
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
अहिंसा के दूत आचार्य विद्यासागर महाराज का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
राजनांदगांव। शौर्यपथ ।
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को अहिंसा के दूत, समाधि सम्राट आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज जी एवं नव आचार्य 108 श्री समयसागर जी महाराज जी का अवतरण दिवस पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। दिगंबर जैन समाज द्वारा इस अवसर पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें शहरभर के श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
दिगंबर जैन पंचायत के सचिव सूर्यकांत जैन ने बताया कि प्रातः 7:30 बजे आचार्य श्री की पूजा एवं सर्वमंगलकारी आचार्य छत्तीसिंह विधान का आयोजन परम पूज्या आर्यिका 105 सुशांत मति माताजी एवं 105 तथामति माताजी के सानिध्य में संपन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष अशोक झंझरी एवं श्रेष्ठी जनों ने आदिनाथ भगवान का अभिषेक पूजन सौधर्म इंद्र बनकर किया। माताजी के बुखार बिंद से भगवान की शांति धारा सम्पूर्ण जीव कल्याण के लिए संपन्न हुई।
दोपहर 2 बजे से अहिंसा प्रवेश द्वार (गंज लाइन) पर समाज एवं चातुर्मास समिति की ओर से 21,000 लड्डुओं का वितरण किया गया। इस पुण्य कार्य में गुरु भक्तों, मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अहिंसा और सेवा का संदेश प्रसारित किया।
इसी क्रम में जैन आदर्श महिला मंडल द्वारा मूकबधिर बच्चों के बीच मिठाई और आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिससे सेवा, करुणा और सहानुभूति का भाव समाज में प्रकट हुआ।
संध्या 7 बजे दिगंबर जैन मंदिर में संगीतमय महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर आरती में सहभागिता की, और मंदिर प्रांगण “जय आचार्य विद्यासागर महाराज” तथा “अहिंसा परमो धर्मः” के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा।
इस भव्य आयोजन में समाज के वरिष्ठ जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें डी.सी. जैन, अखिलेश जैन, पार्षद रानू जैन, रविकांत जैन, पंकज जैन, रिंकू झंझरी, निखिल द्विवेदी, राधावल्लभ राठी, शरद जैन, अनिल जैन, ललित जैन, रचित जैन, राजेश जैन खन्ना, सुधीर जैन मीनू, रवि जैन, धर्मेश जैन, मनोज जैन, शिरीष जैन, आलोक जैन लल्ली, कमलेश जैन, सीमा जैन, प्रियंका जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, नरेश नाहटा, अंशुल जैन, जितेन्द्र जैन, वंदना जैन, मीना जैन, दर्शना जैन, कल्पना जैन, सुषमा जैन, अनीता जैन, माया जैन और श्रद्धा जैन सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पूरा परिसर इस दौरान आचार्य श्री की महिमा, भक्ति भाव और अहिंसा के जयघोषों से सराबोर रहा।
03 किलोवाट के सोलर पैनल से मिल रही बिजली
मुंगेली / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा से जिले के नागरिकों के घर रोशन हो रहे हैं। योजना के अंतर्गत अब आम लोग अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त कर रहे हैं और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लोरमी स्थित वार्ड क्रमांक 08 रानीगॉव निवासी श्री राजेन्द्र कुमार उपाध्याय ने योजना का लाभ प्राप्त कर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं। उनके घर की छत पर 03 किलोवाट के सोलर पैनल लगने से रोशनी जगमगा रही है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि यह योजना हमारे जैसे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही है। अब बिजली बिल की चिंता खत्म हो गई है और सूरज की रोशनी से घर रोशन हो रहा है। योजना के तहत शासन द्वारा आकर्षक सब्सिडी के साथ सोलर पैनल लगाया जा रहा है। साथ ही बैंक द्वारा फायनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए आमजनों को योजना का लाभ उठाने प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से न केवल बिजली बिलों में कमी आती है, बल्कि स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को भी प्रोत्साहन मिलता है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केन्द्र और राज्य शासन द्वारा 30 हजार रूपए से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 01 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 45 हजार रूपए, 02 किलोवाट में 90 हजार रूपए और 03 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। आमजनों को योजना के लिए प्रोत्साहित करने शासन के निर्देशानुसार बैंकों द्वारा कम ब्याज दर पर आसान किश्तों में ऋण की सुविधा प्रदान की जा रही है।
महतारी वंदन योजना पर उठा सवाल – 20वीं किश्त में 5 लाख महिलाएँ गायब?
रायपुर / शौर्यपथ /
प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने वाली महतारी वंदन योजना एक बार फिर विवादों में आ गई है। योजना की 20वीं किश्त के वितरण में करीब 5 लाख हितग्राहियों के नाम गायब होने पर कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को स्पष्ट करना चाहिए कि महतारी वंदन योजना की 20वीं किश्त में 5 लाख महिलाएं कम कैसे हो गईं और इन्हें भुगतान से वंचित क्यों रखा गया।
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना की शुरुआत में 70 लाख महिलाओं को 655 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी थी, जबकि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने 64,94,768 महिलाओं को 609 करोड़ रुपये की राशि जारी की। “पांच लाख महिलाओं का नाम सूची से हट जाना क्या यह संकेत है कि ‘मोदी की गारंटी’ अब कमजोर पड़ रही है?” ठाकुर ने सवाल किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनावों के दौरान महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं को जोड़ने का वादा किया था, परन्तु केवल बस्तर क्षेत्र में सीमित संख्या में ही नए हितग्राहियों को शामिल किया गया। “प्रदेश की अधिकांश महिलाएं अब भी योजना के दायरे से बाहर हैं, और जो जुड़ी थीं, उनमें से लाखों को हटा दिया गया है। यह महिलाओं के साथ स्पष्ट धोखा है,” उन्होंने कहा।
ठाकुर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी की गारंटी के नाम पर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा अब शर्तों और अपात्रता की आड़ में महिलाओं को लाभ से वंचित कर रही है। यदि यह योजना गारंटी थी, तो इसमें कोई अपवाद नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल उन 5 लाख महिलाओं की 20वीं किश्त जारी करे, और योजना में सभी पात्र महिलाओं को पुनः जोड़ा जाए।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / सेवा पर्व और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कलकसा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ स्वच्छता का संदेश दिया गया। ग्राम सभा में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आदि सहयोगी एवं साथियों द्वारा तैयार की गई ग्राम विजन प्लान 2030 का अनुमोदन कर गांव को आगामी 2030 तक विकसित बनाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रेषित पाती का वाचन किया गया। ग्राम सभा में सरपंच श्रीमती उमा विनोद धुर्वे, उपसरपंच श्री राज धृतलहरे, पंच श्री चंद्रेश, श्री मोतीलाल, जितेश्वरी, ढेला बाई, संकुल समन्वयक राजेश राजेकर, प्रधान पाठक भैंसरा श्री रावते, श्री मति मेड़े, श्रीमति सीमा प्रधान पाठक एवं ग्राम रोजगार सहायक नरोत्तम कुंजाम, आवास मित्र, मनोहर साहू, आदि कर्मयोगी कार्यकर्ता, वालिंटियर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरजा नेताम, तुलसी यादव, सहायिका हीरो बाई, मितानिन, हेमा, कौशल्या, स्वच्छता दीदी, बिहान समूह, सदस्य, ग्रामीणजन, विनोद कुमार धुर्वे, सेवाराम साहू, विजय, परमानंद, सोनू व नागरिक उपस्थित थे।
विभाग प्रमुखों से ली कार्यों की जानकारी, साफ-सफाई और अभिलेख संधारण पर दिए निर्देश
राजनांदगांव / शौर्यपथ /
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यालयों में साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और फाइल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली और विभागों में रखी जा रही पंजीयों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने आधार सेवा केन्द्र पहुंचकर आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट कराने आए नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया और उन्हें दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोकहित में पारदर्शी कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाएं। श्री यादव ने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने और उद्यमिता विकास के लिए अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोषालय, सांख्यिकी, निर्वाचन, आपदा एवं राहत, भूमि रिकॉर्ड, नजूल जांच न्यायालय, खनिज, उद्यानिकी, भूमि संरक्षण, आबकारी, छात्रवृत्ति, जिला शहरी विकास अभिकरण, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, समग्र शिक्षा, पीएम स्वनिधि और अल्प बचत शाखा सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायपुर। शौर्यपथ। राज्य स्तरीय परंपरागत वैध सम्मेलन का आयोजन हुआ इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी चिकित्सीय सुविधा की प्रथम कड़ी में स्थानीय वैद्य एवं परंपरागत औषधि का एक बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है । इस सम्मेलन में वो सभी प्रथम पंक्ति के चिकित्सीय क्षेत्र से जुड़े हुए शामिल हुए जो परंपरागत चिकित्सीय व्यवस्था से जुड़े है जिनकी सेवाएं समाज में एक अहम स्थान रखती हैं ।
शौर्यपथ फिल्मी दुनिया। दृश्यम फ़िल्म से इन्हें शोहरत तो मिली। मगर वो शोहरत नफ़रत भी साथ लेकर आई। पता नहीं कौन-कौन लोग इन्हें गालियां बका करते थे फोन करके। सड़क पर देखते तो लोग चिढ़ने लग जाते थे इनसे। और इस सारी नफ़रत की जड़ थी दृश्यम फ़िल्म में अजय देवगन की फ़ैमिली को इनके द्वारा टॉर्चर किए जाना। इंस्पैक्टर गायतोंडे के किरदार को इन्होंने इतना रियलिस्टिक बना दिया कि लोग सच में इन्हें घटिया इंसान समझने लगे। लेकिन निगेटिव किरदार निभाने वाले एक एक्टर के लिए लोगों की गालियां वास्तव में ईनाम होता है। क्योंकि इससे पता चलता है कि एक्टर ने इतना बढ़िया काम किया है कि लोगों के ज़ेहन में उसकी वही छवि बस गई है।
लेकिन इंस्पैक्टर गायतोंडे यानि कमलेश सावंत का क्लॉज़ शॉट उन्होंने लिया ही नहीं। दृश्यम का वो आखिरी सीन रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था। शूटिंग कंप्लीट करने के बाद जब पूरी यूनिट मुंबई वापस आ गई और फिल्म की फाइनल एडिटिंग की जाने लगी तो अजय देवगन को आइडिया आया कि इस सीन पर कमलेश सावंत का भी एक क्लॉज़ शॉट होना चाहिए। अजय ने तुरंत शूटिंग अरेंज कराई और कमलेश सावंत को फिल्म सिटी बुलाया। और वहीं के एक पार्क में इंस्पैक्टर गायतोंडे की पिटाई वाला वो सीन शूट कराया गया।
और ये सीन इतनी सफाई के साथ शूट किया गया कि किसी को पता ही नहीं चल सका कि इस सीन का ज़्यादातर हिस्सा कहीं और शूट किया गया है। अजय ने ये सारा काम दृश्यम की रिलीज़ से महज़ 4 दिन पहले ही कराया था। और इस पूरे घटनाक्रम में अजय देवगन ने ये साबित किया कि वो ना सिर्फ बड़े स्टार हैं। बल्कि बड़े दिल वाले इंसान भी हैं। वरना एक छोटे कलाकार को दृश्यम जैसी बड़ी फिल्म में इतनी आसानी से क्लॉज़ शॉट भला कहां मिल पाता है।
साथियों कमलेश सावंत जितने शानदार कलाकार हैं उतनी ही शानदार एक्टर बनने की इनकी कहानी है। स्टेप बाय स्टेप कमलेश सावंत जी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़े हैं। और स्टेप बाय स्टेप ही काफ़ी पहले मैंने बहुत विस्तार से इनकी जीवनी लिखी थी। इनकी जीवनी आप यहां पढ़ सकते हैं- https://shorturl.at/HTxm5 कुछ साल पहले मेरी फोन पर कमलेश सावंत जी से बात हुई थी। तब उन्होंने अपनी कहानी पूरे विस्तार से बताई थी। पढ़िए-पढ़िए। पसंद आएगी आपको इनकी कहानी। #kamleshsawant #biography #BiographyinHindi #KissaTV #shouryapathnews.in
दुर्ग / शौर्यपथ की विशेष रिपोर्ट /
चुनावी मौसम में जनता को सपनों का शहर दिखाने वाले नेताओं के दावे अब खुद गंदगी में उलझ रहे हैं। नगर के सफाई इंतज़ाम की बागडोर जब से अनुभवहीन स्वास्थ्य प्रभारी निलेश अग्रवाल के हाथों में आई है, शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सड़कें कचरे से पटी हैं, नालियाँ जाम हैं, और बदबूदार वातावरण आम नागरिकों को बीमारियों की ओर धकेल रहा है।
सवाल उठ रहा है कि क्या महापौर अलका बाघमार, जिनके नेतृत्व के भरोसे जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर भाजपा को मौका दिया था, अब शहर की असल तस्वीर से आँखें मूँद चुकी हैं? 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन नगर निगम की कार्यशैली में सुधार तो दूर, हालात पहले से कहीं ज्यादा दयनीय हो चुके हैं।
जिस महापौर ने शपथ के समय "हमने बनाया, हम ही संवारेंगे" का नारा दिया था, अब उन्हीं के बंगले के बाहर वही वाक्य शहरवासियों के लिए तंज बन गया है। जमीन पर हालात ऐसे हैं मानो नारा बदलकर "हमने बनाया तो हम ही बिगाड़ेंगे" हो गया हो।
सबसे अधिक चर्चा में स्वास्थ्य प्रभारी निलेश अग्रवाल हैं, जिनकी नियुक्ति को लेकर अब नगर के भीतर ही असंतोष उभर आया है। सफाई व्यवस्था जैसी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई, जो खुद सफाई से कोसों दूर दिख रहे हैं। नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों का समन्वय शून्य है, वहीं निलेश अग्रवाल अधिकांश समय महापौर के साथ औपचारिक आयोजनों में नजऱ आते हैं न कि सफाई अमले की समस्या सुलझाने में।
सवाल यह भी उठता है कि क्या यह पदभोग महज राजनीतिक कृपा का परिणाम है? स्वर्गीय हेमचंद यादव के पुत्र जीत यादव ने जिनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अब वही चुनावी पसंद जनता के लिए गलती साबित हो रही है। शहर की दुर्दशा और अव्यवस्था ने भाजपा नेतृत्व की छवि पर भी धब्बा छोड़ा है।
नगर निगम का वह सपना, जिसमें सफाई, विकास और "स्वच्छ दुर्ग" की बात की गई थी, आज कचरे के ढेर में दफऩ होता दिख रहा है। अब हालात ऐसे हैं कि आगामी दिनों में बड़े हिंदू पर्वों के दौरान साफ-सफाई की अव्यवस्था शहर के मानचित्र को बदनाम कर सकती है। जिस गति से नगर निगम की लापरवाही बढ़ रही है, उससे यह सवाल और तेज़ हो गया है — क्या महापौर अलका बाघमार इस संकट से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाएँगी या फिर शासकीय सुविधाओं के साए में बाकी कार्यकाल यूँ ही बिताएँगी?
आखिरी उम्मीद मंत्री गजेंद्र यादव !
दुर्ग के नागरिकों को अब आखिरी उम्मीद प्रदेश सरकार में मंत्री और क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव से है, जिनकी पहल पर ही शायद इस दम तोड़ती सफाई व्यवस्था में फिर से जान आ सके।
6 अक्टूबर 2025 का दिन राशियों के लिए खास है—मेष, कर्क, कन्या, तुला, मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए यह दिन विशेष रूप से शुभ रहेगा, जबकि वृश्चिक, मकर और मीन राशि को आज फिजूलखर्ची, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और रिश्तों में छिपी चुनौतियों से सावधान रहना चाहिए
किसके लिए सर्वोत्तम दिन
मेष, कर्क, कन्या: आर्थिक उन्नति, रुके हुए कामों में सफलता, संतान या परिवार से सुखद समाचार और व्यापार में लाभ के योग हैं
.तुला, मिथुन, कुंभ: सामाजिक प्रतिष्ठा, नए निवेश, करियर में तरक्की, संबंधों में मधुरता और नए व्यवसाय की शुरुआत के संकेत मिलेंगे
.सिंह, धनु: कार्यक्षेत्र में सफलता, प्रोफेशनल लाइफ में चमक और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी
.किसे रहना होगा सावधानवृ
श्चिक, मकर: आज फिजूलखर्ची, लापरवाही और पारिवारिक विवादों से बचने की सलाह दी जाती है
.मीन: ससुराल पक्ष से धन के लेन-देन, संतान के विवाह संबंधी चिंता, भाइयों में अनबन जैसी समस्याएं हो सकती हैं—सौम्य व्यवहार रखें और कोई बड़ा फैसला सोच-समझकर लें
मेष: उत्साह के बावजूद सिर दर्द, नेत्र पीड़ा या खर्च की अधिकता की आशंका है—हरी वस्तु का दान करना शुभ रहेगा
.आज की विशेष सावधानियाँ
खर्च और भावनाओं का संतुलन बनाकर चलें, वाद-विवाद या जल्दबाजी से बचें. बिना सोचे गंभीर निर्णय लेने से बचिए, किसी भी बड़े कार्य में धैर्य रखें और परिवार/सहकर्मियों की सलाह जरूर लें..स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें और खान-पान पर संयम रखें.
लाभ उठाने के उपाय
उपाय के तौर पर भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें और मन की आवाज सुनते हुए कर्म करें, इससे भाग्य में तेजी से सुधार होगा.
यह दिन अधिकांश राशियों के लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है—परंतु सतर्कता, धैर्य और समझदारी जरूरी है.
इटावा। शौर्यपथ। कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक ‘फर्जी लोको पायलट’ को गिरफ्तार किया गया है, जिसने रेलवे सुरक्षा तंत्र को हिला कर रख दिया। लोको पायलट की वर्दी, नकली आईडी कार्ड, लाल-हरी झंडी और लॉगबुक के साथ पकड़ा गया युवक आकाश कुमार दो साल से ट्रेनों के इंजनों में सफर कर रहा था।
*किराया बचाने का बहाना या कुछ और?*
फिरोजाबाद के कौसल्या नगर निवासी आकाश ने दावा किया कि वह ट्रेन का किराया बचाने के लिए यह सब करता था। लेकिन रेलवे सुरक्षा विशेषज्ञ इसे सिर्फ ‘किराया बचाने की चाल’ मानने को तैयार नहीं। जीआरपी को शक है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है, जो बेरोजगार युवाओं को ठग रहा हो।
*रेलवे सुरक्षा पर सवाल*
यदि यह युवक असली लोको पायलट बनकर ट्रेन चलाने की कोशिश करता, तो हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। जीआरपी ने युवक को जेल भेज दिया है और उसके पीछे की साजिश की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
क्या आकाश वाकई अकेला था या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है? पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।