CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
शुभम दुबे की रिपोर्ट
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर के मिश्रा पारा वार्ड 07 में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चौथे दिवस में कथावाचक अंतरराज्यीय ख्याति प्राप्त मानस चिंतक पंडित अरुण दुबे ने प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच जो भावनात्मक संबंध होतेे हैं, उनका वर्णन नहीं किया जा सकता है। भक्तों के कष्ट दूर करने के लिए उनकी एक ही पुकार पर भगवान दौड़े चले आते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब भक्त निश्छल और कपटरहित हृदय से उनका स्मरण करता है।
कथा व्यास पंडित दुबे बताते हैं कि परमात्मा का वास सब जगह है, बस जरूरत है उसे पहचानने की, जो भी उसे सच्चे मन से स्मरण करता है वह अवश्य ही उसे प्राप्त होता है। उन्होंने भगवन्नाम स्मरण का महात्म्य बताते हुए अजामिल की कथा सुनाई, बताया कि दुष्टात्मा अजामिल ने अपने पुत्र का नाम नारायण रख लिया और अपने अंत समय में जब उसने नारायण को पुकारा तो भगवान स्वयं वहां पधारे और उसकी ज्योति को अपने में विलीन कर उसे मुक्ति प्रदान की।उ न्होंने कहा कि गो, ब्राह्मण, संत और सत्संगी जीवों पर जब भी विपत्ति आती है और वे निर्मल मन से जब भगवान का स्मरण करते हैं तब परमात्मा किसी न किसी रूप में इस धरा पर आकर भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं।
संगीतकारो ने बढ़ाई रौनक
कथा के दौरान वृंदावन धाम से आये संगीतकार पंडित आलोक वशिष्ठ, सत्यम भारद्वाज एवं राजेश दुबे ने भजन "काली कमली वाला मेरा यार है" की जब प्रस्तुति दी।उस भजन पर भक्तजन भाव विभोर हो गए।और नाचने झूमने पर मजबूर हो गए।
कथा श्रवण के लिए कमलेश शर्मा,महेश मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, मनभर मिश्रा, राकेश जायसवाल, अश्वनी धर दीवान,दारा मिश्रा, पं सुंदरम पाठक, रामावतार, संतोष, दिनेश, बीरबल, सन्तु, विनोद, कृष्णकुमार, बबला, रमेश चौहान, तुलसीराम चौहान, दिनेश साहू, सालिकराम श्रीवास्तव, जुठेल सिन्हा, रामनारायण पाठक, खेलन यादव, बहोरन ठाकुर, बिहारी श्रीवास्तव, कन्हैया भोई, रामनाथ ध्रुव, कयूम खान, बसीर खान सहित आसपास के तमाम भक्त मौजूद रहे।
शुभम दुबे की रिपोर्ट
नवागढ़ / शौर्यपथ / देशभर में सोमवार से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में नवागढ़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। नवागढ़ के युवा सुंदरम पाठक ने वैक्सीन लगवाकर बच्चों को टिकाकरण का संदेश दिया।
नवागढ़। शौर्यपथ । मिश्रा पारा नवागढ़ में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथाव्यास पं अरुण दुबे (बिल्हा) ने द्वापर युग समाप्त होने और कलयुग के शुभारंभ की कथा सुनाई। कथा में बताया कि राजा परीक्षित ने शिकार के दौरान देखा कि एक पैर वाले बैल और गाय को कोई पीट रहा था। राजा परीक्षित क्रोधित हुए और उस व्यक्ति से कहा कि तुझे मृत्युदंड मिलना चाहिए। राजा का क्रोध देख कलयुग उनके चरणों में क्षमा-याचना करने लगा। राजा इस माया को समझ गए कि एक पैर वाला बैल धर्म है और गाय के रूप में धरती मां हैं। मारने वाला कलयुग है। राजा ने कलयुग को राज्य की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया। कलयुग ने कहा कि महाराज आपका शासन पूरी धरती पर है, ऐसे में मैं कहां जाऊं। आप ही कुछ उचित स्थान दें जहां मैं रह सकूं।
ऋषि पुत्र ने दिया श्राप
पं दुबे ने बताया कि कलयुग के गिड़गिड़ाने पर राजा परीक्षित ने उसे धरती पर रहने के लिए जुआं, मदिरा, परस्त्रीगमन और हिंसा जैसी चार जगह दे दी। कलयुग को मौका मिल गया और वह सूक्ष्म रूप में राजा के सिर पर स्वर्ण मुकुट में बैठ गया। राजा शिकार के लिए आगे बढ़े तो प्यास लगी। वे शमिक ऋषि के आश्रम में गए और जल के लिए आवाज लगाई। ऋषि शमिक ध्यान में लीन थे। सिर पर कलयुग के बैठे होने की वजह से राजा परीक्षित को लगा कि ऋषि उनका अपमान कर रहे हैं। वे क्रोधित हो गए और ऋषि शमिक के गले में मरा हुआ सांप डाल दिया। उसी समय नदी से स्नान कर लौट रहे ऋषि शमिक के पुत्र श्रृंगी ने जब पिता के गले में मरा सांप देखा तो राजा परीक्षित को श्राप दे दिया कि सात दिनों के भीतर तक्षक नाग के डसने से उसकी मौत हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्राप मिलने पर राजा परीक्षित ने अपने पुत्र जन्मेजय को राजपाट सौंपकर गंगातट पर मृत्यु की प्रतीक्षा करने लगे। शुकदेव भगवान ने राजा को मुक्ति पाने के लिए भागवत कथा सुनने कहा। राजा ने सात दिन कथा सुनी और मुक्ति को प्राप्त हुए। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा को सुनने वाले को मुक्ति अवश्य प्राप्त होती है।
पहले दिन निकली कलशयात्रा
प्रथम दिवस संध्या बेला में मिश्रा पारा से महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा मानाबंद तालाब पहुंचे। पं. कमलेश शर्मा ने विधि विधान से वेदिका का निर्माण कर यजमान से पूजा अर्चना कराकर देवी देवताओं का आह्वान किया। कथावाचक ने गोकर्ण कथा के पूर्व भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भागवत सुनने वह कराने के लाभ को बताया तत्पश्चात गोकर्ण कथा की शुरुआत किया जो रात तक चलता रहा । इस अवसर पर महेश मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, मनभर मिश्रा, राकेश जायसवाल, दारा मिश्रा, रामावतार, संतोष, दिनेश, बीरबल, सन्तु, विनोद, कृष्णकुमार, बबला, रमेश चौहान, तुलसीराम चौहान, सालिकराम श्रीवास्तव सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
आज जड़भरत और प्रहलाद कथा
कथावाचक पं अरुण दुबे ने बताया कि सोमवार को जड़भरत चरित्र, कपिलो उपाख्यान, भक्त प्रहलाद, अजामिल चरित्र का वर्णन किया जाएगा।
नवागढ़। शौर्यपथ । ग्राम बाघुल में सोमवार को कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्री राम चरित मानस महायज्ञ एवं रामकथा में रविवार को कथाव्यास महंत दिवाकर महाराज ने सीता-राम विवाह की कथा सुनाई। जिसको सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे। इसके पूर्व गांव के गौठान में गौमाता का पूजन भी किया,इस दौरान नवागढ़ नगर प्रधान विकास धर दीवान, दाऊ मिन्टू बिसेन आदि ने भी पूजन किया।
कथावाचक दिवाकर महाराज ने कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। जिसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा ली, कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी देश के राजा और महाराजाओं को निमंत्रण पत्र भेजा। समय पर स्वयंवर की कार्रवाई शुरू हुई और एक-एक कर लोगों ने धनुष उठाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरू की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ।
महाराज ने बताया कि अयोध्या के कोपभवन में कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वचन मांगा। जिस पर राजा दशरथ ने कहा कि रघुकुल रीति सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई। यह सुनते ही कैकयी ने राजा दशरथ से दो वचनों में से, पहला वचन अपने पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी तथा दूसरा प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास । यह वचन सुनते ही महाराजा दशरथ के होश उड़ गए, जब प्रभु श्रीराम इस बात से अवगत हुए, तो वह पिता के वचन को निभाने के लिए वन जाने को सहर्ष तैयार हो गए। माता सीता व लक्ष्मण के साथ वन को चल दिए। रास्ते में श्री राम गंगा तट पर पहुंचते हैं, जहां केवट से गंगा पार कराने की आग्रह करते हैं। केवट ने अपनी नाव पर चढ़ाने के लिए प्रभु श्रीराम को इंकार कर दिया, उसे मालूम था कि पत्थर बनी अहिल्या श्री राम के चरणों के स्पर्श से पुन: नारी बन गई, प्रभु श्रीराम केवट के भाव को समझ जाते हैं और अपना पैर उससे धोने का कहते हैं। केवट श्रीराम का पैर धोकर उन्हें गंगा पार पहुंचाता।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, सुरेश निषाद, रामकिशुन साहू, मीना साहू, केदार साहू, रामधुन साहू, ओमप्रकाश साहू, संतराम सोनकर, भुखरा साहू, धन्नू साहू, हजारी साहू, जनकु साहू, गोपाल साहू, किशुन श्रीवास, रामनाथ साहू आदि उपस्थित रहे।
नवागढ। शौर्यपथ । गुरूकुल विद्यालय सुकुल पारा नवागढ में रविवार को नववर्ष की 2022 की शुरुआत बालसभा से किया गया। जिसमें शिक्षिका मालती यादव ने बच्चों को कहानी के माध्यम से लोगो की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।और उन्हें सदैव लोगो की मदद करने,नियमित भगवान की प्रार्थना करने के लिए कहा।विद्यार्थियो ने भी कहानी बताई।आँचल जायसवाल ने भगवान की भक्ति से जुड़ी कहानी बताई।शिवम यादव ने देशभक्ति पूर्ण कविता सुनाई।अवीना कुर्रे ने चुरकी मुरकी की प्रसिद्ध कहानी के माध्यम से हमेशा अच्छा करने की प्रेरणा दी।प्राची शर्मा ने घी बचने वाली महिला की कहानी के माध्यम से मिलावटखोरी की सजा के लिए सचेत किया।पायल बंजारे ने दोस्ती का अर्थ और विश्वास से जुड़ी कहानी सुनाई।राजकुमारी साहू ने लालच से होने वाले नुकसान से सम्बंधित कहानी सुनाई।आरती सिन्हा ने रुपरंग के घमंड की कहानी सुनाकर व्यक्तित्व के महत्व की कहानी सुनाई विद्यालय के संचालक राजेश धर दीवान ने 2022 की इस सुखद शुरुवात के लिए सबको बधाई दी और इस बालसभा को हर शनिवार को आयोजित करने के लिए कहाँ और इसके माध्यम से बच्चो को जीवन में सफल होने और अच्छा नागरिक बनाने की शिक्षा दी जानी चाहिए।गितेश्वरि,रोहित,कोहिनूर,मेघा जैन,रिया वैष्णव,वंदना,गौरव,निरोशा पाटले ने भी कहानी और कविता सुनाया।इसमे चांदिनी देवांगन,मधू सोनी, नितीश देवांगन,दिपिका शर्मा,कामिनी साहू,मनीषा शर्मा,ने योगदान दिया।
नवागढ़। शौर्यपथ । रविवार को ग्राम पंचायत समेशर में आयोजित बाबा गुरु घासीदास के 265 वीं जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए। उन्होंने समेशर में गुरु गद्दी की पूजा कर स्वेत खाम में पालो चढ़ाया । सतनाम चौंका आरती का रसपान किया। वहां पंथी नृत्य का आनंद लिया व समाज को बाबा के उपदेश को विस्तार से बताया कि बाबा गुरूघासी दास ने समाज को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी, जन सामान्य के बीच रहकर घासीदास बाबा ने छुआछुत, ऊंचनीच, छलकपट जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रभावशाली कार्य किये। सतनाम पंथ की स्थापना कर गुरु घासीदास बाबा ने सभी को मानवता और प्रेम का सन्देश दिया। बाबा ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जन्म लेकर इस धरा को न सिर्फ पावन किया है, अपितु सम्पूर्ण मानवजाति के उत्थान के लिए अनेक कार्य भी किये।
कार्यक्रम में हरिशंकर लहरे सरपंच, रामवतार संजय संतोष टंडन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बेमेतरा /शौर्यपथ/
कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के द्वारा आज शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दलहनी फसलों के बीज संवर्धन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. एकता ताम्रकार और डॉ. हेमन्त साहू द्वारा विभिन्न दलहनी फसलों के बीजों को कटाई उपरांत कैसे सुरक्षित रखें इन तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ताकि भविष्य के लिए बीजों को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही कृषकों को इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय के क्राप डाक्टर ऐप के बारे में षिव कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई तथा उक्त ऐप को डाऊनलोड करने का तरीका भी सिखाय गया, ताकि कृषक भाई घर बैठे ही अपनी फसलों में आने वाली समस्याओं व उनके निदान के बारे में जान सके। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, डॉ. श्यामलाल साहू ने कृषकों को किसान उत्पादक संघ से जुड़कर अधिक लाभ कमाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पलाष चौबे, ओमप्रकाष साहू, राजेष पाठक एवं कमलेष बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों से 80 से अधिक कृषक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना मे कमी लाने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा /शौर्यपथ/
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे बीते दिनों कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष बेमेतरा मे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, उन्हाने बढती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे मदद करने वालों को मिलेंगे अब 5 हजार रु. दिया जायेगा। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान, सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेण्डर के अनुसार कार्यवाही, सड़कों का यातायात संकेतक का पालन करने, चेतावनी, ट्रेफिक कॉलिंग, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाना, दुर्घटनाओं के कारण, स्कूल बस की जांच की समीक्षा कर उपचारात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए। पुलिस विभाग द्वारा लोगों को हेलमेट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने एवं अन्य ट्रैफिक नियमों के पालन की कार्यवाही तथा खतरनाक तरीके से वाहन चालन हेतु ड्रायविंग लायसेस निलंबन की कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई।
पुलिस अधिक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने हेतु ड्रायविंग लाईसेस की निलंबन की कार्यवाही, दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को तत्काल मदद् चिकित्सा हेतु प्रबंध के संबंध मे जानकारी दी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे शासकीय पीजी कॉलेज, कारेसरा चौंक एवं कोबिया तिराहा (बेरला मोड़), खर्रा मोड़, झुलना (मारो) मोड़, को ब्लैक स्पॉट के रुप मे चिन्हित किया गया है।
ठक मे दुर्घटनाओं के शिकार हुए लोगों की तत्काल मदद, चिकित्सा हेतु प्रबंध, जिला सड़क सुरक्षा समिति गठन संबंधी अधिसूचना में दिए गए बिंदुओं का पालन, जिले में विभिन्न विभागों एजेंसियों के समन्वय से यातायात नियमों के पालन, सड़को पर सामान नही फैलाने, शिक्षा एवं जागरूकता एवं बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु अन्य आवश्यक उपाय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संतोष साहू, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि भावेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजिनियर टी के कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बेमेतरा /शौर्यपथ/
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 तथा उप निर्वाचन 2021 के लिए मतदान दिवस दिनांक 20 दिसम्बर 2021 सोमवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले मे नगर पालिका परिषद वार्ड 05 एवं 11, नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड 11 मे उप चुनाव एवं नगर पंचायत मारो के वार्ड 01 से वार्ड 15 मे आम निर्वाचन के अन्तर्गत 20 दिसम्बर को मतदान होगा।
बेमेतरा /शौर्यपथ/
समाज कल्याण विभाग द्वारा आज बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम खिलोरा निवासी धन्श्याम साहू पिता गंगाराम को बैटरी चलित ट्राय सायकल का वितरण अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मे किया गया। बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलने से धन्श्याम अब बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे।
:
बेमेतरा /शौर्यपथ/
हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उनका खुद का आशियाना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना से संतोषी का मकान का सपना साकार हुआ है। बेमेतरा जिले के नगर पंचायत साजा वार्ड क्र. 02 शीतला वार्ड में रहने वाली एक महिला संतोषी साहू पति स्व. कुलेश्वर साहू जिनके पति की मृत्यु 15 वर्षों पूर्व हो चुकी हैं, संतोषी विगत 14 वर्षाे से नगर पंचायत साजा अंतर्गत किराये के मकान पर अपनें 02 छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती थी, संतोषी साहू ने बताया कि मकान किराया एवं बच्चों के पालन पोषण में ही पैसें नहीं बच पाते थे, जिसके कारण खुद का पक्का मकान भी नही बना पायी। नगर पंचायत साजा के मार्गदर्शन के अनुरूप पूर्ण जब उनका घर निर्माण हेतु स्वीकृत हुआ तो मानों संतोषी साहू का सपना पूरा होने लगा। उक्त महिला को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गई आज उक्त महिला का मकान बनकर तैयार है। संतोषी साहू कहती है कि “मेरा भी सपना था कि मैं भी अपनें परिवार के साथ पक्के मकान में रहती मगर पति कें गुजर जाने के बाद मेरा जीवन-यापन करना मुशकिल से हो रहा था और मै इतनी सक्षम नहीं थी कि अपना पक्का मकान बना पाती मगर प्रधानमंत्री आवास योजना के आने से मेरा वो सपना साकार हुआ। मैं शासन एवं नगर पंचायत साजा का बहुत आभार व्यक्त करती हूँ, जिनकी मदद से मेरा सपना साकार हुआ।
नवागढ़ / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर पंचायत मारो के चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी सुशील शर्मा के नेतृत्व में चुनावी बैठक किया गया, जिसमें शामिल होने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे शनिवार नगर पंचायत मारो पहुचे । जहां मारो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । सबसे पहले संसदीय सचिव ने नगर पहुच कर मां महामाया के दर्शन करने के बाद चुनावी बिगुल फूंक दिया है । मां महामाया प्रांगण में ही संसदीय सचिव ने चुनाव प्रभारी के साथ नगर पंचायत मारो के सभी 15 वार्डों के दावेदार और समर्थकों के साथ बारी-बारी से मुलाकात कर चुनाव को लेकर रायशुमारी किया। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ बैठक पंडाल के बाहर पार्टी वह गुरुदयाल सिंह बंजारे के जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने समर्थक और दावेदारों से कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं करें और कांग्रेस पार्टी निर्देशानुसार पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करेंगे । नगर पंचायत मारो के सभी 15 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल कराने के लक्ष्य से ही काम करें । कांग्रेस पार्टी के दावेदार जिस प्रकार से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे थे इससे पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष लग रहा है ।
बंजारे ने कहा कि नगर पंचायत मारो में कांग्रेस के सरकार आने के बाद विकास में गति आई है ,जहां लंबे समय से मारो को उप तहसील बनाए जाने की मांग किया जा रहा था जिसको बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा कर दिया , साथ ही नगर पंचायत मारो में स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया । वह उपस्वास्थ्य केंद्र मारो का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की भी घोषणा हो चुकी है ,साथ ही नगर पंचायत मारो में बीते दिनों 3 करोड़ के विकास कार्यों की भूमि पूजन वर्चुवल तरीके से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया है जिससे नगर पंचायत मारो के लोगों को कांग्रेस और भूपेश सरकार के प्रति विश्वास है और इस चुनाव में पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी नगर पंचायत मारो चुनाव जीतेगा ।
बैठक में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ नगर पंचायत मारो के चुनाव प्रभारी सुशील शर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र तिवारी , विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ,देवेन्द्र साहू , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील साहू ,नगर अध्यक्ष माधव सिंह राजपूत , झम्मन बघेल , अमित जैन ,वीरेंद्र जायसवाल ,मनीष साहू ,ओंकार साहू ,अरमान साहू, लेख राम साहू , राजा ठाकुर , लोकेश साहू ,मिर्चीलाल साहू , वीरेंद्र पूरी गोस्वामी ,कुलेश्वर सिंह ठाकुर ,आशीष राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नवागढ़ / शौर्यपथ / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बेमेतरा जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने केंद्रीय ग्रामीण एवं विकास मंत्रालय के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 7,81,999 आवास आवंटन को रद्द किए जाने पर इसे भूपेश सरकार की बड़ी नाकामी करार देते हुए कहा। छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-2021 में ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए 7 लाख 81 हजार 999 आवास निर्माण का आवंटन का लक्ष्य मिला था परंतु इतिहास में पहली बार हुआ है, राज्य सरकार के द्वारा अपना राज्यांश नहीं दिए जाने और एसईसीसी आधारित लक्ष्य आबंटन का उपयोग करने में विफल रहने से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा उक्त आबंटन को रद्द कर दिया गया जो कि गांव, गरीब और ग्रामीणों के अधिकारों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा हर वर्ष 30,000 करोड़ रुपये की शराब बेचने वाली सरकार क्या गरीबों के घरों के लिए 5600 करोड़ रुपये भी नहीं दे सकती ? चाहे शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास योजना से आम गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा है, किसी भी व्यक्ति को जीवन जीने के अधिकार में रोटी , कपड़ा के साथ साथ एक मकान जरूरी है। विशेषकर गाँव, गरीब, ग्रामीणों का उन्नति के लिए यह योजना अत्यधिक प्रभावी साबित हो रही है। परंतु सरकार की उदासीनता के चलते आज लाखों ग्रामीणों का हक मारा गया है जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, राज्य सरकार ठोस कदम उठाए, हर हाल में इस योजना का लाभ गरीब ग्रामीणों को दिलाए। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना जिमसें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराकर 31 मार्च 2022 तक झुग्गी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया जिसके तहत देश भर में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर पंचायत नवागढ़ अंतर्गत डोर टू डोर वैक्सीनेशन को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 में देर शाम 6 बजे के बाद भी टीकाकरण का कार्य जारी था.टाउन हाँल मे 110 टीके, शंकर नगर मे 60 टीके, बावली पारा मे 20 टीके, सुकुलपारा मे 30 टीके, मातापारा मे 70 टीके व दर्रीपारा वार्ड क्रमांक 10 मे शाम 6 बजे तक 40 लोगों को टीका लग चुका था, और 10 लोग बाकी थे,यानि यहाँ पर कुल 50 लोगों ने टीके लगवाए। नवागढ़ तहसीलदार केएस वासनिक, नायब तहसीलदार साहू, सीएमओ डीएल बर्मन, एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव, के साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारी महितोष शर्मा, विश्वजीत हिरवानी, भीखम वर्मा, जीतराम यादव, मिलन यादव, रामकुमार यादव, अरुण सिन्हा, विनोद तम्बोली, भवानी पाल, खुलेश आडिल राहुल जायसवाल के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से एएनएम प्रेमलता पाटिल, अंबालिका राजपूत, लैब टेक्निशिनियन सनत साहू, के साथ ही टाउन हाल मे शिक्षा विभाग से तामेश्वर देवागन, कृष्ण सिन्हा व आरती ध्रुव ने टीका कार्य सम्भाल रखा था. वार्ड क्रमांक 10 में कृष्णा कुमार मिश्रा ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।