March 14, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32653)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5860)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

मनोरंजन /शौर्यपथ / सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एम एस धोनी में काम किया था। फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के…

मनोरजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक सप्ताह बीत चुका है हालांकि उनके चाहने वालों के साथ फैमली-फ्रेंड और बॉलीवुड सितारे उन्हें मिस करना नहीं छोड़ हैं। क्योंकि उनकी मौत को कोई भी नहीं भूला पा रहा है। हर शख्स उनकी मौत से दुखी और सदमें है। सुशांत के फैमली और फ्रेंड उन्हें याद करते हुए उनकी थ्रोबैक फोटो और वीडियो शेयर कर श्रध्दाजंलि दे रहे हैं। इसी बीच सुशांत का एक और थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत गांव की लड़की से शादी करने वाले एक सवाल पर एकदम देसी अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका यह विडियो उनके पैतृक निवास का है। जब सुशांत आखिरी बार वहां अपना मुंडन संस्कार करने के लिए वहां गए थे। विडियो में सुशांत अपने पिता के साथ घर के आँगन में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में सुशांत के अवाला कुछ महिलाएं और परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं जो सुशांत से शादी को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

इस वायरल विडियो में सुशांत के परिवार की एक महिला सुशांत से सवाल करती है कि – ‘शादी में सबको ले जाओगे न…?’ इस पर सुशांत बोलते हैं – ‘पहले लड़की ढूंढ लें…? आप लोग भी बताएं कोई हो तो… ‘ फिर महिला कहती है – ‘देहाती लड़की से कर लोगे?’ तो इस पर सुशांत बोलते हैं – ‘काहे नहीं…’

विडियो में सुशांत बड़े ही देसी अंदाज में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनके बैठने के तरीके और बातचीत के ढंग से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने जमीन से जुड़े शख्स थे। इतना ही नहीं वीडियो में सुशांत हाथ में नीम का दातुन लिए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि यह सुबह-सुबह का वीडियो है। वे महिला के सवालों का बड़े अच्छे से जवाब दे रहे हैं। लोगों को सुशांत का ये देसी अंदाज बड़ा ही पसंद आया।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे से की थी। इसी साल वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे। साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में दिखे थे। साल 2015 में सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी रिलीज हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली साल 2016 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से। इसके बाद सुशांत ने राब्ता, वेलकम टु न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए।

 

जीना इसी का नाम है / शौर्यपथ / करीब छह दशक पहले ब्रिटेन की गुलामी से आजाद हुआ नाइजीरिया बुरी खबरों के लिए ही सुर्खियों…
नजरिया /शौर्यपथ / भारत भावुक इंसानों से भरा हुआ है। किसी का दुख-दर्द मन को जरा-सा छू जाए, तो नमी अंदर से उमड़ती है और…
सम्पादकीय लेख / शौर्यपथ / भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक दवा को दी गई मंजूरी किसी खुशखबरी से कम नहीं है। हल्के और…
मेल बॉक्स / शौर्यपथ / भारत की सख्त आपत्ति के बावजूद नेपाल ने अपने नए नक्शे पर राष्ट्रपति की मंजूरी ले ली। अब यह नेपाल…

 ग्राम पंचायत बेलरगाव के सरपंच उमेंद्र दीवान को नगरी ब्लॉक सरपंच संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

शौर्यपथ ब्यूरो/ धमतरी

लाकडाऊन में मारदापोटी के बच्चे सीख रहे हैं किताबी ज्ञान के साथ चित्रकला व पेपर आर्ट
एक तरफ जहां पूरे देश के पालक व बच्चे सकूल कालेज खुलने को लेकर चिंतित है वही जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत कुकरेल संकुल अधीनस्थ प्राथमिक शाला मारदापोटी के बच्चे इन दिनों यूनिसेफ व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से संचालित “सीख” कार्यक्रम के अंतर्गत व्हाट्सप ग्रुप व वालेंटियर्स के मदद से मनोरंजक गतिविधियों के साथ किताबी ज्ञान सीख रहे हैं वहीं बच्चे चित्रकला, पेपर आर्ट, कबाड़ से जुगाड़, मिसकाल दो कहानी सुनो आदि गतिविधि के द्वारा अपनी बुद्धिलब्धि को बढ़ा रहे हैं l शाला के शिक्षक श्री श्रवण कुमार देवांगन बताते हैं कि गाँव के सभी पालकों व गाँव के पढ़े लिखे युवक-युवतियों का व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है l जिसमें शिक्षक बच्चों को गतिविधि व प्रतिदिन के अलग अलग टास्क बच्चों के लिए देते हैं l जिसे बच्चे पूरे करके वापस उसी ग्रुप में पालकों व वालेंटियर्स की मदद से भेज देते हैं l साथ ही इस ग्रुप में प्रथम फाऊंडेशन के तरफ से बलाक समन्वयक श्री खिलावन चंद्राकर जी के द्वारा ग्रुप में बच्चों को आनलाईन सवाल, गणित व सामान्य ज्ञान के गतिविधि, “पढाई के साथ साथ कोरोना थोड़ी मस्ती, थोड़ी पढाई” स्लोगन के साथ चित्रकला व रंगोली, पेपर आर्ट, कबाड़ से माडल निर्माण आदि गतिविधि प्रतिदिन किये जा रहे हैं l शाला के छात्र वेदान्त ध्रुव व याचना ध्रुव ने कोरोना से बचाव सन्देश हेतु माडल, भुनेश और भावेश ने स्वच्छता तथा कोरोना से बचाव पर कबाड़ से जुगाड़ कर माडल बनाया है l मुकेश, उमेश, मंजू ताम्रकार, केशव, डिगेश्वर, विरेन्द्र, खिलेश्वर और देवचरण ने मिलकर सूर्या ग्रहण पर विशेष माडल का निर्माण किया है जो स्तरानुसार सराहनीय है l
बच्चों के आनलाइन पढ़ाई में वालेंटियर के रूप में श्री मती जानकी नेताम, श्री मती सोहद्रा नेताम, श्री यश कुमार ताम्रकार, कु. जानकी मंडावी, शाला के स्वीपर कृष्ण कुमार यादव सहित पालकों में श्री बिसनाथ ध्रुव, तेजराम ध्रुव, रोहित यादव, फज़ल खान आदि पालकों व् ग्रामीणों का सहयोग मिला रहा है l

राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम घुमका में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर विधायक बघेल ग्राम पंचायत घुमका के गौठान मे वृक्षारोपण किये और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका में मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किये
विशेष कर बघेल ने कोरोना संक्रमण के समय सबसे पहले इस संक्रमण से लड़ाई लड़ने वाले हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का फुल और कुछ उपहारों से सभी स्टाफ कर्मियों का स्वागत एवं सम्मान किया। इस कार्यक्रम में घुमका सरपंच श्रीमती फुलमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों का पुलिस प्रशासन का ग्राम घुमका के सभी नागरिकों के तरफ से इनके साहस भरे कार्य के लिए उनको धन्यवाद कर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, ग्राम पंचायत घुमका सरपंच फुलमती वर्मा, कमल कुमार दुबे, जय कुमार वर्मा, जयनारायण साहू, चंद्रेश वर्मा, रतन यदु, महेश वर्मा, प्रहलाद यादव, सौरभ वैष्णव, नवनीत सिंह, दिनेश पुरानिक, कपिल वर्मा, राज वर्मा, विक्की ठाकुर, डेरहा राम वर्मा, टुम लाल वर्मा, कमल बंजारे सभी क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता और घुमका पंचायत के उप सरपंच, पंचगण, सचिव उपस्थित रहे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मोहारा जल संयंत्रगृह में अमृत मिशन योजनांतर्गत निर्मित नये 17 एमएलडी परिशोधन गृह का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में उनके द्वारा नवागांव में निर्मित 19.5 लाख लीटर की पानी टंकी एवं संजारी बालोद में निर्मित सम्पवेल का भी निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी।
मोहारा जल संयंत्र गृह में निर्मित 17 एमएलडी परिशोधन गृह के निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि परिशोधन के शेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें, उनके द्वारा ट्रंासफार्मर लगने एवं टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही नवागांव में निर्मित पानी टंकी के चल रहे टेस्टिंग को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, और कहा कि पाईप लाईन का भी टेस्टिंग किया जाये ताकि उक्त क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
निरीक्षण की कडी में महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा खरखरा से मोहरा एनीकट तक रॉ वाटर प्राप्त करने हेतु 1321 एमएम एवं 900 एमएम व्यास के पाईप लाईन का कार्य पूर्ण किया जाने का निरीक्षण किया गया एवं संजारी गांव में जहॉ जीरो पॉईट है वहां निर्मित सम्पवेल का निरीक्षण किया गया और एवं हैड रेगुलेटर व क्रास रेगुलेटर निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये, ताकि शहरवासियों तक शीघ्र से शीघ्र शुद्ध पेयजल पहुॅचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल परिशोधन गृह सहित नवागांव एवं कंचन बाग के पानी टंकी के टेस्टिंग का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये, ताकि उक्त श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने इसका लोकार्पण कराया जा सके, जिससे उक्त वार्डो में टेंकर सप्लाई से निजात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, मोहारा वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता अवधेश प्रजापति, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, सहायक अभियंता अतुल चोपडा एवं पीडीएमसी के धृगराज कुमार एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)