April 25, 2024
Hindi Hindi

    राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल द्वारा आज न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 2 कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए 23 अभ्यर्थियों से प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद वैध रूप से नामांकित 19 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवलाल सिन्हा (सोनवंशी), इंडियन नेशनल कांगे्रस के अभ्यर्थी श्री भूपेश बघेल, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संतोष पाण्डेय, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश राजपूत, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी श्री रामफल पाटिल, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह टंडन तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अजय पाली, त्रिवेणी पडोती, इंजि. बसंत कुमार मेश्राम, श्री भुवन साहू, श्री महेन्द्र कुमार साहू, श्री रमेश यादव, श्री रेखचंद मण्डले, श्री विशेष धमगाये, श्री एएच सिद्दीकी, श्री सुखदेव सिन्हा, श्री श्रीकांत कासेर शामिल हैं।
नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक है। मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होगी। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से होगी। गुरूवार 6 जून 2024 के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नामांकन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी व प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन ने कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया सेंटर में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के केस पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया मॉनिटरिंग एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में संधारित पंजी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क एवं सचिव एमसीएमसी डॉ. उषा किरण बड़ाईक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ,रायपुर क्षेत्र के  क्षेत्रीय भंडार में आज दोपहर 1.30से 2 बजे के बीच आग लगी। यह भंडार लगभग 8 एकड़ में है। यहां नये-पुराने मिलाकर लगभग 4 हजार ट्रांसफामर मीटर, कंडक्टर,अन्य सामान रखा  होना अनुमानित है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है । आग बुझाने में  नगर निगम रायपुर के अलावा माना एयरपोर्ट, बी एस पी, उरला-सिलतरा के अग्निशमन दस्तों का भरपूर सहयोग मिला । आग लगने की खबर लगते ही छत्तीसगढ राज्य पावर कंपनियों के अध्यक्ष व ऊर्जा विभाग व मुख्य मंत्री के सचिव श्री पी दयानंद  , एमडी श्री राजेश कुमार शुक्ला सहित सभी वरिष्ठ
अधिकारी स्थल पर पहुंच गये थे ।  श्री दयानंद ने आग को फैलने से रोकने और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के निर्देश दिये और लगातार  संपर्क में रहे ।जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक आग पर काबू पाने के लिए स्वयं उपस्थित रहकर प्रशासनिक अमले को निर्देश देते रहे ,जिससे आग बुझाने और अन्य व्यवस्था व बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिली ।

 दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया है, कुछ घायल भी हैं। हालांकि मारे गए नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस फोर्स मौके पर ही मौजूद है।
  बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में भारी संख्या में हार्डकोर इनामी नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 अप्रैल की शाम जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। आज 5 अप्रैल की सुबह इसी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई।
  जब मुठभेड़ रुकी, तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस का दावा है कि कई और नक्सली घायल हुए हैं। एसपी गौरव राय ने कहा कि जवान जब लौटेंगे, तो और अधिक जानकारी दी जाएगी।

रायपुर / शौर्यपथ / महिला सशक्तिकरण महिला उठान ,महिला स्वालंबन जैसी बाते राजनैतिक दलों का एक अहम् हथियार हो गया . पिछले विधान सभा चुनाव में महतारी वंदन योजना के फ़ार्म लाखो की संख्या में चुनावी समर में भाजपा ने भरवाए और सत्ता का द्वार भी खुल गया इस बार कांग्रेस का वादा 1 लाख सालाना का परन्तु सत्ता में भागीदारी कितनी इस पर सिर्फ जमीनी चर्चा होती है अमल में लाने का प्रयत्न किया गया हो ऐसा प्रतीत नहीं होता . छत्तीसगढ़ का निर्माण हुए २४ साल हो गए ४ लोकसभा चुनाव भी हो गये किन्तु कितने महिला सांसद छत्तीसगढ़ से लोकतंत्र के मंदिर में गए ये आंकड़े राजनैतिक दलों को आइना दिखा रहा है . मात्र 7 सांसद अबी तक लोकसभा के मंदिर में पहुंचे अगर इनका प्रतिशत निकाले तो लगभग 17 प्रतिशत ही होता है .


 छत्तीसगढ़ में हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ 7 महिलाएं बनीं सांसद,इस बार 6 मैदान में
    राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बहुत बातें होती है.संसद में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल भी पास हो गया है. अहम बात ये है कि छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या देश के दूसरे राज्यों में सबसे ज़्यादा है लेकिन उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में महिलाओं का लोकसभा में प्रतिनिधित्व बेहद निराशा जनक है. राज्य में अब तक हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ 7 महिला ही संसद पहुंच सकी हैं.
 राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बहुत बातें होती है.संसद में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल भी पास हो गया है. अहम बात ये है कि छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या देश के दूसरे राज्यों में सबसे ज़्यादा है लेकिन उसके बावजूद छत्तीसगढ़ में महिलाओं का लोकसभा में प्रतिनिधित्व बेहद निराशा जनक है. राज्य में अब तक हुए चार लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ 7 महिला ही संसद पहुंच सकी हैं.छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद हुए चार चुनावों में महिला उम्मीदवारों के मामले में भाजपा ने बाजी मारी है 2004 से 2019 तक हुए चार चुनावों में कुल सात महिला सांसद चुनी गई। जिसमें सबसे ज़्यादा 6 सांसद बीजेपी से चुनी गई है. कोरबा से 2019 में कांग्रेस से ज्योत्सना महंत  चुनी गई हैं. छत्तीसगढ़ में महिला सांसद का औसत मुश्किल से 16 प्रतिशत रहा है
  पिछले चार चुनावों में भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों से 70 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़े पर सिर्फ़ सात महिलाएं चुनाव जीतीं. इसमें अहम ये है कि भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी की जमानत ज़ब्त हो गई. साल 2019 में बीजेपी ने सरगुजा से रेणुका सिंह और रायगढ़ से गोमती साय को टिकट दी थी दोनों ने जीत दर्ज की थी. वहीं तब कांग्रेस ने कोरबा से ज्योत्सना महंत और दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर को टिकट दिया था पर कोरबा से ज्योत्सना ही चुनाव जीत पाई थी. अब पिछले पांच चुनावों में छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान महिला उम्मीदवारों की स्थिति पर भी निगाह मार लेते हैं.
  सूबे की सियासत में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर राज्य के दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी प्रवक्ता किरण बघेल का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. हमने एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. देश की वित्त मंत्री भी निर्मला सीतारमण को बीजेपी ने ही बनाया है.दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत का कहना है कि यदि सही में 33 फीसदी आरक्षण लागू होता तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में  महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीति करती है इसका जमीनी हकीकत से कुछ भी लेना-देना नहीं है. हालांकि इन दावों के बीच ये पहली बार है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 6 महिलाएं मैदान में हैं. जिसमें कोरबा सीट से बीजेपी ने सरोज पांडेय और कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने सरगुजा से शशि सिंह और रायगढ़ से  
मेनका सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है . इसके अलावा महासमुंद से बीजेपी ने रुपकुमार चौधरी और जांजगीर से कमलेश जांगड़े को पार्टी का टिकट दिया है. यानी एक बात तो तय है छत्तीसगढ़ से कोई महिला तो संसद में पहुंचेगी है.

दुर्ग / शौर्यपथ / विगत 28 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के मध्य एमओयू किया गया। जिसमें सीएसवीटीयू भिलाई के कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा एवं आयुष विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. पी.के. पात्रा उपस्थित रहे। इस अनुबंध का उद्देश्य अनुसंधान एवं अकादमिक गतिविधियों के विकास पर दोनों संस्थानों द्वारा सयुंक्त प्रयास करना है। इस एमओयू के तहत फैकल्टी एवं छात्र दोनों संस्थानों में रिसर्च एक्टिविटी हेतु आवागमन कर शैक्षणिक एवं शोध कार्य कर सकते है। इस अनुबंध का उद्देश्य दोनां संस्थान एक दूसरे के साथ मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता में इम्प्रूवमेंट, नये टेक्नोलॉजी आईडिया फॉर इनोवेशन एवं स्टार्ट-अप सेल की स्थापना कर छात्रों को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना है। प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना करना एवं एक दूसरे के लिये इनोवेटिव रिसर्च को बढ़ावा देना भी इसका अहम उद्देश्य है, साथ ही अल्पकालिक शैक्षणिक गतिविधि और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। दोनां संस्थान संयुक्त रूप से कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन  करा सकते है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो संजय अग्रवाल, प्रभारी कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशीकर, उपकुलसचिव डॉ. एस.के. चटर्जी एवं सहायक कुलसचिव डॉ. मनीष राठोड़ उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रथम चरण में ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ  सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का कमीशनिंग किया गया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग कार्य में नियुक्त अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने कहा। उन्होंने सभी से अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अगले प्रशिक्षण के लिए फीडबैक लिये।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया।   मास्टर टे्रनर्स ने कहा कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमिशनिंग कार्य बहुत जिम्मेदारी वाला कार्य है। उन्होंने कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के अबाधित एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग के दौरान उचित ढंग से सिलिंग करने कहा। कमीशनिग का कार्य महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। इसे गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है। टीम भावना के साथ समय का अनुपालन करते हुए कार्य सुनिश्चत करेंगे। प्रत्येक मशीन के लिए चेक लिस्ट उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग में बताया गया कि मॉकपोल के पूर्व ईवीएम और वीवीपैट का संयोजन और मॉकपोल का संचालन, मॉकपोल के पूर्व बीयू, सीयू और वीवीपैट का संयोजन, मतदान प्रारंभ करने के पूर्व ईवीएम तथा वीवीपैट को क्लियर करने के संबंध में जानकारी दी गई। मॉकपोल के पूर्ण होने के उपरांत मतदान प्रारंभ करने के पूर्व कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट को सावधानीपूर्वक सीलबंद करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जानकारी और मतदान प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, मास्टर टे्रनर्स श्री कैलाश शर्मा सहित जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर्स एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर टे्रनर्स, सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं केंद्र सरकार, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड एवं सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

 दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर के विभिन्न छोटे बड़े नाले एवं नालियों से होकर पुलगांव नाला एवं शंकर नाला से होते हुए शिवनाथ नदी में मिलने वाले गंदा पानी को एनजीटी ( NGT ) के दिशा निर्देश अनुसार नदी में मिलने से पूर्व पानी का उपचार कर पानी का पुनः उपयोग किया जाना है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को जो नालियों के माध्यम से नाले में चला जाता है. फिर नाले से वही प्रदुषित पानी नदी में मिल जाता है जिससे जनस्वाथ्य पर बुरा असर होता है।नगर निगम दुर्ग द्वारा शिवनाथ नदी के मुहाने पर स्थित इंटेकवेल से लगकर शासकीय भूमि तथा उरला स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 94 की भूमि को चिन्हांकित कर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भूमि मांग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके लिए दावा आपत्ति का प्रकाशन भी किया गया है, भूमि आबंटन पश्चात् इसका सीमांकन कराया जाएगा। डीपीआर अनुसार इस प्रस्ताव हेतु अमृत मिशन 2.0 योजनांतर्गत 147.93 करोड़ रुपये लागत राशि प्रस्तावित है। पुष्पवाटिका के समीप बनने वाली एसटीपी 24 एमएलडी और उरला में बनने वाली एसटीपी की क्षमता 47 एमएलडी की होगी। नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने भवन अधिकारी एवं सहायक अभियंता गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व उपअभियंता मोहित मरकाम के साथ शिवनाथ नदी पुलगांव व उरला स्थित ख.नं0 94 जमीन का मौका मुआयना किया है। सहायक अभियंता व भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया, कि निगम प्रशासन द्वारा उरला स्थित प्रस्तावित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को सोलर पैनल के माध्यम से संचालित किया जायेगा, जिससे विद्युत व्यय से मुक्ति मिलेगी तथा अतिरिक्त उत्पादन को ग्रिड के माध्यम से पुलगांव एसटीपी में समयोजित किया जाना जाएगा, जिससे एसटीपी संचालन की विद्युत लागत लगभग नगण्य रहेगी। आपको बता दे कि एसटीपी प्लांट के माध्यम से नालों के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लान्ट में शुद्धिकरण पश्चात् नदी में, कृषि एवं उधोगो में उपयोग किया जायेगा। चिन्हित स्थल पर निर्माण कार्य हेतु भूमि आबंटन पश्चात निर्माण संबंधी आवश्यक कार्रवाही की जाएगी, निर्माण कार्य होने से नदी का पानी की शुद्धता एवं शहर को मिलने वाला पीने का पानी और भी शुद्ध व गुणवत्ता को बनाये रखने में सुविधा होगी साथ ही कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग किया जाएगा, जिससे निगम के आय में वृद्धि के साथ एनजीटी ( NGT ) के नियमों का पालन करते हुए शहर के नालों से निकलने वाले गंदे पानी को प्राकृतिक जल स्त्रोत में मिलने से पहले उसका उपचार किया जाना संभव हो जायेगा।

Page 6 of 1734

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)