
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाई / शौर्यपथ / कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित वल्र्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। 77 वेट क्लास में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ के मजबूत खिलाड़ी देवेंद्र वर्मा ने वल्र्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही बेहतरीन ताकत और तकनीक के दम पर उन्हें ओवरऑल स्ट्रांग मैन का खिताब भी मिला। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित हुई थी।
देवेंद्र वर्मा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत के कोच श्री ऊदल कुमार वाल्मीकि एवं उनके पर्सनल कोच श्रीनिवास साहू को विशेष बधाई दी गई है, जिनके मार्गदर्शन में यह उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव हो सका। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह,भाजपा नेता सीनू राव, राज कुमार पांडेय, राकेश प्रसाद कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
देवेंद्र वर्मा की यह सफलता न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उनका यह प्रदर्शन आने वाले युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
रायपुर / शौर्यपथ।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका ने की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य डॉ. दिवाकर नाथ वाजपेयी कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह में कुल 64 शोध उपाधि, 92 गोल्ड मेडल और 36,950 स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्रदान की गईं।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्नातक छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हिस्सा है और विश्वविद्यालय से स्नातक होना शिक्षा की पूरी उड़ान नहीं है — इक्कीसवीं सदी में सफलता के लिए निरंतर सीखना, कौशल निखारना और आत्मविकास अनिवार्य है। उन्होंने विशेषकर छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थानों में बेटियाँ शिक्षा में कई बार आगे रहती हैं और स्वर्ण पदक विजेताओं में उनकी संख्या उल्लेखनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि माता-पिता के त्याग, परिवार के सहयोग और गुरुओं के मार्गदर्शन का भी फल है। रामनाथ कोविंद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “कभी यह मत सोचिए कि आप पीछे रह गए हैं। यदि आप प्रयास करना नहीं छोड़ते, तो आप हमेशा पहले स्थान पर हो सकते हैं।”
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि जीवन में चुनौतियाँ आती हैं और कभी-कभी गिरना भी पड़ता है, लेकिन आत्म-सम्भलकर फिर उठना सबसे महत्वपूर्ण गुण है। उन्होंने युवाओं को भय के बिना उठने का साहस रखने और अनुशासन को जीवन की मजबूत नींव मानने की सलाह दी। मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ने योग, ध्यान और नियमित शारीरिक गतिविधि को अपनाने पर बल दिया और सुझाव दिया कि जीवन में ऐसा कार्य चुनें जिसमें तनाव कम हो, पारदर्शिता हो और जिससे स्वयं तथा समाज में सकारात्मक बदलाव आए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सफलता केवल डिग्री से तय नहीं होती, बल्कि सीखने की निरंतर इच्छा, नवाचार और मेहनत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि युवा अगर अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहते हुए तकनीक और नवाचार अपनाएँगे तो देश की तरक्की सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की उन पहलों की सराहना की जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहुविषयक अध्यन, कौशल आधारित शिक्षण, चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम तथा अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जैसी व्यवस्थाएँ लागू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार अवसर बाहर नहीं मिलते — हमें स्वयं अवसर निर्माण करने होंगे — और अनुशासन, लगन तथा सकारात्मक दृष्टि साधारण क्षणों को असाधारण उपलब्धियों में बदल देती है।
CM विष्णुदेव साय ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिजिटलाइजेशन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा फॉर्म, ट्रांसक्रिप्ट और डिग्री प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है जिससे छात्रों को सरल, पारदर्शी और त्वरित सेवाएँ मिल रही हैं। उन्होंने पीएम उषा कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता का उल्लेख करते हुए कहा कि नए प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, डिजिटल लाइब्रेरी और आधुनिक अकादमिक अवसंरचना के विकास से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही विश्वविद्यालयों से उन्होंने आग्रह किया कि वे राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कृषि विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक संरचना, भाषा-साहित्य और तकनीकी नवाचार जैसे क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध को प्रोत्साहित करें।
समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातकों और शोधार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उच्च शिक्षा के महत्व और अनुसंधान के गुणात्मक सुधार पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवनभर सीखते रहने, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, महापौर पूजा विधानी, कुलसचिव डॉ. तारणीश गौतम सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। समारोह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच ज्ञान, अनुशासन और प्रेरणा का उत्सव प्रस्तुत किया तथा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।
04 आरामिल सीलबंद, 01 अवैध आरा मशीन राजसात
दुर्ग / शौर्यपथ / वन संरक्षण को लेकर धमधा एवं पाटन वनमंडल में वन विभाग काअमला लगातार सख़्त कार्रवाई कर रहा है। दोनों डिविजनों में निगरानी तंत्र को मजबूत बनाते हुए क्षेत्र में नियमित सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे अवैध वनों की कटाई एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगी है।
मुख्य वन संरक्षक द्वारा निर्धारित निरीक्षण रोस्टर के अंतर्गत उप वन मंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी प्रति माह सभी आरा मशीनों और बीट क्षेत्रों का निरीक्षण करते हैं। इस व्यवस्था ने पारदर्शिता व नियंत्रण प्रणाली को और बेहतर बनाया है।
39 वन अपराध प्रकरण, 4 लाख रुपये का मुआवजा
जनवरी 2025 से अब तक विभाग द्वारा कुल 39 वन अपराध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में लगभग 4 लाख रुपये का मुआवजा आरोपित किया गया है। इसी अवधि में विभाग ने 1,028 नग (67.548 घन मीटर) काष्ठ एवं 15 जलाऊ चट्टा शासन के हित में जमा कराया है।
4 आरामिल सीलबंद, 1 अवैध आरा मशीन राजसात
अवैध कटाई व परिवहन पर रोक के तहत कार्यवाही करते हुए विभाग ने 04 आरामिलों को सीलबंद किया,जिनमें से 01 अवैध आरा मशीन को राजसात किया गया है। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित काष्ठ जब्त कर मुआवजा वसूल किया जाता है तथा छूट प्रजाति के काष्ठ नियमानुसार मुक्त किए जाते हैं।
प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए विभाग प्रतिबद्ध
वन अमले द्वारा निरंतर की जा रही सामूहिक निगरानी से प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को बढ़ावा मिला है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे वनों के संरक्षण एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम बनी रहे।
भिलाईनगर / शौर्यपथ / शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी आवास मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी संचालित किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के मकानहीन परिवारों से मकान हेतु आवेदन जमा कराया गया है। आवासों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर कुल अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 हजार निगम कोष में नियमानुसार जमा कराया जा रहा है। निगम सभागार कक्ष में दिनांक 12.12.2025 को दोपहर 12:30 बजे लाटरी आयोजित किया गया है। लाटरी में वरिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर भूतल के आवास तथा अन्य आवेदकों को आवास आबंटित किया जाना है। हितग्राही आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर लाटरी में शामिल हो सकते है।
नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय का सभी नागरिको से अपील है कि मकान प्राप्त करने निगम मुख्य कार्यालय के योजना शाखा में आवेदन कर सकते है। पात्रता अनुसार नियमानुसार अंशदान की राशि निगम कोष में जमा कराया जायेगा, ततपश्चात मकान आबंटन की प्रक्रिया में शामिल कर आवास आबंटित किया जायेगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में चल रहा धान खरीदी अभियान किसानों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। 15 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी से किसान समृद्ध और खुशहाल हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत गनियारी के रसमड़ा उपार्जन केंद्र में सिलोदा गांव के किसान भूपेश सिंह अपने दूसरे टोकन के तहत आज 96 क्विंटल धान की ब्रिकी की। कुल 5.19 हेक्टेयर का रकबा रखने वाले भूपेश सिंह पहले टोकन से भी धान बेच चुके हैं। इस बार उन्होंने अपने खेतों में कावेरी किस्म का धान लगाया था, जिसकी पैदावार उन्हें संतोषजनक मिली। पिछले साल भी उनके धान की पैदावार अच्छी हुई थी।
भूपेश सिंह कहते हैं कि धान की यह फसल हमारे लिए सिर्फ अनाज नहीं, बल्कि सालभर की मेहनत का प्रतिफल है। इसी से हमारा घर-परिवार चलता है, बच्चों की पढ़ाई होती है और जीवन सुचारू रूप से चलता है। यह हमारी रोज़ी-रोटी है, जीवन का आधार है। उपार्जन केंद्र में खूब रौनक थी। बारदाने भरने, तौलने, सिलाई करने और धान को उसकी क्वालिटी के अनुसार स्टैक में व्यवस्थित रखने के लिए समिति के कर्मचारी लगातार सक्रिय थे। खरीदी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी तरीके से पूरी हो रही है, जिसके लिए श्री सिंह ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पंचशील नगर केन्द्र क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 में 01 सहायिका पद के नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए 13 दिसम्बर 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की अनन्तिम सूची परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। उक्त अवधि में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत दावा आपत्ति ही मान्य किया जाएगा।
सुहेला में 195 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
1073 हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी, उज्ज्वला के 3000 गैस कनेक्शन वितरित
जिले को मिला नया महाविद्यालय, तिल्दा में नया CHC भवन, बलौदाबाजार में कन्या हायर सेकेंडरी भवन
raipur / shouryapath /
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुहेला में आयोजित विशाल जनसभा में 195.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 1073 हितग्राहियों को नए घरों की चाबी सौंपी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3000 महिलाओं को गैस कनेक्शन, स्वामित्व योजना में 5000 किसानों को अधिकार अभिलेख तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और राशि के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है—हर घर में पक्का मकान, शौचालय, शुद्ध पेयजल और सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ। उन्होंने कहा कि पृथक राज्य बनने के 25 वर्ष पूरे कर रहे छत्तीसगढ़ में सरकार मोदी की प्रत्येक गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
किसानों और महिलाओं के लिए बड़े निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस भी जारी किया जा चुका है।
उन्होंने महतारी वंदन योजना और उज्ज्वला योजना के लाभों को महिलाओं की आर्थिक-सामाजिक मजबूती का आधार बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा—“प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से हर घर मुफ्त बिजली प्राप्त करेगा। सरकार भारी सब्सिडी दे रही है, इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर इसका लाभ उठाएँ।”
युवाओं के लिए—‘हम होंगे कामयाब’ पहल की सराहना
मुख्यमंत्री ने जिले में प्रशासन की ‘हम होंगे कामयाब’ पहल को अभिनव बताते हुए कहा कि युवाओं को उनकी रुचि और प्रतिभा के अनुसार प्रशिक्षण देने का प्रयास प्रशंसनीय है। अब तक 500 से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिला है।
महत्वपूर्ण घोषणाएँ
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—
सुहेला में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना
तिल्दा में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन
बलौदाबाजार में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन
बलौदाबाजार में नया व्यावसायिक परिसर
जिले के 50 धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए 10–10 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण
सुहेला तिगड्डे से तीनों दिशाओं में 1-1 किलोमीटर डिवाइडर एवं लाइट लगाने की घोषणा
लोकार्पण के प्रमुख कार्य
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1073 आवास
7.74 करोड़ रुपये की लागत से आमाकोनी, हथबंद, पौसरी, सेम्हराडीह और खपराडीह में निर्मित जल प्रदाय योजनाएँ
भूमिपूजन के प्रमुख कार्य
बलौदाबाजार–रिसदा–हथबंद मार्ग मजबूतीकरण — 49.17 करोड़
रिसदा बायपास मार्ग — 20.98 करोड़
बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स — 15.59 करोड़
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 717 नए आवास — 8.60 करोड़
सुंगेरा एनिकट निर्माण — 8.04 करोड़
5 करोड़ रुपये से अधिक की हितग्राहीमूलक सहायता का वितरण
सायबर फ्रॉड प्रकरण में 27 लाख रुपये की वापसी
श्रम विभाग के अंतर्गत 83 लाख रुपये का वितरण
8333 छात्रों को 4.25 करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
महिला स्व सहायता समूह/‘सक्षम’ योजना में 16 महिलाओं को 25 लाख रुपये
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 9.69 लाख रुपये
‘हम होंगे कामयाब’ योजना के 60 हितग्राहियों को 6.81 लाख रुपये
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बीजापुर मुठभेड़ में बहादुरी जवानों ने 15 नक्सलियों को किया न्यूट्रलाइज : डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सली अंतिम सांसे गिन रहा, मार्च 2026 तक होगा समूल : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड में बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद तीन जवानों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। वहीं घायल दो जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने नक्सलियों के खात्मे के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि, अब नक्सल अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है। वहीं कई माओवादी सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में वापस लौटे हैं।
श्री साव ने कहा कि, सुरक्षा बल के बहादुर जवानों ने बीजापुर में बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं हमने अपने तीन जवानों को खो दिया। मां भारती की सेवा में अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले सच्चे सपूत को नमन करता हूं।
श्री साव ने कहा कि, हमारे बहादुर जवानों का यह बलिदान जाया नहीं जाएगा। नक्सलियों की कायराना हरकत का माकूल जवाब मिलेगा।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे देश से माओवादियों का समूल नाश होने वाला है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी अभिजीत सिंह की उपस्थिति में आज जिला सहकारी केन्?द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के सभागार में बैंक से सम्बद्ध जिला दुर्ग, बेमेतरा, बालोद के कृषकों को वर्ष 2026-27 के लिए फसल उत्पादन हेतु अल्पकालीन फसल ऋणमान निर्धारित करने संबंधी बैठक हुई। बैठक में विभिन्न प्रकार के फसल उत्पादन हेतु कृषि विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ एवं उन्नतशील कृषकों द्वारा विचार मंथन किया गया। फसल उत्पादन हेतु प्रति हेक्टेयर होने वाली व्यय के संबंध में कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी अनुसार खरीफ व रबी फसलों के लिए वर्ष 2026-27 के लिए ऋणमान का निर्धारण किया गया। जिसे राज्य स्तरीय तकनीकी समूह को प्रेषित किया जायेगा।
बैठक में प्रति हेक्टेयर धान सिंचित के लिए 65,000 रूपए, धान असिंचित 48,000 रूपए, सोयाबीन 53,900 रूपए, चना 46,200 रूपए, गेहूँ 50,000 रूपए, गन्ना उन्नत 1,20,000 रूपए, अरहर/तुअर 45100 रूपए, जिमी कंद 1,60,000, मत्स्य पालन 1,87,000, गौपालन 40800 प्रति गाय, भैंसपालन 47300 प्रति भैंस, भेड़पालन 48400 प्रति भेड़, मक्का 60000, कपास 60000, ग्रीष्मकालीन धान 48000, सूरजमुखी 28600 रूपए प्रस्तावित किया गया। साथ ही उद्यानिकी फसलों के लिए टमाटर, मशरूम, शिमला मिर्च आदि खरीफ व रबी फसलों के लिए वर्ष 2026-27 के लिए ऋणमान का निर्धारण कर प्रस्तावित किया गया।
बैठक में संदीप भोई उप संचालक कृषि, संतोष पाटले उप आयुक्त सहकारिता, हृदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सुश्री कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक, प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व अध्यक्ष, पूर्व संचालक शिव कुमार चन्द्राकर, एस.के.जोशी पशुधन विभाग, नारायण सिंह उद्यानिकी विभाग दुर्ग, डॉ. भारतेष शर्मा, अति.उप संचालक, डी.डी. झॉ पशुचिकित्सा, सुमंत चंद्रवंशी मछली पालन विभाग, प्रगतिशील कृषक दीपक चन्द्राकर, प्रेमलाल नायक, पुरेन्द्र चन्द्राकर, पवन जैन, भगवान सिंह चन्द्राकर, योगेन्द्र दिल्लीवार, बैंक अधिकारी के.के.नायक अधीक्षक, एस.पी.वाहने, धीरेन्द्र देवांगन, लक्ष्मण साहू, झामनलाल साहू उपस्थित रहे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
