घरों में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि विगत कुछ वषों से लगातार रसायनिक खाद के उपयोग से भूमि, जल और कृषि उत्पादकता को नुकसान पहुंचा है, इसके प्रति हम सबको सचेत कर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। हम आने वाली पीढिय़ों के लिए साफ पानी, शुद्ध हवा और उपजाऊ मिटटी बनाएंगे इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए। विधायक श्रीमती चन्द्राकर ने वृक्षारोपण भी किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा में स्थापित समन्वित कृषि प्रणाली का भ्रमण किया। इस दरम्यान वर्मीकम्पोस्ट में जैव उर्वरक का इनरिचमेंट का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भ_, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भ_, जनपद कृषि सभापति भरत लाल बंसे, उपसंचालक कृषि, एम.डी डड़सेना, सहायक संचालक उद्यान, आर. एन. पाण्डेय एवं अधिष्ठाता, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा आशीष ठाकरे, सरपंच नंदराम पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भ_ ने अक्ती तिहार के छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। कृषकों को जानकारी देते हुए कहा कि यह त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है और यह हमारे मुख्य त्यौहारो मे से एक है। इस दौरान उन्होने भारत सरकार द्वारा कवर्धा जिले को ड्रोन तकनीक से जोडऩे के लिए जिले के कृषकों को बधाई दी एवं कहा कि इस तकनीक के उपयोग से विभिन्न तरह कीट, बिमारियों के नियंत्रण में आसानी होगी।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  संदीप अग्रवाल ने कहा कि अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को दर्शाती है। किसानों एवं महिला समूहो के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने में गौठानों की अहम भूमिका है। वर्तमान में रासायनिक खेती के कारण अनेक दुष्प्रभाव मानव जीवन में पड़ रहा है। जिसे जैविक खेती के द्वारा दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कहा कि अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने की एक दिशा प्रदान करती है। प्राकृतिक खेती से बाहरी आदानो पर किसानों की निर्भरता को कम करने, खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने का एक आशाजनक साधन है। सरकार पारंपरिक स्वदेशी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए परंपरागत कृषि विकास योजना की उपयोजना के रूप में भारतीय प्राकृतिक खेती प्रणाली को बढ़ावा दे रही है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा अंगीकृत किए गये 10 गौठान ग्राम राजानवागांव, छांटा झा, बम्हनी, छिरहा, आंछी, सिंघनपुरी, कुटकीपारा,बांझी मौहा, कान्हाभैरा, इरिमकसा गौठानों समिति के सदस्यों को कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा द्वारा उत्पादित चारा बीज किट, सब्जी बीज किट, फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के 4 आदर्श गौठानों को गौठान द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो में उत्कृष्ठ होने के कारण गौठान ग्राम राजानवागांव, बम्हनी, आंछी, बोड़तरा खुर्द को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा मिनी किट, स्प्रेयर पंप एवं मछली पालन विभाग द्वारा आईस बाक्स, तराजू एवं मछली जाल एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी बीज कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा एवं संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कृषक स्वसहायता समूहों के महिलाओ, एवं गौठान समिति के अध्यक्ष, सदस्य सहित किसानों ने भाग लिया।

 बेमेतरा/नवागढ़/शौर्यपथ /

भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने धर्मांतरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि वे कांग्रेस की राजमाता को खुश करने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं तो आदिवासियों की मांग तत्काल पूरी करते हुए धर्मांतरित लोगों को जनजातीय लाभ बंद करें। दीवान ने कहा कि नारायणपुर में जनजातीय सुरक्षा मंच के सम्मेलन में हजारों आदिवासियों ने भूपेश बघेल को पैगाम भेज दिया है कि जनजातीय समाज उनके छलावे में नहीं आने वाला। आदिवासी समाज भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में हो रहे धर्मांतरण से पीडि़त है। श्री दीवान ने कहा कि भूपेश बघेल के कान में खास खानदानी राजनीतिक तेल भरा होने की वजह से आदिवासियों की आवाज़ उन्हें सुनाई नहीं दे रही है। वे आदिवासी समाज का सुस्पष्ट स्वर अनसुना कर रहे हैं। भूपेश बघेल हाल ही पिछले बस्तर दौरे में आदिवासी समाज के नेतृत्व को सत्ता की धौंस दिखा चुके हैं। उनकी पुलिस ने निहत्थे आदिवासियों पर लाठियां बरसाई लेकिन आदिवासी समाज से माफी मांगने की बजाय भूपेश बघेल ने आदिवासी नेतृत्व को ही दादागिरी दिखाई। सत्ता के मद में चूर भूपेश बघेल का अहंकार चकनाचूर होने का वक्त आ गया है।

जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदतन झूठ बोलते हैं कि किसी भी व्यक्ति को बलपूर्वक यदि धर्मांतरण कराया गया हो तो एक नाम बता दें। तो अब वे बतायें कि उनके राज में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण नहीं हो रहा है तो उद्वेलित जनजातीय समाज धर्मांतरित लोगों को आदिवासी लाभ बंद करने की मांग क्यों कर रहा है।क्यों यह लाभ बंद नहीं कर रहे।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रेस में तुकाराम चंद्रवंशी ने बनाई अपनी जगह

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में जिले के एक मात्र युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी को मिला स्थान

कवर्धा /शौर्यपथ/

प्रदेश में संगठन चुनाव का बिगुल बज चुका है बता दे वर्ष 2016 में खरसिया विधायक उमेश पटेल प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे उन्होंने अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया फिर तत्कालीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पुर्णचंद्र कोको पाढ़ी पूर्ण रूप से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली उसके बाद पुर्णचंद्र कोको पाढ़ी में भी अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिए है और हाई कमान ने अब संगठन चुनाव कराने की अधिकारी घोषणा के साथ समय सीमा तय कर दिया 20 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुका है जो 28 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा 12 मई से 12 जून तक सदस्यता और वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण होगा ।

युवा कांग्रेस चुनाव के इतिहास में पहली बार कबीरधाम जिले से तुकाराम चंद्रवंशी पहले युवा नेता है जिन्होंने अपना नाम प्रदेश अध्यक्ष की सूची में जगह बनाया है । यूं तो तुकाराम राम छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन का शुरुवात किया तब राज्य में ड्ढद्भश्च की सरकार थी विपक्ष में होने के बावजूद भी तुकाराम बेहद सक्रिय रहे और लगातार सरकार की नाकामी व गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते है । तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया ठ्ठह्यह्वद्ब की छात्र राजनीति के बाद वो दूसरा युवा कांग्रेस चुनाव लड़कर जिला महासचिव निर्वाचित हुए थे फिर तीसरे चुनाव में वो विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे लेकिन पार्टी के प्रति निष्ठा और संघर्ष को शीर्ष नेतृत्व ने देखा और फिर पदोन्नत करते हुए प्रदेश सहसचिव बनाया था ।

 चंद्रवंशी ने बताया प्रदेश सहसचिव रहते उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा किया साथ ही प्रदेश से जो जिम्मेदारी मिली उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया था फिर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर सदस्य निर्वाचित हुए ।इन्ही सब को देखते हुए उत्कृष्ट पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ और प्रदेश अध्यक्ष के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से 22 लोगो का नाम हाई परफॉर्मर के रूप में दिल्ली भेजा गया था जहां 21 अप्रैल को इंटरव्यू हुआ जिसमें वो प्रदेश अध्यक्ष के लिए चयनित हुए । तुकाराम चंद्रवंशी ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार जताते हुए कहा वो कबीरधाम जिले के छोटे एक साधारण गांव के व्यक्ति का चयन प्रदेश अध्यक्ष के लिये हुआ यह पूरा जिले के लिए गौरव की बात है ।जिले वासियों में तुकाराम चंद्रवंशी का नाम होना हर्ष का माहौल है ।

इंट 0 रकनेक्शन कार्य जारी: एक सफ्ताह तक आंशिक रूप से बाधित रहेगा पेयजल आपूर्ति
0 जल प्रदाय व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली नपाध्यक्ष ने

कवर्धा / शौर्यपथ /

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने व तथा बरसात पूर्व शहर के सभी बड़े नालों की साफ-सफाई किये जाने हेतु आज नगर पालिका सभाकक्ष में जल प्रदाय के पंप ऑपरेटरों व स्वास्थ्य विभाग प्रमुख की बैठक ली।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि गर्मी में पेयजल समस्या को दुरस्त रखने का कार्य जारी है नगरवासियों को शुद्व पेयजल प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता रही है इस उद्देश्य से लेकर कार्य किया जा रहा है उन्होनें सभी पंप ऑपरेटरों को कहा कि समय पर पेयजल सप्लाई करें। उन्होनें बताया कि फिल्टर प्लांट में मेंटनेंस के साथ-साथ नये पानी टंकी में पुराने व नये पाईप लाईन कनेक्शन जोडऩे का कार्य किया जा रहा है जिससे वार्डो में कम पानी, समय बदलाव व मटमैला पानी अभी कुछ दिनों तक आने की संभावना है वार्ड में पेयजल सप्लाई करते हुए इन बातों का विशेष ध्यान रखे। पेयजल सप्लाई के दौरान वार्डवासियों को भी इन बातों से अवगत करावें। उन्होनें ऑपरेटरों से कहा कि पेयजल सप्लाई संबंधित जो भी समस्या वार्डवासियों द्वारा की जाती है उसको नम्रता से सुनकर उसको अपने उच्चाधिकारियों के साथ-साथ मुझे भी अवगत करावें। ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य अंतिम चरण में
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य वार्डो में कराया जा रहा है तथा पुराने पाईन लाईन को नये पाईप लाईन से इंटर कनेक्शन किया जा रहा है चूंकि है विद्युत विभाग द्वारा भी विद्युत मेंटनेस होने के कारण कार्य में थोडा विलंब हुआ। जिसके चलते पेयजल सप्लाई समय में आंशिक परितर्वन किया गया है उन्होनें अपील करते हुए कहा कि कनेक्शन किये जाने के कारण कम पानी व मटमैला की शिकायत हो सकता है आगामी 1 सफ्ताह तक होने वाले असुविधा के लिए खेद है।

बरसात पूर्व करें नाला की सफाई
उन्होनें सफाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बरसात की दिनों में नाली जाम की स्थिति न बने इसको ध्यान में रखते हुए अभी से बडे बडे नालों का सफाई कार्य प्रारंभ करें। ताकि बरसात की दिनों में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना ना पडे। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे, उपअभियंता अभिषेक श्रीवास्तव, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, राकेश ठाकुर, राजेश राजपूत, राकेश ठाकुर, , जल प्रदाय चंद्रिका सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

 संसद में प्रधानमंत्री मोदी को सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाले राहुल गांधी, सहिष्णुता का थोड़ी पाठ मुख्यमंत्री बघेल को भी पढ़ाते तो निर्दोष विद्युत कर्मी लाठी नहीं खाते - सुनील केशरवानी

विद्युसंविदा कर्मियों पर लाठी चार्ज, लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास

कवर्धा /शौर्यपथ/

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने 44 दिनों से अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके धरना प्रदर्शन करने वाले संविदा विद्युतकर्मचारियों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा संविदा विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज और उनको जेल भेजने की घटना से कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया है। निर्दोष संविदा कर्मचारियों पर लाठी बरसाने की जितना भी निंदा की जाए कम है। सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में जो वादा किया गया था वह तो पूरा नहीं कर रही है बल्कि उल्टे उनके आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने का काम कर रही है उनके साथ अन्याय औ अत्याचार है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । सुनील केशरवानी ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सहिष्णुता पर लंबी भाषण देते हुए उन्हें सहिष्णुता पाठ पढ़ाया था अच्छा होता यदि राहुल गाँधी सहिष्णुता का थोड़ी पाठ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पढ़ा देते तो शायद आज इन निर्दोष संविदा विद्युतकर्मियों को लाठी नहीं खाना पड़ता और न ही जेल नहीं जाना पड़ता।

सुनील केशरवानी ने कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो सूत्रीय मांगों को लेकर तपती धूप में बीते 44 दिनों से प्रदर्शन कर रहे विद्युत संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को पुलिस द्वारा बलपूर्वक खत्म किया गया जो कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है पुलिस ने धरनास्‍थल पर प्रदर्शनकारियों पर धरनास्थल पर बेहरहमी से लाठीचार्ज किया लात घुसे मारे । वहीं पुलिस की कार्यवाही में करीब 40 प्रदर्शनकारियाें को हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया गया जो कि सरकार की असली तानाशाही चेहरा को उजागर करता है

आजादी के अमृत महोत्सव : किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के अवसर पर किसान मेला का आयोजन

कवर्धा /शौर्यपथ/

कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसान मेला का आयोजन वीर सावरकर भवन कवर्धा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष  सुशीला भट्ठ, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ठ, उपसंचालक कृषि, एम.डी डड़सेना, सहायक संचालक उद्यान, आर. एन. पाण्डेय एवं अधिष्ठाता, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा डॉ. आर. बी. तिवारी की गरिमायी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द, कृषि विभाग, उद्यानिकी, मात्स्यिकी विभाग, मात्स्यिकी महाविद्यालय एवं जिले के तीन प्रगतिशील कृषकों द्वारा मेले में प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिससे किसान नई तकनीकों से रूबरू हो सके।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा देश के 700 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की शुरूआत में 11.30 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा ऑनलाईन माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने देशभर के कृषकों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुए कहा मेरा भारत स्वस्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर किसान अभियान को बढ़ावा देने के प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक  ममता चंद्राकर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने में सफलता मिलेगा इस योजना से किसानों की खेती में लागत कम होने के साथ ही आमदनी दोगुनी हुई है। जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ठ भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में कृषकों को जानकारी देते हुए कहा गया कि इससे किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर रूझान बढ़ेगा। एक समय था जब देश में खाद्यान्न की कमी थी तब उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुसंधान और रसायनों का उपयोग किया जाता था। लेकिन आज भारत कृषि उत्पादन के मामले में बहुत अच्छी स्थिति में है और निर्यात में भी अग्रणी है।
किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कहा कि प्राकृतिक खेती बाहरी आदानो पर किसानों की निर्भरता को कम करने, खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने का एक आशाजनक साधन है। सरकार पारंपरिक स्वदेशी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए परंपरागत कृषि विकास योजना की उपयोजना के रूप में भारतीय प्राकृतिक खेती प्रणाली को बढ़ावा दे रही है। उपसंचालक कृषि, एम.डी. डड़सेना ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए संबोधित किया कि प्राकृतिक कृषि पद्धति में वृद्धि के साथ पशुपालन का उपयोग बढ़ेगा जिससे किसानो की आमदनी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। अधिष्ठाता, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली प्राकृतिक खेती की दिशा में अग्रणी पहल होगी जिसमें लघु एवं सीमांत कृषक भी कृषि,पशुपालन,सब्जी उत्पादन, मछली पालन, दलहन,तिलहन एवं अनाज की समन्वित खेती कर कम लागत में अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक  ममता चंद्राकर द्वारा जिले के 6 उन्न्तशील कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि विभाग द्वारा स्प्रेयर पंप, मक्का बीज मिनीकीट एवं मछली पालन विभाग द्वारा आईस बाक्स, तराजू एवं मछली जाल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा द्वारा प्रसारित त्रैमासिक पत्रिका इंदिरा किसान मितान का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के इंजीनियर टी. एस. सोनवानी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी, श्रीमति राजेश्वरी साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी, डॉ. तृप्ति ठाकुर, प्रक्षेत्र प्रबंधक, योगेश कुमार कौशिक, कार्यक्रम सहायक, कम्प्यूटर एवं जिले के सैकड़ों कृषकों ने भाग लिया

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)