
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ /शौर्यपथ / भगवान शिव का महीना सावन रविवार से शुरू हो रहा है। पहले सोमवार शिव मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। भोले बाबा का जलाभिषेक कर उनके चरणों में अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित करेंगे। घंटा-घड़ियाल व जयघोष से वातावरण गूंजेगा। मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते सावन में शिव मंदिर बंद रहे। इस बार नवागढ़ शिव मंदिरों में कोरोना को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए दर्शन-पूजन कराया जाएगा। सावन महीनें के पहले सोमवार हम आपको नवागढ़ के शिव मंदिरों तक ले जाने का प्रयास कर रहे है।
बुढ़ेश्वर महादेव :- महादेव स्वयंभू है इसलिए इन्हें छत्तीसगढ़ी में 'भुर्इफोड़ महादेव' के भी नाम से जाना जाता है। इस मंदिर परिपेक्ष में कथा प्रचलित है कि पुराने समय में एक किसान का गाय रोज एक अनजाने स्थान पर जाती और उसके थन से दूध की धार निकलती, वह शिवजी के ऊपर गिरती और नाग नागिन दूध पीते थे, यह गाय का रोज का नियम था। एक दिन किसान ने गाय के पीछे जाकर देखा तथा पूरा हाल राजा को कह सुनाया, तब राजा ने पंडितों से पूजा पाठ कर जगह की सफाई करवाई और छोटा सा मंदिर शिव जी के लिए बनवाया, साथ ही वहीं पर मंदिर के बाहर में नाग-नागिन की भी मूर्ति बनवाकर स्थापित किया।मांगनबंद तालाब के किनारे स्थित राजा द्वारा निर्मित उस पुराने मंदिर के जीर्ण हो जाने पर वहाँ दूसरा मंदिर बनाया गया है मंदिर परिसर में महादेव के दाहिनी ओर एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है, जिसमे गणेश जी विराजे है। महाशिवरात्रि को मेला भी लगता है।
नया तालाब में शिव मंदिर :- बैजनाथ मालवीय द्वारा नया तालाब खुदाया गया तथा उसके पार में शिव मंदिर का निर्माण कराया गया, उसमें जमीन भी चढ़ा था, मरम्मत सन 1848 में किया गया।
मानाबंद स्थित शिव मंदिर :- मानाबंद तालाब के दक्षिणी किनारे स्थित शिव मंदिर मालवीय परिवार अर्थात लालता प्रसाद तिवारी के पूर्वजो के द्वारा मंदिर बनवाया गया है। मंदिर में 11 एकड़ जमीन बरबसपुर में चढ़ा है। पास में शिव , साई बाबा, नागदेव का छोटा मंदिर द्वारा बनाया गया है।
गणेश मंदिर सभामंडप - श्री शमी गणेश मंदिर सभामंडप में शिव पंचायत, राधा कृष्ण और राम जानकी लखन और हनुमान का मूर्ति स्थापित किया गया है। जँहा विभिन्न तीज त्योहारों में विशेष पूजा अर्चना किया जाता है। नगर में मध्य स्थित होने के चलते अक्सर यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं रामजानकी मंदिर के पूर्व में शिव पार्वती, कार्तिक,गणेश,हनुमान एवं शेष नाँग की मुर्तिया स्थापित है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / खाद की कमी व संकट से जूझ रहे प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी 26 जुलाई को नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले यह विशाल धरना विधानसभा मुख्यालय में किया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में शनिवार को जिला भाजपा महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व एवं मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण भाजपा नवागढ़ मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महामंत्री मिन्टू बिसेन, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग एवं किसान मोर्चा प्रवक्ता जितेन्द्र भुवाल सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।
महामंत्री दीवान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। एक ओर सोसायटी में खाद नहीं मिल रही है और दूसरी ओर खुले बाजार मे खाद की ऊंचे दामों में बिक्री हो रही है। यह सब कांग्रेस सरकार की गलत नीति व नीयत की वजह से हो रहा है। किसानों की आवाज बनकर भारतीय जनता पार्टी ने धरना आंदोलन की रुपरेखा बनाई है और यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि आंदोलन को कमजोर करने के लिए भूपेश सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में धारा 144 लगाकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है, मगर नवागढ़ विधानसभा में भाजपा न कभी प्रशासन के डर में आया है ना आएगा। नवागढ़ भाजपा का हर आंदोलन ऐतिहासिक रहा है और आगे होने वाले भी आंदोलन ऐतिहासिक रहेंगे।
बैठक में सुरेश निषाद, उमा मिश्रा, विनोद साहू, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, कृष्ना ध्रुव, सैबी खुराना, टिकम पूरी गोस्वामी, धनीराम निर्मलकर, परमेश्वर साहू, दारा मिश्रा, राजा खान, दिनेश साहू, कुलेश्वर सिन्हा, सरिता कुम्भकार, बिनो सोनकर, सेवती पुरबिया, संजू राजपूत, मनीराम साहू, शुभम भास्कर, ईश्वर कुम्भकार, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक का संम्मान
शनिवार को गुरू पूर्णिमा पर्व के चलते भाजपा नवागढ़ मण्डल ने वरिष्ठ शिक्षक जेजी गोस्वामी का श्रीफल एवं वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि संगठन जिस मुकाम पर है उसमें गुरु निष्ठ भाइयों का संपूर्ण सहयोग है। हम गुरु के बिना अधूरे हैं। गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। अपने गुरुवर के चरणों में बार-बार वंदन करते हैं। गुरु के एक आदेश पर पूरा संगठन खड़ा है।
बेमेतरा/ शौर्यपथ / नवागढ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डीजल चोरी के 06 मामलो का खुलासा किया औऱ करीबन 100 लीटर डीजल सहित घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो वाहन बरामद बरामद किया। डीजल चोरी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दरअसल 19 जुलाई को प्रार्थी अजय कुमार राजपूत निवासी गोड़ीकला ने नवागढ़ थाने में शिकायत किया कि उसके माजदा क्रमांक सीजी 25 एच 9636 को सुबह करीब 8 बजे देखा कि डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ था उसमें भरा करीबन 50 लीटर डीजल कीमती करीबन 4850/- रूपये गयाब था। रिपोर्ट पर थाना नवागढ पुलिस ने धारा 379,427 कायम कर विवेचना में लिया।
खोजबीन में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन युवक थाना नांदघाट के गोस्वामी ढाबा के पास में संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है, जिनके डीजल चोरी के प्रकरणो से संबंधित होने कि सूचना पर थाना नवागढ एवं गठित टीम ने मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर तीनो संदिग्ध युवकों को पकडा । पुछताछ करने पर तीनो युवको ने अपना नाम संग्राम सिंग उम्र 26 साल, अनुराग खुटे उम्र 24 साल एवं अविनाश ऊर्फ मोनु राठौर उम्र 22 साल निवासी खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर बताये।
आरोपियों ने बताया कि 17 जुलाई को वे तीनों खिसोरा से शाम को सोल्ड बुलेरो वाहन में जिला बेमेतरा क्षेत्र में डीजल चोरी करने की नियत से आए थे। सबसे पहले दाढी उमरिया रोड में पेट्रोल पंप के सामने खडे आयसर गाडी से चार गैलन में करीबन 120 लीटर डीजल चोरी किये। 18 जुलाई की रात को करचुवा गांव के पास एक महिन्द्र ट्रेक्टर से एक गैलन डीजल चोरी करने के बाद ग्राम छेरकापुर के पास दो आयसर गाडियो से 35 लीटर के गैलन में 03 गैलन भरा हुआ डीजल चोरी किये।
उसके बाद ग्राम गोढहीकला में सडक किनारे खडी स्वराज माजदा गाडी से एक गैलन डीजल चोरी किये। वापसी दौरान नांदघाट में बस स्टैण्ड के पास स्वराज माजदा गाडी से करीबन 4 गैलन डीजल चोरी किये। इसके बाद 22 जुलाई को ग्राम कठिया गांव में चौहान ढाबा के पास खडी हाईवा से करीबन 03 गैलन डीजल चोरी किया।
आरोपी संग्राम सिंह रात्रे ने बताया कि चोरी करने के दौरान वे बुलेरो वाहन का इस्तेमाल करते थे, रात में चोरी करने के बाद चोरी किये डीजल को गोस्वामी ढाबा के पास छिपाकर वापस अपने गांव खिसोरा चले जाते थे। बाद में शाम के समय फिर चोरी करने वापस आते थे। डीजल को मार्ग में आने जाने वाले अज्ञात वाहन चालको को बिक्री करते थे तथा बिक्री की रकम को हम तीनो आपस में बांट लेते थे। आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सोल्ड बुलेरो कीमती करीबन 12 लाख रूपये, पाइप, रस्सी, करीबन 35 लीटर क्षमता के चार प्लास्टिक के गैलन सहित अन्य छोटे बडे डिब्बो में करीबन 100 लिटर कीमती 10 हजार रूपये बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो, सउनि दिनेश चंद शर्मा, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक रविंद्र तिवारी, राजेन्द्र जयसवाल, जितेन्द्र वर्मा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, लोकेश सिंह, अजय बंजारे, प्रकाश राजपूत, राहुल दुबे, हेम प्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।
नवागढ़ / शौर्यपथ / शहर में शुक्रवार की शाम करीब डेढ़ से 2 घंटे लगातार गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान लोग सड़कों पर बारिश का आनंद लेते भी देखे गए। बारिश होने के साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई, लेकिन जमजमाव के कारण लोगों का हाल बेहाल है। नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया। सड़कें और गलियां तालाब बन गईं और निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया। शहर में पानी भरने से बारिश लोगों के लिए आफत बन गई, वहीं किसानों को राहत महसूस हुई। बस स्टैंड के पास गौरवपथ पर तालाब जैसी स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ पड़ा।
वहीं अपने दौरा कार्यक्रम से आ रहे क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ बस स्टैंड के पास रोड में पानी भरा देख अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और भीगते हुए पानी निकासी का निरीक्षण किया। साथ ही नगर पंचायत सीएमओ को तत्काल तलब करते हुए सैडको पर भरे पानी के निकासी की तत्काल व्यवस्था बनाने आदेशित किया। संसदीय सचिव बंजारे को भीगते हुए निरीक्षण करते देख स्थानीय व्यवसायी भी पहुँच गए और हर बार बारिश होने से जलभराव की समस्या से अवगत कराया। बंजारे ने उचित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान रितेश शर्मा, देवेंद्र साहू, मुन्ना तम्बोली, अरमान साहू, रूप प्रकाश यादव, प्रिंस डेहरे, दयाल दास पटेल आदि उपस्थित रहे।
बारिश से किसान खुश, धान की फसलों को फायदा
सोमवार को हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। बारिश के कारण खरीफ सीजन की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। इसके लिए किसानों का लाखों रुपये का सिंचाई का खर्च भी कम हो गया है। बारिश होने से धान, सहित अधिकतर फसलों की बढ़वार अब बेहतर ढंग से होगी। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व तेज धूप व बारिश नही होने से खेतों में दरार पड़ने से किसानों के माथे पे चिंता की लकीरें आने लगी थी, लेकिन शुक्रवार की बारिश में राहत दी है।
नवागढ़ / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय बघेल अंत्यवसायी वित्त विकास निगम के सदस्य बनने के बाद नवागढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्राम मुरता, खैरी, हाथाडाड़ू , कटई, बोरदही,बदनारा में जनसंपर्क किया। जंहा ग्रामीणों ने बघेल का भव्य स्वागत व सम्मान भी किया।
विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित ग्रामवासी से कहा कि मुझे जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसमें खरा उतर कर पूरी निष्ठा से काम करुंगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ अंत्यवसायी वित्त विकास निगम की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया।
ग्राम वासियों से कहा कि जो मुझे जो दायित्व मिला है वह सब नवागढ़ क्षेत्रवासीयो का स्नेह आशीर्वाद से मिला है।इस दौरान ग्राम पंचायत हेमंत साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुरता, मोहर दिवाकर सरपंच ग्राम पंचायत खैरी,अजीत सरपंच प्रतिनिधि हाथाडाड़ू, बद्री बंजारे बोरदेही, नारायण घृतलहरे, अजय यादव, जीवन वर्मा कटई, देवेंद्र साहू बदनारा विधायक प्रतिनिधि नवागढ़, शिव साहू, ज्ञान दास रात्रे, लक्ष्मण साहू, भागवत साहू, तोप सिंह साहू, ताराचंद भास्कर, साधराय मधुकर, महेश, संतोष कुमार टंडन आदि उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम खाम्ही में बुजुर्ग बेघर उत्तरा सोनी को बिना सरकारी मदद के नए मकान की सौगात दिया गया, किसान नेता योगेश तिवारी और समाजसेवी मनोज शर्मा के द्वारा इस मकान का निर्माण हुआ है। बुधवार को पुजा पाठ करके नवनिर्मित मकान की चाबी सौंपी गई ।
उल्लेखनीय है कि महिला का घर टूटे कई साल बीत चुके थे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों से पक्का मकान निर्माण को लेकर महिला कई बार गुहार लगाई थी,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। योगेश तिवारी और उनके साथियों को मामले की जानकारी मिलते ही जन सहयोग से पक्का मकान निर्माण का लक्ष्य रखा, जो कि साकार हो गया।
दर-दर भटकने के बावजूद नहीं मिली मदद
किसान नेता तिवारी बताया कि पिछले कई सालों से गांव की बुजुर्ग उतरा सोनी का घर टूट जाने के बाद वह छोटे से बाथरूम में रहने को मजबूर थी । दर-दर भटकने के बाद भी उसे किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद नहीं मिली । महिला को दिए आश्वासन अनुसार समय सीमा में युवा साथी मनोज शर्मा के विशेष सहयोग से मकान का निर्माण किया गया है ।
पक्के मकान का सपना पूरा होने पर उत्तरा सोनी का चेहरा खिला
पक्के मकान का सपना पूरा होने पर उत्तरा सोनी का चेहरा खिल उठा । उसने तिवारी और शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि कच्चा मकान टूटने के बाद शौचालय में रहने को मजबूर थी । कोई भी सुनने को तैयार नहीं था । आज मेरा यह सपना प्रकार हुआ है । सिर में छत नहीं होने का दर्द लंबे समय से झेल रही थी । अब पक्का मकान बनने के बाद बारिश, ठंड और गर्मी में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
कार्यक्रम में मनोज शर्मा, दिलीप अवस्थी, सरपंच हरीश अवस्थी, रिटायर्ड फौजी यशवंत, मनोज दुबे, सोनी गंगाधर सिन्हा, अजय मिश्रा आजुराम निषाद पुरुषोत्तम सिन्हा भोले सोनी शिवम तिवारी दयाराम निषाद धुर सिंह सिन्हा संतोष मानिकपुरी अंकुर तिवारी जतीन मोटवानी कोटवार मंगलू निषाद रूप सिंह सिन्हा अलीशा सोनी इंदु सिन्हा अनीता वेद कुवर लक्षणबाई आदि मौजूद थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ईद-उल-अजहा बकरीद पर नवागढ़ मुस्लिम समाज ने स्थानीय मस्जिद में नवाज अदा की। बुधवार की सुबह कुर्बानी की नमाज अदा की गई। कोरोना के चलते सावधानी के साथ सभी लोग नमाज अदा करते देखे गए। नवागढ़ में मुस्लिम जमात ने पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। पूरे देश में अमन चैन कायम करने की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को इस पर्व की बधाई दी। इस क्रम में गिने चुने व खास करीबी लोगों को हीं भोजन पर निमंत्रित किया गया था। शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया। उल्लेखनीय है कि सालों से इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें सभी समुदाय के लोगों की सहभागिता रहती है। पर, बीते दो सालों से कोरोना के कारण अन्य पर्व त्योहारों की तरह इसे भी सादे तरीके से मनाया जा रहा है।
समाज के नायब सदर इस्माइल खान ने कहा कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक। ईद उल-अज़हा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।
नमाज अदा करने के दौरान हीरू खान, जियाउल खान, जमाल कुरैशी, वसीम खान, जिब्राइल खान, मौलाना शमशेर आलम, उस्मान खान, हनीफ खान, नवाब खान, रसीद खान, यासीन खान, जलील खान,कादर खान,शहजादा खान, लतीफ खान, रफीक खान, वाजिद बेग, गुलाम मुस्तफा, मोहसिन खान सहित समाजिक जन उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / हाल ही में कांग्रेस प्रवेश करने वाले नवागढ़ सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष आनंद तम्बोली से भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों ने नैतिकता के आधार पर समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए उन्होंने पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, समिति संचालक सदस्य ललिता देवांगन, गंगोत्री सिन्हा, चित्रसेन मार्कण्डेय व रामप्रसाद नवरंग उपस्थित रहे।
पत्र में उल्लेख किया गया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवागढ़ के संचालक मंडल के चुनाव में आंनद तम्बोली को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया था, जिसके बाद भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों ने ही मतदान कर उन्हें समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था।किन्तु विगत दिनों समाचार पत्रों एवं सोशल मिडिया से खबर मिली की उन्होंने नवागढ़ के विधायक के समक्ष भाजपा के विपक्षी दल कांग्रेस में विधिवत प्रवेश कर लिया है, जिसको लेकर विधायक के साथ कांग्रेसी गमछे में तम्बोली की फोटो सोशल मिडिया में वायरल हुई है. जिससे सभी भाजपा समर्थित संचालक सदस्यों में गहरा रोष व्याप्त है.
भाजपा के संचालक सदस्यों ने कहा कि चूंकि अब आपने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है इसलिए सभी भाजपा समर्थित समिति के संचालक सदस्य आपसे आपना समर्थन वापस लेते है और आपके अल्प मत में होने के चलते नैतिकता के आधार अध्यक्ष पद से इस्तीफ देने की मांग करते है। साथ मे पार्षद टीकम पूरी गोस्वामी, राधा गोलू सिन्हा, रीमा रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, सुरेश निषाद, उमा मिश्रा, विनोद साहू, कृष्णा ध्रुव, सैबी खुराना,हेमा यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।
"नवागढ़ सेवा सहकारी समिति में वर्तमान में 07 संचालक सदस्य है, जिसमें सभी भाजपा सदस्यों ने उनको समर्थन देकर इस ओहदे में बैठाया था। लेकिन अब उन्होंने यदि कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है तो स्वयं ही उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि समिति में अभी भी बहुमत भाजपा के पास है।"
गिरेन्द्र महिलांग
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष
नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल विश्व की स्वास्थ्य की कामना से गुप्त नवरात्रि शीतला (दुर्गा) अष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को पर्यटन स्थल माँ महामाया मन्दिर परिसर में माता शीतला का अभिषेक एवं शांति पूजन हवन यज्ञ का एक दिवसीय कार्यक्रम नवग्रह वाटिका सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया । दिनभर वैदिक मंत्रोच्चार से आचार्य पंडित विनोद शास्त्री कठौतिया ने विधिविधान से अनुष्ठान संपन्न कराया। यजमान के रूप में विकास धर दीवान (नगर प्रधान) एवं रमेश चौहान सहपत्निक ने पूजन किया। वही पूजन में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, पार्षदगण व एल्डरमैन सहित वरिष्ठ जन भी शामिल हुए।
पूजन पश्चात हवन में सैकड़ों भक्तों ने अपने परिवार सहित नगर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए आहुतियां डाली। जिसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें नवागढ़ सहित आसपास से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली। विकास दीवान ने कहा कि हमें धार्मिक कार्यक्रमों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है। उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद दिया कि नगर को धर्म नगरी बनाने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन होना आवश्यक है। माता की कृपा रही तो आगामी नवरात्र में भव्य आयोजन पुनः होगा।
आचार्य श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मां शीतला को दुर्गा माता का ही एक स्वरूप माना जाता हैं. माता शीतला आरोग्य और शीतलता प्रदान करने वाली देवी है. शीतलाष्टमी के दिन मां शीतला की पूजा करने से सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. शीतला अष्टमी को बसौड़ा भी कहा जाता है. जिस तरह मां काली ने राक्षसों का नाश किया था, ठीक उसी तरह मां शीतला व्यक्ति के अंदर छिपे रोग रूपी असुर का नाश करती हैं.
पूजन में मिन्टू बिसेन, पंडित सुंदरम पाठक, रामनाथ ध्रुव, दीपचंद देवांगन, खेलन राम यादव, कार्तिक देवांगन, शत्रुघ्न सोनकर,राम नारायण सोनकर, लखन साहू, सुधारी ध्रुव, जुठेल सोनकर, रमेश कुमार चौहान, अमित जैन, शेखर शर्मा, बबलू ताम्रकार, महेश निषाद, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, देवादास चतुर्वेदी,आशाराम ध्रुव,हेमंत सोनकर,रतन दिवाकर,छली श्रीवास,तोरण निषाद,रुपप्रकाश यादव,वीरेंद्र जायसवाल,सुरेश देवांगन, धनीराम निर्मलकर, संतोष रॉय, गिरेन्द्र महिलांग, रुम्पल टुटेजा सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / गुरुवार को बेमेतरा भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय मे अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला सन्गठन प्रभारी अजय रॉव, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल रहे।
सांसद पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में परिवर्तन की जो बयार बहती दिख रही है उसके पीछे मजबूत नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की सबसे बड़ी विशेषता उनकी अतुलनीय दृढ़ इच्छाशक्ति है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण राज्यसभा में संख्याबल न होने के बावजूद अनुच्छेद-370 और 35-ए को समाप्त करना रहा। इन दोनों अनुच्छेदों के कारण कश्मीर देश की विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया जिससे वहां आतंकी और अलगाववादी शक्तियां फल-फूल रही थीं।
उन्होंने कहा कि यह भी मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ही है कि वह विषम राजनीतिक परिस्थितियों में भी अनेक कठिन फैसले ले सके। कभी असंभव से दिखने वाले सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसे फैसले लेना मोदी जी को देश का अब तक का सबसे मजबूत इच्छाशक्ति वाला प्रधानमंत्री साबित करता है। देश की सुरक्षा में हमारी सीमाओं और तटवर्ती क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं की भी बहुत बड़ी भूमिका है। हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेज़ गति से अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है।
जिलाध्यक्ष जोशी ने सबसे पहले बैठक की प्रस्तावना रखते हुए, जिला संगठन के विषय मे सारगर्भित उद्बोधन दिया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीवान एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, विजय सुखवानी, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू, महेंद्र जायसवाल, सहित पदाधिकारी शामिल हुए।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम छिरहा में डड़सेना ( सिन्हा ) कलार समाज के तहसील इकाई की बैठक आहूत किया गया। जिसमें कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 1 मिनट मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई । कोरोना काल की इस अवधि में समाज को एक अमूल्य छति के रूप में स्व. चन्द्रिका जायसवाल ( क्षेत्राधिकारी छिरहा क्षेत्र ) की निधन हुई, जिससे समाज में शोकपूर्ण वातावरण बन गया था । उनकी श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कार्यों को याद कर समाज के नव-युवकों ने सदाचार व समाज सेवा की भावनाओं से प्रेरणा मिली ।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में गोविन्द जायसवाल को क्षेत्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया तथा उन्हें समाज सेवा हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलेश्वर जायसवाल ( जिला मंत्री बेमेतरा ) अध्यक्षता पंचुराम सिन्हा ( मंडलेश्वर बेमेतरा ) कृष्णा सिन्हा, केशरीनंदन सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा, मनोहर जायसवाल, गणपत राम सिन्हा, बहल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, भुनेश्वर जायसवाल, मुरली जायसवाल व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।
नवागढ / शौर्यपथ / देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में 16 जुलाई को बेमेतरा में होने वाले जिला स्तरीय साइकिल रैली विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में संसदीय सचिव गुरूदयालसिंह बंजारे के नेतृत्व में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जब गाडियों का काफिला नवागढ़ से निकला तो नगर में चर्चा का महाल बना. विदित हो कि इस विरोध प्रदर्शन मे प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव भी शामिल होंगे.
बैठक में अंजली मारकंडे ,कुमारी बाई, रामेश्वर साहू ,सुशील साहू ,राम बिहारी राजपूत ,तिलक घोष, झम्मन बघेल, आसाराम ध्रुव, हेमंत सोनकर, लक्ष्मण साहू, रूप प्रकाश यादव, अमित जैन, वीरेंद्र जायसवाल, दिनेश बघेल, खेमन टण्डन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
बेमेतरा/ शौर्यपथ / बीते दिनों नवागढ़ हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दहेज प्रताड़ना के चलते पत्नी की आत्महत्या मामले में आरोपी नवागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर जय राम शर्मा को गुरुवार को जिला पंचायत बेमेतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। इस कार्यवाही के लिए आरोपी के विरुद्ध धारा 306, 498 ए, 304 बी, 4 देहज अधिनियम अतंर्गत 48 घण्टे से अधिक हिरासत में रखे जाने का हवाला दिया गया है। इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगो ने दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ा सबक देने वाला बताया है।
ज्ञात हो कि 27 जून की शाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित क्वार्टर में सब इंजीनियर शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तब जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से मृतिका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला था। जिसमें पति जयराम शर्मा द्वारा दहेज एवं रुपये पैसों की मांग कर प्रताड़ित करने का उल्लेख किया गया था। सुसाइड नोट एवं मृतिका के मायके पक्ष की गवाही के आधार पर पुलिस ने सब इंजीनियर शर्मा के ऊपर दहेज प्रताड़ना सहित गम्भीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज लर जेल भेज दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को जिला पंचायत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत गम्भीर कदाचार का दोषी करार देते हुए सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम 9 (1) ख के अंतर्गत दहेज लोभी इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
नवागढ़/ शौर्यपथ / सोमवार को भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने नवागढ़ टिकाकरण केंद्र में कोविड सुरक्षा का टिका कोविडशील्ड की दूसरी डोज लिया. दीवान ने कहा कि मैं भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों को साधुवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने यह वैक्सीन बनाई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने इसे निशुल्क उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र रास्ता है। टीकाकरण में किसी प्रकार का संशय न करें। निर्भीक होकर टीकाकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से उत्पन्न विस्फोटक स्थिति से निपटने के लिए भाजपा की टीम हमेशा पूरी तरह तैयार रही है, और इस सेवा कार्य में स्थानीय कार्यकर्ताओ की भूमिका अहम हो जाती है, जिस प्रकार पिछले बार जिला भाजपा की टीम ने मास्क, सैनिटाइजर, भोजन , मोदी किट इत्यादि वितरण कर लोगों को जागरूक एवं सुरक्षित किया था, उसकी प्रकार दुसरे दौर में भी सेवा कार्य किये है। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रुम्प्ल टुटेजा, महामंत्री मिंटू बिसेन, गिरेन्द्र महिलांग, टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा आदि उपस्थित रहे.
