
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
पट्टा व आवास स्वीकृति पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले
अब तक 426 परिवारों को मिला उनका हक-अधिकार
कवर्धा / शौर्यपथ /
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर ने आज कॉलेज ऑडोटोरियम भवन में भूमिहिन परिवारों को उनका हक प्रदान करते हुए आवासीय पट्टा का वितरण किया। भूमिहिन परिवारों को पट्टा के साथ-साथ 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया गया। आवासीय पट्टा एवं आवास की स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राहियों को चेहरे खिल उठे।
कैबिनेट मो.अकबर ने कवर्धा प्रवास के दौरान आज ऑडोटोरियम भवन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना एवं गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम में शहर के 144 हितग्राहियों को उनके हक-अधिकार का आवसीय पट्टा वितरण किया तथा 10 हितग्राहियां को प्रधानमंत्री आवास निर्माण किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व नजूल विभाग टीम व नगर पालिका की टीम सर्वे कार्य पूर्ण कर सभी पात्र परिवारों को राशि जमा किये जाने हेतु पत्र तामिली कराया गया। उन्होनें बताया कि 13 मई को 282 हितग्राहियों आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था आज पुन: 144 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा मो. अकबर के हाथों प्रदान किया गया। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र में 426 हितग्राहियों को उनके अधिकार का पट्टा प्रदान किया जा चुका है जिन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित राशि जमा किया जा रहा है उनको भी जल्द से जल्द पट्टा प्रदान किया जावेगा। उन्होनें बताया कि दिनांक 13 मई तक जिन-जिन हितग्राहियों द्वारा जमा किया गया है उन सभी हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जा चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टा वितरण करते हुए कहा कि अब पात्र व्यक्तियों को उनके हक की पट्टा मिल जाने उनके चेहरे में खुशी झलक रही है उन्होनें बताया कि आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी तुरंत प्रदान करते हुए आवास के लिए 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ चूड़ामणि सिंह कलीम खान, उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कवर्धा/शौर्यपथ /
राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत् अति महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत नरवा विकास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ के नरवाओं के जलग्रहण क्षेत्र का उपचार किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में वाटर लेबल की पर्याप्त उपलब्धता के साथ वहां के आसपास के लोगों के लिए पानी की उपलब्धता तथा वनक्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों को भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। इसी तारतम्य में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 के कैम्पा ए.पी.ओ. अनुसार 21 नालों में भू-जल संरक्षण कार्य का उपचार किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा) रायपुर व्ही.श्रीनिवास राव एवं मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त दुर्ग बी.पी.सिंह ने कवर्धा वनमंडल में नरवा विकास योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का गत दिनों निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वनमंडल के सभी स्तर के अधिकारी (वनमंडलाधिकारी से वनरक्षक तक) उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को भू-जल संरक्षण कार्य के तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। कवर्धा वनमंडल कवर्धा के वनक्षेत्रों के 21 नालों पर भू-जल संरक्षण कार्य के तहत् नरवा विकास परियोजना लगातार संचालित है जिसमें नरवा, नालों को पुर्नजीवित करने के लिए लूज बोल्डर चेकडेम, ब्रशवुड चेकडेम, मिट्टी के छोटे-छोटे बंधान, 30-40 संरचना तथा परकुलेशन टेंक, वाटरहोल का निर्माण किया जा रहा है।
वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बताया कि 16 मई 2022 बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर कवर्धा वनमंडल में नरवा वाक् का आयोजन किया गया। जिसमें वनमंडल अंतर्गत नरवा विकास योजना के तहत् संचालित भू-जल संरक्षण कार्य को क्षेत्र के स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ वनमंडल के सभी स्तर के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा नरवा पर पैदल चलकर विभिन्न प्रकार के निर्मित संरचनाओं से अवगत कराया गया तथा नरवा विकास से मनुष्य एवं वन्यप्राणियों के समन्वित लाभ के संबंध में चर्चा की गई। नरवा वाक् के अंतर्गत वनमंडल के सभी परिक्षेत्रों यथा-वन परिक्षेत्र-कवर्धा, तरेगांव, सहसपुर लोहारा, रेंगाखार, खारा, पंडरिया पूर्व, पंडरिया पश्चिम एवं भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा, चिल्फी में जन जागरूकता जगाने के लिए विभिन्न नरवा, नाले पर प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक ग्रामीणों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ नाला पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को कराए गए कार्यो का वनक्षेत्र में भ्रमण कराकर अवलोकन कराया गया। ग्रामीणों को कार्य की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया साथ ही यह दिखाया गया कि इस कार्य में नरवा का अवश्य पुनरोद्धार होगा और आसपास के गांवो के तालाब, कुंए, नालों में पानी का जलस्तर उपर उठेगा। इस योजना के तहत ग्रामीणों को नरवा विकास योजनांतर्गत मजदूरी मूलक कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। कवर्धा वनमंडल अंतर्गत प्रतिमाह (60-70 हजार) साठ से सत्तर हजार मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
बेमेतरा/शौर्यपथ /
प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के निर्देशानुसार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के सचिव, बेमेतरा जिला के प्रभारी एवं नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी ने बेमेतरा के जिला महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली, बैठक जिला महिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू जी के नेतृत्व में और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि ताम्रकर जी कवर्धा पूर्व शहर अध्यक्ष श्रीमती वर्षारानी ठाकुर जी,पार्षद संतोषी साहू जी,पिंकी बंजारे सम्पन्न हुआ।
महिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए सावित्री साहू जी ने कहा कि जिले के सभी बूथों में 5 - 5 महिला कार्यकर्ता तैयार करना है जिसके लिए पदेश कांग्रेस कमेटी का सख्त निर्देश है इसलिए बेमेतरा के सभी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एक्टिव हो जाये और सभी बूथ में 5- 5 महिला कार्यकता की सूची 15 दिवस के अंदर बना के प्रस्तुत करें जिसको ऊपर भेजना पड़ेगा औऱ जिला महिला कांग्रेस कमेटी की बॉडी गठन की जानकारी ली, शहर/ ब्लाक महिला कांग्रेस की भी बाडी गठन की भी विस्तार से ब्लाक अध्यक्षों से जानकारी ली, फिर आगे महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए सावित्री साहू जी ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी जी के सरकार बैठी है
जिन्होंने देश के महिलाओं के ऊपर बहुत ही अत्याचार एवं अन्याय कर रहे अभी वर्तमान में गैस सिलेंडर में 50 रुपये वृद्धि कर महिलाओ की पर्स से पैसा छीनने का काम किया है गैस सिलेंडर में बेतहासा वृद्धि हुई है वर्तमान में गैस सीलेण्डर का डर 1100 रुपये से अधिक हो गया है जबकि मनमोहन सरकार में समय गैस सिलेंडर का दर 350 रुपये था लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा के नरेंद्र मोदी जी गैस सिलेंडर में बेतहाशा वृद्धि कर गृहणी को बर्बाद करने का काम किया बेरोजगारी में महिलाओं को धोखा देने का काम नरेंद्र मोदी जी क सरकार ने किया है चुनाव के पहले मोदी जी ने कहा था,
वादा किया था हम हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन नौकरी देने तो बहुत दूर बल्कि 80 लाख लोगों की और नौकरी छीन ली गई है इसप्रकार महिलाओ को नौकरी न देकर वादा खिलाफी किया महिलाओं को धोखा दिया है ऐसे धोखेबाज भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के नरेंद्र मोदी जी की सरकार को उखाड़ के फेकना है और बैठक में छत्तीसगढ़ के भपेश बघेल जी की सरकार किसानों के हित मे महिलाओ के हित मे गरीबों की हित लगातार काम कर रहे हैं अभी आप समाचार के माध्यम से देख रहे होंगे कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय भपेश बघेल इतनी गर्मी में, धूप मे गांव गांव जा रहे आमजनता बातों को समस्या को सुन रहे हैं और तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का निराकरण तत्काल कर रहे है इसप्रकार भपेश बघेल जी सरकार आम जनता हित लगातर काम कर रहे है और आगे भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार दुबारा बनाने के लिए हम सब को लगातार काम करना है मेहनत करना है निर्देशित किया गया।
बेमेतरा/शौर्यपथ /
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कम से कम एक एकड़ जमीन में कृष्ण कुंज विकसित किया जायेगा। जिलाधीश ने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिए है कि कृष्ण कुंज के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दें। डीएफओ दुर्ग ने कहा कि इसके लिए जमीन अतिक्रमण मुक्त हो, डुबान क्षेत्र में न हो और पथरीली भूमि न हो। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज विकसित किए जाएंगे। कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेशव्यापी विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान वे आम जनता से भेंट-मुलाकात भी कर रहे हैं। जिलाधीश ने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। इनमें अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है। इसके अलावा जिलाधीश ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के संबंध मे जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, आर बीसी 6-4 के प्रकरणों का भुगतान, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की।
बैठक मे डीएफओ दुर्ग शशिकुमार, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हीरा गवर्ना, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कवर्धा/शौर्यपथ /
मरीजों और उनके परिजनों को जिला अस्पताल परिसर में भोजन , नाश्ता आदि की सुविधा मिल पाएगी, इसके लिए आज अस्पताल परिसर में कैंटिन की सेवा शुरू की गई है। नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज रिबन काटकर इसका शुभारम्भ किया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के शासन के प्रयासों को बढ़ावा देते हुए महिला स्व सहायता समूह को यह कार्य सौपा गया है।
नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने इस अवसर पर समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए अच्छी क्वलिटी बनाये रखते हुए कार्य करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सरकार सबके लिए संवेदन शील है, सबका रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है । मरीजों और उनके परिजनों के साथ - साथ जिला अस्पताल के स्टाफ को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा। कलेक्टर शर्मा ने भी समूह की महिलाओं से मेनू की जानकारी ली व मूल्यों के निर्धारण के विषय में चर्चा की, उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए क्वलिटी मेंटेन करने की सलाह दी है।
आज इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ संदीप अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी, कवर्धा नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर, जीवनदीप समिति के सदस्य अंकित शर्मा, हॉस्पिटल कंसल्टेंट रीना सलूजा, दीपक ठाकुर समेत स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
बेमेतरा /शौर्यपथ /
प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष फूलो देवी नेताम जी के निर्देशानुसार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के सचिव, बेमेतरा जिला के प्रभारी एवं नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष सावित्री साहू जी ने बेमेतरा के जिला महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली, बैठक जिला महिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष कविता साहू जी के नेतृत्व में और प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि ताम्रकर जी कवर्धा पूर्व शहर अध्यक्ष वर्षारानी ठाकुर जी,पार्षद संतोषी साहू जी,पिंकी बंजारे सम्पन्न हुआ।
महिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए सावित्री साहू जी ने कहा कि जिले के सभी बूथों में 5 - 5 महिला कार्यकर्ता तैयार करना है जिसके लिए पदेश कांग्रेस कमेटी का सख्त निर्देश है इसलिए बेमेतरा के सभी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एक्टिव हो जाये और सभी बूथ में 5- 5 महिला कार्यकता की सूची 15 दिवस के अंदर बना के प्रस्तुत करें जिसको ऊपर भेजना पड़ेगा औऱ जिला महिला कांग्रेस कमेटी की बॉडी गठन की जानकारी ली, शहर/ ब्लाक महिला कांग्रेस की भी बाडी गठन की भी विस्तार से ब्लाक अध्यक्षों से जानकारी ली, फिर आगे महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए सावित्री साहू जी ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी जी के सरकार बैठी है जिन्होंने देश के महिलाओं के ऊपर बहुत ही अत्याचार एवं अन्याय कर रहे अभी वर्तमान में गैस सिलेंडर में 50 रुपये वृद्धि कर महिलाओ की पर्स से पैसा छीनने का काम किया है गैस सिलेंडर में बेतहासा वृद्धि हुई है वर्तमान में गैस सीलेण्डर का डर 1100 रुपये से अधिक हो गया है जबकि मनमोहन सरकार में समय गैस सिलेंडर का दर 350 रुपये था
लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा के नरेंद्र मोदी जी गैस सिलेंडर में बेतहाशा वृद्धि कर गृहणी को बर्बाद करने का काम किया बेरोजगारी में महिलाओं को धोखा देने का काम नरेंद्र मोदी जी क सरकार ने किया है चुनाव के पहले मोदी जी ने कहा था, वादा किया था हम हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन नौकरी देने तो बहुत दूर बल्कि 80 लाख लोगों की और नौकरी छीन ली गई है इसप्रकार महिलाओ को नौकरी न देकर वादा खिलाफी किया महिलाओं को धोखा दिया है
ऐसे धोखेबाज भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के नरेंद्र मोदी जी की सरकार को उखाड़ के फेकना है और बैठक में छत्तीसगढ़ के भपेश बघेल जी की सरकार किसानों के हित मे महिलाओ के हित मे गरीबों की हित लगातार काम कर रहे हैं अभी आप समाचार के माध्यम से देख रहे होंगे कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय भपेश बघेल इतनी गर्मी में, धूप मे गांव गांव जा रहे आमजनता बातों को समस्या को सुन रहे हैं और तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का निराकरण तत्काल कर रहे है इसप्रकार भपेश बघेल जी सरकार आम जनता हित लगातर काम कर रहे है और आगे भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार दुबारा बनाने के लिए हम सब को लगातार काम करना है मेहनत करना है निर्देशित किया गया।
बेमेतरा /शौर्यपथ/
प्रदेश के कृषि विकास एवं कल्याण, जैवप्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे बुधवार 18 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक लेंगे। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
बेमेतरा /शौर्यपथ/
संभागायुक्त दुर्ग महादेव कांवरे गुरुवार 19 मई को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री जी के प्रदेशव्यापी विधानसभा स्तरीय दौरे के संबंध में कमिश्नर दुर्ग द्वारा यह बैठक ली जायेगी।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रस्तावित घठौला बांध के क्षेत्र का किया निरीक्षण
जरहा नवागांव के निवासियों के साथ बैठक में हुई खुली चर्चा
ग्रामवासियो ने जल संकट बताकर बांध निर्माण की मांग की
कवर्धा /शौर्यपथ /
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार 13 मई को ग्राम जरहा नवागांव के पास प्रस्तावित घठौला बांध के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम वासियों के साथ बैठकर खुली चर्चा की। ग्रामवासियों ने घठौला बांध बनाने की मांग की वही बांध बनने से प्रभावित होने वाले लोगों ने अपने व्यवस्थापन की मांग की।
कबीरधाम जिले के दौरे के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले जरहा नवागांव पहुँचे। वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। जल संसाधन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारीगण भी वहाँ पहुँचे थे। वरिष्ठ अधिकारियों में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
ग्रामवासियों की बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि प्रस्तावित बांध के संबंध में वे ग्रामवासियों की राय जानना चाहते हैं। सरपंच तिजउ राम साहू, उपसरपंच मायाराम साहू सहित ग्राम की महिलाओं व पुरूषों ने अपनी राय सामने रखी। अधिकांश ग्रामवासियों ने इस क्षेत्र में पानी की समस्या बताकर बांध बनने की आवश्यकता बतायी। बांध बनने से प्रभावित होने वाले ग्रामवासियों ने मंत्री के समक्ष कहा कि वे लोग बांध बनने के विरोध में नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि उनका व्यवस्थापन किया जाये ताकि उनके रहने व खेती किसानी के लिए जगह उपलब्ध हो सके।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 1998 में पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने का प्रयास किया है। क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलियों का जाल बिछाने के साथ ही उन्होंने सुतियापाट जलाशय का निर्माण भी कराया है। 1998 के 40 वर्ष पूर्व से सुतियापाट जलाशय की मांग की जाती रही है। अकबर ने बताया कि वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ हेलीकाप्टर से आकर उन्होंने सुतियापाट जलाशय के शिलान्यास का कार्य सम्पन्न कराया था। मंत्री अकबर ने कहा कि घठौला बांध बनाये जाने से प्रभावित लोगों में कुछ ऐसे भी प्रभावित लोग है जिन्हें सुतियापाट जलाशय के लिए यहॉ विस्थापित किया गया था।
मोहम्मद अकबर ने कहा कि प्रस्तावित घठौला बांध के निर्माण के लिए सबसे पहले आपसी सहमति बनाने की आवश्यकता है। प्रभावित लोगों के व्यवस्थापन के संबंध में सहमति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग बांध के लिए सर्वे प्रारंभ कर इसके जलभराव क्षेत्र (कैचमेंट एरिया) तथा डुबान क्षेत्र की जानकारी देगा। राजस्व विभाग यह जानकारी देगा कि बांध के क्षेत्र में कितने लोगों की जमीन आयेगी। ग्रामवासियों ने आपसी सहमति बनती है तो बांध निर्माण की दिशा मेें विचार किया जायेगा।
कबीरधाम /शौर्यपथ /
आज दिनांक 12-मई गुरुवार को कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट एवं रामकुमार भट्ट पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम एवं जिला पंचायत सदस्य, मिनीमाता चौक वार्ड नं. 17-18 में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण किये । उपरोक्त भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास के रूप में शंकराचार्य अवार्ड से सम्मानित पिंगल रत्न आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण रात्रे जी विराजमान होकर भक्तिमय, संगीतमय कथा का रसपान कराये ।
आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण रात्रे जी विगत 58 वर्षों से भागवत कथा प्रवचन करते आ रहे हैं आज यहाँ आचार्य जी का 318 वां व्यास गद्दी का अवसर है ,उक्त अवसर पर श्रीमती सुशीला भट्ट व रामकुमार भट्ट ने आचार्य जी के चरणों में सादर वन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किये और क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली की कामना किये । उपरोक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित थे, जिन्हें भट्ट ने आग्रह कर कहा कि हम सब अत्यंत ही सौभाग्यशाली हैं जो आज हमें श्री आचार्य जी का दर्शन प्राप्त करने तथा उनके वाणी से कथा सुनने का अवसर मिला है , हम सभी को श्रीमद भागवत कथा को अपने जीवन में आत्मसात कर व अनुशरण करके अपने जीवन को कृतार्थ करना चाहिए । भट्ट ने भागवत कथा के आयोजक व मुख्य यजमान भीखम कोसले पार्षद एवं सभापति नगर पालिका परिषद कवर्धा व उनके सपरिवार को इस धार्मिक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिये । उक्त अवसर पर श्रीमती सीमा अनंत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अगम दास अनंत, बाबू दास जी, संतन सत्यवंशी, दरबारी बंजारे सहित सेकड़ो की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे ।
0 सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चलाया सुरक्षित मातृत्व अभियान
0 उच्च जोखिम गर्भधारण का चिन्हांकन कर लगातार किया जा रहा है फॉलो अप
कबीरधाम/शौर्यपथ /
शिशु व मातृ मृत्युदर घटाने के उद्देश्य से जिले में सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमणकाल के पश्चात काल जिले में न केवल इस अभियान को पुन: सुचारू किया गया बल्कि बेहतर सेवाएं देते हुए एक दिन में 1,000 से अधिक गर्भवतियों की जांच व उपचार भी किया गया है।
गर्भवतियों को उनके ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवा देते हुए हर माह नियमित फॉलो अप कराने तथा गर्भावस्था में संपूर्ण जांच व उपचार का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया: जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को पीएमएसएम अभियान का लाभ दिलाने के लिए निजी स्त्री रोग विशेषज्ञों से बात कर उनकी सेवा के लिए राजी किया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले के 10 स्वास्थ्य केंद्रों में पीएमएसएम अभियान चलाया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और 1,284 गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें गर्भावस्था में आवश्यक देख-रेख व खान-पान के विषय में आवश्यक सलाह दी गई। इसी तरह 217 उच्च जोखिम गर्भाधारण का चिन्हांकन किया गया व 268 लाभार्थियों को सोनोग्राफी की सलाह दी गई। इनका नि:शुल्क सोनोग्राफी जिला अस्पताल व चिन्हांकित निजी अस्पतालों में करवाया जाता है। वहीं जिले में माहवारी सर्विलेंस कराकर प्रसव की अवस्था का जल्द से जल्द पता लगाकर गर्भवतियों का पंजीयन किया जा रहा है। इसके पश्चात मितानिन, एएनएम व जमीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
उच्च जोखिम प्रसव की ऐसे होती है पहचान
उच्च रक्तचाप, एचबी लेबल 6 ग्राम या इससे कम होना, गंभीर बीमारी होना, आकस्मिक गर्भपात की समस्या झेल चुकी महिलाओं का फिर से गर्भधारण करना, शरीर में सूजन या अन्य इसी तरह के लक्षण होने की स्थिति में उच्च जोखिम का पता लगाया जाता है, जिसके आधार पर प्रसव की पद्धति का अनुमान लगाकर प्रसव तिथि से कुछ दिन पहले ही सीजेरियन के लिए भर्ती कराया जाता है, ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित किया जा सके।
एक गर्भवती को तत्काल दी गई स्वास्थ्य सेवा
प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच व उपचार कार्य सुचारू रूप से किया गया तथा इसी बीच 9 माह की एक गर्भवती की पोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में जांच की गई। यहां सेवारत महिला डॉक्टर ने जांच की तो पाया कि बच्चे की धड़कन सुनाई नहीं दे रही थी। इस स्थिति में गर्भवती को तत्काल एंबुलेंस-108 बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे महिला चिकित्सकों की देख-रेख में भर्ती किया गया है।
बेमेतरा/नवागढ़/शौर्यपथ /
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मातृशक्ति के साथ नेतागिरी जैसे शब्दों के इस्तेमाल किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नवागढ़ में पुतला दहन करने की कोशिश की गई। महिला मोर्चा की जिला महामंत्री मधु रॉय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन का आह्वान किया था, जिसके चलते घटना स्थल पर अनुमति को लेकर महिला मोर्चा की नवागढ़ एसडीएम व टीआई के जमकर तीखी बहस भी हुई, महिला मोर्चा ने अधिकारियों के मना करने पर नवागढ़ बस स्टैंड में घण्टों तपती गर्मी व धूप में जमीन में बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया, फिर पुतला दहन को लेकर प्रशासन व महिला कार्यकर्ताओं में झूमा झपटी भी हुई।
जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में विकास की बात करते हैं और जब उनसे उनके सरकार के द्वारा किए गए घोषणापत्र के वादों को जनता द्वारा जब पूछा जाता है तब प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रीगण जनता की आवाज को कुचलने में लग जाते हैं।
मधु रॉय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री समीक्षा हेतु प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं और जगह-जगह भेंट मुलाकात का कार्यक्रम भी रख रहे हैं यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सोची समझी कार्यक्रम है जिसमें केवल और केवल कांग्रेस के ही लोग मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं अगर कोई किसी अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करते हैं तो मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें फटकार लगा दिया जाता है। ऐसा ही एक वाकया भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हुआ जब एक मातृशक्ति अपनी बातों को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते हैं तो मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा जाता है कि यहां नेतागिरी मत करो। एक मातृशक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अमर्यादित है।
एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक मातृशक्ति के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब ना देते हुए उनके साथ दुव्र्यवहार करते हैं।
महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्गा सोनी ने कहा कि प्रदेश में शासन व्यवस्था का कोई नाम ही नहीं है। प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा महिलाओं को शराब पीने की सलाह दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के एक अन्य मंत्री द्वारा प्रदेश में हुए बलात्कार की घटना को छोटी घटना बता दिया जाता है।
एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार सत्ता में आने के बाद से शराबबंदी करने के बजाय नए-नए शराब की दुकानों को खोल रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, मारपीट, डकैती, चोरी, छेड़छाड़ बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है।
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश निषाद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही महिलाओं को केवल अपना वोट बैंक समझती रही है। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया कृत्य अमर्यादित है जिसकी भाजपा घोर निंदा करती है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री सुरेश साहू व मिंटू बिसेन, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उमा मिश्रा व अमिता बघेल, महामंत्री तारकेश्वरी सोनकर, खेमिन बाई साहू, सरिता कुम्भकार, नेहा चौबे, उत्तरा सोनकर, कल्याणी, टीकम गोस्वामी, फुलचंद साहू, महेश टण्डन, श्रीकांत ठाकुर, मनीष श्रीवास, तनु दीवान, मिथलेश सोनकर, कुलेश्वर सिन्हा, भागवत सोनकर, मुरली देवांगन सहित भाजपाई उपस्थित रहे।
कवर्धा/शौर्यपथ /
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज पंडरिया विकासखण्ड के कुंडा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पंडरिया में संचालित स्वामी आत्मानन्द योजना के तहत संचालित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया।
उन्होने निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, गौधन न्याय योजना और स्वथ्य जीवन को विशेष ध्यान में रखते हुए किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने जैसे योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जानकारी ली। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर शर्मा ने कुंडा के सप्ताहिक बाजार में संचालिम मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का अवलोकन किया। उन्होने हाट-बाजार क्लीनिक में उपलब्ध जैनरिक दवाईयों की उपलब्धता और नियमित रूप में स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले आमजनों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित करते हुए कहा वर्तमान में गर्मी का सीजन चल रहा है। लगातार तापमान भी बढ़ रहे है। लू जैसी गर्म हवाएं भी चल रही है। कलेक्टर ने ग्रीष्मऋतु को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अमले को लू के बचाव और मौसमी बीमारियों के प्रभारी रोकथाम की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में जैनरिक दवाइंया हाट-बाजार क्लीनिक में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले से हाट-बजार में आने वाले मरीजों की प्रकारों की जानकारी भी। यहां बताया गया कि मौसमी बीमारी एवं सामान्य बीमारी से पीडि़त लोग ज्यादातर आते है। कलेक्टर ने कहा कि हाट-बाजार में आने वाले मरीजों की कॉउसिंग करें अगर किसी गंभीर बीमारी या लम्बे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है तो ऐसे मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को रिफर करें। ऐसे मरीजों के बारे में उच्च अधिकारियों को आवश्यक रूप से जानकारी भी दें। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम डीएल डाहिरे, स्वास्थ्य अधिकारी, कृषि उपसंचालक श्री एम डड़सेना, जनपद सीईओ पन्ना लाल धुर्वे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कुंडा ग्राम पंचायत के गौठान में भी अब जल्द ही गौधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की शुरूआत होगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज कुंडा का निरीक्षण करते हुए गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां ग्रामीणों एवं गौपाल किसानों ने गोबर खरीदी की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए गौपालकों के आर्थिक विकास के लिए यंहां शीघ्र गोबर खरीरी शुरूआत करने के लिए एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर महिला समूहों को आर्थिक विकास की अन्य गविविधियों से जोड़ते हुए यहां बकरी पालन, मुर्गीपालन व सामुदायिक बाड़ी विकास के लिए कार्ययाजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद गोदाम का भी निरीक्षण कर खाद उठाव की स्थिति की जानकारी ली। यहां खाद उठाव औसतरूप से कम होने के कारण कड़ी नराजगी भी जताई। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को किसानों को जैविक खेती के प्रति रूझान बढ़ाने और जैविक खेती से होन वाले लाभ के बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
कवर्धा / शौर्यपथ /
विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम धोबघट्टी में आयोजित 10 दिवसीय रहस लीला के समापन कार्यक्रम के अवसर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि की आसन्दी से उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ व पूर्व जिला महामंत्री भा ज पा कबीरधाम ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय धृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव हटहा व संयोजक सरपंच संघ जनपद पंचायत पंडरिया उपस्थित हुए ।उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार भट्ट जी ने भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कबीरधाम जिले की समृद्धि व खुशहाली की कामना किये । उक्त कार्यक्रम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भट्ट जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुराना सांस्कृतिक धरोहर को कायम रखते हुए ग्राम धोबघट्टी के ग्राम वासियों द्वारा यह रहस लीला का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जा रहा है जो निश्चित रूप से सराहनीय है और इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं । उन्होने आगे कहा कि हमारे आराध्य देव भगवान कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहस लीला अत्यंत ही मनोरंजक है साथ ही धार्मिकता से परिपूर्ण है व मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है ।उन्होंने आगे कहा कि ग्राम धोबघट्टी में रहस लीला कार्यक्रम आयोजन का द्वितीय वर्ष है और आने वाले समय में इस तरह का इससे भी बेहतर कार्यक्रम का आयोजन होता रहे यह मेरी शुभकामनाएं है । उक्त कार्यक्रम में श्री बिहारी चंद्रवंशी सरपंच प्रतिनिधि, रतन चंद्राकर बूथ अध्यक्ष भा ज पा, वरिष्ठ कार्यकर्ता मालिक राम चंद्रवंशी, तीरथ राम चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, सीताराम बांधकर सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जन व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित हुए ।
