
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार ने फसलों की सुरक्षा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक ‘रोका-छेका’ पद्धति को प्रभावी तरीके से लागू करने का फैसला लिया है।
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण किसानों के फ़सलो की सुरक्षा के लिये रोका छेका कार्यक्रम संचालन किया जा रहा हैं ,बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत इसकी समुचित व्यवस्था करने में असफल देखी जा रही हैं, औऱ सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा बना हुआ है, जिससे किसानों के फसलों की सुरक्षा पर अभी भी सवाल बना हुआ है |
आये दिन इन मवेशियों के सड़क पर होने से सड़क दुर्घटनाऐ भी हो रही। संबलपुर बाजार चौक में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में 5 मवेशियों की मौत हुई तो वही 3 मवेशी घायल हो गए। नियमतः आवारा पशुओं को गोठान में रखकर समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश हैं किन्तु ग्राम पंचायतें नींद में है |
इस व्यवस्था के तहत मानसून के दौरान फसलों के नुकसान को रोकने के लिए खेतों में बुवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गांवों में पशुओं की खुली चराई को रोक दिया जाता है। कई गांवों में पशुओं को रखने के लिए बाड़े (गोशाला) की सुविधा नहीं है, ऐसे में फसलों के नुकसान के साथ साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है । सरकार ने सभी गावों में प्रभावी तरीके से रोका-छेका को लागू करने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में फसलों के नुकसान को कम करना है । लेकिन जमीनी स्तर पर इसका क्रियान्वयन नज़र नही आ रहा।
राज्य सरकार ने सभी सरपंचों से अपील की है कि वह प्रतिबंध के दौरान सभी जानवरों को गौठान में ही रखें, जिससे पशुओं का उचित पोषण और फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बीज के अंकुरित होने के साथ फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कृषि उपज बढ़ेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी पर अधिकांश गावों में आलम कुछ और ही है ।
बेमेतरा / शौर्यपथ / शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व भाठापारा विधायक शिवरतन शर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला संगठन प्रभारी अजय राव, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कोरोना काल में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर सरकार के कदम की सराहना की।
जिला कार्यसमिति बैठक में लोकहित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा किया गया। जिसमें कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न उपस्थिति में केंद्र सरकार का प्रयास, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार, अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई, दवाई का पर्याप्त अस्पतालों में आपूर्ति, महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र सरकार का तत्परता आदि शामिल है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने कोरोना महामारी का सामना जिस तरह से किया। उस तरह की तैयारी विश्व के दूसरे देशों में देखने को नहीं मिला। देश में लाकडाउन लगाने के साथ ही पहली व दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया। गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम उठाए गए। कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान का बेहतर प्रबंधन किया। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी लोगों की सेवा में लगे रहे। अभी भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कोरोना काल में जिला में कार्यकर्ताओं द्वारा किये सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि देश नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मजबूती से खड़ा है. एक साल के अंदर स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण,देश मे आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन में अप्रत्याशित बृद्धि हुई है. भारत इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ा है. बैठक का संचालन महामंत्री विकास दीवान एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र वर्मा ने किया।
बैठक में फिरतुराम साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, दिपेश साहू, परमेश्वर वर्मा, लक्ष्मीलता वर्मा, बबलु राजपूत, आकिब मलकानी, महावीर ध्रुव, मधु रॉय, विजय सुखवानी, सुरेंद्र सिंह, विकास घरडे, निशा चौबे, रीना साहू, मोंटी साहू, चन्द्रपाल साहू, परस वर्मा, मिन्टू बिसेन, तारकेश्वरी सोनकर, अश्वनी साहू, संतोषी साहू सहित पदाधिकारी शामिल हुए।
नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे शुक्रवार को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां ग्राम पंचायत में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन कर विकास की सौगात दी । ग्राम पंचायत भोपसरा में सामुदायिक भवन लागत 6 लाख 50 हजार का भूमिपूजन किया, उसके बाद ग्राम पंचायत घुरसेना में सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का गाजेबाजे के साथ स्वागत किया । जहां वे लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए । जिसमे संसदीय सचिव द्वारा 5 लाख 20 हजार के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन वह 30 लाख से ज्यादा के कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें सर्व समाज सामुदायिक भवन 6लाख 50 हजार आंगनबाड़ी भवन 6 लाख 50 हजार आयुर्वेद अस्पताल भवन लोकार्पण 10 लाख 60 हजार एवं साहू समाज सामुदायिक भवन 6 लाख 50 शामिल है । वही ग्राम घोषणा में समूह जल प्रदाय योजना के तहत बनने वाले पानी टंकी लागत 98 लाख 40 हजार का कार्य शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी । वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता सिर्फ राजनीति करना जानते है , इनका क्षेत्र के विकास और किसानों के हित से कोई सरोकार नही है । आज भाजपा के लोग धान के मुद्दे पर राजनीति करते हैं मगर वास्तविकता यह जनता को नहीं बताते कि किस तरह से वह भूपेश सरकार के किसान हित के फैसलों का विरोध करते हैं । छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को एक साथ 2500 रुपये धान की खरीदी देना चाहता है । मगर केंद्र सरकार और भाजपा के किसान विरोधी नीति के कारण ही हमें किस्तों में पैसा देना पड़ रहा है , भाजपा के लोग और उनके जनप्रतिनिधि अगर किसान हितैषी होते तो वे केंद्र को पत्र लिख भूपेश सरकार के धान खरीदी का समर्थन करते , वे प्रधानमंत्री को पत्र क्यों नहीं लिखते है ।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव के साथ में अंजलि मार्कण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ , रितेश शर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ , मोंटू तिवारी विधायक प्रतिनिधि ,देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि , श्री मति सावित्री साहू सरपंच ग्राम पंचायत घुरसेना , झम्मन बघेल ,अश्वनी डहरे जनपद सदस्य , नैना कुर्रे , द्वारिका सोनवानी , सुशील साहू ब्लाक अध्यक्ष नांदघाट, रामबिहारी राजपूत ब्लाक अध्यक्ष संबलपुर , प्रिंस डेहरे ,प्रमोद तिवारी , हीरा भारती ,मिर्ची लाल साहू , खूबीराम साहू, दयालदास पटेल , ज्ञान दास ,दीपक साहू ,लुकेश्वर सोनवानी ,राजेन्द्र पाटले , श्रीमती चमेली गायकवाड ,प्रभु राम यादव, ढेल सिंह साहू ,ओम प्रकाश साहू , संतोष साहू ,राम कुमार निषाद, नरेंद्र दास मानिकपुरी ,राज कुमार चतुर्वेदी उत्तमचंद दिव्य, श्रीमती शांति दुबे , श्रीमती नीरज साहू , श्रीमती संतोषी साहू , श्रीमती गायत्री यादव , श्रीमती धान बाई ,श्रीमती चक्रधारी , श्रीमती लता दशहरे ,श्रीमती चंपाबाई बंजारे सहित जनप्रनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे ।
नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र के 8 मार्गो के उन्नयन व नवीनीकरण के लिए सीजी आरआईडीसीएल ने 29 करोड़ 85 लाख 98 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है। विधानसभा नवागढ़ के नांदघाट-मलदा-भदराली मार्ग लम्बाई 6 किमी उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 957.90 लाख, प्रतापपुर से गांगपुर मार्ग लम्बाई 3.25 किमी निर्माण कार्य 422.35 लाख, नांदघाट-मुंगेली (राज्यमार्ग क्र.10) 1 से 5 किमी मार्ग लंबाई 5 किमी उन्न्यन कार्य 107.70 लाख, नवागढ़-मुंगेली (राज्यमार्ग क्र. 07) मार्ग लम्बाई 10 किमी उन्नयन एवं नवीनीकरण 296.10 लाख, परसदा से एरमशाही मार्ग लम्बाई 3 किमी निर्माण कार्य 291.30 लाख, चिचोली से करमसेन मार्ग लम्बाई 3 किमी निर्माण कार्य 326.24 लाख, मुख्यमार्ग से दोहत्रा मार्ग लंबाई 4.05 किमी निर्माण कार्य 376.67 लाख, नांदघाट-मुंगेली मार्ग के 27 से 35 किमी लम्बाई 9 किमी क नवीनीकरण 207.72 लाख की स्वीकृति मिली है। इन मार्गो की उन्नयन व नवीनीकरण की अत्यंत आवश्यकता थी।
क्षेत्र के आमजन व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव के प्रयासों को सराहा है। ब्लॉक अध्यक्ष सुशील साहू, विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी व देवेन्द्र साहू एवं एल्डरमैन अमित जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक गुरदयाल बंजारे लगातार नवागढ़ विधानसभा के विकास के लिए प्रयासरत है। इन स्वीकृति से क्षेत्र के बदहाल हो रही सडको को नया रूप मिलेगा।
नवागढ / शौर्यपथ / नगर पंचायत नवागढ के सभी वार्ड में 23 जून से शिविर लगाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को दूसरे दिन का परिणाम बहुत ही उत्साहवर्धक रहा, नगर पंचायत अंतर्गत 110 लोगों ने टीकाकरण कराया। बुधवार को वार्ड क्रमांक 1 व वार्ड क्रमांक 2 में टीकाकरण किया गया था दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 3 व वार्ड क्रमांक 4 में टीकाकरण कार्य हुआ. वार्ड क्रमांक 3 में कुल 50 लोगों ने टीकाकरण कराया ,जबकि वार्ड क्रमांक 4 में 30 लोगों का टीकाकरण हुआ. इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 12 में सुचारू रूप से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को नवागढ नगर पंचायत अंतर्गत कुल 110 लोगों ने टीका लगवाया.
टीकाकरण के लिए उत्साह को देखते हुए बीएमओ बीएस वर्मा ने शुक्रवार से वार्ड में शिविरों के लिए स्वास्थ्य विभाग से दो दल गठित करने का निर्णय लिया है। सीएमओ डी एल बर्मन ने कहा, कि टीकाकरण के लिए लोगों का रुझान बढ़ रहा है, जो कि आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में नगरवासी स्वस्फ़ूर्त आगे आ रहे हैं, जो कि प्रशंसनीय है।वार्ड क्रमांक 3 वार्ड व 4 में नगर पंचायत उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, पार्षद हेमंत सोनकर, पार्षद जाहिद बेग, एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव, सब इंजीनियर विवेक रंजन तिर्की, पटवारी प्रमोद ठाकुर, आदि उपस्थित थे.
वार्ड 05 में टीकाकरण में दिखा जागरूकता
नगर पंचायत नवागढ अंतर्गत शुक्रवार कुल 100 लोगों ने कोविड 19 का टीका लगवाया, जिनमें सबसे अधिक 70 लोगों ने वार्ड क्रमांक 5 व वार्ड क्रमांक 6 मे व 30 लोगों ने स्थायी स्थल मे टीकाकरण कराया।टीकाकर शिविर पार्षद वार्ड क्रमांक 5 टीकमपुरी गोस्वामी, पार्षद वार्ड क्रमांक 6 रजिन्दर कौर टूटेजा के साथ एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव उपस्थित थे. वार्ड 05 में टीकाकरण के संख्या में आई बढ़ोतरी के लिए पार्षद गोस्वामी की भूमिका अहम है, उन्होंने घर-घर जाकर लोगो को समझाया। बीएमओ के आदेशानुसार शनिवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम एक वार्ड में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का कार्य करेगी. शिविर दो दलो द्वारा दो दो वार्ड मे लगाया जाएगा.
प्रत्येक दिन दो वार्ड में होना है टीकाकरण
वार्ड क्रमांक 12 के बालक प्राथमिक शाला में नियमित टीकाकरण के साथ ही 1 दिन में नगर पंचायत के 2 वार्डों में टीकाकरण किया जा रहा है, इसके साथ ही शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 मदरसा के पास, वार्ड क्रमांक 8 में जयस्तम्भ रंगमंच के पास, सोमवार को वार्ड क्रमांक 9 में जयस्तम्भ के पास और वार्ड क्रमांक 10 में आंगनबाडी क्रमांक 2 के पास, वार्ड क्रमांक 11 में मिनी स्टेडियम के पास, वार्ड क्रमांक 12 शासकीय बालक प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 12 में मंगलवार को, वार्ड क्रमांक 13 में शासकीय बालक प्राथमिक शाला लालबन्ध व वार्ड क्रमांक 14 में टाउन हॉल के पास बुधवार को व वार्ड क्रमांक 15 में शासकीय बालक प्राथमिक शाला तिलकपारा में 1अगस्त को टीकाकरण किया जाएगा.
बेमेतरा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भले ही ढाई साल बाद हो, लेकिन भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक और वैचारिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक प्रशिक्षण अभियान चलाने जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को ढाई महीने तक आक्रामक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के तहत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला स्तरीय ई-प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हुआ, जिसमें पदाधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रमुख वक्ता के रूप में खुभचन्द पारख ने उद्बोधन दिया। साथ ही जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला प्रभारी अजय रॉव, जिला महामंत्री विकास धर दीवान एवं नरेंद्र वर्मा सहित जिला, मण्डल एवं सभी मोर्चाओं के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए।
वक्ता पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साल साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है. नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है, कोरोना वायरस के संक्रमण दूसरी लहर से उपजे हालात से निपटने की मोदी सरकार के सामने बड़ी चुनौती का डटकर सामना किया है. इसके बावजूद मोदी सरकार में एक के बाद एक हुए ऐतिहासिक निर्णयों से बदलाव आए हैं, जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद और विद्रोह को चारा मुहैया करना वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा सरकार ने ऐसे ही किया तो आतंकवाद पर भी नकेल कसने का काम सरकार ने किया. ऐसे में मोदी सरकार के सात साल अनेक उपलब्धियों से भरे है।
ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि वर्ष 1952 से 1980 तक जनसंघ के नाम से पार्टी को जाना जाता था। छह अप्रैल 1980 से अब तक के सफर में कार्यकर्ताओ के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है। अनुशासन व समर्पण से भाजपा आज पूरे विश्व में एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो गई है। जिला प्रभारी राव ने कहा कि ने सभी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के साथ जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। बैठक का संचालन महामंत्री दीवान ने किया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला कार्यालय में बुधवार को जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला महामंत्री विकास धर दीवान सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का आरम्भ मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संगोष्ठी के पश्चात कार्यालय परिसर में सभी पदाधिकारियों ने अशोक,कदम, गुलमोहर आदि के छायादार पौधे भी लगाए औऱ उसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
प्रमुख वक्ता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन यात्रा एवं बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय हितों के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद अक्टूबर 1951 में जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जम्मू कश्मीर का अलग झंडा अलग संविधान और धारा 370 का पुरजोर विरोध किया और कश्मीर में सरकार से बिना अनुमति लिए 1953 को एक सभा का आयोजन किया, इसी दौरान गिरफ्तारी के बाद रहस्यमय परिस्थिति में उनकी मृत्यु हो गई। देश के लिए किया गया उनका त्याग और बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती आ रही है।
पूर्व विधायक चंदेल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाई। डॉ. मुखर्जी कभी किसी पद के मोहताज नहीं रहे, बल्कि देश सेवा ही उनका परम लक्ष्य था। डॉ. मुखर्जी ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा था कि भारत के तिरंगे का सम्मान होना चाहिए और एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। नए कार्यकर्ताओं को उनके बारे में पढ़ना चाहिए।
संचालन कर रहे विकास दीवान ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 का खात्मा कर उनके सपने को पूरा किया है, जो एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान रघुनंदन तिवारी, राजा पांडेय,सुरेंद्र सिंह, विजय सुखवानी, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, आकिब मलकानी, निशा चौबे, विकास घरडे, मोंटी साहू, होरिलाल सिन्हा, रामानन्द त्रिपाठी, सावित्री रजक, नितेश शर्मा, ललिता साहू, निखिल साहू,महेश्वर साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / पशु तस्करों के खिलाफ नवागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नवागढ़ से 10 किमी दूर ग्राम प्रतापपुर में पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 38 पशु पकड़े है, जिनमें गाय और तीन बछड़े दोनों शामिल है। इन मवेशियों को ट्रक में ठूस-टूस कर भरा गया था,जिसके चलते कई पशु घायल भी हुए है। ट्रक के साथ ही पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं बरामद पशुओं को पुलिस ने शारीरिक परीक्षण पश्चात झालम गौशाला में भेज दिया है।
दरअसल रविवार की रात करीब 02 बजे पुलिस को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि गांव के पास से एक 12 चक्का ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे है तब पुलिस ने गांव वालों की सहायता से गांगपुर रोड प्रतापपुर पर घेराबंदी किया तो ट्रक क्रमांक सीजी 09 बी 0726 में 38 नग मवेशी मिले, जिसमें 02 दुधारू गाये तथा 36 बछड़े शामिल है। मौके पर आरोपियों से मवेशियों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई उचित जवाब नही दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने 04 आरोपी मनीष बंजारे पिता विमल उम्र 37 वर्ष निवासी भथरी थाना जरहगांव, अशोक श्रीवास पिता पंचराम उम्र 27 वर्ष निवासी तखतपुर, मालिकराम पात्रे पिता अमोली उम्र 42 वर्ष निवासी देवगढ़िया थाना कुंडा एवं हेमराज कुर्रे पिता दुजराम उम्र 23 वर्ष देवगढ़िया थाना कुंडा को गिरफ्तार किया है। वही ट्रक चालक मौके से फरार है।
ट्रक हेल्पर अशोक ने बताया कि ग्राम गांगपुर से कुछ लोगो के सहयोग से मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्ल खाना नागपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से टाटा कम्पनी की 12 चक्का ट्रक, 38 नग मवेशी, तीन नग मोबाइल, दो नग मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ईडी 8277 व सीजी 10 एस 6625 को जप्त किया है। वही पशुओं का स्वाथ्य परीक्षण कराया गया जिसमें पशुओं को चोटें आई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिन्हा,आरक्षक मोहन साहू, चुरावन पाल, केशव विश्कर्मा, राहुल दुबे, आदि की प्रमुख भूमिका रही।
" मौके पर चार आरोपी पकड़ाए है, जिनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं आईपीसी की धारा 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। वही पशुओं को गौशायलय में रखा गया है। इस मामले से जुड़े बड़े सरगना को पकड़ने के लिए जांच जारी है।"
अजय सिन्हा
थाना प्रभारी नवागढ़।
नवागढ़। भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विनोद साहू ने नवागढ़ मण्डल कार्यकारणी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। इसके तहत मोर्चा में छः उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छः मंत्री व कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी, प्रचार प्रसार मंत्री के साथ ही कार्य समिति व विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की गई है। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलु राजपूत की अनुशंसा एवं नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू एवं महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू की सहमति पर मोर्चा अध्यक्ष साहू ने अपने मण्डल पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकारिणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। जारी सूची के अनुसार सुरेश वर्मा बुचिपुर, गया वर्मा, अश्वनी कोशले, रवि पाल, सुजीत गुप्ता व शिव सोनकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मण्डल महामंत्री का दायित्व रितेश मिश्रा अँधियारखोर एवं नरेश वर्मा रुसे को दिया गया है। कार्यकारणी में मंत्री के रूप में धन्नू साहू, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल साहू, युगल श्रीवास्तव, कुलेश्वर सिन्हा एवं जलेश साहू को शामिल किया गया है। कोषाध्यक्ष ईश्वर कुम्भकार, सह-कोषाध्यक्ष धनुष साहू व भोला सिंह राजपूत बने है। कार्यालय मंत्री भुखन पूरी गोस्वामी, सह- कार्यालय मंत्री दारा मिश्रा व केशव यादव नियुक्त किये गए है। मीडिया प्रभारी अवतार यादव व सह-मीडिया प्रभारी शिवकुमार वैष्णव है। प्रचार प्रसार मंत्री जवाहर शर्मा, सह-प्रचार प्रसार मंत्री डॉ राजेन्द्र वर्मा, नरसिंह साहू, दिलदार सिंह व धनीराम यादव बने है। सोशल मीडिया प्रभारी योगेश्वर वैष्णव, सह- सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सोनी एवं रविकांत वैष्णव को बनाया गया है। इस सभी की नियुक्ति पर एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे व गिरेन्द्र महिलांग, रुम्पल टुटेजा, युवराज ठाकुर,चैन साहू, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, उमा मिश्रा, सुरेश निषाद, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, कृष्णा ध्रुव, सैबी खुराना, मनीष श्रीवास, राजा खान, तनु दीवान, रामसागर साहू, श्रीकांत ठाकुर, रोहित साहू, उमेश ध्रुव, रामाधार ध्रुव, दिलीप नवरंग, राजू गुम्बर, अभिषेक पाठक, मीना साहू, धनीराम निर्मलकर, मोहन बघेल, मधु वर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं व बधाई दिया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्र की बीजेपी सरकार, पेट्रोल ,डीजल, गैस व सरसों तेल के बड़ते कीमतों के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया एवं विद्या चरण शुक्ल पूर्व केंद्रीय मंत्री का पुण्यतिथि भी मनाया गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव विजय बघेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव पिंटू अनंत, संगठन प्रभारी खेमन टंडन, कोषाध्यक्ष लेख राम साहू, संतोष देवांगन, मनोहर वैष्णव, तिलक घोष अध्यक्ष न.प. नवागढ़, धरमवीर खुराना,गुरभेज गुंबर,राकेश जायसवाल,रितेश तिवारी, इलियास खान,रतन दिवाकर,हेमंत सोनकर, वीरेंद्र जायसवाल,तुलसी साहू,रामभजन साहू,दिनेश तिवारी,रमेश बंजारे, नरेंद्र पाटले, भोजनारायण कुर्रे,मनोज निषाद,दिलीप निर्मलकर,दिलहरण निषाद,संतराम साहू,रामकुमार सप्रे,आनंद कुर्रे,मोहित गर्ग,मुरारी साहू,प्रहलाद साहू,महेश कुर्रे,रुस्तम टंडन,संतोष देवांगन,संतोष बंजारे,इस्माईल खान, गफ्फार खान, महेंद्र मनहरे,कमलेश ध्रुव,धीरेन्द्र साहू, रामनिहोरा सेन, मनोहर वैष्णव,हंसराज गोनार्ड,अजय बघेल, तोपसिंग साहू,विष्णु यादव,लक्ष्मीचंद जैन,आकाश धर दीवान,मल्लू सोनकर,राजेश यदु,वीरेंद्र सेन,विजय चतुर्वेदी,सोनू दुबे,शिव घोष, चुन्नेंद कुर्रे,दाऊ राम साहू,रूपेंद्र साहू,ललित साहू,रामलाल ध्रुव एवं सभी कार्यकर्ता शामिल रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / हाल ही में मोदी कैबिनेट ने धान सहित कई खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर दी है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले साल के 1,868 रुपये प्रति क्विंटल से 72 रुपये बढ़ाकर साल 2021-22 के लिए 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जिसका भाजपा ने स्वागत किया है।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार बबलु राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की खरीफ की 17 फसलों का एमएसपी घोषित किया गया है. इसके लिए पीएम का धन्यवाद करते हैं. इस बार जुलाई से पहले ही एमएसपी की घोषणा हो गई है. किसान भी निर्णय कर सकेंगे कि कौन सी फसल लगानी है. केंद्र ने फसल के अच्छे रेट दिए गए है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी.उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले सात साल से किसानों के हित में फैसले ले रही है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर वक्त तैयार रहती है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए दो अहम घोषणाएं की हैं। प्रधानमंत्री ने पहली घोषणा की कि 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन मुफ्त लगेगी। केंद्र सरकार, प्रत्येक राज्य इसके लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। दूसरी महत्पूर्ण घोषणा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाने की हुई है। मतलब नवंबर-2021 तक केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी। जिसका भाजपा महिला मोर्चा ने स्वागत करते हुए जनहितकारी बताया है।
भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि महिला मोर्चा केन्द्र सरकार का मुफ्त टीकाकरण की घोषणा करने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते है। केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा करके जनता को बड़ी राहत और कोरोना से लड़ने की एक नई ताकत दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। कोरोना की पहली लहर में पूरे देश में जीवन और जीविका को सफलतापूर्वक बचाने के बाद जिस मजबूती के साथ देश को प्रधानमंत्री का यशस्वी नेतृत्व प्राप्त हुआ, उससे देश दूसरी लहर को भी पूरी तरह नियंत्रित करने के नजदीक है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के करोड़ो लोग लाभान्वित होंगे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अब भाजपा आक्रामक होने जा रही है। गुरूवार को जिला भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने सरकार की विफलता को जनता के बीच जाकर संवाद के जरिये उजागर करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी अजय राव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। ज्ञात हो कि भाजपा सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने वाली है। इस आंदोलन में भाजपा राज्य सरकार की विफलताओं और असफलताओं को उजागर करने की तैयारी में है।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि आने वाले 17 जून को राज्य सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। इस ढाई साल की अवधि में राज्य सरकार की कितनी असफलताएं हैं। उस असफलता को लेकर 12-17 जून तक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण प्रत्येक मण्डल के 5-5 शक्तिकेन्द्रों में जनता के बीच जाएंगे, जँहा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नाकामियों को उनके बीच रखेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
प्रभारी राव ने कहा कि जिला के पश्चात सभी मंडलो की बैठकें आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें, ताकि हम जनता के बीच पहुँच सके। भूपेश सरकार हर तरफ से नाकाम साबित हुई है लोगो मे सरकार के प्रति जमकर नाराजगी है। अब हमे चुनावी मोड पर आना होगा और प्रत्येक कार्यक्रम जनता के बीच जाकर करने होंगे।
राजेंद्र शर्मा व अवधेश चंदेल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर है अभी पदाधिकारी इसे गम्भीरता से ले औऱ कांग्रेस के चुनावी वायदों की विफलता को गिनाए। बैठक का संचालन महामंत्री विकास दीवान एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र वर्मा ने किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष राजा पांडेय, फिरतु राम साहु, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आकिब मलकानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपेश साहू, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव, जिला महामंत्री महिला मोर्चा मधु रॉय,निशा चौबे, दूर्गा सोनी, मधु राजपूत, छन्नू गुप्ता, होरिलाल सिन्हा, चन्द्रपाल साहू, बलराम पटेल, अजय साहू, मिन्टू बिसेन आदि शामिल हुए।
नवागढ़ / शौर्यपथ / बुधवार को नवागढ़ में महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की। कच्चे सूत को वटवृक्ष पर लपेटकर हर फेरे में पति की लंबी आयु और उनका जन्म-जन्म का साथ निभाने की कामना की। नगर के सुकुल पारा,बीच पारा, शंकर नगर, मिश्रा पारा आदि में सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत पर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने निर्जला उपवास कर इस सुहाग पर्व को उत्साह के साथ मनाया। गर्म मौसम ने भी उनकी निष्ठा कम न हुई।
दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर मंदिर एवं नजदीकी वट वृक्षो के पास पहुँचकर महिलाओं ने विधि-विधान के साथ इस व्रत को पूरा किया। पूजा के बाद सुहागिनों ने सत्यवान और सावित्री की कथा भी सुनी। शहर के मंदिरों और वट वृक्ष के नीचे सुबह से ही सुहागिनों की भीड़ लगी रही। पूजा के बाद सुहागिनों ने वट वृक्ष के 7, 11,21, 108 इच्छानुसार परिक्रमा कर वट सावित्री की पूजा संपन्न की।
कच्चे सूत लेकर की परिक्रमा
कच्चे सूत को लेकर परिक्रमा कर सुहागिनों ने चना, पकवान, मौसमी फल सहित सुहाग का पिटारा भी चढ़ाया।
मान्यता है कि वट वृक्ष के नीचे ही सावित्री ने यमराज से अपने पति को वापस जीवित करने का वरदान मांगा था। वट वृक्ष की जड़ों में भगवान ब्रह्मा, तने में विष्णु और पत्तों नें शिव का वास होने की वजह से तीनों देवों के प्रतीक स्वरूप वट वृक्ष की पूजा की जाती है।
बरगद का वृक्ष से मिलती है ऑक्सीजन
बरगद अन्य वृक्षों के मुकाबले हमें ज्यादा आक्सीजन देता है और छांव भी। इसकी उम्र भी ज्यादा होती है। इस वृक्ष के नए पौधे बहुत कम रोपे गए। पुराने वृक्षों में से बहुत कम बचे हैं, इसलिए वट सावित्री व्रत के दिन महिलाओं को पूजा करने के लिए अपने घर से डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। बरगद व पीपल के वृक्षों से पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन भी मिलता है। अभी अप्रैल-मई माह में कोरोना संक्रमण के दौरान आक्सीजन की कमी ने लोगों का ध्यान इन वृक्षों की तरफ खींचा है। लोग अब इनकी जरूरत महसूस करने लगे हैं, इसलिए ने हमें इसके नए पौधे भी रोपने का संकल्प लेना चाहिए।
