
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मनोरजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक सप्ताह बीत चुका है हालांकि उनके चाहने वालों के साथ फैमली-फ्रेंड और बॉलीवुड सितारे उन्हें मिस करना नहीं छोड़ हैं। क्योंकि उनकी मौत को कोई भी नहीं भूला पा रहा है। हर शख्स उनकी मौत से दुखी और सदमें है। सुशांत के फैमली और फ्रेंड उन्हें याद करते हुए उनकी थ्रोबैक फोटो और वीडियो शेयर कर श्रध्दाजंलि दे रहे हैं। इसी बीच सुशांत का एक और थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत गांव की लड़की से शादी करने वाले एक सवाल पर एकदम देसी अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका यह विडियो उनके पैतृक निवास का है। जब सुशांत आखिरी बार वहां अपना मुंडन संस्कार करने के लिए वहां गए थे। विडियो में सुशांत अपने पिता के साथ घर के आँगन में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में सुशांत के अवाला कुछ महिलाएं और परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं जो सुशांत से शादी को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
इस वायरल विडियो में सुशांत के परिवार की एक महिला सुशांत से सवाल करती है कि – ‘शादी में सबको ले जाओगे न…?’ इस पर सुशांत बोलते हैं – ‘पहले लड़की ढूंढ लें…? आप लोग भी बताएं कोई हो तो… ‘ फिर महिला कहती है – ‘देहाती लड़की से कर लोगे?’ तो इस पर सुशांत बोलते हैं – ‘काहे नहीं…’
विडियो में सुशांत बड़े ही देसी अंदाज में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनके बैठने के तरीके और बातचीत के ढंग से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने जमीन से जुड़े शख्स थे। इतना ही नहीं वीडियो में सुशांत हाथ में नीम का दातुन लिए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि यह सुबह-सुबह का वीडियो है। वे महिला के सवालों का बड़े अच्छे से जवाब दे रहे हैं। लोगों को सुशांत का ये देसी अंदाज बड़ा ही पसंद आया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे से की थी। इसी साल वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे। साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में दिखे थे। साल 2015 में सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी रिलीज हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली साल 2016 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से। इसके बाद सुशांत ने राब्ता, वेलकम टु न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए।
ग्राम पंचायत बेलरगाव के सरपंच उमेंद्र दीवान को नगरी ब्लॉक सरपंच संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
शौर्यपथ ब्यूरो/ धमतरी
लाकडाऊन में मारदापोटी के बच्चे सीख रहे हैं किताबी ज्ञान के साथ चित्रकला व पेपर आर्ट
एक तरफ जहां पूरे देश के पालक व बच्चे सकूल कालेज खुलने को लेकर चिंतित है वही जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत कुकरेल संकुल अधीनस्थ प्राथमिक शाला मारदापोटी के बच्चे इन दिनों यूनिसेफ व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संचालित “सीख” कार्यक्रम के अंतर्गत व्हाट्सप ग्रुप व वालेंटियर्स के मदद से मनोरंजक गतिविधियों के साथ किताबी ज्ञान सीख रहे हैं वहीं बच्चे चित्रकला, पेपर आर्ट, कबाड़ से जुगाड़, मिसकाल दो कहानी सुनो आदि गतिविधि के द्वारा अपनी बुद्धिलब्धि को बढ़ा रहे हैं l शाला के शिक्षक श्री श्रवण कुमार देवांगन बताते हैं कि गाँव के सभी पालकों व गाँव के पढ़े लिखे युवक-युवतियों का व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है l जिसमें शिक्षक बच्चों को गतिविधि व प्रतिदिन के अलग अलग टास्क बच्चों के लिए देते हैं l जिसे बच्चे पूरे करके वापस उसी ग्रुप में पालकों व वालेंटियर्स की मदद से भेज देते हैं l साथ ही इस ग्रुप में प्रथम फाऊंडेशन के तरफ से बलाक समन्वयक श्री खिलावन चंद्राकर जी के द्वारा ग्रुप में बच्चों को आनलाईन सवाल, गणित व सामान्य ज्ञान के गतिविधि, “पढाई के साथ साथ कोरोना थोड़ी मस्ती, थोड़ी पढाई” स्लोगन के साथ चित्रकला व रंगोली, पेपर आर्ट, कबाड़ से माडल निर्माण आदि गतिविधि प्रतिदिन किये जा रहे हैं l शाला के छात्र वेदान्त ध्रुव व याचना ध्रुव ने कोरोना से बचाव सन्देश हेतु माडल, भुनेश और भावेश ने स्वच्छता तथा कोरोना से बचाव पर कबाड़ से जुगाड़ कर माडल बनाया है l मुकेश, उमेश, मंजू ताम्रकार, केशव, डिगेश्वर, विरेन्द्र, खिलेश्वर और देवचरण ने मिलकर सूर्या ग्रहण पर विशेष माडल का निर्माण किया है जो स्तरानुसार सराहनीय है l
बच्चों के आनलाइन पढ़ाई में वालेंटियर के रूप में श्री मती जानकी नेताम, श्री मती सोहद्रा नेताम, श्री यश कुमार ताम्रकार, कु. जानकी मंडावी, शाला के स्वीपर कृष्ण कुमार यादव सहित पालकों में श्री बिसनाथ ध्रुव, तेजराम ध्रुव, रोहित यादव, फज़ल खान आदि पालकों व् ग्रामीणों का सहयोग मिला रहा है l
राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम घुमका में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर विधायक बघेल ग्राम पंचायत घुमका के गौठान मे वृक्षारोपण किये और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका में मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किये
विशेष कर बघेल ने कोरोना संक्रमण के समय सबसे पहले इस संक्रमण से लड़ाई लड़ने वाले हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का फुल और कुछ उपहारों से सभी स्टाफ कर्मियों का स्वागत एवं सम्मान किया। इस कार्यक्रम में घुमका सरपंच श्रीमती फुलमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों का पुलिस प्रशासन का ग्राम घुमका के सभी नागरिकों के तरफ से इनके साहस भरे कार्य के लिए उनको धन्यवाद कर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, ग्राम पंचायत घुमका सरपंच फुलमती वर्मा, कमल कुमार दुबे, जय कुमार वर्मा, जयनारायण साहू, चंद्रेश वर्मा, रतन यदु, महेश वर्मा, प्रहलाद यादव, सौरभ वैष्णव, नवनीत सिंह, दिनेश पुरानिक, कपिल वर्मा, राज वर्मा, विक्की ठाकुर, डेरहा राम वर्मा, टुम लाल वर्मा, कमल बंजारे सभी क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता और घुमका पंचायत के उप सरपंच, पंचगण, सचिव उपस्थित रहे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोहारा जल संयंत्रगृह में अमृत मिशन योजनांतर्गत निर्मित नये 17 एमएलडी परिशोधन गृह का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में उनके द्वारा नवागांव में निर्मित 19.5 लाख लीटर की पानी टंकी एवं संजारी बालोद में निर्मित सम्पवेल का भी निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी।
मोहारा जल संयंत्र गृह में निर्मित 17 एमएलडी परिशोधन गृह के निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि परिशोधन के शेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें, उनके द्वारा ट्रंासफार्मर लगने एवं टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही नवागांव में निर्मित पानी टंकी के चल रहे टेस्टिंग को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, और कहा कि पाईप लाईन का भी टेस्टिंग किया जाये ताकि उक्त क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
निरीक्षण की कडी में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा खरखरा से मोहरा एनीकट तक रॉ वाटर प्राप्त करने हेतु 1321 एमएम एवं 900 एमएम व्यास के पाईप लाईन का कार्य पूर्ण किया जाने का निरीक्षण किया गया एवं संजारी गांव में जहॉ जीरो पॉईट है वहां निर्मित सम्पवेल का निरीक्षण किया गया और एवं हैड रेगुलेटर व क्रास रेगुलेटर निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये, ताकि शहरवासियों तक शीघ्र से शीघ्र शुद्ध पेयजल पहुॅचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल परिशोधन गृह सहित नवागांव एवं कंचन बाग के पानी टंकी के टेस्टिंग का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये, ताकि उक्त श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने इसका लोकार्पण कराया जा सके, जिससे उक्त वार्डो में टेंकर सप्लाई से निजात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, मोहारा वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता अवधेश प्रजापति, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, सहायक अभियंता अतुल चोपडा एवं पीडीएमसी के धृगराज कुमार एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / शहर में वर्षों से नजूल भूमि पर अपना आशियाना बनाए बैठे गरीब व मजदूर वर्ग के 950 से अधिक स्लम बस्ती वासियों को शासन की योजना के अंतर्गत कलेक्टर दर से डेढ़ गुना कीमत पर रजिस्ट्री करवा के मालिकाना हक प्राप्त करने का नोटिस जारी किया गया जिसे समझ पाने के आभाव में बस्तियों में भय का माहौल बन गया। अपना आशियाना बचाने सैकड़ों लोगों ने विधायक अरुण वोरा से गुहार लगाई जिसके बाद उन्होंने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से राजधानी पहुंचकर मामले का निराकरण करवाया। उन्होंने बताया कि शासन ने जनता को राहत देने के उद्देश्य से योजना बनाई है जिसकी सूचना देने हेतु नोटिस दिया गया है ताकि अपने सामथ्र्य के अनुसार लोग काबिज भूमि की रजिस्ट्री करवा सकें व बेदखली के खतरे से हमेशा के लिए निजात पा सकें।
विधायक वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार उजाडऩे में नहीं बसाने में विश्वास रखती है किसी का भी आशियाना उजाड़ कर उसे बेघर नहीं किया जाएगा शासन की योजना लोगों के लिए अनिवार्य नहीं है अपितु इच्छुक परिवार इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मामले का पटाक्षेप होने के पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली।
दुर्ग / शौर्यपथ / राहुल गाँधी जी के जन्मदिन उत्सव न कर के प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छःग के प्रदेश NSUI अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आज रक्तदान के कार्यक्रम का आयोजन कर रक्तदान किए कोरोना के इस संकट काल में रक्त की अतिआवश्यकता हैं। ज्यादातर ब्लड बैंक रक्त के अभाव के कारण आवश्यक आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में दुर्ग जिला NSUI द्वारा जिला,विधानसभा पदाधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरू नगर में 10 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया NSUI कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पचासवें जन्मदिन के रक्तदान किया राहुल गांधी जी पार्टी के भीतर सबसे लोकप्रिय युवा नेता हैं और एनएसयूआई का सबसे अधिक जुड़ाव राहुल गांधी जी के साथ है, समय-समय पर राहुल जी युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी के भीतर कई बड़े अवसर देते रहते हैं, जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ में भी है।
सोनू साहू ने कहा कि हमारा साथ हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हैं वो एन एस यु आई से बहुत प्यार करते हैं और उनके कारण ही आज आम युवा भी पार्टी के भीतर बड़े बड़े पदों पर है जिसका उदाहरण भिलाई के युवा महापौर/विधायक देवेंद्र यादव जी है जो एनएसयूआई से छात्र राजनीति से दुर्ग जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव जैसे विभिन्न पदों में रहकर वर्तमान समय मे आज विधायक,महापौर हैं आज हम उनके जन्मदिन पर रक्तदान करके उनकी ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। प्रेम और निष्ठा को जाहिर कर रहे हैं हम सभी अंतिम सांस तक उनके साथ रहेंगे। राहुल गांधी जी जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य देश में किसी की भी जान रक्त के अभाव में न जाएं इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरलीन सिंग,सोनू साहू, आकश यादव,शुभम झा,संदीप साव ,पलाश,गुरमुख,,प्रणय,अजय,अमन दुबे,हरीश देवांगन,सूर्या,गोल्डी कोसरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कांग्रेस के सवाल: छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय
छत्तीसगढ़ के भाजपा के 9 लोकसभा सदस्य इस पर खामोश क्यों है?
छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर किसानों से नहीं है भाजपा सांसदों को कोई सरोकार
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता तो विधानसभा चुनाव वाले प्रदेश बिहार और 20 से अधिक विधानसभा उपचुनाव वाले प्रदेश मध्यप्रदेश को शामिल कर छत्तीसगढ़ को नहीं छोड़ा जाता। 3 लाख से अधिक छत्तीसगढ़ के मजदूर कमाने वाले बाहर के प्रदेशों में गये थे। छत्तीसगढ़ के तीन लाख मजदूरों में से 60 दिन के मोदी करोना लाकडाउन में भूखे प्यासे रहकर वापस लौटे है। सैकड़ों मजदूर करोना संक्रमण का शिकार हुये। 60 दिन लाकडाउन में छत्तीसगढ़ के इन मजदूरों को हाटस्पाट जोन तक में भूखे-प्यासे रहने के लिये संक्रमण का शिकार तक होने को मजबूर हुये। दरअसल मोदी जी भाजपा और भाजपा के लोकसभा सदस्यों को छत्तीसगढ़ की गरीबों की मजदूर किसानों की परवाह ही नहीं है।
मनरेगा में काम देने में अव्वल नंबर पर है छत्तीसगढ़ सरकार...
मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को योजना का लाभ देना क्यों जरूरी नहीं समझा? 2500 रू. प्रतिक्विंटल धान खरीदी, कोरोना से लड़ने 30,000 करोड़ का पैकेज छत्तीसगढ़ हित के हर मामले में गरीब हित मजदूर हित किसान हित के हर मामले में भाजपा के सांसद और भाजपा छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्यों खड़ी रहती है। मजदूर कल्याण योजना की कथित घोषणा और इसमें छत्तीसगढ़ को छोटे जाने से यही बात फिर से स्पष्ट हो गयी है। मोदी सरकार ने देश के मजदूर को मजबूर समझने की बड़ी भूल की है। दरअसल समाज के गरीब मजदूर किसान मध्यमवर्ग छोटे व्यापारियों और छोटे उद्योग धंधा करने वालों को मोदी सरकार हेय दृष्टि से देखती है। जबकि यही वर्ग देश की अर्थव्यवस्था और देश का संचालन करते हैं। मोदी सरकार ने यह जिम्मेदारी भी नहीं निभाई।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने कहा है कि सिर्फ 4 घंटे के नोटिस पर मोदी सरकार ने पूरे देश का लाक डाउन कर दिया। रेल, बस सब यातायात के साधन बंद कर दिये। लाखों मजदूर भाई और बहन सैकड़ों हजारों किलोमीटर का सफर तय कर थके हारे भूखे प्यासे बगैर राशन बगैर दवाई बच्चों को गोद में उठाए और थोड़ी बहुत जमा पूंजी सामान और लॉक डाउन के कारण हुआ कर्ज भी पीठ पर लादकर पांव में छाले लेकर जब अपने घर गांव वापस जा रहे हैं तो उनको घर पहुंचाने की जवाबदारी देश की सरकार की थी। 12 मई को मोदी जी ने बहुत बड़ी घोषणा की थी कि करोना से लड़ने 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। पूरे देश को उम्मीद और आशा बंधी थी कि शायद अब मोदी जी को गरीबों का, लाचारों का दुख और दर्द समझ में आ गया है। शायद अब मोदी जी को समझ में आ गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वो इससे निपटने ठोस कदम उठाने जा रहे हैं और। लेकिन जो पांच धारावाहिक वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश को दिखाए, उसके बाद ये बात साफ है कि मोदी सरकार गरीब का, कमजोर का और यहाँ तक कि मध्यम वर्ग का भी दर्द नहीं समझ रही है। करोना की भयावह मानवीय त्रासदी का विकराल रूप मोदी सरकार की गलत नीति विफल प्रबंधन और गलत नीयत के कारण सामने आया।
भूपेश बघेल के सरकार ने समर्थन मूल्य पर अब 31 लघु वनोंपजों की होगी खरीदी
31 लघु वनोंपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने से अधिक संख्या में महिलाएं भी लाभान्वित होगी
रायपुर / शौर्यपथ / राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मे 25 से बढाकर अब 31 लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का अहम निर्णय लिया गया है । 25 से बढ़ाकर 31 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के निर्णय करने का स्वागत करते हुए राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने कहा है कि राज्य सरकार ने वनवासियों के हित में अहम फैसला लिए, लघु वनोपजों के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल पायेगा। पूर्ववर्ती सरकार के समय छत्तीसगढ़ मे एक अजीब तरह की उदासी , सुस्ती, निराशा, हताशा का वातावरण था, लेकिन जब से राज्य मे कांग्रेस का सरकार बना है तब से हताशा को उल्लास में बदलें और वास्तविकता के धरातल पर उतरकर विकास की अलख जगायें।
श्रीमती नेताम ने कहा कि कोरोना काल मे देशव्यापी संकट के दौर में भी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में भारी कमी है ये सब कुशल नेतृत्व के कारण है। श्रीमती नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में 45 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र मे वन संसाधन उपलब्ध है भूपेश बघेल के सरकार वनांचल के लघु संग्राहकों को उचित मूल्य प्रदान करने हेतु अब 25 से बढ़ाकर 31 लघु वनोपजों की खरीदने पर वनांचल के लोगों का रोजगार बढ़ेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य में खुशहाली आयेगी ।
रमन सिंह के शासन काल में रोजगार के अभाव में लोगों को मजबूरन ही अपने गांव घर को छोड़कर कर पलायन करना पड़ता था। रमन सिंह कभी भी ये जानने का भी प्रयत्न नहीं किया की क्या कारण से छत्तीसगढ़ से लोग पलायन कर रहे है । भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीबों के हिस्से का भी छिन्न लेते थे।
फूलोदेवी नेताम ने कहा कि अब भूपेश बघेल के सरकार ने वनांचल के लोगों का उनका परिश्रम का सही दाम दिया है। वनांचल में रहने वाले लोगों को जहाँ बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा, महिलाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। राज्य सरकार ने लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिये हर संभव सहायता की जा रही है।